EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

काल परिक्षण टेस्ट टाइप 2

You are here: Home1 / तर्कशक्ति2 / काल परिक्षण टेस्ट टाइप 2
आगे: घन और पासा परिक्षण
English Version
Time limit: 0

Finish Test

0 of 12 questions completed

Questions:

  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6
  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10
  11. 11
  12. 12

Information

  • अति महत्वपूर्ण बहु-वैकल्पिक प्रश्न
  • ऑनलाइन टेस्ट, उत्तर और व्याख्या सहित
  • सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी

You have already completed the quiz before. Hence you can not start it again.

Test is loading...

You must sign in or sign up to start the quiz.

You have to finish following quiz, to start this quiz:

Results

0 of 12 questions answered correctly

Time has elapsed

You have reached 0 of 0 points, (0)

Categories

  1. Not categorized 0%
  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6
  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10
  11. 11
  12. 12
  1. Answered
  2. Review
  1. Question 1 of 12
    1. Question

    15 अगस्त 1947 को सप्ताह का कौन-सा दिन था?

    Hint

    15 अगस्त 1947 ⇒ (1946 वर्ष + 1 जनवरी 1947 से 15 अगस्त 1947 तक की अवधि)

    विषम दिनों की गिनती:
    1600 वर्ष में 0 विषम दिन होते हैं.
    300 वर्ष में 1 विषम दिन होते हैं.

    47 वर्ष में 11 लीप वर्ष और 36 सामान्य वर्ष होते हैं.
    ⇒ (11×2)+(36×1) विषम दिन
    ⇒ 58 विषम दिन
    ⇒ 2 विषम दिन

    1 जनवरी 1947 से 15 अगस्त 1947 तक विषम दिनों की संख्या:
    31+28+31+30+31+30+31+16=227 दिन
    ⇒ 227 दिन =(32 सप्ताह+3 दिन)
    ⇒ 3 विषम दिन

    विषम दिनों की कुल संख्या =(0+1+2+3) =6
    अत: 15 अगस्त 1947 को सप्ताह का छठा दिन यानी शुक्रवार था.

  2. Question 2 of 12
    2. Question

    प्रथम गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया. उस दिन थाः

    Hint

    26 जनवरी 1950 ⇒ (1949 वर्ष + 1 जनवरी 1950 से 26 जनवरी 1950 तक की अवधि)

    विषम दिनों की गिनती:
    1600 साल में 0 विषम दिन होते हैं.
    300 साल में 1 विषम दिन होता है.

    49 वर्ष में 12 लीप वर्ष और 37 सामान्य वर्ष होते हैं.
    ⇒ (12×2) + (37×1) विषम दिन
    ⇒ 61 विषम दिन
    ⇒ 5 विषम दिन

    1 जनवरी से 26 जनवरी (26 दिन) तक विषम दिनों की संख्या
    ⇒ 5 विषम दिन
    विषम दिनों की कुल संख्या =(0 + 1 + 5 + 5) = 11 = 4
    अतः 26 जनवरी 1950 को सप्ताह का चौथा दिन यानी गुरुवार है.

  3. Question 3 of 12
    3. Question

    1 जनवरी 2030 को सप्ताह का कौन सा दिन होगा?

    Hint

    1 जनवरी 2030 ⇒ (2030 वर्ष + 1 जनवरी)

    विषम दिनों की गिनती:
    2000 वर्षों में 0 विषम दिन होते हैं.
    29 वर्ष में 7 लीप वर्ष और 22 सामान्य वर्ष होते हैं.
    ⇒ (7×2)+(22×1)=36 विषम दिन
    ⇒ 1 विषम दिन
    1 जनवरी 2030 में 1 विषम दिन है.

    विषम दिनों की कुल संख्या =(0+1+1)=2
    अत: 1 जनवरी 2030 को सप्ताह का दूसरा दिन यानी मंगलवार होगा.

    याद रखें: 400 वर्षों में विषम दिनों की संख्या =(5×4+1)=0
    इसी प्रकार, 800 वर्ष, 1200 वर्ष, 1600 वर्ष, 2000 वर्ष आदि में से प्रत्येक में 0 (शून्य) विषम दिन होते हैं.

  4. Question 4 of 12
    4. Question

    16 जुलाई 1776 को सप्ताह का कौन-सा दिन था?

    Hint

    16 जुलाई 1776 ⇒ (1775 वर्ष + 6 महीने + 16 दिन)

    विषम दिनों की गिनती:
    अब, 1600 वर्षों में 0 विषम दिन होते हैं.
    100 साल में 5 विषम दिन होते हैं.

    75 वर्ष में 18 लीप वर्ष और 57 सामान्य वर्ष होते हैं.
    ⇒ (18×2)+(57×1)=93 दिन
    ⇒ 2 विषम दिन

    1 जनवरी 1976 से 16 जुलाई 1976 तक विषम दिनों की संख्या:
    31+29+31+30+31+30+16=198 दिन
    = 28 सप्ताह + 2 दिन
    ⇒ 2 विषम दिन

    विषम दिनों की कुल संख्या
    ⇒ (0+5+2+2)=9 ⇒ 2
    अतः, 16 जुलाई 1776 को सप्ताह का दूसरा दिन यानी मंगलवार था.

  5. Question 5 of 12
    5. Question

    निम्न में से किस वर्ष का कलेंडर वर्ष 2005 के कलेंडर के समान होगा?

    Hint

    हम 2005 से विषम दिनों की गिनती तब तक करते हैं जब तक कि योग 7 से विभाज्य न हो जाए.

    वर्ष–विषम दिन: 2005–1, 2006–1, 2007–1, 2008–2, 2009–1, 2010–1
    = 7 या 0 विषम दिन.

    अतः, वर्ष 2005 का कलेंडर वर्ष 2011 के कलेंडर के समान होगा.

  6. Question 6 of 12
    6. Question

    1991 के बाद निम्नलिखित में से किस वर्ष का कलेंडर वर्ष 1990 के कलेंडर के समान होगा?

    Hint

    हम 1990 से विषम दिनों की गिनती तब तक करते हैं जब तक कि योग 7 से विभाज्य न हो जाए.

    वर्ष 2000 तक ऐसे दिनों की संख्या 14 है.

    वर्ष–विषम दिन: 1990–1, 1991–1, 1992–2, 1993–1, 1994–1, 1995–1, 1996–2, 1997–1, 1998–1, 1999–1, 2000–2

    अतः 1991 के बाद, 1990 के कलैण्डर के सामान वर्ष 2001 का कलैण्डर होगा.

  7. Question 7 of 12
    7. Question

    यदि 09/12/2001 को रविवार है तो 09/12/1971 को कौन-सा दिन था?

    Hint

    9/12/71 से 9/12/2001 तक में वर्षों की संख्या=30
    हम जानते हैं कि प्रत्येक साधारण वर्ष में 1 विषम दिन होता है और एक लीप वर्ष में 2 विषम दिन होते हैं.

    यहाँ, 22 सामान्य वर्ष और 8 लीप वर्ष हैं.
    तो विषम दिनों की कुल गिनती =(22×1)+(8×2)=38
    यानी, 3 विषम दिन (38 को 7 से विभाजित करने पर 3 शेष रहता है)

    अतः, 09/12/1971 का दिन 09/12/2001 के दिन से 3 दिन पहले होगा.
    यहाँ, 09/12/2001 को रविवार है.
    इस प्रकार 09/12/1971 रविवार से 3 दिन पहले यानी गुरुवार होगा.

  8. Question 8 of 12
    8. Question

    कौन-सा दिन किसी शताब्दी वर्ष का अंतिम दिन नहीं हो सकता है?

    Hint

    100 वर्ष में 5 विषम दिन होते हैं.
    तो, पहली शताब्दी का अंतिम दिन शुक्रवार होगा.
    200 वर्षों में (5×2=10)⇒3 विषम दिन होते हैं.
    तो, दूसरी शताब्दी का अंतिम दिन बुधवार होगा.
    300 वर्षों में (5×3=15)⇒1 विषम दिन होता है.
    तो, तीसरी शताब्दी का अंतिम दिन सोमवार होगा.
    400 वर्ष में 0 विषम दिन होते हैं.
    तो, चौथी शताब्दी का अंतिम दिन रविवार होगा.

    हम देखते हैं कि एक सदी का अंतिम दिन मंगलवार, गुरुवार या शनिवार नहीं हो सकता.

  9. Question 9 of 12
    9. Question

    400 लगातार वर्ष में किसी माह का 29 तारीख कितनी बार आएगा?

    Hint

    लगातार 400 वर्षों में 97 लीप वर्ष होते हैं.

    इसलिए, लगातार 400 वर्षों में, फरवरी में 29 तारीख 97 बार आएगा, और शेष ग्यारह महीनों में 29 तारीख, 400×11 या 4400 बार आएगा.
    इसलिए, 400 लगातार वर्ष में 29 तारीख 4497 बार आएगा.

  10. Question 10 of 12
    10. Question

    12 जनवरी 1980 को शनिवार था. 12 जनवरी 1979 को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा?

    Hint

    वर्ष 1979 सामान्य वर्ष होने के कारण इसमें 1 विषम दिन है.
    तो, 12 जनवरी 1979 का दिन 12 जनवरी 1980 के दिन से एक दिन पहले का होगा.

    यहाँ, 12 जनवरी 1980 को शनिवार है.
    अतः, 12 जनवरी 1979 को शनिवार से एक दिन पहले यानी शुक्रवार था.

  11. Question 11 of 12
    11. Question

    केतन किसी माह के प्रथम कार्यकारी (working) दिन ही आकस्मिक अवकाश ले सकता है. कार्यालय में शानिवार तथा रविवार को सप्ताहिक अवकाश होता है. 30 दिनों के किसी माह का प्रथम दिन मंगलवार है तो उसका अगला आकस्मिक अवकाश किस दिन होगा?

    Hint

    यदि पहला कार्य दिवस मंगलवार है तो महीने का 8, 15, 22 और 29 तारीख को मंगलवार होगा. इसलिए, महीने का अंतिम दिन बुधवार होगा (क्योंकि महीने में दिनों की संख्या 30 है). इस प्रकार अगला आकस्मिक अवकाश गुरुवार को होगा.

  12. Question 12 of 12
    12. Question

    अभय नए राशन कार्ड के लिए सोमवार को दोपहर में क्लर्क को आवेदन देता है. अगला दिन अवकाश था इसलिए क्लर्क अगले कार्यकारी दिन में कागजी कार्यवाही को पूरा करता है. सीनीयर क्लर्क उसी दिन इसका मिलान करता है किन्तु अगले दिन इसे हेड क्लर्क को प्रेषित करता है. हेड क्लर्क अगले दिन मामले का निपटारा करता है. सीनीयर क्लर्क निम्नलिखित में से किस दिन हेडक्लर्क को आवेदन प्रेषित करता है?

    Hint
    1. क्लर्क को आवेदनसोमवार
    2. अवकाशमंगलवार
    3. क्लर्क द्वारा कागजी कार्यवाहीबुधवार
    4. सीनीयर क्लर्क द्वारा मिलानबुधवार
    5. हेड क्लर्क को प्रेषितगुरुवार
SSC, बैंक, रेलवे सहित सभी सामान्य प्रतियोगिताओं के लिए
सामान्यज्ञान
गणित
तर्कशक्ति
समसामयिकी

  © Copyright - edudose.com
  • Facebook
  • Twitter
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top