EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

एनालिटिकल रीजनिंग टाइप 2

You are here: Home1 / तर्कशक्ति2 / एनालिटिकल रीजनिंग टाइप 2
रीजनिंग स्टडी मटेरियल
English Version
Time limit: 0

Finish Test

0 of 24 questions completed

Questions:

  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6
  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10
  11. 11
  12. 12
  13. 13
  14. 14
  15. 15
  16. 16
  17. 17
  18. 18
  19. 19
  20. 20
  21. 21
  22. 22
  23. 23
  24. 24

Information

  • अति महत्वपूर्ण बहु-वैकल्पिक प्रश्न
  • ऑनलाइन टेस्ट, उत्तर और व्याख्या सहित
  • सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी

You have already completed the quiz before. Hence you can not start it again.

Test is loading...

You must sign in or sign up to start the quiz.

You have to finish following quiz, to start this quiz:

Results

0 of 24 questions answered correctly

Time has elapsed

You have reached 0 of 0 points, (0)

Categories

  1. Not categorized 0%
  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6
  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10
  11. 11
  12. 12
  13. 13
  14. 14
  15. 15
  16. 16
  17. 17
  18. 18
  19. 19
  20. 20
  21. 21
  22. 22
  23. 23
  24. 24
  1. Answered
  2. Review
  1. Question 1 of 24
    1. Question

    निर्देश (Q 1-10): किसी इंजीनियरिंग काॅलेज में दाखिले के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं।

    1. छात्र की न्यूनतम आयु 1.7.2000 को 18 वर्ष होना चाहिए।
    2. कक्षा XII कम-से-कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
    3. प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो।
    4. दाखिले के समय Rs. 20,000 का भुगतान करने को तैयार हो।

    कोई छात्र जो सभी शंर्तों को पूर्ण करता है सिवायः

      • (A) उपरोक्त शर्त 2 का, लेकिन वह प्रवेश परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो, मामले को प्रेसिडेंट, दाखिला के पास भेजा जाएगा।
      • (B) उपरोक्त शर्त 4 का, लेकिन दाखिले के समय कम-से-कम Rs. 10,000 का भुगतान कर सकता हो, मामले के काॅलेज के डीन के पास भेजा जाएगा।

      उपरोक्त मापदंडों के आधार पर ध्यान से अध्ययन कीजिए कि उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं या नहीं और निम्नानुसार अपने उत्तर दीजिए। ये मामले आपको दिनांक 1.12.2000 को दिए गए हैं।

      शेखर अग्रवाल ने 58 प्रतिशत और 85 प्रतिशत अंक क्रमशः कक्षा XII और प्रवेश परीक्षा में प्राप्त किया है। उनका जन्म 11 जनवरी 1982 को हुआ था। वह दाखिले के समय Rs. 20,000 का भुगतान कर सकता है।

      Hint

      (1-10):

      Q.12/(A)34/(B)
      1.√√√√
      2.√√√(√)
      3.√√√(√)
      4.√—√√
      5.√(√)√√
      6.×√√√
      7.—√√√
      8.√√√√
      9.√√√√
      10.√√×√

      1 + 2 + 3 + 4 = Option (a)
      1 + (A) + 3 + 4 = Option (b)
      1 + 2 + 3 + (B) = Option (c)
      Anything not given = Option (d)
      1 + (A) + 3 + (B) or Anything not fulfilling = Option (e)

    • Question 2 of 24
      2. Question

      निर्देश (Q 1-10): किसी इंजीनियरिंग काॅलेज में दाखिले के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं।

      1. छात्र की न्यूनतम आयु 1.7.2000 को 18 वर्ष होना चाहिए।
      2. कक्षा XII कम-से-कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
      3. प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो।
      4. दाखिले के समय Rs. 20,000 का भुगतान करने को तैयार हो।

      कोई छात्र जो सभी शंर्तों को पूर्ण करता है सिवायः

      • (A) उपरोक्त शर्त 2 का, लेकिन वह प्रवेश परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो, मामले को प्रेसिडेंट, दाखिला के पास भेजा जाएगा।
      • (B) उपरोक्त शर्त 4 का, लेकिन दाखिले के समय कम-से-कम Rs. 10,000 का भुगतान कर सकता हो, मामले के काॅलेज के डीन के पास भेजा जाएगा।
      • उपरोक्त मापदंडों के आधार पर ध्यान से अध्ययन कीजिए कि उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं या नहीं और निम्नानुसार अपने उत्तर दीजिए। ये मामले आपको दिनांक 1.12.2000 को दिए गए हैं।

        शीला दीक्षित ने 75 प्रतिशत और 80 प्रतिशत अंक क्रमश कक्षा XII तथा प्रवेश परीक्षा में प्राप्त किया है। वह दाखिले के समय Rs. 10,000 का भुगतान कर सकती है। उनका जन्म 15 जून 1982 को हुआ था।

      Hint

      (1-10):

      Q.12/(A)34/(B)
      1.√√√√
      2.√√√(√)
      3.√√√(√)
      4.√—√√
      5.√(√)√√
      6.×√√√
      7.—√√√
      8.√√√√
      9.√√√√
      10.√√×√

      1 + 2 + 3 + 4 = Option (a)
      1 + (A) + 3 + 4 = Option (b)
      1 + 2 + 3 + (B) = Option (c)
      Anything not given = Option (d)
      1 + (A) + 3 + (B) or Anything not fulfilling = Option (e)

    • Question 3 of 24
      3. Question

      निर्देश (Q 1-10): किसी इंजीनियरिंग काॅलेज में दाखिले के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं।

      1. छात्र की न्यूनतम आयु 1.7.2000 को 18 वर्ष होना चाहिए।
      2. कक्षा XII कम-से-कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
      3. प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो।
      4. दाखिले के समय Rs. 20,000 का भुगतान करने को तैयार हो।

      कोई छात्र जो सभी शंर्तों को पूर्ण करता है सिवायः

      • (A) उपरोक्त शर्त 2 का, लेकिन वह प्रवेश परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो, मामले को प्रेसिडेंट, दाखिला के पास भेजा जाएगा।
      • (B) उपरोक्त शर्त 4 का, लेकिन दाखिले के समय कम-से-कम Rs. 10,000 का भुगतान कर सकता हो, मामले के काॅलेज के डीन के पास भेजा जाएगा।
      • उपरोक्त मापदंडों के आधार पर ध्यान से अध्ययन कीजिए कि उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं या नहीं और निम्नानुसार अपने उत्तर दीजिए। ये मामले आपको दिनांक 1.12.2000 को दिए गए हैं।

        अशोक परंजपे का जन्म 17 जनवरी 1982 को हुआ था। वह कक्षा XII और प्रवेश परीक्षा में क्रमशः 65 प्रतिशत तथा 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वह दाखिले के समय Rs. 15,000 का भुगतान कर सकता है।

      Hint

      (1-10):

      Q.12/(A)34/(B)
      1.√√√√
      2.√√√(√)
      3.√√√(√)
      4.√—√√
      5.√(√)√√
      6.×√√√
      7.—√√√
      8.√√√√
      9.√√√√
      10.√√×√

      1 + 2 + 3 + 4 = Option (a)
      1 + (A) + 3 + 4 = Option (b)
      1 + 2 + 3 + (B) = Option (c)
      Anything not given = Option (d)
      1 + (A) + 3 + (B) or Anything not fulfilling = Option (e)

    • Question 4 of 24
      4. Question

      निर्देश (Q 1-10): किसी इंजीनियरिंग काॅलेज में दाखिले के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं।

      1. छात्र की न्यूनतम आयु 1.7.2000 को 18 वर्ष होना चाहिए।
      2. कक्षा XII कम-से-कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
      3. प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो।
      4. दाखिले के समय Rs. 20,000 का भुगतान करने को तैयार हो।

      कोई छात्र जो सभी शंर्तों को पूर्ण करता है सिवायः

      • (A) उपरोक्त शर्त 2 का, लेकिन वह प्रवेश परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो, मामले को प्रेसिडेंट, दाखिला के पास भेजा जाएगा।
      • (B) उपरोक्त शर्त 4 का, लेकिन दाखिले के समय कम-से-कम Rs. 10,000 का भुगतान कर सकता हो, मामले के काॅलेज के डीन के पास भेजा जाएगा।
      • उपरोक्त मापदंडों के आधार पर ध्यान से अध्ययन कीजिए कि उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं या नहीं और निम्नानुसार अपने उत्तर दीजिए। ये मामले आपको दिनांक 1.12.2000 को दिए गए हैं।

        अरुणा नाडकरनी दाखिले के समय Rs. 20,000 का भुगतान कर सकती है और इन्होंने 60 प्रतिशत तथा 70 प्रतिशत अंक क्रमशः स्नातक और प्रवेश परीक्षा में प्राप्त किया है। उनका जन्म 5 अप्रैल 1981 को हुआ था।

      Hint

      (1-10):

      Q.12/(A)34/(B)
      1.√√√√
      2.√√√(√)
      3.√√√(√)
      4.√—√√
      5.√(√)√√
      6.×√√√
      7.—√√√
      8.√√√√
      9.√√√√
      10.√√×√

      1 + 2 + 3 + 4 = Option (a)
      1 + (A) + 3 + 4 = Option (b)
      1 + 2 + 3 + (B) = Option (c)
      Anything not given = Option (d)
      1 + (A) + 3 + (B) or Anything not fulfilling = Option (e)

    • Question 5 of 24
      5. Question

      निर्देश (Q 1-10): किसी इंजीनियरिंग काॅलेज में दाखिले के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं।

      1. छात्र की न्यूनतम आयु 1.7.2000 को 18 वर्ष होना चाहिए।
      2. कक्षा XII कम-से-कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
      3. प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो।
      4. दाखिले के समय Rs. 20,000 का भुगतान करने को तैयार हो।

      कोई छात्र जो सभी शंर्तों को पूर्ण करता है सिवायः

      • (A) उपरोक्त शर्त 2 का, लेकिन वह प्रवेश परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो, मामले को प्रेसिडेंट, दाखिला के पास भेजा जाएगा।
      • (B) उपरोक्त शर्त 4 का, लेकिन दाखिले के समय कम-से-कम Rs. 10,000 का भुगतान कर सकता हो, मामले के काॅलेज के डीन के पास भेजा जाएगा।
      • उपरोक्त मापदंडों के आधार पर ध्यान से अध्ययन कीजिए कि उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं या नहीं और निम्नानुसार अपने उत्तर दीजिए। ये मामले आपको दिनांक 1.12.2000 को दिए गए हैं।

        रीता झा का जन्म 12 जून 1980 को हुआ था। वह दाखिले के समय Rs. 20,000 का भुगतान कर सकती है। इन्होंने 45 प्रतिशत एवं 85 प्रतिशत अंक क्रमशः कक्षा XII और प्रवेश परीक्षा में प्राप्त किया है।

      Hint

      (1-10):

      Q.12/(A)34/(B)
      1.√√√√
      2.√√√(√)
      3.√√√(√)
      4.√—√√
      5.√(√)√√
      6.×√√√
      7.—√√√
      8.√√√√
      9.√√√√
      10.√√×√

      1 + 2 + 3 + 4 = Option (a)
      1 + (A) + 3 + 4 = Option (b)
      1 + 2 + 3 + (B) = Option (c)
      Anything not given = Option (d)
      1 + (A) + 3 + (B) or Anything not fulfilling = Option (e)

    • Question 6 of 24
      6. Question

      निर्देश (Q 1-10): किसी इंजीनियरिंग काॅलेज में दाखिले के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं।

      1. छात्र की न्यूनतम आयु 1.7.2000 को 18 वर्ष होना चाहिए।
      2. कक्षा XII कम-से-कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
      3. प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो।
      4. दाखिले के समय Rs. 20,000 का भुगतान करने को तैयार हो।

      कोई छात्र जो सभी शंर्तों को पूर्ण करता है सिवायः

      • (A) उपरोक्त शर्त 2 का, लेकिन वह प्रवेश परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो, मामले को प्रेसिडेंट, दाखिला के पास भेजा जाएगा।
      • (B) उपरोक्त शर्त 4 का, लेकिन दाखिले के समय कम-से-कम Rs. 10,000 का भुगतान कर सकता हो, मामले के काॅलेज के डीन के पास भेजा जाएगा।
      • उपरोक्त मापदंडों के आधार पर ध्यान से अध्ययन कीजिए कि उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं या नहीं और निम्नानुसार अपने उत्तर दीजिए। ये मामले आपको दिनांक 1.12.2000 को दिए गए हैं।

        सुनील चोपड़ा ने 55 प्रतिशत और 75 प्रतिशत अंक क्रमशः कक्षा XII एवं प्रवेश परीक्षा में प्राप्त किया है। उनका जन्म 10 नवम्बर 1982 को हुआ था। दाखिले के समय वह Rs. 20,000 का भुगतान कर सकता है।

      Hint

      (1-10):

      Q.12/(A)34/(B)
      1.√√√√
      2.√√√(√)
      3.√√√(√)
      4.√—√√
      5.√(√)√√
      6.×√√√
      7.—√√√
      8.√√√√
      9.√√√√
      10.√√×√

      1 + 2 + 3 + 4 = Option (a)
      1 + (A) + 3 + 4 = Option (b)
      1 + 2 + 3 + (B) = Option (c)
      Anything not given = Option (d)
      1 + (A) + 3 + (B) or Anything not fulfilling = Option (e)

    • Question 7 of 24
      7. Question

      निर्देश (Q 1-10): किसी इंजीनियरिंग काॅलेज में दाखिले के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं।

      1. छात्र की न्यूनतम आयु 1.7.2000 को 18 वर्ष होना चाहिए।
      2. कक्षा XII कम-से-कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
      3. प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो।
      4. दाखिले के समय Rs. 20,000 का भुगतान करने को तैयार हो।

      कोई छात्र जो सभी शंर्तों को पूर्ण करता है सिवायः

      • (A) उपरोक्त शर्त 2 का, लेकिन वह प्रवेश परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो, मामले को प्रेसिडेंट, दाखिला के पास भेजा जाएगा।
      • (B) उपरोक्त शर्त 4 का, लेकिन दाखिले के समय कम-से-कम Rs. 10,000 का भुगतान कर सकता हो, मामले के काॅलेज के डीन के पास भेजा जाएगा।
      • उपरोक्त मापदंडों के आधार पर ध्यान से अध्ययन कीजिए कि उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं या नहीं और निम्नानुसार अपने उत्तर दीजिए। ये मामले आपको दिनांक 1.12.2000 को दिए गए हैं।

        प्रभात राय ने 80 प्रतिशत और 60 प्रतिशत अंक क्रमशः प्रवेश परीक्षा एवं कक्षा XII में प्राप्त किया है। वह दाखिले के समय Rs. 20,000 का भुगतान कर सकता है। वह अपने कक्षा में सर्वाधिक आयु वाला था।

      Hint

      “Oldest in his class” is no clue because we don’t know whether other students also come from the same class of a school.

    • Question 8 of 24
      8. Question

      निर्देश (Q 1-10): किसी इंजीनियरिंग काॅलेज में दाखिले के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं।

      1. छात्र की न्यूनतम आयु 1.7.2000 को 18 वर्ष होना चाहिए।
      2. कक्षा XII कम-से-कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
      3. प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो।
      4. दाखिले के समय Rs. 20,000 का भुगतान करने को तैयार हो।

      कोई छात्र जो सभी शंर्तों को पूर्ण करता है सिवायः

      • (A) उपरोक्त शर्त 2 का, लेकिन वह प्रवेश परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो, मामले को प्रेसिडेंट, दाखिला के पास भेजा जाएगा।
      • (B) उपरोक्त शर्त 4 का, लेकिन दाखिले के समय कम-से-कम Rs. 10,000 का भुगतान कर सकता हो, मामले के काॅलेज के डीन के पास भेजा जाएगा।
      • उपरोक्त मापदंडों के आधार पर ध्यान से अध्ययन कीजिए कि उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं या नहीं और निम्नानुसार अपने उत्तर दीजिए। ये मामले आपको दिनांक 1.12.2000 को दिए गए हैं।

        अखिल मलहोत्रा का जन्म 9 जुलाई 1981 को हुआ था। वह दाखिले के समय Rs. 20,000 का भुगतान कर सकता है। वह 60 प्रतिशत एवं 80 प्रतिशत अंक क्रमशः XII एवं प्रवेश परीक्षा में प्राप्त किया है।

      Hint

      (1-10):

      Q.12/(A)34/(B)
      1.√√√√
      2.√√√(√)
      3.√√√(√)
      4.√—√√
      5.√(√)√√
      6.×√√√
      7.—√√√
      8.√√√√
      9.√√√√
      10.√√×√

      1 + 2 + 3 + 4 = Option (a)
      1 + (A) + 3 + 4 = Option (b)
      1 + 2 + 3 + (B) = Option (c)
      Anything not given = Option (d)
      1 + (A) + 3 + (B) or Anything not fulfilling = Option (e)

    • Question 9 of 24
      9. Question

      निर्देश (Q 1-10)ः किसी इंजीनियरिंग काॅलेज में दाखिले के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं।

      1. छात्र की न्यूनतम आयु 1.7.2000 को 18 वर्ष होना चाहिए।
      2. कक्षा XII कम-से-कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
      3. प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो।
      4. दाखिले के समय Rs. 20,000 का भुगतान करने को तैयार हो।

      कोई छात्र जो सभी शंर्तों को पूर्ण करता है सिवायः

      • (ंA) उपरोक्त शर्त 2 का, लेकिन वह प्रवेश परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो, मामले को प्रेसिडेंट, दाखिला के पास भेजा जाएगा।
      • (B) उपरोक्त शर्त 4 का, लेकिन दाखिले के समय कम-से-कम Rs. 10,000 का भुगतान कर सकता हो, मामले के काॅलेज के डीन के पास भेजा जाएगा।
      • उपरोक्त मापदंडों के आधार पर ध्यान से अध्ययन कीजिए कि उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं या नहीं और निम्नानुसार अपने उत्तर दीजिए। ये मामले आपको दिनांक 1.12.2000 को दिए गए हैं।

        अरुण संगवी ने 55 प्रतिशत एवं 65 प्रतिशत अंक क्रमशः कक्षा XII एवं प्रवेश परीक्षा में प्राप्त किया है। उनका जन्म 19 मई 1981 को हुआ था। वह दाखिले के समय Rs. 20,000 का भुगतान कर सकता है।

      Hint

      (1-10):

      Q.12/(A)34/(B)
      1.√√√√
      2.√√√(√)
      3.√√√(√)
      4.√—√√
      5.√(√)√√
      6.×√√√
      7.—√√√
      8.√√√√
      9.√√√√
      10.√√×√

      1 + 2 + 3 + 4 = Option (a)
      1 + (A) + 3 + 4 = Option (b)
      1 + 2 + 3 + (B) = Option (c)
      Anything not given = Option (d)
      1 + (A) + 3 + (B) or Anything not fulfilling = Option (e)

    • Question 10 of 24
      10. Question

      निर्देश (Q 1-10): किसी इंजीनियरिंग काॅलेज में दाखिले के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं।

      1. छात्र की न्यूनतम आयु 1.7.2000 को 18 वर्ष होना चाहिए।
      2. कक्षा XII कम-से-कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
      3. प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो।
      4. दाखिले के समय Rs. 20,000 का भुगतान करने को तैयार हो।

      कोई छात्र जो सभी शंर्तों को पूर्ण करता है सिवायः

      • (A) उपरोक्त शर्त 2 का, लेकिन वह प्रवेश परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो, मामले को प्रेसिडेंट, दाखिला के पास भेजा जाएगा।
      • (B) उपरोक्त शर्त 4 का, लेकिन दाखिले के समय कम-से-कम Rs. 10,000 का भुगतान कर सकता हो, मामले के काॅलेज के डीन के पास भेजा जाएगा।
      • उपरोक्त मापदंडों के आधार पर ध्यान से अध्ययन कीजिए कि उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं या नहीं और निम्नानुसार अपने उत्तर दीजिए। ये मामले आपको दिनांक 1.12.2000 को दिए गए हैं।

        सीमा कुलकर्णी ने 50 प्रतिशत और 55 प्रतिशत अंक क्रमशः कक्षा XII एवं प्रवेश परीक्षा में प्राप्त किया है। 1 मई 1998 को वह 16 वर्ष 5 महीने की थी। दाखिले के समय वह Rs. 20,000 का भुगतान कर सकती है।

      Hint

      (1-10):

      Q.12/(A)34/(B)
      1.√√√√
      2.√√√(√)
      3.√√√(√)
      4.√—√√
      5.√(√)√√
      6.×√√√
      7.—√√√
      8.√√√√
      9.√√√√
      10.√√×√

      1 + 2 + 3 + 4 = Option (a)
      1 + (A) + 3 + 4 = Option (b)
      1 + 2 + 3 + (B) = Option (c)
      Anything not given = Option (d)
      1 + (A) + 3 + (B) or Anything not fulfilling = Option (e)

    • Question 11 of 24
      11. Question

      निर्देश (Q. 11-19)ःनिम्नलिखित अहर्ता मापदंड एक संगठन में नामांकन के लिए हैं।

      1. 65 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिग्री लिया हो।
      2. दिनांक 1.12.2000 को उसकी आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
      3. प्रवेश परीक्षा में कम-से-कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो।
      4. कोर्स फी के रूप में Rs. 1,00,000 का भुगतान कर सकता हो।

      यद्यपि कोई उम्मीदवार सभी मापदंडों को पूरा करता है सिवायः

      • (A) 4 के, लेकिन फी का भुगतान दो किश्तों में कर सकता हो तो इस मामले में इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर के पास भेजा जा सकता है।
      • (B) 2 के, किन्तु वह 75 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो तो इसे एडमिशन काॅर्डीनेटर के पास भेजा जा सकता है।

      उपरोक्त मापदंडों के आधार पर धयान से अधययन कीजिए कि उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं या नहीं। ये मामले आपको दिनांक 1.12.2000 को दिया गया है।

      स्नेहा 3 मार्च 2000 को 26 वर्ष की थी । उसने रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर 75 प्रतिशत अंकों के साथ किया है और नामांकन के समय Rs. 1,00,000 का भुगतान करने को तैयार है। उसने इंजीनियरिंग स्नातक तथा प्रवेेश परीक्षा में 72 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

      Hint
      Q.12/(B)34/(A)
      11.√√√√
      12.√√√√
      13.√(√)√√
      14.—√√√
      15.√√√(√)
      16.——√√
      17.—√√√
      18.√√√√
      19.√(√)—√

      1 + 2 + 3 + 4 = Option (a)
      1 + (B) + 3 + 4 = Option (d)
      1 + 2 + 3 + (A) = Option (c)
      1+ (B) + 3 + (A) or Anything not fulfilling = Option (b)
      Anything not given = Option (e)

    • Question 12 of 24
      12. Question

      निर्देश (Q. 11-19): निम्नलिखित अहर्ता मापदंड एक संगठन में नामांकन के लिए हैं।

      1. 65 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिग्री लिया हो।
      2. दिनांक 1.12.2000 को उसकी आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
      3. प्रवेश परीक्षा में कम-से-कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो।
      4. कोर्स फी के रूप में Rs. 1,00,000 का भुगतान कर सकता हो।

      यद्यपि कोई उम्मीदवार सभी मापदंडों को पूरा करता है सिवायः

      • (A) 4 के, लेकिन फी का भुगतान दो किश्तों में कर सकता हो तो इस मामले में इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर के पास भेजा जा सकता है।
      • (B) 2 के, किन्तु वह 75 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो तो इसे एडमिशन काॅर्डीनेटर के पास भेजा जा सकता है।

      उपरोक्त मापदंडों के आधार पर धयान से अधययन कीजिए कि उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं या नहीं। ये मामले आपको दिनांक 1.12.2000 को दिया गया है।

      आशुतोष ने 62 प्रतिशत और 68 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः प्रवेश परीक्षा और इंजीनियरिंग स्नातक उत्तीर्ण किया है। वह 1 अप्रैल, 2000 को 27 वर्ष का था। वह नामांकन के समय Rs. 1,00,000 का भुगतान कर सकता है।

      Hint
      Q.12/(B)34/(A)
      11.√√√√
      12.√√√√
      13.√(√)√√
      14.—√√√
      15.√√√(√)
      16.——√√
      17.—√√√
      18.√√√√
      19.√(√)—√

      1 + 2 + 3 + 4 = Option (a)
      1 + (B) + 3 + 4 = Option (d)
      1 + 2 + 3 + (A) = Option (c)
      1+ (B) + 3 + (A) or Anything not fulfilling = Option (b)
      Anything not given = Option (e)

    • Question 13 of 24
      13. Question

      निर्देश (Q. 11-19)ःनिम्नलिखित अहर्ता मापदंड एक संगठन में नामांकन के लिए हैं।

      1. 65 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिग्री लिया हो।
      2. दिनांक 1.12.2000 को उसकी आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
      3. प्रवेश परीक्षा में कम-से-कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो।
      4. कोर्स फी के रूप में Rs. 1,00,000 का भुगतान कर सकता हो।

      यद्यपि कोई उम्मीदवार सभी मापदंडों को पूरा करता है सिवायः

      • (A) 4 के, लेकिन फी का भुगतान दो किश्तों में कर सकता हो तो इस मामले में इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर के पास भेजा जा सकता है।
      • (B) 2 के, किन्तु वह 75 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो तो इसे एडमिशन काॅर्डीनेटर के पास भेजा जा सकता है।

      उपरोक्त मापदंडों के आधार पर धयान से अधययन कीजिए कि उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं या नहीं। ये मामले आपको दिनांक 1.12.2000 को दिया गया है।

      रिशीकान्त 22 जनवरी, 1997 को 26 वर्ष का था। उन्होंने 65 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग स्नातक और 83 प्रतिशत अंकों के साथ भौतिकी में स्नातकोत्तर किया है। इन्होंने प्रवेश परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वह नामांकन के समय Rs. 1,00,000 का भुगतान करने को तैयार है।

      Hint
      Q.12/(B)34/(A)
      11.√√√√
      12.√√√√
      13.√(√)√√
      14.—√√√
      15.√√√(√)
      16.——√√
      17.—√√√
      18.√√√√
      19.√(√)—√

      1 + 2 + 3 + 4 = Option (a)
      1 + (B) + 3 + 4 = Option (d)
      1 + 2 + 3 + (A) = Option (c)
      1+ (B) + 3 + (A) or Anything not fulfilling = Option (b)
      Anything not given = Option (e)

    • Question 14 of 24
      14. Question

      निर्देश (Q. 11-19)ःनिम्नलिखित अहर्ता मापदंड एक संगठन में नामांकन के लिए हैं।

      1. 65 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिग्री लिया हो।
      2. दिनांक 1.12.2000 को उसकी आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
      3. प्रवेश परीक्षा में कम-से-कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो।
      4. कोर्स फी के रूप में Rs. 1,00,000 का भुगतान कर सकता हो।

      यद्यपि कोई उम्मीदवार सभी मापदंडों को पूरा करता है सिवायः

      • (A) 4 के, लेकिन फी का भुगतान दो किश्तों में कर सकता हो तो इस मामले में इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर के पास भेजा जा सकता है।
      • (B) 2 के, किन्तु वह 75 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो तो इसे एडमिशन काॅर्डीनेटर के पास भेजा जा सकता है।

      उपरोक्त मापदंडों के आधार पर धयान से अधययन कीजिए कि उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं या नहीं। ये मामले आपको दिनांक 1.12.2000 को दिया गया है।

      दामोदर का जन्म 19 मई, 1975 को हुआ था। उन्होंने 60 प्रतिशत और 73 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः प्रवेश परीक्षा तथा स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। वह नामांकन के समय Rs. 1,00,000 का भुगतान करने को तैयार है।

      Hint
      Q.12/(B)34/(A)
      11.√√√√
      12.√√√√
      13.√(√)√√
      14.—√√√
      15.√√√(√)
      16.——√√
      17.—√√√
      18.√√√√
      19.√(√)—√

      1 + 2 + 3 + 4 = Option (a)
      1 + (B) + 3 + 4 = Option (d)
      1 + 2 + 3 + (A) = Option (c)
      1+ (B) + 3 + (A) or Anything not fulfilling = Option (b)
      Anything not given = Option (e)

    • Question 15 of 24
      15. Question

      निर्देश (Q. 11-19)ःनिम्नलिखित अहर्ता मापदंड एक संगठन में नामांकन के लिए हैं।

      1. 65 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिग्री लिया हो।
      2. दिनांक 1.12.2000 को उसकी आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
      3. प्रवेश परीक्षा में कम-से-कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो।
      4. कोर्स फी के रूप में Rs. 1,00,000 का भुगतान कर सकता हो।

      यद्यपि कोई उम्मीदवार सभी मापदंडों को पूरा करता है सिवायः

      • (A) 4 के, लेकिन फी का भुगतान दो किश्तों में कर सकता हो तो इस मामले में इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर के पास भेजा जा सकता है।
      • (B) 2 के, किन्तु वह 75 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो तो इसे एडमिशन काॅर्डीनेटर के पास भेजा जा सकता है।

      उपरोक्त मापदंडों के आधार पर धयान से अधययन कीजिए कि उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं या नहीं। ये मामले आपको दिनांक 1.12.2000 को दिया गया है।

      खेमचंद ने 69 प्रतिशत और 65 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः इंजीनियरिंग स्नातक तथा प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण किया है। उनका जन्म 10 नवम्बर, 1973 को हुआ था। वह नामांकन के समय Rs. 75,000 का भुगतान और शेष Rs. 25,000 का भुगतान तीन महीने के बाद करने को तैयार है।

      Hint
      Q.12/(B)34/(A)
      11.√√√√
      12.√√√√
      13.√(√)√√
      14.—√√√
      15.√√√(√)
      16.——√√
      17.—√√√
      18.√√√√
      19.√(√)—√

      1 + 2 + 3 + 4 = Option (a)
      1 + (B) + 3 + 4 = Option (d)
      1 + 2 + 3 + (A) = Option (c)
      1+ (B) + 3 + (A) or Anything not fulfilling = Option (b)
      Anything not given = Option (e)

    • Question 16 of 24
      16. Question

      निर्देश (Q. 11-19)ःनिम्नलिखित अहर्ता मापदंड एक संगठन में नामांकन के लिए हैं।

      1. 65 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिग्री लिया हो।
      2. दिनांक 1.12.2000 को उसकी आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
      3. प्रवेश परीक्षा में कम-से-कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो।
      4. कोर्स फी के रूप में Rs. 1,00,000 का भुगतान कर सकता हो।

      यद्यपि कोई उम्मीदवार सभी मापदंडों को पूरा करता है सिवायः

      • (A) 4 के, लेकिन फी का भुगतान दो किश्तों में कर सकता हो तो इस मामले में इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर के पास भेजा जा सकता है।
      • (B) 2 के, किन्तु वह 75 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो तो इसे एडमिशन काॅर्डीनेटर के पास भेजा जा सकता है।

      उपरोक्त मापदंडों के आधार पर धयान से अधययन कीजिए कि उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं या नहीं। ये मामले आपको दिनांक 1.12.2000 को दिया गया है।

      गोपाल ने 22 वर्ष की आयु में इंजीनियरिंग स्नातक उत्तीर्ण किया है और प्रवेश परीक्षा में 62 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वह नामांकन के समय Rs. 1,00,000 का भुगतान करने को तैयार है।

      Hint
      Q.12/(B)34/(A)
      11.√√√√
      12.√√√√
      13.√(√)√√
      14.—√√√
      15.√√√(√)
      16.——√√
      17.—√√√
      18.√√√√
      19.√(√)—√

      1 + 2 + 3 + 4 = Option (a)
      1 + (B) + 3 + 4 = Option (d)
      1 + 2 + 3 + (A) = Option (c)
      1+ (B) + 3 + (A) or Anything not fulfilling = Option (b)
      Anything not given = Option (e)

    • Question 17 of 24
      17. Question

      निर्देश (Q. 11-19)ःनिम्नलिखित अहर्ता मापदंड एक संगठन में नामांकन के लिए हैं।

      1. 65 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिग्री लिया हो।
      2. दिनांक 1.12.2000 को उसकी आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
      3. प्रवेश परीक्षा में कम-से-कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो।
      4. कोर्स फी के रूप में Rs. 1,00,000 का भुगतान कर सकता हो।

      यद्यपि कोई उम्मीदवार सभी मापदंडों को पूरा करता है सिवायः

      • (A) 4 के, लेकिन फी का भुगतान दो किश्तों में कर सकता हो तो इस मामले में इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर के पास भेजा जा सकता है।
      • (B) 2 के, किन्तु वह 75 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो तो इसे एडमिशन काॅर्डीनेटर के पास भेजा जा सकता है।

      उपरोक्त मापदंडों के आधार पर धयान से अधययन कीजिए कि उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं या नहीं। ये मामले आपको दिनांक 1.12.2000 को दिया गया है।

      फूलन ने विज्ञान स्नातकोत्तर में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। उसका जन्म तिथि 25 जून 1979 है। वह प्रवेश परीक्षा में 65 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है और नामांकन के समय Rs. 1,00,000 का भुगतान करने को तैयार हैं।

      Hint
      Q.12/(B)34/(A)
      11.√√√√
      12.√√√√
      13.√(√)√√
      14.—√√√
      15.√√√(√)
      16.——√√
      17.—√√√
      18.√√√√
      19.√(√)—√

      1 + 2 + 3 + 4 = Option (a)
      1 + (B) + 3 + 4 = Option (d)
      1 + 2 + 3 + (A) = Option (c)
      1+ (B) + 3 + (A) or Anything not fulfilling = Option (b)
      Anything not given = Option (e)

    • Question 18 of 24
      18. Question

      निर्देश (Q. 11-19)ःनिम्नलिखित अहर्ता मापदंड एक संगठन में नामांकन के लिए हैं।

      1. 65 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिग्री लिया हो।
      2. दिनांक 1.12.2000 को उसकी आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
      3. प्रवेश परीक्षा में कम-से-कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो।
      4. कोर्स फी के रूप में Rs. 1,00,000 का भुगतान कर सकता हो।

      यद्यपि कोई उम्मीदवार सभी मापदंडों को पूरा करता है सिवायः

      • (A) 4 के, लेकिन फी का भुगतान दो किश्तों में कर सकता हो तो इस मामले में इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर के पास भेजा जा सकता है।
      • (B) 2 के, किन्तु वह 75 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो तो इसे एडमिशन काॅर्डीनेटर के पास भेजा जा सकता है।

      उपरोक्त मापदंडों के आधार पर धयान से अधययन कीजिए कि उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं या नहीं। ये मामले आपको दिनांक 1.12.2000 को दिया गया है।

      साजिद, 3 अक्टूबर 1998 को 24 वर्ष का था । उन्होंने इंजीनियरिंग स्नातक में 65 प्रतिशत अंक तथा प्रवेश परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। उन्होंने भौतिकी में स्नातकोत्तर परीक्षा भी 81 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है। वे Rs. 1,00,000 को दो किश्तों में देने को तैयार हैं।

      Hint
      Q.12/(B)34/(A)
      11.√√√√
      12.√√√√
      13.√(√)√√
      14.—√√√
      15.√√√(√)
      16.——√√
      17.—√√√
      18.√√√√
      19.√(√)—√

      1 + 2 + 3 + 4 = Option (a)
      1 + (B) + 3 + 4 = Option (d)
      1 + 2 + 3 + (A) = Option (c)
      1+ (B) + 3 + (A) or Anything not fulfilling = Option (b)
      Anything not given = Option (e)

    • Question 19 of 24
      19. Question

      निर्देश (Q. 11-19)ःनिम्नलिखित अहर्ता मापदंड एक संगठन में नामांकन के लिए हैं।

      1. 65 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिग्री लिया हो।
      2. दिनांक 1.12.2000 को उसकी आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
      3. प्रवेश परीक्षा में कम-से-कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो।
      4. कोर्स फी के रूप में Rs. 1,00,000 का भुगतान कर सकता हो।

      यद्यपि कोई उम्मीदवार सभी मापदंडों को पूरा करता है सिवायः

      • (A) 4 के, लेकिन फी का भुगतान दो किश्तों में कर सकता हो तो इस मामले में इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर के पास भेजा जा सकता है।
      • (B) 2 के, किन्तु वह 75 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो तो इसे एडमिशन काॅर्डीनेटर के पास भेजा जा सकता है।

      उपरोक्त मापदंडों के आधार पर धयान से अधययन कीजिए कि उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं या नहीं। ये मामले आपको दिनांक 1.12.2000 को दिया गया है।

      अमृता ने 65 प्रतिशत अंक के साथ इंजीनियरिंग स्नातक तथा 75 प्रतिशत अंक के साथ स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण किया है। उनका जन्म 2 सितम्बर 1971 को हुआ था। वे नामांकन के समय Rs. 1,00,000 का भुगतान करने को तैयार हैं।

      Hint
      Q.12/(B)34/(A)
      11.√√√√
      12.√√√√
      13.√(√)√√
      14.—√√√
      15.√√√(√)
      16.——√√
      17.—√√√
      18.√√√√
      19.√(√)—√

      1 + 2 + 3 + 4 = Option (a)
      1 + (B) + 3 + 4 = Option (d)
      1 + 2 + 3 + (A) = Option (c)
      1+ (B) + 3 + (A) or Anything not fulfilling = Option (b)
      Anything not given = Option (e)

    • Question 20 of 24
      20. Question

      निर्देश (Q. 20-24): निम्नलिखित अहर्ता मापदंड एक संगठन में मैनेजर, पद के आवेदन के लिए हैं।

      1. उम्मीदवार ने कंप्यूटर विज्ञान या इंर्फोमेंशन साइंस में स्नातकोत्तर की उपाधी के साथ-साथ कम-से-कम 2 वर्षों का कार्य अनुभव प्राप्त किया हो।
      2. उम्मीदवार ने गणित/सांख्यिकी में स्नातकोत्तर के साथ-साथ एक वर्ष का ‘‘पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर साईंस/इंफाॅर्मेशन टेक्नालाॅजी’’ पूर्ण किया हो और कम-से-कम पाँच वर्ष का अनुभव प्राप्त किया हो।
      3. उम्मीदवार कम-से-कम 6 वर्ष के अनुभव के साथ कंप्यूटर साईंस/इंफाॅर्मेशन साईंस का इंजीनियर हो।
      4. उम्मीदवार कम-से-कम तीन वर्षों के अनुभव के साथ गणित (एक विषय के रूप में) से स्नातक किया हो और कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त किया हो।
      5. उम्मीदवार इलेक्ट्रानिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियर हो और एक वर्ष का कार्य अनुभव प्राप्त किया हो।

      कोई उम्मीदवार एक या एक से अधिक शर्तों को पूरा कर योग्य हो सकता है।मृणाल अवस्थी ने इलेक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग में पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री के पश्चात इंफाॅर्मेशन टेक्नालाॅजी में पोस्ट-ग्रेजुएट पूर्ण किया है। वे पिछले 15 महीनों से कार्यरत हैं।

      Hint

      20-24:

      Q.Person12345
      20.Mirnal××××√
      21.Jacob√××××
      22.Keton××√×√
      23.Arun×××××
      24.Sushil×××××
    • Question 21 of 24
      21. Question

      निर्देश (Q. 20-24): निम्नलिखित अहर्ता मापदंड एक संगठन में मैनेजर, पद के आवेदन के लिए हैं।

      1. उम्मीदवार ने कंप्यूटर विज्ञान या इंर्फोमेंशन साइंस में स्नातकोत्तर की उपाधी के साथ-साथ कम-से-कम 2 वर्षों का कार्य अनुभव प्राप्त किया हो।
      2. उम्मीदवार ने गणित/सांख्यिकी में स्नातकोत्तर के साथ-साथ एक वर्ष का ‘‘पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर साईंस/इंफाॅर्मेशन टेक्नालाॅजी’’ पूर्ण किया हो और कम-से-कम पाँच वर्ष का अनुभव प्राप्त किया हो।
      3. उम्मीदवार कम-से-कम 6 वर्ष के अनुभव के साथ कंप्यूटर साईंस/इंफाॅर्मेशन साईंस का इंजीनियर हो।
      4. उम्मीदवार कम-से-कम तीन वर्षों के अनुभव के साथ गणित (एक विषय के रूप में) से स्नातक किया हो और कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त किया हो।
      5. उम्मीदवार इलेक्ट्रानिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियर हो और एक वर्ष का कार्य अनुभव प्राप्त किया हो।

      कोई उम्मीदवार एक या एक से अधिक शर्तों को पूरा कर योग्य हो सकता है।जैकब मिस्त्री ने गणित में स्नातकोत्तर पूरा किया है। उसके पश्चात उसने इंफाॅर्मेशन टेक्नाॅलाजी में स्नातकोत्तर की उपाधि भी ली है। वे पिछले 2 वर्षों से कार्यरत हैं।

      Hint

      20-24:

      Q.Person12345
      20.Mirnal××××√
      21.Jacob√××××
      22.Keton××√×√
      23.Arun×××××
      24.Sushil×××××
    • Question 22 of 24
      22. Question

      निर्देश (Q. 20-24): निम्नलिखित अहर्ता मापदंड एक संगठन में मैनेजर, पद के आवेदन के लिए हैं।

      1. उम्मीदवार ने कंप्यूटर विज्ञान या इंर्फोमेंशन साइंस में स्नातकोत्तर की उपाधी के साथ-साथ कम-से-कम 2 वर्षों का कार्य अनुभव प्राप्त किया हो।
      2. उम्मीदवार ने गणित/सांख्यिकी में स्नातकोत्तर के साथ-साथ एक वर्ष का ‘‘पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर साईंस/इंफाॅर्मेशन टेक्नालाॅजी’’ पूर्ण किया हो और कम-से-कम पाँच वर्ष का अनुभव प्राप्त किया हो।
      3. उम्मीदवार कम-से-कम 6 वर्ष के अनुभव के साथ कंप्यूटर साईंस/इंफाॅर्मेशन साईंस का इंजीनियर हो।
      4. उम्मीदवार कम-से-कम तीन वर्षों के अनुभव के साथ गणित (एक विषय के रूप में) से स्नातक किया हो और कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त किया हो।
      5. उम्मीदवार इलेक्ट्रानिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियर हो और एक वर्ष का कार्य अनुभव प्राप्त किया हो।

      कोई उम्मीदवार एक या एक से अधिक शर्तों को पूरा कर योग्य हो सकता है।केतन शाह इंफाॅर्मेशन टेक्टालाॅजी में स्नातक इंजीनियर है। इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर पूर्ण किया है। वह पिछले 8 वर्ष से कार्यरत हैं।

      Hint

      20-24:

      Q.Person12345
      20.Mirnal××××√
      21.Jacob√××××
      22.Keton××√×√
      23.Arun×××××
      24.Sushil×××××
    • Question 23 of 24
      23. Question

      निर्देश (Q. 20-24): निम्नलिखित अहर्ता मापदंड एक संगठन में मैनेजर, पद के आवेदन के लिए हैं।

      1. उम्मीदवार ने कंप्यूटर विज्ञान या इंर्फोमेंशन साइंस में स्नातकोत्तर की उपाधी के साथ-साथ कम-से-कम 2 वर्षों का कार्य अनुभव प्राप्त किया हो।
      2. उम्मीदवार ने गणित/सांख्यिकी में स्नातकोत्तर के साथ-साथ एक वर्ष का ‘‘पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर साईंस/इंफाॅर्मेशन टेक्नालाॅजी’’ पूर्ण किया हो और कम-से-कम पाँच वर्ष का अनुभव प्राप्त किया हो।
      3. उम्मीदवार कम-से-कम 6 वर्ष के अनुभव के साथ कंप्यूटर साईंस/इंफाॅर्मेशन साईंस का इंजीनियर हो।
      4. उम्मीदवार कम-से-कम तीन वर्षों के अनुभव के साथ गणित (एक विषय के रूप में) से स्नातक किया हो और कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त किया हो।
      5. उम्मीदवार इलेक्ट्रानिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियर हो और एक वर्ष का कार्य अनुभव प्राप्त किया हो।

      कोई उम्मीदवार एक या एक से अधिक शर्तों को पूरा कर योग्य हो सकता है।अरुण सिंह ने कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक किया है। उन्होंने कंप्यूटर अपुप्रयोग में स्नातकोत्तर की भी उपाधि ली है। वह पिछले 7 वर्षों से कार्यरत हैं।

      Hint

      20-24:

      Q.Person12345
      20.Mirnal××××√
      21.Jacob√××××
      22.Keton××√×√
      23.Arun×××××
      24.Sushil×××××
    • Question 24 of 24
      24. Question

      निर्देश (Q. 20-24): निम्नलिखित अहर्ता मापदंड एक संगठन में मैनेजर, पद के आवेदन के लिए हैं।

      1. उम्मीदवार ने कंप्यूटर विज्ञान या इंर्फोमेंशन साइंस में स्नातकोत्तर की उपाधी के साथ-साथ कम-से-कम 2 वर्षों का कार्य अनुभव प्राप्त किया हो।
      2. उम्मीदवार ने गणित/सांख्यिकी में स्नातकोत्तर के साथ-साथ एक वर्ष का ‘‘पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर साईंस/इंफाॅर्मेशन टेक्नालाॅजी’’ पूर्ण किया हो और कम-से-कम पाँच वर्ष का अनुभव प्राप्त किया हो।
      3. उम्मीदवार कम-से-कम 6 वर्ष के अनुभव के साथ कंप्यूटर साईंस/इंफाॅर्मेशन साईंस का इंजीनियर हो।
      4. उम्मीदवार कम-से-कम तीन वर्षों के अनुभव के साथ गणित (एक विषय के रूप में) से स्नातक किया हो और कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त किया हो।
      5. उम्मीदवार इलेक्ट्रानिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियर हो और एक वर्ष का कार्य अनुभव प्राप्त किया हो।

      कोई उम्मीदवार एक या एक से अधिक शर्तों को पूरा कर योग्य हो सकता है।सुशील फंडसे प्रथम श्रेणी में विज्ञान में स्नातक किया है। इन्होंने इसके बाद कंप्यूटर अपुप्रयोग में स्नातकोत्तर पूर्ण किया है। येे पिछले 4 वर्षों से कार्यरत हैं। इन्होंने इंफाॅर्मेशन टेक्नालाॅजी में डिप्लोमा भी किया है।

      Hint

      20-24:

      Q.Person12345
      20.Mirnal××××√
      21.Jacob√××××
      22.Keton××√×√
      23.Arun×××××
      24.Sushil×××××
    SSC, बैंक, रेलवे सहित सभी सामान्य प्रतियोगिताओं के लिए
    सामान्यज्ञान
    गणित
    तर्कशक्ति
    समसामयिकी

      © Copyright - edudose.com
    • Facebook
    • Twitter
    •   Privacy Policy
    • Copyright Policy
    • About |Contact
    Scroll to top