EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

कथन और कारण टेस्ट

You are here: Home1 / तर्कशक्ति2 / कथन और कारण टेस्ट
आगे: गणितीय संक्रियाएँ
English Version

1
2
3
4
5
6
7
8
9
10

Logical Thinking Type IV: Cause and Effect

  • यह Logical Thinking पर आधारित एक ऑनलाइन क्विज़ है.
  • यह टेस्ट शैक्षिक और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए एकाधिक उत्तर विकल्प दिए गए हैं. आपको सबसे अच्छा विकल्प चुनना है.
  • टेस्ट पूरा करने के बाद आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
  • गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है.
  • इस टेस्ट को पूरा करने के लिए कोई निर्दिष्ट समय नहीं है.
  • EduDose ने यह परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में प्रदान की है.

  • I. कई स्कूलों में सभी कक्षाओं के लिए कंप्यूटर शिक्षा को अनिवार्य कर दिया गया है.
  • II. वर्तमान नौकरी बाजार में कंप्यूटर शिक्षित श्रमशक्ति को प्राथमिकता मिलती है.

कथन II कारण है और कथन I उसका परिणाम है. नौकरी बाजार में कंप्यूटर शिक्षा के बढ़ते महत्व को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा को अनिवार्य कर दिया गया है.

  • I. राज्य के सांध्य कालेजों में शिक्षा के स्तर में गिरावट आई है.
  • II. राज्य की स्कूली शिक्षा के स्तर में तेजी से गिरावट आई है.

दोनों ही कथन शिक्षा के स्तर में गिरावट दर्शाते हैं. अतः दोनों कथन किसी सामान्य कारण के परिणाम हैं.

  • I. सभी घरेलू एयरलाइनों ने सभी सैक्टरों में तत्काल प्रभाव से किराए बढ़ा दिए.
  • II. रेलवे ने अपनी सभी श्रेणियों के किराए तत्काल प्रभाव से बढा दिए.

एअरलाइन और रेलवे में अलग-अलग ईंधन का प्रयोग होता है. अतः दोनों कथन स्वतंत्र कारणों के परिणाम हैं.

  • I. पिछले कुछ दिनों में फल और सब्जियों की कीमतों में काफी कमी आई.
  • II. पिछले कुछ दिनों में फल और सब्जियों की क्वालिटी में काफी सुधार आया है.

गुणवत्ता में सुधाार के साथ सामान्यतः कीमतों में वृद्धि होती है. अतः दोनों कथन स्वतंत्र कारणों के परिणाम हैं.

  • I. इलाके में हाल में आई बाढ से मिट्टी के पोषक तत्वों में परिवर्तन आ गया है.
  • II. इलाके के किसानों ने गेहूं के बजाए धान की खेती करना शरू कर दिया.

कथन I कारण है और कथन II उसका परिणाम है. मिट्टी के पोषक तत्वों में परिवर्तन के कारण किसानों ने फसल में भी परिवर्तन किया है.

  • I. ग्राहकों से फीडबैक लेने के लिए बैंक ने अपनी वेबसाइट पर एक लिंक दिया है.
  • II. ग्राहक बैंक की शाखाओं में खराब सेवाओं की शिकायत कर रहे थे.

कथन II कारण है और कथन I उसका परिणाम है. बैंक की शाखाओं में खराब सेवाओं की शिकायत के कारण बैंक ने ग्राहकों से फीडबैक लेने के लिये अपनी वेबसाइट पर लिंक दिया है.

  • I. लगातार तीसरे वर्ष दलहन का उत्पादन गिरा है.
  • II. भारत ने इस वर्ष दलहन का आयात करने का निर्णय लिया है.

दलहन के उत्पादन मे लगातार गिरावट के कारण दलहन की कमी को पूरा करने के लिये सरकार ने आयात करने का निर्णय लिया है. अतः कथन I कारण है और कथन II उसका परिणाम है.

  • I. बेहतर रेल नेटवर्क यथा नई रेल लाईनें निर्मित करने के लिए बजटीय आबंटन बढ़ गया है.
  • II. हवाई जंहाज से यात्रा करने का विकल्प चुननेवाले यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है.

दोनों कथन स्वतंत्र कारणों के परिणाम हैं.

  • I. भारतीय नागरिक पर्यावरण हितैशी प्रौद्योगिकी प्रयोग करने का खर्च उठाने के इच्छुक हैं.
  • II. बहुत से देश अपना कार्बन उत्सर्जन कम करने के उपाय कर रहे हैं.

दोनों कथन किसी समान्य कारण के परिणाम हैं. वह कारण है प्रदूषण नियंत्रण.

  • I. निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कर कानूनों में संशोधन किया है.
  • II. भारी कर बोझ के कारण निर्यात क्षेत्र कठिन समय में से गुजर रहा है.

कर कानूनों में संसोधान निर्यात को बढ़ावा देने के लिये किया गया है क्योंकि भारी कर बोझ के कारण निर्यात पर नकारात्मक असर पड़ रहा था. अतः कथन II कारण है और कथन I उसका परिणाम है.

अब अपना रिजल्ट जांचें..

Your score is

Share This Page!

Facebook
0%

SSC, बैंक, रेलवे सहित सभी सामान्य प्रतियोगिताओं के लिए»
वर्गीकरण सादृश्यता कोडिंग-डिकोडिंग वर्णमाला परीक्षा रक्त संबंध दिशा ज्ञान व्यवस्थीकरण काल परीक्षा घन और पासा वेन आरेख तार्किक समझ गणितीय संक्रियाएँ इन-इक्वलिटी संख्या पहेली बैठकी व्यवस्थीकरण न्याय विश्लेषणात्मक तर्कशक्ति
सामान्यज्ञान
गणित
समसामयिकी
कंप्यूटर

  © Copyright - edudose.com
  • Link to Facebook
  • Link to X
  • Privacy Policy
  • Sitemap
  • About | Contact
Scroll to top Scroll to top Scroll to top