सामान्यज्ञान

सामान्यज्ञान एवं सामान्य जानकारी टॉपिक-वाइज ऑनलाइन टेस्ट

जैसा की हम सभी जानते हैं, सामान्यज्ञान या सामान्य अध्ययन अधिकतर प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी और निर्णायक माना जाता है. चुकी इस सेक्शन के कोइ निश्चित दायरा न होने के कारण, प्रतियोगियों को इसमें काफी कठनाई का सामना करना पड़ता है. इन्हें ध्यान में रखते हुए टीम एडुडोज ने जनरल नॉलेज के अंतर्गत पूछे जाने वाले अति महत्त्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह ऑनलाइन प्रस्तुत किया है. इन ऑनलाइन टेस्ट का मकसद आपकी कमियों को मापना नहीं है. ये ऑनलाइन टेस्ट आपको एक अबसर देता है अपने कमजोर सेक्शन को उजागर कर उसपर और अधिक ध्यान देने का.

एडुडोज सामान्यज्ञान ऑनलाइन टेस्ट में वेसे प्रश्नों का संग्रह है जिनके पूछे जाने की संभावना किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में होती है. यहाँ प्रत्येक टॉपिक में कई टेस्ट क्विज दिए गये हैं, जिनकी तैयारी किसी भी सामान्यज्ञान या सामान्य जानकारी की परीक्षा के लिए बेहद जरूरी हैं.