EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

आधुनिक भारतीय इतिहास क्विज 4

You are here: Home1 / सामान्यज्ञान2 / आधुनिक भारतीय इतिहास क्विज3 / आधुनिक भारतीय इतिहास क्विज 4...
आगेः मध्यकालीन इतिहास क्विज
English Version
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10

Modern History Online Test

  • यह आधुनिक इतिहास पर आधारित एक ऑनलाइन क्विज़ है.
  • यह टेस्ट शैक्षिक और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.
  • इस ऑनलाइन टेस्ट में कुल 10 प्रश्न हैं.
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए एकाधिक उत्तर विकल्प दिए गए हैं. आपको सबसे अच्छा विकल्प चुनना है.
  • टेस्ट पूरा करने के बाद आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
  • गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है.
  • इस टेस्ट को पूरा करने के लिए कोई निर्दिष्ट समय नहीं है.
  • EduDose ने यह परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में प्रदान की है.

“पूर्ण स्वराज” की शपथ कांग्रेस के किस अधिवेशन में ली गई थी?

19 दिसंबर 1929 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने लाहौर अधिवेशन में ऐतिहासिक 'पूर्ण स्वराज' (पूर्ण स्वतंत्रता) प्रस्ताव पारित किया था. इसकी सार्वजनिक घोषणा 26 जनवरी 1930 को एक की गई थी जिसे कांग्रेस पार्टी ने भारतीयों से स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाने का आग्रह किया था.

भारतीयों ने साइमन कमीशन का बहिष्कार किया था क्योंकि:

भारतीयों ने साइमन कमीशन का बहिष्कार किया था क्योंकि वह केवल अंग्रेजों का कमीशन था, भारतीय प्रतिनिधित्व के बिना. इस कमीशन का कई भारतीयों ने कड़ा विरोध किया था. नेहरू, गांधी, जिन्ना, मुस्लिम लीग और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने इसका विरोध किया था क्योंकि इसमें ब्रिटिश संसद के सात सदस्य थे लेकिन कोई भारतीय नहीं था.

निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए:

A. रैयतवारी बन्दोबस्त1. सिंगापुर
B. आजाद हिन्द फौज2. इलाहाबाद
C. सन् 1920 में विद्यालयों, महाविद्यालयों और विधि न्यायालयों के बहिष्कार का सर्वदलीय सम्मेलन प्रस्ताव3. पश्चिमोत्तर सीमान्त प्रान्त
D. पाकिस्तान से प्रान्तों को मिलाने के लिए किया गया जनमत संग्रह4. मद्रास और बम्बई प्रेसीडेन्सी

सही मिलान इस प्रकार हैं:

A. रैयतवारी बन्दोबस्त4. मद्रास और बम्बई प्रेसीडेन्सी
B. आजाद हिन्द फौज1. सिंगापुर
C. सन् 1920 में विद्यालयों, महाविद्यालयों और विधि न्यायालयों के बहिष्कार का सर्वदलीय सम्मेलन प्रस्ताव2. इलाहाबाद
D. पाकिस्तान से प्रान्तों को मिलाने के लिए किया गया जनमत संग्रह3. पश्चिमोत्तर सीमान्त प्रान्त

भूलाभाई देसाई की सबसे स्मरणीर्य उपलब्धि आजाद हिन्द फौज (आईएनए) के कर्मियों का लाल किले के मुक़दमे में उनका बचाव था, जो उन्होंने किया था:

भूलाभाई देसाई की सबसे स्मरणीर्य उपलब्धि आजाद हिन्द फौज (आईएनए) के कर्मियों का लाल किले के मुक़दमे में उनका बचाव था, जो उन्होंने 1945 के अन्त में किया था. जब पकड़े गए इंडियन नेशनल आर्मी (आईएनए) के तीन अधिकारियों शाहनवाज खान, प्रेम कुमार सहगल और गुरबख्श सिंह ढिल्लों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया गया, तो कांग्रेस ने भूलाभाई देसाई सहित 17 वकीलों की एक रक्षा समिति बनाई. नवंबर 1945 में लाल किले में आईएनए के मुकदमे शुरू हुए.

'अधिमिलन प्रपत्र' पर हस्ताक्षर करने वाला निम्न मे से पहला कौन था?

'अधिमिलन प्रपत्र' (विलय का दस्तावेज़) पर हस्ताक्षर करने वाला पहला शासक ट्रावनकोर का दीवान था. विलय का दस्तावेज़ एक कानूनी दस्तावेज़ था जिसे पहली बार भारत सरकार अधिनियम 1935 द्वारा पेश किया गया था और 1947 में इसका इस्तेमाल ब्रिटिश शासन के अधीन आने वाली रियासतों के प्रत्येक शासक को ब्रिटिश भारत के विभाजन द्वारा बनाए गए भारत या पाकिस्तान के नए प्रभुत्व में से किसी एक में शामिल होने में सक्षम बनाने के लिए किया गया था. त्रावणकोर के तत्कालीन दीवान पीजीएन उन्नीथन इस दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने वाले पहले व्यक्ति थे.

निम्नलिखित में से किसने 'स्वराज पाटी' की शुरुआत की?

स्वराज पार्टी की स्थापना कांग्रेस-खिलाफत स्वराज पार्टी के रूप में हुई थी. यह एक राजनीतिक पार्टी थी जिसका गठन 1923 में राष्ट्रीय कांग्रेस के दिसंबर 1922 में गया वार्षिक सम्मेलन के बाद हुआ था. सी.आर. दास और मोतीलाल नेहरू स्वराज पार्टी के संस्थापक थे.

पुणे में वर्ष 1885 में फर्गुसन काॅलेज की स्थापना निम्नलिखित में से किसने की?

पुणे में फर्गुसन काॅलेज की स्थापना डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी (डीईएस) ने की थी. डीईएस की स्थापना अक्टूबर 1884 में हुई थी, और कुछ ही महीनों के अंतराल में इसने जनवरी 1885 में फर्ग्यूसन कॉलेज की स्थापना की.

'सती प्रथा' का उन्मूलन किया था:

'सती प्रथा' का उन्मूलन लॉर्ड विलियम बेंटिक ने किया था. बंगाल सती विनियमन, जिसने ब्रिटिश भारत के सभी क्षेत्रों में सती प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया था, 4 दिसंबर 1829 को तत्कालीन गवर्नर-जनरल लॉर्ड विलियम बेंटिक द्वारा पारित किया गया था.

1916 में लखनऊ संधि में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने:

लखनऊ संधि दिसंबर 1916 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग (एआईएमएलएम) के बीच हुआ एक समझौता था. संधि में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मुसलमानों के लिए अलग निर्वाचक मंडल पर सहमति व्यक्त की थी.

भारत में 19वीं शताब्दी का पुनर्जागरण निम्नलिखित में से किस वर्ग तक सीमित था?

भारत में 19वीं सदी का पुनर्जागरण उच्च-मध्यम वर्ग तक ही सीमित था.

अब अपना रिजल्ट जांचें..

Your score is

Share This Page!

Facebook
0%

SSC, बैंक, रेलवे सहित सभी सामान्य प्रतियोगिताओं के लिए»
बेसिक जीके इतिहास भूगोल संविधान विज्ञान अर्थव्यवस्था
गणित
तर्कशक्ति
समसामयिकी
कंप्यूटर

  © Copyright - edudose.com
  • Link to Facebook
  • Link to X
  • Privacy Policy
  • Sitemap
  • About | Contact
Scroll to top Scroll to top Scroll to top