Banking Awareness
4 सितम्बर, 1993 को सरकार ने कौन-से बैंक का विलय पंजाब नेशनल बैंक में कर दिया?
भारत में आजकल बहुत से बैंक अपने ग्राहकों को M-बैकिंग सुविधा दे रहे हैं। M-बैकिंग में 'M' का पूरा रूप क्या है?
वित्तीय क्षेत्र की निम्न में से किस नीति को मूलतः इसलिए डिजाइन किया गया है कि स्थानीय वित्तीय आस्तियों को निर्बाध ढंग से और बाजार द्वारा निर्धारित विनिमय दरों पर विदेशी वित्तीय आस्ति में अंतरित किया जा सके?
भारत में ग्रामीण साख की कमी को दूर करने के लिए उद्देश्य से सरकार, ने 26 सितम्बर, 1975 को एक अध्यादेश द्वारा देशभर में 'क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक' के गठन घोषणा की। देश में 2 अक्टूबर, 1975 को पाँच क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक स्थापित किये गये। निम्नलिखित में से कौन एक नहीं है?
बैंक ऑफ़ इंडिया के संस्थापक कौन हैं?
हिन्दुस्तान कमर्शियल बैंक एवं नेदुनगड़ी बैंक का विलय किसमें हुआ?
जैसा कि हम लोग हर रोज देखते हैं, बहुत से भारतीय बैंकों में विभिन्न देशों में अपनी शाखाएँ/ कार्यालय खोलने की कड़ी प्रतियोगिता है। यदि बैंक विदेश में शाखएँ खोलते हैं, तो भारतीय अर्थव्यवस्था को क्या लाभ होगा?
निम्न में से कौन सहकारी बैंक है?
RBI नियमित रूप से और बीच-बीच में भी अपनी ऋण एवं मौद्रिक नीति की समीक्षा करता है। इसका उद्देश्य क्या है?
भारत सरकार की निम्न में से कौन-सी योजना स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी हुई है?
Your score is