स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड 2019 की सूची जारी

स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड 2019 की सूची हाल ही में जारी की गयी है. इस सूची के अनुसार, सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ उड्डयन हब चुना गया है. चांगी हवाई अड्डे को लगातार 7वीं बार यह खिताब मिला है. ये पुरस्कार लंदन में 27 मार्च को ‘पैसेंजर टर्मिनल एक्सपो-2019’ में दिए गए.

स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड की सूची में टोक्यो इंटरनेशनल एयरपोर्ट (हनेडा) इस साल दूसरे स्थान पर, जो कि पिछले साल तीसरे नंबर पर था. इस एयरपोर्ट को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ घरेलू एयरपोर्ट और सबसे साफ एयरपोर्ट का अवार्ड भी मिला है. साउथ कोरिया का इंचेऑन इंटरनेशनल एयरपोर्ट तीसरे स्थान पर आ गया है जो कि पिछले साल दूसरे स्थान पर था.

सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट: एक दृष्टि

सिंगापुर चांगी हवाईअड्डा अपने छत पर बने स्वीमिंग पूल, दो 24 घंटे चलने वाली फिल्म थिएटर व शॉपिंग स्पॉट के लिए जाना जाता है.

स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड सूची में भारत

स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड की सूची में भारत से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे को 59वां स्थान मिला है. पिछले वर्ष (2018 में) इस हवाई अड्डे को 66वां स्थान मिला था.

दुनिया के 100 एयरपोर्ट्स की लिस्ट में IGI के अलावा भारत के 3 अन्य एयरपोर्ट शामिल हैं. मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस साल 64वें नंबर पर रहा है. पिछले साल 63वां नंबर था. राजीव गांधी हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट की रैंकिंग में 10 पायदान का सुधार हुआ है. यह 66वें नंबर पर रहा है. बेंगलुरु का केम्पेगोडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 5 पायदान नीचे फिसलकर 69वें नंबर पर रहा है.

स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड: एक दृष्टि

यह एक परामर्श कंपनी है, जो एयरलाइन व हवाई अड्डे की समीक्षा व रैंकिंग का कार्य करती है, जिसमें 100 हवाईअड्डे शामिल हैं. इस सूची को ब्रिटेन स्थित स्काईट्रैक्स ने संकलित किया है. स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड के लिए वैश्विक हवाई अड्डा ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण में उपभोक्ताओं ने वोट दिया.