विश्व हास्य दिवस

प्रत्येक वर्ष मई महीने के पहले रविवार को ‘विश्व हास्य दिवस’ (World Laughter Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2019 में यह दिवस 5 मई को मनाया गया. हास्य योग के अनुसार, हास्य सकारात्मक और शक्तिशाली भावना है जिसमें व्यक्ति को ऊर्जावान और संसार को शांतिपर्ण बनाने के सभी तत्व उपस्थित रहते हैं. विश्व हास्य दिवस का आरंभ संसार में शांति की स्थापना और भाईचारे और सदभाव के उद्देश्य से हुई.

इसका विश्व दिवस के रूप में प्रथम आयोजन 11 जनवरी, 1998 को मुंबई में किया गया था. इसकी व्यवस्था विश्व हास्य योग आंदोलन के संस्थापक डॉ मदन कटारिया ने की थी.