asean member country flags

दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन

‘आसियान’ दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन (एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस- ASEAN) का संक्षिप्त रूप है. यह दक्षिण-पूर्व एशिया के दस देशों का समूह है, जो आपस में आर्थिक विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने और क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करने के लिए भी कार्य करते हैं.

मुख्यालय: इसका मुख्यालय इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में है.

स्थापना: आसियान की स्थापना 8 अगस्त, 1967 को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में की गई थी.

सदस्य देश: इंडोनेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपीन्स, वियतनाम, म्यांमार, कंबोडिया, ब्रूनेई और लाओस इसके सदस्य देश हैं. थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपींस और सिंगापुर इसके संस्थापक सदस्य थे. ब्रूनेई इस संगठन में 1984 में शामिल हुआ और 1995 में वियतनाम. इनके बाद 1997 में लाओस और म्यांमार इसके सदस्य बने.

आसियान की पहली बैठक: 1976 में आसियान की पहली बैठक में बंधुत्व और सहयोग की संधि पर हस्ताक्षर किए गए.

एशियाई क्षेत्रीय फोरम

1994 में आसियान ने एशियाई क्षेत्रीय फोरम (एशियन रीजनल फोरम- एआरएफ) की स्थापना की गई, जिसका उद्देश्य सुरक्षा को बढ़ावा देना था. अमेरिका, रूस, भारत, चीन, जापान और उत्तरी कोरिया सहित एआरएफ के 23 सदस्य हैं.

आसियान का चार्टर

अपने चार्टर में आसियान के उद्देश्य के बारे में बताया गया है. पहला उद्देश्य सदस्य देशों की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता को कायम रखा जाए, इसके साथ ही झगड़ों का शांतिपूर्ण निपटारा हो.

आसियान का सेक्रेट्री जनरल

आसियान का सेक्रेट्री जनरल इसके द्वारा पारित किए प्रस्तावों को लागू करवाने और कार्य में सहयोग प्रदान करने का काम करता है. इसका कार्यकाल पांच वर्ष का होता है. वर्तमान में थाईलैंड के सूरिन पिट्स्वान इसके सेक्रेट्री जनरल है. आसियान की निर्णायक बॉडी में राज्यों के प्रमुख होते हैं, इसकी वर्ष में एक बार बैठक होती है.

आसियान शिखर सम्मेलन

आसियान (स्थापना अगस्त, 1967) शिखर सम्मेलन, दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के सांस्कृतिक, आर्थिक मामलों पर अर्ध वार्षिक स्तर पर होने वाला सम्मलेन है यह सम्मेलन 3 दिन तक चलती है. आसियान, दक्षिण पूर्वी एशिया देशों का सबसे ताक़तवर मंच है इसलिए विश्व के लगभग सभी बड़े देश इस बैठक में हिस्स्सा लेते हैं.

भारत और आसियान

भारत आसियान देशों से सहयोग करने और संपर्क रखने का सदा ही इच्छुक रहा है. पिछले दो दशकों में आसियान-भारत संबंधों ने कई मुकाम हासिल किये है. भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2008, नई दिल्ली में आसियान मुख्य केन्द्र बिन्दु रहा था. अब आसियान और भारत सिर्फ सामरिक सहयोगी ही नहीं है बल्कि उन्होनें आपसी व्यापार को भी कई गुणा बढ़या है. आसियान भारत का चौथा सबसे बडा व्यापारिक भागीदार है. दोनों पक्षों के बीच 2008 में 47 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था.

भारत की विदेश नीति का हिस्सा

भारत अपनी विदेश नीति में ‘लुक ईस्ट’ विदेश नीति का पहला पड़ाव पार करते हुए ‘एक्ट एशिया’ विदेश नीति के पड़़ाव में प्रवेश कर चुका है, ‘एक्ट एशिया’ नीति स्वतंत्रता के बाद की सबसे सफल विदेश नीति की अवधारणा बन गयी है. वर्ष 1992 में भारत आसियान का ‘सेक्टरल डायलाॅग पार्टनर और 1996 में पूर्ण डायलाॅग पार्टनर बना. भारत 2005 में पूर्व एशिया सम्मेलन में शामिल हुआ. दोनों पक्षों ने 2012 में सामरिक सयोग समझौते पर हस्ताक्षर किया.

आसियान शिखर सम्मेलनों की सूचि

  1. पहला आसियान शिखर सम्मेलन, बाली, 23-24 फरवरी, 1976
  2. दूसरा आसियान शिखर सम्मेलन, क्वालालांपुर, 4-5 अगस्त 1977
  3. तीसरा आसियान शिखर सम्मेलन, मनीला, 14-15 दिसंबर 1987
  4. चौथा आसियान शिखर सम्मेलन, सिंगापुर 27-29 जनवरी 1992
  5. पांचवा आसियान शिखर सम्मेलन, बैंकॉक, 14-15 दिसंबर 1995
  6. छठा आसियान शिखर सम्मेलन, हनोई, 15-16 दिसंबर 1998
  7. सातवां आसियान शिखर सम्मेलन, बंदर सेरी बेगावन, 5-6 दिसंबर  2001
  8. आठवां आसियान शिखर सम्मेलन, नामपेन्ह, 4-5 दिसंबर 2002
  9. नौंवां आसियान शिखर सम्मेलन, बाली, 7-8 अक्टूबर 2003
  10. दसवां आसियान शिखर सम्मेलन, वियतनाम, 29-30 नवंबर 2004
  11. ग्यारहवां आसियान शिखर सम्मेलन, क्वालालांपुर, 12-14 दिसंबर 2005
  12. बारहवां आसियान शिखर सम्मेलन, चेबू, फिलीपींस, 9-15 जनवरी 2007
  13. तेरहवां आसियान शिखर सम्मेलन , सिंगापुर 18-22 नवंबर 2007
  14. चौदहवां आसियान शिखर सम्मेलन, चा–एम, थाइलैंड, 26 फरवरी– 1 मार्च 2009
  15. पंद्रहवां आसियान शिखर सम्मेलन, चा–एम हुआ हिन, थाइलैंड, 23-25 अक्टूबर 2009
  16. सोलहवां आसियान शिखर सम्मेलन, हनोई, वियतनाम, 8-9 अप्रैल 2010
  17. सत्रहवां आसियान शिखर सम्मेलन, हनोई, वियतनाम, 28-31 अक्टूबर 2010
  18. अठारहवां आसियान शिखर सम्मेलन, जकार्ता, इंडोनेशिया, 7-8 मई 2011
  19. उन्नीसवां आसियान शिखर सम्मेलन, बाली, इंडोनेशिया, 17-19 नवंबर 2011
  20. बीसवां आसियान शिखर सम्मेलन, नामपेन्ह, कंबोडिया, 3-4 अप्रैल 2012
  21. इक्कीसवां आसियान शिखर सम्मेलन, नामपेन्ह, कंबोडिया, 18 नवंबर 2012
  22. बाईसवां आसियान शिखर सम्मेलन, बंदर सेरी बेगावन, ब्रुनेई दारुसलाम, 24-25 अप्रैल 2013
  23. तेईसवां आसियान शिखर सम्मेलन, बंदर सेरी बेगावन, ब्रुनेई दारुसलाम, 9-10 अक्टूबर 2013
  24. चौबीसवां आसियान शिखर सम्मेलन, नेय पी त्वा, म्यांमार, 10-11 मई 2014
  25. पच्चीसवां आसियान शिखर सम्मेलन, नेय पी त्वा, 12-13, 2014, नवंबर
  26. छब्बीसवां आसियान शिखर सम्मेलन, क्वालालांपुर एवं लैंगकॉवी, मलेशिया, 26-28 अप्रैल 2015
  27. सत्ताईसवां आसियान शिखर सम्मेलन, क्वालालांपुर, मलेशिया, 18-22 नवंबर 2015
  28. 28वां आसियान शिखर सम्मेलन, लाओस वियनतियाने, अप्रैल / मई 2016
  29. 29वां आसियान शिखर सम्मेलन, लाओस वियनतियाने, सितंबर 2016
  30. 30वां आसियान शिखर सम्मेलन, मनीला, फिलीपींस, अप्रैल 2017
  31. 31वां आसियान शिखर सम्मेलन, क्लार्क, फिलीपींस, नवम्बर 2017
  32. 32वां आसियान शिखर सम्मेलन, सिंगापुर, मई 2018
  33. 33वां आसियान शिखर सम्मेलन, सिंगापुर, नवम्बर 2018
  34. 34वां आसियान शिखर सम्मेलन, बैंकॉक, थाईलैंड, जून 2019
  35. 35वां आसियान शिखर सम्मेलन, बैंकॉक, थाईलैंड, नवंबर 2019
  36. 36वां आसियान शिखर सम्मेलन, हनोई, वियतनाम, जुलाई 2020
  37. 37वां आसियान शिखर सम्मेलन, हनोई, वियतनाम, नवम्बर 2020
  38. 38-39वां आसियान शिखर सम्मेलन, ब्रुनेई, अक्टूबर  2021
  39. 40-41वां आसियान शिखर सम्मेलन, नोम पेन्ह, कंबोडिया नवम्बर 2022
  40. 42-43वां आसियान शिखर सम्मेलन (प्रस्तावित),  इंडोनेशिया