अमेरिका ने ईरान के आर्थिक प्रतिबंधों में छूट समाप्त करने का फैसला किया

अमरीका ने ईरान से तेल खरीद रहे देशों के लिए आर्थिक प्रतिबंधों में छूट समाप्त करने का फैसला किया है. इसकी घोषणा व्हाइट हाउस ने 22 अप्रैल को की. रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका 2 मई 2019 के बाद किसी भी देश को ईरान से तेल आयात करने की कोई छूट नहीं देगा. इस बीच, ईरान ने अपने तेल क्षेत्र पर अमरीकी प्रतिबंधों को गैर कानूनी बताया है.

अमेरिका ने नवम्बर 2018 में आठ देशों को ईरान से तेल आयात के बदले अन्य विकल्प तलाशने के लिए 180 दिनों की छूट दी थी. इन आठ देशों में से तीन देश, यूनान, इटली और ताइवान ने पहले ही ईरान से तेल आयात घटाकर शून्य कर लिया है. अन्य पांच देशों में भारत, चीन, तुर्की, जापान और दक्षिण कोरिया शामिल हैं जिन्हें अब ईरान से तेल आयात में बंद करना होगा या अमेरिकी प्रतिबंध को झेलना पड़ेगा.

वर्तमान में ईरान से सबसे ज्यादा तेल का आयात चीन और भारत द्वारा किया जाता है. अगर इन दोनों देशों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहा नहीं माना तो अमेरिका के साथ इनके द्विपक्षीय रिश्तों में तनाव आ सकता है और व्यापार जैसे अन्य मुद्दों पर भी इसका असर देखा जा सकता है.