ईरानी धातुओं के निर्यात पर प्रतिबंध

अमेरिका ने ईरान के लोहा, स्टील, एल्युमीनियम और तांबे के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. प्रतिबंधों का मकसद ईरान को धातुओं के निर्यात से होने वाले राजस्व में कटौती करना है. ईरान के निर्यात राजस्व का सबसे बड़ा गैर-पेट्रोलियम स्रोत यही है और यहाँ के कुल निर्यात का 10% इन्हीं धातुओं के निर्यात से मिलता है.
अमेरिका के अनुसार, ईरान इस पैसे का उपयोग अपने परमाणु कार्यक्रम के अतिरिक्त अपनी सैन्य शक्ति को बढ़ाने में कर सकता है. अमेरिका इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि ईरान किसी भी रूप से परमाणु हथियार और अंतरमहाद्वीपीय (इंटरकॉन्टिनेंटल) बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को आगे न बढ़ा सके.

ईरान का एटमी डील की कुछ शर्तों को मानने से इनकार

ईरान ने 8 मई को 2015 की एटमी डील की कुछ शर्तों को मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद ही अमेरिका ने उस पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. ईरान, रूस, चीन, फ्रांस, यूके और जर्मनी समझौते में शामिल हैं. 2018 में अमेरिका ने खुद को इस समझौते से अलग कर लिया था.