ताइवान में समलैंगिक विवाह को मान्यता

ताइवान में पहली बार समलैंगिक विवाह को कानूनी तौर वैध घोषित कर दिया गया है. ताइवान के सांसदों ने 17 मई को इसके लिए एक विधेयक को मंजूरी दी. इस विधेयक में समलैंगिक जोडों को ”विशिष्ट स्थायी संघ” बनाने और सरकारी एजेंसियों में विवाह के लिए पंजीकरण कराने की अनुमति दी गई है.

उल्लेखनीय है कि ताइवान की शीर्ष अदालत ने कहा था कि एक ही लिंग के जोड़ों को शादी करने की इजाजत नहीं देना संविधान का उल्लंघन होगा. न्यायाधीश ने सरकार को कानून में बदलाव करने के लिए 24 मई 2019 तक का समय दिया था.

मुख्य तथ्य: एक दृष्टि

  • समलैंगिक विवाह को कानूनी तौर वैध घोषित करने वाला ताइवान एशिया में पहला देश बन गया है.
  • समलैंगिक विवाहों को वैध बनाने वाला पहला देश नीदरलैंड था. नीदरलैंड को साल 2001 में कानूनी मान्यता प्राप्त हुई.
  • समलैंगिक विवाह नीदरलैंड के अलावा बेल्जियम, स्पेन, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका,नार्वे और अमेरिका ऑस्ट्रेलिया में मान्य है.