अफ़्रीकी देश सूडान में तख़्तापलट

अफ़्रीकी देश सूडान की सेना ने 11 अप्रैल को मौजूदा राष्ट्रपति उमर अल-बशीर को गिरफ्तार कर देश का शासन अपने कब्जे में लिया है. यहाँ कई दिनों से सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहे थे.

रक्षामंत्री अवाद इब्न औफ़ की अगुवाई में तख़्तापलट

सूडान में यह तख़्तापलट रक्षा-मंत्री अवाद इब्न औफ़ की अगुवाई में हुआ. अवाद सूडान मिलिट्री काउंसिल के प्रमुख भी थे. उन्होंने लेफ़्टिनेंट जनरल अब्दुर्रहमान बुरहान को अपने उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया है. अवाद का यह फ़ैसला ऐसे वक़्त में आया है जब तख़्तापलट और राष्ट्रपति उमर अल बशीर के अपने पद से इस्तीफ़ा देने के बाद भी लोगों ने प्रदर्शन करना बंद नहीं किया. सूडान के लोगों का कहना है कि उन्हें यह तख़्तापलट मंज़ूर नहीं है क्योंकि इसकी अगुवाई करने वाले नेता बशीर के क़रीबी हैं. इब्न औफ़ ने कहा है कि, बशीर की जगह अंतरिम सैन्य परिषद दो साल के लिए शासन करेगी. उन्होंने सूडान के 2005 के संविधान को भी निलंबित करने की घोषणा की है.

जनरल अब्दुर्रहमान बुरहान नए सैन्य नेता बने

सूडान के दूसरे नए सैन्य नेता लेफ़्टिनेंट जनरल अब्दुर्रहमान बुरहान ने अपदस्थ राष्ट्रपति उमर अल-बशीर के शासन को उखाड़ फेंकने और प्रदर्शनकारियों को रिहा करने का संकल्‍प व्‍यक्‍त किया है. देश की नई सत्तारूढ़ सैन्य परिषद का नेतृत्व करने की शपथ लेने के एक दिन बाद, जनरल बुरहान ने खार्तूम में कानून के अनुसार राज्य संस्थानों के पुनर्गठन की घोषणा की.