राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज पर 6 महीने की पाबंदी लगायी गयी

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 625 करोड़ रुपये का जुर्माना और 6 महीने की पाबंदी लगायी है. SEBI ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से एक जगह कुछ सर्वर को विशेष लाभ पहुंचाने (को-लोकेशन) के मामले में यह जुर्माना लगाया है. पाबंदी के बाद NSE अगले 6 महीने तक IPO नहीं जारी कर सकेगा.

SEBI क्या है?

SEBI, The Securities and Exchange Board of India का संक्षिप्त रूप है. यह भारत में प्रतिभूति बाजार के लिए सांविधिक नियामक है. इसकी स्थापना भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड अधिनियम, 1992 के प्रावधानों के अनुसार 12 अप्रैल, 1992 को हुई थी. SEBI का मुख्य कार्य प्रतिभूतियों में निवेशकों के हितों की रक्षा करना, प्रतिभूति बाजार के विकास को बढ़ावा देना और प्रतिभूति बाजार को विनियमित करना है. इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है.

NSE क्या है?

NSE, National Stock Exchange का संक्षिप्त रूप है. यह भारत का सबसे बड़ा वित्तीय बाजार है. NSE एक परिष्कृत, इलेक्ट्रॉनिक तरीके से व्यापार करने वाला स्टॉक एक्सचेंज है, जिसकी स्थापना 1992 में हुई थी. यह मुंबई में स्थित है. यह विश्व का 11वां सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है. NSE का फ्लैगशिप सूचकांक निफ्टी 50 है.