किसान सम्मान निधि योजना का दायरा बढ़ा

सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का दायरा बढ़ा दिया है. सरकार ने यह योजना सभी किसानों के लिए लागू करने का निर्णय किया है. सरकार ने इस योजना का विस्तार सभी किसानों तक करने के फैसले को 8 जून 2019 को अधिसूचित कर दिया.

यह योजना अब देश के सभी 14.5 करोड़ किसान परिवारों के लिए लागू हो गई है. पहले यह सिर्फ 12 करोड़ किसानों ही इस योजना के लाभार्थी थे. पहले इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को दिया जा रहा था जिसके पास 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ या इससे कम जमीन थी.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: एक दृष्टि

  1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी सरकार के अंतरिम बजट 2019 के दौरान किया गया था.
  2. योजना के तहत देश के किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में हर साल 6000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. यह धन राशि 2000 रुपए की तीन किस्तों में दिया जायेगा.
  3. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में इस योजना का शुभारंभ किया था.