इस्लामिक सहयोग संगठन का 14वां शिखर सम्मेलन

इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) का 14वां शिखर सम्मेलन का 31 मई को समापन हो गया. यह सम्मेलन सऊदी अरब के मक्का में आयोजित किया गया था.

इस बैठक ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव तथा क्षेत्रीय सुरक्षा पर भी चर्चा की गयी. बैठक में OIC सदस्य देशों के नेताओं ने अमेरिका द्वारा जेरूसलम को इजराइल की राजधानी के रूप में मान्यता दिए जाने की आलोचना की.

इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC): एक दृष्टि

  • OIC, The Organisation of Islamic Cooperation का संक्षिप्त रूप है. यह 57 देशों का प्रभावशाली समूह है.
  • OIC का मुख्यालय जेद्दा, (सऊदी अरब) में है. इसकी आधिकारिक भाषाएँ अरबी, अंग्रेजी और फ़्रांसिसी हैं.
  • 25 सितंबर 1969 को रबात में हुए ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन में OIC की स्थापना हुई थी.
  • वर्तमान में इसमें 57 सदस्य हैं. इसमें तुर्की, ईरान और पाकिस्तान जैसे गैर-अरबी देश भी शामिल है.
  • अरब लीग के 22 सदस्य भी इसके सदस्य हैं. इसमें रूस और थाईलैंड समेत 5 पर्यवेक्षक देश भी हैं.
  • संयुक्त राष्ट्र के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा अंतर-सरकारी संगठन है. इसके सदस्य देशों की कुल जनसँख्या 1.8 अरब है.