सौरमंडल के बाहर पृथ्वी जैसा पहला ग्रह ‘HD-21749-C’ की खोज

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सौरमंडल के बाहर पृथ्वी के आकार का ग्रह खोजा है. यह ग्रह धरती से 53 प्रकाशवर्ष दूर स्थित एक तारे की परिक्रमा कर रहा है. इस ग्रह को नासा के ट्रांजिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सेटेलाइट (TESS) ने खोजा है. वैज्ञानिकों ने इसका तात्कालिक नाम HD-21749-C रखा है. यह ग्रह अपने तारे (सौरमंडल) की एक परिक्रमा पृथ्वी के 7.8 दिनों में पूरा करता है. चूंकि यह ग्रह अपने तारे की काफी नज़दीक से परिक्रमा कर रहा है इसलिए वैज्ञानिकों का मानना है कि यह ग्रह रहने योग्य नहीं हो पाएगा.

TESS क्या है?

TESS, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का एक अन्तरिक्ष टेलिस्कोप (space telescope) है. इसका पूरा नाम ट्रांजिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सेटेलाइट (Transiting Exoplanet Survey Satellite) है. TESS सौरमंडल के बाहर रहने लायक ग्रहों की खोज करने में सक्षम है. यह सेटेलाइट पूरे स्पेस का सर्वेक्षण कर रहा है. इसका प्रक्षेपण 18 अप्रैल 2018 को फाल्कन 9 (Falcon 9) राकेट के माध्यम से किया गया था.

TESS ने अब तक दो ग्रह खोजे

TESS ने अब तक दो ग्रह खोजे हैं. इन्हें HD-21749-B और HD-21749-C नाम दिया गया है. इन ग्रहों के तारे का द्रव्यमान सूरज के 80 फीसदी के बराबर है.

HD-21749-B अपने तारे की 36 दिन में परिक्रमा पूरी कर लेता है. इस ग्रह का द्रव्यमान पृथ्वी से 23 गुना और रेडियस पृथ्वी से 2.7 गुना है. दूसरा ग्रह यानी HD-21749-C का आकार लगभग पृथ्वी के बराबर है. यह अपने तारे की 8 दिन में परिक्रमा पूरी करता है.

TESS और केप्लर स्पेस टेक्नॉलजी

TESS पिछले एक साल से ही काम कर रहा है. TESS के अलाबे ‘केप्लर स्पेस टेक्नॉलजी’ के माध्यम से भी सौरमंडल के बाहर के ग्रहों की खोज की जा रही है. केप्लर अब तक सौरमंडल के बाहर कुल 2500 ग्रहों की खोज कर चुका है. जो कि सौरमंडल के बाहर खोजे गए कुल ग्रहों का लगभग 70 फीसदी है. उम्मीद की जा रही है कि TESS, केप्लर स्पेस टेक्नॉलजी से बेहतर साबित होगा.

नासा (NASA) क्या है?

नासा, नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (National Aeronautics and Space Administration) का संक्षिप्त रूप है. यह अमेरिका की एक अन्तरिक्ष एजेंसी है. इसका हेडक्वार्टर वाशिंगटन में है. 29 जुलाई 1958 को अमेरिका के राष्ट्रपति Dwight Eisenhower ने NASA की स्थापना की थी.