यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित
केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा
आयोजित सभी प्रतियोगिता
परीक्षा के लिए

18th asian games muscat

अति महत्वपूर्ण

18वें एशियाई खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

स्वर्ण
15
रजत
24
कांस्य
30
कुल
69

18वें एशियाई खेलों का 2 सितम्बर को समापन हो गया. भारत ने इन खेलों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उसने 1951 में नई दिल्ली में अपनी मेजबानी में हुये पहले एशियाई खेलों में 15 स्वर्ण, 16 रजत और 20 कांस्य सहित 51 पदक जीते थे जो इन खेलों से पहले तक उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. भारत ने जकार्ता-पालेमबंग में हुये 18वें एशियाई खेलों में 15 स्वर्ण, 24 रजत और 30 कांस्य सहित कुल 69 पदक जीतकर 67 साल पहले के नई दिल्ली के प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया. भारत ने हालांकि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन वह पदक तालिका में आठवें स्थान रहा. कुल पदकों के लिहाज से 18वें एशियाई खेलों से पहले भारत ने 16वें ग्वांग्झू एशियाई खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. भारत ने 14 स्वर्ण, 17 रजत और 34 कांस्य सहित कुल 65 पदक जीते थे.

18वें एशियाई खेल 2018 की पूरी जानकारी


भारत ने सातवीं बार एशिया कप क्रिकेट का खिताब जीता

एशिया कप 2018 का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच 28 सितम्बर को दुबई में खेला गया. इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से पराजित कर दिया. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 222 रन बनाए थे. इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर पूरा कर लिया. शिखर धवन को इस प्रतियोगिता का ‘मैन ऑफ द टूर्नमेंट’ चुना गया.

भारत ने सातवीं बार यह टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफलता पाई है. भारत ने इससे पहले इस टूर्नामेंट को (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010 में 50 ओवर के प्रारूप में और 2016 में टी-20 प्रारूप में) जीता था.
पढ़ें पूरा आलेख: 14वें एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2018

न्यायालय ने आईपीसी की धारा 377 के दंडात्मक प्रावधान को आंशिक रूप से हटाया

उच्चतम न्यायालय ने 6 सितम्बर को भारतीय दंड संहिता की धारा 377 पर सुनवाही करते हुए एक महत्त्वपूर्ण फैसला सुनाया. अपने फैसले में न्यायालय ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-377 के उस हिस्से को निरस्त कर दिया, जिसमें दो वयस्कों के बीच परस्पर सहमति से यौन संबंध अपराध था. उच्चतम न्यायालय के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद भारत दुनिया का 26वां देश बन गया जहां समलैंगिक संबंधों को कानूनी मान्यता दी गई है.

पूरा आलेख: जानिए क्या है आईपीसी की धारा 377 और इस धारा पर उच्चतम न्यायालय का फैसला


दो भारतीय नागरिक भरत वटवाणी और सोनम वांगचुक को रेमन मैगसेसे सम्मान प्रदान किया गया

वर्ष 2018 के रेमन मैगसेसे पुरस्कार के विजेताओं को 31 अगस्त को सम्मानित किया गया. इस वर्ष कुल छह लोगों को यह पुरस्कार प्रदान किया गया. इन पुरुस्कार विजेताओं में दो भारतीय नागरिक भरत वटवाणी और सोनम वांगचुक को भी यह पुरुस्कार प्रदान किया गया. इस पुरस्कार के अन्य विजेताओं में युक चांग (कंबोडिया), मारिया डी लोर्डस मार्टिंस क्रूज (पूर्वी तिमोर), होर्वड डी (फिलिपिन) और वीटी होआंग येन रोम (वियतनाम) शामिल हैं.

भरत वटवाणी: भरत वटवाणी मानसिक रोग चिकित्सक हैं. उनकी पहचान भारत के मानसिक रूप से पीड़ित निराश्रितों को सहयोग एवं उपचार मुहैया कराने में उनके दृढ़ और उदार समर्पण के लिए की गई है. वटवाणी मुंबई में रहते हैं और उनकी पत्नी ने मानसिक रूप से पीड़ित बेसहारा लोगों को इलाज के लिए उनके निजी क्लीनिक लाना शुरू किया. इससे दोनों ने 1988 में ‘श्रद्धा रिहैबिलिटेशन फाउंडेशन’ की स्थापना की. इसका उद्देश्य सड़क पर रहने वाले मानसिक रूप से बीमार लोगों को मुफ्त आश्रय, भोजन और मनोरोग उपचार मुहैया कराना तथा उन्हें उनके परिवारों से मिलाना है.

सोनम वांगचुक: वांगचुक ने आर्थिक प्रगति के लिए विज्ञान और संस्कृति का इस्तेमाल करने की पहल कर लद्दाखी युवकों के जीवन में सुधार किया है. वांगचुक श्रीनगर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में 19 वर्षीय इंजीनियरिंग के छात्र थे जब उन्होंने अपनी शिक्षा के वित्तपोषण के लिए ट्यूशन शुरू की और उन्होंने बिना तैयारी के छात्रों को मेट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने में मदद की. 1988 में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद वांगचुक ने ‘स्टूडेंट्स एजुकेशन एंड कल्चरल मूवमेंट आफ लद्दाख’ की स्थापना की और लद्दाखी छात्रों को कोचिंग देना शुरू किया. 1994 में वांगचुक के नेतृत्व में ‘आपरेशन न्यू होप’ शुरू किया गया जिसका उद्देश्य साझेदारी संचालित शैक्षिक सुधार कार्यक्रम को विस्तारित करना और उसे समेकित करना था.

रेमन मैगसेसे पुरस्कार: मुख्य तथ्य

  • यह पुरस्कार एशिया के व्यक्तियों एवं संस्थाओं को उल्लेखनीय कार्य करने के लिये प्रदान किया जाता है.
  • रेमन मैगसेसे पुरस्कार एशिया का सबसे बड़ा पुरस्कार है जिसे एशिया का नोबेल पुरस्कार माना जाता है.
  • यह रमन मैगसेसे पुरस्कार फाउन्डेशन द्वारा फ़िलीपीन्स के भूतपूर्व राष्ट्रपति रमन मैगसेसे की याद में दिया जाता है.

चिली की पहली महिला राष्ट्रपति यूएन मानवाधिकार प्रमुख नियुक्‍त

चिली की मिशेल बाचेलेत ने 4 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र के अगले मानवाधिकार प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया. 193 सदस्‍यों वाली संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने 10 अगस्त 2018 को उनकी नियुक्ति का अनुमोदन किया था. सुश्री बैशेलेट ने जॉर्डन के जेद राद अल-हुसैन का लिया है. वह संयुक्‍त राष्‍ट्र की सातवीं मानवाधिकार उच्‍चायुक्‍त हैं.

सुश्री बैशेलेट चिली की दो बार राष्ट्रपति रह चुकी हैं, और प्रतिष्ठित महिला अधिकार समर्थक हैं. उनको अगस्तो पिनोशेट की तानाशाही के दौरान यातनाएं भी दी गई थी.


भारत और अमेरिका के बीच पहली टू-प्लस-टू वार्ता बैठक

भारत और अमरीका के बीच 6 सितम्बर को नई दिल्ली में पहली ‘टू-प्लस-टू’ वार्ता बैठक हुई. इस वार्ता में भारत की ओर से विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामण तथा अमेरिका की ओर वहां के विदेश मंत्री माइक पोम्‍पियो और रक्षा मंत्री जेम्‍स मैटिस ने भाग लिया. इस वार्ता में दोनों देशों के बीच रक्षा करार और सीमा पार के आतंकवाद से साझा लड़ाई सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

दोनों देशों के बीच रक्षा करार: वार्ता के दौरान दोनों देशों में एक रक्षा करार पर हस्ताक्षर हुए, जिसके तहत भारतीय सेना को अमेरिका से महत्वपूर्ण और एन्क्रिप्टेड यानि कूट रूप से सुरक्षित रक्षा प्रौद्योगिकियां मिलेंगी.

कॉमकोसा समझौता: दोनों देशों के बीच वार्ता ‘संचार, संगतता, सुरक्षा समझौता’ (Communications Compatibility and Security Agreement) यानि कॉमकोसा करार हुआ. इस करार के तहत भारत अमेरिका से महत्वपूर्ण रक्षा तकनीकें हासिल कर सकेगा. साथ ही अमेरिका के महत्वपूर्ण संचार नेटवर्क तक भारत की पहुंच होगी, जिससे दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच आपसी सहयोग सुनिश्चित होगा. यह करार अमेरिका से मंगाए गए रक्षा प्लेटफॉर्मों पर उच्च सुरक्षा वाले अमेरिकी संचार उपकरणों को लगाने की भी इजाज़त देगा.


प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (आशा) की शुरुआत

केंद्र सरकार ने देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (प्रधानमंत्री आशा योजना) की शुरुआत की है. इस योजना की शुरुआत 12 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया. इस योजना का लक्ष्य किसानों को 2018 के लिए केंद्रीय बजट के मुताबिक उनके उत्पादन के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करना है.
इस योजना में किसानों से अन्न खरीदने के लिए तीन तरह की प्रक्रिया की व्यवस्था की जा रही है. इसमें मूल्य सहाय़ता योजना (पीएसएस), मूल्य कमी भुगतान योजना (पीडीपीएस) और निजी ख़रीद और स्टॉक स्कीम की पायलट योजना शामिल है. नई नीति में राज्य सरकारों को विकल्प होगा कि वे बाजार मूल्य, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे जाने पर वे किसानों के संरक्षण के लिए विभिन्न योजनाओं में से किसी का भी चयन कर सकें.

मूल्य सहाय़ता योजना (पीएसएस): मौजूदा मूल्य सहायता योजना के तहत दलहन, तिलहन और कोपरा समेत तमाम फसलों की सीधी खरीद केंद्र की एजेंसियों के साथ ही राज्य सरकार द्वारा की जाएगी. इसमें खरीद खर्च की भरपाई केंद्र सरकार करेगी और साथ ही केंद्र सरकार खरीद में हुए नुकसान का 25 फीसदी भी वहन करेगी.

मूल्य कमी भुगतान योजना (पीडीपीएस): मूल्य कमी भुगतान योजना के तहत वो सभी तिहलन फसलें शामिल होंगी जिनके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य का एलान हो चुका है. इसके तहत अगर फ़सल का दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम होगा तो समर्थन मूल्य और फ़सल के दाम के अंतर का भुगतान सरकार करेगी.

निजी ख़रीद और स्टॉक स्कीम की पायलट योजना: तीसरी योजना के तहत खरीद में निजी कंपनियों को भी शामिल किया जा रहा है. चूंकि पहली दोनों स्कीम सरकार से जुड़ी हैं इसलिए सरकार अनाज की ख़रीद में निजी कंपनियों को भी शामिल करना चाहती है. राज्य सरकारें फ़सलों के दाम समर्थन मूल्य से नीचे जाने की हालत में कुछ चुनिंदा निजी कंपनियों को अनाज ख़रीदने की इजाज़त दे सकती हैं. इस विकल्प को फिलहाल केवल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ही शुरू किया जाएगा.

मंत्रिमंडल ने इस योजना के लिए 16,550 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सरकारी गारंटी देने का फैसला किया है और अब ये बढकर कुल 45,550 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा, खरीद व्यवस्था के लिए बजट प्रावधान भी बढ़ाया गया है और पीएम आशा योजना के कार्यान्वयन के लिए 15,053 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.


भारत में पहली बार विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन ‘MOVE’ का आयोजन

भारत में पहली बार विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन (1st Global Mobility Summit ‘MOVE’) का 7 और 8 सितम्बर को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस सम्मेलन का आयोजन नीति आयोग ने किया था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका, जापान, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड, आस्ट्रिया, जर्मनी और ब्राजील के दूतावासों तथा निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि ने सम्मेलन में हिस्सा लिया. इनमें सरकारों, उद्योग, शोध संगठनों, अकादमिक और समाज के प्रतिनिधि शामिल हैं. सम्मेलन का उद्देश्य देश के शहरों में परिवहन व्यवस्था को विश्व स्तरीय और प्रदूषण-मुक्त बनाना था.

पांच विषयों पर चर्चा: सम्मेलन में पांच विषयों पर चर्चा हुई. इनमें विद्युतीकरण और वैकल्पिक ईंधन, सार्वजनिक परिवहन की नए सिरे से खोज, माल ढुलाई परिवहन और लॉजिस्टिक्स और डाटा विश्लेषण तथा मोबिलिटी शामिल हैं.

मोबिलिटी पर ‘7 सी’ फॉर्मूला: प्रधानमंत्री ने सम्मेलन के उद्घाटन संबोधन में कहा कि भारत में भविष्य की मोबिलिटी पर उनका दृष्टिकोण ‘7 सी’ पर आधारित है. इनमें कॉमन, कनेक्टेड, कॉन्वेनियेंट, कंजेशन-फ्री, चार्जड, क्लीन, कटिंग-ऐज शामिल हैं.

परिवहन कंपनियों के प्रमुख व्‍यक्तियों के साथ बैठक: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस सम्मेलन के दौरान पूरी दुनिया से आए विभिन्‍न स्‍वचालन व परिवहन कंपनियों के प्रमुख व्‍यक्तियों के साथ बैठक की. टोयोटा, एसएआईसी मोटर कॉरपोरेशन, शंघाई, बॉश, एबीबी लिमिटेड, हुंडई मोटर कंपनी, फोर्ड स्‍मार्ट मोबिलिटी एलएलसी और उबर एविएशन जैसे कंपनियों के उच्‍चस्‍तरीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की.


शिकागो में दूसरी विश्व हिंदू कांग्रेस का आयोजन

अमेरिका के शिकागो में 7 से 9 सितम्बर तक दूसरी विश्व हिन्दू कांग्रेस (डब्ल्यूएचसी) का आयोजन किया गया. पहली कांग्रेस वर्ष 2014 में नई दिल्ली में आयोजित की गयी थी. इस कांग्रेस के अंतिम दिन ‘1893 में धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद के भाषण की 125वीं वर्षगांठ’ का आयोजन किया गया. भारत के उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू सहित विश्‍व के कई प्रमुख नेताओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उप-राष्ट्रपति के तौर पर उनकी यह पहली अमेरिका यात्रा थी.
उप-राष्ट्रपति का संबोधन: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने 9 सितम्बर डब्ल्यूएचसी सम्मेलन को संबोधित किया. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने स्वामी विवेकानंद को याद किया. अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति ने कहा कि हिन्दुत्व जीवन जीने की पद्धति है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि केवल भारत ही अकेला ऐसा देश है, जिसने सभी धर्मों को उनके वास्तविक रूप में स्वीकार किया है और एक समय में भारत को विश्व गुरु माना जाता था. उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं को इतना सम्मान दिया जाता है कि देश में सारी नदियों का नाम महिलाओं के नाम पर है. यहां तक कि देश को पितृभूमि नहीं मातृभूमि कहा जाता है.

क्या है विश्व हिन्दू कांग्रेस (डब्ल्यूएचसी)? डब्ल्यूएचसी ऐसा वैश्विक मंच है, जहां हिन्दू एक-दूसरे से जुड़ते हैं, विचार साझा करते हैं, एक-दूसरे को प्रेरित करते हैं और सर्वहित के लिए उपाय साझा करते हैं. वर्ल्ड हिन्दू फाउंडेशन ने पहली कांग्रेस वर्ष 2014 में नई दिल्ली में आयोजित की थी। इस कांग्रेस का आयोजन हर 4 साल में एक बार किया जाता है. अमेरिकी कांग्रेस में पहली हिन्दू सांसद तुलसी गबार्ड विश्व हिन्दू कांग्रेस (डब्ल्यूएचसी) की अध्यक्ष हैं.


अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2018

महिला एकल: अमरीकी (यूएस) ओपन टेनिस के महिला एकल का खिताब जापान की नाओमी ओसाका ने जीत लिया है. इस प्रतियोगिता का फाइनल में 9 सितम्बर को 20 वर्षीय नाओमी ने अमरीका की सेरेना विलियम्स को 6-2, 6-4 से हराकर यह ख़िताब जीता. यह मुकाबला न्यूयॉर्क के अर्थर ऐश स्टेडियम में खेला गया था. ओसाका ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वालीं जापान की पहली महिला खिलाड़ी हैं.

पुरुष एकल: पुरुष एकल का ख़िताब सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जीता. इस प्रतियोगिता का फाइनल में जोकोविच ने अर्जेंटीना के हुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 6-3, 7-6, 6-3 से पराजित कर यह ख़िताब जीता. इस जीत के साथ जोकोविच ने पीट सम्प्रास के 14 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की भी बराबरी कर ली. जोकोविच ने 2011 और 2015 में भी यह खिताब जीत चुके हैं और अब ग्रैंडस्लैम खिताब के मामले में रफेल नडाल से तीन और रोजर फेडरर से छह खिताब पीछे हैं.

मिश्रित युगल: ब्रिटेन के जेमी मरे और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स ने इस टूर्नामेंट में मिश्रित युगल का खिताब अपने नाम किया. मरे-सैंड्स ने मिश्रित युगल फाइनल में क्रोएशिया की निकोला मेकटिक और पोलैंड की एलिजा रोसोल्सका को 2-6 6-3 11-9 से पराजित किया.

सेरेना विलियम्स पर जुर्माना: यूएस ओपन के फाइनल में अंपायर से बहस और खेल नियमों का उल्लंघन करने पर सेरेना विलियम्स पर 17 हजार यूएस डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. सेरेना पर 10 हजार डॉलर चेयर अंपायर से बहस करने पर 4 हजार डॉलर कोचिंग के उल्लंघन और 3 हजार डॉलर टेनिस रैकेट तोड़ने पर जुर्माना लगाया गया है.


अप्सरा परमाणु रिएक्टर फिर से शुरू किया गया

देश पहला परमाणु रिएक्टर ‘अप्सरा’ को अधिक क्षमता के साथ फिर से शुरू किया गया है. इस रिएक्टर को मरम्मत और नया स्वरूप देने के लिए 2009 में स्थायी तौर पर बंद कर दिया गया था. रिएक्टर को और उन्नत बनाने के बाद 10 सितंबर को फिर से शुरू किया गया.

क्या है अप्सरा? अप्सरा भारत की प्रथम परमाणु भट्टी (रिऐक्टर) है. यह भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, ट्रांबे (बंबई) में स्थापित है. इस रिऐक्टर का डिजाइन डा. होमी जहांगीर भाभा एवं उनके सहयोगी वैज्ञानिकों ने 1955 में तैयार की थी. इसका उद्घाटन 20 जनवरी, 1957 को प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया था.


स्वदेशी हवित्जर तोप वज्र का सफल परीक्षण

भारतीय सेना ने 14 सितम्बर को हवित्जर तोप ‘के-9 वज्र-टी’ की लम्बी दूरी तक मार करने की क्षमता का परीक्षण किया. यह परीक्षण जैसलमेर के पोखरण फायरिंग रेंज से किया गया. इस परीक्षण के दौरान 40 से 50 किमी रेंज वाली इस तोप से छह गोले दागे गए. सभी गोलों ने अपने लक्ष्य पर अचूक प्रहार करते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया.

सेना ने 155 एमएम की इस हवित्जर तोप के पिछले परीक्षण के दौरान कुछ सुधार करने को कहा था. पिछले परीक्षण के बाद इसमें 13 सुधार किए गए हैं. सुधार के बाद एडवांस्ड तोप का पोखरण फायरिंग रेंज में सेना ने एक बार फिर से परीक्षण किया.

हवित्जर तोप वज्र: एक दृष्टि

  • यह एक स्वदेश निर्मित तोप है जिसे मेक-इन-इंडिया प्रोग्राम के तहत बनाया गया है. तोप की अधिकतर सामग्री देश में ही निर्मिंत की गई है.
  • लार्सन एंड टूब्रो ने दक्षिण कोरिया की कंपनी टेकविन के साथ मिलकर इस तोप का निर्माण किया है.
  • गुजरात के हजीरा में इसका का कारखाना स्थापित किया गया है.
  • यह तोप खास तौर से रेगिस्तान की परिस्थितियों को यान में रखकर विकसित की गई है.
  • इस परीक्षण के बाद इस तोप को सेना में शामिल कर लिया जाएगा. तोप को पश्चिमी सीमा पर तैनात किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि सेना ने साढ़े चार हजार करोड़ में 100 तोपों का ऑर्डर दिया है. कंपनी ने यह अर्डर नियंत्रण स्तर पर जारी टेंडर में रूसी कंपनी को पछाड़ कर हासिल किया था. इन तोपों के मिलने के बाद सेना के पास हवित्जर तोप की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी.


जासूसी मामले में पूर्व वैज्ञानिक नांबि नारायणन को 50 लाख रुपये का मुआवजा का निर्देश

उच्‍चतम न्‍यायालय ने 14 सितम्बर को जासूसी मामले में दोष-मुक्त हुए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व वैज्ञानिक नांबि नारायणन को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिये जाने का निर्देश दिया. प्रधान न्‍यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्‍यक्षता में तीन न्‍यायधीशों की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया. न्‍यायालय ने अपने फैसले में कहा कि नांबि नारायणन को 1994 के जासूसी मामले में अनावश्‍यक रूप से गिरफ्तार और प्रताड़ित किया गया तथा उन्‍हें मानसिक यातना झेलनी पड़ी. न्‍यायालय ने इस मामले में केरल पुलिस की भूमिका की जांच के आदेश दिये हैं.

क्या है मामला? 76 वर्षीय श्री नारायणन इसरो के क्रायोजेनिक विभाग के प्रभारी थे. वर्ष 1994 में केरल पुलिस ने देश की रक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारियां दुश्मन देशों से साझा करने के आरोप में सरकारी गोपनीयता कानून के तहत उन्हें गिरफ्तार किया था. इस मामले को बाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया गया था, जिसने आरोपों को आधारहीन करार देते हुए क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी. नारायणन को 1998 में सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था. इसरो वैज्ञानिक ने उसके बाद दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ झूठा मामला बनाने के लिए मुकदमा दायर किया था.


इसरो ने पीएसएलवी-सी-42 प्रक्षेपण यान से दो ब्रिटिश सैटलाइट का प्रक्षेपण किया

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 16 सितम्बर को अपने सैटलाइट कैरियर पोलर सैटलाइट लॉन्च वीइकल (पीएसएलवी) सी-42 के साथ दो उपग्रहों (सैटलाइट) का प्रक्षेपण किया. यह प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से किया गया. ये दोनों सैटलाइट ब्रिटेन के हैं और यह पृथ्वी की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. इनके नाम Nova-SAR और S1-4 हैं. ब्रिटेन की सर्रे सैटलाइट टेक्नॉलजी लिमिटेड के इन सैटलाइट्स का कुल वजन 889 किलोग्राम है. Nova-SAR एक एस-बैंड सिंथेटिक अपर्चर रेडार सैटलाइट है, जो फॉरेस्ट मैपिंग, बाढ़ और आपदा मॉनिटरिंग का काम करेगा. S1-4 एक हाई रेजॉलूशन ऑप्टिकल अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटलाइट है, जो स्रोतों के सर्वे, पर्यावरण मॉनिटरिंग, अर्बन मॉनिटरिंग और डिजास्टर मॉनिटरिंग के लिए प्रक्षेपित किया गया है. दोनों सैटलाइट को इसरो के प्रक्षेपण यान पीएसएलवी से प्रक्षेपित किया गया. यह पीएसएलवी की 44वीं उड़ान थी.

उल्लेखनीय है कि भारत वैश्विक स्पेस इंडस्ट्री में 300 बिलियन डॉलर से अधिक की हिस्सेदारी के साथ अग्रणी देश बन गया है. पिछले कुछ समय से इसरो विश्व में सबसे कम खर्च में सैटलाइट भेजने का काम कर रहा है. पीएसएलवी सी-42 पहली ऐसी उड़ान रही, जो पूरी तरह से व्यावसायिक रूप से भेजी गई. पिछले तीन सालों में इसरो ने कुल 99 सैटलाइट भेजे हैं, जिनमें 69 विदेशी हैं. अप्रैल 2015 से लेकर मार्च 2018 तक इसरो ने कुल 5,600 करोड़ रुपये की कमाई की है.


भारत सैफ सुजुकी कप फुटबॉल टूर्नामेंट का उप-विजेता बना

सैफ सुजुकी कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2018 में भारत ख़िताब का उप-विजेता रहा. इस प्रतियोगिता के फाइनल में 15 सितम्बर को मालदीव ने भारत को 2-1 से पराजित कर इस ख़िताब का विजेता बना.

भारत ने इस प्रतियोगिता के लीग मैचों में श्रीलंका को 2-0 और मालदीव को 2-0 से हराया था जबकि सेमीफाइनल में उसने पाकिस्तान को 3-1 से पराजित किया था.

मालदीव ने इस जीत से भारत का आठवीं बार सैफ चैंपियनशिप का खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया. भारत का इससे पहले तीन बार मालदीव से 1997, 2008 और 2009 में सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में मुकाबला हुआ था और उसने दो बार जीत हासिल की थी मालदीव ने दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया. मालदीव ने इससे पहले 2008 में यह खिताब जीता था.

सैफ सुजुकी कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2018 का आयोजन बांग्लादेश में 4 से 15 सितंबर तक किया गया था. बांग्लादेश में तीसरी बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. ढाका का बंगबंधु राष्ट्रीय स्टेडियम में इस टूर्नामेंट के मैच की मेजबानी की. भारतीय टीम को इस बार ग्रुप-बी में जगह मिली थी, जिसमें मालदीव और श्रीलंका की टीमें थी. ग्रुप-ए में मेजबान बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान और भूटान की टीमें थी.


भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर देश की पहली ‘स्‍मार्ट फेंसिंग’ परियोजना का शुभारंभ

केन्‍द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 17 सितम्बर को जम्‍मू के प्‍लोरा में कंपरेहेंसिव इंटीग्रेटेड बार्डर मैनेजमेंट सिस्टम (सीआईबीएमएस) के अंतर्गत सीमा पर बाड़ लगाने की दो ‘स्‍मार्ट फेंसिंग’ परियोजनाओं का शुभारंभ किया. दोनों सीआईबीएमएस परियोजना जम्मू में भारत-पाकिस्‍तान सीमा के पास 5.5 किलोमीटर के विस्तार को कवर करती है. यह अपने तरह की पहली उच्च प्रौद्योगिकी वाली निगरानी प्रणाली है. यह देश की पहली ‘स्‍मार्ट फेंसिंग’ परियोजना है. स्‍मार्ट फेंसिंग में चौकसी, निगरानी, संचार और डाटा एकट्ठा करने से जुड़े कई उपकरण इस्‍तेमाल किये जाते हैं.

कार्यप्रणाली और विशेषताएं: इस परियोजना के तहत लेजर से लैस बैरियर बनाए जाएंगे और इनमें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि सीमा पर संवेदनशील क्षेत्रों की चौकसी बढ़ाई जा सके. स्‍मार्ट फेंसिंग में निगरानी, संचार और डाटा भंडारण के लिए कई उपकरणों का उपयोग किया जाता है. थर्मल इमेजर, भूमिगत सेंसर, फाइबर ऑप्टिकल सेंसर, रडार और सोनार जैसे सेंसर उपकरण भी स्मार्ट बाड़ में लगाए जाएंगे. इस प्रणाली से धूल, धुंध या बारिश जैसे किसी भी मौसम में चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा सकती है.


70वें एमी पुरस्कारों की घोषणा

70वें एमी पुरस्कारों की घोषणा लॉस एंजिल्स, कैलिफ़ोर्निया (अमेरिका) में 18 सितम्बर को की गयी. वर्ष 2018 के पुरस्कार समारोह में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ और ‘द माव्रेलस मिसेज मैजल’ ने शीर्ष पुरस्कार जीते. ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ ने नौ पुरस्कार अपने नाम किए जबकि ‘द माव्रेलस मिसेज मैजल’ को आठ पुरस्कार मिले.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (ड्रामा सीरीज): मैक्यू रहेस (द अमेरिकन्स)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (ड्रामा सीरीज): क्लेयर फॉय (द क्राउन)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (कॉमेडी सीरीज): हेल ब्रोस्नाहन (द मार्वेलियस मिसेज मैजल)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (कॉमेडी सीरीज): हेनरी विंकलर (बैरी)

एमी पुरस्कार: एक दृष्टि

  • एमी पुरस्कार एक टेलीविजन मनोरंजन के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार है.
  • इसे टेलीविजन का अकादमी पुरस्कार (फ़िल्म के लिए), टोनी पुरस्कार (नाटक के लिए) और ग्रैमी पुरस्कार (संगीत के लिए) के बराबर माना जाता है.
  • इस पुरस्कार को अकेडमी ऑफ़ टेलीविजन आर्ट्स एंड सायांसेस/नैशनल अकैडमी ऑफ़ टेलीविजन आर्ट्स एंड सयांसेस द्वारा प्रदान किया जाता है.

तीन तलाक को दंडनीय अपराध बनाने संबंधी अध्‍यादेश के प्रारूप को मंजूरी

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन तलाक को दंडनीय अपराध बनाने संबंधी अध्‍यादेश को 19 सितम्बर को अपनी मंजूरी दे दी. इससे पहले केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस अध्यादेश को पारित कर राष्ट्रपति को भेजा गया था. इस विधेयक को लोकसभा पारित कर दिया है लेकिन राज्यसभा में पास नहीं हो पाया था. अब कैबिनेट ने इस पर अध्यादेश को मंजूरी दे दी है.

क्या है मामला? उच्‍चतम न्‍यायालय ने अगस्‍त 2017 को दिए अपने फैसले में तीन-तलाक को गैर-कानूनी और असंवैधानिक करार दिया था. इस फैसले के बाद केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने इस पर विधेयक को लोकसभा पारित करा लिया था किन्तु राज्यसभा में सरकार के अल्पमत में होने के कारण यह विधेयक पारित नहीं हो सका.

संवैधानिक पहलू: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 123 के मुताबिक जब संसद सत्र नहीं चल रहा हो तो केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल के आग्रह पर राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकता है। कोई भी अध्यादेश अधिकतम 6 महीने तक ही लागू रह सकता है. इसे कानून बनाने के लिए सरकार को इसे एक विधेयक के तौर पर संसद (लोकसभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति) से पास करना आवश्यक होगा.

अध्यादेश के प्रावधान: पत्नी को मौखिक, लिखित या इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से तलाक देना गैर-कानूनी होगा. इसके लिए तीन साल की सजा तथा जुर्माने का प्रावधान है. नाबालिग बच्चे के पालन-पोषण की जिम्मेदारी पीड़िता को मिलेगी तथा पीड़िता तथा नाबालिग बच्चे के भरण-पोषण के लिए उसका पति मजिस्ट्रेट द्वारा तय पैसे देगा.


पश्चिमी तट पर दूसरा उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र बनाने की इसरो की योजना

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने देश की पश्चिमी तट पर एक नया प्रक्षेपण केंद्र बनाने की योजना बनाई है. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित मौजूदा सतीश धवन अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र पर ज्यादा दबाव को देखते हुए यह नया प्रक्षेपण केंद्र बनाया जायेगा. नये प्रक्षेपण केंद्र के लिए स्थान तय करने का काम अंतिम चरण में है. इसरो द्वारा विकसित किए जा रहे छोटे उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) के पहले दो मिशन की लांचिंग श्रीहरिकोटा से ही की जाएगी और उसके बाद एसएसएलवी मिशन का प्रक्षेपण नए केंद्र से किया जाएगा.

पश्चिमी तट पर ही क्यों? मौजूदा अंतरिक्ष केंद्र पूर्वी तट पर स्थित है इसलिए दूसरा केंद्र स्थापित करने का विकल्प नहीं है. यदि दक्षिण की ओर जाते हैं तो श्रीलंका 500 किलोमीटर के दायरे में आ जाएगा. इससे ध्रुवीय प्रक्षेपण के समय हमें प्रक्षेपण यान को सीधे भेजने की बजाय बीच में उसका मार्ग थोड़ा मोड़ना होगा जिससे प्रक्षेपण यान की भार वहन क्षमता कम हो जाएगी.

अतिरिक्त अंतरिक्ष केंद्र की जरूरत क्यों? पूर्वी तट पर स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से फिलहाल इसरो के सभी मिशनों को अंजाम दिया जाता है. इसरो का प्रक्षेपण अन्य एजेंसियों की तुलना में बेहद सस्ता होने के कारण अमेरिकी और यूरोपीय कंपनियां भी अपने उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए यहां आने लगी हैं, लेकिन सीमित क्षमता के कारण इसरो अपने मिशनों की संख्या अपेक्षित रूप से नहीं बढ़ा पा रहा है.


असमिया फिल्‍म विलेज रॉकस्‍टार्स ‘ऑस्‍कर 2019’ के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि

असमिया फिल्‍म ‘विलेज रॉकस्‍टार्स’ ऑस्‍कर (91वें अकादमी पुरस्कार) 2019 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि होगी. भारतीय फिल्‍म परिसंघ (एफएफआई) के अखिल भारतीय निर्णायक मंडल ने 22 सितम्बर को मुम्‍बई में यह घोषणा की. कन्‍नड़ निर्माता राजेन्‍द्र सिं‍ह बाबू इस निर्णायक मंडल के अध्‍यक्ष थे.

रीमा दास निर्देशित विलेज रॉकस्‍टार्स ऐसे बच्‍चों की कहानी है जो गरीब हैं लेकिन उनमें ऊर्जा भरी हुई हैं. इस फिल्‍म को 65वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों में ‘सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म’ का पुरस्‍कार मिला था.

उल्लेखनीय है कि ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के लिए 28 फिल्मों की सूची बनाई गई थी. इनमें पद्मावत, राजी, हिचकी और पैडमैन जैसी बड़े बजट की फिल्मों के साथ ‘लव सोनिया’, ‘मंटो’, ‘कड़वी हवा’ और ‘गली गुलियां’ जैसी फिल्में भी थीं.


चीन-हांगकांग तेज गति रेल लिंक की शुरुआत

हांगकांग ने चीन के साथ नयी तेज गति रेल लिंक की 22 सितम्बर को शुरुआत की. इस रेल लिंक से यात्रा समय में बेहद कमी आएगी. बहरहाल, इससे अर्ध स्वायत्त चीनी क्षेत्र में बीजिंग के बढते प्रभाव पर चिंताएं बढ गईं हैं. इस रेल लिंक के निर्माण में आठ साल से अधिक का समय और 10 अरब डॉलर से अधिक की राशि लगी है. इसका मकसद रोजाना 80,000 से अधिक यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाना है.

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के शासन से 1997 में चीन के अधीन आने के बाद हांगकांग के मिनी संविधान के तहत उसका अपना कानूनी तंत्र है और नागरिक स्वतंत्रताएं हैं. यह संविधान हांगकांग में लोगों को बोलने की आजादी और सभा करने की आजादी देता है.


आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितम्बर को झारखंड में कई स्वास्थ्य योजनाओं की शुरुआत की. उन्होंने प्रदेश की राजधानी रांची में आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) का शुभारंभ किया. इस कड़ी में प्रधानमंत्री ने झारखण्ड के लिए दस हेल्थ और वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया. इससे पहले प्रधानमंत्री ने चाइबासा और कोडरमा में मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास भी किया.

क्या है योजना? प्रधानमंत्री ने जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) की शुरुआत रांची से की. इस योजना के तहत देश में दस करोड़ से अधिक परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये मूल्य का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा. यह सरकार द्वारा वित्त पोषित विश्व में सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित योजना है. इससे 50 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ होगा. इससे लाभार्थियों को आवश्यकता के समय नकदी रहित और पेपर लेस सेवा मिलेगी, इस तरह यह निशुल्क और बाधा-रहित योजना है.

योजन के उद्देश्य: इस योजना के उद्देश्य अस्पताल में उपचार कराने के लाभार्थी के निजी खर्च को लगभग न्यूनतम बनाना और योजना में शामिल परिवारों की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित कर उन्हें अस्पताल में भर्ती होने के दौरान और शल्य चिकित्सा के समय गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करना है.

योजना के अंतर्गत सेवाएँ: योजना के अंतर्गत सेवाओं में अस्पताल में उपचार कराने से पहले और उसके बाद की 1350 शल्य क्रियाएं, चिकित्सा निदान और औषधियों की उपलब्धता शामिल है. योजना में लाभार्थी सेवा प्रदाता नेटवर्क के माध्यम से बिना किसी परेशानी के देशभर में किसी भी स्थान से सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे.

जानिए क्या है प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना


भारत ने द्विस्‍तरीय प्रतिरक्षा बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली ‘पृथ्‍वी रक्षा यान’ का सफल परीक्षण किया

भारत ने 23 सितम्बर को प्रतिरक्षा बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली ‘पृथ्‍वी रक्षा यान’ (पीडीवी) का सफल परीक्षण किया. इस दौरान पीडीवी इंटरसेप्‍टर और लक्षित मिसाइल दोनों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. यह परीक्षण ओडिसा तट (चांदीपुर) पर स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया. इस द्वीप को पहले व्हीलर द्वीप के नाम से जाना जाता था. इसके साथ ही भारत ने कम और अधिक उंचाई से लक्ष्‍य भेदने में सक्षम द्विस्‍तरीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली विकसित करने में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.

पृथ्‍वी रक्षा यान (पीडीवी): एक दृष्टि

  • यह एक स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली है, जो शत्रु की बैलिस्टिक मिसाइल का पता लगाकर उसे नष्ट कर देती है.
  • यह पृथ्‍वी के वायुमंडल से 50 किलोमीटर से अधिक की ऊंचाई पर लक्ष्‍य को भेदने में सक्षम है.
  • इसका निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने किया है.

मॉलदीव राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी नेता इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की जीत

मॉलदीव राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी नेता इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की जीत दर्ज की है. यहाँ 23 सितंबर को मतदान हुए थे. इस चुनाव में सोलिह को इस चुनाव में 58.3 प्रतिशत मत प्राप्त हुए जबकि सत्तासीन राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को 41.5 फीसदी वोट मिले. वह मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के उम्मीदवार हैं. राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहे द्वीप देश मालदीव में इस चुनाव को लोकतंत्र का जनमत संग्रह माना जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि वर्तमान राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को चीन का समर्थन प्राप्त है. उनपर असंतोष को कुचलने, भ्रष्टाचार, झूठे मुकदमों में विरोधियों को जेल में रखने का आरोप है. चुनाव से पहले विपक्ष ने आयोग पर धांधली का आरोप लगाया था. मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने राष्ट्रपति चुनाव में भारत से सहयोग माँगा था. मालदीव के विपक्षी दलों ने यामीन के खिलाफ वरिष्ठ सांसद इब्राहिम मोहम्मद सलीह को चुनाव मैदान में उतारा था.

राष्ट्रपति यामीन ने कई मौकों पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अनदेखी की थी. ऐसे में यह दिलचस्प होगा की राष्ट्रपति यामीन अपनी हार कैसे स्वीकार करते हैं. हार की स्थिति में भी वे 13 नवम्बर तक वे कार्यवाहक राष्ट्रपति बने रहेंगे.


राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2018 प्रदान किये

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोबिंद ने 25 सितम्बर को नई दिल्‍ली में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान किये. उन्होंने राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्‍कार, द्रोणाचार्य और ध्‍यानचंद पुरस्‍कार प्रदान किये.
यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदान किये जाते है. इस वर्ष इंदोनेशिया में खेले गये एशियन गेम्‍स के तारीखों में टकराव की वजह से टाल दिया गया था.

पुरस्कार राशि: राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को पदक और प्रशस्ति पत्र के अलावा 7.5 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाता है. अर्जुन, द्रोणाचार्य तथा ध्यानचंद पुरस्कार विजेता को लघु-प्रतिमाएं, प्रमाण पत्र और पांच लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाता है.

राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्कार

यह देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान है. राष्‍ट्रपति ने भारतीय क्रिकेट कप्‍तान विराट कोहली और विश्‍व चैम्पियन भारोत्‍तोलक मीराबाई चानू को इस वर्ष के राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्कार से सम्मानित किया.
मीराबाई चानू: उन्होंने सबसे पहले महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया. 23 साल बाद यह पुरस्कार किसी भारोत्तोलक को दिया गया है. इससे पहले 1994-95 में कर्णम मल्लेश्वरी और 1996-97 में कुंजूरानी देवी खेल रत्न पा चुकी हैं. मीराबाई चानू ने पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. वहीं वे इस साल के राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हैं.
विराट कोहली: चानू के बाद राष्ट्रपति ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को यह पुरस्कार दिया. कोहली इस सम्मान को पाने वाले तीसरे क्रिकेटर है. कोहली से पहले 1997 में सचिन तेंदुलकर और 2007 में महेंद्र सिंह धोनी को खेल रत्न मिल चुका है.

अर्जुन पुरस्‍कार

अर्जुन पुरस्कार के लिए चार साल तक लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना जाता है. राष्‍ट्रपति ने इस वर्ष बीस खिलाडि़यों को अर्जुन पुरस्‍कार प्रदान किये. अर्जुन पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों में एथलेटिक्स में धाविका हिमा दास, भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और धावक जिनसन जॉनसन शामिल हैँ. बैडमिंटन में एन सिक्की रेड्डी, मुक्केबाज़ी में सतीश कुमार, क्रिकेट में स्मृति मंधाना, गोल्फ में शुभांकर शर्मा, हॉकी में मनप्रीत सिंह और सविता, पोलो में रवि राठौर, निशानेबाज़ी में राही सरनोबत, अंकुर मित्तल और श्रेयसी सिंह, टेबल टेनिस में मनिका बत्रा और जी साथियान टेनिस में रोहन बोपन्ना, कुश्ती में सुमित, वुशु में पूजा कादियान, पैरा एथलेटिक्स में अंकुर धामा और मनोज सरकार शामिल हैँ.

द्रोणाचार्य पुरस्‍कार

द्रोणाचार्य पुरस्कार उन प्रशिक्षक (कोच) को दिया जाता है जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी दिए हैं. इस वर्ष का द्रोणाचार्य अवार्ड मुक्केबाजी कोच चेनंदा एचिया कुटप्पा, भारोत्तोलन कोच विजय शर्मा, टेबल टेनिस कोच ए श्रीनिवास राव और एथलेटिक्स कोच सुखदेव सिंह को दिया गया.

ध्‍यानचंद पुरस्‍कार

लंबे वक़्त तक खेल के क्षेत्र में काम करने वाले चार पूर्व खिलाड़ियों को ध्यानचंद अवार्ड दिए गए. इस वर्ष सत्यदेव प्रसाद (तीरंदाजी) भरत कुमार क्षेत्री (हॉकी), बॉबी अलॉयसियस (एथलेिटक्स) और चौगले दादू दत्तात्रेय (कुश्ती) को यह पुरस्कार प्रदान किया गया.


उच्‍चतम न्‍यायालय ने आधार को संवैधानिक रूप से वैध घोषित किया

उच्‍चतम न्‍यायालय ने ‘आधार’ पर दायर की गयी याचिका पर 26 सितम्बर को अपना फैसला सुनाया. अपने फैसले में न्‍यायालय ने केन्‍द्र सरकार की योजना ‘आधार’ को संवैधानिक तौर पर वैध करार देते हुए इसे जनहित में बताया. आधार योजना की संवैधानिक वैधता और इस लागू करने संबंधी 2016 के कानून को चुनौती देने संबंधी याचिकाओं पर न्‍यायालय ने यह फैसला दिया.

न्‍यायाधीशों की संविधान पीठ: यह फैसला प्रधान न्‍यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्‍यक्षता वाली पांच न्‍यायाधीशों की संविधान पीठ ने 4-1 के बहुमत से सुनाई. इस पीठ में न्यायमूर्ति एके सीकरी, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर, न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति अशोक भूषण शामिल थे.

न्यायालय के फैसले के मुख्य बिंदु

  • आधार योजना का लक्ष्य कल्याणकारी योजनाओं को समाज के वंचित तबके तक पहुंचाना है और वह ना सिर्फ व्यक्तिगत बल्कि समुदाय के दृष्टिकोण से भी लोगों के सम्मान का ख्याल रखती है.
  • ‘आधार’ डिजिटल अर्थव्यवस्था का प्रतीक बन गया है और उसने आम आदमी के लिए कई रास्ते खोले हैं.
  • लोकसभा में आधार विधेयक को धन वियेयक के रूप में पारित करने को सही ठहराया.
  • आधार जनहित में बड़ा काम कर रहा है और आधार का मतलब है अनोखा और सर्वश्रेष्ठ होने के मुकाबले अनोखा होना बेहतर है.
  • न्‍यायालय ने आधार अधिनियम की धारा-57 समाप्‍त कर दी, जिसके तहत निजी कम्‍पनियां आधार डाटा मांग सकती थी.
  • जितनी जल्‍दी हो सके डाटा सुरक्षा की सशक्‍त व्‍यवस्‍था बनाई जानी चाहिए.
  • न्‍यायालय ने कहा कि आधार कार्ड में ऐसा कुछ नहीं है जिससे व्‍यक्ति के निजता के अधिकार का उल्‍लंघन होता हो.
  • संविधान पीठ ने सरकार को निर्देश दिया कि वह अवैध आव्रजकों को आधार नंबर नहीं दे.

आधार अनिवार्य है:

  • पैन कार्ड को आधार नंबर से जोड़ना अनिवार्य है.
  • आयकर रिटर्न भरने के लिए आधार लिंक करना अनिवार्य है.
  • कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने और सरकार से मिलने वाली सब्सिडी लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है.

आधार अनिवार्य नहीं:

  • बैंक खाते को आधार से जोड़ना अनिवार्य नहीं है.
  • टेलीकॉम सेवा प्रदाता मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने को नहीं सकते हैं.
  • सीबीएसई, नीट, यूजीसी आधार को अनिवार्य नहीं बना सकते हैं.
  • स्कूलों में दाखिले के लिए आधार अनिवार्य नहीं है.
  • आधार नहीं होने के कारण किसी भी बच्चे को किसी योजना के लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता.

उल्लेखनीय है कि देश में अब तक 122 करोड़ लोगों के पास आधार है. सरकार ने अब कल्याणकारी योजनाओं आधार को अनिवार्य कर करीब 90 हजार करोड रुपए की बचत की है.
‘आधार’ को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ‘विशिष्ट पहचान’ कहता है. प्राधिकरण दावा करता है कि यह न केवल किसी व्यक्ति की पहचान का पुख्ता तरीका है बल्कि एक ऐसा उपकरण है जहां कोई व्यक्ति अन्य किसी दस्तावेज के बिना कोई लेनदेन कर सकता है.


लुका मोड्रिच को फीफा का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार

लुका मोड्रिच को वर्ष 2018 का फीफा का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया है. लुका रीयल मैड्रिड क्लब और क्रोएशिया के मिडफील्डर हैं. उन्होंने अपने क्लब और देश दोनों की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया. उनकी मौजूदगी में रीयल ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस लीग जीती जबकि क्रोएशिया पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचने में सफल रहा.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘चैंपियन ऑफ द अर्थ’

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘चैंपियन ऑफ द अर्थ’ सम्मान से देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को संयुक्त रूप से इस सम्मान के लिए चुना गया. सतत् ऊर्जा में उसके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए यह सम्मान मिला है. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटारेस आगामी 3 अक्टूबर 2018 को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सम्मान प्रदान करेंगे.

दोनों नेताओं का योगदान: दोनों नेताओं को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के संबंध में उनके प्रयासों और पर्यावरण कार्रवाई पर सहयोग बढ़ाने के लिए यह सम्मान मिला है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की 2020 तक भारत से एक बार उपयोग होने वाले प्लास्टिक को खत्म करने की प्रतिज्ञा को महत्वूपर्ण माना गया है. पर्यावरण के लिए वैश्विक समझौते पर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को भी सराहा गया है.

क्या है चैंपियंस ऑफ द अर्थ पुरस्कार? चैंपियंस ऑफ द अर्थ पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र का पर्यावरण के क्षेत्र में असाधरण योगदान को प्रोत्साहन देने वाला सबसे बड़ा पुरस्कार है. ये पुरस्कार एसे व्यक्तियों और संस्थाओं को दिया जाता है जिनके कार्यों से पर्यावरण संरक्षण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उद्यमिता दृष्टि सम्मान: भारत के कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उद्यमिता दृष्टि सम्मान- 2018 दिया गया है. यह हवाईअड्डा पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित है. यूएनईपी ने कहा, कोचिन दुनिया को यह दिखा रहा है कि हमारी बढ़ती नियंत्रण गतिविधि का नेटवर्क पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता है.


सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता की धारा 497 को असंवैधानिक घोषित किया

सुप्रीम कोर्ट ने 27 सितम्बर को एडल्टरी (विवाहेत्तर संबंध) के लिए आईपीसी (Indian Penal Code) की धारा 497 और सीआरपीसी (Code of Criminal Procedure, 1973) की धारा 198(2) को असंवैधानिक घोषित कर दिया. कोर्ट के इस फैसले के बाद अब विवाहेत्तर संबंध अपराध नहीं है.

न्‍यायाधीशों की संविधान पीठ: यह फैसला न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर, न्यायमूर्ति आरएफ नरीमन, न्यायमूर्ति डीवाई चन्द्रचूड़ और न्यायमूर्ति इन्दु मल्होत्रा की पीठ ने सुनाया.

क्या है धारा 497? आईपीसी की धारा 497 के अनुसार अगर कोई शादीशुदा पुरुष किसी शादीशुदा महिला के साथ आपसी सहमति से संबंध बनाता है तो उस महिला का पति एडल्टरी के नाम पर सिर्फ इस पुरुष के खिलाफ केस दर्ज कर सकता है जबकि वो अपनी पत्नी के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर सकता. साथ ही इस मामले में शामिल पुरुष की पत्नी भी महिला के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं करवा सकती थी. इसमें ये भी प्रावधान था कि विवाहेतर संबंध में शामिल पुरुष के खिलाफ केवल उसकी साथी महिला का पति ही शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करा सकता है.

संवैधानिक पहलू: दायर याचिका में तर्क दिया गया था कि कानून तो लैंगिक दृष्टि से तटस्थ होता है लेकिन धारा 497 का प्रावधान पुरुषों के साथ भेदभाव करता है और इससे संविधान के अनुच्छेद 14 (समता का अधिकार), अनुच्छेद 15 (धर्म, जाति, लिंग, भाषा अथवा जन्म स्थल के आधार पर विभेद नहीं का अधिकार) और अनुच्छेद 21 (दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार) का उल्लंघन होता है.

न्यायालय के फैसले के मुख्य बिंदु

  • एडल्टरी अपराध नहीं है, हालांकि यह तलाक का आधार रहेगा और इसके चलते खुदकुशी के मामले में उकसाने का केस भी दर्ज हो सकेगा.
  • महिलाओं की इच्छा, अधिकार और सम्मान को सर्वोच्च बताया और कहा कि पति महिला का मालिक नहीं होता है. महिलाओं को उनकी पसंद से वंचित नहीं किया जा सकता.
  • भारतीय दंड संहिता की धारा 497 समानता का अधिकार और महिलाओं के लिए समान अवसर के अधिकार का उल्लंघन करती है.

राष्ट्रीय घटनाक्रम

जस्टिस गोगोई को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई को भारत का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की सिफारिश की गई है. मौजूदा मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने पुरानी परम्परा को कायम रखते हुए वरीयता क्रम में अपने बाद के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश के नाम की सिफारिश नए चीफ जस्टिस के लिए की है.

दो मौकों को छोडकर वरीयता क्रम में वरिष्ठतम न्यायाधीश को चीफ जस्टिस बनाने की परम्परा रही है. इसके लिए कम से कम 30 दिन पहले निवर्तमान चीफ जस्टिस द्वारा सिफारिश की जाती है. मुख्य न्यायाधीश मिश्रा का कार्यकाल 2 अक्टूबर 2018 को समाप्त हो रहा है, ऐसी स्थिति में उन्होंने नए चीफ जस्टिस के नाम की सिफारिश समय से कर दी है.


भारत और साइप्रस में दो अहम समझौते

भारत और साइप्रस के बीच 3 सितम्बर को दो अहम समझौतें हुए. यह समझौतें साइप्रस की यात्रा पर गये राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और साइप्रस के राष्ट्रपति के बीच हुए. दोनों नेताओं की इस वार्ता में मनी लॉन्डरिंग और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर दो अहम समझौतों पर दस्तख़त भी किए गए. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने सुरक्षा परिषद की सदस्यता और एनएसजी सदस्यता पर भारत का समर्थन करने के लिए साइप्रस का आभार जताया. राष्ट्रपति ने साइप्रस के व्यापार जगत को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित भी किया.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन देशों- साइप्रस, बुल्गारिया और चेक गणराज्य के दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दूसरे दिन वह साइप्रस में थे.


भारत और पाकिस्तान ने नदी तटों की परियोजनाओं का निरीक्षण करने की अनुमति प्रदान की

भारत और पाकिस्तान ने सिंधु जल विवाद को हल करने के लिए एक-दूसरे के यहां नदी तटों पर चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण करने की अनुमति दी है. भारत ने पाकिस्तान को झेलम तट क्षेत्र और पाकिस्तान ने भारत को सिंधु के निचले तट क्षेत्र की परियोजनाओं का निरीक्षण करने की अनुमति प्रदान की है. सिंधु जल के पाकिस्तान आयुक्त (पीसीआईडब्ल्यू) सितम्बर 2018 के अंतिम सप्ताह में झेलम तट क्षेत्र का दौरा करके किशनगंगा जल विद्युत संयंत्र का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सिंधु जल के भारत आयुक्त (आईसीआईडब्ल्यू) सिंधु के निचले क्षेत्र का दौरा कर कोतरी बैराज का निरीक्षण करेंगे.
दोनों देशों के बीच 29-30 अगस्त को लाहौर में स्थाई सिंधु आयोग की 115वीं बैठक के कार्य विवरण के अनुसार पाकिस्तान ने भारत से किशनगंगा जल विद्युत संयंत्र समेत झेलम तट क्षेत्र की परियोजनाओं के निरीक्षण के लिए विशेष दौरे की व्यवस्था करने की मांग की थी. इस बैठक में पाकिस्तान ने चिनाब नदी पर भारत द्वारा बनाये जा रहे 48 मेगावाट की कलनई जलविद्युत परियोजना और 1000 मेगावाट की पाकल दुल जलविद्युत परियोजना के विवरण को साझा करने की मांग की थी.

क्या है सिंधु जल समझौता? वर्ष 1960 में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान द्वारा किये गये सिंधु जल समझौते के अनुसार पूर्वी नदियों सतलुज, व्यास और रावि का जल भारत को और पश्चिमी नदियों सिंधु, झेलम और चिनाब का जल पाकिस्तान को आवंटित किया गया था.


ग्वालियर में एक प्रदर्शनी में फ्रांस सरकार ने राफेल लड़ाकू विमानों को पेश किया

फ्रांस सरकार ने 3-4 सितम्बर को अपने तीन राफेल लड़ाकू विमानों को ग्वालियर में एक प्रदर्शनी में पेश किया. भारत और फ्रांस अपनी सामरिक साझेदारी की इस साल 20वीं वर्षगांठ के मौके पर ‘मिशन पिगासे’ का आयोजन किया था. भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेन्डर जिगलर ने कहा है कि मिशन पिगासे दोनों पक्षों की साझेदारी की मजबूती तथा सशस सेनाओं के बीच परस्पर विश्वास का प्रतीक है. इससे पहले मिशन के तहत फ्रांसीसी विमानों ने भारतीय वायु सेना के विमानों के साथ संयुक्त अभ्यास में हिस्सा लिया. इस मिशन के तहत यह हवाई बेड़ा इंडोनेशिया, मलयेशिया, वियतनाम और सिंगापुर होते हुए तीन दिन के लिए भारत में रुका था.


भारत और बुल्गारिया के बीच चार सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर

भारत और बुल्गारिया के बीच 5 सितम्बर को 4 सहमति पत्रों पर हुए हस्ताक्षर. ये सहमति बुल्गारिया के दौरे पर गये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और बुल्गारियाई राष्ट्रपति रूमेन रादेव के साथ द्विपक्षीय वार्ता में हुई. राष्ट्रपति रादेव ने राष्ट्रपति कोविंद के साथ बातचीत में भारतीय संस्कृति और खास तौर से बौद्ध और योग, गीता और महाभारत के प्रति अपने लगाव पर बातचीत की. दोनों नेताओं के इस वार्ता में निवेश, पर्यटन, नागरिक परमाणु सहयोग और सोफिया विश्वविद्यालय में हिंदी पीठ स्थापना सहित चार सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये गये.

बुल्गारिया की यात्रा पर जाने वाले कोविंद पांचवें और पिछले 15 वर्षों में पहले भारतीय राष्टूपति हैं. अपनी यात्रा के अंतिम चरण में राष्ट्रपति कोविंद छह सितंबर को बुल्गारिया से चेक गणराज्य जाएंगे. राष्ट्रपति कोविंद अपने तीन यूरोपीय देशों की यात्रा के दूसरे चरण में साइप्रस से यहां आये हैं. राष्ट्रपति कोविंद साइप्रस की यात्रा के बाद राजधानी सोफिया पहुंचे हैं.


17 नए बैफल फायरिंग रेंज के निर्माण की मंजूरी

रक्षा मंत्रालय ने थल सेना के लिए 17 नए बैफल फायरिंग रेंज के निर्माण की 5 सितम्बर को स्वीकृति दी. यह सेना के प्रशिक्षण के लिए फायरिंग रेंज है. इन पर लगभग 238 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. नए बैफल फायरिंग रेंजों की स्थापना मिलिट्री स्टेशनों, छावनियों तथा प्रशिक्षण संस्थानों में की जायेगी. यह 17 फायरिंग रेंज देश में पहले से मौजूद 60 फायरिंग रेंजों के अतिरिक्त होंगे. इस तरह सेना के पास कुल फायरिंग रेंजो की संख्या 77 हो जायेगी.
बैफल फायरिंग रेंज शूटिंग अभ्यास क्षेत्र होते हैं, जो फायरिंग ट्रेनिंग से संभावित दुर्घटना को रोकते हैं. सैनिक छावनियों के आसपास आबादी बढ़ने से हाल के वर्षो में इस तरह की घटनाएं कई गुना बढ़ी हैं.


गगनयान के लिए भारत और फ्रांस के बीच समझौता

भारत और फ्रांस ने भातीय अन्तरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ पर साथ मिलकर काम करने के लिए 6 सितम्बर को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. यह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का पहला मानवयुक्त यान मिशन है. दोनों देशों ने इस परियोजना के लिए एक कार्यकारी समूह गठित किया. समझौते के तहत अंतरिक्ष सहयोग के दायरे में इसरो को फ्रांस में अंतरिक्ष अस्पताल केंद्रों की सुविधा देना और अंतरिक्ष औषधि, अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्य की निगरानी करने, जीवन रक्षा संबंधी सहयोग मुहैया कराने, विकिरणों से रक्षा, अंतरिक्ष के मलबे से रक्षा और निजी स्वच्छता व्यवस्था के क्षेत्रों में संयुक्त रूप से अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल करना शामिल है. यह समझौता भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजेंसी (सीएनईएस) के बीच हुआ है.

गगनयान मिशन के तहत भारत की वर्ष 2022 से पहले, तीन मनुष्यों को अंतरिक्ष में भेजने की योजना है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का यह मिशन काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि मानवयुक्त यान को अंतरिक्ष में भेजने वाला भारत दुनिया का चौथा देश होगा. अब तक यह सफलता केबल रूस, अमेरिका और चीन ने हासिल कर पाई है.


भारत और फ्रांस के बीच मोबिलाइज योर सिटी समझौते पर हस्ताक्षर

भारत और फ्रांस के बीच 7 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम मोबिलाइज योर सिटी (एमवाईसी) समझौते पर हस्ताक्षर हुए. समझौते पर आवास तथा शहरी कार्य राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जिग्लेर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए. इस समझौते के तहत देश के प्रमुख शहरों में परिवहन की स्थिति सुधारने तथा ग्रीन हाउस उत्सर्जन कम करने के लिए भारत को यूरोपीय संघ से 3.5 मिलियन यूरो मिलेंगे. इस कार्यक्रम की पायलट परियोजना में नागपुर, कोच्चि तथा अहमदाबाद को शामिल किया गया है.

मोबिलाइज योर सिटी (एमवाईसी) एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा है, जो फ्रांस और जर्मनी की सरकारों द्वारा समर्थित है. दिसम्बर, 2015 में 21वीं कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टिज (सीओपी 21) में इसकी शुरुआत की गयी थी. एमवाईसी का उद्देश्य तीन पायलट शहरों नागपुर, कोच्चि तथा अहमदाबाद में शहरी परिवहन से संबंधित ग्रीन हाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन कम करने में सहयोग करना तथा राष्ट्रीय स्तर पर सतत परिवहन नीति में सुधार के लिए भारत को मदद देना है.


राष्ट्रपति की चेक गणराज्य की यात्रा

यूरोप की तीन देशों (साइप्रस, बुल्गारिया और चेक गणराज्य) की यात्रा के अंतिम चरण में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 7-8 सितम्बर को चेक गणराज्य की यात्रा की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की यह यात्रा भूतपूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की चेक गणराज्य की 1996 में हुई यात्रा के बाद किसी प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है.

इस यात्रा में राष्ट्रपति ने चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में चार्ल्स विश्विद्यालय के छात्रों और भारतविदों को संबोधित किया. इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि चेकोस्लोवाकिया (चेकोस्लोवाकिया से अलग होकर इस गणराज्य का निर्माण हुआ था) से भारतीय विद्या का रिश्ता बहुत पुराना है. उन्होंने कहा कि चेक गणराज्य में योग और आयुर्वेद की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ी है.

इस अवसर पर उन्होंने चार्ल्स विश्विद्यालय में राबिंद्रनाथ टैगोर द्वारा दिए गए भाषण का भी ज़िक्र किया. राष्ट्रपति ने कहा कि प्रोफेसर लेंसी चेक में भारतीयविद्या के संस्थापक सदस्यों में एक थे. राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय शोध केन्द्र ईएलआई बेमालाइंस का दौरा भी किया. उन्होंने चेक नेतृत्व को आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मनाई जाने वाली 150वीं जयंती उत्सव में हिस्सा लेने का भी निमंत्रण दिया.


भारत-बांग्लादेश की संयुक्त उद्यम की कई परियोजनाओं का शुभारंभ

भारत और बांग्लादेश की संयुक्त उदयम की कई परियोजनाओं का शिलान्यास 10 सितम्बर को किया गया. यह शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए किया.

अगरतला-अखौरा रेल लिंक: दोनों देशों ने इस दौरान अगरतला से अखौरा तक के रेल लिंक परियोजना का शिलान्यास किया. इस परियोजना से कोलकता-बांग्लादेश और भारत के उत्तर-पूर्व राज्यों तक आवाजाही में आसानी होगी. 960 करोड़ की इस परियोजना में कुल 12 किमी की रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. इसमें 6.5 किमी की लाइन बांग्लादेश में और 5.5 किमी भारत में रेललाइन पूरी की जाएगी. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर व्यापार और आवाजाही को बढ़ावा मिलेगा.

बिजली ट्रांसमिशन ग्रिड: दोनों नेताओं ने महत्वाकांक्षी बिजली ट्रांसमिशन ग्रिड का उद्घाटन भी किया. यह पावर ग्रिड 500 मेगावॉट का है. जून 2015 प्रधानमंत्री ने अपनी पहली बांग्लादेश की यात्रा पर इसका वादा किया था.


लड़ाकू विमान में उडान के दौरान ईंधन भरने की क्षमता का सफल परीक्षण

भारत ने लड़ाकू विमान में उडान के दौरान ईंधन भरने की क्षमता का 10 सितम्बर को सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण देश में ही बने हल्के लड़ाकू विमान तेजस में हवा में ही ईंधन भर कर किया गया. इसके साथ ही भारत सैन्य श्रेणी के विमानों में हवा में ईंधन भरने की क्षमता वाले चुनिन्दा देश में शामिल हो गया है. वायु सेना के टैंकर विमान आई एल-78 ने तेजस में 2000 फुट की उंचाई पर 1900 किलो तेल भरा. तेजस की गति उस समय 270 किलोमीटर प्रति घंटा थी. तेजस को इस दौरान विंग कमांडर सिद्धार्थ सिंह उड़ा रहे थे. इस प्रक्रिया के समय ग्वालियर स्टेशन में स्थित नियंत्रण-कक्ष से सभी प्रणालियों पर नजर रखी जा रही थी.


राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव में नोटा का विकल्प नहीं देने की घोषणा

चुनाव आयोग ने राज्यसभा और विधान परिषद चुनावों के मतपत्रों से ‘उपर्युक्त में से कोई भी नहीं’ (नोटा) विकल्प को वापस लेने की 11 सितम्बर को घोषणा की. उच्चतम न्यायालय ने 21 अगस्त को अपने फैसले में राज्यसभा चुनाव के मतपत्र में नोटा के विकल्प को नहीं रखने के निर्देश दिए थे. लोकसभा और राज्य विधानसभाओं जैसे प्रत्यक्ष चुनावों में नोटा एक विकल्प के रूप में जारी रखा जा सकता है. इस फैसले के आलोक में चुनाव आयोग ने सभी राज्यों के प्रमुख निर्वाचन अधिकारियों को जारी एक आदेश में कहा, राज्यसभा चुनाव और विधान परिषद चुनाव में अब नोटा का विकल्प नहीं होगा.


केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में 12 सितम्बर को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गये.

रेलवे लाइनों का 100 फीसदी विद्युतीकरण: मंत्रिमंडल ने भारतीय रेलवे की सभी ब्रॉड गेज लाइनों का विद्युतीकरण करने का फैसला किया है. इसके तहत 13675 किलोमीटर रेल लाइनों का विद्युतीकरण किया जाएगा. इसकी लागत करीब 12225 करोड़ रुपए होगी. यह कार्य 2021-22 तक पूरी होगी.

इथेनॉल उत्पादन को प्रोत्साहन: स्वच्छ उर्जा को प्रोत्साहित करने और देश में इथेनॉल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए मंत्रिमंडल ने अहम फैसला लिया. इसके तहत ऐेसी चीनी मिलें जो चीनी के बजाए गन्ने के रस से शत प्रतिशत इथेनॉल का उत्पादन करेंगी उन्हें प्रति लीटर 59 रुपए 19 पैसे खरीद कीमत मिलेंगी. इसके अलावा बी शीरे और सी-शीरे से बनने वाली इथेनॉल के दामों में भी वृद्धि की गयी है. वर्तमान व्यवस्था के तहत पेट्रोल में 10 प्रतिशत तक इथोनॉल मिलाया जा सकता है. सरकार का लक्ष्य इथेनॉल का इस्तेमाल बढ़ाकर कच्चे तेल का आयात कम करना है.


आडवाणी लोकसभा आचार समिति के अध्यक्ष मनोनीत

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को सदन की आचार समिति का पुन: अध्यक्ष मनोनीत किया है. आचार समिति संसद सदस्यों के आचार व्यवहार संबंधी शिकायतों पर विचार करती है. समिति जरूरत महसूस होने पर सदस्यों की नैतिकता एवं अनैतिक आचार से जुड़े मामलों में स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच कर सकती है और उपयुक्त सिफारिश भी दे सकती है.


जनप्रतिनिधियों के मुकदमों की सुनवाई के लिए विशेष कोर्ट के गठन मामले पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

सुप्रीम कोर्ट जनप्रतिनिधियों के मुकदमों की सुनवाई के लिए ‘फास्ट ट्रैक कोर्ट’ के गठन मामले पर 13 सितम्बर को सुनवाही की. इस सुनवाही में कोर्ट ने उत्तरप्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड और तमिलनाडु समेत 18 राज्यों के मुख्य सचिवों और हाईकोर्ट के रजिस्ट्रारों से जानकारी मांगी है कि ये कोर्ट क्यों नहीं बनाए जा रहे.
जस्टिस रंजन गोगोई की पीठ ने कहा कि नेताओं के खिलाफ आपराधिक मामलों से निपटने के लिए विशेष फास्ट ट्रैक अदालतों के गठन की निगरानी की जाएगी. पीठ ने केंद्र सरकार से भी पूछा है कि ऐसे कौन-से राज्य हैं, जहां फास्ट ट्रैक कोर्ट नहीं बने, ऐसे कौन से राज्य है, जिन्होंने फास्ट ट्रैक कोर्ट को लेकर रुचि नहीं दिखाई है.


दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज होने के तुरंत बाद गिरफ्तारी के आदेश

उच्चतम न्यायालय ने दहेज उत्पीड़न के मामले में 14 सितम्बर को एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया. न्यायालय के इस फैसले के बाद दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज होने के तुरंत बाद अब पीड़ित महिला के पति और उसके ससुराल वालों की गिरफ्तारी की जा सकेगी. मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की खंडपीठ ने परिजनों को मिलने वाली कानूनी सुरक्षा समाप्त कर दी. आरोपियों के लिए अग्रिम जमानत का विकल्प खुला है.

तुरंत गिरफ्तारी पर रोक के खिलाफ दायर याचिकाओं पर अहम फैसला सुनाते हुए न्यायालय ने कहा कि पीड़ित की सुरक्षा के लिए ऐसा करना जरूरी है. न्यायमूर्ति मिश्रा ने अपने फैसले में कहा कि ऐसा लगता है कि 498-ए के दायरे को हल्का करना महिला को इस कानून के तहत मिले अधिकार के खिलाफ जाता है. उच्चतम न्यायालय ने अप्रैल 2018 में सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

उल्लेखनीय है कि 27 जुलाई 2017 को न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल एवं न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की खंडपीठ ने दहेज उत्पीड़न निरोधक कानून के दुरुपयोग की शिकायतों को देखते हुए ऐसे मामलों में पति या ससुराल वालों की तत्काल गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी थी. न्यायालय ने इस आदेश को बदलते हुए यह फैसला सुनाया है.


23वें भारत-रूस अंतर-सरकारी तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग आयोग की बैठक

23वें भारत-रूस अंतर-सरकारी तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग आयोग (आईजीआईजीसी-टीईसी) की बैठक 14 सितम्बर को मॉस्को में आयोजित किया गया. रूस की यात्रा पर गयीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रूस के उप-प्रधानमंत्री यूरी बोरिसोव ने इस बैठक की सह-अध्यक्षता की. इस बैठक में विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों और क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की गयी. दोनों देशों ने वर्ष 2025 तक 50 अरब डॉलर के दोतरफा निवेश का लक्ष्य तय किया.

दोनों नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2017 में भारत और रूस के बीच का व्यापार 10.17 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है. उन्होंने कहा, दोतरफा निवेश पहले ही 30 अरब डॉलर के लक्ष्य को पार कर गया है, जिसे हमने साल 2025 तक पूरा करने का तय किया था. अब हमने साल 2025 तक 50 अरब डॉलर के लक्ष्य को तय किया है.

क्या है आईआरआईजीसी-टीईसी? भारत-रूस अंतर-सरकारी तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग (आईआरआईजीसी-टीईसी) एक कार्यकारी निकाय है. इसकी वार्षिक बैठक होती है, जिसमें द्विपक्षीय सहयोग को लेकर चल रही गतिविधियों की समीक्षा की जाती है. यह आयोग विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए संबंधित क्षेत्र के लिए नीतिगत सिफारिश और निर्देश तैयार करता है.


उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू की सर्बिया यात्रा

सर्बिया की यात्रा पर गये उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और वहां के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक के बीच 15 सितम्बर को द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस वार्ता दोनों देशों के बीच आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय सहयोग के सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर हुए.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, तीन यूरोपीय देशों – सर्बिया, माल्टा और रोमानिया की यात्रा पर हैं. यात्रा के पहले चरण में वह सर्बिया में हैं. यात्रा के दूसरे चरण में उपराष्ट्रपति 16 सितम्बर को माल्टा पहुंचेंगे. यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में उपराष्ट्रपति 18 सितंबर को रोमानिया पहुंचेंगे. गौरतलब है कि मध्य यूरोप के इन देशों का भारत के लिए कई मायनों में महत्व है और ये तीनों देश तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था हैं.

उप-राष्ट्रपति नायडू की सर्बिया यात्रा: मुख्य बिंदु

  • सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक और उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने स्वामी विवेकानंद और निकोला टेसला की याद में डाक टिकट जारी किए.
  • सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक और उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बेलग्रेड में संयुक्त रूप से भारत-सर्बिया व्यापार मंच की बैठक में हिस्सा लिया.
  • उपराष्ट्रपति नायडू ने सर्बिया की राष्ट्रीय असेंबली के विशेष सत्र को भी संबोधित किया.

भारत और माल्टा के बीच तीन समझौते पर हस्ताक्षर

भारत और माल्टा के बीच 17 सितम्बर को तीन महत्त्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर हुए. ये समझौते माल्टा की यात्रा पर गये उप-राष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू और माल्टा की राष्ट्रपति मैरी लुइस कोलेरो प्रेका के साथ हुए द्विपक्षीय बातचीत के दौरान हुए. ये समझौते समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने समेत विदेश सेवा संस्थाओं और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के इरादे से किए गए हैं. दोनों नेताओं की वार्ता में आतंकवाद जैसे गंभीर विषय पर भी चर्चा हुई. इस दौरान माल्टा की राष्ट्रपति ने सोलर अलांयस में जुड़ने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका भारत ने स्वागत किया है. उप-राष्‍ट्रपति नायडू ने माल्‍टा के फ्लोरियाना में भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया. श्री नायडू तीन देशों सर्बिया, माल्‍टा और रोमानिया की यात्रा के दूसरे चरण में माल्‍टा पहुंचे थे.


एमपीएटीजीएम मिसाइल का सफल परीक्षण

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेश निर्मित ‘मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल’ (एमपीएटीजीएम) का 16 सितम्बर को सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण महाराष्ट्र के अहमदनगर रेंज से किया गया. परीक्षण में एमपीएटीजीएम ने मिशन के सभी लक्ष्‍य हासिल किए गए हैं.


सशस्त्र सेनाओं लिए 9100 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी

सशस्त्र सेनाओं को अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों के लिए 9100 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को 18 सितम्बर को मंजूरी दी गयी. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में यह मंजूरी दी गयी. परिषद की इस बैठक में स्वदेशी आकाश मिसाइल सिस्टम की दो रेजिमेंट की खरीद, टी-90 टैंकों के लिए पानी के नीचे सांस लेने में मदद करने वाले उपकरण और दिशा निर्देशित हथियार प्रणाली विकसित करने को मंजूरी दी गयी. आकाश मिसाइल सिस्टम को ‘देश से ही खरीदो’ श्रेणी में भारत डॉयनामिक्स लिमिटेड से खरीदी जायेगी. ये मौजूदा आकाश मिसाइलों का उन्नत संस्करण होगा. अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर आधारित मिसाइल 360 डिग्री पर कहीं भी किसी भी दिशा में प्रहार करने में सक्षम होगी.


भारत-बांग्लादेश के बीच दो परियोजनाओं का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 18 सितम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दो परियोजनाओं का शुभारंभ किया. दोनों देशों के बीच पिछले 10 दिनों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कुल 5 विकास परियोजनाओं की शुरूआत की गई है.

भारत-बंगलादेश मैत्री पाइपलाइन परियोजना: दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत-बंगलादेश मैत्री पाइपलाइन परियोजना के निर्माण का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया. इस परियोजना की अनुमानित लागत 346 करोड़ रुपये होगी और इसे तीस महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसकी क्षमता सालाना दस लाख मीट्रिक टन होगी. पाइपलाइन परियोजना का छह किलोमीटर हिस्सा भारत में होगा जबकि एक सौ चौबीस किलोमीटर पाइपलाइन बांग्लादेश में होगी. यह पाइपलाइन भारत में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और बांग्लादेश में दिनाजपुर जिले के पार्बतीपुर को जोड़ेगी.

ढाका-टोंगी रेल लाइन परियोजना: दोनों ही प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त रूप से ढाका-टोंगी सेक्शन पर तीसरी और चौथी लाइन का भी शिलान्यास किया. इसके अलावा टोंगी-जयदेवपुर सेक्शन का दोहरीकरण भी इसी परियोजना में शामिल है. गौरतलब है कि भारत बांग्लादेश में कुल 17 रेलवे प्रोजेक्ट के लिए सहयोग दे रहा है. इनमें से कुल 9 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं.


अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति अशरफ गनी की भारत यात्रा

अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति अशरफ गनी ने 19 सितम्बर को एक दिवसीय भारत यात्रा की. इस यात्रा के दौरान राष्‍ट्रपति गनी ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से नई दिल्‍ली में द्विपक्षीय वार्ता की. इस वार्ता में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की. इंडिया फाउंडेशन ने राष्‍ट्रपति गनी के सम्‍मान में नागरिक अभिनंदन का आयोजन किया था. उल्लेखनीय है कि हाल ही में विदेश सचिव विजय गोखले ने काबुल का दौरा किया था और राजनीतिक और सुरक्षा सहयोग से संबंधित भारत-अफगान संयुक्‍त दल की बैठक की अध्‍यक्षता की थी.


भारत और रोमानिया के बीच पेट्रोलियम और गैस क्षेत्र में सहयोग समझौता

भारत और रोमानिया ने पेट्रोलियम और गैस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के समझौता ज्ञापन पर 19 सितम्बर को हस्ताक्षर किए. यह समझौता रोमानिया की यात्रा पर गये उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और रोमानिया की संसद (सीनेट) के अध्यक्ष कैलिन पोपेस्क्यू टारिसिएन के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के दौरान हुए. दोनों नेताओं की यह वार्ता रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में आयोजित की गयी थी. इस यात्रा के दौरान श्री नायडू ने रोमानिया के राष्ट्रपति क्लाउस लोहानिस से भी मुलाकात की.

भारत और रोमानिया ने सूचना तकनीक, दवा, विनिर्माण आधारभूत संरचना, रसद, खाद्य पदार्थ और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने पर भी जोर दिया है. रोमानिया, चेन्नई में अपना वाणिज्य दूतावास खोलेगा. उपराष्ट्रपति नायडू और रोमानिया की प्रधानमंत्री व्योरिका डैनचिला के बीच बुखारेस्ट में हुई बैठक में यह फैसला किया गया.

श्री नायडू तीन देशों सर्बिया, माल्‍टा और रोमानिया की यात्रा के अंतिम चरण में रोमानिया पहुंचे थे.


भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली मंत्री स्तर की वार्ता रद्द

भारत ने पाकिस्तान के साथ मंत्री स्तर की वार्ता को रद्द करने की 21 सितम्बर को घोषणा की है. इससे पहले 20 सितम्बर को ही भारत ने बैठक पर सहमति दी थी. यह वार्ता न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर सुषमा स्वराज पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह मेहमूद कुरैशी के बीच होनी थी. भारत ने जम्मू कश्मीर में अगवा करके तीन पुलिसकर्मियों की हत्या और आतंकवादी बुरहान वानी पर डाक टिकट जारी करने के पाकिस्तान के कदम को भी गंभीरता से लिया है. भारत इन दोनों कारणों से वार्ता रद्द करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि 2016 में पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद दोनों देशों की बातचीत बंद हो गई थी. पर 20 सितम्बर को भारत ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के लिखित अनुरोध पर विदेश मंत्रियों के बीच वार्ता पर सहमति जताई थी.


भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रहार’ का सफल परीक्षण किया

भारत ने 19 सितम्बर को सतह से सहत मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रहार’ का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण ओड़िशा तट स्थित चांदीपुर समन्वित परीक्षण रेंज (आईटीआर) से किया गया.

प्रहार मिसाइल: एक दृष्टि

  1. स्वदेश में विकसित और सतह से सतह मार करने में सक्षम है.
  2. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है.
  3. हर मौसम में अत्यधिक सटीक और विभिन्न दिशाओं में कई लक्ष्यों को साध सकती है.
  4. ठोस ईंधन से लैस कम दूरी वाली मिसाइल है.

नेपाल-भारत सीमा कार्यदल (बीडबल्यूजी) की पांचवीं बैठक

नेपाल-भारत सीमा कार्यदल (बीडबल्यूजी) की पांचवीं बैठक 22 सितम्बर को काठमांडू में संपन्न हुई. बैठक में भारत-नेपाल सीमा पर चल रहे कार्यों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में 2017 में देहरादून में हुई बीडब्ल्यूजी की चौथी बैठक के नतीजों की भी समीक्षा की गई. नेपाली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक गणेश प्रसाद भट्ट ने और भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई महा सर्वेक्षक गिरीश कुमार ने की.

सैटेलाइट तस्वीरों के इस्तेमाल पर सहमति: बीडबल्यूजी की इस बैठक में सीमा पर सर्वेक्षण कार्यों के लिए संभावित उच्च गुणवत्ता सैटेलाइट तस्वीरों के इस्तेमाल पर भारत और नेपाल के बीच आपसी सहमति बनी.

क्या है बीडबल्यूजी? बीडबल्यूजी एक संयुक्त निकाय है जिसका गठन भारत और नेपाल सरकार ने साल 2014 में किया था ताकि निर्माण कार्यों, पिल्लरों की मरम्मत और अन्य तकनीकी कार्यों पर ध्‍यान दिया जा सके.


उम्मीदवारों को अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी निर्वाचन आयोग को देने का निर्देश

उच्चतम न्यायालय ने चुनाव लड़ने से पहले सभी उम्मीदवारों को अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी निर्वाचन आयोग को देने का निर्देश दिया है. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने एक जनहित याचिका पर सर्वसम्मति से यह फैसला 25 सितम्बर को सुनाया. न्यायालय ने राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों से संबंधित रिकॉर्ड अपनी वेबसाइट पर डालने के भी निर्देश दिए. अपने फैसले में न्यायालय ने कहा कि संसद को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अपराधी राजनीति में न आने पाएं.


आंतरिक सुरक्षा सहयोग पर भारत और चीन समझौता करेंगे

भारत और चीन द्विपक्षीय संबंधों में नई शुरुआत करते हुए एक आंतरिक सुरक्षा सहयोग समझौते पर दस्तखत करेंगे. चीन के लोक सुरक्षा मंत्री झाओ केझी के अक्टूबर 2018 में भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच एक आंतरिक सुरक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये जाएंगे. प्रस्तावित करार में खुफिया जानकारी साझा करने, विनिमय कार्यक्रम, श्रेष्ठ प्रथाओं को साझा करना, आपदा में सहयोग समेत तमाम दूसरे मुद्दों को शामिल किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि 2017 में डोकलाम को लेकर दोनों देश की सेनाएं आमने-सामने थे और 72 दिनों तक ऐसी ही स्थिति रही थी. चीन भूटान के हिस्से की जमीन पर निर्माण कर रहा था जिसका भारत ने विरोध किया था. इसे लेकर चीन ने बेहद आक्रामक रुख अपनाया और हर स्तर पर भारत को धमकाने का काम किया. लेकिन भारत बिना झुके अपने स्टैंड पर कायम रहा और चीन के सामने साफ कर दिया कि वह पीछे हटने वाला नहीं है. आखिर में आपसी बातचीत के बाद ये मुद्दा सुलझ सका था. दोनों देशों की सेना डोकलाम से हट गईं.


न्यायालय की कार्यवाही का सीधा प्रसारण एवं वीडियो रिकॉर्डिंग की मांग को मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट ने न्यायालय की कार्यवाही का सीधा प्रसारण एवं वीडियो रिकॉर्डिंग करने की मांग को अपनी सहमति का 26 सितम्बर को फैसला सुनाया. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ की पीठ ने न्यायिक प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाये जाने को लेकर यह फैसला सुनाया.

उल्लेखनीय है कि न्यायालय ने यह फैसला कानून की छात्रा स्नेहिल त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता इन्दिरा जयसिंह तथा गैर सरकारी संगठन ‘सेन्टर फार अकाउण्टेबिलिटी एंड सिस्टेमिक चेन्ज’ द्वारा दायर याचिका पर सुनाई. याचिका में कहा गया था कि सभी महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग हो और उसे लाइव दिखाया जाए. अगर लाइव दिखाना संभव ना हो तो वीडियो को बाद में यू-ट्यूब पर अपलोड किया जाए.

न्यायालय के फैसले के मुख्य बिंदु

  • अदालती कार्यवाही का सीधा प्रसारण से ‘जनता का जानने का अधिकार’ पूर होगा.
  • यह न्यायिक कार्यवाही में पहले से अधिक पारदर्शिता लायेगा.
  • पीठ ने कहा, कीटाणुओं के नाश के लिये सूरज की रोशनी बेहतरीन है.
  • सीधा प्रसारण सेवा की शुरुआत वह अपने यहां (सुप्रीम कोर्ट) से करेगा.
  • अदालतों में बढ़ती भीड़ कम करने के लिए ‘खुले कोर्ट’ की व्यवस्था लागू करना चाहता है.

भारत और मोरक्‍को के बीच आपसी रक्षा संबंध बढ़ाने पर सहमति

भारत और मोरक्‍को ने आपसी रक्षा संबंध और सुरक्षा सहयोग में बढ़ोतरी का 25 सितम्बर को संकल्‍प व्‍यक्‍त किया. दोनों देशों ने साइबर सुरक्षा और बाहरी अं‍तरिक्ष के इस्तेमाल के बारे में दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. भारतीय रक्षा मंत्री निर्मला सीता रमण और भारत की यात्रा पर आए मोरक्‍को के रक्षा मंत्री अब्डेल्टिफ लोउदी के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में यह सहमति बनी. दोनों मंत्रियों ने आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए सतह जलविज्ञान, शांति स्‍थापना और आतंकवाद की रोकथाम के उपाय करने जैसे क्षेत्रों की पहचान की. दोनों देशों ने जहाज बनाने के क्षेत्र में सहयोग करने पर भी सहमति व्‍यक्‍त की.


अयोध्या के राम जन्मभूमि विवाद से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

अयोध्या के राम जन्मभूमि विवाद से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 27 सितम्बर को एक अहम फैसला सुनाया. अपने फैसले में कोर्ट ने 1994 के एक फैसले में की गई उस टिप्पणी पर पुनर्विचार से इनकार किया, जिसमें कहा गया था कि मस्जिद इस्लाम का अभिन्न हिस्सा नहीं है. कोर्ट ने कहा कि अयोध्या विवाद में मस्जिद-नमाज मुद्दा ही नहीं है. अपने फैसले में कोर्ट ने अयोध्या मामले की सुनवाई 29 अक्टूबर 2018 से हर रोज शुरु करने का भी फैसला सुनाया.

न्‍यायाधीशों की संविधान पीठ: यह फैसला प्रधान न्‍यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्‍यक्षता वाली तीन न्‍यायाधीशों की संविधान पीठ ने 2-1 के बहुमत से सुनाई. इस पीठ में प्रधान न्‍यायाधीश के अलावा न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल थे. पीठ के तीसरे सदस्य जस्टिस एस अब्दुल नजीर ने दोनों जज से असहमति व्यक्त करते हुए कहा कि धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए यह फैसला करना होगा कि क्या मस्जिद इस्लाम का अंग है.

न्यायालय के फैसले के मुख्य बिंदु

  • अयोध्या विवाद से जुडे 1994 के फारुकी मामले को सुप्रीम कोर्ट ने फिर से विचार के लिए बडी संविधान पीठ को भेजने से इंकार कर दिया
  • राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद का दीवानी मुकदमा सबूतों के आधार पर तय होगा और पूर्व के फैसले का इसमें कोई महत्व नहीं है.

क्या है 1994 में दिया गया फैसला? 1994 में सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने अयोध्या में भूमि अधिग्रहण को चुनौती देने वाली इस्माइल फारुकी की याचिका पर फैसला दिया था. उस फैसले में एक जगह कोर्ट ने कहा है कि नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद इस्लाम का अभिन्न हिस्सा नहीं है. मस्जिद को इस्लाम का अभिन्न हिस्सा न मामले वाले 1994 के इस्माइल फारुकी फैसले पर पुनर्विचार की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है.


उच्‍चतम न्‍यायलय ने हर उम्र की महिलाओं को सबरीमला मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी

उच्‍चतम न्‍यायालय ने केरल में सबरीमाला के अयप्‍पा मंदिर में हर उम्र की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति दे दी है. न्‍यायालय की संविधान पीठ ने अपने फैसले में कहा कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी स्‍त्री-पुरूष के बीच भेदभाव है और इससे हिंदू महिलाओं के अधिकारों का उल्‍लंघन होता है. न्‍यायमूर्ति नरीमन ने कहा कि सबरीमाला मंदिर में लागू यह प्रथा संविधान की धारा 25 और 26 का उल्‍लंघन है. न्‍यायालय ने सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 वर्ष की उम्र की महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर यह फैसला सुनाया.

यह फैसला प्रधान न्‍यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्‍यक्षता में पांच न्‍यायाधीशों की संविधान पीठ ने बहुमत से सुनाया. न्‍यायमूर्ति आरएफ नरीमन और डी वाई चंद्रचूड़ फैसले में प्रधान न्‍यायाधीश दीपक मिश्र और न्‍यायमूर्ति एएम खानविलकर से सहमत थे जबकि न्‍यायमूर्ति इंदु मल्‍होत्रा ने इससे असहमति व्‍यक्‍त की. फैसले से असहमत न्‍यायमूर्ति इंदु मल्‍होत्रा ने कहा कि गहरी धार्मिक आस्‍था वाले मुद्दों को समानता का माहौल बनाने के लिए इस्‍तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि किसी धार्मिक प्रथा को हटाना या शामिल करना अदालत का काम नहीं है.


संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संबोधित किया

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 29 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र को संबोधित किया. यह सत्र 18 सितम्बर को महासभा के मुख्यालय मैनहैटन द्वीप, न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया है.

सुरक्षा परिषद में सुधार की जरूरत: स्वराज ने अपने भाषण में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की जरूरत बताते हुए कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि संयुक्त राष्ट्र संघ दुनिया का सबसे बड़ा मंच है पर धीरे-धीरे इसकी गरिमा, इसका महत्व कम होता जा रहा है और कहीं ऐसा न हो कि यह भी लीग और नेशंस जैसा हो जाए. उन्होंने कहा कि लीग ऑफ नेशंस का पतन इसलिए हुआ था क्योंकि उसमें सबका प्रतिनिधित्व नहीं था. सुषमा ने कहा कि सुरक्षा परिषद में अब भी विश्व युद्ध जीतने वाले पांच देशों का ही प्रतिनिधित्व है, जिसे बढ़ाने की जरूरत है.

भारत शुरू की गई योजनाएं का जिक्र: विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुरू की गई योजनाएं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक समावेश की योजना जन-धन खाता खोलने की थी, जिसे भारत में शुरू किया गया. उन्होंने सबको घर देने की योजना का जिक्र किया और साथ-साथ उज्ज्वला योजना और हाल में शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना का भी जिक्र किया.

पाकिस्तान पर आतंकवाद को प्रश्रय देने का आरोप: विदेश मंत्री स्वराज ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को प्रश्रय देने का सीधा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुंबई में आतंकवादी हमला करने वाले पाकिस्तान में खुलेआम घूमते हैं और वह कोई कार्रवाई नहीं करता है. उन्होंने कहा कि मरने वाले आतंकवादियों का पाकिस्तान बचाव करता है. पाकिस्तान के साथ संबंध सुधार की भारत की पहल के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने कितनी बार वार्ता की पहल की, लेकिन मौजूदा माहौल में पाकिस्तान के साथ कोई सार्थक वार्ता संभव नहीं है.

जलवायु परिवर्तन के लिए वित्तीय सहायता: जलवायु परिवर्तन पर श्रीमती स्वराज ने कहा कि विकसित देशों को जलवायु परिवर्तन के बुरे प्रभावों से विश्व को बचाने के लिए वित्तीय सहायता और तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराने चाहिए.


भारत और अमेरिका के बीच 14वां संयुक्त युद्धाभ्यास

भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास-2018 29 सितम्बर को संपन्न हो गया. यह सैन्य युद्धाभ्यास 16 से 29 सितम्बर तक उत्तराखंड के चैबटिया में आयोजित किया गया था. युद्धाभ्यास में अमेरिकी सेना की ओर से प्रथम इन्फेंट्री बटालियन, 23 इन्फेन्ट्री रेजिमेन्ट, 02 स्ट्राइकर ब्रिगेड कॉम्बैट टीम व 07 इन्फेन्ट्री डिविजन ने भाग लिया था. जबकि भारतीय सेना की ओर से कांगो ब्रिगेड, गरुड़ डिविजन, सूर्या कमान शामिल हुई. इस युद्धाभ्यास के दौरान अमेरिकी एवं भारतीय सेनाओं ने एक साथ मिलकर पर्वतीय जटिल परिस्थितियों में काउन्टर आतंकवाद के साथ लड़ने का अभ्यास किया. संयुक्त युद्धाभ्यास के माध्यम से दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियों ने रणनीतिक, सामरिक, कार्रवाई एवं ऑपरेशनल अनुभवों को एक दूसरे से साझा किया. युद्धाभ्यास के अंत में फुटबॉल एवं बास्केटबॉल की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. दोनों देशों के बीच आयोजित यह 14वां संयुक्त युद्धाभ्यास था. वर्ष 2004 में अमेरिकी सेना के पेसिफिक पार्टनरशिप प्रोग्राम के तहत यह शुरू किया गया था.


संयुक्त राष्ट्र के साथ सतत विकास फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर

भारत के नीति आयोग ने संयुक्त राष्ट्र के साथ 2018-2022 के लिए सतत विकास फ्रेमवर्क पर 28 सितम्बर को हस्ताक्षर किया. इस फ्रेमवर्क के तहत सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए दोनों पक्ष मिलकर काम करेंगे. नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और भारत में संयुक्त राष्ट्र के राष्ट्रीय संयोजक यूरी अफान्सीव ने एक समारोह में फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर किये. इस मौके पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार भी मौजूद थे. श्री कुमार ने कहा कि वर्ष 2022 में भारत की आजादी की 75वीं वर्षगाँठ मनायी जानी है और इसलिए देश के विकास में 2018 से 2022 का काल महत्त्वपूण है. इस फ्रेमवर्क में ‘गरीबी एवं शहरीकरण’, ‘स्वास्थ्य, जल एवं स्वच्छता’, ‘शिक्षा’, ‘पोषण एवं खाद्य सुरक्षा’, ‘जलवायु परिवर्तन, हरित ऊर्जा और आपदा से निपटने की तैयारी’, ‘कौशल, उद्यमिता एवं रोजगार सृजन’ तथा ‘लैंगिक समानता एवं युवा विकास’ पर जोर दिया गया है. फ्रेमवर्क के क्रियान्वयन के लिए कुल 11,000 करोड़ के रुपये बजट का प्रावधान है जिसमें 47 प्रतिशत क्रियान्वयन के दौरान निजी तथा सरकारी क्षेत्र समेत विभिन्न स्रोतों से जुटाया जायेगा.

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

नाफ्टा में कनाडा को रखने की कोई राजनीतिक आवश्यकता नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) से कनाडा को अलग करने पर जोर दिया. उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस को इसमें हस्तक्षेप नहीं करने की चेतावनी देते हुए कहा कि अन्यथा बहुपक्षीय व्यापार समझौते को पूरी तरह खत्म कर देंगे. अमेरिका और कनाडा के बीच नाफ्टा वार्ता पर सहमति नहीं बन पाने के कारण दोनों देशों के बीच जारी वार्ता 1 सितम्बर को समाप्त हो गया था.

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने मैक्सिको के साथ द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया था, जिसे अमेरिकी कांग्रेस को अवगत करा दिया था. इस पर अमेरिकी सांसदों ने चेतावनी दी थी कि जब तक कनाडा को शामिल नहीं किया जाता तब तक मैक्सिको के साथ हुए समझौते को कांग्रेस से अनुमोदन हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है.

क्या है नाफ्टा? नाफ्टा मेक्सिको, कनाडा और अमेरिका के बीच 1 जनवरी, 1994 से प्रभावी एक व्यापार समझौता है. इस समझौते के कारण इन तीनों देशों के बीच माल की ढुलाई पर लगने वाले कर को समाप्त कर दिया गया. इसके अन्तर्गत मुद्राधिकार, पैटेण्ट और ट्रेडमार्क की सुरक्षा का भी प्रावधान है.


अमरीका द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता रद्द करने का निर्णय

अमरीका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 30 करोड़ डॉलर की सहायता रद्द करने का निर्णय किया है. अमरीका द्वारा यह निर्णय आतंकी गुटों के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर पाने में नाकाम रहने के कारण लगाया गया है. हालांकि अभी इस फैसले को अमरीकी कांग्रेस से मंजूरी मिलना बाकी है.
उल्लेखनीय है कि जनवरी 2018 में भी अमरीका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली एक अरब 15 करोड़ डॉलर की सुरक्षा सहायता रोक दी थी. अमरीका का आरोप है कि पाकिस्तान अफगान-तालिबान और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी गुटों को शह दे रहा है और उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करना चाहता.


क्षुद्र ग्रह ‘रयुगु’ पर जापान का यान ‘हायाबुसा-2’ उतरेगा

अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में जापान एक नया इतिहास रचने जा रहा है. वह अक्टूबर में पृथ्वी से 18.6 करोड़ मील दूर क्षुद्र ग्रह ‘रयुगु’ पर ‘हायाबुसा-2’ नामक अपना अंतरिक्ष यान उतारेगा. जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी ने एक किमी चौड़े ‘रयुगु’ क्षुद्र ग्रह से नमूने एकत्रित करने के लिए दिसंबर 2014 में यह मिशन शुरू किया था. अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में जापान एक नया इतिहास रचने जा रहा है.


दक्षिण एशिया में भारत आने वाले पर्यटकों की संख्या सबसे अधिक

संयुक्त राष्ट्र पर्यटन संगठन के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2017 में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में रिकार्ड वृद्धि हुई. इसमें दक्षिण एशिया में भारत आने वाले पर्यटकों की संख्या सबसे अधिक रही. संगठन के अनुसार पर्यटकों की संख्या में इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण भारत में परिस्थितियों का बेहतर होना और वीज़ा प्रक्रिया का सरल होना था. पिछले वर्ष डेढ़ करोड़ से ज्यादा पर्यटक भारत आए. इनमें यूरोप और अफ्रीका से आए पर्यटकों की संख्या सबसे ज्यादा थी.


म्यामांर में रॉयटर के दो पत्रकारों को सात-सात साल जेल की सजा

म्यामांर कोर्ट ने 3 सितम्बर को संवाद समिति रॉयटर के दो पत्रकार वा लोने और क्याव सो ओ को सात-सात साल जेल की सजा सुनाई. ये पत्रकार दिसम्बर 2017 में गिरफ्तार किये जाने के बाद यंगून की इनसीन जेल में बंद हैं. उन पर म्यामांर के सरकारी गोपनीयता कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था. इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में आक्रोश व्याप्त हो गया है क्योंकि इसे पिछले साल रखाइन प्रांत में मुस्लिम रोहिंग्या समुदाय के खिलाफ म्यामांर के सुरक्षा बलों द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्टिग को रोकने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि म्यांमार की सेना की अगुवाई में मुस्लिम रोहिंग्या समुदाय अभियान चलाया गया था जिसमें 700,000 रोहिंग्या बांग्लादेश चले गए थे. इनके साथ बलात्कार, हत्या और आगजनी जैसे अत्याचारों की घटनाओं को अंजाम दिया गया था.


विश्व स्वास्य संगठन के दक्षिण एशियाई क्षेत्र के स्वास्य मंत्रियों की बैठक

विश्व स्वास्य संगठन के दक्षिण एशियाई क्षेत्र के स्वास्य मंत्रियों की बैठक 3 सितम्बर को नई दिल्ली में आयोजित की गयी. बैठक में दक्षिण एशियाई देशों के स्वास्य मंत्रियों ने हिस्सा लिया. बैठक को संबोधित करते हुए भारत के केंद्रीय स्वास्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने देश में तपेदिक (टीबी) के उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित समय से पांच साल पहले ही पूरा कर लेने की बात कही. विश्व स्वास्य संगठन ने 2030 तक पूरी दुनिया से टीबी के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक यह लक्ष्य पूरा करने का संकल्प व्यक्त किया है.


स्पेन ने सऊदी अरब को बमों की बिक्री रद्द की

स्पेन ने सऊदी अरब को 400 लेजर निर्देशित बमों की बिक्री रद्द करने की 4 सितम्बर को घोषणा की. इन बमों को लेकर आशंकाएं जताई जा रही कि इनका इस्तेमाल रियाद नीत गठबंधन सेनाओं द्वारा यमन में हूथी विद्रोहियों के खिलाफ किया जा सकता है. स्पेन की नई सरकार ने सौदे की 92 लाख यूरो की राशि लौटाने की योजना बनायी है जिसका भुगतान सऊदी अरब ने पहले ही कर दिया है.


आरिफ अलवी पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति चुने गए

पाकिस्तान में 4 सितम्बर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए. इस चुनाव में पाकिस्तान नेशनल असेम्‍बली और सभी चार प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्यों ने मतदान कर डा. आरिफ अलवी को देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में चुना. अलवी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार ऐतजाज अहसन और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के उम्मीदवार मौलाना फजल उर रहमान को त्रिकोणीय मुकाबले में मात दी. पड़े कुल 430 मतों में से अलवी को 212 मत मिले, रहमान को 131 और अहसन को 81 मत मिले. 69 वर्षीय अलवी प्रधानमंत्री इमरान खान की पीटीआई के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. निवर्तमान राष्ट्रपति ममनून हुसैन का कार्यकाल आठ सितंबर को समाप्त हो रहा है


आतंकवादी समूहों में शामिल हक्कानी नेटवर्क के संस्थापक जलालुउद्दीन हक्कानी की मौत

अफगानिस्तान के सबसे खतरनाक आतंकवादी समूहों में शामिल हक्कानी नेटवर्क के संस्थापक जलालुउद्दीन हक्कानी की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गयी. यह घोषणा हक्कानी नेटवर्क के सहयोगी संगठल अफगान तालिबान की ओर से की गई. तालिबान ने एक बयान में बताया कि जलालुउद्दीन हक्कानी का बेटा सिराजुद्दीन हक्कानी अब इस आतंकी समूह का प्रमुख होगा.

जलाउद्दीन वर्तमान दौर के प्रमुख जेहादियों में से एक था. वह एक अफगान मुजाहिदीन कमांडर भी रहा था जिसने 1980 के दशक में अमेरिका और पाकिस्तान की मदद से अफगानिस्तान में सोवियत संघ के कब्जे के खिलाफ लड़ाई लड़ी. जुलालुद्दीन के ओसामा बिन लादेन सहित अरब जेहादियों के साथ नजदीकी संबंध रहे.


अमरीका ने तीन लेटिन अमरीकी देशों से अपने राजदूत वापस बुलाया

अमरीका ने 7 सितम्बर को तीन लेटिन अमरीकी देशों- डोमिनिक गणराज्‍य, अल सल्‍वाडोर और पनामा से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया. अमरीका ने ताईवान से संबंध तोड़ने पर इन देशों के खिलाफ यह कदम उठाया है. अमरीका ने हाल ही में चीन पर राजनीतिक हस्‍तक्षेप का आरोप लगाया था कि वह पश्चिमी देशों में ताइवान के मित्र देशों को अपने पक्ष में करने का षड़यंत्र रच रहा है.


उत्तर कोरिया ने 70वीं वर्षगांठ पर सैन्य परेड निकाली

उत्तर कोरिया ने अपनी स्थापना की 70वीं वर्षगांठ पर 9 सितम्बर को सैन्य परेड निकाली. जनवादी लोकतांत्रिक कोरिया गणराज्य की स्थापना 1948 में हुई थी. वर्षगांठ के मौके पर उत्तर कोरिया ने अपने नेता किम जोंग उन के समक्ष जवानों, तोपों और टैंकों का प्रदर्शन किया. परेड में दिखाई गई सबसे बड़ी मिसाइलें छोटी दूरी की बैटलफील्ड डिवाइसेस थी. पिछले बार की तरह इस बार वह अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रदर्शन नहीं किया. ये मिसाइलें अमेरिका के मुख्य भूभाग तक मार करने में सक्षम हैं.


मिस्र में मुस्लिम ब्रदरहुड समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन मामले में 75 को सज़ा-ए-मौत

मिस्र की एक अदालत ने प्रतिबंधित ‘मुस्लिम ब्रदरहुड’ के 75 सदस्यों को 9 सितम्बर को फांसी की सज़ा सुनाई. अदालत ने इस संगठन के नेता मोहम्मद बेदी सहित 47 को उम्र-कैद की सजा दी है. इन्हें 2013 में हुए हिंसक आंदोलन के दौरान हत्या करने और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया गया है. इससे पहले इस मामले में मोहम्मद बेदी और अबू जैद समेत 739 लोगों पर मुकदमा चलाया गया था.

उल्लेखनीय है कि मिस्र की सेना ने 2013 में तत्कालीन राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को पद से हटा दिया था, जिसके बाद अब्देल फतेह अल सीसी मिस्र के राष्ट्रपति बने थे. इससे नाराज ब्रदरहुड समर्थकों ने हिंसक आंदोलन किया था.


पाकिस्तान में कोयला खदान में हादसा

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कोयले की एक खदान में 12 सितम्बर को मीथेन गैस की वजह से विस्फोट हो गया. इस हादसे में कई खनिकों की मौत हो गई. यह हादसा कोहाट जिले के डेरा आदम खेल शहर के अखोरवाल इलाके में हुआ. पाकिस्तान में खनन का काम खतरनाक माना जाता है और वहां हर साल दर्जनों खनिकों की मौत होती है, क्योंकि देश में आधुनिक खनन सुविधाओं का अभाव है.


विश्व में भूख से होने वाली मौतों पर संयुक्त राष्ट्र की नवीनतम रिपोर्ट

संयुक्त राष्ट्र ने 12 सितम्बर को विश्व में भूख के आंकडे पर आधारित ‘बहु-एजेंसी फ्लैगशिप वार्षिक रिपोर्ट’ का नवीनतम संस्करण जारी किया. इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 की तुलना में 2017 में एक करोड़ सत्तर लाख अधिक लोगों की मौत भूख से हुई है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व में भूख से मरने वालों की तादाद में वृद्धि का कारण पर्यावरण परिवर्तन बताया है. ऐसे लोगों की सबसे बड़ी तादाद अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया में बताई जा रही है. रिपोर्ट में पांच साल से कम उम्र में ही मरने वाले बच्चों की तादाद 2017 में बढ़कर 15 करोड़ दस लाख बताई गयी है, जबकि 2012 में ऐसे बच्चों की तादाद सोलह करोड़ 50 लाख थी.


अमेरिका में कुत्ता एवं बिल्ली मांस व्यापार निषेध कानून 2018

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने इंसानों के भोजन के लिए कुत्तों और बिल्लियों के वध पर रोक लगाने के लिए ‘कुत्ता एवं बिल्ली मांस व्यापार निषेध कानून 2018’ पारित किया है. कुत्ता एवं बिल्ली मांस व्यापार निषेध कानून 2018 का उल्लंघन करने पर 5,000 अमेरिकी डॉलर (3,50,000 से अधिक रुपए) का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है. एक अन्य प्रस्ताव में सदन ने विश्व के सभी देशों से कुत्तों और बिल्लियों के मांस का व्यापार बंद करने का अनुरोध किया है. अमरीकी कांग्रेस सदस्य क्लाउडिया टेनी ने कहा कि कुत्ते और बिल्ली साथी और मनोरंजन के लिए होते हैं. दुर्भाग्य से, चीन में हर साल इंसान के भोजन के लिए एक करोड़ से अधिक कुत्तों को मार दिया जाता है.


दक्षिण कोरिया ने मिसाइल हमले में सक्षम पहली पनडुब्बी ‘डोसान हन चांग’ का जलावतरण किया

दक्षिण कोरिया ने मिसाइल हमले में सक्षम अपनी पहली पनडुब्बी ‘डोसान हन चांग’ का 14 सितम्बर को जलावतरण किया. तीन हजार टन की ‘डोसान हन चांग’ हो पनडुब्बी के निर्माण में 70 करोड़ डॉलर की लागत आई है. यह क्रूज और बैलिस्टिक दोनों प्रकार की मिसाइल हमले में सक्षम है. दक्षिण कोरिया के पास 18 छोटी पनडुब्बियों का बेड़ा है. इन सभी को जर्मनी के सहयोग से बनाया गया है.


हंगरी के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई के पक्ष में यूरोपीय संघ का मतदान

यूरोपीय संघ के सदस्यों ने हंगरी के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई के लिए मतदान किया है. यह मतदान फ्रांस के शहर स्ट्रासबर्ग में आयोजित किया गया था. हंगरी पर लोकतांत्रिक नियमों के उल्लंघन के आरोप के तहत यह मतदान किया गया. यूरोपीय संघ के नियमों के तहत ऐसा पहली बार हुआ है. दो तिहाई से अधिक सदस्यों ने हंगरी के विरुद्ध लाये गये निंदा प्रस्ताव का समर्थन किया. इस मतदान के बाद अब यूरोपीय संघ में हंगरी को मताधिकार से वंचित होना पड़ सकता है. हंगरी पर आरोप है कि 2010 में वहां के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने सत्ता संभालते ही न्यायालयों, मीडिया और गैर-सरकारी समूहों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और हंगरी में शरणार्थियों को लेने से मना कर दिया.


जी-20 देशों के व्यापार और निवेश मंत्रियों का सम्मेलन

जी-20 देशों के व्यापार मंत्रियों का सम्मेलन 14-15 सितम्बर को अर्जेंटीना में आयोजित किया गया. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु इस सम्मेलन में भारत की और से शामिल हुए. इस सम्मेलन में अमेरिका और चीन के बीच छिड़े ट्रेड वार से उत्पन्न चुनौती से निपटने के लिए विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में सुधार की जरूरत पर बल दिया गया.


मौताज़ मूसा अब्‍दुला सूडान के नए प्रधानमंत्री बने

मौताज़ मूसा अब्‍दुला सूडान के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. उनके नेतृत्‍व में 15 सितम्बर को 21 सदस्‍यीय मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की. सूडान को पिछले कई महीनों से विदेशी मुद्रा की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से राष्‍ट्रपति उमर अलबशीर को पिछले रविवार को पिछली कैबिनेट भंग करनी पड़ी थी और हालात में सुधार लाने के लिए नए मंत्रिमंडल का गठन करना पड़ा.


अमेरिका-चीन व्यापारिक तनाव

विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापारिक तनाव और तेज़ हो गया है. अमरीका ने करीब 200 बिलियन डॉलर की कीमत के चीनी उत्पादों पर नया आयात शुल्क लगाने की 17 सितम्बर को घोषणा की. अमरीका की तरफ से बढ़ाए गए आयात कर करीब पांच हजार से ज्यादा उत्पादों पर लागू होंगे, जोकि अभी तक अमरीका द्वारा एक साथ बढ़ाया गया सबसे बड़ा शुल्क होगा. ऐप्पल की स्मार्ट घड़ियों, फिटबिट इंक और अन्य उपभोक्ता उत्पादों जैसे साइकिल, हेल्मेट और बेबी कार सीटों को इससे अलग रखा गया है. बढ़े हुए कर 24 सितंबर से लागू होंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति की चेतावनी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड श्री ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि अगर चीन अमरीका के किसानों या उद्योगों के खिलाफ प्रतिशोधपूर्ण कार्रवाई करता है, तो हम तत्काल तीसरे चरण का शुल्क लगाएंगे, जो लगभग 267 अरब डॉलर के अतिरिक्त आयात पर होगा.

चीन में आगामी रणनीति पर विचार: चीन के उपप्रधानमंत्री लिउ हे अमेरिका द्वारा 200 अरब डॉलर के चीनी सामानों पर लगाये गये अतिरिक्त कर को लेकर 18 सितम्बर को बीजिंग में बैठक बुलायी. बैठक में आगामी रणनीति पर विचार किया गया.


भारत और जर्मनी के बीच कौशल विकास पर एक समझौता

भारत और जर्मनी ने 18 सितम्बर को कौशल विकास पर एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता भारतीय युवाओं को दोहरा व्यावसायिक प्रशिक्षण मुहैया कराएगा. दोहरा व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम जर्मनी में अब काफी समय से है. दोहरा व्यावसायिक प्रशिक्षण का मतलब है कि स्कूल और नौकरी के दौरान सीखना. जो छात्र भारत में अपने विशिष्ट पाठ्यक्रम को पूरा करेंगे, उन्हें एक सर्टिफिकेट मिलेगा, जिसकी मान्यता भारत और जर्मनी दोनों देशों में होगी. वे भारत और जर्मनी दोनों जगह नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. जर्मन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (जीआईआईवीईटी) को कार्यक्रम की देख-रेख के लिए गठित किया गया है.


चीन ने 60 अरब डॉलर के अमरीकी उत्‍पादों पर आयात शुल्‍क लगाने का फैसला किया

जब चीन ने 60 अरब डॉलर के अमरीकी उत्‍पादों पर आयात शुल्‍क लगाने का 19 सितम्बर को फैसला किया. इससे पहले अमरीका सरकार ने दो खरब डॉलर मूल्‍य के चीन के उत्‍पादों पर आयात शुल्‍क लगाया था. दुनिया की इन दो बड़ी आर्थिक शक्तियों के बीच व्‍यापार से जुड़ा विवाद बढ़ता जा रहा है.


उत्‍तर और दक्षिण कोरिया के बीच कई सैन्य समझौते पर हस्‍ताक्षर

उत्‍तर कोरिया और दक्षिण कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु रहित बनाने और सैनिक तनाव कम करने के समझौते पर 19 सितम्बर को हस्‍ताक्षर किए. ये समझौते उत्‍तर कोरिया के दौरे पर गये दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जाए-इन और उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के बीच द्विपक्षीय शिखर बैठक में हुए. दोनों नेताओं ने इस समझौता ज्ञापन पर प्‍योंगयोंग में हस्ताक्षर किये. समझौते के तहत उत्तर कोरिया ने अपना मिसाइल ईंजन परीक्षण स्‍थल और मिसाइल प्रक्षेपण केंद्र हमेशा के लिए बंद करने पर सहमति व्यक्त की. यह कार्रवाई संबंद्ध देशों के विशेषज्ञों की निगरानी में की जायेगी जो पुष्टि करेंगे कि यह केंद्र बंद हो गया है.

उत्‍तर कोरिया के नेता ने कहा कि अगर अमरीका भी अनुकूल कार्रवाई करता है तो उनकी सरकार योंगब्‍योन में देश के सबसे बड़े परमाणु प्रतिष्‍ठान को समाप्‍त करने को तैयार है. श्री किम ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल जाने का भी संकल्‍प व्‍यक्‍त किया. कोरियाई युद्ध के बाद उत्‍तर कोरिया के किसी भी शीर्ष नेता की दक्षिण कोरिया की यह पहली यात्रा होगी.

उल्लेखनीय है कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण पर गतिरोध के बीच दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति मून ने यह यात्रा की है. मई 2017 में मून के पद संभालने के बाद से मून-किम की यह तीसरी मुलाकात थी. दोनों इससे पहले 27 अप्रैल 2017 और 26 मई 2017 को दोनों नेता ने कोरिया सीमावर्ती गांव पनमुनजोम में मुलाकात की थी.

पेकतु पर्वत पर एक दूसरे से हाथ मिलाया: एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी रहे उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के नेताओं ने अपने सम्मेलन के आखिरी दिन ज्वालामुखी की चोटी (पेकतु पर्वत) पर खड़े होकर एक दूसरे से हाथ मिलाया. इस ज्वालामुखी को उत्तर कोरिया में पवित्र माना जाता है.


संयुक्त राष्ट्र महासभा का 73वां सत्र शुरू

संयुक्त राष्ट्र महासभा का 73वां सत्र 18 सितम्बर को शुरू हो गया. इसकी नई अध्यक्ष मारिया फर्नांडा एस्पिनोसा गारसेस ने इस नियंत्रण संस्था में लैंगिक समानता को बढावा देने तथा सुधार प्रक्रिया को समर्थन देने का संकल्प लिया. मारिया इस 193 सदस्यीय संस्था के इतिहास में इस पद पर निर्वाचित होने वाली चौथी महिला और लातिन अमेरिका तथा कैरेबियाई क्षेत्र की पहली हैं. वह जून में इस पद पर निर्वाचित हुई थीं.

महत्वपूर्ण तथ्य: भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की बहन एवं पूर्व भारतीय राजनयिक विजय लक्ष्मी पंडित वर्ष 1953 में महासभा की अध्यक्ष निर्वाचित होने वाली पहली महिला थीं. इनके बाद, लाइबेरिया की एंजी एलिजाबेथ 1969 में जबकि बहरीन की शेखा हया राशिद अल खलीफा 2006 में इस पद पर चुनी गई थीं. महासभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में अपनी सात प्राथमिकताओं को रेखांकित किया.


मलयेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब गिरफ्तार

मलयेशिया की भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसी ने पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें राज्य के निवेश कोष से लाखों डॉलर के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्हें आरोपों का सामना करने के लिए अदालत में पेश किया जाएगा. इससे पहले नजीब पर कई बार आपराधिक विश्वासघात, भ्रष्टाचार और धन-शोधन के आरोप लगाए गए थे.


जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे फिर से चुने गए सत्ताधारी दल के नेता

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे फिर से सत्ताधारी दल ‘लिबरल डैमोक्रेटिक पार्टी’ के नेता चुने गए. लिबरल डैमोक्रेटिक पार्टी के नेता पद के लिए हुए द्विपक्षीय चुनाव में 63 वर्षीय आबे को 553 वोट मिले. चुनाव जीतने के साथ ही आबे को और तीन वर्षों का कार्यकाल मिल गया है. अब वह देश में सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री बन जाएंगे. आबे से पहले यह रेकॉर्ड तारो कात्सुरा के नाम था, जो 1901 से 1913 तक तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे थे.


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सजा निलंबित

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी पुत्री मरियम नवाज और दामाद मोहम्मद सफदर को भ्रष्टाचार के मामले में मिली सजा को निलंबित कर दिया है. अदालत ने लंदन में मकान खरीद मामले में दायर याचिका की सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया. हाईकोर्ट ने नवाज शरीफ सहित उनकी पुत्री और दामाद को भी रिहा करने का आदेश दिया.


वियतनाम के राष्‍ट्रपति त्रान दई कुआंग का निधन

वियतनाम के राष्‍ट्रपति त्रान दई कुआंग का 21 सितम्बर को हनोई में सेना के अस्‍पताल में निधन हो गया. वे 61 वर्ष के थे. वियतनाम की सरकारी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में बताया कि वे गंभीर बीमारी से पीडि़त थे.


चीन ने अमेरिका के समक्ष राजनयिक विरोध दर्ज कराया

चीन ने 21 सितम्बर को अमेरिका के समक्ष राजनयिक विरोध दर्ज कराया है और अपने खिलाफ लगाये गये प्रतिबंध को वापस लेने की मांग की है. इससे पहले अमेरिका ने रूस से हथियार खरीदे जाने कारण चीन की सैन्य इकाई पर 20 सितम्बर को दंडात्मक प्रतिबंध लगा दिया था. चीन के रक्षा मंत्रालय के उपकरण विकास विभाग (ईडीडी) द्वारा रूस के सुखोई सु-35 लड़ाकू विमान और एस-400 सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल की खरीद को रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करार दिया था. यह पहला मौका है जब ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका के विरोधी देशों से प्रतिवंधों के जरिए निपटने के अधिनियम (काटसा) के तहत किसी तीसरे देश को निशाना बनाया है. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इसका मकसद रूस को उसकी अहितकारी गतिविधियों और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान दखल देने के लिए दंडित करना है.


जीएसटीएन मंत्री समूह की बैठक में टीडीएस और टीसीएस लागू करने का निर्णय

वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) मंत्री समूह के अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता में 22 सितम्बर को जीएसटीएन मंत्री समूह की बेंगलुरु में बैठक हुई. इस बैठक में 1 अक्टूबर 2018 से टीडीएस और टीसीएस लागू करने का निर्णय लिया गया है. टीडीएस, टैक्स डिडक्शन ऐट सोर्स का संक्षिप्त रूप और टीसीएस, टैक्स कलेक्शन ऐट सोर्स का संक्षिप्त रूप है. बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार 1 अक्टूबर से पहले सभी आपूर्ति-कर्ता, संवेदक एवं ई-कॉमर्स कम्पनियों को अपना निबंधन कराना होगा. इसके अनुसार आपूर्ति-कर्ता एवं संवेदकों को 1 अक्टूबर 2018 से ढ़ाई लाख रुपये से अधिक के भुगतान पर राज्य सरकार दो प्रतिशत टीडीएस की कटौती करेगी. इसी तरह ई-कॉमर्स कंपनियां भी जब अपने प्लेटफॉर्म से किसी आपूर्ति-कर्ता को भुगताना करेंगी, तो उनसे एक प्रतिशत टीसीएस की कटौती की जाएगी.


नेपाल में बाघों की संख्‍या में अप्रत्याशित वृद्धि

नेपाल में बाघों की संख्‍या में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गयी है. नेपाल द्वारा हाल ही में जारी आंकड़े के अनुसार देश में बाघों की संख्‍या बढ़कर 235 हो गई है जो 2009 में 121 थी. इस प्रकार नेपाल विश्‍व का ऐसा पहला देश बन गया है, जिसने अपने बाघों की संख्‍या बढ़ाकर दोगुनी कर ली है. यदि यह सिलसिला जारी रहा तो 2010 में सेंटपिट्सबर्ग में हुए बाघ सम्‍मेलन में निर्धारित लक्ष्‍य हासिल करने वाला नेपाल दुनिया का पहला देश होगा. इस सम्‍मेलन में यह तय किया गया था कि 2022 तक बाघों की संख्‍या बढ़ा कर दोगुनी की जानी चाहिए.

उल्लेखनीय है कि नेपाल ने नवम्‍बर 2017 से अप्रैल 2018 के बीच ट्रांसबाउंडरी तराई आर्क लैंडस्‍केप (टीएएल) में राष्‍ट्रीय बाघ सर्वेक्षण का आयोजन किया. यह क्षेत्र भारत और नेपाल का साझा विविध परिस्थितिकी वाला क्षेत्र है, जो अत्‍यन्‍त विस्‍तृत भूभाग में फैला है.


स्विट्जरलैंड के सेंट गैलेन प्रांत में बुर्का पर प्रतिबंध

स्विट्जरलैंड के सेंट गैलेन प्रांत में मतदाताओं ने दो तिहाई बहुमत से बुर्का जैसे चेहरे को ढंकने पर रविवार को प्रतिबंध लगा दिया. ऐसा करने वाला यह दूसरा स्विस प्रांत बन गया है. यूरोप में नकाब और बुर्का जैसे चेहरे को पूरी तरह ढंकना एक ध्रुवीकरण मुद्दा है. कुछ लोग कहते हैं कि ये महिलाओं के खिलाफ भेदभाव का प्रतीक है और उन्हें गैर कानूनी घोषित किया जाना चाहिए. फ्रांस और डेनमार्क ने पहले से ही चेहरे को ढंकने पर प्रतिबंध लगा दिया है.


चीन-आमेरिका व्यापार युद्ध: चीन ने कई और वस्तुओं पर नया शुल्क लगाने की घोषणा की

चीन ने अमेरिका के से आयातित कई और वस्तुओं पर 24 सितम्बर को नया शुल्क लगाने की घोषणा की. चीन आमेरिका के बीच व्यापार नियंत्रण आर्थिक वृद्धि के लिए जोखिम बनता जा रहा है. चीन ने 5,207 अमेरिकी वस्तुओं पर 5 प्रतिशत और 10 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लेना शुरू किया है. इसमें शहद से लेकर औद्योगिक रसायन तक शामिल है. चीन ऐसी 60 अरब डालर की वस्तुएं सालना मंगाता है. चीन सरकार ने एक रिपोर्ट में ट्रंप प्रशासन पर व्यापार को लेकर धमकाने और आर्थिक मोर्चे पर अपने दबदबे को मनवाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से 200 अरब डालर के आयात पर शुल्क लगाया था. यही नहीं, ट्रंप ने चीन से होने वाले शेष 267 अरब के आयात पर भी शुल्क लगाने की धमकी दी थी.


संयुक्त राष्ट्र में जलवायु सप्ताह की शुरूआत

संयुक्त राष्ट्र में कई देशों के शासनाध्यक्षों और सरकार प्रमुखों ने 24 सितम्बर को ‘जलवायु सप्ताह’ की शुरूआत की. यह हर साल संयुक्त राष्ट्र महासभा सम्मेलन से इतर मनाया जाता है. पोलैंड दिसंबर में ‘सीओपी 24’ जलवायु सम्मेलन की मेजबानी करेगा. उससे पहले संयुक्त राष्ट्र जलवायु प्रमुख पैट्रिसिया एस्पिनोसा ने देशों का आह्वान किया कि 2015 के पेरिस समझौते के उल्लेख के अनुरूप ग्लोबल वार्मिंग को दो डिग्री सेल्सियस से कम पर सीमित करने के लिए एकजुट रहें.


संयुक्‍त राष्‍ट्र में नेलसन मंडेला की एक प्रतिमा का लोकार्पण

दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत नेता नेलसन मंडेला को उनके जन्‍मदिन के मौके पर संयुक्‍त राष्‍ट्र में उनकी एक प्रतिमा लोकार्पित की गई. इस वर्ष स्‍वर्गीय मंडेला की सौंवीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर संयुक्‍त राष्‍ट्र 2019 से 2028 के दशक को नेलसन मंडेला शांति दशक के रूप में मनाएगा.


अमेरिका ने ताइवान को सैन्य उपकरणों की बिक्री को मंजूरी दी

अमेरिकी विदेश विभाग ने ताइवान को सैन्य उपकरण और कलपुर्जे बेचने की 24 सितम्बर को मंजूरी दे दी. 33 करोड़ डॉलर के इस सौदे के तहत अमेरिका ताइवान को एफ-16 लड़ाकू विमान और सी-130 माल वाहक विमानों सहित अन्य विमानों के कलपुर्जे मुहैया कराएगा.

उल्लेखनीय है कि ‘वन चाइना’ के तहत चीन ताइवान को अपने देश के हिस्सा मानता है. चीन का मानना है कि चीन एक राष्ट्र है और ताइवान उसका हिस्सा है जिस तरह हांगकांग और मकाऊ, चीन के अधिकार क्षेत्र में आते हैं. अधिकतर देश चीन के इस ‘वन चाइना पॉलिसी’ का समर्थन करते हैं. इस स्थिति में अमेरिका द्वारा ताइवान को सैन्य उपकरणों की आपूर्ति अमेरिका-चीन सम्बन्धों को और प्रभावित कर सकता है.


संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें अधिवेशन में अमरीकी राष्ट्रपति का संबोधन

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 25 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें अधिवेशन को संबोधित किया.
भारत के प्रयासों की सराहना: अपने संबोधन में उन्होंने लाखों नागरिकों को गरीबी से निकालकर मध्य वर्ग में लाने के भारत के प्रयासों की सराहना की. न्होंने भारत को मुक्त समाज बताते हुए विश्व के बेहतर साझा भविष्य के लिए काम करने वाले देशों का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया.
चीन के साथ व्यापार युद्ध: चीन के साथ व्यापार युद्ध का उल्लेख करते हुए श्री डोनल्‍ड ट्रंप ने कहा कि वे चीन के राष्ट्रपति षी चिनफिंग का सम्मान करते हैं, लेकिन व्यापार असंतुलन किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है.
ईरान मध्य-पूर्व में अफ़रा-तफ़री मचा रहा: ट्रंप ने ईरान से परमाणु समझौता रद्द करने के अपने फ़ैसले का भी बचाव किया. उन्होंने कहा कि ईरान का नेतृत्व अपने पड़ोसी देशों, उनकी सीमाओं और संप्रभुता का सम्मान नहीं करता. ईरान के नेता देश के संसाधनों का इस्तेमाल ख़ुद को अमीर बनाने और मध्य-पूर्व में अफ़रा-तफ़री मचाने के लिए कर रहे हैं. ईरान ने पूरे मध्य-पूर्व में अराजकता, मौत और विनाश का माहौल बनाया हुआ है.

महासचिव एंतोनियो गुतारेस से चर्चा: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए आतंकवाद, परमाणु हथियारों के प्रसार तथा अन्य खतरों समेत वैश्विक चुनौतियों से निपटने में अपने साझे हितों पर चर्चा की. ट्रंप संयुक्त राष्ट्र के कड़े आलोचक रहे हैं और कई मौकों पर उन्होंने 193 सदस्यीय संस्था के वित्तपोषण में अमेरिका पर पड़े आर्थिक बोझ की शिकायत की है. संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के इतर गुतारेस से मुलाकात की.


इस्रइली और फिलिस्तीनियों के लिए अलग-अलग देश बनाने को अमेरिकी समर्थन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्राइल एवं फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष को सुलझाने के लिए दो देश बनाने के तर्क का समर्थन किया है. संयुक्त राष्ट्र में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करने के बाद ट्रंप ने अपनी यह राय रखी. ट्रंप ने कहा, उनका मानना है कि दो अलग-अलग राष्ट्र ही सबसे उचित समाधान है- एक इस्रइलियों के लिए और दूसरा फिलिस्तीनियों के लिए. इससे पहले उन्होंने इस विषय पर कभी भी खुलकर अपने विचार नहीं रखे थे.


कनाडा ने म्यामांर की नेता आंग सान सू ची को दी गई मानद नागरिकता वापस लिया

कनाडा की संसद ने म्यामांर की नेता आंग सान सू ची को दी गई मानद नागरिकता को वापस लेने संबंधी प्रस्ताव को 28 सितम्बर को पारित किया. म्यामांर में चल रहे रोहिंग्या संकट की पृष्ठभूमि में यह कदम उठाया गया है. लंबे समय तक जेल में रही और नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित सू ची को साल 2007 में कनाडा की नागरिकता दी थी.

रोहिंग्या मुस्लिम अल्पसंख्यकों के खिलाफ म्यामांर की सेना के अत्याचारों पर चुप्पी साधने से सू ची की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर काफी खराब हुई है. म्यामांर के रखाइन प्रांत में सेना के बर्बर अभियान के कारण 7,00,000 से ज्यादा रोहिंग्या मुस्लिमों को पड़ोसी देश बांग्लादेश भागना पड़ा.


इंडोनेशिया में भयंकर भूकंप और त्‍सुनामी

इंडोनेशिया में सुलावेसी द्वीप के पालू शहर में 28 सितम्बर को भयंकर भूकंप और त्‍सुनामी आया. इस प्राकृतिक विपदा में सैंकड़ो लोगों की मौत हो गयी. रिक्‍टर पैमाने पर 7.5 की तीव्रता वाले भूकंप से 1.5 मीटर की ऊंची लहरें उठीं और साढ़े तीन लाख आबादी वाले इस शहर को अपनी चपेट में ले लिया.


चीन ने ठोस ईधन वाले रॉकेट ‘कुएझू-1ए’ से छोड़ा उपग्रह

चीन ने 28 सितम्बर को किफायती ठोस ईंधन से चलने वाले रॉकेट ‘कुएझू-1ए’ के जरिए उपग्रह ‘सेंटीस्पेस-1-एस1’ प्रक्षेपित किया. यह उपग्रह उत्तर पश्चिमी चीन के जियूक्यूआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया. ‘कुएझू-1ए’ किफायती ठोस ईंधन से चलने वाला रॉकेट है. इस रॉकेट से यह दूसरा वाणिज्यिक प्रक्षेपण है. इसका निर्माण निम्न कक्षा में स्थापित किए जाने वाले उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए किया गया है, जिनका वजन 300 किलो के अंदर है. जनवरी 2017 में पहले प्रक्षेपण में रॉकेट के जरिए तीन उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा गया था. इसका निर्माण चाइना एयरोस्पेस साइंस एडं इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ने किया है.

आर्थिकी घटनाक्रम

भारतीय डाक भुगतान बैंक का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 सितम्बर को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में भारतीय डाक भुगतान बैंक (इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक यानी– आईपीपीबी) का शुभारंभ किया. इसका उद्देश्य करीब तीन लाख डाकियों और ‘ग्रामीण डाक सेवक’ और डाकघर की शाखाओं के व्यापक तंत्र का उपयोग करके आम आदमी के दरवाजे तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना है.

शुरुआत में देशभर में भारतीय डाक भुगतान बैंक की 650 शाखाएं होंगी और 3250 पहुंच केंद्र होंगे. दिसम्बर 2018 अंत तक देश के 1,55,000 डाक घर भुगतान बैंक से जुड़ जाएंगे. इन बैंकों में बचत खाता, चालू खाता, पैसे भेजने और बिलों के भुगतान जैसी सुविधाएं होगी.

भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी): एक दृष्टि

  • आईपीपीबी में भारत सरकार की 100 फीसद हिस्सेदारी है.
  • आईपीपीबी किसी भी अन्य बैंक की तरह ही होगा लेकिन यह अपने ऊपर ऋण का जोखिम लिए बगैर छोटे पैमाने के लेन-देन का काम करेगा.
  • आईपीपीबी बचत खाते पर 4 फीसद का ब्याज देगा. आईपीपीबी ने ऋण और बीमा जैसे तीसरे पक्ष के उत्पादों की बिक्री के लिए पीएनबी और बजाज अलियांज लाइफ इंश्योरेंस के साथ गठजोड़ किया है.
  • यह पैसे जमा करना-निकालने जैसे सामान्य बैंकिंग परिचालन सेवाएं देगा लेकिन क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करेगा.
  • आईपीपीबी में एक लाख रुपए तक जमा किया जा सकता है. एक लाख से ज्यादा का जमा होने पर वह स्वत: डाकघर बचत खाते में तब्दील हो जाएगा.
  • यह मोबाइल भुगतान, हस्तांतरण और एटीएम-डेबिट कार्ड, नैट बैंकिंग और र्थड पार्टी पूंजी हस्तांतरण जैसी सुविधाएं भी देगा.

स्कूलों में स्वच्छता संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराने में भारत की तेज प्रगति

संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में स्कूलों में स्वच्छता से संबंधी अपनी रिपोर्ट ‘ड्रिकिंग वाटर, सैनिटेशन एंड हाईजीन इन स्कूल्स: 2018 ग्लोबल बेसलाइन’ जारी की है. संयुक्त राष्ट्र बाल निधि के संयुक्त निगरानी कार्यक्रम (जेएमपी) ने यह वार्षिक रिपोर्ट तैयार की है जो 1990 से पेयजल, स्वच्छता और सफाई पर नियंत्रण प्रगति की निगरानी कर रहा है.
इस रिपोर्ट के अनुसार भारत ने स्कूलों में स्वच्छता संबंधी सुविधाएं बेहतर करने की दिशा में तेजी से प्रगति की है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि स्कूलों में अच्छी स्वास्य सुविधाएं, सीखने के लिए स्वस्थ माहौल का आधार मुहैया कराती हैं और लड़कियों की मौजूदगी उस वक्त भी ज्यादा होगी जब वह माहवारी से गुजर रही होंगी.


जन-धन योजना की शर्तों को और उदार बनाने का निर्णय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 6 सितम्बर को हुई कैबिनेट की बैठक में जन-धन योजना को 14 अगस्त 2018 के बाद भी जारी रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में सरकार ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शर्तों को और उदार बनाने का निर्णय लिया है. इसका उद्देश्य इसके तहत बैंक खाते खोलने के लिए लोगों को आकर्षित करना है.

ओवरड्राफ्ट की सुविधा 10000 रुपये: बैठक में लिए गये निर्णय के तहत इस योजना के अंतर्गत ओवरड्राफ्ट की सुविधा को दोगुनी करते हुए 5000 रुपये से बढ़ाकर 10000 रुपये कर दी गई है. इस योजना में ओवरड्राफ्ट की सुविधा पाने के लिए आयु सीमा 18 से 60 वर्ष की जगह 18 से 65 वर्ष कर दी गई है.

दुर्घटना बीमा दो लाख रुपये: 28 अगस्त के बाद जनधन योजना के नये खाताधारकों को मिलने वाले रूपे कार्ड पर मुफ्त दुर्घटना बीमा भी 1 लाख की जगह बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है.

जन-धन योजना को विश्व में वित्तीय समावेशन की सबसे बड़ी योजना (फाइनेंशियल इन्क्लूजन स्कीम) है. इस योजना के तहत पिछले चार वर्षों में 32 करोड़ 41 लाख बैंक खाते खोले गये है. इन खातों में 81 हजार 200 करोड़ रूपये की राशि जमा की गई है. खास बात ये है कि इन खातों में 53 फीसदी खाते महिलाओं ने खोले है.


वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले वाहनों को परमिट से छूट देने का फैसला

सरकार ने बिजली और वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले वाहनों को परमिट से छूट देने का फैसला किया है. देश में इस प्रकार के वाहनों को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय किया गया है. केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्‍ली में भारतीय वाहन निर्माताओं के संगठन एसआईएएम के वार्षिक सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि बिजली चालित वाहनों तथा एथनॉल, बायोडीजल, सीएनजी, मिथेनॉल और जैविक ईंधन का उपयोग करने वाले ऑटो रिक्‍शा, बसों और टैक्सियों समेत सभी वाहनों को परमिट की आवश्‍यकता से मुक्‍त कर दिया गया है.


एनसीएलएटी ने वॉलमार्ट को नोटिस जारी किया

नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने वालमार्ट-फ्लिपकार्ट समझौते के खिलाफ दायर एक याचिका के तहत वालमार्ट को 6 सितम्बर को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के जरिये एनसीएलएटी ने वालमार्ट से बिजनेस मॉडल की जानकारी मांगी है.

यह अपील कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) द्वारा भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के खिलाफ वालमार्ट-फ्लिपकार्ट समझौते को मंजूरी देने को लेकर दाखिल की गई है.


राजन वढेरा सियाम के नए अध्यक्ष निर्वाचित

वाहन निर्माता कंपनियों के शीर्ष संगठन ‘सियाम’ ने राजन वढेरा को अपना नया अध्यक्ष निर्वाचित किया है. सियाम की 58वीं वार्षिक बैठक के बाद वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के आटोमोटिव के अध्यक्ष वढेरा को संगठन के नए अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की गई. वढेरा इससे पहले सियाम के उपाध्यक्ष थे. उन्हें फोर्स मोटर्स के अध्यक्ष डा. अभय फिरोडिया की जगह संगठन का नया अध्यक्ष चुना गया है.


ईरान के साथ द्विपक्षीय व्यापार दोगुना करने का प्रस्ताव

वाणिज्य एंव उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने अगले पांच साल मे ईरान के साथ द्विपक्षीय व्यापार दोगुना करने का प्रस्ताव किया है. प्रभु और ईरान के सड़क एवं शहरी विकास मंत्री अब्बास अहमद अखोंदी के बीच एक बैठक के दौरान व्यापार एवं निवेश बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई. अमेरिका द्वारा ईरान पर लगाये गये प्रतिबंधों के बीच यह बैठक अहम मानी जा रही है. अमेरिका ने भारत और अन्य देशों से 4 नंवबर तक कच्चे तेल का आयात घटाकर शून्य करने को कहा है वरना प्रतिबंध लगाये जाने की बात कही है. भारत और ईरान के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2017-18 में बढ़कर 13.8 अरब डॉलर रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 12.9 अरब डॉलर था.


‘हृदय’ परियोजना के सात विरासत स्थलों की जिम्मेदारी केन्द्रीय लोक-निर्माण विभाग को

सरकार ने विरासत शहर विकास एवं संवर्द्धन योजना (हृदय) परियोजना के चुनौतीपूर्ण कार्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी केन्द्रीय लोक-निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) को देने का निर्णय लिया है. ये कार्य करने में संबंद्ध एजेंसियां असमर्थ साबित हो रही थीं.

हृदय योजना के तहत बनारस, गया, मथुरा, बादामी, अमृतसर वारंगल और अजमेर के विरासत स्थलों को दुरुस्त करने संबंधी कुछ कार्य सीपीडब्ल्यूडी को सौंपी गयी हैं. इनमें गया के कुंड, बनारस के घाट, अमृतसर में ऐतिहासिक दरवाजे, बादामी की गुफायें और मथुरा में छत्ता बाजार और होली गेट के ऐतिहासिक महत्व के मुताबिक इन्हें दुरुस्त किया जा रहा है.

क्या है ‘हृदय’ परियोजना? हृदय, Heritage City Development and Augmentation Yojana (HRIDAY) का संक्षिप्त रूप है. इस परियोजना के तहत ऐतिहासिक स्थलों को दुरुस्त करने और इनके आसपास पर्यटकों की सहूलियत के लिये नागरिक सुविधायें उन्नत करने का काम स्थानीय निकायों और राज्य पुरातत्व विभाग को पूरा करना है. हृदय परियोजना के तहत पहले चरण में कुल 12 शहरों को चुना गया है. जिनमें उपरोक्त सात शहरों के अलावा आंध्र प्रदेश के अमरावती, गुजरात में द्वारका, तमिलनाडु में कांचीपुरम और वेलनकन्नी, और उड़ीसा में पुरी को शामिल किया गया है. इसकी शुरुआत जनवरी 2015 में की गयी थी. इस परियोजना के तहत 12 शहरों में लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से 66 कार्ययोजनाओं को नवंबर 2018 तक पूरा करना है.


प्रधानमंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय बढ़ाने की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुपोषण के खिलाफ निर्णायक संघर्ष करने का आह्वान किया है. इस क्रम में उन्होंने 11 सितम्बर को देश भर की आशा, एएनएम और आंगनवाड़ी सेविकाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की. इस बातचीत में प्रधानमंत्री ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय 3000 रुपए से बढ़ाकर 4500 रुपए कर दिया गया है. इसी वर्ग में 2250 रुपए का मासिक मानदेय प्राप्‍त करने वाली कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 3500 रुपए मासिक कर दिया गया है. आंगनवाड़ी सहायिकाओं का मासिक मानदेय भी 1500 से बढ़ाकर 2200 रुपए कर दिया गया है. प्रधानमंत्री ने आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्‍साहन राशि भी दोगुनी करने की जानकारी दी. इतना ही नहीं, सभी आशा कार्यकर्ताओं और उनकी सहायिकाओं, हेल्‍पर को प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मुफ्त में बीमा सुरक्षा दी जाएगी.


रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर ने एनपीए के लिए घोटाले को एक बड़ा कारण बताया

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बैंकों के एनपीए के लिए कोयला घोटाले इसका एक बड़ा कारण माना है. उनका मानना है कि बैंक अधिकारियों के अति उत्साह, सरकार की फैसले करने की प्रक्रिया में सुस्ती और आर्थिक विकास दर में कमी डूबे कर्ज के बढ़ने की प्रमुख वजह है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में बैंकों का डूबा कर्ज या एनपीए 2006 से 2008 के दौरान बढ़ा जबकि आर्थिक विकास दर काफी तेज थी और बुनियादी ढांचे की परियोजनाएं समय से पूरी हो रही थीं. पूर्व गवर्नर ने यह खुलासा संसद की आकलन समिति के चेयरमैन मुरली मनोहर जोशी को दिए एक नोट में किया है.


एचआईवी एड्स (रोकथाम व नियंत्रण) अधिनियम 2017 लागू

देश में 10 सितम्बर 2018 से एचआईवी एड्स (रोकथाम व नियंत्रण) अधिनियम 2017 लागू हो गया है. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस अधिनियम के लागू होने की घोषणा की. संसद ने 11 अप्रैल 2017 को इस अधिनियम को पारित कर दिया था.

केंद्र सरकार ने ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस एंड एक्वायरड इम्यूनोडिफिशियेंसी सिंड्रोम (रोकथाम व नियंत्रण) अधिनियम 2017 की धारा 1 (3) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 10 सितंबर 2018 से इस अधिनियम को लागू किया है. यह अधिनियम उपचार, रोजगार और कार्यस्थल पर ऐसे लोगों के खिलाफ किसी तरह के भेदभाव को रोकता है.


328 एफडीसी दवाओं प्रतिबंध

केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मानव उपयोग के उद्देश्य से 328 एफडीसी (फिक्स्ड डोज कांबिनेशन या निश्चित खुराक संयोजन) के उत्पादन, बिक्री अथवा वितरण पर 12 सितम्बर को प्रतिबंध लगा दिया. इन दवाओं में सर्दी-खांसी और मधुमेह में इस्तेमाल की जाने वाली कई दवाएं शामिल हैं, जिन्हें सेहत के लिए नुकसानदेह माना गया है. इससे पहले केंद्र सरकार ने 2016 के मार्च में औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 की धारा 26ए के तहत मानव उपयोग के उद्देश्य से 344 एफडीसी के उत्पादन, बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगाया था.
उल्लेखनीय है कि इससे प्रभावित दवा उत्पादकों अथवा निर्माताओं ने देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों और उच्चतम न्यायालय में इस निर्णय को चुनौती दी थी. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 15 दिसम्बर, 2017 को सुनाए गए फैसले में इस मसले पर दवा तकनीकी सलाहकार बोर्ड का गठन किया गया था. इस बोर्ड ने भी इन एफडीसी से मानव स्वास्थ्य को खतरा बताते हुए इन दवाओं पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी.


चालू खाता घाटे और रुपये में गिरावट पर रोक लगाने के लिये कई उपायों की घोषणा

केंद्र सरकार ने चालू खाता घाटे (Current Account Deficit- CAD) और रुपये के गिरते मूल्य पर काबू पाने के लिए 14 सितम्बर को कई उपायों की घोषणा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हुई समीक्षा बैठक में ये निर्णय लिए गए. लिए गये निर्णय में अगले वर्ष मार्च तक के लिये जारी किए गए रुपये की मुद्रा के बॉन्ड पर कर नहीं लगाने को समाप्त करना, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक एफपीआई के लिए छूट और अनावश्यक आयात पर रोक लगाना शामिल हैं.


ओएनजीसी-रिलायंस फैसले को चुनौती देगी सरकार

भारत सरकार के विधि मंत्रालय ने ओएनजीसी-रिलायंस गैस चोरी मामले में एक अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायालय के फैसले को न्यायालय में चुनौती देने की घोषणा की है.

क्या है मामला? ओएनजीसी ने अपने गैस क्षेत्र से रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा कथित तौर पर गैस निकाल लिये जाने के मामले में रिलायंस से 1.50 अरब डॉलर की मांग की थी. ओएनजीसी की इस मांग को अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायालय ने खारिज कर दिया था. तीन सदस्यीय मध्यस्थता न्यायालय ने जुलाई 2018 में अपना फैसला सुनाया था. इस फैसले में कहा गया था कि रिलायंस उसके क्षेत्र से निकलने वाली कोई भी गैस का उत्पादन अथवा बिक्री कर सकता है. रिलायंस उस गैस को भी निकाल सकता है जो कि उसके साथ लगते दूसरे क्षेत्र से उसमें आ गई हो. उल्लेखनीय है कि रिलायंस के क्षेत्र के साथ ही ओएनजीसी का तेल-गैस क्षेत्र है.


सार्वजनिक क्षेत्र में तीन बैंकों के विलय का फैसला

सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र में तीन बैंकों- देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के विलय का 17 सितम्बर को फैसला किया है. इस विलय का उद्देश्य बैंकिंग सुधारों को गति देना है. इस विलय के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक अस्तित्व में आएगा.


अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना को मंजूरी

केंद्र सरकार ने बेरोजगार बीमित व्यक्तियों को नकद सहायता के लिए 20 सितम्बर को अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना को मंजूरी दी. इस योजना के तहत किसी व्यक्ति की नौकरी चले जाने की स्थिति में सरकार उस व्यक्ति को आर्थिक सहायता देगी. ये सहायता दूसरी नौकरी मिलने तक दी जाएगी. इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो इमप्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (ESIC) एक्ट के तहत बीमित हैं. श्रम मंत्री संतोष गंगवार की अध्यक्षता में नई दिल्ली में 19 सितम्बर को ESIC बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया.

सुपर स्पेशियालिटी ट्रीटमेंट की सुविधा: सरकर ने ESIC के तहत बीमित व्यक्तियों को अब 78 दिन नौकरी के बाद ही सुपर स्पेशियालिटी ट्रीटमेंट की सुविधा देने का भी फैसला किया है. पहले 2 साल 6 महीने की सीमा थी. अगर बीमित व्यक्ति का निधन होता है तो उसके क्रियाकर्म के लिए अब 10 हजार रुपए के बदले 15 हजार रुपए दिए जाएंगे.

क्या है ESIC? ESIC इमप्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन का संक्षिप्त रूप है. यह किसी संस्था या कम्पनी में काम कर रहे उन कर्मचारियों के लिए है जिनकी मासिक वेतन 21000 या 21000 से कम है. वो सभी संस्था या कम्पनी जिसमें 10 या 10 अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं उन्हें इसका लाभ देना अनिवार्य है. ESIC स्कीम हेल्थ इंश्योरेंस के साथ सोशल सिक्योरिटी का भी लाभ देती है. इस स्कीम के तहत कंपनी 4.75 फीसदी और कर्मचारी 1.75 फीसदी योगदान देता है. इसके तहत व्यक्ति और उसके परिवार को मेडिकल बीमा की सुविधा मिलती है. इस योजना में 2.93 करोड़ लोग कवर हैं. इसके तहत लाभार्थियों की संख्या 12.4 करोड़ है.


लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में वृद्धि

सरकार ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (1 अक्टूबर 2018 से 31 दिसंबर 2018) के लिए लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में वृद्धि की 20 सितम्बर को घोषणा की. बचत पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कई साल बाद की गई है. यह कदम छोटी बचत करने वालों की मदद करने के लिए उठाया गया है.

नई संशोधित दरों के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना पर वार्षिक ब्याज दर को वर्तमान के 8.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.5 प्रतिशत कर दिया गया है. इसी तरह से किसान विकास पत्र (केवीपी) के लिए इसको 7.3 फीसद से बढ़ाकर 7.7 प्रतिशत कर दिया गया है. किसान विकास पत्र (केवीपी) की परिपक्वता अवधि भी 118 महीने के कम करके 112 महीने कर दी गई है. पीपीएफ और पाँच वर्षीय एनएससी पर ब्याज को 7.6 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.0 प्रतिशत कर दिया गया है. पांच वर्षीय मासिक आय खाते पर भी ब्याज को 7.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.7 प्रतिशत, पांच वर्षीय वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर ब्याज को 8.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.7 प्रतिशत कर दिया गया है. एक वर्षीय जमा पर अब 6.9 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जो पहले 6.6 प्रतिशत था. दो वर्षीय जमा पर वर्तमान 6.7 प्रतिशत के स्थान पर 7.0 प्रतिशत ब्याज देय होगा.


भारत के उच्‍चतर मध्‍यम आय वाले देश के रूप में रूपांतरण में सहायता के लिए फ्रेमवर्क

विश्‍व बैंक ने उच्‍चतर मध्‍यम आय वाले देश के रूप में भारत के रूपांतरण में सहायता के लिए पांच वर्ष के लिए एक महत्‍वाकांक्षी राष्‍ट्र भागीदारी फ्रेमवर्क का अनुमोदन किया है. इस कदम का लक्ष्‍य एक उच्‍चतर मध्‍यम आय वाले देश के रूप में भारत के रूपांतरण में सहायता करना है. इससे भारत की विकास संबंधी कुछ प्रमुख प्राथमिकताओं में मदद हो सकेगी जैसे संसाधनों का सक्षम उपयोग और समावेशी विकास तथा रोज़गार के अवसर पैदा करना और मानव पूंजी के निर्माण में सहायता करना.

इस फ्रेमवर्क के अंतर्गत भारत को अंतर्राष्‍ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक, अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍तीय निगम और बहुराष्‍ट्रीय निवेश गांरटी एजेंसी से 25 से 30 अरब अमरीकी डालर की वित्‍तीय सहायता प्राप्‍त हो सकेगी.

विश्‍व बैंक ने कहा कि भारत ने पिछले एक दशक में बड़ी संख्‍या में लोगों को गरीबी की रेखा से ऊपर लाने में सफलता प्राप्‍त की है और वह एक तेजी से विकसित होनी वाली अर्थव्‍यवस्‍था है. इसे देखते हुए भारत 2030 तक उच्‍च मध्‍यम आय वाले देश का दर्जा पाने के सर्वथा अनुकूल है.


कलपक्‍कम फास्‍ट ब्रीडर रिएक्‍टर से 2019 तक विद्युत उत्‍पादन शुरू होने की संभावना

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की 62वीं आम बैठक विएना में आयोजित किया गया. इस बैठक में हिस्सा लेने गये भारत के परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव शेखर बासु ने बताया कि कलपक्‍कम, तमिलनाडू में विकसित देश के प्रथम फास्‍ट ब्रीडर रिएक्‍टर से 2019 तक विद्युत उत्‍पादन शुरू हो जाने की संभावना है. यह परियोजना 2012 में चालू हो जानी थी परन्‍तु उसके बाद से कई बार निर्धारित लक्ष्‍य के अनुरूप चालू हो पाने में विफल रही है.

स्‍वदेश में विकसित प्रोटोटाइफ फास्‍ट ब्रीडर रिएक्‍टर अब सोडियम कमिशनिंग के दौर से गुजर रहा है. इस रिएक्‍टर की क्षमता 500 मेगावाट है. भारत की 2030 तक 21 रिएक्‍टर लगाने की योजना है. रिएक्‍टर का डिजाइन इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केन्‍द्र ने तैयार किया है और परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम को इसके कार्यान्‍वयन का दायित्‍व सौंपा गया है.


उषा मार्टिन लिमिटेड का टाटा स्टील ने अधिग्रहण किया

भारत की अग्रणी स्टील निर्माता कंपनी टाटा स्टील ने 22 सितम्बर को उषा मार्टिन लिमिटेड (यूएमएल) के स्टील कारोबार के अधिग्रहण की घोषणा की. यह अधिग्रहण करीब 4,300 करोड़ रुपये मूल्य का होगा. इसे फिलहाल कुछ नियामकीय मंजूरियों की जरूरत होगी, जिसमें भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआइ) से मिलने वाली मंजूरी सबसे अहम है. शर्तो के मुताबिक पूरा होने के बाद टाटा स्टील या उसकी कोई भी सहायक शाखा उषा मार्टिन का के स्टील कारोबार का अधिग्रहण कर सकती है.

उल्लेखनीय है कि उषा मार्टिन दुनियाभर में वायर रोप निर्माण क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनियों में एक है. देश में यह स्पेशलिटी स्टील उत्पादन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है. उषा मार्टिन के स्टील कारोबार में कई संपत्तियां शामिल हैं. इनमें जमशेदपुर (झारखंड) स्थित स्पेशलाइज्ड एलॉय आधारित 10 लाख टन सालाना क्षमता वाला एक संयंत्र, चालू हालत में एक लौह अयस्क खदान, विकसित हो रहा एक कोयला खदान और कैप्टिव बिजली संयंत्र प्रमुख हैं.


देना बैंक के विलय को बोर्ड की मंजूरी

सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक के निदेशक मंडल ने 24 सितम्बर को बैंक आफ बड़ौदा के साथ विलय को मंजूरी दे दी. हाल ही में सरकार ने बैंक आफ बड़ौदा, विजया बैंक तथा देना बैंक के विलय की घोषणा की थी. विलय के बाद संपत्ति तथा शाखाओं के लिहाज से यह देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा.


चीनी उद्योग के लिए 4,500 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी

सरकार ने चीनी उद्योग के लिए 4,500 करोड़ रुपये के पैकेज को 26 सितम्बर को मंजूरी दी. इसमें चीनी मिलों को गन्ना के बकाये के भुगतान में सहयोग के लिए देश में इस समय चीनी के बेशी भंडार की समस्या के समाधान का प्रस्ताव है. मिलों पर गन्ना किसानों का इस समय करीब करीब 13,000 करोड़ रुपये का बकाया है. चीनी उद्योग को संकट से उबारने के लिए यह दूसरा सरकारी वित्तीय पैकेज है. इससे पहले जून में सरकार ने 8,500 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी.


कई वस्तुओं पर सीमा शुल्क बढ़ाने का फैसला

सरकार ने कई वस्तुओं पर सीमा शुल्क बढ़ाने का 26 सितम्बर को फैसला किया. गैर-आवश्यक वस्तुओं का निर्यात घटाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. वित्त वर्ष में इन उत्पादों का कुल आयात बिल 86,000 करोड़ रुपए रहा था. सीमा शुल्क बढ़ाने के पीछे उद्देश्य आयातित वस्तुओं का आयात घटाना और घरेलु उत्पाद को बढाना है.

जिन वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाया गया है उनमें जेट ईंधन, एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर वाशिंग मशीन, स्पीकर, रेडियल कार टायर, आभूषण उत्पाद, किचन और टेबलवेयर, कुछ प्लास्टिक का सामान तथा सूटकेस शामिल हैं.


राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति- 2018 को मंत्रिमंडल की मंजूरी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 27 सितम्बर को ‘राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति- 2018’ को मंजूरी दी. यह राष्ट्रीय दूरसंचार नीति- 2012 का स्थान लेगी. नई डिजिटल संचार नीति का उद्देश्य देशभर में 50 एमबीपीएस स्पीड से इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराना है. सभी ग्राम पंचायतों में वर्ष 2020 तक 1 जीबीपीएस और 2022 तक 10 जीबीपीएस की ब्रॉडबैंड सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी. मंत्रिमंडल में लिए गये फैसले के अनुसार ‘ब्रॉडबैंड टू ऑल’ से सबको ब्रॉडबैंड की सुविधा मिलेगी और देश में इस नीति के माध्यम से 40 लाख नए रोजगार पैदा होंगे. जीडीपी में टैलिकॉम सेक्टर का योगदान अभी तक 6% है. अब इस नई नीति के बाद यह 8% रहने का अनुमान है.


एमसीआई के संचालन के लिए समिति गठित करने के अध्यादेश को मंजूरी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) के संचालन के लिए समिति का गठन करने संबंधी अध्यादेश को 27 सितम्बर को मंजूरी दे दी. यह समिति संसद से नये आयोग के गठन के लिए विधेयक पारित होने तक एमसीआई का संचालन करेगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में इस अध्यादेश को मंजूरी दी थी. एमसीआई की निर्वाचित कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो रहा था जिस कारण विशिष्ट व्यक्तियों की समिति गठित करने का फैसला किया गया.


जीएसटीएन को सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने वस्तु और सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) को सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी में बदलने के प्रस्ताव को 27 सितम्बर को मंजूरी दे दी है. इसके अनुसार जीएसटीएन में गैर-सरकारी संस्थाओं के स्वामित्व वाली 51 प्रतिशत पूंजी केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा बराबरी के आधार पर अधिगृहित कर ली जायेगी.


देश के पांच राज्यों में पेट्रोलियम उत्पादों पर एक समान कर लगाने पर सहमति

देश के पांच राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और संघ शासित चंडीगढ़ ने पेट्रोलियम उत्पादों पर एक समान कर लगाने पर सहमति जताई है. इनके अलावा ये राज्य शराब, वाहनों के पंजीयन तथा परिवहन परमिट के मामले में भी एक समान दर रखने पर सहमत हुए हैं. पांचों राज्यों के वित्त मंत्रियों तथा केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के अधिकारियों ने इस मामले को लेकर 27 सितम्बर को एक बैठक में यह फैसला किया. बैठक के दौरान पेट्रोल एवं डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) की दरें समान रखने पर सहमति बनी.


टीएचई की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विविद्यालयों की रैंकिंग की सूची जारी

टाइम्स हॉयर एजुकेशन (टीएचई) साप्ताहिक पत्रिका ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विविद्यालयों की रैंकिंग की सूची हाल ही में जारी की है. इस सूची में 49 भारतीय संस्थान को जगह दिया गया हैं जबकि पिछली बार इस सूची में भारत के 42 संस्थान शामिल थे. इस सूची में भारतीय विविद्यालयों में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) सबसे ऊंचे पायदान पर है. आईआईएससी की रैंकिंग 251-300 के बीच है.

टीएचई पत्रिका की ओर से जारी की गई दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विविद्यालयों की इस सूची में ब्रिटेन की प्रसिद्ध ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पहले पायदान पर हैं जबकि ब्रिटेन की ही कैंम्ब्रिज यूनिवर्सिटी दूसरे और अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी तीसरे पायदान पर है. एशिया में चीन के विविद्यालय इस सूची में सबसे आगे है. पेइचिंग की प्रसिद्ध शिन्हुआ यूनिवर्सिटी सूची में 22वें स्थान पर हैं. इसके मुकाबले सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी 22वें स्थान से खिसककर 23वें स्थान पर आ गई है.


आपदा प्रभावित राज्यों के लिए विशेष कर के मुद्दे पर समिति का गठन

आपदा प्रभावित राज्यों की आर्थिक मदद के लिए अतिरिक्त कर लगाने की संभावना और तौर-तरीकों पर विचार के लिए एक समिति का गठन किया गया है. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने इसके लिए सात सदस्यीय समिति का गठन 28 सितम्बर को किया. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गठन को मंजूरी दी. बिहार के वित्त मंत्री सुशील मोदी को इस समिति का संयोजक बनाया गया है. समूह अन्य सदस्य असम के वित्त मंत्री हिमंता विश्वास, केरल के वित्त मंत्री टी.एम. थॉमस, महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुंगातिवर, ओडिशा के वित्त मंत्री शशिभूषण बेहरा, पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत हैं.

भारतीय राज्य

जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकायों और पंचायत चुनावों की घोषणा

जम्मू कश्मीर में राज्य प्रशासनिक परिषद ने 1 सितम्बर को स्थानीय निकायों और पंचायत चुनाव तिथियों की घोषणा कर दी. राज्यपाल सत्यपाल मलिक की राज्य प्रशासनिक परिषद के अध्यक्ष हैं. नगर निकायों के चुनाव 1 से 5 अक्तूबर के बीच चार चरणों में कराए जाएंगे. पंचायत चुनाव 8 नवम्बर से 4 दिसम्बर के बीच आठ चरणों में होंगे.


दिल्ली में वाहन चोरी रोकने के लिए माइक्रोडॉट टेक्नॉलोजी

दिल्ली में गाड़ियों की चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सरकार ‘माइक्रोडॉट टेक्नॉलोजी’ पर विचार कर रही है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अफसरों को राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों के पंजीकरण के लिए वाहन चोरी रोधी उपकरण जैसे कई सुरक्षा उपकरण लगाने को एक अनिवार्य शर्त बनाने के प्रावधानों पर विचार करने के निर्देश दिए हैं. वाहनों की चोरी पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न तकनीकों में से एक ‘माइक्रोडॉट टेक्नॉलोजी’ है. दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, चिली, ताइवान, कनाडा, अमेरिका और यूरोपीय संघ जैसे देशों में यह तकनीक इस्तेमाल की जा रही है.

माइक्रोडॉट्स टेक्नॉलोजी में गाड़ी के मशीन पर लेजर द्वारा व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर अंकित कर दिया जाता है. आइडेंटिफिकेशन नंबर लेजर द्वारा हजारों बिंदु के रूप में वाहनों के मशीन पर उभर जाते हैं वाहन चोरों के लिए इस माइक्रोडाट को हटाना संभव नहीं होता है.


तेलंगाना विधानसभा को भंग करने की सिफारिश

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में 6 सितम्बर को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश विधानसभा को भंग करने की सिफारिश से जुड़े प्रस्ताव को पारित किया गया. मुख्यमंत्री राव ने विधानसभा भंग करने के इस प्रस्ताव को राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन को सौंपा दिया. राज्यपाल ने मंत्रिपरिषद की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए के चंद्रशेखर राव और उनकी मंत्रिपरिषद से कार्यवाहक सरकार के तौर पर पद पर बने रहने को कहा है.

इसके साथ ही तेलंगाना में पहली निर्वाचित विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो गया. राव के नेतृत्व में मंत्रिपरिषद ने 2 जून, 2014 को कार्यभार संभाला था, जिस दिन तेलंगाना भारत के 29वें राज्य के तौर पर अस्तित्व में आया था. तेलंगाना विधानसभा के पहले विधानसभा चुनाव मई 2014 में कराए गए थे, जिसमें विधानसभा की 119 सीटों में से 63 सीटें सत्तारुड टीआरएस ने जीती थी.

सामान्य परिस्थितियों में तेलंगाना विधानसभा का चुनाव लोकसभा चुनावों के साथ होना था. लेकिन विधानसभा भंग होने की स्थिति में चुनाव आयोग जल्द चुनाव करने का फैसला ले सकती है.

तेलंगाना में विधानसभा में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं. चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना की कुल 119 में से 105 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है.


दिलबाग सिंह होंगे जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख

दिलबाग सिंह को जम्मू और कश्मीर का नया पुलिस प्रमुख बनाया गया है. वर्तमान में वह पुलिस महानिदेशक (कारागार) का कार्यभार संभाल रहे हैं. वह एसपी वैद्य का स्थान लेंगे.


पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने की सिफारिश

तमिलनाडु सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में शामिल सात दोषियों को रिहा करने की सिफारिश राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से की है. 9 सितम्बर को मुख्‍यमंत्री ई.पलनीसामी की अध्‍यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया. इस बैठक में संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत दी गई शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए दोषियों की रिहाई का फैसला किया गया.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में शामिल पिछले 27 साल से जेल में बंद सभी दोषियों, श्रीहरन उर्फ मुरूगन, संथान, पेरारीवलन उर्फ अरीवु, नलिनी, रॉबर्ट प्यास, रविचंद्रन और जयकुमार की रिहाई को लेकर राज्यपाल से सिफारिश की गयी है. गौरतलब है कि राहुल और प्रियंका गांधी भी अपने पिता के हत्यारों की रिहाई के पक्ष में हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 21 मई 1991 को श्री पेरेम्‍बदूर में एक चुनावी सभा में एलटीटीई के आत्‍मघाती हमलावर के विस्‍फोट में मारे गए थे.

क्या है अनुच्छेद-161? अनुच्छेद-161 के तहत राज्यपाल को क्षमा प्रदान करने की शक्ति दी गयी है, लेकिन मृत्यु दंड को माफ करने का अधिकार नहीं है.


हैदराबाद दोहरे बम धमाके के दोषियों को सजा

हैदराबाद में 2007 में हुए दोहरे विस्फोट मामले में 10 सितम्बर को स्पेशल एनआईए अदालत ने तीन दोषियों की सजा का एलान किया. तीन में से दो दोषियों अनीक शफीक सईद और मोहम्मद अकबर इस्माइल को फांसी दी गई है, जबकि तीसरे दोषी तारिक अंजुम को आजीवन कारावास की सजा दी गई है. 2007 में हुए दो विस्फोटों में कुल 44 लोगों की जान चली गई थी.


दिल्ली में सार्वजनिक सेवाओं की घर तक आपूर्ति कार्यक्रम की शुरूआत

दिल्ली में सार्वजनिक सेवाओं की घर तक आपूर्ति कार्यक्रम की 10 सितम्बर को शुरूआत हुई. इस कार्यक्रम के तहत दिल्ली में जाति प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, विवाह प्रमाणपत्र, पानी के कनेक्शन जैसी 40 सरकारी सेवाओं की आपूर्ति उनके घरों तक की जाएगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस कार्यक्रम की शुरूआत की. इन सेवाओं के लिए पचास रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा.


बिहार और नेपाल के बीच पहली बस सेवा की शुरुआत

बिहार और नेपाल के बीच पहली बस सेवा की 11 सितम्बर को शुरुआत हुई. राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बस सेवा को पटना से रवाना किया. यह बस सेवा भारत और नेपाल के बीच समझौते के बाद शुरू की गई है. समझौते के तहत चार बसें बोधगया और काठमांडू के बीच चलेंगी. इसी प्रकार चार बसें पटना और जनकपुर के बीच चलाई जायेंगी. काठमांडू जाने वाली बसें पटना, रक्‍सौल और बीरगंज होते हुए चला करेंगी. जनकपुर जाने वाली बसें मुजफ्फरपुर और सीतामढी के बीच चलेंगी. काठमांडू से बोधगया तक की बस सेवा 13 सितम्बर से नेपाल सरकार द्वारा शुरू की जाएंगी.


बागपत में दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग की आधारशिला

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 सितम्बर को बागपत में दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग की आधारशिला राखी. 154 किलोमीटर लम्बे इस राजमार्ग को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में बागपत से शामली तक 61 किलोमीटर खंड का निर्माण होगा. इसके लिए सात अरब रुपए आवंटित किए गए हैं.


उत्तराखंड हाईकोर्ट ने रीवर राफ्टिंग और वॉटर स्पोर्ट्स पर लगाई रोक हटाई

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उत्तराखंड में रीवर राफ्टिंग और वॉटर स्पोर्ट्स जैसे खेलों पर लगाई रोक को 13 सितम्बर से हटाने का फैसल किया है. इसी के साथ कोर्ट ने ऋषिकेश में गंगा नदी में रीवर राफ्टिंग और टिहरी झील में वॉटर स्पोर्ट्स की अनुमति दे दी. उत्तराखंड राज्य मन्त्रिमंडल से इन खेलों के नियमावली को मंजूरी मिलने के बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है.

उल्लेखनीय है कि 21 जून 2018 को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को रीवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग और अन्य पानी से जुड़े खेलों के लिए उचित नियम और नीति बनाने के निर्देश दिए थे, तब से प्रदेश में इन खेलों पर रोक लगा दी गई थी.


पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री अनुपस्थिति में निर्णय लेने के लिए एक समिति का गठन

पश्चिम बंगाल सरकार ने मंत्रियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की एक समिति का गठन किया है. इस समिति का गठन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अस्थायी अनुपस्थिति में आपात स्थिति में निर्णय लेने के लिए किया गया है. शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को इस समिति के अध्यक्ष होंगे. उनकी अध्यक्षता में मंत्रियों के समूह में पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम, परिवहन मंत्री सुवेन्धु अधिकारी, पीडब्ल्यूडी मंत्री अरूप बिस्वास के अलावा छह अन्य मंत्रियों को शामिल किया गया है. समिति में अधिकारियों के समूह की अध्यक्षता सिंचाई, जलमार्ग एवं कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन प्रकाश करेंगे.


जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव की घोषणा

जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव आयुक्त शलीन काबरा ने 15 सितम्बर को राज्य में निकाय चुनावों की घोषणा की. ये चुनाव चार चरणों 8, 10, 13 और 16 अक्टूबर को होंगे. इन चुनावों के लिए मतगणना 20 अक्टूबर को होगी. मतगणना का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा. जम्मू-कश्मीर के स्थानीय निकाय के चुनाव में पहली बार इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा. राज्य छोड़ कर बाहर जाने वाले मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल डाक मतपत्रों से कर सकेंगे. राज्य में कुल 79 निकाय हैं. इनमें श्रीनगर और जम्मू दो शहरों में नगर निगम हैं. कुल निकायों में 1145 वार्ड हैं. पंचायत चुनाव अलग से कराए जाएंगे और इनकी तारीखें बाद में घोषित होंगी.


वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 17 और 18 सितम्बर को अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरे में प्रधानमंत्री ने विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया और कुछ परियोजनओं की आधारशिला राखी. इन परियोजनओं की लागत 557 करोड़ रूपये होगी. 17 सितम्बर को श्री मोदी के जन्‍मदिन के उपलक्ष्‍य में शहर में कई कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. प्रधानमंत्री ने कहा कि वाराणसी को पूर्वी भारत के गेटवे के तौर पर विकसित करने का प्रयास हो रहा है

प्रधानमंत्री ने इस दौरे में एकीकृत विद्युत विकास योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत खम्बों पर लटकने वाले तारों को अंडर ग्राउंड कर दिया गया है, जिससे बिजली की चोरी और वोल्टेज अनियमित्ता से राहत मिलेगी. उन्होंने अटल इंक्यूबवेशन सेन्टर का भी उद्घाटन किया. यह प्रदेश में अपने तरह का इकलौता सेंटर है. इस सेंटर में स्टार्ट-अप और स्टैंड-अप को सहयोग दिया जाएगा. प्रधानमंत्री ने हनी मिशन के तहत पांच सौ मधुमक्खी के बक्सों और कुम्हारों तथा कलाकारों के लिए इलेक्ट्रोनिक मशीनों का वितरण भी किया. प्रधानमंत्री ने बीएचयू में बनने वाले वैदिक विज्ञान केन्द्र और क्षेत्रीय नेत्र केन्द्र की आधारशिला भी रखी. प्रधानमंत्री काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान केंद्र का भी शिलान्यास किया.


बुधनी से इंदौर तक नई रेल लाइन को मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने बुधनी से इंदौर के बीच विद्युतीकरण के साथ 205.5 किलोमीटर लम्बी नयी रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी दी. इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 3261.82 करोड़ रुपये है. परियोजना का मुख्य उद्देश्य पिछड़े क्षेत्रों का विकास तथा इंदौर से जबलपुर, मुम्बई तथा दक्षिण भारत की ओर यात्रा समय में कमी लाना है. इससे भोपाल के रास्ते वर्तमान मार्ग की तुलना में इंदौर और जबलपुर के बीच की दूरी 68 किलोमीटर कम हो जायेगी.


उत्तराखंड विधानसभा में गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने वाला विधेयक पारित

उत्तराखंड विधानसभा ने गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने वाला विधेयक 20 सितम्बर को पारित किया. अब इस विधेयक को केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है. उत्तराखंड की पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने उत्तराखंड विधानसभा में विधेयक पेश किया था.


गुजरात में बगैर सरकारी स्वीकृति के चलने वाले स्कूलों पर जुर्माना

गुजरात विधानसभा ने गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक अधिनियम 1972 के कुछ प्रावधानों में संशोधन 20 सितम्बर को पारित किया. इन संशोधनों के अनुसार राज्य में बगैर सरकारी स्वीकृति के चलने वाले स्कूलों को अब एक से दो लाख रुपये तक का जुर्माना का प्रावधान किया गया है.


प्रधानमंत्री ने ओडिशा में कई योजनाओं की शुरुआत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 सितम्बर को ओडिशा में कई योजनाओं की शुरुआत की.

तालचेर खाद कारखाने का किया कार्यारंभ: अपने ओडिशा दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री ने दशकों से बंद पड़े तालचेर खाद कारखाने के जीर्णोद्धार की शुरुआत की. यह कारखाना अंगुल ज़िले में स्थित है. 13 हज़ार करोड़ रुपये की लागत से इस कारखाने का पुनरुत्थान किया जाएगा. यह देश का पहला कोयला गैस आधारित उर्वरक संयंत्र होगा. इस संयंत्र की उत्पादन क्षमता 10 लाख टन यूरिया की होगी.

झारसुगुडा में एयरपोर्ट का उद्घाटन: प्रधानमंत्री ने झारसुगुडा एयरपोर्ट का लोकार्पण किया. इस हवाई अड्डा की बदौलत इस इलाक़े में पहुंचना आसान होगा. इस एयरपोर्ट का नाम स्वतंत्रता सेनानी वीर सुरेन्द्र साई के नाम पर रखा गया है.


सिक्किम का पहला हवाई अड्डा का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 सितम्बर को सिक्किम के पोक्योंग में हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. यह सिक्किम राज्य का पहला और देश का 100वा हवाई अड्डा है.

हिमालय की श्रृंखलाओं के बीच तकरीबन साढ़े 4 हज़ार फिट की ऊंचाई पर बना पॉक्योंग एयरपोर्ट एशिया के सबसे ऊँचे स्थानों पर बने हवाई अड्डो में से एक है. पोक्योंग वाई अड्डे से गंगटोक से गुवाहाटी, कोलकता और दूसरे हिस्सों में जाना आसान होगा.


गृहमंत्री की अध्‍यक्षता में लखनऊ में मध्‍य क्षेत्रीय परिषद की बैठक

गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 24 सितम्बर को लखनऊ में मध्‍य क्षेत्रीय परिषद की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ ने भाग लिया. बैठक का उद्देश्‍य संबंधित राज्यों की साझा समस्‍याओं का समाधान ढूंढना और अंतर्राज्यीय सीमाओं से जुड़े मुद्दों का हल निकालना था.

राज्‍य पुनर्गठन अधिनियम 1956 के अन्‍तर्गत मध्‍य, पश्चिमी, उत्‍तरी, दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रीय परिषद बनाई गई थी. परिषद की पिछली बैठक जनवरी 2015 में आयोजित की गई थी.


गोवा और पुर्तगाल के बीच जलापूर्ति करार पर हस्ताक्षर

गोवा सरकार और पुर्तगात गणराज्य के बीच गोवा में जलापूर्ति और जल प्रबंधन से संबंधित एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये हैं. सहमति पर पुर्तगाल के पर्यावरण मंत्री जोवाओ पेडरो मटोस फर्नाडीस और गोवा के लोक कार्य, परिवहन, नदी नौवहन एवं संग्रहालय मंत्री राम कृष्ण धावालिकर ने 29 सितम्बर को हस्ताक्षर किए. सहमति के तहत गोवा में जल आपूर्ति और बर्बाद हुए पानी का प्रबंधन किया जायेगा.


आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव पद पर अनिल चंद्र पुनेठा की नियुक्ति

अनिल चंद्र पुनेठा को आंध्र प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. पुनेठा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1984 बैच के अधिकारी हैं. उन्होंने दिनेश कुमार की जगह लिया है. मुख्य सचिव पद पर पुनेठा आठ महीने तक रहेंगे. वह 31 मई 2019 को सेवानिवृत होंगे.

खेल जगत

18वें एशियाई खेलों के पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट का ख़िताब दक्षिण कोरिया ने जीता

18वें एशियाई खेलों के पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट का ख़िताब दक्षिण कोरिया को दिया गया. 1 सितम्बर को खेले गये इस टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण कोरिया ने जापान को 2-1 से पराजित कर इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. दुसरे स्थान पर रहते हुए जापान ने रजत पदक जीता. इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात ने वियतनाम को 4-3 से हराकर कांस्य पदक जीता.


18वें एशियाई खेलों के सबसे सफल एथलीट रहीं रिकाको इकी

जापान की युवा तैराक रिकाको इकी इंडोनेशिया में हुए एशियाई खेलों के 18वें संस्करण की सबसे सफल एथलीट रहीं. रिकाको ने कुल छह स्वर्ण पदक अपने नाम किए. इसके अलावा, वह इन खेलों में छह स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली तैराक हैं. उन्होंने दो रजत पदक भी जीते. रिकाको ने महिलाओं की फ्री स्टाइल स्प्रिंट, 100 मीटर फ्रीस्टाइल, 50 मीटर व 100 मीटर बटरफ्लाई, चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल और मेडले रिले में स्वर्ण पदक जीता.

रिकाको किसी एक एशियाई खेलों में सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीतने वाली दूसरे सबसे सफल एथलीट बन गई हैं. इस सूची में पहले स्थान उत्तरी कोरिया की सो गिन-मैन हैं. उन्होंने 1982 में दिल्ली में हुए एशियाई खेलों में सात स्वर्ण और एक रजत पदक जीता था. उन्होंने ये पदक निशानेबाजी में जीते थे. इस प्रकार रिकाको ने उत्तर कोरियाई निशानेबाज गिन द्वारा जीते गए आठ पदकों की बराबरी कर ली है.

एशियाई खेलों में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड चीन के सुन यांग के पास है. यांग ने कुल नौ स्वर्ण पदक जीते हैं. उन्होंने 2010 में दो, 2014 में तीन और 2018 के एशियाई खेलों में भी चार स्वर्ण पदक जीते. चीन के वांग यिफु ने निशानेबाजी में कुल 14 पदक जीते हैं.


रोनाल्डो फीफा के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामांकित

फीफा के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी पुरस्कार के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लुका मोद्रिक और मोहम्मद सलाह को नामांकित किया गया है. इस पुरस्कार के लिए लियोनल मेसी को जगह नहीं दी गयी है. पिछले दशक में मेसी और रोनाल्डो दोनों ने इस पुरस्कार पर दबदबा बनाया था.


इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक की संन्यास लेने की घोषणा

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने 4 सितम्बर को संन्यास लेने की घोषणा की. कुक ने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के पांचवें और आखिरी मैच के बाद संन्यास लेंगे. श्रृंखला का अंतिम मैच 7 सितंबर से द ओवल में खेला जाएगा जो 33 साल के कुक के टेस्ट करियर का 161वां मैच होगा. उन्होंने अब तक 44.88 के औसत से 12,254 रन बनाये है जिसमें 32 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं. भारत के खिलाफ 2006 में अपने करियर की शुरूआत करने वाले कुक ने इसी टीम के खिलाफ 2011 में बर्मिंघम में सर्वश्रेष्ठ 294 रन की पारी खेली थी.


दलीप ट्रॉफी क्रिकेट का ख़िताब इंडिया ब्लू ने जीती

दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टेस्ट मैच 2018 का खिताब इंडिया ब्लू ने जीत लिया है. 7 सितम्बर को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में इंडिया ब्लू ने पिछले चैंपियन इंडिया रेड को पारी और 187 रन से पराजित कर दिया. यह टूर्नामेंट तमिलनाडु के डिंडीगुल में खेला गया था. इंडिया ब्लू ने पहली पारी में 541 रन बनाए थे जबकि इंडिया रेड पहली पारी में 182 रन पर सिमट गई थी. निखिल गंगटा को 130 रन की पारी खेलने के लिए फाइनल मुकाबले में ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना.


हैदराबाद ओपन बैडमिंटन 2018 में भारत ने दो खिताब जीते

भारत के समीर वर्मा तथा सत्विक साईराज रंकीरेंड्डी व चिराग शेट्टी की जोड़ी ने 9 सितम्बर को हैदराबाद ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: पुरुष एकल और युगल खिताब अपने नाम किए. शीर्ष वरीय समीर ने बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में मलयेशिया के सूंग जू वेन को 21-15, 21-18 से पराजित किया. रंकीरेड्डी और शेट्टी की जोड़ी ने इंडोनेशिया के अकबर बिनटांग काहयोनो और मोहम्मद रेजा पहलेवी इशफाहानी को 21-16, 21-16 से हराकर पुरुष युगल खिताब जीता. एक अन्य मुकाबले में भारत के प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी मिश्रित युगल फाइनल में हार गई. चोपड़ा और रेड्डी को अकबर बिनटांग काहयोनो और विन्नी ओकटाविना कांडो की मलयेशियाई जोड़ी ने पराजित किया.


आईएएएफ कांटिनेंटल कप में अरपिंदर सिंह पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने

त्रिकूद के भारतीय एथलीट अरपिंदर सिंह ने आईएएएफ कांटिनेंटल कप में 9 सितम्बर को कांस्य पदक जीतकर भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा. अरपिंदर इस टूर्नामेंट में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. अरपिंदर ने 16.59 मीटर कूद लगा कर यह पदक जीता. उन्होंने हाल ही में संपन्न जकार्ता एशियन गेम्स 2018 में स्वर्ण पदक जीतने सफल रहे थे.
वर्षीय अरपिंदर इस प्रतियोगिता में एशिया पैसेफिक टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. उन्होंने जकार्ता में 16.77 मीटर कूद लगाई थी जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17.17 मीटर है जो उन्होंने 2014 में किया था. कोई भी भारतीय अब तक कांटिनेंटल कप में पदक नहीं जीत पाया था. अमेरिका के मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन क्रिस्टियन टेलर ने 17.59 मीटर कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने बुर्किन फासो के ह्यज फैब्राइस जांगो को हराया जिन्होंने 17.02 मीटर कूद लगाई. आईएएएफ कांटिनेंटल कप चेक गणराज्य का ओस्ट्रावा में आयोजित किया गया है.


इंग्लैंड ने भारत से पांच टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज जीती

पांच टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज इंग्लैंड ने भारत से 4-1 से जीत ली. इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच में 11 सितम्बर को इंग्लैंड ने भारत को 118 रन से पराजित कर दिया. भारतीय टीम इस सीरीज में केबल एक मैच जीतने में सफलता पाई. यह सीरीज इंग्लैण्ड की मेजवानी में खेला गया.

जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड: इस सीरीज के पांचवें मैच में इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने मोहम्मद शमी को बोल्ड करके अपना 564वां विकेट लिया और इस तरह से ग्लेन मैकग्राको पीछे छोड़कर विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने.

राहुल एक श्रृंखला में सर्वाधिक कैच लेने वाले भारतीय बने: केएल राहुल भारत की तरफ से किसी एक टेस्ट श्रृंखला में सर्वाधिक कैच लेने वाले क्षेत्ररक्षक बन गये हैं. उन्होंने 14 कैच लिये जो नया भारतीय रिकार्ड है. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बेन स्टोक्स का कैच लेकर यह रिकार्ड बनाया. उनसे पहले का भारतीय रिकार्ड राहुल द्रविड़ के नाम पर था जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2004-05 में चार मैचों में 13 कैच लिये थे.

आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर: इंग्लैड से क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला हारने के बावजूद आईसीसी की ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर बना हुआ है. इसी श्रृंखला में बढ़िया प्रदर्शन के आधार पर इंग्लैंड अब दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बाद चतुर्थ स्थान पर आ गया है.


न्यायमूर्ति मुदगल द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार चयन समिति के प्रमुख नियुक्त

सरकार ने न्यायमूर्ति मुकुल मुदगल को वर्ष 2018 के द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार विजेताओं को चुनने के लिए चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. न्यायमूर्ति मुदगल पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश हैं. वह आईपीएल 2013 स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति के प्रमुख भी रह चुके हैं.

प्रत्येक वर्ष ‘खेल पुरस्कार’ महान हाकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर 29 अगस्त को प्रदान किया जाता है. लेकिन इस वर्ष एशियाई खेलों के साथ तारीखों में टकराव के कारण ये पुरस्कार 25 सितंबर को दिए जाएंगे.

चयन समिति: इस चयन समिति में 11 सदस्य होंगे. जिनमें राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता एयर पिस्टल निशानेबाज समरेश जंग और बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा को भी जगह मिली है. समिति में पूर्व राष्ट्रीय मुक्केबाजी कोच जीएस संधू, हाकी कोच एके बंसल और तीरंदाजी कोच संजीव सिंह के अलावा भारतीय खेल प्राधिकरण के विशेष महानिदेशक ओंकार केडिया और संयुक्त सचिव (खेल) इंदर धमीजा शामिल हैं. समिति में दो खेल पत्रकार और टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के सीईओ कमांडर राजेश राजगोपालन को भी शामिल किया गया है.

किसे दिया जाता है पुरस्कार? चार वर्षों में लगातार असाधारण और शानदार काम करने के लिए कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जाता है. ध्यानचंद सम्मान खिलाड़ियों को उनकी जीवन पर्यंत उपलब्धियों के लिए दिया जाता है जिसके सक्रिय करियर और संन्यास के बाद खेल को दिया योगदान शामिल है.


अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के लिए सभी टीमों का ऐलान

अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए सभी टीमों और उनके आइकन खिलाड़ियों का ऐलान हो गया है. इस लीग में कुल मिलाकर 5 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी, आंद्रे रसेल, ब्रेंडन मैकलम, कॉलिन मुनरो और सैम बिलिंग्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. सभी टीमों को 17 से 20 खिलाड़ियों को चुनना था, जिसमें से 5 विदेशी और एक एसोसिएट देश के खिलाड़ी को चुनना अनिवार्य था. सभी 5 टीमों के बीच कुल मिलाकर 23 मैच खेले जाएंगे. यह प्रतियोगिता 5 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2018 तक यूएई में खेला जायेगा.


पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान सरदार सिंह का अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास

पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान सरदार सिंह ने 12 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास की घोषणा की. एशियन गेम्स 2018 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सरदार ने यह फैसला किया है. सरदार ने भारत के लिए सीनियर टीम में पदार्पण पाकिस्तान के खिलाफ 2006 में किया था और इसके बाद से वह टीम की मध्य-पंक्ति में अहम खिलाड़ी बने हुए हैं.

सरदार सिंह की उपलब्धियां: बत्तीस वर्ष के इस खिलाड़ी ने देश के लिए 350 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 2008 से लेकर 2016 तक आठ वर्षो तक राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी संभाली. इसके बाद टीम की कमान पीआर श्रीजेश को सौंप दी गई. वर्ष 2008 सुल्तान अजलन शाह कप में टीम की अगुआई के दौरान वह भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने थे. उन्हें 2012 में अर्जुन पुरस्कार और 2015 में पद्म-श्री से नवाजा गया. उन्होंने दो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया.


मिताली राज ने वनडे में सबसे ज्यादा कप्तानी का बनाया विश्व रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. मिताली ने 118 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. मिताली ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में भारत की कप्तानी करने के साथ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. मिताली ने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चालरेट एडर्वड के 117 वनडे में कप्तानी करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. मिताली की कप्तानी में भारत ने 72 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 43 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. मिताली की कप्तानी में भारत की जीत का प्रतिशत 62.60 रहा है. वर्ष 2002 में अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर का आगाज करने वाली 35 वर्षीय मिताली अब तक दस टेस्ट, 195 वनडे और 77 टी-20 मैच खेल चुकी हैं.


13वें सिलेसियन मुक्केबाजी टूर्नामेंट

भारत के एमसी मैरीकोम ने 13वें सिलेसियन मुक्केबाजी टूर्नामेंट में 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. यह टूर्नामेंट पोलैंड के गिलवाइस खेला गया. मैरीकोम ने इससे पहले इस साल दिल्ली में इंडिया ओपन और गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीते थे. इसी टूर्नामेंट के 54 किग्रा वर्ग में मनीषा ने रजत पदक जीता. टूर्नामेंट के अलग-अलग स्पर्धाओं में एल सरिता देवी (60 किग्रा), रितु ग्रेवाल (51 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (81 किग्रा) ने भारत के लिए सीनियर वर्ग में चार कांस्य पदक जीते. युवा वर्ग में पूर्व विश्व चैंपियन ज्योति गुलिया (51 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीता. वह अर्जेन्टीना में अगले महीने होने वाले युवा ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय मुक्केबाज हैं. जूनियर वर्ग में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह स्वर्ण, छह रजत और एक कांस्य पदक के साथ कुल 13 पदक जीते.


चौथा पैरा एशियन गेम्स 2022 की मेजवानी चीन को

अगले पैरा एशियन गेम्स का आयोजन वर्ष 2022 में चीन के हांगझोउ में किया जायेगा. यह पैरा एशियन गेम्स का चौथा संस्करण होगा. हांगझोउ ने 2011 में राष्ट्रीय पैरा खेलों की मेजबानी की थी जिसे चीन के लिए मिनी पैरालंपिक्स कहा जाता है.


विराट कोहली और मीराबाई चानू को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की सिफारिश

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और देश की स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के नामों की सिफारिश खेल रत्न के लिए की गई है. चयन समिति ने 17 सितम्बर को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान के लिए इन दोनों के नामों की सिफारिश की.

खेल मंत्रालय से अगर मंज़ूरी मिल जाती है तो विराट कोहली खेल रत्न से सम्मानित होने वाले देश के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. इससे पहले 1997 में दिग्गज सचिन तेंदुलकर और 2007 में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किए जा चुके हैं.

मीराबाई चानू ने पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था, जिसके चलते उनके नाम की सिफारिश की गई है. चानू ने राष्ट्रमंडल खेलो में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया.


भारत डेविस कप टेनिस के प्लेऑफ में हारा

भारत मेजबान सर्बिया के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ में 0-3 से पिछड़ गया है. यह लगातार पांचवां साल है जब भारत को विश्व ग्रुप प्ले ऑफ में हार का सामना करना पड़ा है. रोहन बोपन्ना और साकेत मिनेनी की जोड़ी को युगल मुकाबले में निकोला मिलोजैविच और डेनिलो पेोविच की सर्बियाई जोड़ी ने हारा दिया. भारतीय जोड़ी ने पहले और तीसरे सेट के टाई ब्रेक से गंवाए. इससे पहले कल रामकुमार को पहले एकल मैच में सर्बिया के लासलो जेरे ने हराया था जबकि दूसरे एकल में प्रजनेश गुणोश्वरन को दुसान लाजोविच ने हराया था.


जेमिमा रोड्रिगेज ने लगातार तीन बॉल में तीन छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया

भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिगेज ने लगातार तीन बॉल में तीन छक्के लगाने का 19 सितम्बर को रिकॉर्ड बनाया. ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला बन गयीं. उन्होंने यह रिकॉर्ड श्रीलंका के कतुनायके में खेले गये पांच टी-20 मैचों की क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ बनाया. इस मैच में भारत ने मेजवान टीम को 13 रन से पराजित कर दिया.


5वां ट्रैक एशिया कप 2018 का समापन

5वां ट्रैक एशिया कप 2018 साइकिलिंग प्रतियोगिता का 23 सितम्बर को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के साइकिलिंग वेलोड्रोम पर 21 से 23 सितम्बर तक खेला गया था. इस प्रतियोगिता में भारतीय साइक्लिस्टों ने 6 स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य पदक जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया. इंडोनेशिया 4 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहा. हांगकांग ने 4 स्वर्ण और 2 कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.


कैरोलिना और गिन्टिंग ने जीता चाइना ओपन का खिताब

इंडोनेशिया के एंथनी सिनिसुका गिन्टिंग और स्पेन की कैरोलिना मारिन ने चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्रमश: पुरुष और महिला खिताब जीता. इस प्रतियोगिता के फाइनल में गिंटिंग ने जापान के केंटो मोमोटा को पराजित कर पुरुष एकल का खिताब जीता. स्पेन की कैरोलिना मारिन ने चीन की चेन युफेई को हराकर महिला एकल का खिताब जीता. यह प्रतियोगिता चीन के चांगझू में खेला गया था.


पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच में हसन, राशिद और असगर पर जुर्माना

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज हसन अली, अफगानिस्तान के असगर अफगान और राशिद खान पर एशिया कप-2018 के मैच में गलत व्यवहार के कारण नकारात्मक अंक दिए गये हैं. साथ ही मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया है. यह जुर्माना एशिया कप क्रिकेट के 21 सितम्बर को खेले गये पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच में उनके द्वारा खेल भावना को आहत करने के कारण लगाया गया.


एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को भारतीय ओलिंपिक संघ ने सम्मानित किया

भारतीय ओलिंपिक संघ (आइओए) ने एशियन खेलों के पदक विजेताओं को नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया. यह पहली बार है जब एशियन खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आइओए ने ईनामी राशि देकर पुरस्कृत किया है. स्वर्ण पदक विजेताओं को 5 लाख रुपये, रजत पदक विजेताओं को 3 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 2 लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया.


वुड्स ने जीता पांच साल में पहला खिताब

दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स ने 23 सितम्बर को टूर चैंपियनशिप में दो शॉट से जीत दर्ज करके पिछले पांच साल में अपना पहला खिताब हासिल किया. चौदह बार के मेजर चैंपियन 42 वर्षीय वुड्स ने अटलांटा के ईस्ट लेक गोल्फ कोर्स में एक ओवर पार 71 का स्कोर बनाया और अपने कॅरियर का 80वां खिताब जीता. वुड्स का कुल स्कोर 11 अंडर 269 रहा. इससे पहले वुड्स ने आखिरी खिताब 2013 में डब्ल्यूजीसी ब्रिजस्टोन आमन्त्रण टूर्नामेंट में जीता था.


भारत ने श्रीलंका से पांच मैचों की टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट श्रृंखला जीती

भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट श्रृंखला 25 सितम्बर को संपन्न हो गयी. यह श्रृंखला श्रीलंका की मेजवानी में खेला गया था. भारत ने श्रीलंका से यह श्रृंखला 4-0 से जीत ली. 25 सितम्बर को खेले गये इस श्रृंखला के पांचवें और अंतिम मैच में भारत ने मेजवान टीम को 51 रन से पराजित कर दिया. यह मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेला गया था. इस श्रृंखला का दूसरा मैच बारिश के करण रद्द हो गया था. भारत ने इससे पहले एकदिवसीय श्रृंखला में 2-1 से जीत दर्ज की थी.


छठे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर को

छठे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम का कप्तान हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है. अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने टीम का चयन किया जिसमें स्मृति मंदाना को उप कप्तान चुना गया.

छठे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 9 से 24 नवम्बर के बीच वेस्टइंडीज में खेला जायेगा. इस प्रतियोगिता में 10 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. भारत को आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. भारत अपने अभियान की शुरुआत 9 नवम्बर को न्यूजीलैंड के खिलाफ गुयाना में करेगा. इसके बाद वह पाकिस्तान (11 नवम्बर), आयरलैंड (15 नवम्बर) और आस्ट्रेलिया (17 नवम्बर) से मैच खेलेगा.

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंदाना (उप-कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रॉड्रिग्स, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डी. हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर, अरुंधती रेड्डी.


क्रिकेट के डकवर्थ लुईस प्रणाली और खिलाड़ियों के लिए आचार संहिता में संशोधन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने डकवर्थ लुईस प्रणाली (डीएलएस) सहित खिलाड़ियों के लिए आचार संहिता के नये नियम जारी किये. ये नियम 1 अक्टूबर 2018 से प्रभावी होंगे. आईसीसी ने डकवर्थ लुईस प्रणाली में दूसरी बार नवीकरण किया है. आईसीसी बोर्ड ने दो जुलाई को हुये डबलिन सालाना सम्मेलन में इसे अपनी मंजूरी दी थी. डकवर्थ लुईस प्रणाली (डीएलएस) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वर्ष 2014 में लागू किये गये थे. किम्बर्ले में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले पहले एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मैच में नये नियम से खेला जाने वाला पहला मैच होगा.

विविध घटनाक्रम

उपराष्ट्रकपति वेंकैया नायडू की पुस्तक ‘मूविंग ऑन मूविंग फॉरवर्ड: अ ईयर इन ऑफिस’ का विमोचन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अगस्त को पुस्तक ‘मूविंग ऑन मूविंग फॉरवर्ड: अ ईयर इन ऑफिस’ का विमोचन किया. यह पुस्तक उपराष्ट्रकपति वेंकैया नायडू द्वारा लिखी गयी है. इस पुस्तक में संसद के भीतर और बाहर किये गये उनके प्रमुख कार्यों की चर्चा है.

सभी राज्यों में विधान परिषद बनाने की मांग: अपनी पुस्तक के विमोचन के अवसर पर उपराष्ट्रपति नायडू ने सभी राज्य विधान-सभाओं में विधान-परिषद के गठन के लिए एक राष्ट्रीय नीति बनाने पर जोर दिया.

सिर्फ 7 राज्यों में है विधान-परिषद: देश के सिर्फ 7 राज्यों, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र की विधायिका दो सदन वाली है. इन राज्यों की विधायिका में विधान-परिषद उच्च सदन के रूप में और विधान-सभा निम्न सदन के रूप में कार्य करती है.

संवैधानिक पहलु: विधान-परिषद के गठन के लिए संविधान के अनुच्छेद 169 के तहत विधानसभा को दो तिहाई बहुमत वाला प्रस्ताव संसद के समक्ष भेजना होता है. इस प्रस्ताव को अनुच्छेद 171 के तहत संसद के दोनों सदनों से साधारण बहुमत से पारित किए जाने के बाद इसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने पर उक्त राज्य में विधान परिषद का गठन किया जा सकता है.

राजस्थान और असम की विधानसभा ऐसे प्रस्ताव पारित करके भेज चुकी है. तमिलनाडु और ओडिशा में भी इस दिशा में प्रयास हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल सरकार भी विधान परिषद गठन के लिये 2011 से प्रयासरत है.


अमेरिका के ह्यूस्टन में जयपुर साहित्य महोत्सव का आयोजन

अमेरिका में पहली बार जयपुर साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. यह महोत्सव टेक्सास के ह्यूस्टन में 14 से 15 सितम्बर तक आयोजित होगा. नियंत्रण स्तर पर प्रशंसित श्रेष्ठतम साहित्यिक कार्यक्रमों में से एक माना जाने वाला जयपुर साहित्य महोत्सव ह्यूस्टन के बाद 19 से 20 सितम्बर तक न्यूयॉर्क में और 21 से 23 सितम्बर तक कोलोराडो के बोल्डर में आयोजित होगा. जयपुर साहित्य महोत्सव का आयोजन एशिया सोसाइटी एवं इंप्रिंट के साथ मिलकर प्रोड्यूसर जेएलएफ टीमवर्क आर्ट्स कर रहा है.


पहली बार कृत्रिम बुद्धिमत्ता ‘क्यूरेट एआई’ का सफल इस्तेमाल

वैज्ञानिकों ने कैंसर से गंभीर रूप से जूझ रहे एक शख्स के इलाज के लिये पहली बार कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का इस्तेमाल सफलतापूर्वक किया. शोधकर्ताओं के दल ने स्थायी प्रतिक्रिया वाले नतीजे हासिल करने के लिये हर दवा की बिल्कुल सटीक मात्रा की पहचान के लिये सफलतापूर्वक क्यूरेट.एआई नाम की कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रणाली का इस्तेमाल किया. इससे मरीज पूरी तरह सामान्य और सक्रिय जीवनशैली को फिर से शुरू करने में सक्षम हो सका.

मेटास्टेटिक कैस्ट्रेशन- रेसिस्टेंट प्रोस्टेट कैंसर (एमसीआरपीसी) के एक मरीज को जेडईएन-3694 और एंजालुटामाइट नाम की दवा के साथ कुछ दूसरी नयी दवाएं मिलाकर दी गईं. जेडईएन-3964 अभी प्रायोगिक औषधि है.

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कृत्रिम मेधा तंत्र (एएल) विकसित किया है जो सीटी स्कैन में फेफड़े के कैंसर के धब्बों को सटीकता से पहचान लेते हैं जिन्हें कई बार रेडियोलॉजिस्टों को पहचानने में कठिनाई आती है.


नासा ने कार्बन डाइऑक्साइड को उपयोगी तत्वों में बदलने के लिए सुझाव मांगे

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) ने कार्बन डाइऑक्साइड को उपयोगी तत्वों में बदलने के लिए सुझाव मांगने के लिए एक प्रतियोगिता शुरू की है. इससे भविष्य में अंतरिक्ष यात्रियों को मंगल ग्रह का अध्ययन करने में मदद मिल सकती है. नासा ने कहा है कि जब अंतरिक्ष यात्री मंगल ग्रह का अध्ययन शुरू करेंगे तो उन्हें स्थानीय संसाधनों की आवश्यकता पड़ेगी. कार्बन डाइऑक्साइड ऐसा संसाधन है जो मंगल ग्रह के वातावरण के भीतर प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रहता है.


यातायात के मामले में आईजीआई हवाई अड्डा लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे को पीछे छोड़ देगा

दिल्‍ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई) यातायात के मामले में 2020 तक लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे को पीछे छोड़ देगा. सिडनी स्थित एक विमानन अनुसंधान संस्‍था ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया है. आईजीआई हवाई अड्डे का उपयोग वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में छह करोड़ 57 लाख यात्रियों ने किया. यह संख्‍या 2019-20 तक आठ करोड़ को पार कर जाने की संभावना है.


पुणे में भारतीय थल सेना के आर्मी ला कालेज की स्थापना

भारतीय थल सेना ने पुणे में नए आर्मी ला कालेज की स्थापना की है. यह ला कालेज आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के तत्वावधान में शुरू किया गया है. यह ला कालेज भारतीय थल सेना का पुणे में दूसरा व्यावसायिक कालेज है. पहला कालेज आर्मी इंस्टीट्यूट आँफ टेक्नोलोजी है. आर्मी ला कालेज एक आवासीय संस्थान है, जो पांच वर्षीय एकीकृत बीबीए, एलएलबी पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है. यह कालेज सावित्री फुले पुणे विविद्यालय से सम्बद्ध है.


5 सितंबर: शिक्षक दिवस

प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में पर मनाया जाता है. यह दिवस देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्‍णन के जन्मदिवस के अबसर पर मनाया जाता है. शिक्षक दिवस मानाने की शुरुआत 1962 से हुई थी.

शिक्षक दिवस के मौके पर देश में हर साल शिक्षकों को सम्मानित करने की परंपरा है. इस मौके पर नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने 45 शिक्षकों को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया. उपराष्ट्रपति ने इन शिक्षकों को पदक, प्रशस्ति पत्र और 50 हज़ार रुपये का चेक प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया.

इस साल मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए शिक्षकों के चयन के दिशा-निर्देशों में संशोधन किए हैं. नई योजना में खुद नामांकन करना होता है. अब जिन शिक्षकों ने नवाचार किया है उन्हें पुरस्कार दिए जा रहे हैं. यह योजना पारदर्शी और साफ-सुथरी है जिसमें सर्वोत्कृष्टता और प्रदर्शन है. कुल 6500 शिक्षकों के आवेदन मिले, प्रत्येक जिले से तीन-तीन नाम आये और फिर उनकी छटायी के बाद छोटे बड़े राज्यों से तीन से लेकर छह शिक्षकों के नाम आये और इस तरह कुल डेढ़ सौ शिक्षकों का चयन हुआ फिर एक राष्ट्रीय जूरी ने उनमें से 45 शिक्षकों का चयन पुरस्कार के लिए किया.


शारीरिक गतिविधियों की वजह से पड़ रहे दुष्प्रभाव की चेतावनी

विश्व स्वास्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने विश्व भर में शारीरिक गतिविधियों की वजह से पड़ रहे दुष्प्रभाव की चेतावनी दी है. अपने अध्ययन में डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि अपर्याप्त शारीरिक गतिविधियों की वजह से दुनिया भर में 1.4 अरब से अधिक वयस्कों पर नाकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और इससे उनमें घातक बीमारियों का जोखिम अधिक है. संयुक्त राष्ट्र स्वास्य एजेंसी के मुताबिक, नियंत्रण स्तर पर 2001 से शारीरिक गतिविधियों के स्तर पर कोई सुधार नहीं हुआ है और दुनिया भर में तीन में से एक महिला और चार में से एक पुरूष तंदुरुस्त रहने के लिए काफी सक्रिय नहीं रहते हैं.

इस अध्ययन में शारीरिक रूप से सक्रिय होने से ह्रदय रोग, उच्च रक्तचाप और मधुमेह के खतरे कम होने सहित मिलने वाले लाभों पर प्रकाश डाला गया है. साथ ही इसमें सक्रिय रहने से स्तन और पेट के कैंसर के खतरे कम होने के बारे में बताया गया है.


पूनम खेत्रपाल डब्ल्यूएचओ क्षेत्रीय निदेशक पद पर दूसरी अवधि के लिए निर्वाचित

डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक पद पर भारत के डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह को सर्वसम्मति से 5 सितम्बर को निर्वाचित घोषित किया गया. खेत्रपाल का निर्वाचन दूसरी अवधि के लिए हुआ है. यह निर्वाचन डब्ल्यूएचओ दक्षिण पूर्व एशिया की क्षेत्रीय समिति की जारी बैठक में हुआ. उनके निर्वाचित होने के साथ ही दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में डब्ल्यूएचओ के सर्वोच्च पद को बरकरार रखा है.


आईआईएम के स्थायी परिसरों की स्थापना और परिचालन को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के स्थायी परिसरों की स्थापना और परिचालन को 6 सितम्बर को मंजूरी दे दी. मंत्रिमण्डल ने अमृतसर, बोधगया, नागपुर, सम्भलपुर, सिरमौर, विशाखापत्तनम और जम्मू स्थित सात परिसरों को मंजूरी दी. इस पर लगभग 3500 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इन संस्थानों के लिए स्थायी परिसरों का निर्माण जून 2021 तक पूरा हो जाएगा.


जॉनसन एंड जॉनसन खराब हिप इंप्लांट का मुआवजा देगी

हेल्थकेयर क्षेत्र की अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में अपने खराबी वाले हिप इंप्लांट से प्रभावित मरीजों को मुआवजा देने पर सहमति जताई है. वह इसके लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेगी. वर्ष 2013 में कंपनी अपने खराबी वाले हिप इंप्लांट से प्रभावित अमेरिका के हजारों मरीजों को करीब 250 करोड़ डालर का मुआवजा देने पर राजी हुई थी. भारत में कंपनी ने हिप इंप्लांट के बाद दोबारा सर्जरी कराने वाले मरीजों को महज 20 लाख डालर का भुगतान किया और एएसआर रिइम्बर्समेंट प्रोग्राम के तहत ढाई लाख डालर डायग्नॉस्टिक लागत के रूप में दिए थे. दुनियाभर में लगभग 93,000 मरीजों ने एएसआर हिप इंप्लांट कराया था जिनमें से करीब 4700 इंप्लांट भारत में किए गए थे.

क्या है मामला? कंपनी यह मुआवजा आठ साल पहले वर्ष 2010 में बाजार से वापस लिए गए अपने खराब हिप इंप्लांट की एवज में देगी. गत माह भारत सरकार द्वारा गठित एक पैनल ने जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा एएसआर हिप इंप्लांट से प्रभावित प्रत्येक मरीजों को कम से कम 20 लाख रुपए का मुआवजा देने की सिफारिश की थी.


नारी शक्ति पुरस्कार 2018 के लिए नामांकन आमंत्रित

सरकार ने ‘नारी शक्ति पुरस्कार 2018’ के नामांकन आमंत्रित किये हैं. इस पुरस्कार का उद्देश्य महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण और उल्लेखनीय योगदान करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित करना है. पुरस्कार के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है.

राष्ट्रपति प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर महिलाओं के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ प्रदान करते हैं. इस पुरस्कार का मकसद ऐसे व्यक्तियों और संस्थानों की सेवाओं को स्वीकारना और पहचानना है. इस पुरस्कार के माध्यम से ऐसे लोगों को सामने लाना है जिन्होंने युवा पीढ़ी एवं महिलाओं के लिए समाज में बदलाव हेतु एक मानदंड स्थापित किया हो.


स्विट्जरलैंड में श्रीदेवी की प्रतिमा लगाई जाएगी

स्विट्जरलैंड प्रशासन ने अभिनेत्री श्रीदेवी की एक प्रतिमा लगाने की योजना बनायी है. श्रीदेवी की ‘चांदनी’ फिल्म की शूटिंग स्विट्जरलैंड के सुरम्य स्थानों पर की गयी है. फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की प्रतिमा का 2016 में इंटरलेकन में अनावरण किया गया था. चोपड़ा की कई फिल्मों का स्विट्जरलैंड में फिल्मांकन किया गया और उन्हें भारतीय पर्यटकों के बीच इस देश को लोकप्रिय बनाने का श्रेय जाता है. अब यहां पर्यटन को बढ़ावा देने में श्रीदेवी की भूमिका पर विचार करते हुये उनकी एक प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रखा गया है.


संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2018 संपन्न

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2018 का 10 सितम्बर को समापन हो गया. यह सम्मेलन थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 4 सितम्बर से 9 सितम्बर तक आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में ‘पेरिस संधि’ पर हस्ताक्षर करने वाले 178 देशों और 140 गैर-सरकारी संगठनों ने इसमें भाग लिया. बैंकॉक सम्मेलन का लक्ष्य विभिन्न पक्षों के बीच सलाह मशविरे को मजबूत करना है.

पेरिस संधि क्या है? उल्लेखनीय है कि 2015 में करीब 200 देशों ने पेरिस में ‘पेरिस संधि’ पर हस्ताक्षर किए थे. इन देशों ने 2020 के बाद जलवायु परिवर्तन के मुकाबले के लिए वैश्विक व्यवस्था के आम ढांचे को निश्चित किया था. यह एक कानूनी अंतर्राष्ट्रीय संधि है.

24वें जलवायु परिवर्तन महासभा पोलैंड में: 24वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन महासभा दिसम्बर 2018 में पोलैंड के कटोविस में आयोजित किया जायेगा. इसमें एक मुख्य कार्य पेरिस संधि के ब्यौरे का बंदोबस्त करके इसके कारगर कार्यान्वयन को आगे बढ़ाना है.


जल संसाधन प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार

जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय ने जल संसाधन प्रबंधन क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय जल पुरस्कार देने की घोषणा की है. यह पुरस्कार पहले शुरू किए गए थे, लेकिन कुछ वर्ष से इन्हें बंद कर दिया गया था. जल प्रबंधन के महत्व को देखते हुए मंत्रालय ने इन्हें दोबारा शुरू करने का फैसला किया है. इसके लिए वर्ष 2018 में 13 वर्ग में पुरस्कार दिए जाएंगे. इन पुरस्कारों के लिए 30 नवम्बर तक आवेदन किया जा सकता है. सर्वश्रेष्ठ राज्य और सर्वश्रेष्ठ जिला पुरस्कारों के अलावा शेष 11 वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को क्रमश: दो लाख, डेढ़ लाख और एक लाख रुपये नकद पुरस्कार दिए जाएंगे.


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दाऊदी बोहरा समुदाय द्वारा आयोजित अश-रै-मुबारका में शामिल हुए

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 14 सितम्बर को दाऊदी बोहरा समुदाय के अश-रै मुबारका में शामिल हुए. यह आयोजन हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में इंदौर के इंदौर की सैफी मस्जिद में किया गया था. इस कार्यक्रम में उन्होंने दाऊदी बोहरा समुदाय के 53वें मज़हबी पेशवा (धर्मगुरु) डॉ. सैयदना मुफज्ज़ल सैफुद्दीन से भी मुलाकात की. डॉ. सैफुद्दीन ने इंदौर की सैफी नगर मस्जिद में 14 सितम्बर से 9 दिन का धार्मिक संवाद आयोजित किया है. प्रधानमंत्री के साथ मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
यह भी पहली बार है जब डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन इंदौर में उपदेश देने आये हैं. इंदौर में उपदेशों को सुनने के लिए दुनिया भर से दाऊदी बोहरा समुदाय के लाखों सदस्य यहां आ रहे हैं.


14 सितंबर: हिंदी दिवस

प्रत्येक वर्ष के 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मानया जाता है. इस अवसर पर दिल्‍ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने हिंदी को बढ़ावा देने में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए राजभाषा कीर्ति और राजभाषा गौरव पुरस्‍कार प्रदान किए. उपराष्‍ट्रपति ने रेल मंत्रालय को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार के तहत प्रथम पुरस्कार प्रदान किया. यह पुरस्कार राजभाषा नीति के सर्वश्रेष्ठ कार्यान्वयन के परिणामस्वरूप राजभाषा के प्रयोग में बेहतर प्रगति दर्ज करने वाले कार्यालयों को दिया जाता है.

हिंदी दिवस: एक दृष्टि

  • 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में हिंदी को राजभाषा बनाने का फैसला किया था.
  • हिन्दी भाषा को अनुच्छेद 343 के अंतर्गत देवनागरी लिपि में 1950 में राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया गया.
  • अंग्रेजी की रोमन लिपि में जहां कुल 26 वर्ण हैं, वहीं हिंदी की देवनागरी लिपि में उससे दोगुने 52 वर्ण हैं.
  • हिन्दी की पहली कविता प्रख्यात कवि ‘अमीर खुसरो’ ने लिखी थी.
  • 1977 में विदेश मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पहली बार संयुक्त राष्ट्र की आम सभा को हिन्दी में संबोधित किया.
  • ‘नमस्ते‘ शब्द हिन्दी भाषा में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला शब्द है.
  • आज भी अमेरिका के 45 विश्वविद्यालय सहित पूरे विश्व के लगभग 176 विश्वविद्यालयों में हिन्दी की पढ़ाई जारी है.

भारत में एचआईवी. संक्रमण के मामले में 80 प्रतिशत से अधिक की गिरावट

राष्‍ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन ने 14 सितम्बर को नई दिल्‍ली में वर्ष 2017 की एचआईवी रिपोर्ट जारी किया. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में एचआईवी संक्रमण के मामले में 1995 से 80 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. 1995 में यह संक्रमण अपने चरम पर था. रिपोर्ट के अनुसार 2005 के बाद से एड्स के कारण हुई मौतों में 71 प्रतिशत की कमी आई है.


अमेरिकी वित्त मंत्रालय में भारतीय-अमेरिकी नामांकित

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी बिमल पटेल को वित्त मंत्रालय में वित्तीय संस्थाओं के सहायक मंत्री पद के लिए नामित किया है. फिलहाल पटेल, वित्त स्थिरता निगरानी परिषद के लिए उप-सहायक मंत्री हैं. पटेल स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर भी रहे हैं.


क्षयरोग से लड़ने के लिए संयुक्त राष्ट्र नियंत्रण योजना बनाएगा

संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों ने क्षयरोग से निपटने के लिए एक नियंत्रण योजना बनाने पर 15 सितम्बर को सहमति जताई. संक्रामक रोगों में विश्व में सबसे ज्यादा मौतें क्षयरोग के कारण होती हैं. इसके तहत सस्ती दवाओं तक पहुँच के मुद्दे पर अमेरिका से चल रहे विवाद को सुलझाने का भी प्रयास किया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के बातचीत के बाद अंतिम घोषणापत्र को मंजूर किया गया. न्यूयार्क में 26 सितम्बर से शुरू होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर पहली बार क्षयरोग पर होने वाली शिखर वार्ता में इसे औपचारिक तौर पर अपनाया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र के 53 सूत्री अंतिम घोषणापत्र के मुताबिक शिखर वार्ता में नियंत्रण नेता 2030 तक क्षयरोग महामारी को खत्म करने की प्रतिबद्धता जाहिर करेंगे और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सालाना 13 अरब डॉलर खर्च करेंगे. इसके अलावा क्षयरोग संबंधी शोध के वित्तपोषण के लिए विश्वभर में दो अरब डॉलर की अतिरिक्त राशि खर्च की जाएगी. वर्तमान में यह राशि 70 करोड़ डॉलर है.


15 सितम्बर: अभियंता दिवस

प्रत्येक वर्ष 15 सितंबर को देश में अभियन्ता दिवस (इंजीनियर्स डे) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस भारत के महान अभियन्ता एवं भारतरत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की याद में मनाया जाता है. इसी दिन उनका जन्मदिन है.


सत्‍यरूप सिद्धांत और मौसमी खटुआ ने एशिया के सबसे ऊंचे ज्‍वालामुखी पर्वत पर चढ़ाई करने में सफलता पाई

भातीय पर्वतारोही सत्यरूप सिद्धांत और मौसमी खटुआ ने ईरान में स्थित ज्वालामुखी पर्वत ‘दामावंद’ की चोटी पर पहुंच कर इतिहास रच दिया है. ‘दामावंद’ में एशिया का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत है. यह एक सक्रिय ज्वालामुखी है. सिद्धांत, मौसमी और भास्वती चटर्जी की टीम छह सितम्‍बर को पर्वतारोहण के लिए रवाना हुई थीं.


देश के 662 जिलों में ऐसे 3404 टेस्ट प्रेक्टिस सेंटरों की शुरुआत

केंद्र सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय ने देश के 662 जिलों में ऐसे 3404 टेस्ट प्रेक्टिस सेंटरों की 16 सितम्बर को शुरुआत की. इन सेंटरों में छात्र-छात्राएं प्रत्येक शनिवार व रविवार को प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे. इन सेंटरों में छात्र छात्राओं की सुविधा के अनुसार परीक्षण सत्र उपलबध कराये जायेंगे. मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने गूगल हैंगआउट के जरिए देश भर में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक ऐसे नेटवर्क की शुरुआत की.

उल्लेखनीय है कि सरकार ने वर्ष 2018 से जेईई (मेन) और यूजीसी नेट परीक्षा का पैटर्न बदल दिया है. अब यह पेन और पेपर मोड के बजाय कंप्यूटर आधारित बन गया है. नया परीक्षा पैटर्न अधिक पारदर्शी, वैज्ञानिक, छात्र अनुकूल और तेज़ है. बदले गए पैटर्न के लिए अभ्यास प्रदान करने के लिए, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पूरे देश में टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर की स्थापना की है.


भारत-अमेरिका का 14वां संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास

भारत-अमेरिका का 14वां संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास 16 सितम्बर से आरंभ हुआ. यह युद्धाभ्यास सेना के चौबटिया, रानीखेत के गरुड़ा मैदान में आयोजित किया गया है. समारोह में यूएस आर्मी के फस्ट इंफेंट्री बटालियन, 23 इंफेंट्री रेजिमंट, 2 स्टाइकर ब्रिगेड कमबट टीम, 7 इंफेंट्री डिवीजन के 350 सैन्यधिकारियों व सैनिकों तथा भारतीय सेना सूर्य कमांड के 350 सैनिकों ने हिस्सा लिया.


भारतीय फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ को 43वें टीआईएफएफ में शीर्ष पुरस्कार

43वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में भारतीय फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ को शीर्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह फिल्म महोत्सव टोरंटो में 17 सितम्बर को संपन्न हुआ. यह फिल्म भारत की ओर से महोत्सव के ‘मिडनाइट मैडनेस’ सेगमेंट में अब तक का पहली प्रवेश था. इसने पीपुल्स च्वाइस मिडनाइट मैडनेस अवॉर्ड जीता है.
‘मर्द को दर्द नहीं होता’ फिल्म के निर्माता और निर्देशक वासन बाला हैं. अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी इस फिल्म के अभिनेता है.


17 सितम्बर: विश्वकर्मा जयंती

प्रत्येक वर्ष 17 सितम्बर को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है. विश्वकर्मा को देवताओं के शिल्पकार के रूप में जाना जाता है. श्रम और रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने इस अवसर पर नई दिल्‍ली में एक समारोह में विभिन्‍न श्रेणियों के 139 श्रमिकों को 2016 के विश्‍वकर्मा राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार और राष्‍ट्रीय सुरक्षा पुरस्‍कार प्रदान किये.


16 सितम्बर: ओज़ोन दिवस

प्रत्येक वर्ष 16 सितम्बर को विश्व ओज़ोन दिवस मनाया जाता है. 23 जनवरी, 1995 को संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा में 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ओज़ोन दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था. इस दिवस के मनाने का उद्देश्य पूरे विश्व में इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाना है.
ओजोन एक हल्के नीले रंग की गैस होती है. ओजोन परत सामान्यत: धरातल से 10 किलोमीटर से 50 किलोमीटर की ऊंचाई के बीच पाई जाती है. यह गैस सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणों के लिए एक अच्छे फिल्टर का काम करती है.


13वें विश्व फायर फाइटर गेम्स में भारत को 14 स्वर्ण पदक

13वें विश्व फायर फाइटर गेम्स प्रतियोगिता का 17 सितम्बर को समापन हो गया. यह खेल प्रतियोगिता 9 से 17 सितंबर तक दक्षिण कोरिया के चुंग्जू शहर में आयोजित किया गया था. इन खेलों में 75 देशों के 7000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. भारत ने इन खेलों में 14 स्वर्ण, 16 रजत और 18 कांस्य पदक जीत कर सातवें स्थान पर रहा. भारत ने एक टीम के रूप में इन खेलों में पहली बार हिस्सा लिया था. इससे पहले भारतीय खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से टूर्नामेंट हिस्सा लेने जाते थे.


भारत में नवजात शिशुओं की मृत्यु दर के मामले में उल्लेखनीय सुधार

शिशु मृत्यु दर पर संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (यूएनआईजीएमई) ने अपनी रिपोर्ट हाल ही में जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार शिशु मृत्यु दर के मामले में भारत में उल्लेखनीय सुधार हो रहा है. रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्ष 2017 में 6.05 लाख नवजात शिशुओं की मौत दर्ज की गई, जबकि पांच से 14 साल आयु वर्ग के 1.52 लाख बच्चों की मृत्यु हुई. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल भारत में करीब 8.02 लाख बच्चों की मौत दर्ज की गई जबकि वर्ष 2016 में यह आंकड़ा 8.67 लाख था.

अस्पतालों में प्रसव में वृद्धि, नवजात शिशुओं के देखभाल के लिए सुविधाओं का विकास और टीकाकरण बेहतर होने से शिशु मृत्यु दर में कमी आयी है. पोषण अभियान के तहत जरूरी पोषक तत्व मुहैया कराने और देश को 2019 तक खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) कराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे अभियानों से भी फर्क पड़ेगा.


पूर्व विदेश सचिव जयशंकर अमेरिका के यूएसआईएसपीएफ में शामिल

भारत के पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को अमेरिका ने ‘यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक ऐंड पार्टनरशिप फोरम’ (यूएसआईएसपीएफ) के बोर्ड में शामिल किया है. जयशंकर वर्तमान में टाटा समूह के ग्लोबल कॉरपोरेट मामलों के अध्यक्ष हैं. यूएसआईएसपीएफ समूह ने 17 सितम्बर को जयशंकर के बोर्ड में हिस्सा बनने की घोषणा की. उल्लेखनीय है कि एस जयशंकर जनवरी 2015 से जनवरी 2018 तक भारत के विदेश सचिव थे.


जापानी के युसाकू माइजावा चंद्रमा की सैर करने वाले पहले आम व्यक्ति होंगे

जापानी के युसाकू माइजावा वर्ष 2023 तक चंद्रमा की सैर करने वाले पहले आम व्यक्ति होंगे. उनकी योजना छह से आठ कलाकारों को साथ ले जाने की भी है. वर्ष 1972 के आखिरी अमेरिकी अपोलो मिशन के बाद से माइजावा चंद्रमा की यात्रा करने वाले प्रथम यात्री होंगे. उनकी यह यात्रा ‘स्पेसएक्स’ रॉकेट ‘बिग फाल्कन रॉकेट’ (बीएफआर) से होगी. स्पेसएक्स अमेरिका की एयरोस्पेस विनिर्माता एवं अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी है.

माइजावा जापान के सबसे बड़े ऑनलाइन फैशन मॉल के मुख्य कार्यकारी हैं और वह जापान के 18वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनके पास तीन अरब डॉलर की संपत्ति है.

उल्लेखनीय है कि नासा के कुल 24 अंतरिक्ष यात्री 1960 और 1970 के दशक में ओपोलो यान के दौर में चंद्रमा पर गए थे. वहीं, 12 अंतरिक्ष यात्रियों ने चंद्रमा की सतह पर चहलकदमी की. प्रथम अंतरिक्ष पर्यटक डेनिश टीटो थे. वह एक अमेरिकी कारोबारी हैं. उन्होंने एक रूसी अंतरिक्ष यान से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा करने के लिए करीब दो करोड़ डॉलर अदा किये थे.


महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रतीक चिन्‍ह और वेब पोर्टल की शुरूआत

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती के सिलसिले में प्र‍तीक चिन्‍ह (लोगो) और वेब पोर्टल का 18 सितम्बर को राष्‍ट्रपति भवन में शुभारंभ किया. यह लोगो संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री डॉ महेश शर्मा और संस्कृति सचिव अरूण गोयल की मौजूदगी में जारी की गई.

उल्लेखनीय है कि 2 अक्टूबर, 2018 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है. इस अबसर पर पूरे देश और दुनियाभर में दो वर्षों तक चलने वाला एक उत्सव मनाया जायेगा. इस उत्सव की शुरुआत 2 अक्टूबर, 2018 से होगी और 2 अक्टूबर, 2020 तक मनाया जायेगा. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद इस उत्सव की राष्ट्रीय कार्ययोजना समिति के अध्यक्ष हैं.


इंडिया इंटरनेशनल कंवेंशन एंड एक्‍पो सेंटर की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 20 सितम्बर को नई दिल्‍ली में इंडिया इंटरनेशनल कंवेंशन एंड एक्‍पो सेंटर (आईआईसीसी) की आधारशिला रखी. यह केंद्र दिल्‍ली के द्वारका में स्थित होगा. इस परियोजना के निर्माण में लगभग 25700 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसका विकास दो चरणों में होगा. पहला और दूसरा चरण दिसंबर 2019 और दिसंबर 2024 तक पूरा होगा. आईआईसीसी परिसर में भूमिगत मेट्रो स्टेशन होगा. साथ उच्च गति वाले एयरपोर्ट मेट्रो गलियारा का विस्तार होगा.

क्या है आईआईसीसी? यह वित्‍तीय, आवभगत और खुदरा सेवाएं, प्रदर्शनियों के लिए खुले स्‍थान और उच्‍च स्‍तरीय कार्यालयों जैसी सुविधाएं उपलब्‍ध होंगी. यह केन्‍द्र अपनी सुविधाओं और गुणवत्‍ता में विश्‍वस्‍तरीय होगा. इस केंद्र में 11,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था और पांच प्रदर्शनी केंद्र होंगे.


हिन्दी अकादमी के उपाध्यक्ष विष्णु खरे का निधन

प्रख्यात कवि पत्रकार एवं हिन्दी अकादमी के उपाध्यक्ष विष्णु खरे का 19 सितम्बर को निधन हो गया. वह 78 वर्ष के थे. वह हिंदी के कई अखबारों में संपादक रहे. विष्णु खरे को नाइट ऑफ द व्हाइट रोज, हिंदी अकादमी सम्मान, रघुवीर सहाय सम्मान, मैथिलीशरण गुप्त सम्मान आदि से नवाजा गया था.


जेट एयरवेज के एक विमान में यात्रियों के नाक और कान से खून बहने की घटना

जेट एयरवेज के एक विमान में यात्रियों के नाक और कान से खून बहने की 20 सितम्बर को घटना घटी. यह विमान मुंबई से जयपुर जा था. इस विमान में केबिन प्रेशर कम होने के कारण कई यात्रियों के नाक और कान से खून बहने लगे. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (सीएसएमआईए) से उड़ान संख्या 9डब्ल्यू-697 को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इस शिकायत के बाद वापस बुलाना पड़ा.


फिल्‍म निर्माता कल्‍पना लाजमी का निधन

जानी-मानी फिल्‍म निर्माता, निर्देशक और पटकथा लेखक कल्‍पना लाजमी का 23 सितम्बर को निधन हो गया. वे 64 वर्ष की थीं. लाजमी ने महिला प्रधान विषयों को लेकर रूदाली, दमन और दरमियां जैसी चर्चित फिल्‍में बनाई थीं.


महात्मा गांधी का पत्र 6358 डालर में नीलाम

महात्मा गांधी द्वारा लिखा गया बिना तिथि वाला एक पत्र 6358 डालर में नीलाम हुआ है. गांधीजी ने इस पत्र में चरखे के महत्व पर जोर दिया है. पत्र गुजराती भाषा में लिखा है और यह यशवंत प्रसाद नाम के व्यक्ति को संबोधित है. चरखे के बारे में गांधी का उल्लेख असाधारण रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने उसे आर्थिक आजादी के प्रतीक के तौर पर अपनाया था.

स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गांधी ने भारतीयों को इसके लिए प्रोत्साहित किया कि वे स्वतंत्रता के लिए भारतीय आंदोलन के समर्थन में प्रतिदिन खादी की कताई में व्यतीत करें. उन्होंने सभी भारतीयों को स्वदेशी आंदोलन के तहत ब्रिटेन निर्मित कपड़े की बजाय खादी पहनने के लिए प्रोत्साहित किया.


तूफान में घायल अभिलाष टॉमी को हिंद महासागर से बचा लिया गया

भारतीय नौसैनिक अधिकारी कमांडर अभिलाष टॉमी को 24 सितम्बर को हिंद महासागर से बचा लिया गया. अभिलाष गोल्डन ग्लोब रेस में हिस्सा लेने गये थे. इस दौरान दक्षिणी हिंद महासागर के में तूफान के चलते 21 सितम्बर को उनकी नौका तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी. टॉमी को पीठ पर गंभीर चोट आई थी और वे अपने जिंदगी से जूझ रहे थे. टॉमी के रेस्क्यू के लिए भारतीय नौसेना के अलावा अमेरिका और फ्रांस की नौसेना भी जुटी हुई थीं.

बचाव मिशन की देखरेख ऑस्ट्रेलिया रेस्क्यू कॉर्डिनेशन सेंटर सहित कई अन्य एजेंसियां ऑस्ट्रेलिया के रक्षा विभाग और भारतीय नौसेना की सहायता से कर रही थीं. भारतीय नौसेना ने बचाव मिशन के लिए अपना पी-8आई विमान तैनात कर रखा था. इस अभियान में फ्रांस का पोत ओसिरिस भी तैनात किया गया था.

उल्लेखनीय है कि अभिलाष गोल्डन ग्लोब रेस में स्वदेश निर्मित नौकायन पोत ‘एस वी थुरिया’ पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. गोल्डन ग्लोब रेस में नाव के माध्यम से 30,000 मील की एकल विश्व यात्रा की जाती है. इसमें वही नौकाएं इस्तेमाल की जाती हैं जो 50 साल पहले इस रेस में इस्तेमाल हुई थीं. इसमें कोई भी नई तकनीक इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होती, सिवाय संचार के उपकरणों के.


25 सितम्बर: पंडित दीनदयान उपाधा्याय की जयंती

25 सितम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है. वह भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितम्बर,1916 को वर्त्तमान उत्तर प्रदेश की पवित्र ब्रजभूमि में मथुरा के नगला चंद्रभान नामक गाँव में हुआ था. पंडित दीनदयालजी ने लखनऊ में राष्ट्र धर्म प्रकाशन नामक प्रकाशन संस्थान की स्थापना की और यहाँ से ‘राष्ट्र धर्म’ नामक मासिक पत्रिका का प्रकाशन आरम्भ किया.

दिनांक 21 सितम्बर 1951 को उन्होंने उत्तर प्रदेश में एक राजनीतिक सम्मेलन का सफल आयोजन किया. इसी सम्मेलन में देश में एक नए राजनीतिक दल भारतीय जनसंघ की राज्य इकाई की स्थापना की गई. इसके एक महीने के बाद 21 अक्टूबर 1951 को डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुख़र्जी ने भारतीय जनसंघ के प्रथम अखिल भारतीय सम्मेलन की अध्यक्षता की. वर्ष 1965 में दीनदयाल जी ने मुंबई में एक 4 व्याख्यानों के जरिए एकात्म मानववाद के सिद्धांत को प्रतिपादित किया जिसे भारतीय जनसंघ ने और बाद में भारतीय जनता पार्टी ने अपने नीति निर्देश सिद्धांत के रुप में अंगिकार किया. 11 फरवरी 1968 को देश के इस प्रिय नेता ने अपने देशवासियों से अंतिम विदाई ली.


भारत नीदरलैंड में गांधी मार्च का आयोजन करेगा

भारत महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती पर दो साल लम्‍बे समारोहों का आयोजन करेगा. इस दौरान नीदरलैंड स्थित हेग से ग्रोते केर्क तक एतिहासिक पीस पैलेस से गांधी मार्च का आयोजन किया जायेगा. 2 अक्‍टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर अंतर्राष्‍ट्रीय अहिंसा दिवस का आयोजन होने जा रहा है. नीदरलैंड का भारत और महात्‍मा गांधी के साथ विशेष रिश्‍ता रहा है. समूचे नीदरलैंड में करीब तीस सड़कें महात्‍मा गांधी के नाम पर हैं.


जेल सुधार पर अमिताभ रॉय की अध्यक्षता में समिति का गठन

उच्चतम न्यायालय ने 25 सितम्बर को जेल सुधार पर तीन सदस्यीय समिति का गठन किया. पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. यह समिति देशभर में जेल सुधारों के सभी पहलुओं को देखेगी और उनके लिए उपायों का सुझाव देगी. यह समिति जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों समेत कई मुद्दों को देखेगी. समिति महिला कैदियों से जुड़े मुद्दों को भी देखेगी.


नोबेल पुरस्कार विजेता चार्ल्स के. काव का निधन

नोबेल पुरस्कार विजेता चार्ल्स के. काव का 24 सितम्बर को निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. काव अल्जाइमर्स से पीड़ित थे. उन्हें आप्टिकल फाइबर टेक्नोलाजी के लिए वर्ष 2009 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था. 1966 में काव और उनके सहकर्मी ने एक शोधपत्र प्रकाशित किया था जिसमें कहा गया था कि शुद्ध ग्लास फाइबर का इस्तेमान संचार माध्यम के रूप में किया जा सकता है. इस तकनीक ने नव-विकसित लेजर के साथ मिलकर संचार उद्योग को बढ़ावा दिया. चार्ल्स कुएन काव का जन्म 4 नवंबर, 1933 को शंघाई में हुआ था. उनका परिवार 1948 में हांगकांग आया, जहां काव ने अपनी हाई स्कूल की शिक्षा पूरी की. काव 1987-96 तक चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग के कुलपति रहे थे.


अमेरिका और भारत ने तपेदिक के प्रकोप से निपटने के लिए एक गठबंधन बनाया

अमेरिका और भारत ने तपेदिक के प्रकोप से निपटने के लिए एक गठबंधन बनाया है. टीबी से भारत में हर मिनट में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है. यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसआईडी) के प्रशासक मार्क ग्रीन ने केंद्रीय स्वास्य मंत्री जेपी नड्डा की उपस्थिति में न्यूयार्क में एक समारोह में ‘यूएसएआईडी-इंडिया एंड टीबी अलायंस’ गठित करने की घोषणा की. ग्रीन ने कहा, दुनियाभर के टीबी के मामलों में से 27 प्रतिशत मामले भारत के हैं जहां इस बीमारी के कारण हर साल 4,21,000 लोगों को जान गंवानी पड़ती है.


तीन साल की तृष्णा चुनी गईं नेपाल की नई ‘कुमारी देवी’

नेपाल की पुरानी परंपरा के तहत तीन साल की तृष्णा शाक्य को अगली ‘कुमारी देवी’ चुना गया है. नेपाली परंपराओं के तहत शाक्य या वज्रचार्य जाति की बच्चियों को कुमारी देवी चुना जाता है. इस जाति की बच्चियों को तीन वर्ष का होते ही परिवार से अलग कर दिया जाता है और उन्हें कुमारी नाम दे दिया जाता है. इनकी जन्म कुंडली को देख कर तय संयोग मिलाए जाते हैं. कुमारी देवी में 32 गुण मिलने चाहिए. इसके बाद इन बच्चियों के सामने कटे भैंसे का सिर रखा जाता है और पुरुष डरावने मुखौटे लगाकार इनके समक्ष नाचते हैं. ऐसे में जो बालिका इन सब से डरती नहीं उसे मां काली का रूप मानकर कुमारी देवी चुना जाता है.


28 से 30 सितंबर: पराक्रम पर्व

28 से 30 सितंबर तक देश में पराक्रम पर्व मनाया जायेगा. आज से दो वर्ष पूर्व 28 सितंबर 2016 की रात को भारतीय सेना के शौर्य और वीरता की अनूठी मिसाल देते हुए भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था.


प्रधानमंत्री ने जोधपुर में ‘पराक्रम पर्व’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जोधपुर में ‘पराक्रम पर्व’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. प्रदर्शनी में सैना के पराक्रम और राष्ट्र निर्माण में सेना के योगदान को प्रदर्शित किया गया. प्रधानमंत्री की अध्‍यक्षता में भारतीय सेना के तीनों अंगों के कमांडरों का सम्‍मेलन राजस्‍थान में जोधपुर में चल रहा है. रक्षामंत्री निर्मला सीता रामन, सेना अध्‍यक्ष जनरल विपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोवा और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्‍बा तथा राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल उच्‍चस्‍तरीय बैठक में भाग ले रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि भारत द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में की गयी सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह पर 28-30 सितम्बर को पराक्रम पर्व मनाया जा रहा है. यह सर्जिकल स्ट्राइक 29 सितम्बर 2016 को किया गया था. इसमें भारतीय थल सेना ने जम्मू-कश्मीर से सटी नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तानी आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया था.


27 सितम्बर: विश्व पर्यटन दिवस

प्रत्येक वर्ष के 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है. पर्यटन दिवस 2018 का विषय है ‘पर्यटन और डिजिटल परिवर्तन’. केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री केजे अल्फॉन्स ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2016-17 प्रदान किए. पर्यटन मंत्री ने कहा कि 2019 में भारत यूएनडब्ल्यूटीओ के लिए अधिकारिक पर्यटन दिवस समारोहों की मेजबानी करेगा.

पर्यटन दिवस: एक दृष्टि

  • विश्व पर्यटन संगठन का अधिनियम इसी दिन से अस्तित्व में आया था.
  • वर्ष 2017 में विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या एक अरब 20 करोड़ से अधिक थी जो कि वर्ष 2030 तक यह संख्या एक अरब 80 करोड़ हो जाने का अनुमान है.
  • भारत के पर्यटन की सकल घरेलू उत्पाद में करीब 6 फीसदी भागीदारी है.
  • भारत सरकार अपने 7,500 किलोमीटर लंबे तटीय क्षेत्र के साथ ‘क्रूज टूरिज्म’ को बढ़ावा देने की नीति पर जोर दे रही है.

संयुक्त राष्ट्र के यौन शोषण के खिलाफ अभियान का समर्थन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विश्व के 48 नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र के यौन शोषण के खिलाफ अभियान का समर्थन किया है. यौन शोषण के मामले अफ्रीकी देशों की हालत बहुत खराब है जिसे लेकर सभी देशों ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

क्या है मामला? संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा अभियान अफ्रीकी देशों में यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहा है. इसके चलते साल 2017 में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने संयुक्त राष्ट्र कर्मियों की ओर से यौन शोषण को रोकने और उसे खत्म करने का अभियान शुरू किया था.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे समेत दुनिया के बड़े नेताओं और संयुक्त राष्ट्र की 21 संस्थाओं ने संयुक्त राष्ट्र के सभी निकायों, सेना, पुलिस और असैन्य कर्मियों की सभी श्रेणियों में यौन शोषण के खिलाफ अभियान को मजबूत करने की रणनीति को लागू करने के लिए महासचिव के साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई है.


‘शिक्षा के पुनर्जीवन पर अकादमिक नेतृत्व’ सम्मेलन का आयोजन

‘शिक्षा के पुनर्जीवन पर अकादमिक नेतृत्व’ सम्मेलन का नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में में 29 सितम्बर को आयोजित किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस सम्मेलन में करीब 350 विश्वविद्यालयों के कुलपति, निदेशक ने हिस्सा लिया. सम्मेलन में शिक्षा एवं शोध गुणवत्ता, नवोन्मेष, उद्यमिता के आयाम, समावेशी कैम्पस, नैतिक शिक्षा, वित्तपोषण के विविध आयाम आदि के बारे में हुई. इसका आयोजन यूजीसी, एआईसीटीई, आईसीएसएसआर, आईजीएनसीए, जेएनयू और एसजीटी विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से किया.

नवोन्‍मेष (इनोवेशन) शिक्षा का चौथा स्‍तंभ: सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने नवोन्‍मेषको शिक्षा व्‍यवस्‍था का हिस्‍सा बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के तीन स्‍तंभ हैं जीवन निर्माण, मानवता और चरित्र गठन. स्‍वामी जी के इन्‍हीं विचारों से प्रेरित होकर के मैं आज इसमें एक और स्‍तंभ जोड़ने का साहस कर रहा हूं, और वे है नवोन्‍मेष (इनोवेशन). जब इनोवेशन अटक जाता है तो जिंदगी ठहर जाती है. अगर हम इन चारों पहलुओं को लेकर अपनी उच्‍चशिक्षा के पुनरूत्‍थान के बारे में सोचेंगे तो हमें एक सही दिशा दिखाई देती है.

टैंकरिंग लैब की संख्या तीन हजार से बढ़ाकर पांच हजार: प्रधानमंत्री ने नवाचार को बढ़ाने के लिए स्कूलों में ‘अटल टैंकरिंग लैब’ की संख्या तीन हजार से बढ़ाकर पांच हजार करने की भी घोषणा की है. उल्लेखनीय है कि नीति आयोग ने माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के स्कूलों में टैंकरिंग लैब स्थापित करने की योजना बनाई थी. अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को ऐसा कौशल प्रदान करना और उन्हें उस प्रौद्योगिकी तक पहुंच प्रदान करना है जो उन्हें समाधान प्रस्तुत करने में सक्षम बनाएगा.


प्रसिद्ध हारमोनियम वादक पंडित तुलसीदास बोरकर का निधन

दिग्गज हारमोनियम वादक पंडित तुलसीदास बोरकर का 29 सितम्बर को निधन हो गया. वह 83 साल के थे. गोवा के बोरिम में 18 नवंबर, 1934 को जन्मे बोरकर को भारतीय संगीत में योगदान देने के लिए 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. पंडित बोरकर हारमोनियम का एक नया मॉडल तैयार करने के लिए प्रसिद्ध हैं.