यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए

अति महत्वपूर्ण

वर्ष 2018 का मैन बुकर पुरस्‍कार आयरलैंड की एना बर्न्स को

उत्‍तरी आयरलैण्‍ड की एना बर्न्स को वर्ष 2018 मैन बुकर पुरस्‍कार दिया जायेगा. उन्हें यह पुरस्कार उनके उपन्‍यास ‘मिल्‍कमैन’ के लिए दिया गया है. 2013 के बाद यह पुरस्‍कार जीतने वाली वे पहली महिला लेखक हैं. मिल्‍कमैन उपन्‍यास में उत्‍तरी आयरलैण्‍ड में तीस वर्ष की जातीय हिंसा की कहानी एक युवती की जुबानी है. उपन्‍यास में मध्‍यम वर्ग की एक नर्स का संघर्ष चित्रित किया गया है, जो अफवाहों, सामाजिक और राजनीतिक दबावों से जूझती है.

बुकर पुरस्‍कार: एक दृष्टि

  • बुकर पुरस्‍कार के पूरा नाम ‘मैन बुकर पुरस्कार फ़ॉर फ़िक्शन’ (Man Booker Prize for Fiction) है.
  • बुकर पुरस्कार की स्थापना सन् 1969 में इंगलैंड की बुकर मैकोनल कंपनी द्वारा की गई थी.
  • यह पुरस्‍कार राष्ट्रमंडल (कॉमनवैल्थ) या आयरलैंड के नागरिक द्वारा लिखे गए मौलिक अंग्रेजी उपन्यास के लिए हर वर्ष दिया जाता है.
  • बुकर पुरस्कार विजेता को 60 हज़ार पाउण्ड की राशि विजेता लेखक को दी जाती है.
  • पहला बुकर पुरस्कार इंगलैंड के उपन्यासकार पी एच नेवई (P. H. Newby) को ‘Something to Answer For’ के लिए दिया गया था.

बुकर पुरस्‍कार पाने वाले भारतीय: एक दृष्टि
कुल 5 बार यह पुरस्कार भारतीय मूल के लेखकों को मिला है. ये लेखक हैं- वी एस नाइपॉल, अरुंधति राय, सलमान रश्दी, किरण देसाई और अरविन्द अडिग.

लेखकउपन्यासवर्ष
1. वी एस नाइपॉलइन ए फ़्री स्टेट1971
2. सलमान रश्दीमिडनाइट्स चिल्ड्रेन1981
3. अरुंधति रायद गॉड ऑफ़ स्माल थिंग्स1997
4. किरण देसाईद इनहैरिटैंस ऑफ लॉस2006
5. अरविन्द अडिगद व्हाइट टाइगर2008

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को वर्ष 2018 का सियोल शांति पुरस्‍कार

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सियोल शांति पुरस्कार (सियोल पीस प्राइज) 2018 के लिए चुना गया है. यह सम्‍मान उन्‍हें अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग, वैश्विक आर्थिक प्रगति और भारत के लोगों के मानवीय विकास को तेज करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाने पर दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी यह पुरस्कार पाने वाले 14वें व्यक्ति होंगे.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ से सम्मानित किया था.

‘मोदिनॉमिक्स’ का श्रेय: उन्हें यह पुरस्कार भारत और दुनिया में ‘मोदीनॉमिक्स’ के जरिए उच्च आर्थिक विकास में योगदान, विश्व शांति में योगदान, मानव विकास में सुधार और भारत में लोकतंत्र को आगे बढ़ाने के लिए दिया जाएगा. पुरस्‍कार समिति ने माना है कि भारत और वैश्विक आर्थिक वृद्धि को मजबूती देने और अमीरों तथा गरीबों के बीच सामाजिक-आर्थिक असमानता को कम करने का श्रेय श्री मोदी को ही जाता है. समिति ने इस बात की भी सराहना की कि श्री मोदी ने शासन को साफ सुथरा बनाने के लिए भ्रष्‍टाचार पर अंकुश लगाने और नोटबंदी जैसे कदम उठाये. समिति ने वैश्विक और क्षेत्रीय शांति के लिए विदेश नीति और एक्‍ट ईस्‍ट पॉलिसी का श्रेय भी श्री मोदी को दिया है.

सियोल शांति पुरस्‍कार: एक दृष्टि

  • यह पुरस्कार दक्षिण कोरिया के ‘सियोल पीस प्राइज कल्‍चरल फाउंडेशन’ द्वारा दिया जाता है. इस फाउंडेशन के अध्यक्ष नॉन ई-ह्यॉक हैं.
  • 1990 में सियोल में आयोजित 24वें ओलंपिक खेलों की सफलता का जश्न मनाने के लिए सियोल शांति पुरस्कार की स्थापना की गई थी.
  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के पूर्व अध्यक्ष जुआन एंटोनियो समरंच को सबसे पहले इस सम्मान से नवाजा गया था. इस सम्मान को प्राप्त करने वालों में संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफी अन्नान और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल शामिल हैं. वहीं लघु वित्तीय संस्थाओं और ग्रामीण बैंक के लिए विख्यात हुए मोहम्मद युनूस को भी यह पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पुरस्‍कार ‘चैंपियन्स ऑफ द अर्थ’ से सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 3 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पुरस्‍कार ‘चैंपियन्स ऑफ द अर्थ’ से सम्मानित किया गया. संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरश ने श्री मोदी को यह पुरस्कार प्रदान किया. प्रधानमंत्री को अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में अग्रणी भूमिका और 2022 तक भारत में प्लास्टिक का उपयोग समाप्त करने के अभूतपूर्व संकल्प के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को संयुक्त रूप से वर्ष 2018 के ‘चैम्पियंस ऑफ द अर्थ’ से सम्मानित किया गया है. दोनों नेताओं की अगुवाई में भारत और फ्रांस ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की स्थापना की पहल की थी जो आज सौर ऊर्जा क्षेत्र में दुनिया का सबसे बड़ा गठबंधन बन गया है.

यह संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पुरस्‍कार है जिसे प्रत्येक वर्ष पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सरकारी, सामाजिक और निजी क्षेत्र के विशिष्ट नेताओं को दिया जाता है.

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव की मुख्य बातें: संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ऐसे नेता हैं जो जलवायु परिवर्तन से संबंधित चुनौतियों को समझते हैं और जलवायु से मिलने वाले फायदों को जानते हैं. संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी जानते हैं कि इस विनाश से बचने के लिए क्या किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी न केवल इस चुनौती को पहचानते हैं, बल्कि इसके हल की दिशा में पूरी ऊर्जा के साथ प्रयास कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुख्य बातें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में पर्यावरण के प्रति व्यवहार, सोच और आचरण में बदलाव आने को बड़ी सफलता बताया. उन्होंने कहा कि इसीकी बदौलत महात्मा गांधी की प्रेरणा से नया भारत बनाएंगे जो एकल प्रयोग वाली प्लास्टिक से मुक्त होगा और कार्बन उत्सर्जन में एक चौथाई की कमी आएगी.


देश के 46वें प्रधान न्‍यायाधीश के रूप में न्‍यायमूर्ति रंजन गोगोई ने शपथ ली

न्‍यायमूर्ति रंजन गोगोई ने 3 अक्टूबर को देश के 46वें प्रधान न्‍यायाधीश के रूप में शपथ ली. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्‍ट्रपति भवन में उन्‍हें पद की शपथ दिलाई. वह इस पद पर पहुंचने वाले पूर्वोत्‍तर भारत के पहले मुख्‍य न्‍यायधीश हैं.

न्‍यायमूर्ति गोगोई ने न्‍यायमूर्ति दीपक मिश्र का स्‍थान लिया है, जो 2 अक्टूबर को सेवानिवृत हो गए. न्‍यायमूर्ति गोगोई 17 नवम्‍बर, 2019 तक इस पद पर रहेंगे.

न्‍यायमूर्ति रंजन गोगोई का जन्‍म 18 नवम्‍बर, 1954 में हुआ था. 1978 में उन्‍होंने अधिवक्‍ता के रूप में पंजीकरण कराया. न्‍यायमूर्ति गोगोई ने गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय में संवैधानिक, कराधान और कंपनी संबंधी मामलों में वकालत की. 28 फरवरी, 2001 को उन्‍हें गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय में न्यायाधीश नियुक्‍त किया गया. 9 सितम्‍बर, 2010 को उन्‍हें पंजाब और हरियाणा उच्‍च न्‍यायालय स्‍थानांतरित किया गया. न्‍यायमूर्ति गोगोई को 12 फरवरी, 2011 को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का मुख्‍य न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया गया. 23 अप्रैल, 2012 को उन्‍हें उच्‍चतम न्‍यायालय का न्‍यायाधीश बनाया गया.


राजकोट अल्फ्रेड हाई स्कूल में महात्मा गांधी संग्रहालय का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 सितम्बर को गुजरात के राजकोट में महात्मा गांधी संग्रहालय का उद्घाटन किया. यह संग्रहालय राजकोट में अल्फ्रेड हाई स्कूल में बनाया गया है. गांधी जी ने 7 साल तक यहाँ पढ़ाई की थी. आज़ादी के बाद अल्फ्रेड हाई स्कूल का नाम बदल कर मोहन दास गांधी विद्यालय कर दिया था. यह गुजराती माध्यम का स्कूल है. वर्ष 2017 में इस स्कूल को बंद कर संग्रहालय में तब्दील करने के प्रस्ताव को गुजरात सरकार ने मंज़ूर किया था.

महात्मा गांधी 1887 में 18 साल की उम्र में इस स्कूल से पास हुए थे. यहाँ गांधी जी जीवन के अलग-अलग पड़ाव को अलग-अलग हिस्सों में दर्शाया गया है. संग्राहलय में गांधी जी के दक्षिण अफ्रीका दौरे से जुड़े रोचक किस्सों को डिजिटलीकरण के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है. पीटरमारिट्जबर्ग में ट्रेन से जबरन उतारने के दर्दनाक हादसे को बेहद खूबसूरती से पेश किया गया है.


रबी फसल के लिए नये समर्थन मूल्य की घोषणा

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 3 अक्टूबर को हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को बढ़ाने को मंजूरी दी गई. मंत्रिमंडल की बैठक में गेहूं और चना समेत 6 रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी की गयी है. नये एमएसपी का उद्देश्य किसानों को उनकी लागत मूल्य का कम-से-कम डेढ़ गुना कीमत दिलाना है. केंद्र के इस फैसले के देश के किसानों को 62635 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी. मंत्रिमंडल द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसार नये एमएसपी (रुपए/क्विंटल) इस प्रकार है:

फसलपूर्व एमएसपीनया एमएसपीबढ़ोतरी
गेहूं17351840105
जौ1410144030
चना44004620220
मसूर42504475225
सरसों40004200200
कुसुम तेल41004945845

उल्लेखनीय है कि इस साल (2018-19) बजट में केंद्र सरकार ने एमएसपी को उत्पादन लागत का डेढ़ गुना तय करने की घोषणा की थी. इस साल जुलाई में खरीफ फसलों के एमएसपी में बड़ी बढ़ोतरी की गई थी और अब रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी कर किसानों को राहत दी गयी है.

क्या है एमएसपी? एमएसपी यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य वह कीमत होती है, जिस पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है. इसे सरकारी भाव भी कहा जा सकता है. सरकार हर साल फसलों की एमएसपी तय करती है ताकि किसानों की उपज का वाजिब भाव मिल सके. इसके तहत सरकार फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया, नैफेड जैसी सरकारी एजेसिंयों की मदद से किसानों की फसलों को खरीदती है.


19वीं भारत-रूस वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक

भारत और रूस के बीच 5 अक्टूबर को नई दिल्‍ली में 19वीं वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत की यात्रा पर आए रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने हिस्सा लिया. दोनों नेताओं के बीच विभिन्‍न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री ने अपने संयुक्त बयान के दौरान भारत-रूस के आपसी सहयोग को विश्व में स्थिरता और शांति के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि दोनों ही देश आतंकवाद के ख़िलाफ़ कई वैश्विक मंचों पर एक साथ हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे. उन्होंने भी आतंकवाद पर अपना रुख स्पष्ट किया. रूस के राष्‍ट्रपति अपने दो दिवसीय भारत यात्रा पर 4 अक्टूबर को दिल्‍ली पहुंचे थे.

भारत-रूस के बीच 8 क्षेत्रों में समझौते

भारत-रूस 19वें शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के बीच 8 क्षेत्रों में समझौते पर हस्ताक्षर हुए. इनमें अंतरिक्ष, रेलवे, व्यापार, अंतरराष्ट्रीय संबंध, परमाणु और यातायात और लघु व सूक्ष्म उद्योग और खाद के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना शामिल है. दोनों देशों के बीच विदेश मंत्रालय स्तर पर 2019-2023 की अवधि के लिये परामर्श प्रोटोकॉल संबंधी समझौता हुआ. इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव ने हस्ताक्षर किये.

8 क्षेत्रों में समझौते: एक दृष्टि

  1. परामर्श के प्रोटोकॉल को विस्तार देंगे दोनों देश.
  2. नीति आयोग एवं रूस के आर्थिक सहयोग मंत्रालय के बीच सहयोग किया जाएगा.
  3. अंतरिक्ष के क्षेत्र में इसरो एवं रोसकास्मॉस के बीच सहयोग.
  4. रेलवे क्षेत्र में सहयोग.
  5. परमाणु क्षेत्र में सहयोग.
  6. परिवहन शिक्षा में सहयोग.
  7. लघु उद्योगों के क्षेत्रों में सहयोग.
  8. खाद के क्षेत्र में इंडियन पोटाश लिमिटेड और फोसएग्रो के बीच समझौते.

एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद पर समझौता

भारत-रूस 19वें शिखर बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच पांच अरब डॉलर के एस-400 मिसाइल प्रणाली की खरीद के समझौते पर हस्ताक्षर हुए. भारत ने यह समझौता अमेरिकी चेतावनी को नजरअंदाज कर किया है. दरअसल, अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि रूस के साथ यह खास सौदा करने वाले राष्ट्रों के खिलाफ वह दंडात्मक प्रतिबंध लगाएगा.

क्या है ‘एस-400’ मिसाइल? एस-400 मिसाइल जमीन से हवा में मार करने वाली अत्याधुनिक हवाई रक्षा पण्राली है. यह रूस की सरकारी कंपनी ‘अलमाज एंटे’ ने बनाई है. यह हवा में 380 किलोमीटर तक किसी भी लक्ष्य को निशाना बना सकती है. यह ड्रोन, विमान या मिसाइल किसी भी हमले को पहले ही भांप उसे हवा में ही नेस्तनाबूद करने में सक्षम है. एस-400 एक साथ तीन दिशाओं में मिसाइल दाग सकता है और इसकी मारक क्षमता अचूक है. इसका सबसे पहले प्रयोग 2007 में हुआ था. यह एस-300 को अपडेट करके बनाया गया है. एस-400 मिसाइल सिस्टम को नाटो देश एसए-21 ग्रोलर के नाम से जानते हैं.

क्यों यह सौदा है भारत के लिए महत्वपूर्ण? एस-400 दुनिया की सर्वश्रेष्ठ वायु रक्षा प्रणालियों में से एक है. इस प्रणाली के मिल जाने से भारत की सामरिक क्षमता में जबर्दस्त इजाफा होगा और इसकी वायु सीमा का सुरक्षा घेरा और मजबूत हो जाएगा. यह प्रणाली भारतीय वायु सीमा को दुश्मन के क्रूज मिसाइलों, फाइटर जेट्स और मानव रहित कम्बैट एरियल व्हीकल (यूसीएवी) से सुरक्षा प्रदान करेगी. इससे चीन-पाकिस्तान की मिसाइलों से बचाव किया जा सकता है.
चीन पहले ही रूस के साथ यह सौदा कर चुका है साथ ही पाकिस्तान ने भारत की रूस के साथ होने वाली मिसाइल डील पर आपत्ति जताई है.


पृथ्वी-II मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत ने पृथ्वी-II मिसाइल का 6 अक्टूबर को सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण एक मोबाइल लॉन्चर के जरिए ओड़िशा के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया. यह पृथ्वी-II मिसाइल का रात्रिकालीन संस्करण था. इस मिसाइल की सबसे खास बात यह है कि यह रात के अंधेरे में भी दुश्मन को अपना निशाना बना सकती है. इस परीक्षण से भारत ने एक बार फिर मिसाइल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल की है. यह मिसाइल सामरिक दृष्ट से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

पृथ्वी-II मिसाइल: एक दृष्टि

  • स्वदेशी तकनीक से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है.
  • सतह से सतह तक मार करने में सक्षम है.
  • परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.
  • मारक क्षमता 350 किलोमीटर है.
  • 500 से लेकर 1000 किलोग्राम तक युद्ध सामाग्री ले जाने में सक्षम है.
  • तरल और ठोस दोनों तरह के ईंधन पर चल सकती है.

सिक्किम को संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन का पुरस्कार

संयुक्त राष्ट्र के ‘खाद्य और कृषि संगठन’ ने भारतीय राज्य सिक्किम को स्‍वर्ण पदक देने की घोषणा की है. विश्व का पहला पूर्ण जैविक कृषि राज्य बनने पर सिक्किम को यह पुरस्कार दिया गया है. संयुक्‍त राष्‍ट्र खाद्य और कृषि संगठन के अनुसार सिक्किम की नीतियों से 66000 से अधिक किसानों को मदद मिली और पर्यटन को बढ़ावा मिला है. सिक्किम के मुख्‍यमंत्री पवन चामलिंग सोमवार को रोम में यह पुरस्‍कार ग्रहण करेंगे.

उल्लेखनीय है कि रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का इस्‍तेमाल बंद कर अन्‍य विकल्‍पों के उपयोग के लिए सिक्किम को 2016 में पूर्ण जैविक कृषि राज्‍य घोषित किया गया था.


अंडर-19 क्रिकेट एशिया कप का विजेता बना भारत

अंडर-19 क्रिकेट एशिया कप 2018 का ख़िताब भारत ने जीता लिया है. 7 अक्टूबर को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 144 रन से पराजित कर यह ख़िताब अपने नाम किया है. भारत द्वारा दिए 305 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 39 ओवर में 160 रन ही बना सकी. यह प्रतियोगिता बांग्लादेश में खेला गया था.

भारत के यशस्वी जायसवाल को इस प्रतियोगिता में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ के पुरस्कार से नवाजा गया जबकि फाइनल मुकाबले में ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार हर्ष त्यागी को दिया गया.

भारत ने छठी बार अंडर-19 एशिया कप का ख़िताब जीता है. भारत ने इससे पहले 1989, 2003, 2012, 2013-14 और 2016 में यह खिताब जीता था. भारत 2012 के टूर्नामेंट में संयुक्त विजेता रहा था.


जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र का रिपोर्ट

जलवायु परिवर्तन से बचाव के लिए संयुक्त राष्ट्र ने 7 अक्टूबर को एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में इस आपदा से निपटने के लिए बहुत ही जल्दी कदम उठाने के प्रति आगाह किया गया है. रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन से बचाव के लिए विश्व को अभूतपूर्व स्तर पर बहुत बड़े बदलाव करने की बात कही गयी है. रिपोर्ट के अनुसार धरती की सतह का तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है और यह बहुत जल्द तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. ऐसा होने पर धरती पर रहना लगभग असंभव हो जाएगा. सतह का तापमान एक डिग्री तक बढ़ना महासागरों में भयावह तूफान लाने से लेकर, बाढ़ एवं सूखे जैसी आपदाओं के लिए काफी है.


इंटरपोल प्रमुख मेंग होंगवई ने का अपने पद से इस्तीफा

अंतर्राष्‍ट्रीय पुलिस संगठन (इंटरपोल) के प्रमुख मेंग होंगवई ने 8 अक्टूबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने चीन में हिरासत में लिए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया है. उल्लेखनीय है कि मेंग 25 सितम्‍बर को अपने देश चीन जाने के क्रम में लापता हो गये थे. और चीन के अधिकारियों ने 7 अक्टूबर को इस बात की पुष्टि की कि कानून का उल्‍लंघन करने के आरोप में उनसे पूछताछ की जा रही है. इंटरपोल ने वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष दक्षिण कोरिया के किम जोंग यांग को कार्यकारी अध्‍यक्ष का पदभार दिया है.


संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्‍की हेली का इस्तीफ़ा

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने 9 अक्टूबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निक्की हेली का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है. हेली ट्रंप प्रशासन में भारतीय मूल की वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी थीं. जनवरी, 2017 में ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में निक्की की नियुक्ति की गयी थी. निक्की इससे पहले दक्षिण कैरोलीना की गर्वनर थी.


राष्‍ट्रीय सुरक्षा परिषद की सहायता के लिए सामरिक नीति समूह का गठन

सरकार ने राष्‍ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की सहायता के लिए सामरिक नीति समूह (एसपीजी) का गठन किया है. एनएससी सुरक्षा और सामरिक हितों के मामले में प्रधानमंत्री को सलाह देती है.

एसपीजी के अध्यक्ष और सदस्य: राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल को एसपीजी का अध्यक्ष बनाया गया है. नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष, मंत्रिमंडल सचिव, तीनों सेनाओं के अध्‍यक्ष, रिजर्व बैंक के गवर्नर, विदेश सचिव, गृह सचिव, वित्‍त सचिव और रक्षा सचिव इसके सदस्‍य होंगे. इनके अलावा रक्षा उत्‍पादन और आपूर्ति के सचिव, रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार और मंत्रिमंडल के सचिव भी इस समूह में शामिल होंगे.


ग्लोबल वार्मिंग पर अंतरराष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन पैनल की रिपोर्ट जारी

संयुक्त राष्ट्र (संरा) प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने 8 अक्टूबर को ने दक्षिण कोरिया के इंचीओन से अंतरराष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन पैनल (आईपीसीसी) की रिपोर्ट जारी की. पैनल के अनुसार ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए मानव व्यवहार में दूरगामी और अभूतपूर्व परिवर्तन की आवश्यकता बताई गयी है. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व में तेजी से जलवायु परिवर्तन हो रहा है और यह हमारे अनुमानों से भी कहीं अधिक है.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर रोक लगाने के लिए सभी को कदम उठाने होंगे और इसके तहत 2030 तक उत्सर्जन का स्तर घटाकर आधा करना होगा तथा 2050 तक उत्सर्जन के स्तर को शून्य करने का लक्ष्य हासिल करना होगा. उन्होंने कहा इसके लिए वृक्षों की कटाई पर रोक लगानी होगी और अरबों पौधे लगाने होंगे, खनिज तेल के ईंधन के रूप में इस्तेमाल में तेजी से कमी करनी होगी और 2050 तक कोयले के इस्तेमाल को बंद करना होगा. सौर ऊर्जा और पवन चक्की जैसे ऊर्जा के स्रोतों को बढ़ावा देना होगा. जलवायु के अनुकुल दीर्घकालिक खेती पर निवेश और नयी तकनीक ‘कार्बन कैप्चर एंड स्टोरेज’ पर विचार करना होगा.

उल्लेखनीय है कि 2015 में पेरिस में आयोजित 21वें जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में 195 देशों ने महत्वपूर्ण पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इस समझौते में जलवायु परिवर्तन के खतरे के प्रति वैश्विक स्तर पर लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करना था.


भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का चुनाव जीता

भारत ने 12 अक्टूबर संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च मानवाधिकार इकाई ‘संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद’ (यूएनएचआरसी) का चुनाव को बहुमत के साथ जीत लिया. इसका कार्यकाल तीन साल के लिए होगा जो 1 जनवरी 2019 से शुरू होगा. एशिया पसिफिक क्षेत्र कैटिगरी में भारत को सबसे अधिक 188 वोट मिले. किसी भी देश को यूएनएचआरसी का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम 97 वोट की जरूरत होती है. एशिया पसिफिक क्षेत्र से भारत के अलावा बहरीन, बांग्लादेश, फिजी और फिलिपींस भी इस चुनाव में उम्मीदवार थे. चूंकि पांच सीटों के लिए पांच देश चुनाव लड़ रहे थे, ऐसे में भारत का चुनाव जीतना तय माना जा रहा था.

जेनेवा में स्थित यूएनएचआरसी में इससे पहले 2011-2014 और 2014-2017 के लिए भारत निर्वाचित हुआ था. भारत का पिछला कार्यकाल 31 दिसंबर 2017 को पूरा हुआ था. नियम के अनुसार लगातार दो कार्यकाल के बाद कोई भी देश तुरंत तीसरी बार चुनाव नहीं लड़ सकता है.

चुने गए नए सदस्य देश: जो नए सदस्य चुने गए हैं उनमें – अफ्रीकन स्टेट्स कैटिगरी से बुर्किना फासो, कैमरून, इरिट्रिया, सोमालिया, और टोगो हैं. ईस्टर्न यूरोपियन स्टेट्स ग्रुप में बुल्गारिया और चेक रिपब्लिक, जबकि लैटिन अमेरिकन-कैरिबियन स्टेट्स कैटिगरी में अर्जेंटीना, बहामास और उरुग्वे शामिल हैं. इसके अलावा वेस्टर्न यूरोपियन और अन्य राज्यों की कैटिगरी में ऑस्ट्रिया, डेनमार्क और इटली नए सदस्य निर्वाचित हुए हैं.

यूएनएचआरसी क्या है? यूएनएचआरसी (UNHRC), ‘संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद’ का संक्षिप्त रूप है. इसकी स्थापन मार्च 2006 में हुई थी. यूएनएचआरसी में कुल 47 निर्वाचित सदस्य देश हैं. भौगोलिक स्थिति को देखते हुए सदस्यों को पांच क्षेत्रीय समूहों में बांटा गया है:

क्षेत्रीय समूहसदस्यों की संख्या
1. अफ्रीकन स्टेट्स13
2. एशिया-पसिफिक13
3. ईस्टर्न यूरोपियन स्टेट्स6
4. लैटिन और कैरिबियन स्टेट्स8
5. वेस्टर्न यूरोपियन और अन्य स्टेट्स7

भारतीय नौसेना में ‘डीप सबर्मजेंस रेस्क्यू वेसेल’ पोत शामिल

भारतीय नौसेना में 13 अक्टूबर को ‘डीप सबर्मजेंस रेस्क्यू वेसेल’ (डीएसआरवी) पोत को शामिल किया गया. यह पोत गहरे समुद्र में पनडुब्बी के दुर्घटनाग्रस्त होने की हालत में बचाव और राहत कार्य में मदद करता है. डीएसआरवी की तैनाती के साथ भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है, जिसके पास संकट में फंसी पनडुब्बी का पता लगाने और बचाव करने की क्षमता है. वर्तमान में अमेरिका, चीन, रूस और कुछ अन्य देशों के पास डीएसआरवी को तैनात करने की क्षमता है.

क्या है डीएसआरवी? डीएसआरवी का इस्तेमाल दुर्घटना की शिकार पनडुब्बी के कर्मियों को बचाने में किया जाता है. इसके साथ ही समुद्र के भीतर तार बिछाने सहित विभिन्न अभियानों के लिए भी इन्हें तैनात किया जाता है. कुछ डीएसआरवी पोत को बड़े मालवाहक जहाजों के जरिए दूसरी जगह भी ले जाया जाता है.


एशियाई पैरा खेल 2018 का समापन

एशियाई पैरा खेल 2018 का 15 अक्टूबर को समापन हो गया. ये खेल इंडोनेशिया के जकार्ता में 1 से 14 अक्टूबर तक आयोजित किया गये थे. इस प्रतियोगिता में भारत नौंवे स्थान पर रहा. भारत ने 15 स्वर्ण, 24 रजत और 33 कांस्य पदक सहित कुल 72 पदक प्राप्त किये. चीन 172 स्वर्ण, 88 रजत और 59 कांस्य सहित कुल 319 पदक हासिल कर तालिका में शीर्ष पर था जबकि दक्षिण कोरिया (53 स्वर्ण, 45 रजत और 47 कांस्य) और ईरान (51, 42, 43) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.


ममता कालिया व्यास सम्मान 2017 से सम्मानित

हिंदी की प्रसिद्ध साहित्यकार ममता कालिया को वर्ष 2017 के व्यास सम्मान से 17 अक्टूबर को सम्मानित किया गया. दिल्ली में एक विशेष समारोह में गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया.

उपन्यास ‘दुक्खम सुक्खम’ के लिए: ममता कालिया को व्यास सम्मान उनके प्रसिद्ध उपन्यास ‘दुक्खम सुक्खम’ के लिए दिया गया है. ये उपन्यास किस्सागोई का एक अनूठा नमूना है, जिसमें एक परिवार की तीन पीढ़ियों के सहारे स्वाधीनता आंदोलन से लेकर उदारीकरण के दौर तक की स्थितियों का बखान किया गया है.

व्यास सम्मान: एक दृष्टि

  • व्यास सम्मान भारतीय साहित्य के लिए दिया जाता है.
  • यह ज्ञानपीठ पुरस्कार के बाद दूसरा सबसे बड़ा साहित्य-सम्मान है.
  • इस पुरस्कार में 3 लाख रुपए नकद प्रदान किए जाते हैं.
  • यह पिछले दस साल में प्रकाशित किसी भारतीय नागरिक की एक उत्कृष्ट हिन्दी रचना को दिया जाता है.
  • इस पुरस्कार को 1991 में केके बिड़ला फाउंडेशन ने प्रारंभ किया था.
  • पहला व्यास सम्मान रामविलास शर्मा को उनकी रचना ‘भारत के प्राचीन भाषा परिवार और हिन्दी’ के लिए दिया गया था.

निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के खर्च की सीमा में संशोधन किया

निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के खर्च की सीमा में संशोधन करने का निर्णय लिया है. नये संशोधन के अनुसार आयोग ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की खर्च सीमा 28 लाख रुपये तय कर दी है. निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार चुनाव संबंधी व्यय के लिए उम्मीदवारों को एक अलग बैंक खाता खोलना होगा. उम्मीदवारों को यह पृथक बैंक खाता नामांकन जमा करने से कम से कम एक दिन पहले खोलना होगा. वहीं चुनाव परिणाम की घोषणा होने के बाद तीस दिन के भीतर उम्मीदवारों को अपना निर्वाचन संबंधी समस्त लेखा-जोखा जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा.


मुंबई और गोवा के बीच देश की पहली क्रूज सर्विस सेवा ‘अंगरिया’ की शुरुआत

देश की पहली लक्जरी डोमेस्टिक क्रूज सर्विस ‘अंगरिया’ की शुरुआत 20 अक्टूबर को हुई. यह क्रूज़ सर्विस मुंबई और गोवा के बीच शुरू की गयी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई में इस क्रूज़ सर्विस का उद्घाटन किया.

क्रूज जहाज सर्विस ‘अंगरिया’: एक दृष्टि

  • सरकार के सागरमाला प्रोजेक्ट के तहत यह भारत का पहला क्रूज़ जहाज है.
  • मराठा नेवी के पहले एडमिरल कानजी आंगरे के नाम पर इस जहाज का नाम ‘अंगरिया’ रखा गया है.
  • यह क्रूज़ 6 मंजिला और 131 मीटर लंबा है.
  • इसमें 2 रेस्टोरेंट, एक लाइब्रेरी, 6 बार, एक स्वीमिंग पूल है. इसमें कुल 104 रूम हैं.
  • इस क्रूज में करीब 400 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं. इसमें सुरक्षा के ख़ास इंतजाम किए गए हैं.
  • इस जहाज से मुंबई से गोवा का सफ़र 16 घंटे में पूरा होगा.
  • इस क्रूज का न्यूनतम किराया 5 हजार, जबकि अधिकतम किराया 10 हजार है.

प्रधानमंत्री ने आजाद हिंद सरकार की 75वीं वर्षगांठ पर लालकिले में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 अक्टूबर को आजाद हिंद सरकार के गठन की 75वीं वर्षगांठ पर दिल्ली के लालकिले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने इस अवसर पर आजाद हिंद सरकार की स्मृति में एक विशेष पट्टिका का भी अनावरण किया. इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक आयोजन में इंडियन नेशनल आर्मी के लालती राम, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भतीजे चंद्र कुमार बोस, संस्कृति मंत्री महेश शर्मा और ब्रिगेडियर आरएस चिक्करा तथा अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

अब तक स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को ही प्रधानमंत्री द्वारा ध्वजारोहण की परंपरा रही है. ऐसा पहली बार हुआ है कि 21 अक्टूबर को भी लालकिले से तिरंगा फहराया गया.

आजाद हिंद सरकार क्या है? सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद सरकार का गठन 21 अक्तूबर 1943 को किया गया था. यह भारत की पहली आज़ाद सरकार थी. आज़ाद हिंद सरकार के राज्याध्यक्ष (प्रधानमंत्री) नेता जी सुभाष चंद्र बोस थे. उन्होंने ब्रिटेन और अमेरिका के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया था.


तीसरे ग्रीष्मकालीन युवा ओलम्पिक खेल 2018

तीसरे ग्रीष्मकालीन युवा ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता 6 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2018 तक खेले गये. यह खेल प्रतियोगिता अर्जेन्टीना की राजधानी ब्‍यूनस आयरस में आयोजित की गयी थी. इस शहर ने 2011 में कोलंबिया और स्‍कॉटलैंड को पीछे छोड़ मेजबानी हासिल की थी. इन खेलों में 206 देशों के एथलीट ने 32 खेलों में हिस्‍सा लिया.

रूस इन खेलों में सर्वाधिक 59 पदक जीत कर पहले स्थान पर रहा. 39 पदक के साथ जापान दूसरे स्थान पर रहा. भारत ने इस खेलों में 3 स्वर्ण, 9 रजत और 1 कांस्य पदक सहित कुल 13 पदक जीते. भारत इन खेलों 17वें पायदान पर रहा. यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन है.

भारतीय भारोत्तोलक लालरिनुंगा जेरेमी ने इन खेलों में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलवाया, वहीं मनु भाकर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय लड़की भी बनी. तबाबी देवी ने जूडो में भारत को पहला मेडल दिलवाया. भारत की पुरुष एवं महिला हॉकी टीम ने हॉकी का रजत पदक जीता. आकाश मलिक ने भारत को तीरंदाजी में रजत पदक दिलाया. युवा ओलंपिक में तीरंदाजी में रजत पदक जीतने वाले वे प्रथम भारतीय तीरंदाज बने.

भारत के स्वर्ण पदक विजेता

  1. सौरभ चौधरी (निशानेबाजी): 10 मीटर एयर पिस्तौल
  2. लालरिन्नुंगा जेरेमी (भारोत्तोलन): 62 किलोग्राम पुरुष वर्ग
  3. मनु भाकर (निशानेबाजी): 10 मीटर एयर पिस्तौल महिला वर्ग

युवा ओलम्पिक खेल: एक दृष्टि

  • युवा ओलंपिक खेल (YOG) अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता है.
  • इन खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए एथलीटों की आयु सीमा 14 से 18 है.
  • युवा ओलंपिक खेल के दो संस्करण हैं- ग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक खेल और शीतकालीन युवा ओलंपिक खेल.
  • पहला ग्रीष्मकालीन संस्करण सिंगापुर में 2010 में, जबकि पहला शीतकालीन संस्करण इंसब्रुक, ऑस्ट्रिया में 2012 में आयोजित किया गया था.
  • प्रत्येक संस्करण के युवा ओलंपिक खेलों का आयोजन 4 वर्ष में एक बार किया जाता है.

अमरीका ने रूस के साथ हुए मध्यम दूरी परमाणु शक्ति संधि से अलग होने की घोषणा की

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने रूस के साथ हुए ‘मध्यम दूरी परमाणु शक्ति संधि’ (आईएनएफ) से अमरीका के अलग होने की घोषणा की है. यह समझौता 1987 में रूस के साथ शीत युद्ध के दौरान किया गया था जिसपर तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और रूसी राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव ने हस्ताक्षर किए थे. यह संधि अमेरिका तथा रूस को 300 से 3,400 मील दूर तक मार करने वाली जमीन से छोड़े जाने वाली क्रूज मिसाइल के निर्माण को प्रतिबंधित करती है. इसमें सभी जमीन आधारित मिसाइलें शामिल हैं.

श्री ट्रम्प ने कहा कि रूस पर कई वर्षों से इस संधि का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. अमेरिका का आरोप है कि रूस ने अमेरिका के पश्चिमी हिस्से के करीब पूर्व सोवियत राज्यों को डराने के लिए परमाणु हथियार तैनात किए, जो कि संधि का उल्लंघन है.


भारत और चीन के बीच सुरक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर

भारत और चीन ने 22 अक्टूबर को एक सुरक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये. इससे आतंकवाद से निपटने, संगठित अपराधों, मादक पदार्थ नियंत्रण और अन्य संबंधित क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढेगा. ये समझौते भारत की यात्रा पर आए चीन के जन सुरक्षा मंत्री झाओ केझी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बीच नई दिल्ली में हुई शिष्टमंडल स्तर की वार्ता बैठक के बाद हुए. बैठक में दोनों पक्षों ने आतंकवाद से निपटने सहित परस्पर महत्व के विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में दोनों नेताओं ने आतंकवाद को कुचलने के लिए द्विपक्षीय सहयोग बढाने पर सहमति जतायी तथा सुरक्षा के क्षेत्र में बढते सहयोग का स्वागत किया.


कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को पहला विश्व कृषि सम्मान

प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और पर्यावरणविद् एमएस स्वामीनाथन को 26 अक्टूबर को पहला ‘विश्व कृषि सम्मान’ से सम्मानित किया गया. उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने दिल्ली में इस सम्मान से सम्मानित किया.

उल्लेखनीय है कि एमएस स्वामिनाथन को युनाइटेड नेशन्स एनवायरनमेन्ट प्रोग्राम द्वारा ‘फादर ऑफ इकोनोमिक इकोलोजी’ का दर्जा दिया गया है.

मौजूदा समय में स्वामीनाथन सबसे प्रभावी कृषि और पर्यावरण विज्ञानी हैं, जो भारत में खाद्य सुरक्षा के लिए हरित क्रान्ति लाने में सक्रिय रहे. जेनेटिक्स, सायटो-जेनेटिक्स, रेडिएशन और कैमिकल म्युटोजेनेसिस, खाद्य और जैव विविधता के संरक्षण की दिशा में अनुसंधान के लिए दुनिया भर में इनकी पहचान है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 से 29 अक्टूबर 2018 तक जापान की दो दिवसीय यात्रा पर थे. प्रधानमंत्री मोदी की यह तीसरी जापान यात्रा थी. जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत यामानाशी के होटल माउंट फुजी में किया. आबे ने यामानशी में कावागुची झील के पास अपने निजी घर पर प्रधानमंत्री मोदी के लिए डिनर आयोजित किया. यह पहला मौका था जब आबे ने किसी विदेशी राजनीतिक नेता को यामानशी क्षेत्र के नारुसावा गांव में अपने घर पर आमंत्रित किया था. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात में 2017 में कुछ इसी तरह से प्रधानमंत्री शिंजो आबे का स्वागत किया था.

शिंजो आबे के लिए उपहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो अबे को कलात्मक दरियां और प्रस्तर के दो हस्तनिर्मित कटोरेनुमा पात्र उपहारस्वरूप भेंट किए. ये पात्र राजस्थान से प्राप्त गुलाबी और पीत वर्णी स्फटिक के हैं जबकि दरियों को उत्तर प्रदेश के कारीगरों ने तैयार किया है. प्रधानमंत्री ने उन्हें परंपरागत पच्चीकारी वाला लकड़ी का जोधपुरी संदूकचा भी भेंट किया.

प्रधानमंत्री ने फानुक का दौरा किया: प्रधानमंत्री मोदी ने जापान की इस यात्रा के दौरान रोबोटिक्स तकनीक की कंपनी फानुक (FANUC) का दौरा किया. फानुक की 108 देशों में 263 शाखाएं हैं. भारत में 26 साल से काम कर रहे फानुक की 26 शाखाएं हैं.

13वीं भारत-जापान द्विपक्षीय शिखर बैठक: प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ 13वीं भारत-जापान वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक का आयोजन जापान की राजधानी टोक्यो में किया गया था. शिखर वार्ता में दोनों नेताओं ने भारत-प्रशांत क्षेत्र के हालात समेत विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की.

दोनों देशों के बीच छह समझौते: इस द्विपक्षीय शिखर बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच छह समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. दोनों देशों के बीच मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना के लिए ओडीए कर्ज की दूसरी किश्त पर समझौता हुआ. इसके साथ ही आयुष्मान भारत से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं, डिजिटल साझेदारी, खाद्य प्रसंस्करण और नौसेना के बीच सहयोग बढ़ाने को लेकर समझौता हुआ.

अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने की स्वीकृति: भारत-जापान द्विपक्षीय शिखर बैठक के बाद जापान ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने पर अपनी स्वीकृति व्यक्त की. जापान इस गठबंधन में शामिल होने के समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 71वां और इसकी पुष्टि करने वाला 48वां देश बन गया है.

13वीं भारत-जापान शिखर बैठक: एक दृष्टि

  • जापान ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने पर अपनी स्वीकृति व्यक्त की.
  • दोनों देशों के विदेश मंत्रियों तथा रक्षा मंत्रियों के बीच 2+2 वार्ता करने पर सहमति जताई. भारत का इस तरह का अमेरिका से समझौता है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण पर आधारित एक्ट ईस्ट नीति पर भारत-जापान के बीच सहयोग को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की गई.
  • रुपए की गिरती कीमत के बीच भारत और जापान ने आपस में 75 अरब डॉलर के बराबर विदेशी मुद्रा की अदला-बदली की व्यवस्था का भी करार किया.
  • जापान ने भारत में 2.5 बिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान किया है. इससे भारत में करीब 30000 लोगों को रोजगार मिलेगा.
  • जापान ने भारत में सात प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 316 अरब येन का ऋण देने पर सहमति व्यक्त की. इनमें मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना तथा दिल्ली, पूर्वोत्तर और चेन्नई की परियोजनाएं शामिल हैं.

एशियन चैम्पियन्स ट्रॉफी हॉकी में भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से विजेता

एशियन चैम्पियन्स ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता में भारत और पाकिस्तान को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया. वर्षा के कारण 29 अक्टूबर को फाइनल मैच नहीं खेले जा सकने के कारण दोनों पक्ष के कोच की सहमति से यह निर्णय लिया गया. यह प्रतियोगिता ओमान के मस्कट में खेला गया था. इस प्रतियोगिता के राउंड रॉबिन चरण में भारत बिना कोई मैच हारे 13 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा. भारत ने इस प्रतियोगिता में सिर्फ मलेशिया से गोलरहित ड्रॉ खेला था. उसके अलावा उसने ओमान को 11-0 से, पाकिस्तान को 3-1 से, जापान को 9-0 से, कोरिया को 4-1 से और सेमीफाइनल में जापान को 3-2 से हराया था.

चैम्पियन्स ट्रॉफी हॉकी: एक दृष्टि

  • मलेशिया ने जापान को पराजित कर इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया.
  • भारत द्वारा टॉस जीतने के आधार पर पहले साल ट्रॉफी उसके पास रहेगी. अगले साल पाकिस्तान के पास यह ट्रॉफी जाएगी.
  • इस प्रतियोगिता में आकाशदीप को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और पीआर श्रीजेश को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया.
  • पाकिस्तान के अबु बाकर महमूद को सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी चुना गया. मलयेशिया के फैसल सारी ने सबसे ज्यादा गोल किए.
  • भारत और पाकिस्तान दो-दो बार इस प्रतियोगिता का खिताब जीत चुके हैं. भारत ने यह खिताब साल 2011 और 2016 में अपने नाम किया था वहीं पाकिस्तान ने लगातार दो बार 2012 और 2013 में यह खिताब अपने नाम किया था.

ब्राजील में दक्षिणपंथी उम्‍मीदवार जैर बोलसोनारो ने राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की

ब्राजील में दक्षिणपंथी उम्‍मीदवार जैर बोलसोनारो ने राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है. इस चुनाव श्री बोलसोनारो को 56 प्रतिशत वोट मिले हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी वामपंथी वर्कर्स पार्टी के उम्‍मीदवार फर्नांडो हेडड को 44 प्रतिशत वोट मिले हैं. श्री बोल्‍सोनारो 1 जनवरी 2019 से कार्यभार संभालेंगे.

जैर बोलसोनारो: एक दृष्टि

  • 63 वर्षीय बोलसोनारो सेना के पूर्व कप्तान हैं. वे कन्जरवेटिव सोशल लिबरल पार्टी से आते हैं.
  • गर्भपात, नस्लवाद, समलैंगिकता और बंदूक से जुड़े क़ानूनों पर बोलसोनारो के उग्र विचारों के चलते उन्हें ‘ब्राज़ील का ट्रंप’ भी कहा जाता है.
  • बेलसोनारो का साना फ़र्नेंडो हेडड से था, जो साओ पाओलो के मेयर और शिक्षा मंत्री रह चुके हैं.

आयरलैंड के राष्ट्रपति के रूप में माइकल डी. हिगिन्स का चुनाव

आयरलैंड में हाल ही में हुए चुनाव में माइकल डी. हिगिन्स को फिर राष्ट्रपति चुना गया. उन्हें 56 प्रतिशत वोट मिले. पीटर कासे 23 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. इस चुनाव में 65 प्रतिशत मतदाताओं ने ईश निंदा को अपराध मानने की धारा को संविधान से हटाने के प्रस्ताव का भी समर्थन किया है. पिछले 50 वर्ष में श्री हिगिन्स पहले मौजूदा राष्ट्रपति हैं, जिन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए चुनौती का सामना करना पड़ा.


स्वदेश निर्मित देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन-18 का ट्रॉयल

स्वदेश निर्मित देश की पहली सेमी हाई स्पीड ‘ट्रेन 18’ का 29 अक्टूबर को ट्रॉयल किया गया. ये पूरी तरह से स्वदेश में ही बनी पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. मेट्रो ट्रेन की ही तरह ये एक ट्रेन सेट है, जिसमें अलग से इंजन नहीं हैं. ‘ट्रेन 18’ में आरामदायक कुर्सियों के साथ-साथ यात्रियों के मनोरंजन के लिए वाईफाई और इंफोटेनमेंट की पूरी सुविधा है. ये पूरी ट्रेन वातानुकूलित है और इसमें सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम भी ट्रेन में लगाया गया है. अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) द्वारा तकरीबन 80 दिनों तक इस ट्रेन का ट्रायल जायेगा और फिर जनवरी में इसे भोपाल से दिल्ली के बीच चलाया जाएगा.

ट्रेन-18: एक दृष्टि

  • ‘मेक इन इंडिया’ के तहत चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्टरी में तैयार किया गया है.
  • 100 करोड़ रुपये की लागत से महज़ 18 महीनों में तैयार किया गया.
  • यह एक हाईटेक, ऊर्जा-कुशल, खुद से चलने वाला या बिना इंजन के चलने वाला ट्रेन है.
  • यह स्टेनलेस स्टील से तैयार किया गया है. इस ट्रेन में 16 डिब्बे हैं.
  • अधिकतम रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे है.
  • इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर सेल्फ-प्रोपेल्ड मोड में चलती है.
  • ट्रेन में अत्याधुनिक सेफ्टी फीचर्स हैं और इसके सभी कलपुर्ज़े विश्वस्तरीय हैं.

श्रीलंका में नवनियुक्त प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे की कैबिनेट ने सरकार में पदभार संभाला

श्रीलंका में नवनियुक्त प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे की कैबिनेट ने 30 अक्टूबर को सरकार में पदभार संभाल लिया है. राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने नए मंत्रिमंडल को शपथ दिलायी जिसमें श्री राजपक्षे का नाम वित्त एवं आर्थिक मामलों के नए मंत्री के रूप में है. नए मंत्रिमंडल में 12 मंत्री हैं, जिनमें एक राज्यमंत्री और एक उप मंत्री है. नए मंत्रियों में तीन वे भी हैं जो श्री विक्रमसिंघे की यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) से दल बदलकर आए हैं. साथ ही राष्ट्रपति श्री सिरीसेना ने संसद को 16 नवंबर तक के लिये स्थगित कर दिया है.

श्रीलंका में राजनीतिक संकट: श्रीलंका में 27 अक्टूबर 2018 को उस समय राजनीतिक संकट गहरा गया था जब राष्ट्रपति सिरिसेना ने औचक फैसले में प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे को बर्खास्त कर दिया. उन्होंने महिंदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया. राष्ट्रपति सिरिसेना ने राजपक्षे के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश में संसद को भी निलंबित कर दिया.

राजनीतिक संकट की वजह: श्रीलंका में बर्खास्त प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की पार्टी यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) ने राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना पर तख्तापलट का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरु किया है. यूएनपी ने तत्काल संसद सत्र बुलाने और लोकतंत्र बहाल करने की मांग की. श्रीलंका की संसद के स्पीकर कारु जयसूर्या ने रानिल विक्रमसिंघे को ही देश के प्रधानमंत्री के तौर पर मान्यता दी है. जयसूर्या ने विक्रमसिंघे को संसद में विश्वास मत साबित करने देने का राष्ट्रपति से अनुरोध किया है.

बहुमत के लिए 113 सदस्यों की जरूरत: 225 सदस्यीय संसद में विक्रमसिंघे की पार्टी के पास सबसे ज्यादा 106 सदस्य हैं, जबकि राजपक्षे की पार्टी के पास 95 सदस्य हैं. बहुमत के लिए 113 सदस्यों की जरूरत होती है.

श्रीलंका में संवैधानिक व्यवस्था क्या है? श्रीलंका में सरकार की सेमी-प्रेसीडेंशियल प्रणाली है जिसमें प्रधानमंत्री और कैबिनेट के साथ एक राष्ट्रपति होता है. देश की संसद के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार होता है. श्रीलंका में राष्ट्रपति को अमेरिका में राष्ट्रपति से ज्यादा अधिकार प्राप्त हैं. यहां कार्यान्वय के अधिकार राष्ट्रपति के पास हैं. वह संसद सत्र बुला सकते हैं, निलंबित कर सकते हैं या सत्रावसान कर सकते हैं. राष्ट्रपति प्रधानमंत्री के साथ सलाह मशविरा कर कैबिनेट की नियुक्ति करते हैं.

श्रीलांकाई संवैधानिक पहलु: श्रीलंका में वर्ष 2015 में लागू 19वें संविधान संशोधन के अनुसार राष्ट्रपति के पास अपने विवेक से प्रधानमंत्री को हटाने का अधिकार नहीं है. प्रधानमंत्री को तभी हटाया जा सकता है, जब कैबिनेट को बर्खास्त किया जाए या प्रधानमंत्री इस्तीफा दें या प्रधानमंत्री संसद के सदस्य नहीं रहें. राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह पर ही किसी मंत्री को हटा सकते हैं.

श्रीलंका के प्रमुख नेता: दृष्टि

मैत्रीपाला सिरिसेना: मौजूदा राष्ट्रपति जिनके व्यापक राजनीतिक मोर्चा यूनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम अलायंस ने गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया.

महिंदा राजपक्षे: दो बार राष्ट्रपति रह चुके हैं. मौजूदा राष्ट्रपति ने नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. चीन के समर्थक माने जाते हैं.

रानिल विक्रमसिंघे: यूएनपी के वरिष्ठ नेता हैं जिन्हें मौजूदा राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री पद से हटा दिया. विक्रमसिंघे भारत के समर्थक माने जाते है.

राष्ट्रीय घटनाक्रम

भारत और उज्‍बेकिस्‍तान के बीच 17 समझौतों पर हस्ताक्षर

भारत और उज्‍बेकिस्‍तान के बीच 1 अक्टूबर को कृषि, पर्यटन, स्‍वास्‍थ्‍य और चिकित्‍सा विज्ञान, औषधि तथा तस्‍कारी रोकने के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के 17 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. ये समझौते भारत की यात्रा पर आए उज्‍बेकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति शफकत मिरजियोयेफ और भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वार्ता के दौरान हुए.

उज्‍बेकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति की भारत यात्रा: उज्‍बेकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति शफकत मिरजियोयेफ, अपनी भारत यात्रा के दौरान राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू और विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से भी मुलाकात की. इससे पहले, उज्‍बेकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति को राष्‍ट्रपति भवनके प्रांगण में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उन्‍होंने राजघाट जाकर राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष ‘गांधी एट 150’ की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2018 को राष्ट्रपति भवन में महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष की शुरुआत की. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वतंत्रता से ज्यादा स्वच्छता प्रिय होने का जिक्र करते हुए उनकी 150वीं जयंती पर उन्हें स्वच्छ तथा स्वस्थ भारत की कार्यांजलि देने की बात कही.

अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन: महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष की शुरुआत के मौके पर देश में 29 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन’ का आयोजन किया गया. यह सम्मेलन नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनिया गुटरेस सहित 130 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए.

बापू पर जारी किए सात वृत्ताकार डाक टिकट: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती वर्ष की शुरुआत के मौके पर 2 अक्टूबर को डाक विभाग ने उन पर सात वृत्ताकार डाक टिकट जारी किये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में ‘गाँधी एट 150’ की शुरुआत के लिए आयोजित समारोह में ये डाक टिकट जारी किये. आजादी के बाद यह पहला मौका है जब वृत्ताकार डाक टिकट जारी किये गये हैं. इनमें पाँच, 12, 20, 22 और 41 रुपये का एक-एक और 25 रुपये के दो डाक टिकट हैं. सातों डाक टिकटों को एक शीट पर सजाया गया है और ये शीट देश और विदेशों में भी उपलब्ध होंगे.

अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन: एक दृष्टि

  • पहली बार भारत यात्रा पर आए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनिया गुटरेस ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया. उन्‍होंने कहा कि स्‍वच्‍छ भारत महात्‍मा गांधी को एक सच्‍ची श्रद्धांजलि होगी.
  • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटरेस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती पर एक डाक टिकट ‘गांधी जी’ जारी की जो पूरी दुनिया में उपलब्ध रहेगा.
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 4-पी का मंत्र दिया. ये 4-पी हैं – पोलिटिकल लीडरशिप, पब्लिक फंडिंग, पार्टनरशिप, पीपुल्‍स पार्टिसिपेशन.
  • उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि खुले में शौच से मुक्ति महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राष्ट्र का उनके प्रति सबसे बड़ा उपहार हो सकता है.

रूस-भारत संयुक्त युद्ध अभ्यास ‘इंद्र-2018’ उत्तर प्रदेश में

भारत और रूस के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘इंद्र-2018’ 18 से 28 नवम्बर के बीच उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जायेगा. इस अभ्यास में रूस के ईस्टर्न मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट (ईएमडी) के करीब 250 कर्मी भाग लेंगे.


संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सीट का समर्थन किया

भारत दौरे पर आये संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सीट के दावे का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि आर्थिक शक्ति, जीवंत लोकतंत्र और संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भारत के योगदान को देखते हुए भारत इस सीट का सच्चा हकदार है.

सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए भारत के गंभीर प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि भारत इस दिशा में कई अन्य देशों से काफी आगे निकल गया है.

आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत की अग्रणी भूमिका को स्वीकार करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने सदस्य देशों से आतंकवाद की परिभाषा पर एक राय बनाने को कहा. उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी लड़ाई छेड़ने का आह्वान किया.


महात्मा गांधी की जयंती पर संयुक्त राष्ट्र ने टिकटों का एक नया संग्रह जारी किया

महात्मा गांधी की जयंती पर अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र डाक एजेंसी ने टिकटों का एक नया संग्रह जारी किया है. इसमें ‘द नॉटेड गन’ की कलात्मक व्याख्या की गई है. यूएन पोस्टल एडमिनिस्ट्रेशन (यूएनपीए) ने 2 अक्टूबर को ‘द नॉटेड गन- नॉन वायलेंस’ की तस्वीरों वाले तीन डाक टिकट जारी किए.

‘द नॉटेड गन’ शांति और अहिंसा का संदेश देने वाली प्रतिमा है. इसका निर्माण 1980 में स्वीडन के कलाकार कार्ल फ्रेड्रिक रयूटर्सवार्ड ने गीतकार और बीटल सदस्य जॉन लेनॉन की हत्या के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए किया था.


भारत ने इंडोनेशिया में ऑपरेशन ‘समुद्र मैत्री’ शुरू किया

इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी पीड़ितों की सहायता के लिए भारत ने ऑपरेशन ‘समुद्र मैत्री’ शुरू किया है. भारत ने इस अभियान शुरू करते हुए दो विमान और नौसेना के तीन पोत भेजे हैं जिनमें राहत सामग्री लदी है. इन विमानों में सी-130 जे और सी-17 शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो के बीच 1 अक्टूबर को टेलीफोन पर हुई बातचीत तथा इंडोनेशिया द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय सहायता स्वीकार किए जाने के बाद भारत ने ऑपरेशन ‘समुद्र मैत्री’ शुरू किया.


भारत और तजाकिस्तान के बीच कई समझौते

भारत और तजाकिस्तान के बीच 9 अक्टूबर को कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गये. ये समझौते तजाकिस्तान की यात्रा पर गये राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और ताजिकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति इमोम अली रहमोन के द्विपक्षीय वार्ता के दौरान हुए. वार्ता में देशों ने कृषि, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी तथा आपदा प्रबंधन संबंधी विभिन्न क्षेत्रों में इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए. भारत ने ताजिकिस्तान को विकास कार्यों के लिए दो करोड़ डॉलर की सहायता राशि देने की भी घोषणा की.

अपनी तीन दिवसीय (7-9 अक्टूबर) यात्रा के दौरान राष्‍ट्रपति कोविंद ने ताजिकिस्‍तान के प्रधानमंत्री कोहिर रसूलज़ादा से मुलाकात की और आपसी हित के विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा की. इससे पहले ताजिकिस्‍तान विश्‍वविद्यालय के विद्यार्थियों को ‘उग्रवाद का मुकाबला: आधुनिक समाज की चुनौतियां’ विषय पर सम्‍बोधित करते हुए श्री कोविंद ने कहा था कि युवाओं को उग्रवाद की ओर जाने से रोकने में परिवार की भूमिका महत्‍वपूर्ण है.


तुषार मेहता भारत के सॉलिसिटर जनरल नियुक्त

केंद्र सरकार ने 10 अक्टूबर को देश के सॉलिसिटर जनरल के पद पर वरिष्ठ वकील तुषार मेहता को नियुक्त किया. महान्यायवादी रंजीत कुमार के इस्तीफे के बाद से यह पद करीब एक साल से खाली पड़ा था. मेहता इससे पहले अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल पद पर नियुक्त थे. उनकी नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से 30 जून 2020 तक है. सॉलिसिटर जनरल, अटॉर्नी जनरल के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा विधि अधिकारी होता है.

भारत के महान्ययवादी (Attorney General): एक दृष्टि

  1. भारतीय संविधान के अनुछेद 76 के अनुसार भारत के महान्ययवादी (अटॉर्नी जनरल) की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है. उच्चतम न्यायालय का न्यायधीश बनने की योग्यता रखने वाले किसी व्यक्ति को राष्ट्रपति महान्यायवादी के पद पर नियुक्त कर सकते हैं.
  2. देश के महान्यायवादी का कर्तव्य कानूनी मामलों में केंद्र सरकार को सलाह देना और कानूनी प्रकिया की उन जिम्मेदारियों को निभाना है जो राष्ट्रपति की ओर से उनके पास भेजे जाते हैं. इसके अतिरिक्त संविधान और किसी अन्य कानून के अंतर्गत उनका जो काम निर्धारित है, उनका भी पालन उन्हें पूरा करना होता है.
  3. अपने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान उन्हें देश के किसी भी न्यायालय में उपस्थित होने का अधिकार है. उन्हें संसद की कार्यवाही में भी भाग लेने का अधिकार है, हालांकि उनके पास मतदान का अधिकार नहीं होता. उनके कामकाज में सहायता के लिए सॉलिसिटर जनरल और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल होते हैं.

भारत-फ्रांस रक्षा मंत्री स्‍तर की वार्षिक विचार-विमर्श कार्यक्रम

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन ने भारत-फ्रांस रक्षा मंत्री स्‍तर की वार्षिक विचार-विमर्श कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 11-12 अक्टूबर को फ्रांस यात्रा की. इस यात्रा के दौरान उन्होंने फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली से व्‍यापक बातचीत की. यह बातचीत दोनों देशों के बीच रक्षा मंत्री स्‍तर की वार्षिक विचार-विमर्श कार्यक्रम के तहत हुई. इस बातचीत में दोनों नेताओं ने आपसी रक्षा सहयोग के समूचे दायरे की समीक्षा की, जो कि भारत-फ्रांस रक्षा सहयोग भागीदारी का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है. फ्रांस के रक्षा उद्योग के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बातचीत में श्रीमती सीतारामन ने मेक इन इंडिया के तहत उनसे भारत में अपना रक्षा निर्माण शुरू करने और उसका विस्‍तार करने का अनुरोध किया. रक्षा मंत्री सीतारामन ने इस यात्रा के दौरान पेरिस के नजदीक फ्रांस की विमान कंपनी दसॉल्‍ट एविएशन के विनिर्माण केन्‍द्र का दौरा किया. इसी केन्‍द्र में रफाल जेट विमानों का निर्माण किया जा रहा है.


भारत और अजरबैजान की अंतर-सरकारी आयोग की 5वीं बैठक

भारत और अजरबैजान के व्यापार और अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं तकनीकी सहयोग पर गठित अंतर-सरकारी आयोग की 5वीं बैठक 12 अक्टूबर को दिल्ली में संपन्न हुई. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु तथा अजरबैजान के पारिस्थितिकी एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्री मुख्तार बाबायेव ने बैठक की सह-अध्यक्षता की. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में दोनों देशों ने आपसी व्यापार क्षमता से काफी कम होने की बात स्वीकार की करते हुए द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने पर सहमत हुए.
वर्ष 2018 में जनवरी-अगस्त के दौरान दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार 657.9 करोड़ डॉलर रहा है. बयान के अनुसार, दोनों पक्ष ने व्यापार एवं निवेश, परिवहन, ऊर्जा एवं हाइड्रोकार्बन, एसएमई, कृषि, खाद्य सुरक्षा, पर्यटन, स्वास्थ्य एवं दवा, अंतरिक्ष, शिक्षा एवं वैज्ञानिक शोध, रसायन एवं पेट्रोरसायन तथा खनन के क्षेत्र में भागीदारी विस्तृत कर इन्हें और मजबूत करने पर जोर दिया.


विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर का अपने पद से इस्तीफा

विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने 17 अक्टूबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. ‘मी टू’ अभियान में अपने नाम आने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है. उल्लेखनीय है कि पत्रकार प्रिया रमानी ने विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर अपने साथ यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. जिसके बाद से उन पर इस्तीफा देने का दबाव बन गया था. एमजे अकबर ने पत्रकार प्रिया रमानी के आरोपों को नकारते हुए उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया है.

क्या है मी टू अभियान? फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर पर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान 2008 में अपने साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया था. उसके बाद देश में ‘मी टू’ अभियान तेजी से आगे बढ़ा है. कई महिलाओं ने सामने आ कर अलग-अलग शख्सियतों के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई है. यौन दुर्व्यवहार के आरोपियों में विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर, फिल्म निर्देशक सुभाष घई, साजिद खान, रजत कपूर और अभिनेता आलोक नाथ आदि शामिल हैं.


सऊदी अरब ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या किये जाने को स्वीकारा

सऊदी अरब ने 20 अक्टूबर को स्वीकार किया कि पत्रकार जमाल खशोगी की तुर्की के इस्तांबुल स्थित वाणिज्य दूतावास में हत्या कर दी गई. इससे पहले सऊदी अरब खशोगी की हत्या के बारे में लगातार इनकार करता आ रहा था. सऊदी अरब ने यह स्वीकार किया है कि खशोगी की हत्या उसके अधिकारियों के हाथों हुई है.

क्या है मामला? पत्रकार जमाल खशोगी सऊदी अरब-अमेरिकी नागरिक हैं और अमेरिका स्थित वाशिंगटन पोस्ट में काम करते थे. वह सऊदी अरब के शहजादे के प्रखर आलोचक थे. खशोगी को आखिरी बार 2 अक्टूबर 2018 को तुर्की के इस्तांबुल स्थित अपने देश के दूतावास में जाते देखा गया था उसके बाद से वह लापता थे. उनके लापता होने पर रहस्य बन गया था. तुर्की के अधिकारियों ने सऊदी अरब पर उनकी हत्या करने और उनके शव को विखंडित करने का आरोप लगाया था.


भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय मसलों पर व्यापक वार्ता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत की यात्रा पर आए श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमंिसघे ने 20 अक्टूबर को द्विपक्षीय वार्ता बैठक की. इस वार्ता बैठक में दोनों नेताओं ने विभिन्न द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय और नियंत्रण मुद्दों पर विचार विमर्श किया. वार्ता के दौरान, दोनों नेताओं ने हाल के दिनों में उच्चस्तरीय बातचीत के दौरान किए गए विभिन्न फैसलों के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की. इनमें मई 2017 में प्रधानमंत्री मोदी की श्रीलंका की यात्रा भी शामिल थी. उन्होंने श्रीलंका में भारत की सहायता से कार्यान्वित की जा रही विकास परियोजनाओं की प्रगति पर भी र्चचा की.

श्रीलंकाई प्रधानमंत्री विक्रमंिसघे ने इससे पहले, गृह मंत्री राजनाथं िसह, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल के साथ अलग-अलग मुलाकात की. विक्रमंिसघे औरं गृह मंत्री राजनाथं िसह ने भारत और श्रीलंका के बीच सुरक्षा तथा आतंकवाद के खिलाफ सहयोग से जुड़े मुद्दों पर र्चचा की. श्रीलंका के प्रधानमंत्री के साथ बैठक में सुषमा स्वराज ने वहां भारत की सहायता वाली विकास परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की.

2015 में पद संभालने के बाद श्रीलंकाई प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे की भारत की यह5वीं आधिकारिक यात्रा थी. विक्रमसिंघे की यह आधिकारिक यात्रा इसलिए अहम है क्योंकि यह श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना और एक पूर्व रक्षा सचिव की हत्या की कथित साजिश भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ द्वारा रचे जाने के आरोपों से के बीच हुई है. हालांकि श्रीलंका सरकार ने मीडिया में आई इन खबरों को खारिज कर दिया है.


भारत और क्रोएशिया के बीच दो समझौतों पर हस्ताक्षर

भारत और क्रोएशिया के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और कूटनीतिक सहयोग को बढ़ावा देने संबंधी दो समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं. ये समझौते भारत की यात्रा पर आयीं क्रोएशिया की उप-प्रधानमंत्री मारिजा पेजेकिनोविच और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बीच 22 अक्टूबर को हुई द्विपक्षीय वार्ता के दौरान हुए. इस द्विपक्षीय वार्ता में दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश, स्वास्थ्य और फार्मा, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पर्यटन और संस्कृति समेत कई क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति बनी.

मारिजा पेजेकिनोविच क्रोएशिया की उपप्रधानमंत्री होने के साथ-साथ विदेश मंत्री का कार्यभार भी देखती हैं. मारिजा की ये यात्रा क्रोएशिया के किसी मंत्री द्वारा 17 साल बाद भारत की यात्रा है. हाल ही में भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने एशिया-यूरोप बैठक सम्मेलन में हिस्सा लिया था, जिसमें 51 देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने शिरकत की थी.


सरकार ने सीबीआई के दो शीर्ष अधिकारियों से सारे अधिकार वापस लिए

केंद्र सरकार ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना से सारे अधिकार वापस ले लिए हैं और उन्हें अवकाश पर भेज दिया गया है. दोनों अधिकारियों के विवादों में उलझे होने के कारण केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने उनके अधिकार वापस लिए जाने की शिफारिस सरकार से की थी.

एम नागेश्वर राव को सीबीआई निदेशक नियुक्त: केन्द्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने संयुक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को तत्काल प्रभाव से सीबीआई निदेशक का प्रभार दिया है. नागेश्वर राव अभी तक में सीबीआई के संयुक्त निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे.


कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के मामलों को रोकने के लिए मंत्री समूह गठित

सरकार ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के मामलों से निपटने और इसे रोकने के लिए एक मंत्री समूह (जीओएम) का गठन किया है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस मंत्री समूह के अध्यक्ष होंगे. मंत्री समूह के सदस्यों में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी शामिल हैं. मंत्री समूह कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न से संबंधित मामलों से निपटने के लिए मौजूदा कानूनी और संस्थागत ढांचों का परीक्षण करेगा.


बराक-8 मिसाइलों की खरीद के लिए इस्राइल से समझौता

भारत ने इस्राइल से बराक-8 मिसाइल की खरीद के लिए दोनों देशों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस खरीद सौदे की लागत लगभग 77.7 करोड़ डॉलर हैं. इस समझौते के तहत इस्राइल की सरकार संचालित एक अग्रणी रक्षा कंपनी इस्राइल एरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) भारतीय नौसेना को सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की बराक-8 मिसाइल तथा मिसाइल रक्षा प्रणाली की आपूर्ति करेगी. आईएआई भारतीय नौसेना के सात पोतों के लिए सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइल (एलआर-एसएएम) और हवाई मिसाइल रक्षा प्रणाली (एएमडी), एएमडी प्रणाली बराक-8 के समुद्री संस्करण, की आपूर्ति करेगी. आईएआई इस्राइल की सबसे बड़ी एरोस्पेस और रक्षा कंपनी है. समझौते के तहत नयी दिल्ली की भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) परियोजना के लिए मुख्य विनिर्माता होगी.


चाबहार बंदरगाह परियोजना पर पहली त्रिपक्षीय बैठक

भारत, अफगानिस्तान और ईरान ने 23 अक्टूबर को चाबहार बंदरगाह परियोजना पर पहली त्रिपक्षीय बैठक की. इस बैठक में परियोजना के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई. तीनों पक्षों ने चाबहार बंदरगाह के जरिये अंतर्राष्ट्रीय पारगमन और परिवहन के लिए त्रिपक्षीय समझौते के पूर्ण संचालन के लिए विस्तृत विचार-विमर्श किया. बैठक में एक फॉलोअप कमेटी गठित करने का भी फैसला किया गया. इस बैठक की महत्ता इस वजह से अधिक है क्योंकि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण यह बंदरगाह ईरान पर अमरीकी प्रतिबंधों के दायरे में आ रहा है.

उल्लेखनीय है कि भारत, अफगानिस्तान और ईरान ने मई, 2016 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे जिसके तहत चाबहार बंदरगाह के इस्तेमाल से तीनों देशों के बीच पारगमन और परिवहन कॉरीडोर बनाने की बात कही गई थी.


सीबीआई के अधिकारियों पर लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट दो सप्‍ताह में देने का निर्देश

उच्चतम न्यायालय ने 26 अक्टूबर को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक कुमार वर्मा की याचिका पर सुनवाई की. श्री वर्मा ने उन्हें अवकाश पर भेजे जाने और एम नागेश्वर राव को अंतरिम प्रमुख नियुक्त किये जाने के फैसले को चुनौती दी है. न्यायालय ने अपने फैसले में दोनों अधिकारियों पर लगे आरोपों की जांच उच्‍चतम न्‍यायालय के पूर्व न्‍यायाधीश एके पटनायक की निगरानी में केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) से कराने का निर्देश दिया है. न्‍यायालय ने दो सप्‍ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है. न्‍यायालय ने सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम नागेश्‍वर राव को नीति संबंधी कोई बड़े फैसले न करने का भी निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 12 नवम्‍बर तय की गयी है.


गंगा डेल्टा पर अनुसंधान के लिए भारत और ब्रिटेन में सहमति

गंगा डेल्टा क्षेत्र और बंगाल की खाड़ी के विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान के लिए भारत और ब्रिटेन में सहमति बनी है. इस विषय पर दोनों पक्षों में विचार-विमर्श जारी है. गंगा डेल्टा पर्यावरण के लिहाज से बेहद संवेदनशील है और इसका अध्ययन करना जरूरी है क्योंकि इस पर पड़ने वाला कोई भी प्रभाव वहां की आबादी पर भी पड़ता है. इसका प्रभाव दक्षिण-पश्चिम मानसून पर भी पड़ता है जो कि देश की जीवन रेखा है.


भारत और म्‍यामांर के बीच राष्‍ट्रीय स्‍तर की 22वीं बैठक

भारत और म्‍यामांर के बीच राष्‍ट्रीय स्‍तर की 22वीं बैठक 26 अक्टूबर को संपन्न हुई. यह बैठक 25 और 26 अक्‍टूबर,2018 को नई दिल्ली में आयोजित की गयी थी. बैठक में भारतीय शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व गृह सचिव श्री राजीव गाबा ने और म्‍यामांर के शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व वहां के गृह मंत्री मेजर जनरल आंग-थू ने किया.

बैठक में दोनो देश अपने-अपने भूभाग में सक्रिय उग्रवादी समूहों के विरूद्ध कार्रवाई करने पर सहमति व्‍यक्‍त की. दोनों देश अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा पर सुरक्षा सहयोग प्रदान करने और लोगों की आवाजाही और व्‍यापार में सहायता देने पर सहमत हुये. दोनों देशों ने वन्‍य जीवों तथा मादक पदार्थों की तस्‍करी रोकने में सहयोग करने पर सहमति व्‍यक्‍त की.


भारतीय तटरक्षक बल के 17 डोर्नियर विमानों को उन्‍नत बनाने को मंजूरी

रक्षा खरीद परिषद ने भारतीय तट रक्षक बल के 17 डोर्नियर विमानों को तकनीकी रूप से उन्‍नत बनाने को मंजूरी दे दी है. इस पर करीब 950 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. यह मंजूरी रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन की अध्‍यक्षता में 27 अक्टूबर को हुई परिषद की बैठक में दी गयी. बैठक में लिए फैसले के अनुसार डोर्नियर विमानों को उन्‍नत बनाने का काम हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड करेगी. इस बैठक में तीन विमानों को प्रदूषण निगरानी प्रणाली से लैस करने को भी मंजूरी दी गई.


दिल्ली में 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाडियों के संचालन पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी दिल्ली में 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाडियों के संचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. दिल्ली में प्रदूषण के बढते स्तर को रोकने के लिए यह निर्देश दिया गया है. कोर्ट ने परिवहन विभाग को ऐसे वाहन सड़कों पर पाए जाने पर उन्हें जब्त करने का निर्देश भी दिया है. इससे पहले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने भी 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों के दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया था.


24वां भारत-इटली प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन 2018

भारत और इटली प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का आयोजन 29-30 अक्टूबर 2018 को नई दिल्ली में किया गया. यह दोनों देशों के बीच होने वाली प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का ये 24वां संस्करण था. इसका आयोजन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और भारतीय उद्योग परिसंघ ने किया था. सम्मेलन का उद्देश्य प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, संयुक्त उद्यमों, विकास और अनुसंधान तथा उद्योग और अनुसंधान संस्थानों की बाजार तक पहुंच सुगम बनाने में मदद करना है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में दोनों के बीच संबंधों की 70वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं.

इटली के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा: इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली के प्रधानमंत्री ज्यूसेपे कॉन्टे 30 अक्टूबर को भारत यात्रा पर थे. वे सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आए थे. जून 2018 में पदभार ग्रहण करने के बाद इटली के प्रधानमंत्री ज्यूसेपे कॉन्टे की यह पहली भारत यात्रा थी. प्रधानमंत्री कॉन्टे ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें व्यापार, निवेश सहित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने भारत-इटली प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन में भाग लिया.

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

नाफ्टा को लेकर अमेरिका और कनाडा में बनी सहमति

उत्तर अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते (नाफ्टा) को लेकर अमेरिका और कनाडा के बीच 30 सितम्बर को सहमति बनी. इस सहमति को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने मुक्त व्यापार समझौते के लिए अपनी सहमति दे दी है. इससे पहले ट्रंप इस समझौते को सबसे खराब व्यापार समझौता करार दे चुके थे. उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने अगस्त 2018 में कनाडा को नाफ्टा समझौते से बहार कर सिर्फ मैक्सिको के साथ नाफ्टा समझौता किया था.

क्या है नाफ्टा समझौता? नाफ्टा मैक्सिको, कनाडा और अमेरिका के बीच एक व्यापार समझौता है. यह पूरी दुनिया के सबसे बड़े व्यापार समझौतों में से एक माना जाता है. यह समझौता 1994 से प्रभाव में आया. इस समझौते के कारण इन तीनों देशों के बीच माल की ढुलाई पर लगने वाला कर समाप्त कर दिया गया. तीनों देशों के बीच मुक्त व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस समझौते में कई तरह की छूट दी गई है. ट्रेडमार्क, पेटेंट और मुद्रा को लेकर तीनों देशों के बीच व्यापार संबंधी काफी सुगम नियम बनाए गए. इस कारण इस व्यापार समझौते को अमेरिका के साथ कनाडा और मैक्सिको के लिए भी बहुत अहम माना जाता हैं.


चीन के सी-प्लेन एजी-600 का सफल परीक्षण

चीन ने 2 अक्टूबर को सी-प्लेन ‘एजी-600’ (‘कुनलोंग’) का झांगे जलाशय पर सफल परीक्षण किया. ‘एजी-600’ काफी तेज रफ्तार से चलने वाली जल टैक्सी है. यह जमीन एवं पानी से उड़ान भरने में सक्षम विशाल विमान है. इसका निर्माण चीन एविएशन इंडस्ट्री जनरल एयरक्राफ्ट कंपनी लिमिटेड (सीएआईजीए) ने किया है. एजी-600 का कूट नाम ‘कुनलोंग’ रखा गया है और परीक्षण के दौरान यह स्थिर स्थिति में था और इसने सामान्य रूप से काम किया. जमीन और पानी से उड़ान भरने में सक्षम दुनिया के सबसे बड़े विमान का दर्जा हासिल करने के लिए विकसित किए गए एजी-600 में चार टर्बोपॉप इंजन लगे हैं और इसकी रेंज 12 घंटे है. इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से समुद्री बचाव कार्य, जंगलों में लगी आग बुझाने और समुद्री निगरानी में किया जाएगा.


इराक़ की संसद ने बरहम सालेह को देश का नया राष्ट्रपति चुना

इराक़ की संसद ने पैट्रियॉटिक यूनियन ऑफ कुर्दिस्तान (पीयूके) के वरिष्ठ कुर्द नेता बरहम सालेह को देश का नया राष्ट्रपति चुना है. राष्ट्रपति के चयन के लिये 2 अक्टूबर को संसद में हुए मतदान में बरहम सालेह ने कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी (केडीपी) के उम्मीदवार फुवाद हुसैन को हराया. सालेह को 273 सांसदों में से 220 के वोट मिले. नये राष्ट्रपति ने शिया नेता आदिल अब्दुल मेहदी को देश का नया प्रधानमंत्री घोषित किया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय चुनाव के लगभग पांच महीने बाद नयी सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है. इराक़ में नयी सरकार के गठन के लिए 12 मई को आम-चुनाव हुए थे.


श्रीलंका और चीन में कई कार्यक्रमों का आयोजन

महात्‍मा गांधी की 149वीं जयंती के उपलक्ष्‍य में पड़ोसी देश श्रीलंका और चीन में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. महात्‍मा गांधी की जयंती मनाने के लिए चीन में पेइचिंग के चाओयांग पार्क में सभी वर्गों के लोग एकत्र हुए. चीन के प्रसिद्ध शिल्पकार युआन शिकुन द्वारा बनाई गई गांधी की प्रतिमा 2005 में चाओयांग पार्क में स्थापित की गई थी. गांधी के प्रशंसक यहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आते हैं.


आतंकवाद के खिलाफ़ अमेरिका की नई राष्ट्रीय रणनीति

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद से निपटने के लिए 5 अक्टूबर को एक नई राष्ट्रीय नीति की घोषणा की. इस नई रणनीति में आतंकवाद से निपटने और बचाव के लिए सभी अमेरीकी साधनों के इस्तेमाल और सैन्य संसाधनों की मजबूती पर जोर दिया गया है. इस रणनीति में आतंकी खतरों से निपटने के लिए कुटनीति के महत्व और अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी की भूमिका पर जोर दिया गया है. यह रणनीति आतंकवाद से लड़ने के लिए सभी देशों का सामान रूप से भागेदारी की आवश्यकता, सहयोगियों की क्षमता को बढ़ाने और आतंकवाद को हराने के लिए सामूहिक रुप से काम करने की आवश्यकता पर बल देता है.


जापान, फिलिपीन्‍स और अमरीका का संयुक्त युद्ध अभ्‍यास ‘कमानडग’

जापान, फिलिपीन्‍स और अमरीका के सैनिकों का संयुक्त युद्ध अभ्‍यास ‘कमानडग’ 7 अक्टूबर को संपन्न हुआ. यह युद्ध अभ्‍यास फिलिपीन्‍स के समुद्र तट पर आयोजित किया गया था. दूसरे विश्‍व युद्ध के बाद यह पहला अवसर था जब जापान के सैन्य बख्‍तरबंद वाहन विदेश धरती पर पहुंचे थे. इस अभ्यास को कमानडग नाम दिया गया था. इस युद्ध अभ्‍यास का लक्ष्‍य जापानी सेना की संचालन क्षमता, मानवीय सहायता और आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण में सुधार लाना था.


ब्रेट केवेनो ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के न्‍यायाधीश के रूप में शपथ ली

अमरीका के सुप्रीम कोर्ट के 114वें जज के रूप में ब्रेट केवेनो ने 6 अक्टूबर को शपथ ली. चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इससे पहले केवेनो के नामांकन के बारे में सीनेट में हुए मतदान में उनके पक्ष में पचास और विरोध में 48 वोट पड़े.

उल्लेखनीय है कि केवेनो पर यौन दुराचार के कई आरोप होने के बावजूद राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रंप ने उन्‍हें नामित किया था जिस कारण उनका नामांकन विवादों में था. तीन महिलाओं ने श्री केवेनो पर यौन दुराचार के आरोप लगाए हैं. हालांकि श्री केवेनो ने इन आरोपों का खंडन किया है.


संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की अध्‍यक्ष मारिया एस्पिनोसा का संबोधन

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की अध्‍यक्ष मारिया एस्पिनोसा ने 8 अक्टूबर को महासभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कई वैश्विक मुद्दों पर बात कही.

सुरक्षा परिषद में सुधार प्रक्रिया: मारिया एस्पिनोसा ने अपने संबोधन में कहा कि सुरक्षा परिषद में सुधार प्रक्रिया सदस्‍य देशों की इच्‍छा और राजनीतिक प्रतिबद्धता पर निर्भर है. उन्‍होंने कहा कि पांच स्‍थायी सदस्‍यों के बीच इस मुद्दे पर और बातचीत की आवश्‍यकता है.

भारत स्‍थायी सदस्‍यता का हकदार: उन्‍होंने कहा कि भारत संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों के लिए प्रयास करने वाले देशों में अग्रणी रहा है और वह परिष्‍कृत एवं विस्‍तारित परिषद में स्‍थायी सदस्‍यता का हकदार है. भारत जोर देकर कहता रहा है कि संयुक्‍त राष्‍ट्र को 21वीं सदी की जरूरतें पूरी करने के लिए अपने को तैयार करना चाहिए और उसके लिए सुरक्षा परिषद में सुधार की आवश्‍यकता है.

भारत दुनिया का रुख बदल सकता है: यदि भारत 2030 एजेंडा (सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करना) को हासिल करने में सफल रहता है तो वह दुनिया का रुख बदल सकता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष पद संभालने से पहले एस्पिनोसा ने भारत की यात्रा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की थी. अपनी भारत यात्रा को याद करते हुए कहा कि उन्हें यह देखकर बहुत खुशी हुई कि किस प्रकार से देश में जमीनी स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों को लागू किया जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न उपक्रमों के लिए भारत की सहायता की प्रशंसा करते हुए एस्पिनोसा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में सैनिकों का योगदान देने वाले देशों में भारत बहुत महत्वपूर्ण है.

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की महिला अध्‍यक्ष: एक दृष्टि

  • इक्वाडोर की पूर्व विदेश मंत्री मारिया एस्पिनोसा को जून, 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा का 73वां अध्यक्ष चुना गया था. वह 193 सदस्यीय सदन के 73 वर्ष लंबे इतिहास में चौथी महिला अध्यक्ष हैं.
  • भारतीय राजनयिक और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की बहन विजयलक्ष्मी पंडित 1953 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गई थीं.
  • बाद में लाइबेरिया की एंजी एलिजाबेथ ब्रूक्स 1969 में और बहरीन की शेख हया राशिद अल खलीफा 2006 में महासभा की अध्यक्ष चुनी गईं.

उत्तर कोरिया ने नष्ट परमाणु साइट पर अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को जाने की अनुमति दी

उत्तर कोरिया ने नष्ट परमाणु साइट पर अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को जाने की अनुमति दे दी है. उत्तर कोरिया के दौरे पर गये अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन की 7 अक्टूबर को हुई वार्ता में इस बात का निर्णय लिया गया है.

उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने अपने ‘पुंग्ये-री’ परमाणु परीक्षण साइट को नष्ट किये जाने का दावा किया था. उसने इस दावे की पुष्टि के लिए अभी तक अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को वहां जाने की इजाजत नहीं दी थी. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जून 2018 में सिंगापुर में पहली बार किम से परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर वार्ता की थी. हालांकि आलोचकों का मानना था कि परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर उत्तर कोरियाई नेता की प्रतिबद्धता अस्पष्ट है.


पाकिस्तान ने गौरी बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया

पाकिस्तान ने पारंपरिक और परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम गौरी बैलिस्टिक मिसाइल का 8 अक्टूबर को सफल परीक्षण किया. ‘गौरी’ बैलिस्टिक मिसाइल पारंपरिक और परमाणु आयुध 1,300 किमी तक ले कर जा सकती है.


बांग्लादेश में साइबर अपराधों के रोकथाम के लिए डिजिटल सुरक्षा विधेयक पारित

बांग्लादेश की संसद ने साइबर अपराधों के रोकथाम के लिए डिजिटल सुरक्षा विधेयक 2018 पारित किया है. इस विधेयक में ऑनलाइन धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, 1971 के मुक्ति संग्राम और बंगबंधु (शेख मुजीबुर रहमान) के खिलाफ नकारात्मक प्रचार चलाने, ई लेन-देन में अवैध गतिविधियां करने और अपमानजनक डेटा फैलाने समेत कई साइबर अपराधों के लिए दंड का प्रावधान किया गया है. बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने 8 अक्टूबर को इस विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी है. नए कानून में राज्य के मामले से संबंधित किसी भी अहम सूचना तक अवैध तरीके से पहुंचना और उसे नष्ट करने के लिए 7 साल से लेकर 14 वर्ष की सजा और 25 लाख टका से लेकर 1 करोड़ टका तक के जुर्माने का प्रावधान है.

उल्लेखनीय है कि संसद ने 19 सितंबर को यह विधेयक पारित किया था जिसकी बड़े पैमाने पर आलोचना की गई थी. खासतौर पर अखबारों के संपादकों और पत्रकारों ने चिंता जताई थी. उनका कहना है कि यह अभिव्यक्ति की आजादी — खासतौर पर सोशल मीडिया पर नियंत्रण लगाएगा और जवाबदेह पत्रकारिता को कमजोर करेगा. उनका मानना है कि इस कानून में पुलिस को मनमानी शक्तियां दी गई हैं. पुलिस भविष्य में किसी भी कथित अपराध के संदेह पर पत्रकार को गिरफ्तार कर सकती है. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने नए कानून का बचाव करते हुए कहा है कि पत्रकार अगर फर्जी या झूठी खबर नहीं चलाते हैं या लोगों को गुमराह नहीं करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.


इंडोनेशिया में आइएमएफ और विश्व बैंक का सम्मेलन

इंडोनेशिया के बाली में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) और विश्व बैंक के सम्मेलन 10-11 अक्टूबर को आयोजित किया गया. इस समय सम्मेलन में आइएमएफ के 189 सदस्य देशों में से कई के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंकों के प्रमुखों ने भाग लिया. इस सम्मेलन में संरक्षणवाद अहम मुद्दा बनकर सामने आया. विशेष रूप से चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड वार पर ज्यादातर विशेषज्ञों ने चिंता जताई गयी.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए आइएमएफ की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने कहा कि इस समय मौजूदा कारोबारी माहौल को सुधारने की जरूरत है, इसे बरबाद करने की नहीं. अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के बीच हाल में हुए नाफ्टा समझौते का हवाला देते हुए उन्होंने भरोसा जताया कि देशों के बीच चल रहे विवाद बातचीत से सुलझाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी राजनीति और संरक्षणवाद के चक्कर में वैश्विक व्यापार को बरबाद करना सही नहीं है.

उल्लेखनीय है कि आइएमएफ ने कारोबारी मोर्चे पर व्याप्त तनाव, बढ़ते संरक्षणवाद और कर्ज के स्तर को देखते हुए वैश्विक विकास दर का अनुमान भी कम किया है. आइएमएफ के अनुमान के मुताबिक, 2018 और 2019 में वैश्विक आर्थिक विकास दर 3.7 फीसद रह सकती है. यह पहले के अनुमान से 0.2 फीसद कम है. आइएमएफ ने अमेरिका में मंदी का खतरा भी जताया है. अनुमान के मुताबिक, इससे अमेरिका को पांच लाख करोड़ डॉलर (करीब 370 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान उठाना पड़ सकता है.


ब्रिटेन में आत्महत्या रोकने के लिए मंत्री नियुक्त

ब्रिटेन में आत्महत्या के मामलों पर लगाम कसने के लिए पहली बार एक मंत्री की नियुक्ति की गई है. इस देश में हर साल करीब 4,500 लोग आत्महत्या कर लेते हैं. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जैकी डॉयल प्राइस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और इससे आत्महत्या के मामलों को रोकने में मदद मिलेगी.


मलेशिया सरकार ने मृत्‍युदंड समाप्‍त करने का फैसला किया

मलेशिया सरकार ने देश में मृत्‍युदंड को समाप्‍त करने का निर्णय लिया है. इस सजा के प्रति देश में भारी विरोध को देखते हुए सरकार ने इसे समाप्‍त करने का फैसला किया है. इसके समाप्‍त हो जाने के बाद मलेशिया को, दूसरे देशों में मौत की सजा का सामना कर रहे मलेशियाई लोगों के जीवन के लिए संघर्ष करने का नैतिक अधिकार मिल सकेगा.


रूस का सोयूज रॉकेट में खराबी आ जाने के कारण वापस लौटा

रूस के सोयूज रॉकेट में खराबी आ जाने के कारण इसे वापस उतारना पड़ा. यह रॉकेट अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना हुआ था. इस सोयूज रॉकेट में दो सदस्य सवार थे. अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री एलेक्सी ओवचीनिन को कजाकिस्तान में रॉकेट से सुरक्षित निकाला गया. ओवचिनिन की यह दूसरी अंतरिक्ष यात्रा थी.


दुशाम्बे में एससीओ के शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक 11-12 अक्टूबर को ताजिकिस्तान की राजधानी दुशाम्बे आयोजित की गयी थी. बैठक में विभिन्न देशों के प्रमुखों और विदेश मंत्री ने सरकारों को अपनी राष्‍ट्रीय जिम्‍मेदारियों को समझना और एक दूसरे के साथ सहयोग करने की बात कही. इस बैठक में भारत का प्रतिनधित्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया. उन्होंने इस बैठक के संबोधन में आतंकवाद को विकास और समृद्धि के लक्ष्‍यों के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया. इस बैठक के इतर स्वराज ने तजाकिस्तान के विदेश मंत्री सिरोजिद्दिन मुहरिद्दिन से मुलाकात कर आपसी हितों के अनेक मुद्दों पर चर्चा की. भारत 2017 में इस शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का पूर्णकालिक सदस्य बना था.


पत्रकार जमाल खाशोगी के लापता होने के मामले में सऊदी अरब को चेतावनी

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने पत्रकार जमाल खाशोगी के लापता होने के मामले पर सऊदी अरब को चेतावनी देते हुए उसके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी दी है. ट्रंप ने खाशोगी के गायब होने में सऊदी अरब के हाथ होने की बात कही है. इस बीच, तुर्की ने सऊदी अरब पर आरोप लगाया कि वह पत्रकार के लापता होने की जांच में सहयोग करने में नाकाम रहा है. तुर्की ने सऊदी अरब से कहा कि वह तुर्की के जांचकर्ताओं को इस्‍ताम्‍बूल स्थित दूतावास में जाने दे.

सऊदी अरब ने पत्रकार जमाल खशोगी के लापता होने के मुद्दे पर अमरीकी प्रतिबंध की धमकी को खारिज किया और वह ऐसी किसी भी कार्रवाई का जवाब देने की बात कही है.

क्या है मामला? पत्रकार खशोगी अमरीकी निवासी है और सऊदी अरब के कड़े आलोचक है. वह अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्‍ट के स्‍तम्‍भकार थे. वे अपनी शादी के सिलसिले में कागजी काम पूरा करने के लिए तुर्की के इस्‍ताम्‍बुल में सऊदी महावाणज्‍य दूतावास में 2 अक्‍टूबर 2018 को दाखिल हुए और तभी से लापता हैं.


मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव के रद्द करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

मालदीव के सुप्रीम कोर्ट ने 15 अक्टूबर को राष्ट्रपति चुनाव के रद्द करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई की. मालदीव में हाल ही में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए थे. वर्तमान राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने इस चुनाव में धांधली का आरोप लगते हुए यह याचिका दायर की है. यामीन की प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव्स ने याचिका में कहा था कि चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर धांधली हुई है और बहुत सारे लोग मतदान नहीं कर पाये हैं. विपक्ष के उम्मीदवार इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने इस चुनाव में श्री यामीन को 34 हजार से ज्यादा मतों से पराजित किया था.


अफगानिस्‍तान के राजनयिकों को प्रशिक्षित करने के लिए भारत और चीन का कार्यक्रम

भारत और चीन ने अफगानिस्‍तान के राजनयिकों को प्रशिक्षित करने के लिए एक संयुक्‍त प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है. ये राजनयिक भारत-चीन संयुक्‍त प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत आएंगे. अप्रैल 2018 में चीन के वुहान शहर में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अनौपचारिक शिखर बैठक के दौरान इस संयुक्‍त कार्यक्रम के बारे में सहमति बनी थी.


अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाए

अमेरिका ने बैंकों और निवेश कम्‍पनियों को निशाना बनाते हुए 16 अक्टूबर को ईरान पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं. नए प्रतिबंध बैंक मिलेट और मेहर एक्‍टेसाद बैंक पर केन्द्रित हैं. साथ ही अमेरिका निवेश, माल और इंजीनियरिंग से जुड़ी ईरानी कम्‍पनियों पर भी प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. नवम्‍बर 2018 से नए प्रतिबंध लागू कर दिए जायेंगे. इनके अनुसार ईरान से कच्‍चे तेल की खरीद और इसके केन्‍द्रीय बैंक के साथ लेन-देन पर रोक लगा दी जाएगी. ईरान के राष्‍ट्रपति हसन रूहानी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के हाल ही में संपन्न हुए 73वें सत्र को संबोधित करते हुए डोनाल्‍ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को आर्थिक युद्ध बताया था.


भारत और संयुक्त अरब अमारात के संयुक्त कार्यबल की छठी बैठक

भारत और संयुक्त अरब अमारात के संयुक्त कार्यबल की छठी बैठक 15 अक्टूबर को नई दिल्ली में संपन्न हुई. इस बैठक में वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु और भारत की यात्रा पर आए संयुक्त अरब अमारात के विशेष प्रतिनिधि शेख हामिद बिन जायद अल नह्यान ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया. बैठक में भारत, संयुक्त अरब अमारात के साथ निवेश बढ़ाने और व्यापार मुद्दों के समाधान के लिए विशेष डेस्क बनाए जाने पर सहमति बनी. दोनों पक्षों ने रेलवे, साजो-सामान, राजमार्ग, हवाई अड्डा और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में सहयोग और निवेश के अवसरों पर विचार-विमर्श किया तथा हाईड्रोकार्बन क्षेत्र में जारी कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया.


संयुक्त राष्ट्र में विकासशील देशों के समूह की अध्यक्षता के लिए मिला फिलस्तीन को समर्थन

फिलिस्तीन को संयुक्त राष्ट्र में विकासशील देशों के समूह की अध्यक्षता करने के लिए का समर्थन मिल गया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसके लिए 16 अक्टूबर को मतदान हुआ. इस मतदान में पर्यवेक्षक देश फिलस्तीन को चीन एवं 77 विकासशील देशों के समूह की अध्यक्षता करने के अस्थायी अधिकार मिल गए. मिस द्वारा पेश प्रस्ताव में फिलस्तीन के पक्ष में 146 और विपक्ष में तीन वोट पड़े, जबकि 15 सदस्य गैर-मौजूद रहे. अमेरिका, इस्रइल और ऑस्ट्रेलिया ने 193 सदस्य देशों की महासभा में इस कदम का विरोध किया है.

अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने इस निर्णय को संयुक्त राष्ट्र की गलती करार दिया. साथ ही कहा कि फिलस्तीन संयुक्त राष्ट्र का सदस्य नहीं है एवं कोई राष्ट्र ही नहीं है और उसे पूर्णकालिक सदस्य देशों के बराबर कोई विशेषाधिकार नहीं मिलने चाहिए.


भारतीय बाज़ार में निवेश को सुगम बनाने के लिए श्रीलंका में एक समिति का गठन

श्रीलंका ने भारतीय बाज़ार में अपने व्यापारियों के निवेश को सुगम बनाने के लिए एक समिति का गठन किया है. श्रीलंका चाहता है कि श्रीलंकाई व्यापारी भारतीय बाज़ार में और अधिक निवेश करें. यह समिति एक रणनीति तैयार करने में सरकार की मदद करेगी. इस समिति का गठन श्रीलंका के विकास रणनीति एवं अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्रालय द्वारा किया गया है. इस समिति के सदस्यों में बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि और अनुसंधान व परामर्शदाता कंपनियों के सदस्य भी शामिल हैं.


आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में कानूनी तौर पर गर्भपात कराने की अनुमति

क्वींसलैंड के जनप्रतिनिधियों ने ‘नैतिकता कानून’ को बदलकर महिलाओं को कानूनी तौर पर गर्भपात कराने की अनुमति दे दी है. क्वींसलैंड, आस्ट्रेलिया का सबसे रूढ़ीवादी प्रांत माना जाता है. इस कानून को बदलने के लिए करीब पांच दशक से आंदोलन चल रहा था. प्रांत की विधायिका ने 17 अक्टूबर को 41 के मुकाबले 50 वोटों से ‘नैतिकता कानून’ को खत्म करने के प्रावधान के लिए वोट किया. अब नए कानून के तहत एक महिला 22 सप्ताह तक के भ्रूण का गर्भपात बिना किसी सवाल के करा सकेगी. क्वींसलैंड से नैतिकता कानून खत्म किए जाने के बाद अब न्यू साउथ वेल्स आस्ट्रेलिया का एकमात्र प्रांत है जहां गर्भपात कराना अब भी अपराध है. सिडनी इसी प्रांत का हिस्सा है.


यूरोप और जापान का संयुक्त बुध ग्रह अभियान ‘बेपीकोलंबो’

यूरोप और जापान में निर्मित दो उपग्रहों को सूर्य के सबसे निकट स्थित ग्रह बुध के लिए प्रक्षेपित किया गया है. यह प्रक्षेपण फ्रेंच गुयाना में अटलांटिक महासागर तट स्थित कौरोऊ अंतरिक्ष केंद्र से किया गया. यूरोप और जापान के संयुक्त प्रयास के तहत भेजा गया ‘बेपीकोलंबो’ 19 अक्टूबर को दक्षिण अमेरिका से एरियाने रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया गया. इन उपग्रहों को बुध पर पहुंचने में सात साल का समय लग सकता है.


भूटान संसदीय चुनावों के परिणामों की घोषणा

भूटान के चुनाव आयोग ने 20 अक्टूबर को औपचारिक रूप से संसदीय चुनावों के परिणामों की घोषणा की. देश की संसद के निचले सदन नेशनल एसेम्बली के लिए हाल ही में चुनाव संपन्न हुए थे. इस चुनावों में ड्रक न्यामरुप छोग्पा (डीएनटी) पार्टी ने सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत प्राप्त किया है. इस पार्टी ने 47 में से 30 सीटें जीती हैं. भूटान की ‘ड्रक फुएनसम त्सोगोगा’ (DPT) को शेष 17 सीटें मिली हैं.


चीन ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा विमान

चीन ने 20 अक्टूबर को विमान ‘एजी-600’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. यह परीक्षण चीन के हूबेई प्रांत के जिंगमेन से किया गया. इसे दुनिया का सबसे बड़ा विमान कहा जा रहा है. यह विमान जल और थल दोनों सतहों से उडान भर सकता है. इस विमान का निर्माण चीन की सरकारी विमानन कंपनी ‘एविएशन इंडस्ट्री कोरपोरेशन ऑफ चाइना’ ने किया है. इस विमान का इस्तेमाल मुख्यत: समुद्री बचाव, वन में आग लगने की स्थिति में बचाव कार्य और समुद्री निगरानी के लिए किया जाएगा.


डेनमार्क ओपन बैडमिंटन के महिला एकल की उप-विजेता बनी साइना नेहवाल

भारत की बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल डेनमार्क ओपन 2018 के महिला एकल स्पर्धा में उप-विजेता रहीं. इस ख़िताब की विजेता रही चीनी ताईपे की ताई ज़ू यिंग ने नेहवाल को फाइनल में पराजित किया.


हांगकांग से मकाउ और ज़ुहाई को जोड़ने वाले विश्‍व के सबसे लम्‍बे समु्द्री पुल का उद्घाटन

चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनफिंग ने समुद्र पर बने विश्‍व के सबसे लम्‍बे पुल की 23 अक्टूबर को शुरूआत की. यह पुल हांगकांग को मकाऊ और चीन के शहर जुहाई से जोड़ता है. राष्‍ट्रपति शी जिनफिंग ने हांगकांग और मकाऊ के नेताओं के साथ जुहाई में पुल के उद्घाटन समारोह में भाग लिया. 55 किलोमीटर लम्‍बे इस पुल को बनाने में बीस अरब डॉलर का खर्च आया है. पुल का लगभग तीस किलोमीटर हिस्‍सा पर्ल नदी के मुहाने पर बना है.


चीन का बिपानजियांग पुल दुनिया का सबसे ऊंचा पुल घोषित

गिनीज विश्व रिकॉर्ड ने चीन के बिपानजियांग पुल को विश्व का सबसे ऊंचा पुल घोषित किया है. बेइपानजियांग पुल चीन के पहाड़ी प्रांतों प्रांतों यून्नान और गीझू को आपस में जोड़ता है. इस पुल के ज़रिये उनके बीच यात्रा का समय लगभग एक-चौथाई रह गया है. यह पुल बेजपानजियांग नदी घाटी पर बनाया गया है. इस पुल की ऊंचाई 565 मीटर (1,854 फुट) और लम्बाई 1,341 मीटर है.


जलवायु निधि द्वारा गरीब देशों में परियोजनाओं के लिए एक अरब डॉलर का अनुदान

संयुक्त राष्ट्र की संस्था जलवायु निधि ने भारत समेत गरीब देशों में 19 नयी परियोजनाओं के लिए एक अरब डॉलर के अनुदान को मंजूरी दी है. इस अनुदान का उद्देश्य विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन पर नियंत्रण लगाना है. बहरीन में 20 अक्टूबर को संपन्न हुई चार दिवसीय बैठक में ‘हरित जलवायु निधि’ से जुड़े अधिकारियों में सहमति बनी कि वे अगले साल और धन जुटाने का प्रयास करेंगे, क्योंकि 6.6 अरब डॉलर की शुरुआती पूंजी जल्द ही खर्च हो जायेगी. इस निधि को वर्ष 2018 तक धनी देशों से 10 अरब डॉलर से ज्यादा राशि मिलनी थी, लेकिन अमेरिका ने कोष को मिलने वाले अनुदान का एक बड़ा हिस्सा रोक दिया. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जलवायु निधि को तीन अरब डॉलर देने का वादा किया था, लेकिन ट्रंप ने इसमें से दो अरब डॉलर रोक दिया है.


अमरीका में श्री ओबामा और सुश्री हिलेरी के घरों पर विस्फोटक भेजे जाने की घटना

अमरीका में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन के घरों पर 23 अक्टूबर को किसी अज्ञात स्रोत द्वारा विस्फोटक भेजने की घटना घटी. भेजे गए दो संभावित विस्फोटक उपकरण समय रहते बीच में ही रोक लिए गए और उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया. अमरीकी खुफिया सेवा के अनुसार सामान्य डाक जांच प्रक्रिया के दौरान विस्फोटकों की शीघ्र पहचान कर ली गई और उन्हें तत्परता से निष्क्रिय कर दिया गया.


महिंदा राजपक्षे ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली

श्रीलंका में 26 अक्टूबर को महिंदा राजपक्षे ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति मैत्रिपला सिरीसेना ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राजपक्षे ने रानिल विक्रमसिंघे की जगह लेंगे. महिंद्रा राजपक्षे पूर्व में भी श्रीलंका के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति रह चुके हैं. महिंदा राजपक्षे श्रीलंका पोडुजना पार्टी (एसएलपीपी) के प्रमुख हैं. राजपक्षे श्रीलंका की संसद के लिए सबसे पहले सन 1970 में चुने गए थे. अप्रैल 2004 को वो श्रीलंका के प्रधानमंत्री बने. 2005 में वो श्रीलंका के राष्ट्रपति चुने गए. 2010 को राजपक्षे एक बार अपने दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति चुने गए. अब वो प्रधानमंत्री बने हैं.


रूस ने ‘सोयुज-2B’ रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया

रूस ने 25 अक्टूबर को ‘सोयुज-2B’ रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया. इस प्रक्षेपण में यह राकेट रूसी सेना के लिए एक उपग्रह लेकर गया. ये उपग्रह नियत समय पर कक्षा में स्थापित हो गया.


भारत और बांग्लादेश के बीच जलमार्ग संपर्क बढ़ाने के लिए समझौते

भारत और बांग्लादेश ने अंतर्देशीय और तटीय जलमार्ग संपर्क बढ़ाने के लिए 26 अक्टूबर को कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये. इस समझौते के तहत बांग्लादेश में चट्टोग्राम और मोन्गला गोदियों को भारत से आने वाले और भारत को भेजे जाने वाले सामान के आवागमन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा यात्रियों के आने-जाने और नौवहन सेवाओं के लिए भी एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) पर भी हस्ताक्षर किए गए. समझौते के तहत दोनों देशों के बीच नदी रास्ते नौवहन सेवाएं कोलकाता-ढाका-गुवाहाटी-जोरहट के बीच शुरू की जाएगी. इसके अलावा भगीरथी नदी पर जांगीपुर नौवहन क्षेत्र को दोबारा खोलने पर भी विचार किया जाएगा, जो भारत और बांग्लादेश के बीच फरक्का में गंगा का पानी साझा करने संबंधी संधि के प्रावधानों के अनुरूप होगा.


ब्रिटिश सेना के सभी पद पर महिलाएं नियुक्ति के लिए योग्य

ब्रिटेन की सरकार ने ब्रिटिश सेना के सभी पद पर महिलाओं की नियुक्ति के लिए योग्य करने की 25 अक्टूबर को घोषणा की. इस घोषणा के बाद महिलाएं सेना के किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकेंगी, जिनमें एसएएस जैसी प्रतिष्ठित इकाई भी शामिल है.


अमेरिका और जापान द्वारा संयुक्त रूप से विकसित इंटरसेप्टर सिस्टम का परीक्षण

अमेरिकी सेना ने 26 अक्टूबर को नए इंटरसेप्टर सिस्टम (मिसाइल रक्षा प्रणाली) का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण हवाई के पश्चिमी तट पर किया गया. यह नई प्रणाली अमेरिका ने जापान के साथ मिलकर विकसित की है. इस परीक्षण में मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल को सफलतापूर्ण ध्वस्त कर दिया. इससे पहले जून 2017 और जनवरी 2018 में मिसाइल को रोक कर उसे नष्ट करने के दो परीक्षण असफल रहे थे.

क्या है इंटरसेप्टर सिस्टम? इंटरसेप्टर सिस्टम के तहत ऐसी मिसाइलें आती हैं जो दुश्मन मिसाइल को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही उसे रोक कर नष्ट कर देती हैं.


संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार सम्मान की घोषणा

संयुक्त राष्ट्र ने 26 अक्टूबर को मानवाधिकार सम्मान, 2018 पुरस्कार को पाने वाले चार नामों की घोषणा की. यह पुरस्कार पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता अस्मा जहांगीर (मरणोपरांत), तंजानिया की कार्यकर्ता रेबेका ग्यूमी, ब्राजील की पहली मूल निवासी वकील जोएनिया वापिचाना और आयरलैंड का मानवाधिकार संगठन ‘फ्रंट लाइन डिफेंडर्स’ को दिया जायेगा. पाकिस्तान की जहांगीर का दिल का दौरा पड़ने से 11 फरवरी, 2018 को निधन हो गया था. वह पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष भी रहीं थीं.

मानवाधिकार के क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र सम्मान एक मानद पुरस्कार है जो मानवाधिकार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर दिया जाता है. सम्मान 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस के दिन न्यूयॉर्क में आयोजित एक समारोह में दिया जाएगा.


सीरिया के मुद्दे पर र्चचा के लिए शिखर सम्मेलन

सीरिया में संघर्ष विराम के मुद्दे पर र्चचा के लिए तुर्की के इस्तांबुल में 28 अक्टूबर को चार पक्षीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में चार देशों के नेताओं (तुर्की के राष्ट्रपति एदरेगन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन) ने हिस्सा लिया. इन नेताओं ने सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब में जारी संघर्ष विराम की सुरक्षा करने का आह्वान किया है. सम्मेलन के अंत में संयुक्त बयान जारी करके युद्ध प्रभावित सीरिया में नए सीरियाई संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए समिति गठित करने पर सहमति जताई. सम्मेलन बैठक में मैक्रॉन ने राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार का समर्थन करने वाले रूस से इदलिब में स्थायी संघर्ष विराम के लिए दमिश्क पर स्पष्ट दबाव बनाने का आग्रह किया. विद्रोहियों को समर्थन दे रहे तुर्की ने पिछले महीने इदलिब के चारों ओर एक बफर क्षेत्र बनाने के लिए रूस के साथ सहमति व्यक्त की थी.


इंडोनेशिया का यात्री विमान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्‍त

इंडोनेशिया में 29 अक्टूबर को लॉयन एयर का विमान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. यह विमान राजधानी जकार्ता से उड़ान भरा था और पांगकाल पिनांग जा रहा था. विमान में 188 यात्री सवार थे. ये विमान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद रडार से गायब हो गया था.


जर्मनी की चांसलर ने अगले कार्यकाल में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने 2021 में अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद अगले कार्यकाल के लिए चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया है. चांसलर के रूप में यह उनका अंतिम कार्यकाल होगा. बर्लिन में अपनी पार्टी मध्य-दक्षिणपंथी क्रिश्चियन डेमोक्रेट (सीडीयू) के नेताओं के साथ बैठक के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया. उल्लेखनीय है कि सुश्री मर्केल पिछले 13 साल से जर्मनी की चांसलर हैं. वो पहली बार 2005 में इस पद पर काबिज हुईं जबकि 14 मार्च, 2014 को वह चौथी बार जर्मनी की चांसलर बनीं.

आर्थिकी घटनाक्रम

आईएलएंडएफएस का नियंत्रण को अपने कब्जे में लेने का सरकार का फैसला

भारत सरकार ने गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेस (आईएलएंडएफएस) का नियंत्रण को अपने कब्जे में लेने का 1 अक्टूबर को फैसला किया. कर्ज में डूबी इस कंपनी के बचाने के लिए सरकार ने इसका नियंत्रण अपने हाथ में लिया है. भारत सरकार के प्रस्ताव पर राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने इसके निदेशक मंडल को भंग कर नया बोर्ड नियुक्त करने की मंजूरी दे दी. एनसीएलटी ने बैंकर उदय कोटक को नए बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी अनुमोदित कर दिया है.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2009 में घोटाले के कारण सरकार ने आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ‘सत्यम’ को अपने कब्जे में लेकर शेयरधारकों के हितों की रक्षा की थी. अब 91 हजार करोड़ रुपए की देनदारियों से चुक कर गई आईएलएंडएफएस को सरकार ने सत्यम की तरह की निपटाने की योजना के तहत यह कार्रवाई की है.

क्या है मामला? आईएलएंडएफएस ग्रुप की 169 कंपनियां हैं और इसके पास एक लाख 15 हजार करोड़ रुपए का इंफ्रास्ट्रक्चर और वित्तीय संपदा है. कंपनी अभी 91 हजार करोड़ रुपए के कर्ज का भुगतान नहीं कर पाई हैं. आईएलएंडएफएस ग्रुप के भुगतान से चुकने के कारण हाल में शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है और देश में वित्तीय बाजार पर भारी दबाव देखा जा रहा है.

छह निदेशकों का नया बोर्ड: सरकार ने एनसीएलटी से कंपनी कानून की धारा 241 (2) और धारा 242 के तहत आईएलएंडएफएस के मौजूदा बोर्ड को भंग करने और नए बोर्ड को नियुक्त करने की अपील की थी. इस पर एनसीएलटी ने मौजूदा बोर्ड को भंग कर छह निदेशकों का नया बोर्ड बनाने को मंजूरी दी.
नवनियुक्त निदेशक: कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय कोटक को आईएलएंडएफएस का गैर कार्यकारी अध्यक्ष और सेबी के पूर्व अध्यक्ष जीएन बाजपेयी, टेक महिंद्रा के पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व नौकरशाह विनीत नय्यर, आईसीआईसीआई बैंक के गैर कार्यकारी अध्यक्ष जीसी चतुर्वेदी, आईएएस अधिकारी मालिनी शंकर और पूर्व नौकरशाह नंद किशोर निदेशक बनाए गए हैं.


टेक महिंद्रा देश के पांच बंदरगाहों के मुख्य सेवा प्रदाता नियुक्त

भारतीय बंदरगाह संघ ने मेसर्स टेक महिंद्रा को पांच बड़े बंदरगाहों- मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, दीनदयाल बंदरगाह एवं पारादीप बंदरगाह ट्रस्ट के मुख्य सेवा प्रदाता के रूप में नियुक्त किया है. सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बंदरगाहों की प्रगति एवं विकास करने में यह पहल एक बड़ा कदम है. मेसर्स टेक महिंद्रा विश्वस्तरीय प्रमुख कम्पनियों जैसे मेसर्स एसएपी, मेसर्स इन्विज़न, मेसर्स सिस्को, मेसर्स डेल, मेसर्स आरटी कॉम एवं अन्य प्रमुख कम्पनियों के साथ भागीदारी कर रहा है.


सिडबी ने उद्यमशीलता जागरूकता अभियान- ‘उद्यम अभिलाषा’ की शुरूआत की

भारतीय लघु उद्यम विकास बैंक (सिडबी) ने 3 अक्टूबर को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर उद्यमशीलता जागरूकता अभियान- ‘उद्यम अभिलाषा’ की शुरूआत की. इसके तहत नीति आयोग 28 राज्‍यों में, 115 जिलों में 15 हजार युवाओं को उद्यमशीलता का प्रशिक्षण देने के लिए चुनेगा. सिडबी इन जिलों में महत्‍वपूर्ण बदलाव लाने में सहयोग करेगा. छह दिनों तक चलने वाला यह अभियान पूरे देश में चलाया जाएगा.


सी-प्लेन सहित एक इंजन वाले विमानों तथा हेलीकॉप्टरों के वाणिज्यिक उड़ान की अनुमति

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सी-प्लेन सहित एक इंजन वाले सभी प्रकार के विमानों तथा हेलीकॉप्टरों के नियमित वाणिज्यिक उड़ान की 3 अक्टूबर को अनुमति दे दी है. इसके साथ ही भारत दुनिया में पहला ऐसा देश बन गया है जहां एक इंजन वाले विमानों या हेलीकाप्टरों की नियमित वाणिज्यिक उड़ान की अनुमति दी गई है. इनका परिचालन सिर्फ दिन के समय किया जा सकेगा. डीजीसीए ने एक इंजन के विमानों और हेलकाप्टरों की नियमित उड़ानों को मंजूरी देने के लिए दिसम्बर 2017 में एक समिति का गठन किया था. इसमें सुरक्षा की दृष्टि से इनके प्रदर्शन आदि का आकलन किया जाना था. डीजीसीए द्वारा जारी आपरेशन सकरुलर में सी-प्लेन के परिचालन के नियम तय कर दिये गए हैं.


आईसीआईसीआई बैंक के एमडी और सीईओ पद से चंदा कोचर का इस्तीफा

चंदा कोचर ने आईसीआईसीआई बैंक के एमडी और सीईओ पद से 4 अक्टूबर को इस्तीफा दे दिया. कोचर का मौजूदा पांच साल का कार्यकाल 31 मार्च 2019 को खत्म होना था. दरअसल, आईसीआईसीआई बैंक के साथ 2012 में 3,250 करोड़ रुपये के ऋण में कर्ज के लिये फायदा पहुंचाने के मामले में वीडियोकॉन समूह जांच के घेरे में है. लिहाजा इस मामले में बैंक की तत्कालीन प्रबंध निदेशक और सीईओ चंदा कोचर की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

संदीप बक्शी नये एमडी और सीईओ: चंदा कोचर के इस्तीफे के बाद निदेशक मंडल की ओर से संदीप बख्शी को बैंक का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने का फैसला लिया गया है. संदीप बख्शी का कार्यकाल 5 साल यानी अक्टूबर 2023 तक होगा.


फोर्ब्स ने 100 अमीर भारतीयों की सूची जारी की

फोर्ब्स की 4 अक्टूबर को जारी 100 अमीर भारतीयों की सूची के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय हैं. उनकी संपत्ति 47.3 अरब डॉलर आंकी गयी है. अंबानी लगातार 11वें वर्ष इस स्थान पर हैं. फोर्ब्स की सूची में अंबानी के बाद विप्रो के अजीम प्रेमजी का नाम है, जिनकी कुल संपत्ति 21 अरब डॉलर है. तीसरा स्थान आर्सेलर मित्तल के लक्ष्मी मित्तल का है, जिनकी संपत्ति 18.3 अरब डॉलर है. चौथे स्थान पर 18 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ हिंदुजा बंधु हैं. पलोनजी मिस्त्री 15.7 अरब डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर हैं. सबसे अधिक तेजी से संपत्ति बढ़ने के प्रतिशत के आधार पर पहला स्थान बायोटेक की किरण मजुमदार शॉ का है. सुश्री शॉ सूची में शामिल मात्र चार महिलाओं में से एक हैं. इनकी संपत्ति में इस साल एक तिहाई बढोतरी हुई है.


बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपनी 51 शाखाओं को बंद करने घोषणा की

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने बैंकिंग क्षेत्र में लागत कटौती के उपायों पर अमल करते हुए अपनी 51 शाखाओं को बंद करने की घोषणा की है. ये सारी शाखाएं शहरी क्षेत्रों में हैं. इन शाखाओं को अलाभकारी घोषित किया गया है. इन 51 शाखाओं को बंद करके उनका विलय पास की शाखाओं में कर दिया गया है. इन शाखाओं के आईएफएससी कोड और एमआईसीआर कोड रद्द कर दिए गए हैं.


रिजर्व बैंक ने फेडरल बैंक पर पांच करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया

रिजर्व बैंक ने अपने कुछ निर्देशों का अनुपालन न करने और कुछ अन्य खामियों को देखते हुए फेडरल बैंक पर पांच करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. फेडरल बैंक, जोखिम आधारित निगरानी के अंतर्गत मूल्याकंन के लिए बड़े ऋणकर्ताओं के बारे में जानकारी देने और एटीएम संबंधी शिकायतों के समाधान में देरी के लिए ग्राहकों को मुआवजा देने में विफल रहने के कारण यह जुर्माना लगाया गया है.


सरकारी तेल कंपनियों को विदेशों से पूंजी उधार लेने की अनुमति

भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकारी तेल कंपनियों को विदेशों से दीर्घकालीन कार्यशील पूंजी उधार लेने की अनुमति दे दी है. रिजर्व बैंक ने नीति में ढील देते हुए सरकारी खुदरा तेल विक्रेता कंपनियों को विदेशों से दस अरब डॉलर तक उधार लेने की अनुमति दी है. इससे पहले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड सहित तेल विपणन कंपनियों को दीर्घावधि आधार पर बाहर से उधार लेने की अनुमति नहीं थी.


चालू वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक 3-5 अक्टूबर को मुंबई में हुई. इस बैठक में चालू वित्त वर्ष (2018-19) की चौथी द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की गयी. बैठक में प्रमुख नीतिगत दर रेपो और रिवर्स रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया. इससे पहले अगस्त 2018 में भारतीय र‍िजर्व बैंक ने रेपो रेट की दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. उल्लेखनीय है कि रेपो रेट के बढ़ने से बैंकों से कर्ज लेना महंगा हो जाता है.

मौद्रिक नीति समिति बैठक: एक दृष्टि

  • रेपो रेट को 6.50 प्रतिशत पर स्थिर रखा गया है.
  • रिवर्स रेपो रेट 6.25 प्रतिशत रखा गया है.
  • चालू वित्त वर्ष (2018-19) में जीडीपी वृद्धि के अनुमान को 7.4 प्रतिशत पर बनाए रखा है.
  • वित्त वर्ष (2019-20) में जीडीपी वृद्धि 7.6 प्रतिशत पहुंचने का अनुमान जताया गया है.
  • चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही (अक्टूबर-मार्च) के लिए खुदरा मुद्रास्फीति 3.9 से 4.5 प्रतिशत तथा 2019-20 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 4.8 फीसद रहने का अनुमान है.

आईएमएफ ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चालू‍ वित्‍त वर्ष (2018-19) में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत और वित्‍त वर्ष (2019-20) में 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है. वित्‍त वर्ष (2017-18) में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रही थी. आईएमएफ ने भारत में हाल ही में किए गए आर्थिक सुधारों का भी जिक्र किया गया. इन सुधारों में आईएमएफ ने वस्‍तु और सेवाकर (जीएसटी) तथा नोटबंदी के असर से उबरने, मुद्रास्‍फीति को नियंत्रण में रखने, दिवाला और दिवालियापन संहिता लागू करना और विदेशी निवेश के उदारीकरण की बात कही गयी है.


घाटे वाली तीन कंपनियां कंपनी को बंद करने का निर्णय

सरकार ने तीन सरकारी कंपनियों नेशनल जूट मैन्युफैक्र्चस कापरेरेशन लिमिटेड (एनजेएमसी), उसकी इकाई बर्डस जूट एंड एक्सपोर्ट लिमिटेड (बीजेईएल) तथा तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनी बाइको लारी लिमिटेड को बंद करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मत्रिमंडल आर्थिक मामलों की समिति की यहां हुई बैठक में ये फैसले किए गए. सरकार ने लंबे समय से घाटे में चल रही बाइको लाउरी को बंद करने का फैसला किया है. बाइको लाउरी में 67.33 प्रतिशत हिस्सेदारी आयल इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड की और 32.33 प्रतिशत केंद्र सरकार की है.


विश्व बैंक ने ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स जारी किया

विश्व बैंक ने 11 अक्टूबर को ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स जारी किया. विकसित करने में देशों की सफलता के मूल्यांकन लिए यह इंडेक्स जारी किया जाता है. इस सूचकांक को इस तरह डिजाइन किया गया है कि आज के समय में पैदा हुआ बच्चा जब 18 साल का होगा तो वह ह्यूमन कैपिटल के रूप में कितना प्रभावी होगी. इसमें शिक्षा, स्वास्य, भविष्य में उत्पादकता और आमदनी की संभावनाओं आदि की कसौटी पर सदस्य राष्ट्रों की स्थिति का आकलन किया गया है. इस इंडेक्स में कुल 157 सदस्य राष्ट्रों में भारत 115वें पायदान पर है.

ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स: मुख्य तथ्यों पर एक दृष्टि

  • विश्व बैंक ने शिक्षा और स्वास्य के साथ बेहतर माहौल के निर्माण में सदस्य देशों को अधिक निवेश करने के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार यह सूचकांक जारी किया है.
  • इस सूचकांक में पहला स्थान सिंगापुर का है जबकि चाड अंतिम पायदान पर है. भारत 115वें स्थान पर और पाकिस्तान 134 वें स्थान पर है. दक्षिण कोरिया दूसरे, जापान तीसरे, हांगकांग और चीन चौथे तथा ब्रिटेन 15वें और अमेरिका 24वें स्थान पर है.
  • विश्व बैंक के मुताबिक लोगों के कौशल विकास, स्वास्य और शिक्षा पर जोर देकर देश अपने ह्यूमन कैपिटल को अधिक उत्पादक बना सकते हैं.
  • विश्व बैंक के अनुसार स्वास्य ह्यूमन कैपिटल का जरूरी हिस्सा है. लोग जब स्वस्थ होते हैं तो उनकी उत्पादकता भी बढ़ती है. नाइजीरिया में मलेरिया परीक्षण और उपचार मुहैया कराने के कार्यक्रम से कर्मचारियों की आय में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. केन्या में किए गए एक अध्ययन से पता चलता है कि बच्चों को पेट की कीड़े मारने की दवा देने से स्कूल में उनकी अनुपस्थिति घट गई और किशोरावस्था में आमदनी 20 प्रतिशत तक बढ़ गई.

विश्व आर्थिक मंच के चौथे औद्योगिक क्रान्ति सेन्टर की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर को विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम) के चौथे औद्योगिक क्रान्ति सेन्टर (सेंटर फॉर द फोर्थ इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन) की शुरुआत की. चौथा औद्योगिक क्रान्ति सेन्टर मुबंई में बना है जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री ने राजधानी दिल्ली में किया. इस सेंटर का लक्ष्य केंद्र सरकार, राज्य सरकारें, निजी क्षेत्र, अंतरराष्ट्रीय संगठन और सिविल सोसायटी के साथ मिलकर उपकरण बनाने पर काम करेगा जो सरकार के तकनीक आधारित कामकाज में तेजी लाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया की चौथी औद्योगिक क्रान्ति को सामाजिक बदलाव के लिए अहम बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि चौथी औद्योगिक क्रान्ति ग़रीबी हटाने में मददगार साबित होगा. विश्व में बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था के बीच मुबंई का ये केंद्र ज़रुरतों के मुताबिक़ ख़ास तौर पर तीन चीज़ों पर ज़्यादा से ज़्यादा काम करेगा. इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन और ड्रोन तकनीक शामिल हैं.


प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर संयुक्त राष्ट्र अंकटाड की रिपोर्ट जारी

संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (अंकटाड) ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर हाल ही में एक रिपोर्ट ‘इन्वेस्टमेंट ट्रेंड मॉनिटर’ जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 के पूर्वार्द्ध में भारत ने 22 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित किया है.

रिपोर्ट में कहा गया कि 22 अरब डॉलर के एफडीआई के साथ भारत ने शीर्ष 10 आकर्षक देशों की सूची में स्थान बरकरार रखा है. इस अवधि के दौरान 70 अरब डॉलर के एफडीआई के साथ चीन शीर्ष पर रहा. इसके बाद 65.5 अरब डॉलर के साथ ब्रिटेन दूसरे, 46.5 अरब डॉलर के साथ अमरीका तीसरे स्थान पर रहा.

रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान वैश्विक एफडीआई पिछले साल के 794 अरब डॉलर से 41 प्रतिशत गिरकर 470 अरब डॉलर पर आ गया. इसका कारण अमरीका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार द्वारा किये गये कर सुधारों से अमरीकी कंपनियों का एफडीआई बाधित हो जाना रहा है.


केंद्रीय सतर्कता आयोग ने बैंक धोखाधड़ी मामलों के विश्‍लेषण के बाद सुझाव दिए

केंद्रीय सतर्कता आयोग ने बैंक धोखाधड़ी के पिछले वर्ष तक के सौ बड़े मामलों का विश्लेषण किया है. इस आयोग के अध्यक्ष केंद्रीय सतर्कता आयुक्त डॉक्टर टीएम भसीन हैं. आयोग ने खामियों की पहचान करते हुए बैंकिंग प्रणाली में सुधार के सुझाव दिए हैं. आयोग ने जिन 13 क्षेत्रों के मामलों का अध्ययन किया है, उनमें रत्न और आभूषण, विनिर्माण, कृषि, उड़ान, सेवा क्षेत्र और व्यापार क्षेत्र शामिल हैं.


वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा सूचकांक 2018 में भारत 58वीं सर्वाधिक प्रतिस्पर्द्धी अर्थव्यवस्था

भारत को विश्व आर्थिक मंच के वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा सूचकांक 2018 में 58वीं सर्वाधिक प्रतिस्पर्द्धी अर्थव्यवस्था घोषित किया गया है. वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा सूचकांक में भारत की रैंकिंग में पिछले वर्ष के मुकाबले 5 स्थान का सुधार हुआ है. जी-20 देशों के बीच यह सर्वाधिक सुधार है. सूचकांक के अनुसार उच्च और निम्न मध्य आय वर्ग श्रेणी की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में भारत उच्चतर आय वर्ग वाली अर्थव्यवस्थाओं के बराबर या उनसे बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. भारत क्षेत्रीय स्तर पर स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल के अलावा प्रतिस्पर्धा के सभी अन्य क्षेत्रों में आगे है. भारत ने परिवहन, बुनियादी ढांचा और सेवा क्षेत्र में भारी निवेश किया है और उसके लिए सबसे बड़ा प्रतिस्पर्द्धी लाभ इसका विशाल बाजार और नवाचार है. 140 अर्थव्यवस्थाओँ की सूची में अमरीका शीर्ष पर है, जबकि 28वें स्थान पर चीन ब्रिक्स अर्थव्यवस्थाओं में शीर्ष पर है.


आरबीआई ने यस बैंक के सीईओ राणा कपूर का कार्यकाल बढ़ाने से इनकार किया

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यस बैंक के सीईओ राणा कपूर का कार्यकाल बढ़ाने से इनकार का दिया है. आरबीआई ने 1 फरवरी 2019 तक बैंक को उनकी जगह दूसरी नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं. दरअसल राणा कपूर पिछले 13 सालों से यस बैंक से जुड़े हुए थे. उन्होंने साल 2004 में अशोक कपूर के साथ मिलकर यस बैंक की शुरुआत की थी. इससे पहले एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा के कार्यकाल को भी बढ़ाने से रिजर्व बैंक ने साफ इनकार कर दिया था. एनपीए के बढ़ते बोझ को देखते हुए बैंकिंग सेक्टर की सेहत को दुरूस्त करने के लिए ही आरबीआई द्वारा इस तरह के सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.


भारत ने चीन से आयातित इस्‍पात पर एंटी डम्पिंग शुल्‍क लगाया

भारत ने चीन से इस्‍पात की कुछ किस्‍मों के आयात पर पांच वर्ष के लिए लगभग 186 डॉलर प्रति टन तक का एंटी डम्पिंग शुल्‍क लगाने की घोषणा की है. घरेलू उद्योगों के हितों की रक्षा के लिए भारत ने यह निर्णय लिया है. केंद्र सरकार के राजस्‍व विभाग ने व्‍यापार उपचार महानिदेशालय की सिफारिशों के आधार पर यह शुल्‍क लगाया है. कुछ घरेलू इस्‍पात उद्योगों ने चीन के इस्‍पात उत्‍पादों पर शुल्‍क लगाने के लिए संयुक्‍त रूप से आवेदन किया था.

क्या है एंटी डम्पिंग शुल्‍क? किसी देश द्वारा दूसरे देश में अपने उत्पादों को लागत से भी कम दाम पर बेचने को डंपिंग कहा जाता है. इससे घरेलू उद्योगों द्वारा निर्मित का वह उत्पाद महंगा होने के कारण नहीं बिक पाते. सरकार इसे रोकने के लिए निर्यातक देश में उत्पाद की लागत और अपने यहां मूल्य के अंतर के बराबर शुल्क लगा देती है. इसे ही एंटी डंपिंग ड्यूटी कहा जाता है.


खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए विश्व-स्तरीय खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला

केंद्र सरकार खाद्य पदार्थों विशेषकर मत्‍स्‍य उत्‍पादों में मिलावट की रोकथाम के लिए विश्व-स्तरीय खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला बनाने की घोषणा की है. यह घोषणा वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने की. इस प्रयोगशाला का निर्माण गोआ में किया जायेगा. भारत की निर्यात जांच एजेंसी और भारतीय गुणवत्‍ता परिषद संयुक्‍त रूप से यह प्रयोगशाला गठित करेगी. इससे खाद्य पदार्थों की उच्‍च गुणवत्‍ता सुनिश्चित की जा सकेगी.


आईटीईआर परियोजना के लिए उपकरणों की आपूर्ति करने वाले देशों में भारत शीर्ष पर

भारत अन्तर्राष्ट्रीय ताप परमाणु प्रायोगिक रिएक्टर अनुसंधान परियोजना (ITER) के लिए फ्रांस को उपकरणों की आपूर्ति करने वाले देशों में शीर्ष पर है. इस परियोजना का उद्देश्य परमाणु फ्यूजन (संलयन) से सस्ती, प्रदूषणविहीन और असीमित ऊर्जा उत्पन्न करना है.

क्या है आईटीईआर? आईटीईआर, अंतर्राष्ट्रीय ताप परमाणु प्रायोगिक रिएक्टर का संक्षिप्त रूप है. आईटीईआर का उद्देश्य व्यावसायिक उपयोग के लिए फ्यूजन से ऊर्जा तैयार करने की संभावना तलाशना है.

परियोजना के सदस्‍य देश: इस परियोजना के भागीदार यूरोपियन यूनियन, जापान, चीन, रूस, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका हैं. भारत आधिकारिक रूप से इस परियोजना में 6 दिसम्बर, 2005 को शामिल हुआ था.

आईटीईआर (इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर): एक दृष्टि

  • ऊर्जा की कमी की समस्या से निबटने के लिए भारत सहित विश्व के कई राष्ट्रों द्वारा चलाया जा रहा एक अनुसंधान परियोजना है.
  • यह अनुसंधान अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के सहयोग से ‘संलयन नाभिकीय प्रक्रिया’ पर आधारित है.
  • यह हाइड्रोजन बम के सिद्धांत पर आधारित नाभिकीय परियोजना को प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया है.
  • इसमें नाभिकीय संलयन से उसी प्रकार से ऊर्जा मिलेगी जैसे पृथ्वी को सूर्य या अन्य तारों से मिलती है.
  • वर्ष 2000 में इस परियोजना की कुल लागत 4.57 अरब यूरो आंकी गयी थी.

देश में प्रत्यक्ष कर संग्रह में 15.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी

चालू वित्त वर्ष (2018-19) में अक्टूबर के तीसरे सप्ताह तक सालाना आधार पर 15.7 प्रतिशत बढ़कर 4.89 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आयकर विभाग को 21 अक्टूबर तक 5.8 करोड़ आयकर रिटर्न मिले, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 3.6 करोड़ का था. यह 61 प्रतिशत की वृद्धि है. देश में करदाताओं का आधार बढ़ाने के लिए सीबीडीटी ने आयकर विभाग को चालू वित्त वर्ष के अंत तक 1.25 करोड़ नए आयकरदाता जोड़ने का लक्ष्य दिया है. पिछले साल 1.06 करोड़ नए आयकरदाता जोड़े गए थे. फिलहाल देश में करदाताओं की संख्या 6.26 करोड़ है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मैं नहीं हम’ नाम के एक ऐप की शुरुआत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अक्टूबर को ‘मैं नहीं हम’ नाम के एक पोर्टल और ऐप की शुरुआत की. यह ऐप कारोबारियों और संगठनों को सामाजिक सरोकारों और समाज सेवा से जुड़े उनके प्रयासों को एक साथ लाने का मंच प्रदान करेगा. ‘सेल्‍फ फॉर सोसायटी’ की थीम पर काम करने वाला यह पोर्टल आईटी क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों और संगठनों को सामाजिक सरोकारों और समाज सेवा से जुड़े उनके प्रयासों को एक साथ लाने का मंच प्रदान करेगा. इसके माध्‍यम से प्रौद्योगिकी का लाभ समाज के कमजोर तबके तक पहुंचाने के लिए आपसी सहयोग के प्रयासों में तेजी लाई जा सकेगी. पोर्टल के जरिए समाज की बेहतरी के लिए काम करने के इच्‍छुक लोगों की व्‍यापक सहभागिता को भी बढ़ावा दिया जा सकेगा.


इफ्को विश्व की सबसे बड़ी सहकारिता कंपनी

‘र्वल्ड को-आपरेटिव मानिटर’ द्वारा हाल ही में रिपोर्ट में भारत के प्रमुख उर्वरक कंपनी इफ्को को फिर से दुनिया की सबसे बड़ी सहकारिता कंपनी बताया है. अंतरराष्ट्रीय सहकारिता संधि (आईसीए) और सहकारी एवं सामाजिक उद्यमों से संबंधित यूरोपीय अनुसंधान संस्थान (यूरि-सीएसई) यह रिपोर्ट प्रकाशित करती है. इफ्को के लगभग 36,000 सदस्य सहकारी समितियां हैं और उसका कारोबार वित्त वर्ष 2017-18 में लगभग तीन अरब डॉलर था. इसने 2016 से शीर्ष स्थिति को कायम रखा है.


अप्रैल 2020 से बीएस-4 मानक के वाहनों की बिक्री बंद करने का निर्देश

उच्चतम न्यायालय ने भारत स्टेज, बीएस-4 मानक के वाहनों की बिक्री 1 अप्रैल 2020 से बंद करने का निर्देश दिया है. उच्चतम न्यायालय के बाद भारत में 1 अप्रैल 2020 से बीएस-4 मानक के वाहनों की बिक्री और पंजीकरण प्रतिवंधित हो जायेगा. न्यायालय ने कहा कि नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता और इसको प्राथमिकता देनी होगी.

उल्लेखनीय है कि सरकार ने मोटर वाहनों के होने वाले वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए बीएस-उत्सर्जन मानक तय किए हैं.


आर्सेलर मित्तल ने एस्सार स्टील के अधिग्रहण किया

प्रवासी भारतीय लक्ष्मी मित्तल के नेतृत्व वाली आर्सेलर मित्तल ने एस्सार स्टील का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी ने इसके लिए 42,000 करोड़ रपए से अधिक की बोली लगाई थी. एस्सार स्टील के अधिग्रहण के बाद आर्सेलर मित्तल की भारत में इस्पात कारखाना खोलने की लंबे समय से चला आ रहा सपना पूरा करने में मदद मिलेगी. उल्लेखनीय है कि एस्सार स्टील कर्ज में डूबी ही है और कर्जदाता बैंकों की समिति ने 25 अक्टूबर को आर्सेलर मित्तल को अधिग्रहण के लिए चुना.


किसानों की आय दोगुनी करने पर गठित समिति ने राष्ट्रपति को सौंपी रिपोर्ट

किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने के लिए बनी राज्यपालों की समिति ने 27 अक्टूबर को अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंप दी. समिति ने इस रिपोर्ट में कृषि क्षेत्र को लाभप्रद बनाने और इसकी आर्थिक दशा सुधारने के लिए 21 सिफारिशें सौंपी हैं.

राम नाईक की अध्यक्षता में गठित समिति: यह समिति जून 2018 में राज्यपालों के सम्मेलन ‘अप्रोच टू एग्रीकल्चर – ए हॉलिस्टिक ओवरव्यू’ के दौरान गठित की गर्इ थी. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक की अध्यक्षता में गठित इस समिति में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, कर्नाटक के राज्यपाल वजु भाईवाला, हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल हैं.

समिति की सिफारिश: इस रिपोर्ट में सभी राज्यपालों के विचारों और सुझावों को शामिल किया गया है. ये सुझाव खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा, ऊर्जा सुरक्षा, जल सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा, जैविक कृषि तथा कृषि में महिलाओं की भूमिका से संबंधित है. राज्यपालों की समिति ने भूमि, जल, बीज, उर्वरक, ऊर्जा, बाजार आदि को सरलीकृत किए जाने की तत्काल आवश्यकता बतार्इ है. समिति ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रीमियम की दर 5% से घटाकर फसलों की भांति 2.5% करने का भी सुझाव दिया है. यह प्रीमियम 90:10 के अनुपात में होना चाहिए. इसके अलावा मनरेगा को कृषि कार्यों से जोडऩे का सुझाव दिया गया है.


प्रवर्तन निदेशालय के प्रमुख के रूप में श्री संजय कुमार मिश्रा की नियुक्ति

सरकार ने श्री संजय कुमार मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का प्रमुख नियुक्‍त किया है. भारतीय राजस्‍व सेवा के 1984 बैच के अधिकारी श्री मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय में प्रधान विशेष निदेशक के रूप में नियुक्‍त किया गया है. उन्‍हें तीन महीने तक या निदेशक की नियमित नियुक्ति होने तक निदेशक का अतिरिक्‍त प्रभार भी सौंपा गया है. प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक कर्नल सिंह का कार्यकाल 26 अक्टूबर को समाप्‍त हो गया था.


सॉफ्टवेयर-डिफाइन्ड नेटवर्क प्रयोगशालाओं की बेंगलुरू और टोक्यों में स्थापना

भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी टेक महिंद्रा ने 29 अक्टूबर को जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी राकुटेन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौता के तहत अलगी पीढ़ी (4जी और 5जी) के सॉफ्टवेयर-डिफाइन्ड नेटवर्क प्रयोगशालाओं की बेंगलुरू और टोक्यों में स्थापना की जाएगी.

भारतीय राज्य

कर्नाटक में दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वालों को संरक्षण के लिए विधेयक मंजूर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘कर्नाटक गुड समैरिटन एंड मेडिकल प्रोफेशनल’ (प्रोटेक्शन एंड रेगुलेशन ड्यूरिंग इमर्जेंसिंग सिचुएशन) विधेयक को 30 सितम्बर को मंजूरी दी. यह विधेयक कर्नाटक में ऐसे लोगों को संरक्षण प्रदान करेगा जो दुर्घटना पीड़ितों को जरूरत के समय आपात चिकित्सकीय मदद मुहैया कराते हैं. इसके साथ ही कर्नाटक ऐेसे अनेक लोगों को विधिक संरक्षण मुहैया कराने वाला पहला राज्य बन गया है. इस विधेयक का उद्देश्य लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित करना है कि वे पुलिस द्वारा एवं जांच के दौरान प्रताड़ना के भय के बिना पीड़ितों को प्राथमिक उपचार मुहैया करायें. नये कानून के तहत कर्नाटक सरकार ऐसे नेक लोगों को वित्तीय मदद मुहैया कराएगी जो पीड़िता की समय पर सही ढंग से मदद मुहैया कराते हैं. उन्हें अदालत और पुलिस थानों में बार-बार पेश होने से छूट प्रदान की जाएगी तथा ऐसे मामलों में, जिसमें पेश होना अनिवार्य है, अदालत और पुलिस थानों आने जाने के खर्च की पूर्ति की जाएगी.


प्रधानमंत्री ने गुजरात के अंजार में गैस आधारित 3 परियोजनाओं का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 सितम्बर को गुजरात के अंजार में गैस आधारित 3 परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

मुंद्रा एलएनजी टर्मिनल का शुभारंभ: उन्होंने मुंद्रा एलएनजी टर्मिनल का शुभारंभ किया जिसे प्रधानमंत्री के स्वच्छ ऊर्जा के एजंडे को ध्यान में रख कर विकसित किया गया है. जीएसपीसी एलएनजी लिमिटेड द्वारा विकसित इस टर्मिनल की क्षमता 5 मिलियन टन है. इसे 5041 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. मुंद्रा एलएनजी टर्मिनल एक उच्च दबाव संचरण ग्रिड से जुड़ा हुआ है जो सुनिश्चित करता है कि एलएनजी सीधे अंतिम उपयोगकर्ता तक पहुंच जाए.

अंजार-मुंद्रा पाइपलाइन परियोजना: प्रधानमंत्री ने अंजार-मुंद्रा पाइपलाइन परियोजना का भी लोकार्पण किया. गुजरात राज्य पेट्रोनेट द्वारा मुंद्रा बंदरगाह और अंजार के बीच अंजार-मुंद्रा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन बिछाई गई है. 67 किलोमीटर लंबी इस परियोजना पर 375 करोड़ रुपये की लागत आई है. देश के चारों छोर अब गैस ग्रिड से जुड़ गए हैं.

पालनपुर-पानी-बाड़मेर पाइपलाइन परियोजना: इसके अलावा प्रधानमंत्री ने पालनपुर-पानी-बाड़मेर पाइपलाइन परियोजना का भी लोकार्पण किया.


मध्य प्रदेश का 52वां जिला बना निवाड़ी

मध्य प्रदेश सरकार ने निवाड़ी को नया जिला बनाए जाने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है. राज्य मंत्रिमंडल की 29 सितम्बर को हुई बैठक में निवाड़ी को जिला बनाने के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया था. नया जिला 1 अक्टूबर 2018 से अस्तित्व में आ गया है. निवाड़ी के नया जिला बनने के बाद राज्य में जिलों की संख्या 51 से बढ़कर 52 हो गई. इस जिले का कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को बनाया गया है.


असम चाय बागानों में काम करने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए मजदूरी क्षतिपूर्ति योजना

असम सरकार ने राज्‍य के चाय बागानों में काम करने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए 1 अक्टूबर से मजदूरी क्षतिपूर्ति योजना शुरू की है. मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल गुवाहाटी में इस योजना का शुभारम्‍भ किया. इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के साथ पोषाहार उपलब्‍ध कराया जाएगा. इस योजना से साठ हजार महिलाओं को मदद मिलने की उम्मीद है. इस योजना के तहत चाय बगानों में रह रही गर्भवती महिलाओं को 1200 रुपये दिये जाएंगे. इस योजना से मातृ और नवजातों की मृत्यु दर में कमी होने की भी उम्मीद है.


पंजाब में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को सैद्धांतिक मंजूरी

पंजाब मंत्रिमंडल ने 3 अक्टूबर को ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी. राज्य सरकार ने राज्य में कुल 61 लाख परिवारों में से 42 लाख परिवारों को इस स्कीम के तहत लाने का फ़ैसला किया है. इस आशय का निर्णय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया.


भोपाल और इंदौर के बीच मेट्रो परियोजना को मंजूरी

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 3 अक्टूबर को हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मध्य प्रदेश के दो शहरों भोपाल और इंदौर में मेट्रो के निर्माण को मंजूरी दी. दोनों शहरों के मेट्रो के निर्माण के लिए केंद्र और राज्य सरकार की 50 – 50 फीसदी की हिस्सेदारी होगी. यह परिय़ोजना चार सालों में पूरी होगी.


पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की 6 अक्टूबर को की. ये चुनाव छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में होंगे. आयोग ने छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरण में चुनाव करने का निर्णय लिया है. मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीट और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे. राजस्थान की 200 और तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर को चुनाव कराए होंगे. सभी पांच राज्यों में 11 दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी. निर्वाचन आयोग की इस घोषणा के साथ ही सभी पांच राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.


एशियाई विकास बैंक ने मध्‍यप्रदेश में सड़कों के लिए ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए

केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश में 2800 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों को उन्नत बनाने के लिए एशियाई विकास बैंक के साथ 11 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. वित्त मंत्रालय के अपर सचिव समीर कुमार खरे और एशियाई विकास बैंक के निदेशक केनिची योकोयामा ने कल नई दिल्ली में समझौते पर हस्ताक्षर किये. परियोजना के अंतर्गत सड़कों को इस तरह से तैयार किया जाएगा, जो हर प्रकार के मौसम के अनुकूल हो.


उत्तराखंड राज्य का प्रथम निवेशक शिखर सम्मेलन

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 7 से 8 अक्टूबर तक को राज्य का पहला निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया. देश के अनेक प्रमुख उद्योगपतियों और इकाइयों के अलावा जापान, चेक गणराज्य, अर्जेंटीना, मॉरीशस और नेपाल के निवेशक भी इस सम्मेलन में हिस्सा लिया. सम्मेलन में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्य ने 12 अलग-अलग क्षेत्र चिह्नित किए गये थे.


बिहार में प्लास्टिक के उत्पादन एवं इसके उपयोग पर प्रतिबंध

बिहार राज्य सरकार ने प्लास्टिक के उत्पादन एवं इसके उपयोग पर प्रतिबंध लगाने कीघोषणा 9 अक्टूबर को की. यह फैसला राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया. लिए गये फैसले के अनुसार पहली बार प्लास्टिक का व्यावसायिक उपयोग करने पर 1500 रुपये बतौर जुर्माना लगेगा.

पटना में मेट्रो परिचालन के डीपीआर को मंजूरी: सरकार ने पटना में मेट्रो परिचालन के लिए डीपीआर पर अपनी मुहर लगा दी है. डीपीआर स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा. पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का कार्यान्वयन में 17887.56 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आने की संभावना है.


राजस्थान में जीका वायरस के कई मामले

राजस्थान के जयपुर में जीका वायरस बीमारी के कई मामले सामने आए हैं. दुनिया के 86 देशों में जीका वायरस से लोग प्रभावित हैं. इस बीमारी के लक्षण भी आम वायरल बुखार डेंगू जैसे होते है, जिसमें त्वचा पर चकत्ते, बुखार, जोड़ों में दर्द औऱ सिरदर्द रहता है.


उत्तर प्रदेश में देश का पहला पॉलिटिकल ट्रेनिंग इंस्टीटयूट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर को मंत्रिपरिषद की एक बैठक हुई. इस बैठक में मंत्रिपरिषद ने राज्य में पॉलिटिकल ट्रेनिंग इंस्टीटयूट खोलने का फैसला किया है. पॉलिटिकल ट्रेनिंग इंस्टीटयूट गाजियाबाद में खोला जायेगा. यह देश का पहला पॉलिटिकल इंस्टीट्यूट होगा. यह पॉलीटिकल इंस्टीट्यूट नगर विकास विभाग के अधीन होगा.


असम में कर्मचारियों की छंटनी से संबंधित एक विधेयक को मंजूरी

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 14 अक्टूबर को असम सरकार के ‘औद्योगिक विवाद (असम संशोधन) विधेयक, 2017’ को अपनी मंजूरी दे दी है. इस विधेयक के तहत कंपनियों को 300 कर्मचारियों तक की छंटनी के लिए सरकार से पूर्वानुमति की जरूरत नहीं होगी. यह सीमा पहले 100 कर्मियों की थी. नये कानून के मुताबिक जिन कर्मियों की छंटनी की जाएगी, उन्हें अब 15 दिन के बजाय 60 दिन का वेतन देना होगा. यह नया कानून औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947 का स्थान लेगा. इस विधेयक का मकसद इस राज्य में कारोबार के लिए सकारात्मक माहौल पैदा करना है. नये विधेयक से राज्य में और अधिक निवेश को बढावा मिलेगा.


सिक्किम को संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन के ‘सर्वश्रेष्ठ नीतियों का ऑस्कर’ पुरस्कार

संयुक्त राष्ट्र के ‘खाद्य और कृषि संगठन’ (एफएओ) ने भारतीय राज्य सिक्किम को ‘सर्वश्रेष्ठ नीतियों का ऑस्कर’ पुरस्कार दिया है. इसके लिए सिक्किम को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया. पूर्वोत्तर के इस राज्य ने 25 देशों की 51 नामित नीतियों को पीछे छोड़ते हुए पुरस्कार जीता. ब्राजील, डेनमार्क और क्विटो (इक्वाडोर) को रजत पुरस्कार दिया गया. संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ), वर्ल्ड फ्यूचर काउंसिल (डब्ल्यूएफसी) और गैर लाभकारी संगठन आईएफओएएम – ऑर्गेनिक इंटरनेशनल मिलकर यह पुरस्कार देते हैं.

विश्व का पहला पूर्ण जैविक कृषि राज्य बनने पर सिक्किम को यह पुरस्कार दिया गया है. संयुक्‍त राष्‍ट्र खाद्य और कृषि संगठन के अनुसार सिक्किम की नीतियों से 66000 से अधिक किसानों को मदद मिली और पर्यटन को बढ़ावा मिला है.

उल्लेखनीय है कि रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का इस्‍तेमाल बंद कर अन्‍य विकल्‍पों के उपयोग के लिए सिक्किम को 2016 में पूर्ण जैविक कृषि राज्‍य घोषित किया गया था.


उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का नाम ‘प्रयागराज’ किए जाने को मंजूरी

उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद का नाम ‘प्रयागराज’ किए जाने को मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल ने 16 अक्टूबर को हुई बैठक में नये नाम की मंजूरी दी.


नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का दिल्ली सरकार पर लगाया 50 करोड़ का ज़ुर्माना

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार पर पचास करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. दिल्ली में प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाइयों को रोकने में नाकाम रहने पर ये जुर्माना लगाया गया है. एनजीटी के मुताबिक दिल्ली की करीब 62 बड़ी यूनिट्स पर लगाम लगाने में डीपीसीसी के नाकाम रहने के कारण यह जुर्माना लगाया गया है. दिल्ली में स्टील पिकलिंग का काम कर रही इंडस्ट्री के चलते वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण काफी बढ़ा है.


बांग्लादेश के ढ़ाकेश्वरी मंदिर को करीब डेढ़ बीघा जमीन का अनुदान

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दुर्गा पूजा के मौके पर ढाका के मंदिर को करीब डेढ़ बीघा जमीन की सौगात दी है. सुश्री हसीना ने बांग्लादेश के सबसे बड़े मंदिर ढ़ाकेश्वरी का दौरा किया और उन्होंने मंदिर को करीब 50 करोड़ टका (43 करोड़ रुपये) की कीमत की जमीन देने की घोषणा की. ढाका का नाम भी ढाकेश्वरी देवी के नाम पर ही है.


जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम जारी

जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में की मतगणना 20 अक्टूबर को हुई. इस चुनाव में भाजपा ने जम्मू क्षेत्र में सर्वाधिक 212 सीटें प्राप्त की है. वहीं कांग्रेस को 110 और निर्दलियों को 185 सीटों पर सफलता मिली है. कश्मीर घाटी में कांग्रेस ने 79 वाडरे पर, भाजपा ने 75 पर, निर्दलीय उम्मीवारों ने 71, पीपुल्स कांफ्रेंस ने दो और अन्य ने दो सीटें प्राप्त की.


बहराइच और खलीलाबाद के बीच बड़ी रेल लाइन को मंजूरी

मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने 24 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के बहराइच और खलीलाबाद के बीच बड़ी रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दी. इस परियोजना पर करीब पांच हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस रेल मार्ग के बनने से बौद्ध पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. यह परियोजना 2024-25 तक पूरा होगा.


दिल्ली के 27 विधायकों को की सदस्यता के अयोग्य करार देने की याचिका नामंजूर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली के 27 विधायकों को विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य करार देने की मांग करने वाली याचिका को 25 अक्टूबर को नामंजूर कर दिया. ये आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हैं. इन विधायकों पर लाभ के पद पर होने का आरोप लगा था.

चुनाव आयोग ने 21 जून, 2016 को विभोर आनंद द्वारा दायर की गई याचिका में गुण नहीं पाया. याचिका में दावा किया गया था कि आप के ये 27 विधायक शहर के कई अस्पतालों से जुड़ी रोगी कल्याण समितियों के प्रमुखों के रूप में नियुक्त है जो कि लाभ का पद है.


मद्रास हाईकोर्ट ने विधायकों को अयोग्य घोषित करने के विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को बरकरार रखा

मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु में 18 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने के विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को बरकरार रखने का 25 अक्टूबर को फैसला सुनाया. ये सभी 18 विधायक अन्नाद्रमुक से अलग हुए टीटीवी दिनाकरन के खेमे के हैं.

क्या है मामला? तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष धनपाल ने सितंबर 2017 में अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) के 18 विधायकों को दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित कर दिया था. इन विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात कर कहा था कि मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी में उनका विश्वास नहीं है. अयोग्य घोषित किये गये विधायकों ने अध्यक्ष की कार्रवाई के खिलाफ सितंबर 2017 में हाईकोर्ट में अपील दायर की थी.


दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना का निधन

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना का 28 अक्टूबर को निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. खुराना राजस्थान के राज्यपाल भी रह चुके थे. वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे. वर्ष 1977 से 1980 तक कार्यकारी काउंसलर रह चुके हैं. इसके अलावा वह दो बार सांसद भी रहे हैं. खुराना 1993 से 1996 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे थे. उन्हें 2004 में राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया था.


दिल्ली में खिलाड़ियों के लिए पांच प्रतिशत सीटें आरक्षित करने को मंजूरी

दिल्ली राज्य मंत्रिमंडल ने सभी सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और स्वायत्त निकायों में पांच प्रतिशत सीटें खिलाड़ियों के लिए आरक्षित करने के एक प्रस्ताव को 30 अक्टूबर 2018 को मंजूरी दी. दिल्ली सरकार में खिलाड़ियों की नियुक्ति के लिए व्यापक नियम या प्रावधान एक महीने के भीतर बनाया जाएगा और उसे शिक्षा निदेशालय द्वारा मंजूरी दी जाएगी.

खेल जगत

तीरंदाजी विश्व कप में भारत को तीन पदक

तीरंदाजी विश्व कप 2018 में भारत ने एक रजत और दो कांस्य पदक सहित कुल तीन पदक प्राप्त किये. इस प्रतियोगिता के फाइनल्स में 30 सितम्बर को भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने प्लेऑफ में लिजा उनरू को पछाड़कर कांस्य पदक अपने नाम किया. दीपिका ने विश्व कप फाइनल्स में पांचवीं बार पोडियम स्थान हासिल किया, वह पहले चार बार रजत पदक जीत चुकी है. इससे पहले भारतीय तीरंदाज अभिषेक वर्मा ने रजत और कांस्य पदक जीता था. उनहोंने इस प्रतियोगिता के फाइनल में 29 सितम्बर को व्यक्तिगत कंपाउंड वर्ग में कांस्य पदक और मिश्रित टीम वर्ग में रजत पदक जीता था. कंपाउंड मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में अभिषेक और ज्योति सुरेखा की टीम को तुर्की की जोड़ी से हारकर रजत प्राप्त किया था. यह प्रतियोगिता तुर्की में आयोजित किया गया था.


भारतीय क्रिकेट बोर्ड आरटीआई के दायरे में लाने का निर्णय

केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सूचना के अधिकार कानून के दायरे में लाने का निर्णय किया है. सीआईसी ने 1 अक्टूबर को आदेश दिया कि बीसीसीआई अब सूचना के अधिकार के तहत काम करेगा और इसकी धाराओं के तहत देश के लोगों के प्रति जवाबदेह होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सूचना के अधिकार कानून के दायरे में लाने का निर्णय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किया गया है.


तीसरे युवा ओलंपिक खेलों में भारत की ध्वजवाहक होंगी मनु भाकर

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने युवा निशानेबाज मनु भाकर तीसरे युवा ओलंपिक खेलों में भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया है. ये खेल अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में 6 से 18 अक्टूबर के बीच खेला जायेगा. भारत का 68 सदस्यीय दल कल इन खेलों में हिस्सा ले रहा है. भारतीय दल में 46 खिलाड़ी शामिल हैं जो 13 खेलों में चुनौती पेश करेंगे.


25वां एशियाई जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप का खिताब युवराज वाधवानी को

भारत के युवराज वाधवानी ने 25वां एशियाई जूनियर (अंडर 13) व्यक्तिगत स्क्वाश चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. चेन्नई में 1 अक्टूबर को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में युवराज ने पाकिस्तान के अनस अली शाह को हराया. भारत को इस चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक मिले हैं.


एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप में पंकज आडवाणी को कांस्य पदक

भारत के पंकज आडवाणी एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप में तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक प्राप्त किया. एशियाई 10 रेड स्नूकर में आयरलैंड के ब्रेंडन ओडोनोगुइ से मिली 0-5 की हार के बाद पंकज को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. पंकज आडवाणी उन्नीस बार के विश्व चैंपियन हैं.


हॉकी इंडिया के अध्यक्ष के रूप में मुश्ताक अहमद का चुनाव

8वें हॉकी इंडिया कांग्रेस और पदाधिकारियों के हुए चुनावों में मोहम्मद मुश्ताक अहमद को राष्ट्रीय संस्था हॉकी इंडिया (एचआई) का नया अध्यक्ष चुना गया. मुश्ताक इससे पहले हॉकी इंडिया के महासचिव के पद पर कार्यरत थे और अब निवर्तमान अध्यक्ष राजिन्दर सिंह की जगह पदभार संभालेंगे. निर्विरोध चुने गये मुश्ताक का अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल एक अक्टूबर से प्रभावी होगा.


फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल टीम से बाहर

स्कॉटलैंड और पोलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैचों के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो को शामिल नहीं किया गया है. इससे पहले सितंबर 2018 में क्रोएशिया और इटली के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भी रोनाल्डो को टीम में शामिल नहीं किया गया था.

उल्लेखनीय है कि रोनाल्डो की गिनती दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलर्स में होती है. उन्होंने पुर्तगाल टीम के लिए 154 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 85 गोल किए. रोनाल्डो एक दुष्कर्म मामले के कारण विवादों से घिरे हुए हैं. ऐसे में स्कॉटलैंड और पोलैंड के खिलाफ मैचों में उन्हें टीम में शामिल न किए जाने की बात ने इस विवाद को और बड़ा दिया है.


भारत-वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत की ऐतिहासिक जीत

भारत-वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ को पारी और 272 रन से पराजित कर दिया. क्रिकेट के यह भारत की सबसे बड़ी जीत है. भारत ने पहली पारी नौ विकेट पर 649 रन पर घोषित की थी. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 48 ओवर में 181 रन और फालो आन खेलते हुए दूसरी पारी में पूरी टीम 50.5 ओवर में 196 रन पर आल आउट हो गयी. यह मैच राजकोट में खेला गया था. इस टेस्ट सीरीज़ का दूसरा और आख़िरी मुक़ाबला 12 अक्टूबर से हैदराबाद में खेला जाएगा.

इस मैच में भारत के पृथ्वी शॉ को ‘मैन ऑफ द मैच’ का ख़िताब दिया गया. 18 वर्षीय पृथ्वी का यह पहला टेस्ट मैच था जिसमें उन्होंने 134 रन बनाये.


बजरंग पूनिया को विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप रैंकिंग में तीसरी वरीयता

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप रैंकिंग में भारत के पहलवान बजरंग पूनिया को तीसरी वरीयता प्राप्त हुई है. बुडापेस्ट में 20 से 28 अक्टूबर 2018 तक होने वाली इस चैम्पियनशिप में बजरंग को 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में तीसरी वरीयता मिली है. बजरंग पहले भारतीय पहलवान बन गए हैं, जिन्हें विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में टॉप-10 में शामिल किया गया हो. हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में बजरंग ने स्वर्ण पदक जीता था.

युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा जारी रैंकिंग में बजरंग के पास 45 अंक हैं. कुश्ती वैश्विक निकाय द्वारा पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में वरीयता प्रणाली को शामिल किया गया है. तुर्की के सेलाहातिन किलिसाल्यान को 50 अंकों के साथ 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में प्रथम सीड प्राप्त हुई है, जबकि रूस के इलियास बेकबुलातोव को दूसरी सीड मिली है.


भारत ने वेस्टइंडीज़ से 2-0 से जीता क्रिकेट टेस्ट सीरीज

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दो क्रिकेट टेस्ट मैच की सीरीज भारत ने 2-0 जीत ली है. इस सीरीज के दूसरे और अंतिम मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ को 10 विकेट से पराजित कर दिया. यह मैच 12-16 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाना था लेकिन भारत ने तीसरे दिन ही इस मैच पर जीत दर्ज कर ली.
भारतीय टीम ने राजकोट में इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी पारी और 272 रन से रिकार्ड जीत दर्ज की थी. भारत ने अपनी धरती पर लगातार दस सीरीज जीत कर आस्ट्रेलियाई रिकार्ड की बराबरी भी कर ली है.

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने इस सीरीज के दूसरे मैच में 10 विकेट लेने की खास उपलब्धि भी अपने नाम कर ली. वह घरेलू मैदान पर ऐसा करने वाले भारत के तीसरे तेज़ गेंदबाज़ भी बन गये. उनसे पहले केवल कपिल देव और जवागल श्रीनाथ ही घरेलू जमीन पर टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले अन्य तेज़ गेंदबाज़ हैं.


शंघाई मास्‍टर्स टूर्नामेंट का खिताब नोवाक जोकोविच ने जीता

शंघाई मास्‍टर्स टूर्नामेंट में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने क्रोएशिया के बोर्ना सोरिच को हराकर खिताब जीत लिया है. जोकोविच ने चौथी बार यह खिताब जीता है. इस जीत के साथ ही जोकोविच विश्‍व के नंबर दो खिलाड़ी बन गए हैं.


मुंबई तीसरी बार विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी का चैम्पियन बना

मुंबई विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी 2018 का विजेता बन गया है. 20 अक्टूबर को खेले गये इस ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई ने दिल्ली को छह विकेट से पराजित कर यह क्रिकेट टूर्नामेंट अपने नाम किया. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब तीसरी बार जीता है. इससे पहले 2003-2004 और 2006-2007 में भी यह खिताब जीता था.


विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 2018

हंगरी के बुडापेस्ट में खेले जा रहे विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में 22 अक्टूबर को भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने रजत पदक जीता. उन्होंने यह पदक पुरूषों के 65 किलोग्राम भार वर्ग के फ्री स्टाइल स्पर्धा में जीता है. इस स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में जापान के पहलवान ताकुतो ओतोगुरो से 16-9 से हार के साथ रजत पदक पर संतोष करना पड़ा.

बजरंग विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाले भारत के चौथे पहलवान हैं. उनसे पहले बिशंभर सिंह, सुशील कुमार और अमित फाइनल में जगह बना चुके हैं. बजरंग ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) और इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए 18वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया था. विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक सिर्फ सुशील कुमार ने ही जीता है. उन्होंने 2010 में मास्को में 66 किग्रा में यह पदक जीता था.


वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा

वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने 25 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की. 35 वर्षीय ब्रावो ने 2004 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. उन्होंने वेस्ट इंडीज के लिए 40 टेस्ट, 164 वनडे और 66 टी-20 इंटरनैशनल मैच खेले. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच सितंबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनैशनल मैच खेला था.


विश्व बिलियर्डस खिताब 2018 का ख़िताब सौरव कोठारी ने जीता

भारत के सौरव कोठारी ने 2018 डब्ल्यूबीएल विश्व बिलियर्डस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. 26 अक्टूबर को लीड्स में उन्होंने सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को हराकर इस ख़िताब पर जीत दर्ज की है. उन्होंने छह बार के विश्व और पिछले चैंपियन इंग्लैंड के डेविड कॉसियर को अंतिम मिनट में 1317-1246 से शिकस्त दी. कोठारी पूर्व राष्ट्रीय और एशियाई बिलियर्डस चैंपियन हैं. उन्हें विश्व बिलियर्डस खिताब के लिए पिछले दो वर्षो में दो मौकों पर हार का मुंह देखना पड़ा था.


इंडिया ओपन गोल्फ का खिताब खलिन जोशी ने जीता

भारतीय गोल्फर खलिन जोशी ने 28 अक्टूबर को ओपन इंडिया में जीत दर्ज कर एशियाई टूर का अपना पहला खिताब जीता. बांग्लादेश के सिद्दिकुर रहमान उनसे एक शाट पीछे दूसरे स्थान पर रहे. खलिन पिछले आठ साल में इस टूर्नामेंट को जीतने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी हैं. इससे पहले अनिर्बाण लाहिड़ी, दिग्विजय सिंह, एसएसपी चौरसिया, चिराग कुमार, मुकेश कुमार और शिव कपूर खिताब जीत चुके थे.

विविध घटनाक्रम

मशहूर गिटार वादक ओटिस रश का निधन

मशहूर गिटार वादक ओटिस रश का 29 सितम्बर को निधन हो गया. वह 84 साल के थे. उन्होंने संगीतकारों की कई पीढ़ियों पर अपनी छाप छोड़ी है. उन्हें 1999 में ‘एनी प्लेस आई एम गोइंग’ के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया था.


गीता गोपीनाथ मुद्राकोष की मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत में जन्मी गीता गोपीनाथ को मुख्य अर्थशास्त्री और अनुसंधान विभाग का प्रमुख नियुक्त किया है. आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टिन लगार्ड ने 1 अक्टूबर को श्रीमती गोपीनाथ को आर्थिक सलाहकार और अनुसंधान विभाग के प्रमुख के पद पर नियुक्त किया. वह वर्तमान में हार्वर्ड विविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन एवं अर्थशास्त्र की जॉन ज्वान्स्ट्रा प्रोफेसर हैं. वह मॉरिश ऑस्फेल्ड का स्थान लेंगी जिन्होंने जुलाई में ही घोषणा कर दी थी कि वह इस साल के अंत में सेवानिवृत्त होंगे.

श्रीमती गोपीनाथ का जन्म भारत में हुआ था वर्तमान में वह अमेरिकी नागरिक हैं. गीता गोपीनाथ दिल्ली विविद्यालय से कला संकाय में स्नातक हैं. उन्होंने पहले दिल्ली विविद्यालय के ‘दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स’ और बाद में वाशिंगटन विविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की. वर्ष 2001 में प्रिन्सटन विविद्यालय से पीएचडी करने के बाद उसी वर्ष शिकागो विविद्यालय में एसिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर काम शुरू किया. वर्ष 2005 से वह हार्वर्ड विविद्यालय में पढ़ा रही हैं.


1 अक्टूबर: अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस

प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के रूप में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने विश्व में बुजुर्गों के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार और अन्याय को समाप्त करने के लिए और लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए 14 दिसम्बर, 1990 को यह निर्णय लिया कि हर साल ‘1 अक्टूबर’ को ‘अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा. वर्ष 2018 के अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस का विषय है– ‘वृद्धजन के मानवाधिकारों का सम्मान’.


2 अक्टूबर 2018: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 149वीं जयंती

2 अक्टूबर 2018 को कृतज्ञ राष्ट्र राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 149वीं जयंती पर नमन कर रहा है. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने बापू के समाधिस्थल राजघाट जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये. वहीं राजघाट पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आम लोग भी शामिल हुए.

अगले वर्ष महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में वर्षभर चलने वाले समारोहों का शुभारंभ हुआ. राष्ट्रपति भवन में 29 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की यात्रा पर आए संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरश ने इस सम्मेलन के समापन पत्र को संबोधित किया.


2 अक्टूबर 2018: लाल बहादुर शास्त्री की 114वीं जयंती

2 अक्टूबर 2018 को लाल बहादुर शास्त्री की 114वीं जयंती पर देश भर में श्रद्धांजलि दी गयी. शास्त्री का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणासी में 2 अक्टूबर 1904 को शारदा प्रसाद और रामदुलारी देवी के घर हुआ था. उन्होंने 11 जनवरी, 1966 को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में अंतिम सांस ली थी. उसी दिन उन्होंने ताशकंद घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए थे. वह पहले व्यक्ति थे, जिन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से नवाजा गया था.


वैज्ञानिकों ने मंगल एवं क्षुद्रग्रह की मिट्टी विकसित की

अमेरिका की सेंट्रल फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी (यूसीएफ) के अनुसंधानकर्ताओं ने प्रयोग के लिए मंगल एवं क्षुद्रग्रह ग्रह की मिट्टी से मिलती-जुलती मिट्टी विकसित की है. इस मिट्टी को प्रतिरूप के तौर पर माना जाता है. मंगल ग्रह पर दुनिया बसाने की दिशा में यह प्रतिरूप अनुसंधान के लिए बहुत उपयोगी है. मंगल ग्रह पर खाद्य सामग्रियां उगाने के रास्ते तलाश रहे वैज्ञानिकों को इन तकनीकों को उस मिट्टी पर जांचना जरूरी है जो मंगल की मिट्टी से काफी मिलती-जुलती है. अनुसंधानकर्ताओं का यह सूत्र क्यूरोसिटी रोवर द्वारा मंगल से इकट्ठी की गई मिट्टी की रासायनिक प्रकृति पर आधारित है.


सौरमंडल में सबसे अधिक दूर स्थित पिंड ‘2015 टीजी 387’ का पता चला

वैज्ञानिकों ने सौरमंडल में सबसे अधिक दूर स्थित पिंड एक पिंड का पता लगाया है. यह पिंड 40,000 वर्ष में सूर्य की एक परिक्रमा पूरा करता है. नए पिंड का नाम ‘2015 टीजी 387’ रखा गया है. वैज्ञानिकों की इस खोज से ग्रह ‘एक्स’ की मौजूदगी को बल मिला है. यह पिंड सूर्य से करीब 80 खगोलीय यूनिट (एयू) की दूरी पर स्थित है. एयू पृथवी और सूर्य के बीच की दूरी बताने वाला एक पैमाना है. उदाहरण के लिए प्लूटो करीब 34 एयू की दूरी पर स्थित है.


वैज्ञानिक शोध के लिए गये अंतरिक्ष यात्री धरती पर सुरक्षित लौटे

वैज्ञानिक शोध के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) पर गये तीन अंतरिक्ष यात्री 197 दिन गुजारने के बाद 4 अक्टूबर को धरती पर सुरक्षित लौट आए हैं. इन अंतरिक्ष यात्रियों में नासा के ड्र फ्यिूस्टल और रिकी आर्नोल्ड व रूस के ओलेग आर्टमेयेव शामिल थे. ये एक्सपेडिशन 56 क्रू का हिस्सा थे. ये तीनों ‘सोयुज एमएस-08’ अंतरिक्षयान से कजाकिस्तान के सुदूर कस्बे जेजकाजगान पहुंचे. तीनों अंतरिक्षयात्रियों ने पृथ्वी की कक्षा में वैज्ञानिक अनुसंधान व कक्षा में प्रयोगशाला को पूरी तरह से परिचालित रखने में मदद किया. 197 दिनों के अभियान के दौरान अंतरिक्ष क्रू ने माइक्रोग्रैविटी रिसर्च के लिए पहले यूरोपीय वाणिज्यिक केंद्र के उपयोग के जरिए अल्ट्रा-कोल्ड क्वांटम गैसों के अध्ययन सहित सैंकड़ों अनुसंधान किए.


डीआरडीओ के महानिदेशक पद पर एमआरआर प्रसाद की नियुक्ति

जाने-माने वैज्ञानिक एमएसआर प्रसाद रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के महानिदेशक (मिसाइल एवं सामरिक पण्राली) नियुक्त किए गए हैं. प्रसाद इससे पहले डीआरडीएल के निदेशक थे. डीआरडीओ में रक्षा कार्यक्रमों के लिए मिसाइल टैक्नालॉजी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है.


पंकज शर्मा संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण सम्मेलन में भारत के राजदूत नियुक्त

पंकज शर्मा को जिनीवा में निरस्त्रीकरण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भारत का राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है. शर्मा इस पद पर अमनदीप गिल की जगह लेंगे.


चौथे अंतर्राष्‍ट्रीय विज्ञान महोत्‍सव का लखनऊ में आयोजन

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने 6 अक्टूबर को चौथे अंतरराष्ट्रीय विज्ञान उत्‍सव (आईआईएसएफ) – 2018 का औपचारिक रूप से उदघाटन किया. इस महोत्‍सव का आयोजन लखनऊ में किया गया है. इस वर्ष का विषय है ‘विज्ञान से परिवर्तन’. महोत्‍सव में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन इसरो, आईसीएआर, आईसीएसआर, परमाणु ऊर्जा विभाग, बॉयो टैक्‍नोलॉजी, कृषि विभाग सहित अन्‍य विभागों की प्रदर्शनियां लोगां के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.


हृदय रोग और कैंसर बीमारियों के ख़तरे को आंकने के लिए एक तरीके की खोज

वैज्ञानिकों ने हृदय रोग और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के ख़तरे को आंकने के लिए एक तरीके की खोज की है. उन्होंने एक ऐसा डीएनए टूल विकसित किया है जिससे किसी व्यक्ति की लंबाई का सटीक अनुमान लगाकर इस तरह की बीमारियों के ख़तरे का अंदाजा लगाया जा सकता है. शोधकर्ताओं के अनुसार, यह टूल या विधि इंसान की ऊंचाई और हड्डियों की सघनता के साथ ही शिक्षा के स्तर का भी अनुमान लगाने के लिए तैयार की गई है.


भारतीय वायुसेना का 86वां स्थापना दिवस

भारतीय वायुसेना 8 अक्टूबर को अपना स्थापना दिवस मानती है. 8 अक्टूबर 2018 को इसने अपना 86वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर वायु सेना के जांबाजों ने किया अद्भुत शक्ति और शौर्य का प्रदर्शन किया.

भारतीय वायुसेना: एक दृष्टि

  • 8 अक्टूबर 1932 को विधायिका द्वारा भारतीय वायु सेना विधेयक पारित करने के साथ ही वायु सेना अस्तित्व में आई.
  • 1 अप्रैल 1954 को भारतीय नौसेना के संस्‍थापक सदस्यों में से एक एयर मार्शल सुब्रोतो मुखर्जी ने प्रथम भारतीय वायु सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला. वायुसेना के वर्तमान अध्‍यक्ष एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ हैं.
  • भारतीय वायु सेना में पाँच कमानें हैं. पश्चिमी कमान, जिसका मुख्यालय दिल्ली में है, इलाहाबाद में केंद्रीय कमान, शिलांग में पूर्वी कमान, जोधपुर में दक्षिण-पश्चिमी कमान और तिरुवनंतपुरम में दक्षिणी कमान है.

अंतर्राष्‍ट्रीय विज्ञान महोत्‍सव 2018 का लखनऊ में समापन

अंतर्राष्‍ट्रीय विज्ञान महोत्‍सव (आईआईएसएफ) 2018 का 8 अक्टूबर को समापन हो गया. इस सम्मेलन का आयोजन 5 से 8 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया था. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने औपचारिक रूप से इस महोत्‍सव का उदघाटन किया. महोत्‍सव में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन इसरो, आईसीएआर, आईसीएसआर, परमाणु ऊर्जा विभाग, बॉयो टैक्‍नोलॉजी, कृषि विभाग सहित अन्‍य विभागों की प्रदर्शनियां लगायी गयी थी. इस सम्मेलन में देश भर से करीब 10 हजार वैज्ञानिकों के साथ कई शिक्षक और विद्य़ार्थीयों ने हिस्सा लिया. इस वर्ष का सम्मेलन का विषय था ‘विज्ञान से परिवर्तन’. इस महोत्सव को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित किया गया है.


विलियम डी नॉर्डहॉस और पॉल एम रोमर को अर्थशास्त्र का नोबेल

अमेरिकी अर्थशास्त्री विलियम डी नॉर्डहॉस और पॉल एम रोमर को संयुक्त रूप से वर्ष 2018 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है. श्री नॉर्डहॉस को जलवायु परिवर्तन समेत विभिन्न पर्यावरणीय कारकों के अर्थव्यवस्था पर प्रभावों के अध्ययन के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा. श्री रोमर को तकनीकी परिवर्तनों के महत्व पर शोध के लिए नोबेल पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गयी है.

गौरतलब है कि ये पुरस्कार महान वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले हर वर्ष दिये जाते हैं. इसके तहत 10.1 लाख अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार की राशि ज्यादा से ज्यादा तीन वैज्ञानिकों में साझा की जा सकती है.


‘पहुना-द लिटिल विजिटर्स’ को श्लिंगेल अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में दो पुरस्कार

जर्मनी में 2-6 अक्टूबर को आयोजित ‘श्लिंगेल अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव’ में फिल्म ‘पहुना-द लिटिल विजिटर्स’ ने दो पुरस्कार जीते हैं. फिल्म ने यूरोपीय चिल्ड्रेंस फिल्म अवॉर्ड जीता और द प्रोफेशनल जूरी फीचर फिल्म इंटरनेशनल कैटेगरी के लिए स्पेशन मेंशन मिला. यह बच्चों पर आधारित फिल्मों का महोत्सव है.

‘पहुना-द लिटिल विजिटर्स’ तीन नेपाली बच्चों की कहानी है, जो अपने मां-बाप से बिछुड़ जाते हैं. इस फिल्म का निर्माण प्रियंका और उनकी मां मधु चोपड़ा के बैनर पर्पल पेबल पिक्र्चस (पीपीपी) तहत हुआ है.


वीणा बनीं देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन

छत्तीसगढ़ की वीणा सेंद्रे देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन चुनी गई हैं. मुंबई में आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में वीणा ने ट्रांसक्वीन का खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने तमिलनाडु की नमिता अम्मू को मात देकर यह खिताब जीता है.


दीनबंधु छोटूराम की प्रतिमा का अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 अक्टूबर को दीनबंधु छोटूराम की प्रतिमा का अनावरण किया. यह प्रतिमा रोहतक जिले के सांपला में है. सांपला सर छोटू राम का पैतृक गांव भी है. अष्टधातु से बनी यह प्रतिमा ये 64 फुट ऊंची है. इस प्रतिमा के निर्माण लिये हरियाणा के साढ़े पांच हज़ार किसानों ने आधे से दो किलो तक लोहा दान किया था.
प्रधानमंत्री ने रोहतक से ही बरही सोनीपत रेल कोच मरम्मत फैक्ट्री की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस फैक्ट्री के लगने से रेलवे की क्षमता बढ़ेगी व रोजगार का सृजन होगा, साथ ही हरियाणा में विकास को नई रफ़्तार मिलेगी.

दीनबंधु छोटूराम: एक दृष्टि
दीनबंधु छोटू राम एक महान समाज सेवक, किसान नेता और स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने अपनी स्नातक की शिक्षा दिल्ली से पूरी की. उन्होंने बाद में आगरा से वकालत की डिग्री हासिल की. उन्होंने 1912 में जाट सभा का भी गठन किया. इसके बाद वे गांधी जी से जुड़े और अंग्रज़ों के ख़िलाफ़ कई आंदोलनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. 1937 में वे पंजाब प्रांत के राजस्व मंत्री भी बने.


व्हाट्सएप ने स्थानीय डाटा संग्रहण प्रणाली स्थापित की

लोकप्रिय मेसेजिंग सेवा एप ‘व्हाट्सएप’ ने देश के भीतर ही भुगतान संबंधी डाटा रखने की प्रणाली स्थापित की है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशानिर्देशों के बाद व्हाट्सएप ने यह निर्णय लिया है. आरबीआई ने 6 अप्रैल 2018 को अपने परिपत्र में भुगतान सेवा देने वाले सभी परिचालकों को भुगतान संबंधी सभी आंकड़ों का संग्रहण केवल भारत में ही करने का निर्देश दिया था. रिजर्व बैंक ने ऐसा करने के लिए कंपनियों को 15 अक्टूबर 2018 तक की समय-सीमा तय की थी.


कौशल संस्थानों के विलय को कैबिनेट की मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) और राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी (एनएसडीए) का राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) में विलय को मंजूरी 10 अक्टूबर को मंजूरी दी है. कौशल मानकों और कौशल विकास कार्यक्रमों की बाजार उपयुक्तता को बेहतर बनाने के मकसद से दोनों नियामक संस्थानों के एनसीवीईटी में विलय को मंजूरी दी गयी है.

एनसीवीईटी का प्राथमिक कार्य पुरस्कृत इकाइयों, का मूल्यांकन व कौशल संबंधित प्रदाताओं को मान्यता देना व उनका नियमन करना है और पुरस्कृत इकाइयों व सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा विकसित योग्यता को मंजूरी देना है.


जलवायु से संबंधित आपदाओं की लागत में दो गुनी से अधिक की वृद्धि

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार जलवायु से संबंधित आपदाओं की लागत में दो गुनी से अधिक की वृद्धि हुई है. रिपोर्ट के अनुसार पिछले 20 वर्ष में जलवायु से संबंधित आपदाओं की लागत उससे पिछले 20 वर्ष की तुलना में 250 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2,250 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनआईएसडीआर) ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की वजह से सुनामी, बाढ़ और तूफान जैसी खराब मौसम स्थितियां बढ़ी हैं. यूएनआईएसडीआर ने कहा कि 1978-1997 के दौरान जलवायु संबंधी आपदाओं की लागत 895 अरब डॉलर थी. 1998-2107 के दौरान यह बढ़कर 2,250 अरब डॉलर पहुंच गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका, चीन, जापान और भारत जैसे देशों में इसकी वित्तीय लागत अधिक बढ़ी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 1998 से 2017 के दौरान जलवायु संबंधी आपदाओं की संख्या 6,600 से अधिक रही. इसमें तूफान और बाढ़ की संख्या सबसे अधिक रही.


महाराजा रंजीत सिंह के तरकश की नीलामी

महाराजा रंजीत सिंह के धनुष और तीर रखने के लिए बना बेहिसाब कीमती शाही तरकश लंदन में 23 अक्टूबर को नीलाम होगा. यह वर्ष 1838 में शेर-ए-पंजाब महाराजा रंजीत सिंह के लिए बनाया गया था. बोहम्स और इंडियन आर्ट सेल में होने वाली इस नीलामी में तरकश की अनुमानित कीमत 80 हजार पौंड (करीब 78 लाख रुपये) और एक लाख बीस हजार पौंड (करीब एक करोड़ 17 लाख रुपये) के बीच होगी.


पर्यावरविद् प्रोफेसर जीडी अग्रवाल का निधन

पर्यावरविद् प्रोफेसर जीडी अग्रवाल का 11 अक्टूबर को निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे. वह गंगा को अविरल बहने देने और इसकी सफाई की मांग को लेकर 111 दिनों से अनशन पर बैठे थे. प्रोफेसर जीडी अग्रवाल गंगा रक्षा के लिए 22 जून से मातृसदन आश्रम में अनशन कर रहे.


स्वच्छ भारत मिशन के लिए जापान के सहयोग देने की पेशकश

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन के लिए अपनी सरकार का सहयोग देने की पेशकश की है. आबे ने एशिया में स्वस्थ समाज की कल्पना को साकार करने के प्रति जापान की प्रतिबद्धता व्यक्त की और महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन (एमजीआईएससी) की सफलता पर भारत को बधाई दी. उन्होंने कहा कि स्वच्छ जल और स्वच्छता की स्थिति में सुधार करना दुनिया के सामने एक साझा चुनौती है.

क्या है एमजीआईएससी? महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन (एमजीआईएससी) चार दिन का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन था, जिसमें दुनिया भर के स्वच्छता मंत्री और डब्ल्यूएएसएच (जल, स्वच्छता और स्वास्य विज्ञान) के अन्य नेता शामिल हुये. सम्मेलन में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया था.


11 अक्टूबर: अन्तर्राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस

प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को विश्वभर में ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस’ (International Girl Child Day) के रूप में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2011 को एक प्रस्ताव पारित कर बालिकाओं के अधिकारों को मान्यता देने के लिए 11 अक्टूबर 2012 को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया था. प्रथम अंतरराष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस 11 अक्टूबर 2012 को मनाया गया था. वर्ष 2018 के अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का थीम ‘मेरी उड़ान मेरी पहचान’ है.


राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की रजत जयंती

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने 12 अक्टूबर को अपनी स्थापना की रजत जयंती मनाई. इस आयोग की स्थापना दिनांक 12 अक्टूबर, 1993 को हुई थी. इस अबसर पर नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री ने मानवाधिकार आयोग के इस ऐतिहासिक पल पर एक डाक टिकट जारी किया.


अजय सिंह पठानिया और रूप सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र सम्मान

आईटीबीपी के दो कांस्टेबलों अजय सिंह पठानिया और रूप सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र सम्मान 12 अक्टूबर को दिया गया. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 2008 में भारतीय दूतावास पर हुए आत्मघाती हमले को विफल करने के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है.


12 अक्टूबर: विश्व आर्थराइटिस दिवस

प्रत्येक वर्ष वर्ष 12 अक्टूबर को विश्वभर में आर्थराइटिस दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य आर्थराइटिस के विषय में जागरूकता बढ़ाना है. आर्थराइटिस को जोड़ों का रोग माना जाता है, जिसमें व्यक्ति के जोड़ों में सूजन और जकड़न होती है.


‘#मी टू इंडिया’ अभियान के मामलों की जांच के लिए समि‍ति गठित करने का फैसला

केंद्र सरकार के महिला और बाल विकास मंत्रालय ने ‘#मी टू इंडिया’ अभियान के तहत सामने आ रहे मामलों की जांच के लिए एक समिति के गठन का फैसला किया है. इस समिति में न्‍यायिक और कानूनी क्षेत्र के वरिष्‍ठ व्‍यक्तियों को सदस्‍य के रूप में शामिल किया जाएगा. महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि यौन उत्‍पीड़न संबंधी शिकायतें आंतरिक शिकायत समिति के पास भेजी जानी चाहिएं या इन्‍हें पोर्टल ‘www.shebox.nic.in’ पर दिया जाना चाहिए. पीडि़त महिलाएं अपनी शिकायतें मंत्रालय को उसके ई-मेल ‘[email protected]’ पर भी भेज सकती हैं.


महान सुरबहार वादक अन्नपूर्णा देवी का निधन

प्रख्यात सुरबहार वादक अन्नपूर्णा देवी का 13 अक्टूबर को निधन हो गया. वह 91 वर्ष की थीं. वह जाने माने सितार वादक पंडित रविशंकर की पूर्व पत्नी थीं. वर्ष 1977 में उन्हें पद्मभूषण से नवाजा गया था. मशहूर बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया उनके प्रमुख शिष्यों में शामिल हैं. उनका मूल नाम रोशनआरा खां था. उनका जन्म मैहर घराने के उस्ताद बाबा अलाउद्दीन खां और मदीना बेगम के घर वर्ष 1927 को हुआ था. उन्हें वर्ष 1991 में संगीत नाटक अकादमी, 1999 में विश्वभारती विद्यापीठ की ओर से दिसिकोट्टम पदवी और 2004 में रत्न पुरस्कार समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था.


अन्तर्राष्ट्रीय ई-कचरा दिवस

भारत में इलेक्ट्रॉनिक कचरा यानि ई-वेस्ट की समस्या से निपटने की रणनीति के लिए 13 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय ई-कचरा दिवस मनाया गया. इस मौके पर दिल्ली में भी एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य फोकस था ‘ई-कचरा प्रबंधन: कल, आज और कल’ केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ हर्षवर्धन सहित देश-विदेश के कई नेताओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए डा. हर्षवर्धन ने कहा भारत ने प्लास्टिक कचरे से जैव ईधन बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है. उन्होंने बताया कि देहरादून स्थित भारतीय पेट्रोलियम संस्थान ने इस अनूठी तकनीक को विकसित किया है. इसकी क्षमता प्रतिदिन एक टन प्लास्टिक कचरे से 800 लीटर बायो डीजल का उत्पादन करने की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित बारापुला सीवर संयंत्र से प्रतिदिन दस टन बायोमास से तीन हजार लीटर एथेनॉल बनाया जा रहा है.


11 अक्टूबर: विश्व मोटापा दिवस

प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को विश्व मोटापा दिवस मनाया जाता है. मोटापे और इससे होने वाली बिमारियों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए दुनिया भर में मोटापा दिवस मनाया जाता है. असंयमित खान-पान तथा शारीरिक श्रम में कमीं की वजह से मोटापा आज के दौर की सबसे आम समस्याओं में से एक है. विश्व संगठन के अनुसार दुनिया भर में 1 अरब 20 करोड़ लोग मोटे लोगों की श्रेणी में हैं. यह समस्या भारत जैसे विकासशील देश में भी तेजी से बढ़ रही है. एक अनुमान के अनुसार केवल भारत मे ही ढाई करोड़ लोग मोटापे से ग्रस्त हैं. मोटापा हृदय रोग, मधुमेह और उच्च रक्तचाप के अलावा जोड़ों की समस्याओं, संतानहीनता और कुछ तरह के कैंसर की आशंका को भी बढ़ाता है.


रेटिना टिश्यू को प्रयोगशाला में विकसित करने में सफलता

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं को प्रयोगशाला में रेटिना टिश्यू विकसित करने में सफलता मिली है. इससे यह पता लगाया जा सकता है कि किस तरह कोशिकाएं लोगों को रंगों को पहचाने में सक्षम बनाती हैं. इससे कलर ब्लाइंडनेस (वर्णान्धता) और मैक्यूलर डिजनरेशन जैसी बीमारियों के उपचार के विकास की राह खुल सकती है. कलर ब्लाइंडनेस पीड़ितों में रंगबोध की क्षमता कमजोर पड़ जाती है.


वैज्ञानिकों को नीले रंग के गुलाब के फूल की उत्पत्ति में सफलता

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा तरीका खोजा है जिससे नीले रंग के गुलाब के फूल की उत्पत्ति हो सकती है. उन्होंने सफेद गुलाब की पंखुड़ियों के बैक्टीरिया से रंगद्रव्य (पिग्मेंट) उत्पन्न करने वाले एंजाइम को निकालने का तरीका खोजा है. यह शोध चीन के चाइनीज अकादमी ऑफ साइंसेज और जियानजिन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है.


निर्वाचन आयोग का मोबाइल ऐप सी-विजिल:

निर्वाचन आयोग चुनाव वाले राज्यों में इंटरनेट आधारित मोबाइल ऐप ‘सी-विजिल’ (सिटिजन विजिल) की शुरुआत की है. पहली बार विधानसभा चुनावों में प्रायोगिक परियोजना के रूप में इस ऐप को आरंभ किया जाएगा. इस ऐप की मदद से आचार संहिता के उल्लंघन की घटनाओं के चित्र और वीडियो संबंधित चुनाव अधिकारी तक भेजे जा सकते हैं.


देश के प्रधानमंत्रियों पर बनने वाले संग्रहालय की आधारशिला

नई दिल्‍ली में तीन मूर्ति भवन में देश के प्रधानमंत्रियों एक संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है. इस संग्रहालय की आधारशिला 15 अक्टूबर को संस्‍कृति मंत्री महेश शर्मा और आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रखी. नये संग्रहालय भवन पर 271 करोड़ रुपये की लागत आएगी और यह एक साल के अंदर बनकर तैयार हो जायेगा.

इस राष्‍ट्रीय भवन में आधुनिक भारत के प्रधानमंत्रियों के रहन-सहन, कार्य और उनके महत्‍वपूर्ण योगदान से जुड़ी वस्‍तुओं को रखा जायेगा. संग्रहालय में रखी गई उनकी स्‍मृतियों से आगन्‍तुकों को देश के लोकतांत्रिक अनुभव की झलक देखने को मिलेगी.


दिल्ली में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए अग्रिम सूचना प्रणाली की शुरूआत

केन्द्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने 15 अक्टूबर को’ नई दिल्‍ली में दिल्‍ली क्षेत्र के लिए वायु गुणवत्‍ता चेतावनी प्रणाली का उद्घाटन किया. यह प्रणाली अमरीका और फिनलैंड मॉडल की सहायता से तैयार की गई है, जो अत्‍याधिक वायु प्रदूषण स्‍तर का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त करेगी. यह आवश्‍यक कार्रवाई के लिए चेतावनी भी देगी.


शहनाज हुसैन को एसोचैम का सबसे ताकतवर महिला का पुरस्कार

एसोसिएटेड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने ब्यूटी और वेलनेस इंडस्ट्री के तहत शहनाज हुसैन ग्रुप की मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) शहनाज हुसैन को आयुर्वेदिक इलाज और देखभाल के क्षेत्र में सबसे ताकतवर महिला का पुरस्कार दिया है.


15 अक्टूबर: अंतराष्‍ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस

प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को ‘अंतराष्‍ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस’ मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 18 दिसंबर, 2007 को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी. इस दिवस को मानाने का उद्देश्य कृषि विकास, ग्रामीण विकास, खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण गरीबी उन्मूलन में महिलाओं के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है. वर्ष 2018 के इस दिवस का विषय है – ‘टिकाऊ ढांचागत व्‍यवस्‍था, पुरुषों और महिलाओं के बीच समानता के लिए सेवाएं और सामाजिक संरक्षण तथा ग्रामीण महिलाओं और लड़कियों का सशक्तिकरण.
महिला किसान दिवस: 15 अक्टूबर को ही भारत में कृषि में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के लिए ‘महिला किसान दिवस’ मनाया जाता है. 2016 में केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने प्रत्येक वर्ष 15 अक्तूबर को राष्ट्रीय महिला किसान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था.


15 अक्टूबर: डॉक्‍टर एपीजे अब्दुल कलाम जयंती

15 अक्टूबर को पूर्व राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर एपीजे अब्‍दुल कलाम की जयंती है. डॉक्‍टर कलाम एक असाधारण गुरू, अदभुत प्रेरक और प्रख्‍यात वैज्ञानिक थे.

डॉक्‍टर एपीजे अब्दुल कलाम: एक दृष्टि

  • डॉक्‍टर एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम डॉक्टर अबुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम है. उन्हें ‘मिसाइल मैन’ के नाम से भी जाना जाता है.
  • उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम में हुआ था. 27 जुलाई, 2015 को वे आईआईएम शिलॉंग में लेक्चर देने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था.
  • उन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट जोसेफ कॉलेज त्रिचि से किया था. 1957 में एमआईटी मद्रास से उन्होंने एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग से स्पेशलाइजेशन किया था.
  • कलाम ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में दो दशक तक अपनी सेवाएँ दी. इस दौरान उन्होंने भारत के पहले सैटेलाइट लॉच व्हीकल (SLV111) की शुरुआत की थी.
  • इसरो के बाद कलाम ने डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंटल ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) की जिम्मेदारी ले ली. उन्होंने अग्नि मिसाइल और पृथ्वी मिसाइल के निर्माण और ऑपरेशनल कार्यों में अपना भरपूर योगदान दिया था. इसी कारण उन्हें ‘मिसाइल मैन’ कहा जाने लगा था.
  • उन्हें भारत और विदेशों के कुल 48 विश्वविद्यालयों और इंस्टीट्यूट से कई डॉक्टरेट की उपाधि मिल चुकी है. उन्हें 1981 में पद्म भूषण, 1990 में पद्म विभूषण और 1997 में भारत रत्न सम्मान दिया जा चुका है.
  • डॉक्‍टर कलाम देश के 11वें राष्ट्रपति थे. वर्ष 2002 में उन्होंने लक्ष्मी सहगल को हराकर देश के 11वें राष्ट्रपति बने थे.

वार्षिक वैश्विक विज्ञान प्रतियोगिता ‘ब्रेकथ्रू जूनियर चैलेंज’ के अंतिम दौर में तीन भारतीय छात्र

प्रतिष्ठित वार्षिक वैश्विक विज्ञान प्रतियोगिता ‘ब्रेकथ्रू जूनियर चैलेंज’ के अंतिम दौर में कुल 15 प्रतिभागियों में से तीन भारतीय छात्रों ने जगह बनाई है. ये छात्र हैं- बेंगलुरू से समय गोदिका (16) और निखिया शमशेर (16) तथा दिल्ली से काव्या नेगी (18).

प्रतियोगिता के लिए दुनिया भर से 12,000 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिन्होंने भौतिक या जीव विज्ञान से संबंधित दिलचस्प वीडियो सौंपे थे. विजेता के नाम की घोषणा सिलिकॉन वैली में 4 नवम्बर को की जाएगी. विजेता को कॉलेज छात्रवृत्ति के रूप में 250,000 अमरीकी डॉलर (लगभग 1.85 करोड़ रुपये) की राशि दी जाएगी. उस विजेता छात्र को इसके लिए प्रेरित करने और उसे तैयार करने वाले विज्ञान शिक्षक को इनाम स्वरूप 50,000 अमरीकी डॉलर की राशि दी जाएगी. विजेता छात्र के स्कूल को 100,000 अमरीकी डॉलर की लागत वाली एक अत्याधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला मिलेगी.


दिल्ली में कोरियाई युद्ध संग्रहालय बनाने पर सहमति

दिल्ली में कोरियाई युद्ध संग्रहालय बनाने पर दक्षिण कोरिया और भारत में सहमति हुई है. दिल्ली सरकार मध्य दिल्ली में पहले ही इसके लिए एक स्थान तय कर चुकी है. भारत ने 1950-53 के कोरियाई युद्ध के दौरान चिकित्सा सहायता भेजी थी और इस युद्ध में भाग ले चुके कोरियाई सैनिकों का भारत से एक जुड़ाव है.


माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक पॉल एलन का निधन

सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल ऐलन का 15 अक्टूबर को निधन हो गया. वह 65 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे. ऐलन ने अपने बचपन के दोस्त बिल गेट्स के साथ मिलकर साल 1970 में माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी. एलन ने हाल ही में कहा था कि उन्हें 9 साल पहले हुआ लिम्फोमा (ब्लड कैंसर) दोबारा से लौट आया है.

पॉल एलन: एक दृष्टि

  • फोर्ब्स ने एलन की नेटवर्थ 20.3 बिलियन डॉलर (करीब 1.49 लाख करोड़ रुपए) आंकी है.
  • वह एलन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंटिफिक रिसर्च में भी काफी सक्रिय थे.
  • उन्होंने अमेरिका में दो स्पोर्ट्स टीम सिएटल हॉक्स और पोर्टलैंड ट्रेल ब्लेजर्स को खरीदा था. सिएटल साउंडर्स नाम की फुटबॉल टीम में हिस्सेदारी थी.
  • एलन ने स्ट्रेटोलॉन्च नाम की एक स्पेस कंपनी भी बनाई थी. इसी कंपनी ने दुिनया का सबसे बड़ा प्लेन बनाया था, हालांकि ये प्लेन कभी उड़ान नहीं भर सका. इस प्लेन का मोजाव एयर और कैलिफोर्निया के स्पेस पोर्ट में टेस्ट हो चुका है.
  • एलन ने 1983 में माइक्रोसॉफ्ट छोड़कर ‘वल्कन इंक’ नाम की कंपनी बनाई. वह अपने बिजनेस और चैरिटी के कामों को वल्कन इंक नाम की कंपनी से मैनेज करते थे.

वरिष्ठ नेता एनडी तिवारी का निधन

वरिष्ठ नेता एनडी तिवारी का 18 अक्टूबर को निधन हो गया. उन्होंने अपने जन्मदिन के दिन ही 93 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. एनडी तिवारी केंद्र में मंत्री के साथ ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे. वे पहले ऐसे नेता थे, जो दो राज्यों के मुख्यमंत्री बने. तिवारी 1976-77, 1984-85, 1988-89 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. 2002-2007 तक वे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे. वे 2007 से 2009 तक आंध्र प्रदेश के राज्यपाल रहे.


अमृतसर में बड़ा रेल हादसा

पंजाब के अमृतसर में 19 अक्टूबर को एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. हादसा अमृतसर और मनावाला के बीच जोड़ा फाटक के पास हुआ है. हादसे में कई लोगों की मौत हो गयी. दशहरे के दिन रावण वध देखने रेलवे ट्रैक पर खड़े लोगों को पटाखों की तेज आवाज के कारण ट्रेन का हॉर्न नहीं सुनाई पड़ा. इसकी वजह से यह हादसा हो गया.


21 अक्टूबर: पुलिस स्‍मृति दिवस

प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को भारत में पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) मनाया जाता है. 1959 में चीनी सैनिकों द्वारा लद्धाख में हॉट स्प्रिंग्स में शहीद हुए पुलिस जवानों की याद में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मारक दिवस मनाया जाता है.

राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का उद्घाटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस स्‍मृति दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में निर्मित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक (एनपीएम) का उद्घाटन किया. 30 फीट ऊंचा यह एकल पाषाण-स्तंभ देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बल और केंद्रीय पुलिस संगठनों का प्रतिनिधित्व करता है.
इस पुलिस स्मारक का निर्माण स्वतंत्रता के बाद से पुलिस जवानों द्वारा दिये गए सर्वोच्च बलिदान के सम्मान में किया गया है. स्वतंत्रता के बाद से अब तक कुल 34,844 पुलिस जवानों ने अपना जीवन देश की रक्षा में बलिदान किया है.

पुलिस स्‍मृति दिवस: एक दृष्टि

  • 21 अक्तूबर 1959 को चीन के सैन्यकर्मियों ने लद्दाख में भारत के 20 जवानों के पुलिस दल पर फायरिंग की थी और ग्रेनेड से हमला किया था. इस घटना में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, सात घायलों को चीनी फौज ने कैद कर लिया था.
  • जनवरी 1960 में हुए राज्यों और केन्द्र-शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों के वार्षिक सम्मेलन में फैसला किया गया था कि 21 अक्तूबर पूरे भारत की पुलिस लाईन में बहादुर पुलिसकर्मियों की याद में स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
  • इस अवसर पर 34 हजार 408 अन्य पुलिसकर्मियों को भी याद किया जाता है जिन्होंने स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए बलिदान दिया.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को चुनाव आयोग से मान्यता

चुनाव आयोग ने 23 अक्टूबर को ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया’ नाम से राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत कर लिया. यह राजनीतिक दल समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव ने नेतृत्व में बनायी गयी है. उन्होंने हाल ही में समाजवादी पार्टी (सपा) से अलग होकर ‘समाजवादी सेकुलर मोर्चा’ बना कर सपा से नाराज नेताओं को इकट्ठा करना शुरू कर दिया था.


24 अक्टूबर: संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस

24 अक्टूबर को पूरे विश्व में संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष 2018 में 73वां संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस है. संयुक्त राष्ट्र ने इस साल की थीम ‘शांति और अहिंसा की परंपरा’ रखी थी. थीम का चुनाव भारत ने किया, जो राष्ट्रपति महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित है.

इस अवसर पर न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में संगीत समारोह का आयोजन किया गया है. विख्यात सरोद वादक अमजद अली खान ने ऐतिहासिक महासभा कक्ष में सरोद वादन प्रस्तुत किया.

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 24 अक्तूबर 1945 को विश्व के 50 देशों ने संयुक्त राष्ट्र अधिकार पत्र पर हस्ताक्षर कर इसका गठन किया था. भारत शुरुआती दिनों से ही इसका सदस्य है. संयुक्त राष्ट्र की छह आधिकारिक भाषाएं हैं- अरबी, चाइनीज, अंग्रेजी, फ्रेंच, रसियन और स्पैनिश. आधिकारिक भाषाएं छह हैं, लेकिन यहां पर संचालन भाषा केवल अंग्रेजी और फ्रेंच हैं.


पहला जेसीबी पुरस्कार मलयाली लेखक बेन्यामिन को

साहित्य के क्षेत्र में प्रदान किए जाने वाला पहला जेसीबी पुरस्कार मलयाली लेखक बेन्यामिन को दिया जायेगा. उन्हें यह पुरस्कार उनकी किताब ‘जैस्मिन डेज’ के लिए दिया गया है. पुरस्कार की घोषणा करते हुए ज्यूरी के अध्यक्ष विवेक शानबाग ने 24 अक्टूबर को की.

जैस्मिन डेज: ‘जैस्मिन डेज’ पश्चिम एशिया में रहने वाले दक्षिण एशियाई लोगों की जिंदगी पर आधारित है. यह किताब मूलत: मलयालम में लिखी गयी है और शहनाज हबीब ने इसका अंग्रेजी में अनुवाद किया है. बेन्यामिन को पुरस्कार के रूप में 25 लाख रुपये नकद और एक ट्राफी प्रदान की गई. इसके अलावा हबीब को पांच लाख रुपये का अतिरक्त पुरस्कार भी दिया गया. बेन्यामिन की किताब ‘जैस्मिन डेज’ ने चार लेखकों अमिताभ बागची, अनुराधा रॉय, शुभांगी स्वरूप और पेरुमल मुरुगन की रचनाओं को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार जीता है.

जेसीबी पुरस्कार, देश में साहित्य के क्षेत्र में सबसे अधिक राशि प्रदान करने वाल पुरस्कार है. इस पुरस्कार के विजेता को 25 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाता है. इसके अलावा शीर्ष 4 अन्य सर्वश्रेष्ठ रचनाओं को 1-1 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाता है.


भारतीय अमेरिकी नील चटर्जी की अमेरिकी संघीय ऊर्जा नियामक आयोग के प्रमुख पद पर नियुक्ति

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी नील चटर्जी को संघीय ऊर्जा नियामक आयोग (एफईआरसी) का प्रमुख नियुक्त किया है. यह एजेंसी अमेरिका के पावर ग्रिड और कई अरब डॉलर की ऊर्जा परियोजनाओं की निगरानी का काम करती है. चटर्जी, केविन मैकइनटायर का स्थान लेंगे. मैकइनटायर ने 22 अक्टूबर को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए त्यागपत्र दे दिया था. यह दूसरा मौका है जब चटर्जी को इस प्रतिष्ठित एजेंसी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.


200 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ्तार से चलने वाली रेल इंजन ‘वैप-5’ का निर्माण

भारतीय रेलवे ने एक ऐसा रेल इंजन बनाया है, जो 200 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ्तार से रेलगाड़ी को चला सकता है. वैप-5 नाम के इस इंजन को एयरो-डायनामिक डिजायन के साथ तैयार किया गया है. इस डिजायन के कारण अधिक रफ्तार के समय इसके साथ-साथ हवा के खींचे जाने की समस्या कम होगी. इस इंजन का निर्माण रेल मंत्रालय के अधीनस्थ चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स ने किया है. इसमें ड्राईवर की डेस्क की सुविधाओं में भी सुधार किया गया है. गियर संचालन की व्यवस्था को भी बेहतर बनाया गया है. इस इंजन को गतिमान, शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस जैसी रेलगाड़ियों में इस्तेमाल किया जाएगा.


दिल्ली में अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महा सम्मेलन

11वें अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महा सम्मेलन का 28 अक्टूबर 2018 को समापन हो गया. यह सम्मेलन नई दिल्ली में 25 से 28 अक्टूबर 2018 तक आयोजित किया गया था. चार दिन के इस सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किया था. इस सम्मेलन में 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों समेत कुछ राज्यों के गवर्नर और मुख्यमंत्रियों के साथ कई केंद्रीय कैबिनेट मंत्री ने हिस्सा लिया. सम्मेलन के आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित करते हुए विविधता में एकता को भारत की सबसे बड़ी ताकत बताई. उन्होंने भारतीय संस्कृति को विश्व की सबसे सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक धरोहर बताया.


31 अक्टूबर: सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती

31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. उनके जन्मदिन को ‘ऱाष्ट्रीय एकता दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है. देश में राष्ट्रीय एकता की भावना का संचार करने के उद्देश्य से बीते 4 सालों से केन्द्र सरकार इस दिन ‘रन फॉर यूनिटी दौड़’ कार्यक्रम का आयोजन करती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में सरदार पटेल की पर विश्‍व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी’ को राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे. गु़जरात के नर्मदा किनारे केवाडिया में बने यह प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है, जो कि दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बन गयी है.