यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए

अति महत्वपूर्ण

10वीं आईबा विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में एमसी मैरीकॉम छठीं बार विश्व चैंपियन बनीं

10वीं आईबा विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने छठी बार स्वर्ण पदक जीत कर रिकार्ड बनाया है. 24 नवम्बर को इस प्रतिस्पर्धा के 48 किलोग्राम भार-वर्ग में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता. दिल्ली के डी जाधव स्टेडियम में खेले गए फ़ाइनल में मैरीकॉम ने यूक्रेन की हन्ना ओखोटा को 5-0 से हराकर यह ख़िताब अपने नाम किया.

इस चैंपियनशिप के 57 किग्रा भार वर्ग में भारत की सोनिया ने दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया. सोनिया को फ़ाइनल में जर्मनी की मुक्केबाज़ ओरनेला वारेन ने 4-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.

एमसी मैरीकॉम: एक दृष्टि

  • 35 साल की मैरीकॉम विश्व चैंपियनशिप में छह स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला मुक्केबाज बन गई हैं.
  • उन्होंने इससे पहले 2002, 2005, 2006, 2008 और 2010 में स्वर्ण पदक जीता था वहीं 2001 में उन्होंने रजत पदक अपने नाम किया था.
  • मैरीकॉम से पहले आयरलैंड की कैटी टेलर ने ने 60 किलोग्राम भारवर्ग में 2006 से 2016 के बीच पांच स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे.
  • मैरीकॉम विश्व चैंपियनशिप में सबसे अधिक पदक भी जीतने वाली खिलाड़ी बन गए हैं. मैरीकॉम छह स्वर्ण और एक रजत जीत कर क्यूबा के फेलिक्स सेवोन की बराबरी की.
  • मैरी ने 2012 के लंदन ओलंपिक में भी 51 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता था.

‘ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस रिपोर्ट 2019’ में भारत की रैंकिंग में ऐतिहासिक सुधार

कारोबार करने में सहूलियत यानी ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ पर विश्व बैंक ने 31 अक्टूबर 2018 को अपनी रेंटिंग जारी की. इस वर्ष की रेंटिंग में भारत की रैंकिंग में 23 अंकों का सुधार हुआ है. भारत इसमें 100वें पायदान से चढ़कर अब 77वें पायदान पर पहुंच गया है. भारत ने वर्ष 2017 की रेंटिंग में दुनियाभर के 189 देशों में 100वां स्थान हासिल किया था. इस साल छह मानकों में भारत की रैकिंग में सुधार हुआ है.

विश्व बैंक की रेंटिंग के मुताबिक दो साल में इस रैकिंग में भारत को 53 अंकों की उछाल मिली है, जबकि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले चार साल में 65 अंकों का उछाल आया है.

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने देश में विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए सरकारी कार्यप्रणाली सहित कई आर्थिक सुधार किये हैं. इस सुधारों के कारण ही देश की अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है.

दक्षिण एशिया के देशों में भारत इसमें पहले स्थान पर है, जबकि इससे पहले की रैंकिंग में भारत छठे नंबर पर था. वहीं ब्रिक्स देशों में भारत तीसरे स्थान पर है, जबकि पहले पांचवें स्थान पर था.

‘ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस’: एक दृष्टि

  • ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (कारोबार करने में सहूलियत) का मतलब होता है किसी भी देश में कारोबार कितनी सरलता से शुरू किया जा सकता है.
  • विश्व बैंक वर्ष 2003 से हर साल ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस वाले देशों की सूची जारी करता है. इसमें वह 10 पैमानों पर 190 देशों की रैकिंग तय करता है.
  • जिन 10 पैमानों के आधार पर देशों की रैंक तय की जाती है वे हैं- बिजली कनेक्शन, कॉन्ट्रैक्ट लागू करना, बिजनेस शुरू करना, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन, दिवालिया शोधन प्रक्रिया, कंस्ट्रक्शन परमिट, क्रेडिट मिलना, इन्वेस्टर्स के हितों की रक्षा, टैक्स पेमेंट और सीमा पार व्यापार शामिल हैं. एक 11वां पैमाना ‘श्रम बाजार के नियम’ भी होता है लेकिन देशों की रैंकिंग तय करते समय इसके मूल्य को नहीं जोड़ा जाता.
  • भारत 10 मानकों में से 6 मानकों में अपनी रैंकिंग को बेहतर करने में कामयाब रहा है. सबसे उल्लेखनीय सुधार ‘कंस्ट्रक्शन परमिट’ और ‘सीमा पार व्यापार’ से जुड़े संकेतकों के मामले में देखा गया है. निर्माण परमिट की स्वीकृति देने के मामले में भारत की रैंकिंग वर्ष 2017 की 181वीं से बेहतर होकर 2018 में 52वीं हो गई है. इसी तरह ‘सीमा पार व्यापार’ से जुड़े संकेतकों के मामले में भारत की रैंकिंग वर्ष 2017 की 146वीं से बेहतर होकर वर्ष 2018 में 80वीं हो गई है. कारोबार शुरू करने में भारत की रैंकिग 156 से बेहतर होकर 137 हो गई है.
  • विश्व बैंक यह रैंकिंग तय करने के लिए 10 करोड़ से अधिक जनसंख्या वाले देशों के मामले में दो व्यापारिक शहर से डाटा लेता है. उदाहरण के लिए विश्व बैंक जब भारत की रैंक तय करता है तो वह दो शहरों मुंबई और दिल्ली से इन पैमानों पर आंकड़े जुटाता है.
  • किसी देश के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग बेहद महत्वपूर्ण है. बहुराष्ट्रीय कंपनियां किसी देश में निवेश से पहले वहां की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखकर निर्णय लेती हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल की स्टैचू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के 143वीं जयंती पर उनके स्मारक ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ प्रतिमा का उद्घाटन किया. यह प्रतिमा विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा है. इस प्रतिमा की ऊँचाई 182 मीटर है. यह प्रतिमा गुजरात के केवड़िया नर्मदा के किनारे स्थित है
प्रधानमंत्री ने अपने उद्घाटन भाषण के दौरान सरदार पटेल की उपलब्धियों का जिक्र किया. इस प्रतिमा का निर्माण देश के गणमान्य शिल्पकाल रामसुतार जी की अगुवाई में देश के अद्भुत शिल्पकारों की टीम ने इस गौरवशाली स्मारक को पूरा किया है.

गुजरात के केवड़िया में टेंट सिटी का किया उद्घाटन: प्रधानमंत्री ने विश्व में सबसे ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण करने से पहले केवड़िया गुजरात में एक टेंट सिटी का लोकार्पण किया. ये टेंट सिटी आने वाले पर्यटकों को प्राकृतिक माहौल में नर्मदा के किनारे ठहरने और सतपुड़ा के जंगलों को करीब से देखने का मौक़ा देगा. यहां 100 से ज़्यादा किस्म के फूलों वाली वैली ऑफ फ्लावर के अलावा सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. 70 हज़ार वर्गमीटर क्षेत्र में फैली इस सिटी में डीलक्स और सेमीडीलक्स सहित 250 टेंट बनाए गए हैं.


अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

भारत ने 31 अक्टूबर को परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण ओडिशा तट के पास ‘डॉ अब्दुल कलाम द्वीप’ पर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से किया गया. ‘डॉ अब्दुल कलाम द्वीप’ को पहले व्हीलर आईलैंड के नाम से जाना जाता था. इस मिसाइल का परीक्षण संचालनात्मक तैयारी को मजबूत करने के लिए सेना की ‘स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड’ (एसएफसी) की समय-समय पर की जाने वाली प्रशिक्षण गतिविधि के तहत किया गया.
उल्लेखनीय है कि अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का भी भारत सफल परीक्षण कर चुका है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा निर्मित अग्नि-5, अग्नि मिसाइल श्रृंखला का सबसे उन्नत संस्करण है.

अग्नि-1: एक दृष्टि

  • मारक क्षमता 700 किलोमीटर से अधिक है और सतह से सतह पर मार करने में सक्षम है.
  • यह मिसाइल परमाणु आयुध ले जाने में भी सक्षम है.
  • 12 टन वजनी और 15 मीटर लंबी यह मिसाइल 1000 किलोग्राम तक का पेलोड ले जा सकती है.
  • ठोस रॉकेट प्रणोदक प्रणाली निर्देशित मिसाइल है और यह विशेष नेविगेशन प्रणाली से युक्त है.
  • यह मिसाइल पहले ही सशस्त्र बलों में शामिल की जा चुकी है.

निर्माण: अग्नि-एक को देश में ही एडवांस्ड सिस्टम्स लैबोरेटरी (एएसएल) ने रक्षा अनुसंधान विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) और अनुसंधान केंद्र इमारत (आरसीआई) के सहयोग से विकसित किया है. मिसाइल को भारत डायनामिक्स लिमिटेड, हैदराबाद ने समेकित किया है. एएसएल मिसाइल विकसित करने वाली डीआरडीओ की प्रमुख प्रयोगशाला है.


भारत और नेपाल के बीच पहली रेल यात्री रेल सेवा की शुरुआत

भारत और नेपाल के बीच 4 नवम्बर को यात्री रेल सेवा की शुरुआत हुई. यह रेल सेवा बिहार में बथनाहा से नेपाल के मोरांग जिले में कटहरी स्टेशन तक शुरू की गयी है. इस लाइन पर गाड़ियों को चलाने का अभी परीक्षण चल रहा है. भारतीय रेल नेटवर्क को नेपाल से जोड़ने वाला यह मार्ग 18.1 किलोमीटर का है. इस रेलमार्ग का 13.1 किलोमीटर हिस्सा नेपाल में पड़ता है. इस रेलमार्ग की अनुमानित लागत 4.48 अरब डालर है. भारत ने यह धन भारत अपनी आर्थिक सहयोग नीति के तहत खर्च कर रहा है.


भारत ने आईएनएस अरिहंत की पहली निवारण गश्त सफलता पूर्वक तय किया

भारत की परमाणु पनडुब्बी ‘आईएनएस अरिहंत’ ने अपना पहला गश्ती अभियान को सफलतापूर्वक पूरा कर हाल ही में लौट आया है. इस गश्ती अभियान के दौरान अरिहंत की टीम ने एक महीने तक इसकी मारक क्षमता का सफल अभ्यास किया. अरिहंत की इस वापसी से भारत का परमाणु त्रिभुज पूरा हो गया है. आईएनएस अरिहंत की इस सफलता के बाद अब जमीन और हवा से परमाणु हमला करने में सक्षम होने के बाद भारत अब समुद्र से भी परमाणु हमला करने में सक्षम देश बन गया है. इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने वाला भारत दुनिया का छठां देश है. अमेरिका, रुस, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस के बाद भारत ऩाभिकीय त्रिकोण पूरा करने वाली छठी महाशक्ति बन गया है.

आईएनएस अरिहंत: एक दृष्टि

  • यह देश की पूरी तरह स्‍वदेश निर्मित पहली परमाणु पनडुब्‍बी है.
  • इसका निर्माण डीआरडीओ के साथ ही कुछ संस्थाओं ने मिलकर किया है.
  • समुद्र के अंदर से ही लंबी दूर तक परमाणु मिसाइल दागने में सक्षम है.
  • इसका वजन करीब 6000 टन और लंबाई 111 मीटर है. यह 83 मेगावाट के परमाणु रिएक्टर से चलती है.
  • यह 350 मीटर की गहराई तक जा सकती है और पानी के भीतर 44 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है.
  • यह 3500 किलोमीटर तक लक्ष्य को पानी के भीतर से भेद सकती है.

संचार उपग्रह जीसैट-29 का सफल प्रक्षेपण

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 14 नवम्बर 2018 को संचार उपग्रह जीसैट-29 का सफल प्रक्षेपण किया. यह प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केन्‍द्र से जीएसएलवी मार्क3-डी2 रॉकेट के जरिए किया गया. यह श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया 76वां और भारत का बनाया 33वां संचार उपग्रह है.

जीएसएलवी मार्क-3-डी2 रॉकेट ने 16 मिनट में ही उपग्रह जीसैट-29 को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में स्थापित कर दिया. अगले कुछ दिनों में उपग्रह को इसकी अंतिम जियोस्टेशनरी ऑर्बिट (भू-स्‍थैतिक कक्षा) में स्थापित किया जाएगा.

जीएसएलवी मार्क-3 रॉकेट के जरिए यह दूसरा सफल प्रक्षेपण है. इससे पहले प्रक्षेपण में इसके द्वारा 5 जून, 2017 को जीसैट-19 का प्रक्षेपण किया गया था और इस सफलता से भविष्य में भारत का अंतरिक्ष में पहला मानव युक्त मिशन और चंद्रयान दो मिशन के लिए इस रॉकेट की विश्वसनीयता भी बढ़ गई है.

उपग्रह जीसैट-29: एक दृष्टि

  • यह एक संचार उपग्रह है. इससे भारत के डिजिटल इंडिया अभियान को और मज़बूती मिलेगी.
  • जी-सैट 29 के सफल प्रक्षेपण से डाटा हस्‍तांतरण की गति बढ़ेगी.
  • यह उपग्रह दस वर्ष से अधिक समय तक काम करेगा.
  • इस उपग्रह में केयू और केए बैंड के संचार ट्रांसपोंडर्स लगे हैं.
  • यह देश के दूर-दराज के इलाकों खासकर जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व में संचार सेवाओं को और बेहतर बनाएंगे.
  • संचार ट्रांसपोंडर्स के अलावा इस उपग्रह में एक उच्च रेजोल्युशन का कैमरा और ऑप्टिकल संचार पेलोड्स भी मौजूद हैं.
  • इस उपग्रह का वजन 3423 किलोग्राम है.

रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3: एक दृष्टि

  • जीएसएलवी मार्क-3-डी2 इसरो का पांचवी पीढ़ी का रॉकेट है.
  • रॉकेट जीएसएलवी मार्क3 इसरो का सबसे भारी रॉकेट है.
  • इस रॉकेट से चार टन तक के उपग्रह को प्रक्षेपित किया जा सकता है.
  • इसकी सफलता से ‘चंद्रयान-2’ अभियान और देश के मानव युक्त अंतरिक्ष मिशन के लिए भी सहायता मिल सकेगी.

के-9 वज्र और एम-777 तोपे सेना में शामिल

भारतीय सेना ने ‘के-9 वज्र’ और ‘एम-777 होवित्‍जर’ तोपों सहित नई बंदूकें और उपकरण को 9 नवम्बर को सेना में शामिल कर लिया. महाराष्‍ट्र में नासिक जिले के देवलाली आर्टिलरी सेन्‍टर में आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन और सेनाध्‍यक्ष जनरल बिपिन रावत की उपस्थिति में इन अस्‍त्र-शस्‍त्रों को शामिल या गया. ‘एम-777 होवित्‍जर’ तोप अमेरिका से तथा ‘के-9 वज्र’ तोप दक्षिण कोरिया से खरीदी गई हैं. शुरुआती खेप के बाद इन दोनों तोपों को ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत विदेशी कंपनियों की भारतीय भागीदार कंपनियां देश में ही विकसित करेंगी.

‘के-9 वज्र’ को 4,366 करोड़ रुपये की लागत से शामिल किया जा रहा है. नवंबर 2020 तक कुल 100 ‘के-9 वज्र’ तोपों को सेना शामिल किया जायेगा. कुल 100 तोपों में 10 तोपें प्रथम खेप के तहत इस महीने आपूर्ति की जाएगी. अगली 40 तोपें नवंबर 2019 में और फिर 50 तोपों की आपूर्ति नवंबर 2020 में की जाएगी.

भारत ने नवंबर 2016 में 5070 करोड़ रुपये में 145 एम-777 अमरीका से ख़रीदा था. थल सेना इन 145 ‘एम 777 होवित्जर’ की सात रेजीमेंट भी बनाने जा रही है. सेना को इन तोपों की आपूर्ति अगस्त 2019 से शुरू हो जाएगी और यह पूरी प्रक्रिया 24 महीने में पूरी होगी.

के-9 वज्र और एम-777 तोप: एक दृष्टि

  • के-9 वज्र’ को दक्षिण कोरिया से ख़रीदा गया है और भारतीय निजी क्षेत्र की कंपनी ‘लार्सन एंड टुब्रो’ के द्रारा असेंबल किया गया है.
  • ‘इस तोप की अधिकतम रेंज 28-38 किमी है. यह 30 सेकेंड में तीन गोले दागने में सक्षम है और यह तीन मिनट में 15 गोले दाग सकती है
  • के-9 वज्र एक सेल्‍फ प्रोपेल्‍ड (स्व-प्रणोदित) तोप है.
  • ‘एम-777’, 155 mm एम-777 A2 अल्ट्रा लाइट होवित्जर आधुनिक गन सिस्टम्स है.
  • ‘एम-777’ तोप की रेंज 30 किमी तक है. इसे हेलीकॉप्टर या विमान के जरिए वांछित स्थान तक ले जाया जा सकता है.
  • ‘एम777’ मीडियम तोपों को हेलीकॉप्टरों द्वारा आसानी से ऊंचाई वाले दुर्गम पहाड़ी इलाकों में भी तैनात किया जा सकता है.

देश के पहले अंतर्देशीय जलमार्ग टर्मिनल का शुभारम्भ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 नवम्बर को वाराणसी (रामनगर) में गंगा नदी के तट मल्टी मॉडल जलमार्ग टर्मिनल का लोकार्पण किया. उन्होंने इस अबसर पर जलमार्ग टर्मिनल के पहले कंटेनर कार्गो काे हरी झंडी दिखायी और हल्दिया से आए व्यावसायिक पोत ‘आरएन टैगोर’ की अगवानी की. पहली खेप के तौर पर पेप्सिको का कंटेनर लेकर जलयान रामनगर में बंदरगाह के लिए 30 अक्टूबर को चला था. वाराणसी मल्टी मॉडल टर्मिनल देश का ‘राष्ट्रीय जलमार्ग-1’ है. इस टर्मिनल के बनने से पूर्वोत्तर और बंगलादेश तक जल परिवहन की सुविधा उपलब्ध होगी जिससे सड़क मार्ग पर बोझ कम होगा. टर्मिनल के निर्माण से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के उद्योगों को वैश्विक बाजारों जुड़ने का अवसर मिलेगा.

क्या है जलमार्ग परियोजना? वाराणसी और हल्दिया के बीच गंगा नदी में 1383 किलोमीटर जलमार्ग विकसित किया जा रहा है. इस जलमार्ग पर चार टर्मिनल का विकास किया जा रहा है. वाराणसी के अलावा जो तीन टर्मिनल बन रहे हैं उसमें साहिबगंज, हल्दिया और गाज़ीपुर हैं. इस परियोजना को 5,369 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. इस परियोजना को विश्व बैंक की सहायता से अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने तैयार किया है.

जलमार्ग का उद्देश्य: जलमार्ग को विकसित करने का उद्देश्य बंदरगाह आधारित प्रत्यक्ष और अप्रत्क्ष विकास को बढ़ावा देना है. जलमार्ग परिवहन का सबसे सस्ता माध्यम है. एक अनुमान के मुताबिक सड़क मार्ग से प्रति टन माल ढुलाई पर करीब 2 रुपये 60 पैसे प्रति किलोमीटर ख़र्च आता है. रेलमार्ग से ये ख़र्च 2 रुपये 41 पैसे, तो वहीं जलमार्ग से ये ख़र्च क़रीब 1 रुपये 6 पैसा प्रति किलोमीटर होता है. लिहाजा इस जलमार्ग के लोकार्पण से न केवल क्षेत्रीय विकास और नए रोजगार सृजन को गति मिलेगी, बल्कि देश की समूची अर्थव्यवस्था को भी सकारात्मक लाभ मिलेगा.

अंतर्देशीय जलमार्ग टर्मिनल: एक दृष्टि

  • वाराणसी मल्टी मोडल टर्मिनल को रिकॉर्ड 879 दिनों में बनाया गया है.
  • इस टर्मिनल की क्षमता 12.6 लाख टन प्रति वर्ष है.
  • यह देश का पहला जलमार्ग टर्मिनल है और देश में पहली बार व्यावसायिक जल परिवहन की शुरुआत हुई है.
  • स्वाधीनता के बाद पहली बार हल्दिया से 16 कंटेनर जहाज के जरिये वाराणसी पहुंचे.

इंटरपोल के सदस्य देशों 87वां पूर्णाधिवेशन दुबई में संपन्न

इंटरपोल का 87वां पूर्णाधिवेशन का 21 नवम्बर को समापन हो गया. यह अधिवेशन 19 से 21 नवम्बर तक को संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी दुबई में आयाजित किया गया था. इस अधिवेशन में पूरे विश्व के पुलिस प्रमुखों ने हिस्सा लिया.

अधिवेशन में इंटरपोल के नये प्रमुख की नियुक्ति

इस अधिवेशन में इंटरपोल ने दक्षिण कोरिया के किम जोंग-यांग को अपना नया अध्यक्ष चुना. अमेरिका समर्थित किम इंटरपोल के कार्यवाहक अध्यक्ष थे. किम की नियुक्ति मौजूदा प्रमुख मेंग होंगवेई को चीन में गिरफ्तार किए जाने के बाद हुई है. वह वर्ष 2020 तक श्री मेंग के कार्यकाल को पूरा करेंगे.

उल्लेखनीय है कि चीन के सार्वजनिक सुरक्षा के उपमंत्री मेंग होंगवेई इंटरपोल के भी प्रमुख थे. वह सितंबर 2018 में चीन की यात्रा के दौरान लापता हो गए थे. बाद में यह खुलासा हुआ था कि सालों तक कम्युनिस्ट पार्टी के करीबी रहे मेंग को भ्रष्टाचार संबंधी मामले में गिरफ्तार किया गया है.

क्या है इंटरपोल? इंटरपोल, The International Criminal Police Organization का संक्षिप्त रूप है. इसके 192 सदस्य देश हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय पुलिस संगठन है. इंटरपोल की स्थापना 1923 में ‘अंतर्राष्ट्रीय अपराध पुलिस आयोग’ के रूप में की गयी थी. इस संगठन को 1956 में ‘इंटरपोल’ के नाम से जाना जाने लगा. इंटरपोल का मुख्यालय फ्रांस के लियोन में है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिंगापुर यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 से 15 नवम्बर तक सिंगापुर की यात्रा पर थे. इस यार्ता के दौरान प्रधानमंत्री ने 13वें पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन और 15वें भारत-आसियान शिखर बैठक सहित कई बैठकों में हिस्सा लिया. यह प्रधानमंत्री मोदी का पांचवां पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन था. भारत 2005 में इस शिखर सम्मेलन की शुरुआत होने के बाद से ही इसमें भाग ले रहा है.

33वें आसियान शिखर बैठक: 33वें दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्र संगठन (आसियान) का शिखर 12-15 नवम्बर को सिंगापुर में आयोजित किया गया था. सम्मेलन की अध्यक्षता सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीएन लूंग ने किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान 15वें भारत-आसियान शिखर बैठक में हिस्सा लिया. उन्होंने 10 आसियान देशों के साथ अनौपचारिक शिखर बैठक की. प्रधानमंत्री ने उच्च गुणवत्ता के व्यापक और संतुलित क्षेत्रीय आर्थिक साझीदारी समझौते को जल्द सम्पन्न कराने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई. श्री मोदी ने सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और थाइलैंड के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक की. उन्होंने अमरीकी उप-राष्ट्रपति माइक पेन्स से भी मुलाकात की.

13वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन: प्रधानमंत्री मोदी ने 13वें पूर्वी-एशिया शिखर सम्मेलन में समावेशी हिन्द प्रशांत क्षेत्र पर ज़ोर देते हुए नौवहन सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया. उन्होंने क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी के प्रति भारत की प्रतिबद्धता जताते हुए नौवहन सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया. 13वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में साइबर सुरक्षा और स्मार्ट सिटीज़ पर ख़ास ज़ोर रहा.

क्या है पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन? पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन का गठन क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और समृद्धि के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए किया गया था. इसके सदस्य देशों में 10 आसियान देश इंडोनेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपींस, वियतनाम, म्यांमा, कंबोडिया, ब्रुनेई और लाओस के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, रूस और अमेरिका शामिल हैं.

पहला भारत-सिंगापुर हैकाथन: सिंगापुर में आयोजित पहले भारत-सिंगापुर हैकाथन में दोनों देशों के 20-20 दलों ने भाग लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने पहले भारत-सिंगापुर हैकाथन के विजेताओं को सम्मानित किया. इस हैकाथन का आयोजन सिंगापुर के नान्यांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने किया. जून 2018 में प्रधानमंत्री की सिंगापुर यात्रा के दौरान इस हैकाथोन पर सहमति बनी थी.

तीसरा फिनटेक महोत्सव: प्रधानमंत्री मोदी ने फिनटेक (वित्तीय और प्रौद्योगिकी उत्सव) महोत्सव के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. यह फिनटेक महोत्सव का तीसरा संस्करण है. यह वित्तीय तकनीक का दुनिया का सबसे बड़ा महोत्सव है. भारत की सर्वाधिक 400 इकाइयां इस महोत्सव में भाग ले रहीं हैं. प्रधानमंत्री भारत की फिनटेक कंपनियों एवं आसियान बैंकों और वित्तीय संस्थाओं को जोड़ने वाले मंच की शुरुआत भी करेंगे.

क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी शिखर सम्मेलन: प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर में दूसरे क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी शिखर सम्मेलन (RECP) में हिस्सा लिया. उन्होंने प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने पर हुई बातचीत की प्रगति की समीक्षा की. यह बातचीत 16 देशों के बीच चल रही है. इनमें 10 आसियान देश तथा भारत, ऑस्ट्रेलिया, चीन, जापान, न्यूजीलैंड और कोरिया गणराज्य शामिल हैं.


इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने मालदीव के सातवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली

इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने 17 नवम्बर को मालदीव के सातवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. उन्होंने राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित पीपल्स मजलिस की विशेष असेंबली में शपथ ली. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति सोलिह को मुख्य न्यायाधीश डॉ अहमद अब्दुल्ला ने शपथ दिलाई.

उल्लेखनीय है कि सितंबर 2018 में हुए संसदीय चुनावों में सोलिह ने तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन को हरा दिया था. यामीन ने चुनावी हार स्वीकार कर लेने के बाद भी इस नतीजे को कोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट के फैसले के बाद अंततः शांतिपूर्ण तरीके से मालदीव में सत्ता परिवर्तन हो गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा

मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति सोलिह के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. यह प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव की पहली यात्रा थी. शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति सोलिह के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की. राष्ट्रपति सोलिह ने प्रधानमंत्री मोदी को मालदीव की अत्यंत ख़राब आर्थिक स्थिति के बारे में भी जानकारी दी. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति सोलिह को चिरस्थायी सामाजिक और आर्थिक विकास हासिल करने में मालदीव की सहायता करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया.

इस बैठक के बाद संयुक्त बयान में दोनों नेताओं ने भारत और मालदीव के बीच सहयोग और दोस्ती के करीबी संबंध को दोबारा बनने का भरोसा जताया. दोनों नेताओं ने हिंद महासागर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के महत्व पर सहमति जताई. क्षेत्र में स्थायित्व के लिए एक-दूसरे की चिंताओं और आकांक्षाओं का ध्यान रखने पर भी बनी सहमति. प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति सोलिह ने वीज़ा की प्रक्रिया आसान बनाने की ज़रूरत पर भी सहमति जताई.


अन्तर्राष्ट्रीय मापन प्रणाली में को दुबारा परिभाषित करने पर सहमति

किलोग्राम और अन्य मुख्य मानक इकाइयों को दुबारा परिभाषित करने पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सहमति बनी है. यह सहमति फ्रांस के वर्साय में हुए मतदान के बाद बनी. इस मतदान में मतदान में, 50 से अधिक देशों ने अन्तर्राष्ट्रीय मापन प्रणाली में परिवर्तन को अनुमति दे दी है. 17 नवम्बर 2018 को हुये इस निर्णय से वजन मापने की इकाई किलोग्राम और मापन की दूसरी इकाईयों की नयी परिभाषाएं तय होने का मार्ग प्रशस्त हो गया.

वर्साय में आयोजित वैज्ञानिकों का सम्मेलन: फ्रांस के वर्साय में आयोजित वैज्ञानिकों के एक सम्मेलन में ज्यादातर वैज्ञानिकों के विचार थे कि किलोग्राम को यांत्रिक और विद्युत-चुंबकीय ऊर्जा के आधार पर परिभाषित किया जाना चाहिए. वैज्ञानिकों ने किलोग्राम के साथ-साथ विद्युत मापन की इकाई ऐम्पियर, ताप मापने की इकाई कैल्विन और पदार्थ की मात्रा माप मोल की नई परिभाषाओं को भी अनुमोदन मिल गया है. मतदान के बाद किलोग्राम और अन्य मुख्य मानक इकाईयों को दोबारा परिभाषित किया जायेगा. ये 20 मई 2019 से प्रभावी होगा.

किलोग्राम के परिवर्तन का प्रभाव: इससे विभिन्न देशों के मध्य व्यापार और अन्य मानवीय कार्य पर प्रभाव पड़ेगा. इन नई परिभाषाओं से हालांकि अधिकतर लोगों के जीवन पर कोई खास असर नहीं होगा और बाजारों में किलो के बाट वहीं रहेंगे. लेकिन विज्ञान के प्रयोगों में इसका काफी असर होगा, क्योंकि वहां सटीक माप की जरूरत होती है. कुछ साल पहले इस एक किलो के बाट में 30 माइक्रोग्राम का फर्क आया था. ये फर्क एक किलोग्राम में चीनी में लगभग एक चीनी के दाने जितना है, लेकिन विज्ञान की दुनिया के लिए ये फर्क बहुत बड़ा है.

किलोग्राम की वर्तमान परिभाषा: फ्रांस की राजधानी पेरिस में रखे प्लेटिनम-इरीडियम मिश्र-धातु के बने एक सिलेंडर के द्रव्यमान को किलोग्राम की परिभाषा के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इसे ‘ली ग्रांड के’ के नाम से भी जाना जाता है. यह साल 1889 से विश्व का एकमात्र वास्तविक किलोग्राम माना जाता रहा है.


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार प्रदान किया गया

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को वर्ष 2017 का इंदिरा गांधी पुरस्कार प्रदान किया गया. पूर्व प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया. उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2004 से 2014 के बीच देश का नेतृत्व करने और उनकी उपलब्धियों के लिए दिया गया है.

वर्ष 2018 का इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार सीएसई को देने की घोषणा

दिल्ली की पर्यावरण विशेषज्ञ संस्था ‘सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वाइरन्मन्ट’ (सीएसई) को वर्ष 2018 का इंदिरा गांधी पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है. सीएसई को यह पुरस्कार पर्यावरणीय ह्रास से निपटने के उपायों एवं उन सार्वजनिक नीतिओं और कार्यक्रमों को प्रभावित करने में सफलता के लिए दिया गया है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाले अंतरराष्ट्रीय निर्णायक मण्डल ने सीएसई को यह पुरस्कार देने का निर्णय किया है. वर्तमान में सुनीता नारायण सीएसई की महानिदेशक हैं.

इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार: एक दृष्टि

  • इंदिरा गाँधी शांति पुरस्कार भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद में दिया जाता है. 1984 में उनकी हत्या कर दी गई थी.
  • यह पुरस्कार इंदिरा गांधी स्मृति न्यास द्वारा ‘शांति, निरस्त्रीकरण एवं विकास’ के लिए काम करने वाले व्यक्तियों, समूहों एवं संस्थाओं को दिया जाता है.
  • इस पुरस्कार के अंतर्गत 25 लाख रुपए नकद, एक ट्रॉफी और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाता है.
  • पहला इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 1986 में ‘पार्लामेंटेरिअंस फार ग्लोबल ऐक्शन’ नमक संस्था को दिया गया था.

नासा का मार्स इनसाइट मंगल ग्रह की सतह पर सफलतापूर्वक उतरा

अमेरिकी अन्तरिक्ष संगठन नासा (नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) का मंगल पर भेजा गया अन्तरिक्ष यान ‘मार्स इनसाइट’ 26 नवम्बर को इस ग्रह की सतह पर सफलतापूर्वक उतरा. मंगल ग्रह की सतह तक पहुँचने में इस अन्तरिक्ष यान को सात महीने का समय लगा है. मंगल पर उतरने के बाद इनसाइट ने नासा के कंट्रोल रूम को सिग्नल भेजकर सुरक्षित पहुंचने की जानकारी दी. इनसाइट पहली बार मंगल ग्रह के सुदूर इलाके में खुदाई कर ग्रह की भूमिगत संरचना का अध्ययन करेगा. साथ ही भूकंपीय गतिविधियों को भी इसके जरिए दर्ज किया जाएगा. मार्स इनसाइट को 5 मई 2018 को प्रक्षेपित किया गया था.

नासा का मार्स मिशन: एक दृष्टि

  • मंगल से पृथ्वी की दूरी लगभग 16 करोड़ किलोमीटर है. इनसाइट अंतरिक्षयान ने इस ग्रह पर पहुँचने के लिए 48.2 करोड़ किलोमीटर की यात्रा की.
  • इस अंतरिक्षयान को पांच मई को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित वांडेनबर्ग वायुसेना केंद्र से प्रक्षेपित किया गया था.
  • 1976 के बाद से नासा ने नौवीं बार मंगल पर पहुंचने का यह प्रयास किया. अमेरिका के पिछले प्रयास को छोड़कर बाकी सभी सफल रहे.
  • पिछली बार नासा का अंतरिक्षयान क्यूरियोसिटी रोवर के साथ 2012 में मंगल पर उतरा था.

इसरो ने पीएसएलवी-सी 43 अंतरिक्ष यान से 31 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 29 नवम्बर को 31 उपग्रह का प्रक्षेपण किया. यह प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया गया. इस प्रक्षेपण में इसरो के अंतरिक्ष यान पीएसएलवी-सी 43 के जरिये भारत के हाइपर-स्‍पेक्‍ट्रल इमेजिंग उपग्रह (हाईसिस) और 8 देशों के 30 अन्‍य उपग्रह अन्तरिक्ष भेजे गये. इन विदेशी उपग्रहों में से 23 अमेरिकी उपग्रह हैं और शेष ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड और स्पेन के हैं. इसरो ने इन उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए उसकी वाणिज्यिक इकाई (एंट्रिक्स कारपोरेशन लिमिटेड) के साथ करार किया गया है.

हाईसिस: एक दृष्टि

  • हाईपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटेलाइट (हाईसिस) भू-अवलोकन उपग्रह है जिसका विकास इसरो ने किया.
  • हायसिस का प्राथमिक लक्ष्य विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम के इंफ्रारेड और शॉर्ट वेव इंफ्रारेड फील्ड में पृथ्वी की सतह का अध्ययन करना है.
  • हाईसिस उपग्रह मि‍शन लाइफ के अंतर्गत अनेक फ्रीक्वेंसी के ज़रिए समूची पृथ्वी के चित्र लेगा.
  • इस उपग्रह की अवधि पांच साल से अधिक है. इससे धरती के चप्‍पे-चप्‍पे पर नजर रखा जा सकता है.
  • यह उपग्रह पूरे विश्व में कृषि, वन, भू-विज्ञान, पर्यावरण, तटीय क्षेत्र और अंतर्देशीय जल क्षेत्र के बारे में आंकड़े उपलब्ध कराएगा.
  • यह उपग्रह सूर्य की कक्षा की ओर 97.957 डिग्री के झुकाव के साथ स्थापित किया जाएगा.
  • इसरो ने हाईसिस का प्रक्षेपण अपने पीएसएलवी-सीए (कोर अलोन) रॉकेट की मदद से किया है.
  • यह पोलर सैटेलाइट लॉन्च वीइकल यानि पीएसएलवी-सीए (कोर अलोन) रॉकेट की यह 45वीं उड़ान थी.
  • पीएसएलवी-सीए 44.4 मीटर लंबा और 230 टन भारी है
  • पीएसएलवी राकेट 380 किलोग्राम वजनी हायसिस और कुल 261 किलोग्राम के 30 अन्य छोटे उपग्रह ले गया है.

भारत और चीन के बीच सैन्य अभ्यास ‘हाथ में हाथ’

भारत और चीन के बीच 10 दिसम्बर से 14 दिन तक एक सैन्य अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है. यह अभ्यास दक्षिण चीन के चेंगदु में आयोजित किया गया है. इस अभ्यास को ‘हाथ में हाथ’ नाम दिया गया है. इसका मुख्य मकसद आतंकवाद विरोधी अभियान पर ध्यान केंद्रित है. यह भारत और चीन के बीच सातवां संयुक्त सैन्य अभ्यास है जिसमें दोनों पक्ष 100-100 सैनिकों को भेजेंगे. यह अभ्यास एक साल के अंतराल पर हो रहा है क्योंकि दोनों पक्ष सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में पिछले साल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 73 दिनों तक एक दूसरे के आमने सामने डटे हुए थे.

राष्ट्रीय घटनाक्रम

भारत-दक्षिण कोरिया के बीच पर्यटन क्षेत्र में एमओयू को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत और दक्षिण कोरिया के मध्‍य समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर 1 नवम्बर को मंजूरी प्रदान कर दी. इस समझौता के मुख्‍य उद्देश्यों में पर्यटन क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग का विस्‍तार, पर्यटन से संबंधित जानकारी एवं आंकड़ों के आदान-प्रदान को बढ़ाना एवं होटलों और टूर ऑपरेटर्स सहित पर्यटन हितधारकों के मध्‍य सहयोग को प्रोत्‍साहन देना शामिल है.

उल्लेखनीय है कि भारत और दक्षिण कोरिया के बीच मजबूत राजनयिक और दीर्घकालीन आर्थिक संबंध हैं. दोनों पक्ष अब पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए मौजूदा संबंधों को ज्‍यादा मजबूत तथा विकसित करना चाहते हैं.


भारत-मोरक्को में आपराधिक मामलों में सहयोग समझौते को मंजूरी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आपराधिक मामलों में भारत और मोरक्को के बीच परस्पर कानूनी सहयोग के समझौते को 1 नवम्बर को मंजूरी दे दी. इसका उद्देश्य अपराधों की जांच और अभियोजन को प्रभावशाली बनाकर समाज में विकास के लिए अनुकूल और शांतिपूर्ण माहौल बनाना है. इससे दोनों देश संगठित अपराधियों और आतंकवादियों की गतिविधियों और तौर तरीकों के बारे में जानकारी का आदान प्रदान कर सकेंगे जिससे आंतरिक सुरक्षा मजबूत होगी.


उच्‍चतम न्‍यायालय में चार नये न्‍यायाधीशों की नियुक्ति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उच्‍च न्‍यायालयों के चार न्‍यायाधीशों के उच्‍चतम न्‍यायालय के न्‍यायाधीश पद पर नियुक्ति की 1 नवम्बर को मंजूरी दे दी. राष्ट्रपति ने हेमंत गुप्‍ता,सुभाष रेड्डी, एमआर शाह और अजय रस्‍तोगी को सुप्रीम कोर्ट के न्‍यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की मंजूरी दी. इनमें से जस्टिस गुप्ता मध्य प्रदेश उच्‍च न्‍यायालय के मुख्य न्‍यायाधीश, जस्टिस रेड्डी गुजरात हाई कोर्ट के, जस्टिस शाह पटना हाई कोर्ट और जस्टिस रस्तोगी त्रिपुरा उच्‍च न्‍यायालय के मुख्य न्‍यायाधीश थे. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद 2 नवम्बर को इन चार नए न्‍यायाधीशों को उच्‍चतम न्‍यायालय के मुख्य न्‍यायाधीश रंजन गोगोई ने शपथ दिलाई. इन जजों के शपथ लेने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या अब 28 हो गई है. इन जजों के शपथ लेने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या अब 28 हो गई है.

उल्लेखनीय है कि प्रधान न्‍यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्‍यक्षता में उच्‍चतम न्‍यायालय के कलीजियम प्रणाली ने उच्‍च न्‍यायालयों के चार न्‍यायाधीशों के उच्‍चतम न्‍यायालय के न्‍यायाधीश पद पर नियुक्ति का सुझाव दिया था. इन सुझाव को मानते हुए सरकार के विधि मंत्रालय ने नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी.

कॉलेजियम प्रणाली: एक दृष्टि

  • देश की न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रणाली को कॉलेजियम प्रणाली कहा जाता है.
  • 1990 में सुप्रीम कोर्ट के दो फैसलों के बाद कॉलेजियम प्रणाली बनाई गई थी.
  • कॉलेजियम प्रणाली के अंतर्गत सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश के नेतृत्‍व में बनी वरिष्ठ न्यायाधीशों की समिति न्यायाधीशों के नाम तथा नियुक्ति का फैसला करती है.
  • सुप्रीम कोर्ट तथा हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति तथा तबादलों का फैसला भी कॉलेजियम ही करता है.
  • हाईकोर्ट के कौन से जज पदोन्‍नत होकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे यह फैसला भी कॉलेजियम ही करता है.
  • कॉलेजियम प्रणाली का उल्‍लेखन न तो मूल संविधान में है और न ही उसके किसी संशोधन में.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 6 समझौते

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 नवम्बर को 6 समझौते पर हस्ताक्षर हुए. ये समझौते जिम्बाब्वे की यात्रा पर गये उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और जिम्बाब्वे में अपने समकक्ष किम्बो मोहादी से के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान हुए. दोनों देशों के बीच जिन क्षेत्रों में हस्ताक्षर हुए उसमें खनन, प्रसारण, आईसीटी और पारंपरिक औषधियां शामिल हैं. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने वहां के राष्ट्रपति एमर्सन मनंगाग्वा से भी मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी सार्थक बातचीत हुई. इससे पूर्व उन्होंने हरारे में स्थित भारतीय दूतावास में आज नये चांसरी परिसर के लिए नींव रखी. यह परिसर हरारे में एक प्रतिष्ठित संरचना होगी.

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 31 अक्टूबर 2018 से तीन अफ्रीकी देशों जिम्बाब्वे, बोत्सवाना और मलावी की सात दिन की यात्रा पर हैं.


उप-राष्ट्रपति की तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा

उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने तीन अफ्रीकी देशों- जिम्बाब्वे, बोत्सवाना और मलावी की सात दिन की यात्रा पूरी कर 5 नवम्बर को स्वदेश वापस आ गए. उन्होंने अपनी इस यात्रा की शुरुआत 31 अक्टूबर को बोत्सवाना से की थी. बोत्स्वाना यात्रा के प्रथम दिन श्री नायडु ने 13वीं वार्षिक वैश्विक प्रदर्शनी बोत्स्वाना- 2018 का उद्घाटन किया.

उप-राष्ट्रपति नायडू 2 से 4 नवम्बर तक जिम्बाब्वे और 4 से 5 नवम्बर तक मलावी की यात्रा पर थे. इस यात्रा के क्रम में उप-राष्ट्रपति ने जिम्बाब्वे में अपने समकक्ष किम्बो मोहादी से के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इस वार्ता के दौरान भारत और जिम्बाब्वे के बीच 6 समझौते हुए. ये समझौते खनन, प्रसारण, आईसीटी और पारंपरिक औषधियां के क्षेत्र में हुए. उन्होंने जिम्बाब्वे के हरारे में स्थित भारतीय दूतावास में नये चांसरी परिसर के लिए नींव रखी. यह परिसर हरारे में एक प्रतिष्ठित संरचना होगी. पिछले 21 वर्षों में भारत के किसी बड़े नेता की यह पहली जिम्बाब्वे यात्रा थी. इससे पहले 1996 में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौडा जिम्बाब्वे की यात्रा पर गये थे.

इस यात्रा के अंतिम चरण में उप-राष्ट्रपति ने मलावी की यात्रा की. मलावी यात्रा के दौरान भारत और मलावी ने प्रत्यर्पण संधि, शांतिपूर्ण कार्यों के लिए परमाणु क्षेत्र में सहयोग और राजनयिक तथा आधिकारिक पासपोर्ट के लिए वीज़ा में छूट के बारे में तीन समझौतो पर हस्ताक्षर किए. उप-राष्ट्रपति ने कल मलावी के राष्ट्रपति पीटर आर्थर मुथारिका से लिलोंग्वे में मुलाकात की. उपराष्ट्रपति ने मलावी के लिलोंग्वे में ‘जयपुर फुट’ शिविर का उद्घाटन किया और कई लाभार्थियों को भारत द्वारा निर्मित कृत्रिम अंग वितरित किए.


अमरीकी मध्यावधि चुनाव में चार भारतीय-अमेरिकी निर्वाचित

अमरीका में 6 नवम्बर को कराए गए मध्‍यावधि चुनाव में चार भारतीय-अमेरिकी लगातार निर्वाचित हुए हैं. चारों डेमोक्रेटिक पार्टी के हैं. जिन भारतीय-अमेरिकी ने जीत दर्ज की है, उनमें इलिनॉय से राजा कृष्णमूर्ति, डॉक्टर एमी बेरा ने कैलिफोर्निया से, रो खन्ना ने कैलिफोर्निया के सिलिकॉन घाटी से जीत दर्ज की है. हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में एकमात्र भारतीय-अमरीकी महिला कांग्रेसी सांसद प्रमिला जयपाल ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी क्रेग केलर को 66 प्रतिशत मतों से हराकर रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की.


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लिए कई अहम फैसले

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 8 अक्टूबर को कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. मंत्रिमंडल ने देश के कई एयरपोर्ट पर सुविधाएं और बढ़ाने के मकसद से देश के 6 एयरपोर्ट सार्वजनिक निजी भागीदारी के माध्यम से लीज पर देने के लिए अपनी मंजूरी दी है. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने शत्रु संपत्ति के शेयरों की बिक्री के लिए तय प्रक्रिया को भी मंजूरी दी. इसके जरिए करीब 3000 करोड़ रुपए सरकार को मिलेंगे.


आपराधिक मामलों में सहयोग के लिए भारत और मोरक्को में समझौता

भारत और मोरक्को ने आपराधिक मामलों के कानूनी पहलुओं में सहयोग के लिए 12 नवम्बर को एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये. केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भारत की ओर से और मोरक्को के न्याय मंत्री मोहम्मद औज्जर ने मोरक्को की ओर से इस समझौते पर हस्ताक्षर किये. इस समझौते से दोनों देशों के बीच सहयोग मजबूत बनेगा और अपराधों पर रोक, उनकी जांच और अभियोजन के लिए एक व्यापक कानूनी रूपरेखा तैयार करने में मदद मिलेगी. साथ ही आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाने वालों का पता लगाने और से जब्त करने में भी मदद मिलेगी.


अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारों में कमला हैरिस भी शामिल

अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेट पार्टी ने संभावित उम्मीदवारों में सीनेटर कमला हैरिस को भी शामिल किया है. यह चुनाव वर्ष 2020 में होना है. कमला हैरिस भारतीय मूल की पहली अमरीकी सीनेटर हैं. वह ‘फीमेल ओबामा’ के रूप में मशहूर हैं. वह मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से आवाज उठाने वाली मुखर नेताओं में शामिल हैं. कैलिफोर्निया के ओकलैंड में जन्मीं कमला भारत की रहने वाली श्यामला गोपालन और जमैका मूल के अमरीकी नागरिक डोनाल्ड हैरिस की संतान हैं. कमला की मां श्यामला गोपालन 1960 में चेन्नई से अमरीका प्रवास कर गई थीं.


युद्धपोत के निर्माण को लेकर भारत और रूस में सहमति

युद्धपोत के निर्माण को लेकर 20 नवम्बर को भारत और रूस में सहमति हुई है. इस सहमति के तहत रूस की मदद से भारतीय सेना के लिए गोवा में दो युद्धपोत का निर्माण किया जायेगा. इन युद्धपोत के निर्माण के लिए दोनों देशों ने टेक्नॉलजी ट्रांसफर मॉडल के तहत 50 करोड़ डॉलर (3570 करोड़ रुपए) की इस डील पर हस्ताक्षर किए. रक्षा सहयोग के तहत सरकार से सरकार के बीच यह समझौता हुआ है.

इस प्रॉजेक्ट के लिए भारत की डिफेंस पीएसयू गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) और रूस की प्रमुख सरकारी कंपनी रोसोबोरोनेक्सपोर्ट के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इस डील के तहत रूस जीएसएल को डिजाइन, टेक्नॉलजी और कुछ सामग्री देगा जिससे भारत में शिपों का निर्माण किया जा सके. साल 2020 में निर्माण शुरू होगा और पहला युद्धपोत सेना में शामिल होने के लिए 2026 में बनकर तैयार होगा जबकि दूसरे के 2027 तक तैयार होने की उम्मीद है.

स्टील्थ एयरक्राफ्ट की तरह ये दोनों युद्धपोत सोनार और रेडार की पकड़ में नहीं आएंगे. स्टील्थ टेक्नॉलजी के कारण दुश्मन के इलाके में इन्हें अपने मिशन को पूरा करने में काफी मदद मिलेगी.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में अमेरिकी प्रतिबंधों की चुनौती को दरकिनार करते हुए भारत ने रूस के साथ एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम्स की डील की है. रूस करीब 5 अरब डॉलर यानी 40 हजार करोड़ रुपए में एस-400 डिफेंस सिस्टम की पांच रेजिमेंट्स भारत को बेचेगा. यह डिफेंस सिस्टम भारत को 2020 में मिलेगा, जिससे देश की एयर फोर्स मजबूत होगी.


भारत और सिंगापुर के रक्षा मंत्रियों के बीच तीसरी वार्ता का समापन

भारत और सिंगापुर के रक्षा मंत्रियों के बीच तीसरी वार्ता बैठक का 20 नवम्बर को समापन हो गया. यह बैठक विशाखापत्तनम में आयोजित की गयी थी. इस वार्ता में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन और सिंगापुर के रक्षामंत्री डॉ. एनजी एंग हेन ने हिस्सा लिया. वार्ता में दोनों देश समुद्री क्षेत्र में खुफिया तंत्र को मजबूत करने और सूचनाओं का आदान-प्रदान बढ़ाने पर सहमत हुए. इस वार्ता में दोनों देशों ने संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण और सिंगापुर के सशस्त्र बलों के लिये भारत में अभ्यास से जुड़े द्विपक्षीय समझौते का नवीकरण भी किया गया. दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की चौथी वार्ता 2019 में सिंगापुर में होगी.


सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देवजी की 549वीं जयंती

भारत सहित पूरे विश्‍व में सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देवजी की 549वीं जयंती 22 नवम्बर को पूरे धार्मिक उत्‍साह के साथ मनाई गयी. गुरू गुरूनानक देव जी सिख धर्म के संस्‍थापक सिखों के प्रथम गुरु हैं. उनके जन्‍म के उपलक्ष में हर वर्ष गुरूनानक जयंती मनायी जाती है. गुरू नानक देव जी ने हमें ‘एक ओंकार सतनाम’ का मंत्र दिया, जिसका अर्थ है – ईश्‍वर केवल एक है. केंद्र सरकार ने गुरू नानक देवजी की 549वीं जयंती की पूर्व संध्या पर कई अहम फैसले लिए.

गुरु नानक देवजी की 550वीं जयंती: केंद्र सरकार ने एक प्रस्ताव पारित कर गुरु नानक देवजी की 550वीं जयंती देश और दुनियाभर में बड़े स्तर पर मनाने की मंजूरी दी है. गुरु नानक देवजी की 550वीं जयंती अगले वर्ष मनाई जाएगी.

गुरदासपुर से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक गलियारा: केंद्र सरकार ने पंजाब में गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक करतारपुर गलियारे के निर्माण और उसके विकास को मंजूरी दी. इस गलियारे से सिख श्रद्धालुओं के पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब गुरूद्वारा जाना आसान हो जाएगा. करतारपुर साहिब गुरूद्वारा पाकिस्तान में रावी नदी के तट पर स्थित है. वहां गुरुनानक देवजी ने अपने जीवन के 18 साल बिताए थे.

सुल्तानपुर लोढ़ी को एक विरासत शहर के रूप में विकसित किया जाएगा: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरु नानक देव जी के जीवन से जुड़े सुल्तानपुर लोढ़ी को एक विरासत शहर और स्मार्ट सिटी शहर के रूप में विकसित किये जाने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले से गुरु नानक देव जी के स्थायित्व पर ज़ोर दिया जा सकेगा.


केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई महत्वपूर्ण फैसले

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 22 नवम्बर को कई महत्वपूर्ण फैसले लिए.
दादर व नागर हवेली में मेडिकल कॉलेज की स्थापना: मंत्रिमंडल ने केंद्र शासित प्रदेश दादर व नागर हवेली के सिलवासा में 150 सीटों वाले मेडिकल कॉलेज की स्थापना को मंजूरी दी. इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर 189 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

जूट की बोरियों में अनिवार्य पैकेजिंग: मंत्रिमंडल ने जूट की बोरियों में अनिवार्य पैकेजिंग के मानकों का दायरा बढ़ाने को मंजूरी दी है. इसके मुताबिक 100 प्रतिशत अनाजों और 20 प्रतिशत चीनी की पैकिंग अनिवार्य रूप से जूट की बोरियों में ही करनी होगी. इससे जूट उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.

मंत्रिमंडल ने मेडिकल में एमबीबीएस के अलावा अन्य क्षेत्रों पढ़ाई के मानकीकरण और उससे जुड़ी सेवाओं के लिए नियामक बनाने के मकसद से भी कैबिनेट ने एक अहम विधेयक को मंज़ूरी दी है. इसके साथ ही केंद्रीय सूची में अन्य पिछड़ा वर्ग के उप-वर्गीकरण के मुद्दे की जांच करने वाले आयोग की सेवा अवधि को छह महीने बढ़ाकर 31 मई, 2019 तक विस्‍तार देने की मंजूरी दी है.


राष्ट्रपति की वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 19 से 23 नवम्बर तक दो देशों- वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की. यात्रा की शुरुआत उन्होंने वियतनाम से की थी जबकि इस यात्रा का समापन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से किया. राष्ट्रपति कोविंद ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा करने वाले वे पहले भारतीय राष्‍ट्रपति हैं.

राष्ट्रपति की वियतनाम यात्रा

इस यात्रा में राष्ट्रपति ने वियतनाम की राजधानी हनोई स्थित नेशनल असेंबली को संबोधित किया. राष्ट्रपति कोविंद ने वियतनाम के राष्ट्रपति गुयेन फू ट्रोंग के साथ विभिन्न मुद्दों पर व्यापक बातचीत की. बातचीत में दोनों देश आपसी संबंधों को और मज़बूत करने पर सहमत हुए. राष्ट्रपति कोविंद ने वियतनाम के सबसे बड़े शहर दा नांग में बने चाम मूर्तिकला संग्रहालय का भी दौरा किया.

भारत और वियतनाम के बीच 4 समझौते: राष्ट्रपति कोविंद की इस यात्रा के दौरान दोनो देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद 4 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये. ये समझौते रक्षा, परमाणु उर्जा तथा तेल एवं गैस के क्षेत्र में हुए.

राष्ट्रपति की ऑस्ट्रेलिया यात्रा

राष्ट्रपति वियतनाम की यात्रा के बाद दूसरे चरण में ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी पहुंचे थे. इस यात्रा के दौरान वे सिडनी के हाइड पार्क में एन्जेक स्‍मारक गए. मेलबर्न विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित किया. राष्ट्रपति ने यात्रा के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया-भारत आर्थिक भागीदारी पर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शिखर सम्मेलन 2018 को भी संबोधित किया.

ऑस्ट्रेलिया उन पांच प्रमुख देशों में शामिल है जो शोध के क्षेत्र में भारत के सहयोगी है. अनुसंधान के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया-इंडिया स्ट्रैटजिक रिसर्च फंड (AISRF) में ऑस्ट्रेलिया बड़ा निवेशक है. एआइसआरएफ के तहत दोनों देशों से करीब 90 विश्वविद्यालय और अनुसंधान संस्थान जुडे हुए हैं. भविष्य में इस सहयोग को और मज़बूत करने की दिशा में दोनों देशों में 10 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर के निवेश पर सहमति बनी है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच समझौते: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच अहम समझौते हुए. ये समझौते राष्ट्रपति कोविंद और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के बीच द्विपक्षीय वार्ता में हुए. इस वार्ता में दोनों देशों ने उच्च शिक्षा, कृषि, व्यापार, दिव्यांगता और साइंटीफिक कॉपरेशन के क्षेत्र में समझौते किये.


शैक्षिणक सुधार के लिए सभी राज्यों को निर्देश

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शैक्षिणक सुधार के लिए 26 नवम्बर को सभी राज्यों के लिए एक निर्देश जारी किया है. इसका उद्देश्य स्कूली बस्ते का बोझ कम करना है. दरअसल स्कूली बस्ते का वजन कक्षा के हिसाब से तय किया गया है.

राज्यों को दिए गये निर्देश: एक दृष्टि

  • पहली और दूसरी क्लास के छात्रों को अब होम वर्क नहीं दिया जायेगा. इसके अलावा उनके स्कूली बस्ते का बोझ अधिकतम डेढ़ किलो होगा.
  • तीसरी से पांचवीं तक के कक्षाओं के छात्रों के लिए दो से तीन किलो, छठी से सातवीं तक के लिए चार किलो आठवीं से नवीं तक के लिए साढ़े चार किलो और दसवीं क्लास के छात्रों के लिए पांच किलो ग्राम तक स्कूली बस्ते लाने की अनुमति दी गयी है.
  • मंत्रालय ने पहली और दूसरी क्लास के छात्रों को केवल गणित और भाषा पढ़ाने की अनुमति दी है जबकि तीसरी से पांचवीं कक्षा के छात्रों को गणित, भाषा और सामान्य विज्ञान को ही पढ़ाने का निर्देश दिया है.

भारत और चीन ने द्विपक्षीय कर समझौते में संशोधन किया

भारत और चीन ने 26 नवम्बर को एक द्विपक्षीय कर समझौते में संशोधन किया है. इस संशोधन से दोनों देशों को सूचनाओं के आदान-प्रदान के जरिए कर चोरी को रोकने और दोहरे कराधान से बचने में मदद मिलेगी. दोनों देशों ने डबल टैक्सेशन एवॉयडेंस एग्रीमेंट (डीटीएए) में संशोधन के लिए एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए.

इस प्रोटोकॉल के जरिये बेस इरोजन एंड प्रोफिट शिफ्टिंग (बीईपीएस) परियोजना की एक्शन रिपोर्ट के तहत समझौते से जुड़े न्यूनतम मानकों को लागू करने के लिए जरूरी बदलाव किए गए हैं.


सुप्रीम कोर्ट ने मृत्युदंड की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा

कानून में मृत्युदंड के प्रावधान पर सुप्रीम कोर्ट ने 28 नवम्बर को अपनी राय व्यक्त की. इस संबंध में उच्चतम न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ ने अलग-अलग राय व्यक्त की. इस पीठ में न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता शामिल थे. पीठ में शामिल न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने कहा कि मत्युदंड का प्रावधान प्रतिरोधक के तौर पर सफल नहीं रहा है, वहीं दो अन्य सदस्यों ने कहा कि एक वृहद पीठ दुर्लभतम मामलों में इसे जारी रखे जाने के संबंध में पहले ही व्यवस्था दे चुकी है.

पीठ ने छन्नू लाल वर्मा की मौत की सजा की सुनवाही के दौरान अपने राय व्यक्त किये. इस पीठ ने छन्नू लाल वर्मा को सुनाई गई मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दिया. छन्नू को दो महिलाओं सहित तीन लोगों की हत्या को लेकर मृत्युदंड की सजा सुनाई गई थी.


संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में अरविन्द सक्सेना की नियुक्ति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अरविन्द सक्सेना को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये जाने को मंजूरी दी है. सक्सेना का कार्यकाल सात अगस्त, 2020 तक होगा जब वह 65 साल के हो जाएंगे. वह 20 जून 2018 से यूपीएससी के कार्यकारी प्रमुख के तौर पर काम कर रहे थे. यूपीएससी नौकरशाहों, राजनयिकों और पुलिस अधिकारियों के चयन के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है.

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

पाकिस्तान में ईश-निंदा के आरोप में आसिया बीबी की मौत की सज़ा पर रोक

पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने ईश-निन्दा (इस्लाम का अपमान) के आरोप में गिरफ़्तार एक ईसाई महिला, आसिया बीबी की मौत की सज़ा पर रोक लगा दी है. आसिया ने सज़ा पर रोक लगाने के लिए 2015 में याचिका दायर की थी.

47 वर्षीय आसिया बीबी पर 2009 में अपने पड़ोसियों के साथ विवाद के दौरान इस्लाम का अपमान करने के आरोप में दोषी करार दिया गया था. कोर्ट ने ईश-निंदा के आरोप में उन्हें दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई थी.


चीन ने जमीन पर सीधे उतरने वाले रॉकेट का सफल परीक्षण किया

चीन ने एक करियर रॉकेट का उर्ध्वाधर (वर्टिकली) लैंडिंग कराने का सफल किया है. इस परीक्षण के बाद अब ऐसा रॉकेट बनाने में आसानी होगी जिसे अंतरिक्ष यात्रा में एक बार प्रयुक्त होने के बाद भी दोबारा इस्तेमाल किया जा सकेगा. इससे पूर्व इन रॉकेटों को एक बार ही प्रयोग किया जा सकता था.

यह परीक्षण चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन के बीजिंग एयरोस्पेस इंस्टीट्यूट ऑफ ऑटोमेटिक कंट्रोल ने किया है. इनकी मदद से परीक्षण के लिये रॉकेट जमीन से उर्ध्वाधर स्थिति में उड़ान भरेंगे और उसी स्थिति में जमीन पर उतर सकेंगे.


रोहिंग्या शरणार्थियों की स्वदेश वापसी को लेकर बांग्लादेश और म्यांमार में सहमति

रोहिंग्या शरणार्थियों की स्वदेश वापसी को लेकर 1 नवम्बर को बांग्लादेश और म्यांमार में सहमति बनी. दोनों देशों के अधिकारियों के बीच ढाका में हुई वार्ता के बाद म्यांमार नवंबर मध्य से रोहिंग्या शरणार्थियों की स्वदेश वापसी को लेकर सहमत हो गए. उल्लेखनीय है पिछले साल अगस्त में 7,20,000 से अधिक रोहिंग्याओं ने म्यांमार छोड़कर बांग्लादेश में शरण ली थी.


शंघाई सहयोग संगठन देशों के साथ भारत का संयुक्त अभ्यास

भारत शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के साथ संयुक्त अभ्यास में शामिल होगा. इस अभ्यास में पाकिस्तान सहित एससीओ के सभी सदस्य देश शामिल होंगे. यह अभ्यास 21 से 24 फरवरी 2019 तक राजधानी दिल्ली में किया जायेगा.

एससीओ अब तक आपदाओं से निपटने के लिए सहयोग बढाने के उद्देश्य से दो संयुक्त अभ्यास कर चुका है. इनमें से पहला अभ्यास रूस में और दूसरा किर्गिस्तान में आयोजित किया था. भारत इस श्रृंखला का तीसरा अभ्यास आयोजित कर रहा है.

एससीओ के सदस्य देशों में भारत के अलावा पाकिस्तान, कजाखस्तान, चीन, रूस, र्किगिस्तान, ताजिकस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल है.


छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने 2 नवम्बर को एमएसएम उद्योगों (सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग) के सहयोग व संपर्क कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने एमएसएम उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले किये.

प्रधानंमत्री द्वारा लिए गये फैसले: एक दृष्टि

  • प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) पंजीकृत छोटे उद्यमियों को एक करोड़ रुपए तक के कर्ज अब सिर्फ 59 मिनट में मंजूरी देने की घोषणा की. इन कर्ज पर ब्याज में 2% की छूट दी जाएगी. इसके लिए उद्यमियों को ऑनलाइ्रन आवेदन करना होगा. प्रधानमंत्री ने इसके लिए एक पोर्टल की भी शुरुआत की.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सरकारी कंपनियों के लिए छोटे उद्योगों से 25 फीसदी खरीद करना अनिवार्य कर दिया गया है. पहले यह अनिवार्यता 20 फीसदी थी. इस खरीद में से तीन फीसदी खरीद महिला उद्यमियों से करनी होगी.
  • उन्होंने छोटे उद्यमियों के नगदी प्रवाह को गति देने व बड़ी कंपनियों से भुगतान में देरी पर होने वाली मुश्किलों से राहत देते हुए कहा कि 500 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाली सभी कंपनियों को अब ट्रेड रिसीवेबल ई-डिस्काउंट सिस्टम (टीआरईडीएस) प्लेटफार्म पर आना होगा, जिससे छोटे उद्योग की नगदी प्रवाह की समस्या दूर करने में मदद मिलेगी.
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि एमएसएमई के लिए सरकारी प्रक्रियाओं को आसान करने की कड़ी में कम से कम फॉर्म और रिटर्न देने पड़ें इस संबंध में फैसले किए गए हैं. अब आठ श्रम कानूनों और 10 केंद्रीय नियमों के तहत दिया जाना वाला रिटर्न साल में दो बार की जगह एक बार ही देना पड़ेगा.

विश्व युद्धों में लड़े भारतीय सैनिकों के लिए नए कोष की योजना

ब्रिटेन सरकार ने विश्व युद्धों में लड़े भारतीय सैनिकों की मदद के लिए एक कोष बनाये जाने को मंजूरी दी है. यह कोष उन भारतीय सैनिकों की मदद के लिए है जो सैनिक विश्व युद्धों में उसकी और से लड़े किन्तु उन्हें वो आर्थिक लाभ तथा पेंशन नहीं मिली जो अन्य ब्रिटिश फौजियों को मिले.


जापान ने विदेशी श्रमिकों को आकर्षित करने के विधेयक को मंजूरी दी

जापान के मंत्रिमंडल ने देश में श्रमिकों की कमी से निपटने के लिए विदेशी श्रमिकों को आकर्षित करने के विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी है. इसे अब संसद के समक्ष पेश किया जाएगा. प्रधानमंत्री शिंजो आबे की पार्टी और विपक्षी सांसदों ने मसौदा विधेयक की आलोचना की है, लेकिन उद्योग जगत ने इस फैसले का स्‍वागत किया है. इस विधेयक के पास होने पर श्रमिकों की कमी वाले क्षेत्रों में कुशल श्रमिकों को पांच साल का वीजा मिलने में आसानी हो जाएगी. इन विदेशी श्रमिकों को निर्धारित योग्‍यता होने के बावजूद जापानी भाषा का टेस्‍ट पास करना होगा.


तुर्की-अमेरिका ने एक-दूसरे के अधिकारियों पर से प्रतिबंध हटाए

तुर्की और अमेरिका ने एक-दूसरे के अधिकारियों पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा की है. तुर्की ने यह कदम अमेरिका द्वारा तुर्की के दो मंत्रियों पर लगाई गई पाबंदियों को हटाने के बाद उठाया. अमेरिका ने तुर्की के न्याय मंत्री अब्दुलहमित गुल तथा गृहमंत्री सुलेमान सोयलू पर अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रूनसन की हिरासत के मुद्दे पर अगस्त 2018 में प्रतिबंध लगा दिया था. अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रूनसन की रिहाई के बाद अमेरिका ने प्रतिबंधों को समाप्त करने की घोषणा की.


नासा का अंतरिक्ष यान ‘डॉन’ सेवा से मुक्त

अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी (नासा) क्षुद्रग्रहों का अध्ययन करने के लिए भेजे गये अंतरिक्ष यान ‘डॉन’ को सेवा मुक्त कर दिया है. इस अंतरिक्ष यान को क्षुद्रग्रहों की पट्टी में दो सबसे बड़े क्षुद्रग्रहों का अध्ययन करने के लिए 11 साल पहले भेजा गया था.

डॉन का ईंधन खत्म होने के कारण उसे सेवा से मुक्त किया गया है. यह अंतरिक्ष यान ईंधन हाइड्रोजन इंधन से चल रहा था. यह ईंधन डॉन के एंटीना को धरती की तरफ बनाए रखने और उसके सौर पैनलों को रीचार्ज के लिए सूरज की ओर घुमाने में मदद करता था.


तेल विपणन कंपनियों और जन-सेवा केन्‍द्रों के बीच समझौता

लोगों को रसोई गैस की सेवाएं उपलब्‍ध कराने के लिए 3 नवम्बर को तेल विपणन कम्‍पनियों और जन-सेवा केन्‍द्रों ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किया. इस समझौता के बाद जन सेवा केन्‍द्रों पर रसोई गैस सिलेन्‍डर, रीफि‍लिंग, नए कनेक्‍शनों के लिए बुकिंग और सिलेन्‍डरों के वितरण जैसी सेवाएं उपलब्‍ध हो सकेंगी. यह समझौता दूरदराज के इलाक़ों में रहने वालों को रसोई गैस संबंधी सेवाएं देने में एक ऐतिहासिक क़दम है.


ईरान के खिलाफ तेल और वित्‍तीय क्षेत्रों पर अमरीकी प्रतिबंध 5 नवम्बर से लागू

ईरान के तेल और वित्‍तीय क्षेत्रों पर लगाया अमरीकी प्रतिबंध 5 नवम्बर 2018 से लागू हो गया है. ये ईरान पर लगे ये अब तक के सबसे बड़े प्रतिबंध हैं. ईरान द्वारा अपने बैलेस्टिक और परमाणु कार्यक्रमों को जारी रखने के आरोप पर अमेरिका द्वारा ये प्रतिवंध लगाये गये हैं. अमेरिकी सरकार ने कहा है कि वह साइबर हमले, बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण, पश्चिम एशिया में आतंकी समूहों का समर्थन जैसी ईरान की घातक गतिविधियों को रोकना चाहता है.

इस बीच अमेरिका ने ईरान से तेल आयात करने पर प्रतिबंधों से 8 देशों को तात्कालिक तौर पर छूट दी है. अमेरिका ने जिन देशों को छूट दी है, उनमें भारत, चीन, ग्रीस, इटली, तुर्की, दक्षिण कोरिया, ताइवान और जापान शामिल हैं. अमेरिका इससे पहले चाहता था कि भारत सहित सभी देश ईरान से पूरी तरह से तेल आयात बंद करें लेकिन यदि ऐसा होता तो कच्चे तेल के बाजार में भारी उठापटक होने का खतरा बढ़ जाता. भारत दुनिया में कच्चे तेल का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है और अपनी कुल जरूरत का 80 फीसदी आयात के जरिए पूरा करता है. इराक और सउदी अरब के बाद ईरान भारत का तीसरा बड़ा आपूर्तिकर्ता देश है.


सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के दूत के रूप में नॉर्वे के गियर पेडरसन की नियुक्ति

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सीरिया के लिए विशेष दूत के रूप में गियर पेडरसन को नियुक्त किया है. उन्होंने स्टेफन डी मिस्तुरा का जगह लिया है. मौजूदा समय में गियर पेडरसन चीन में नॉर्वे के राजदूत हैं. पेडरसन 1993 में इजरायल और फिलीस्तीन लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन के बीच ओस्लो समझौते को लेकर विचार-विमर्श को लेकर बनी नॉर्वे की टीम का हिस्सा थे. सीरिया में 2011 में हालात बिगड़ने के बाद से पेडरसन सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के चौथे विशेष दूत होंगे.


भूटान में नये मंत्रिमंडल का गठन

भूटान में नव निर्वाचित प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने 7 नवम्बर को मंत्रिमंडल का गठन किया. भूटान की राजधानी थिंपु में आयोजित समारोह में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामज्ञाल वांगचुक ने शेरिंग को प्रतीकात्मक स्कार्फ से सम्मानित किया. शेरिंग की ड्रुक न्यामरुप त्सोग्पा पार्टी उन दो पार्टियों में से एक है, जिसने पिछले महीने के शुरू में तत्कालीन प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबगे की सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को हराकर राष्ट्रीय असेंबली चुनाव में की दौड़ में शामिल हुई थी. नवगठित मंत्रिमंडल में सभी 10 मंत्रियों, विपक्षी दल के नेता ड्रुक फुएनसम त्शोग्पा, राष्ट्रीय असेंबली के अध्यक्ष को भी स्कार्फ से सम्मानति किया गया.

उल्लेखनीय है कि भूटान में वर्ष 2008 में पूर्ण राजशाही से संवैधानिक राजतंत्र में परिवर्तन हुआ था. इस परिवर्तन के बाद वहां यह तीसरा संसदीय चुनाव था.


अमरीका के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन्स का इस्तीफा

अमरीका के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन्स ने 7 नवम्बर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के कहने पर इस्तीफा दिया है. राष्ट्रपति ट्रम्प श्री सेशन्स की कार्य प्रणाली से नाराज थे. राष्ट्रपति ट्रम्प ने श्री सेशन्स की जगह चीफ ऑफ स्टॉफ मैथ्यू जी व्हाइटेकर को कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया है.


श्रीलंका के राष्ट्रपति ने देश के संसद को भंग किया

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने 9 नवम्बर को देश की संसद को भंग कर दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री रानिल रानिल विक्रमसिंघे को बर्खास्त करने के बाद उत्पन्न राजनीतिक और संवैधानिक संकट को समाप्त करने के लिए समय से पहले संसद को भंग किया है. संसद भंग होने के बाद वहां 5 जनवरी को आम चुनाव कराए जाने की घोषणा की गयी है.


अफगानिस्तान को लेकर दूसरी मास्को अंतरराष्ट्रीय बैठक

अफगानिस्तान को लेकर 9 नवम्बर को रूस की राजधानी मास्को में एक अंतरराष्ट्रीय बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में 12 देशों के अलावा तालिबान को भी आमंत्रित किया गया था. भारत के अलावा ईरान, चीन, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के प्रतिनिधि ने इस बैठक में हिस्सा लिया. यह बैठक रूस के अनुरोध पर आयोजित किया गया था. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य तालिबान के साथ सीधी शांति वार्ता शुरू करने के लिए अनुकूल स्थितियां बनाना था. इस बैठक में अफगानिस्तान में भारत के पूर्व राजदूत अमर सिन्हा और पाकिस्तान में पूर्व भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने भारत की ओर से गैर-आधिकारिक स्तर पर हिस्सा लिया.


श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट ने संसद भंग करने के राष्ट्रपति के फैसले पर रोक लगाया

श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के संसद भंग करने और मध्यावधि चुनाव के फैसले पर रोक लगाने का 13 नवम्बर को आदेश दिया.

क्या है मामला? श्रीलंका में 27 अक्टूबर 2018 को उस समय राजनीतिक संकट गहरा गया था जब राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे को बर्खास्त कर महिंदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया था. राष्ट्रपति सिरीसेना के सामने जब स्पष्ट हो गया कि प्रधानमंत्री बनाए गए महिंदा राजपक्षे के पक्ष में संसद में बहुमत नहीं है तो उन्होंने संसद भंग कर दी और 5 जनवरी को मध्यावधि चुनाव करने के आदेश जारी किए थे. श्रीलंकाई कार्यकाल पूरा होने के तकरीबन दो साल पहले ही संसद भंग कर दी गई थी. श्रीलंका के राजनीतिक दलों नें राष्ट्रपति के फैसले को असंवैधानिक करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.


एशियाई आर्थिक समुदाय परिषद की 17वीं बैठक का समापन

एशियाई आर्थिक समुदाय परिषद (एईसी) की 17वीं बैठक का 13 नवम्बर को समापन हो गया. यह बैठक सिंगापुर में आयोजित की गयी थी. इस बैठक में आसियान देशों के आर्थिक मंत्री शामिल हुए. यह बैठक 33वें आसियान शिखर सम्मेलन और इससे संबंधित शिखर बैठकों के हिस्से के रूप में हुई. बैठक में वर्ष के दौरान क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण की स्थिति का जायजा लेने के अलावा स्वतंत्र और मुक्त व्यापार की आसियान देशों की प्रतिबद्धता दोहराई गई.


कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग

अमरीका में कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लगाने की घटना घटी है. इस घटना में कई लोगों की मौत हो गयी है. आग की विभीषिका से अब तक तीन लाख लोग घर छोड़कर दूसरे शहरों में चले गये है जबकि आग के दायरे में रह रहे एक लाख 40 हजार लोग घर छोड़ने को तैयार हैं.


उत्तर कोरिया ने नए हाई-टेक हथियार का परीक्षण किया

उत्तर कोरिया ने 16 नवम्बर को हाई-टेक सामरिक हथियार का परीक्षण किया. यह परीक्षण कोरियाई नेता किम जोंग उन के निरीक्षण में किया गया. इस हाई-टेक सामरिक हथियार का निर्माण देश के राष्ट्रीय रक्षा विज्ञान अकादमी ने किया है. इस हाई-टेक हथियार का लंबे समय में विकास किया जा रहा था. अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को लेकर अमेरिका के साथ संवेदनशील कूटनीतिक प्रक्रिया शुरू होने के बाद से यह उत्तर कोरिया द्वारा हथियारों के परीक्षण की पहली आधिकारिक रिपोर्ट है.

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कोरियाई नेता किम जोंग उन ने जून 2018 में सिंगापुर में ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन में कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर प्रतिबद्धता जताई थी. इस शिखर वार्ता में राष्ट्रपति ट्रंप और किम ने पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के संबंध में कई वादे किए थे.


हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग के लिए अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया में सहमति

विकासशील देशों में अवसंरचना में निवेश बढ़ाने को लेकर अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया में सहमति बनी है. यह सहमति इस क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के लिए है. इन देशों के फैसले से भारत को फायदा होने की उम्मीद है. 17 नवम्बर को हुई तीनों देशों बीच सहमति में पापुआ न्यू गिनी समेत हिंदी-प्रशांत क्षेत्रों की सरकारों से र्चचा कर संभावित विकास और वित्तपोषण के लिए अवसंरचना परियोजनाओं की पहचान की बात कही गयी है.

एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन

तीनों देशों के बीच यह सहमति एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) के शिखर सम्मेलन के दौरान बनी. इस सम्मेलन में अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट मारिशन शामिल हुए थे. यह सम्मेलन पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोर्सबाई में आयोजित हुई थी. सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल हुए थे. उल्लेखनीय है कि तीनों देश क्षेत्र में अवसंरचना परियोजनाओं के क्रियान्वयन में निजी क्षेत्र की भागीदारी चाहते हैं, जबकि चीन ने पिछले कुछ सालों में इस क्षेत्र में बहुत भारी निवेश किया है.


स्टीफन बार्कले ब्रिटेन में ब्रेक्सिट का नया सेक्रेटरी नियुक्त

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने 16 नवम्बर को स्टीफन बार्कले को ब्रेक्सिट (ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से अलग होना) का नया सेक्रेटरी नियुक्त किया है. उन्हें डॉमिनिक राब के स्थान पर नियुक्त किया गया है. डॉमिनिक ने ब्रेक्सिट के मुद्दे पर एक दिन पहले ही इस्तीफा दिया था. बार्कले ने 2016 के जनमत संग्रह से पहले ब्रेक्सिट के समर्थन में प्रचार किया था.


चीन ने बेइदू नौवहन प्रणाली के लिए दो उपग्रहों का प्रक्षेपण किया

चीन ने अपनी नौवहन उपग्रह प्रणाली (बीडीएस) बेइदू लिए 19 नवम्बर को दो उपग्रहों का प्रक्षेपण किया. यह प्रक्षेपण सिचुआन प्रांत में स्थित शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से ‘लॉन्ग मार्च-3 बी’ रॉकेट की मदद से किया गया. ये दोनों उपग्रह बीडीएस-3 के अन्य 17 उपग्रहों के साथ मिलकर काम करेंगे. चीन की यह प्रणाली अमेरिकी जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) की प्रतिद्वंद्वी है. चीन अपने बीडीएस-3 के माध्यम से इस वर्ष के अंत तक ‘बेल्ट एंड रोड’ पार्टनर देशों को नौवहन सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है.


मालदीव कैबिनेट ने राष्ट्रमंडल में जुड़ने का प्रस्ताव पारित किया

मालदीव के नवगठित कैबिनेट ने राष्ट्रमंडल में जुड़ने का प्रस्ताव 20 नवम्बर को पारित किया. अक्टूबर 2016 में मालदीप के पूर्व राष्ट्रपति अबदुल्ला यामीन की सरकार ने बढ़ते भ्रष्टाचार और खराब मानवाधिकार स्थिति के कारण 53 देशों के इस राष्ट्रमंडल समूह से अपने आप को अलग कर लिया था. इसके बाद अब मालदीप के नए राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने इस फैसले को वापस लेते हुए इस बात की घोषणा की और कहा कि यह प्रस्ताव अब संसद में अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा.


कंबोडिया ने किसी भी विदेशी सैन्य अड्डा बनाने की अनुमति देने से मना किया

कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने अपने देश में किसी भी विदेशी सैन्य अड्डों को बनाने की अनुमति देने से मना किया है. उन्होंने कहा कि देश का संविधान कंबोडिया में किसी भी विदेशी सैनिकों को घुसने की अनुमति नहीं देता है.

उल्लेखनीय है कि चीन दक्षिणी कंबोडिया में अपने नौसेना बेस बनाने के लिए दबाव डाल रहा है. यह नौसेना बेस चीन को दक्षिण चीन सागर तक आसानी से पहुंचने में मदद करेगी.


मोरक्को ने उपग्रह ‘मोहम्मद 4-बी’ का सफल प्रक्षेपण किया

मोरक्को ने फ्रेंच गुयाना से 21 नवम्बर को पृथवी की निगरानी करने वाला उपग्रह ‘मोहम्मद 4-बी’ का सफल प्रक्षेपण किया. यह उपग्रह मोरक्को के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम का दूसरा उपग्रह है. मोरक्को ने अपना पहला उपग्रह ‘मोहम्मद 4-ए’ 8 नवम्बर 2017 को उसी कूरो’ अंतरिक्ष स्टेशन से ‘वेगा’ राकेट द्वारा छोड़ा था. दोनों उपग्रह उच्च क्षमता की तस्वीरें ले सकते हैं.


संयुक्त अरब अमीरात में जासूसी के आरोप में ब्रिटिश अनुसंधानकर्ता को आजीवन कारावास

संयुक्त अरब अमीरात में एक स्थानीय अदालत ने ब्रिटेन के एक शैक्षिक अनुसंधानकर्ता को जासूसी करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने 31 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक मैथ्यू हेजेस को शैक्षिक अनुसंधानकर्ता के वेश में जासूसी करने के लिए यह सजा सुनाई है. न्यायाधीश ने संयुक्त अरब अमीरात के सरकारी वकील द्वारा महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत करने के बाद अभियुक्त को दोषी ठहराया और सजा सुनाई. उसे इस निर्णय के खिलाफ 30 दिन के भीतर अपील का अधिकार है.


ब्रेग्ज़िट के बाद आपसी संबंधों के एक मसौदे पर ब्रिटेन और यूरोपीय संघ में सहमति

ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने ब्रेग्ज़िट (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने) के बाद आपसी संबंधों के एक समझौते के मसौदे पर 22 नवम्बर को सहमति जताई. इस समझौते में महत्वाकांक्षी, व्यापक, गहन और लचीली भागीदारी का प्रस्ताव किया गया है. इस समझौते के तहत ब्रेग्ज़िट के लिए निर्धारित वर्ष 2020 के बाद परिवर्तनकाल की अवधि एक या दो वर्ष के लिए बढ़ाई गई है.


श्रीलंका में राष्ट्रपति सिरिसेन की संसदीय समिति के गठन में हार

श्रीलंका में एक संसदीय समिति के गठन में 24 नवम्बर को अपदस्थ प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के नेतृत्व वाले गठबंधन को जीत हासिल हुई. संसद की नवगठित समिति में विक्रमसिंघे के नेतृत्व वाले गठबंधन के सदस्यों का बहुमत होने से राष्ट्रपति सिरिसेन की पार्टी के सांसदों ने सदन का बहिष्कार कर दिया. वे समिति के गठन के सिलसिले में प्रस्ताव पेश करने की इजाजत देने से स्पीकर कारू जयसूर्या के कदम से नाराज थे. समिति के गठन के बाद स्पीकर ने संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी.

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में महिन्‍दा राजपक्‍सा और रानिल विक्रमसिंघे दोनों नेता खुद के प्रधानमंत्री होने का दावा कर रहे हैं. वैसे राजपक्षे अपने खिलाफ संसद में पेश अविश्वास प्रस्ताव हार चुके हैं लेकिन उन्होंने अपना पद नहीं छोड़ा है. जबकि विक्रमसिंघे 225 सदस्यों वाले सदन में बहुमत अपने साथ होने का दावा कर रहे हैं.

श्रीलंका में 1 महीने से राजनीतिक संकट बरकरार है. यहां कोई स्थिर सरकार नहीं है. दो अविश्‍वास प्रस्ताव पारित होने के बाववूद महिन्‍दा राजपक्‍सा सरकार ने इस्‍तीफा देने से इंकार कर दिया है. उसने अविश्‍वास प्रस्तावो को अवैध करार दिया है. श्रीलंका के राजनीतिक संकट की शुरूआत 26 अक्टूबर को तब हुई जब राष्‍ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना ने श्री रानिल विक्रमसिंघे को हटाकर महिंदा राजपक्‍स को प्रधानमंत्री नियुक्‍त कर दिया था. राष्‍ट्रपति ने इसके बाद संसद का सत्रावसान कर दिया और फिर संसद भंग कर दी, लेकिन सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने संसद भंग करने के निर्णय पर रोक लगा दी.


उत्तर और दक्षिण कोरिया सीमा पर रेलवे मार्ग से जोड़ने के लिए सर्वेक्षण की अनुमति

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर और दक्षिण कोरिया सीमा पर रेलवे मार्ग फिर से जोड़ने के लिए एक संयुक्त सर्वेक्षण की अनुमति दे दी है. उन्हें इसके लिए प्रतिबंधों से छूट दी गई है. अक्टूबर 2018 को दोनों कोरियाई देशों ने सर्वेक्षण शुरू करने और नवम्बर-दिसम्बर में बुनियादी कार्य प्रारंभ करने पर सहमति जताई थी.


यूरोपीय संघ के सदस्यों ने ब्रेक्जिट समझौते को मंजूरी दी

यूरोपीय संघ के सदस्यों ने 25 नवम्बर को ऐतिहासिक ब्रेक्जिट (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बहार होना) समझौते को मंजूरी दे दी. ब्रिटेन के अलग होने के बाद बाकी बचे 27 देशों के नेताओं ने इस समझौते को आधिकारिक रूप से मंजूरी दी.

ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ से अलग होने की तिथि 29 मार्च 2019 तय की है. अब इस समझौते को ब्रिटेन की संसद से अनुमति लेनी होगी. प्रधानमंत्री टेरेजा मे ने आम जनता से इस समझौते का समर्थन करने की अपील की है.

आर्थिकी घटनाक्रम

कंपनी संशोधन अध्यादेश-2018 लागू

सरकार ने ‘कंपनी संशोधन अध्यादेश-2018’ को 2 नवम्बर 2018 से लागू कर दिया. इससे कंपनी नियमों के बेहतर अनुपालन के जरिए कारोबार आसान बनाने में मदद मिलेगी. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अध्यादेश लागू करने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले को मंजूरी दी थी. अधिनियम के तहत मुख्य संशोधनों में 16 प्रकार के कंपनी अपराधों का निपटारा विशेष अदालतों के बदले स्थानीय तौर पर करना शामिल है.

यह अध्यादेश व्यापार संबंधी अपराधों के कंपनी अधिनियम 2013 की समीक्षा के लिए सरकार द्वारा नियुक्त समिति की सिफारिशों पर आधारित है. इसका उद्देश्य न्यायालयों पर कंपनी संबंधी हल्के मामलों का बोझ कम करना है. समिति ने एक सीमा से अधिक संख्या में कंपनियों का निदेशक बनने पर व्यक्ति को इसके लिए अपात्र घोषित करने और स्वतंत्र निदेशक के वेतन की अधिकतम सीमा तय करने का सुझाव दिया था.


ओडिशा में 25 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी

ओडिशा सरकार ने 25,845 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को 3 नवम्बर को मंजूरी दी. इनमें नाल्को, हिंडाल्को, वेदांता और चिरिपाल पॉली फिल्म्स लिमिटेड के छह मेगा प्लांट भी शामिल हैं. इन निवेश प्रस्तावों से कुल 13,700 रोजगार पैदा होने की संभावना है. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय अथॉरिटी ने इन बड़े निवेश प्रस्तावों को अनुमति दी. कुल 25,845 करोड़ के निवेश प्रस्तावों में वेदांता लिमिटेड 14,223 करोड़ का निवेश करेगी. इस एल्युमीनियम निर्माता कंपनी ने कालाहांडी जिले में अपनी रिफाइनरी इकाई की क्षमता बढ़ाने की योजना बनाई है.


झारखंड में किसानों को मोबाइल फोन उपलब्ध कराने की घोषणा

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के 28 लाख किसानों को मोबाइल फोन उपलब्ध कराने की घोषणा की है. यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने के लिए किया गया है. भ्रष्टाचार से मुक्ति और सरकारी काम में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार आगामी बजट में किसानों को ये फोन उपलब्ध कराएगी.


भारत से आयातित फ्लोरोपॉलीमर पर डंपिंग रोधी शुल्क नहीं लगाने का अमेरिका का फैसला

अमरीकी अंतरराष्ट्रीय व्यापार आयोग ने भारत और चीन से आयातित सिंथेटिक फ्लोरोपॉलीमर पर डंपिंग रोधी शुल्क नहीं लगाने का फैसला किया है. फ्लोरोपॉलीमर नॉन स्टिक बर्तनों पर परत चढ़ाने में काम आता है. आयोग ने माना है कि भारत और चीन से आने वाले पॉलीटेट्राफ्लोराएथिलीन या पीटीएफई रेसिन अमरीका में उचित मूल्य से कम दाम पर बेचे गए थे.


विदेश से ऋण लेने संबंधी नियमों में भारतीय रिज़र्व बैंक के संशोधन किया

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने बुनियादी ढांचा निर्माण के लिए विदेश से ऋण लेने संबंधी नियमों संशोधन करने की घोषणा की है. आरबीआई की ही में जारी अधिसूचना के अनुसार बुनियादी ढांचा क्षेत्र में बाहरी वाणिज्यिक ऋण संबंधी न्यूनतम औसत परिपक्वता अवधि पांच वर्ष से घटाकर तीन वर्ष कर दी गई है. इसके अतिरिक्‍त हेजिंग के लिए अनिवार्य अवधि दस वर्ष से घटाकर पांच वर्ष कर दी गई है. गैर बैंकिंग संस्थाओं से कर्ज़ लेने में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.


सरकार ने हथियारों की खरीद प्रक्रिया में सेना के उप प्रमुखों के वित्‍तीय अधिकार बढ़ाये

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने सेना के तीनों अंगों के उप-प्रमुख के वित्‍तीय अधिकार बढ़ाने का निर्णय किया है. यह निर्णय सशस्‍त्र बलों के लिए आवश्‍यक साजो-सामान की खरीददारी की प्रकिया में तेजी से फैसले करने के उद्देश्‍य से किया गया है. लिए गये निर्णय के अनुसार अब सेना के उप-प्रमुखों को 500 करोड़ रुपये तक के आवश्‍यक साजो-सामान की खरीददारी के वित्‍तीय अधिकार दिए गए हैं.


प्रधानमंत्री ने केएमपी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा के गुरुग्राम में 19 नवम्बर को कुंडली-मानेसर-पलवल वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे के ‘कुंडली-मानेसर’ खंड का उद्घाटन किया. पश्चिमी पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को केएमपी एक्सप्रेस-वे के नाम से भी जाना जाता है. छह लेन वाले 136 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण पर 6400 करोड़ रुपए से अधिक लागत आई है.


भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल के नेतृत्व में 19 नवम्बर को बैंक के बोर्ड की बैठक मुंबई में संपन्न हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गये.

लिए गये फैसले: एक दृष्टि

  • वित्तीय क्षेत्र के लिए नकदी बढ़ाने और छोटे उद्योगों को ज्यादा कर्ज देने पर सहमति बनी.
  • आरबीआई को 25 करोड़ रुपये की कुल कर्ज सुविधा के साथ छोटे व मझोले उद्योगों की संकटग्रस्त परिसंपत्तियों का पुनर्गठन करने की योजना पर विचार करने को कहा गया है.
  • भारतीय रिजर्व बैंक बोर्ड ने 9 लाख 69 हजार करोड़ रुपए की अतिरिक्‍त पूंजी से जुड़े मुद्दों की जांच के लिए एक उच्‍च अधिकार प्राप्‍त समिति का गठन का फैसला किया है.

केंद्र सरकार और आरबीआई में मतभेद: सरकार छोटे व मझोले उद्योगों (एमएसएमई) को राहत देने के लिए आरबीआई से कर्ज बढ़ाने और उन्हें राहत देने की मांग कर रही थी. हालांकि, केंद्रीय बैंक (आरबीआई) अपने सख्त नियमों में ढील देने को तैयार नहीं था. इस मुद्दे पर भी सरकार और आरबीआई के बीच मतभेद उभरकर सामने आए थे.


रेलवे की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी में बदलाव

रेलवे ने अपने दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी में बदलाव करने की घोषणा की है. इस बदलाव के तहत 1 जनवरी 2019 से रिलायंस जियो इन्फोकॉम रेलवे को सेवाएं देगी. अभी तक रेलवे की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल रही है. पिछले छह साल से एयरटेल रेलवे को 1.95 लाख मोबाइल फोन कनेक्शन उपलब्ध करा रही है, जिसका इस्तेमाल उसके कर्मचारियों द्वारा देशभर में ‘क्लोज्ड यूजर ग्रुप’ (सीयूजी) में किया जाता है. इसके लिए रेलवे भारती एयरटेल को सालाना 100 करोड़ रुपये का बिल चुकाती है. भारती एयरटेल की वैधता इस साल 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है. रिलायंस जियो के कनेक्शन से रेलवे के फोन बिल में कम से कम 35 प्रतिशत की कमी आएगी.


प्रधानमंत्री ने देश के 129 जिलों में गैस वितरण परियोजनाओं की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 नवम्बर को देश के 129 जिलों में शहरी गैस वितरण परियोजनाओं की आधारशिला रखी. उन्होंने दिल्ली के विज्ञान भवन से डिजिटल माध्यम से एक साथ इन परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इन परियोजनाओं से देश के छब्बीस राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों की लगभग आधी आबादी को सुविधाजनक, पर्यावरण अनुकूल और सस्ती प्राकृतिक गैस उपलब्ध हो पाएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने गैस आधारित अर्थव्यवस्था के सभी आयामों पर ध्यान देने की बात कही.


प्रधानमंत्री ने केएमपी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा के गुरुग्राम में 19 नवम्बर को कुंडली-मानेसर-पलवल वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे के ‘कुंडली-मानेसर’ खंड का उद्घाटन किया. पश्चिमी पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को केएमपी एक्सप्रेस-वे के नाम से भी जाना जाता है. छह लेन वाले 136 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण पर 6400 करोड़ रुपए से अधिक लागत आई है.


भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल के नेतृत्व में 19 नवम्बर को बैंक के बोर्ड की बैठक मुंबई में संपन्न हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गये.

लिए गये फैसले: एक दृष्टि

  • वित्तीय क्षेत्र के लिए नकदी बढ़ाने और छोटे उद्योगों को ज्यादा कर्ज देने पर सहमति बनी.
  • आरबीआई को 25 करोड़ रुपये की कुल कर्ज सुविधा के साथ छोटे व मझोले उद्योगों की संकटग्रस्त परिसंपत्तियों का पुनर्गठन करने की योजना पर विचार करने को कहा गया है.
  • भारतीय रिजर्व बैंक बोर्ड ने 9 लाख 69 हजार करोड़ रुपए की अतिरिक्‍त पूंजी से जुड़े मुद्दों की जांच के लिए एक उच्‍च अधिकार प्राप्‍त समिति का गठन का फैसला किया है.

केंद्र सरकार और आरबीआई में मतभेद: सरकार छोटे व मझोले उद्योगों (एमएसएमई) को राहत देने के लिए आरबीआई से कर्ज बढ़ाने और उन्हें राहत देने की मांग कर रही थी. हालांकि, केंद्रीय बैंक (आरबीआई) अपने सख्त नियमों में ढील देने को तैयार नहीं था. इस मुद्दे पर भी सरकार और आरबीआई के बीच मतभेद उभरकर सामने आए थे.


रेलवे की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी में बदलाव

रेलवे ने अपने दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी में बदलाव करने की घोषणा की है. इस बदलाव के तहत 1 जनवरी 2019 से रिलायंस जियो इन्फोकॉम रेलवे को सेवाएं देगी. अभी तक रेलवे की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल रही है. पिछले छह साल से एयरटेल रेलवे को 1.95 लाख मोबाइल फोन कनेक्शन उपलब्ध करा रही है, जिसका इस्तेमाल उसके कर्मचारियों द्वारा देशभर में ‘क्लोज्ड यूजर ग्रुप’ (सीयूजी) में किया जाता है. इसके लिए रेलवे भारती एयरटेल को सालाना 100 करोड़ रुपये का बिल चुकाती है. भारती एयरटेल की वैधता इस साल 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है. रिलायंस जियो के कनेक्शन से रेलवे के फोन बिल में कम से कम 35 प्रतिशत की कमी आएगी.


प्रधानमंत्री ने देश के 129 जिलों में गैस वितरण परियोजनाओं की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 नवम्बर को देश के 129 जिलों में शहरी गैस वितरण परियोजनाओं की आधारशिला रखी. उन्होंने दिल्ली के विज्ञान भवन से डिजिटल माध्यम से एक साथ इन परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इन परियोजनाओं से देश के छब्बीस राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों की लगभग आधी आबादी को सुविधाजनक, पर्यावरण अनुकूल और सस्ती प्राकृतिक गैस उपलब्ध हो पाएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने गैस आधारित अर्थव्यवस्था के सभी आयामों पर ध्यान देने की बात कही.


भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने देश में 44 नए कोयला खण्‍डों का पता लगाया

भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने देश के चार पूर्वी राज्यों में 44 नए कोयला खण्‍डों का पता लगाया है. ये कोयला खण्‍ड पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और बीरभूम जिलों, ओडिसा में तालचेर के कोल सिटी, बिहार के भागलपुर और झारखंड के पूर्वी बोकारो तथा दक्षिणी करणपुरा में जिले में हैं. इन नए कोयला खंडों में लगभग ढाई हजार करोड़ टन कोयले का अनुमान है.


भारत ने म्यांमार की कई परियोजनाओं के लिए 50 लाख डॉलर की सहायता प्रदान की

भारत ने म्यांमार-भारत मैत्री परियोजना के तहत वित्त पोषण के दूसरे दौर में म्यांमार को 50 लाख डॉलर की सहायता प्रदान की है. म्यांमार में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने म्यांमार के सीमा मामलों के मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल ये आंग को 26 नवम्बर को यह नकद राशि सौंपी.

म्यांमार और भारत ने मई 2012 में इस परियोजना के हिस्से के रूप में सीमा विकास के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इस समझौते के तहत भारत को कुल 2.5 करोड़ डॉलर की सहायता राशि म्यांमार को प्रदान करनी है. पहली किश्त के जरिए वर्ष 2015 में म्यांमार ने चिन राज्य व नागा स्वशासित इलाके में आठ सड़कें, पुलों की परियोजनाएं, 21 स्कूल परियोजनाएं और स्वास्थ्य परियोजनाएं पूरी की थीं. इस दूसरी किश्त के जरिए म्यांमार 20 सड़कों और पुलों व 11 स्कूल परियोजनाओं को पूरा करेगा.

भारतीय राज्य

मध्य प्रदेश, कर्नाटक पंजाब, केरल, आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस

प्रत्येक वर्ष 1 नवंबर को मध्य प्रदेश, कर्नाटक पंजाब, केरल, आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस मनाया जाता है. इन सभी राज्यों का गठन 1 नवंबर को ही हुआ था.

मध्य प्रदेश का गठन 1 नवंबर, 1956 को हुआ था. इसके गठन से पहले यह मध्य भारत में आता था. इस वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश का 63वां स्थापना दिवस है. 1 नवंबर 2000 को ही मध्य प्रदेश के कुछ भागों को अलग कर छत्तीसगढ़ नाम का एक नया राज्य अस्तित्व में आया था.

कर्नाटक स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष 1 नवम्बर को मनाया जाता है. इस राज्य का गठन 1 नवंबर, 1956 को राज्य पुनर्गठन अधिनियम के अधीन किया गया था. पहले यह मैसूर राज्य कहलाता था. 1973 में पुनर्नामकरण कर इसका नाम कर्नाटक कर दिया गया था.

कर्नाटक और मध्यप्रदेश के अलावा पंजाब, केरल, आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ का भी गठन 1 नवंबर को है हुआ था. इस कारण ये राज्य भी अपना स्थापना दिवस 1 नवम्बर को मनाते हैं.


हर परिवार को बिजली कनेक्‍शन देने वाला आठवां राज्य बना बिहार

बिहार में हर परिवार तक बिजली कनेक्‍शन पहुँचाने का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है. मध्‍यप्रदेश, गुजरात, पंजाब, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरल और गोवा के बाद इस लक्ष्‍य को हासिल करने वाला बिहार आठवां राज्‍य बन गया है. मुख्‍यमंत्री ने बताया कि एक वर्ष के भीतर सभी खेतों में बिजली कनेक्‍शन दिये जायेंगे.


वायु प्रदूषण को कम करने के लिए स्मॉग टावर का निर्माण

दिल्ली की एक स्टार्टअप कंपनी ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ‘सिटी क्लिनर’ नाम से एक प्यूरीफायर (स्मॉग टावर) का निर्माण किया है. यह प्यूरीफाय जो तीन किलोमीटर के दायरे में रह रहे 75,000 लोगों को स्वच्छ हवा दे सकता है. सिटी क्लिनर की लंबाई 40 फुट है. इसमें प्रति दिन 3.2 करोड़ क्यूबिक मीटर की हवा को स्वच्छ करने की क्षमता है. यह प्यूरीफायर अपने चारों ओर की हवा खींचेगा और यह प्रत्येक घंटे 1,300,000 क्यूबिक मीटर हवा साफ करेगा. प्यूरीफायर की अनुमानित कीमत प्रति टावर 1.75 करोड़ से दो करोड़ के बीच हो सकती है.

विश्व स्वास्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, दुनिया के दस सबसे प्रदूषित शहरों में से छह शहर भारत के हैं जिसमें दिल्ली इस सूची में सबसे ऊपर है. ग्रीन पीस की पिछले साल प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में वायु प्रदूषण के कारण हर साल 12 लाख लोगों की मौत होती है.


जम्‍मू कश्‍मीर की शीतकालीन राजधानी जम्‍मू से सचिवालय का कार्य शुरू

जम्‍मू कश्‍मीर में 5 नवम्बर से राज्‍य सरकार के सचिवालय ने शीतकालीन राजधानी जम्‍मू से काम करना शुरू कर दिया. जम्‍मू-कश्‍मीर में अर्द्धवार्षिक दरबार मूव व्‍यवस्‍था के तहत राज्‍य सरकार का कामकाज गर्मियों में छह महीने श्रीनगर से और सर्दियों में छह महीने जम्‍मू से होता है.


सीमावर्ती क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत छह सीमावर्ती राज्यों को एक अरब 13 करोड़ रुपए जारी

केंद्र सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत छह सीमावर्ती राज्यों को एक अरब 13 करोड़ रुपए जारी किए हैं. यह राशि असम, नागालैंड, सिक्किम, गुजरात, राजस्थान और उत्तराखंड को दी गई है. सीमावर्ती क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 17 राज्यों के 111 जिलों को शामिल किया गया है ताकि इन इलाकों में रहने वाले लोगों की विशेष जरूरतों को पूरा किया जा सके. कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से 50 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है. इसके अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय, पेयजल आपूर्ति, सामुदायिक केंद्र आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं.


छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 62 नक्सलियों का आत्म-समर्पण

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 6 नवम्बर को 62 नक्सलियों ने आत्म-समर्पण कर दिया. इन सभी नक्सलियों ने बस्तर के आईजी और नारायणपुर के एसपी के सामने आत्म-समर्पण किया. नक्सलियों के इस आत्म-समर्पण को सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.


बिहार में स्नातक छात्रा को 25000 रुपये की आर्थिक मदद देने के प्रस्ताव को मंजूरी

बिहार सरकार ने स्नातक करने वाली प्रत्येक छात्रा को 25000 रुपये की आर्थिक मदद दिये जाने के एक प्रस्ताव को 9 नवम्बर को मंजूरी दी है. यह आर्थिक मदद 25 अप्रैल 2018 और इसके बाद राज्य के महाविद्यालयों से स्नातक करने वाली बिहार की प्रत्येक छात्रा को दिया जायेगा.


त्रिपुरा में दिव्यांगों को चार प्रतिशत आरक्षण

त्रिपुरा सरकार ने राज्य के सभी क्षेत्र के सरकारी नौकरियों में दिव्यांगों के लिए निर्धारित आरक्षण को तीन प्रतिशत से बढ़ाकर चार प्रतिशत करने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार ने यह निर्णय केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश पर किया है. राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार दिव्यांगों की सभी 28 श्रेणियों को बराबर अवसर सुनिश्चित कराने के लिए उन्हें चार समूहों-दृष्टिहीन एवं कम दृष्टि वाले, बधिर एवं कम सुनने वाले, हड्डियों का विकार एवं लकवा के शिकार और मंदबुद्धि एवं मानसिक रूप से बीमार में बांटा है.


कर्णाटक में टीपू जयंती समारोह

कर्णाटक में 10 नवम्बर को टीपू जयंती समारोह की शुरुआत हुई. कई हिंदुवादी संगठनों ने इस जयंती समारोह का विरोध किया है. टीपू जयंती समारोह वर्ष 2015 से हर साल 10 नवंबर को मनाई जा रही है. हिंदुवादी संगठनों ने टीपू को एक धर्मांध शासक बताते हुए राज्य सरकार से टीपू जयंती मनाने का अपना फैसला बदलने का अनुरोध किया था.


असम पंचायत चुनाव में उम्‍मीदवारों के लिए नये मानदंड अनिवार्य

असम राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी पंचायत चुनाव के सभी उम्मीदवारों के लिए कुछ नये मानदंड अनिवार्य किया है. नये मानदंड के तहत उम्मीदवारों के घर में इस्तेमाल योग्य शौचालय और दो बच्चों का मानदंड अनिवार्य किया गया है. उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ हलफनामा देना होगा, जिनमें शौचालय की व्यवस्था, बच्चों की संख्या और न्यूनतम योग्यता लिखाना होगा. नये मानदंड के तहत दो से अधिक बच्चों के माता-पिता पंचायत चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

असम में पंचायत चुनाव 5 और 9 दिसम्बर को दो चरणों में कराये जायेंगे. पंचायत चुनाव में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित है.


गोवा में छह महीने के लिए मछली के आयात पर प्रतिबंध

गोवा सरकार ने 10 नवम्बर से राज्य में छह महीने के लिए मछली के आयात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. राज्य में आयात की जा रही मछली में फार्मालीन होने की आशंका जारी रहने के मद्देनज़र यह निर्णय लिया गया है.


वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 नवम्बर को वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. इन परियोजनाओं की लागत लगभग 2500 करोड़ रुपये है. शुरू किये गये परियोजनाओं में वाराणसी में प्रधानमंत्री ने रिंग रोड़ के पहले चरण का शुभारम्भ किया. इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी और प्रदूषण भी घटेगा. साथ ही बाबतपुर फोरलेन बनने से जौनपुर, सुलतानपुर और लखनऊ तक की यात्रा सुगम होगी. हरहुआ में एक फ्लाईओवर और तरना में रोड़ ओवर ब्रिज बनवाया गया, ताकि वाराणसी से हवाई अड्डा जाने में कम समय लगेगा. इससे बनारस घुमने आने वाले पर्यटकों को भी आसानी होगी.


15 नवम्बर: झारखंड स्‍थापना दिवस

15 नवम्बर को झारखंड स्‍थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन सन् 2000 में बिहार के विभाजन से झारखंड का जन्‍म हुआ था. इस अवसर पर राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास संपूर्ण राज्य को खुले में शौच से मुक्त होने की घोषणा की. साथ ही राज्य के 3 जिलों लोहरदगा, हजारीबाग एवं देवघर को पूर्ण विद्युतीकृत जिला घोषित किया गया जिससे राज्य में अब कुल 7 जिले पूर्ण विद्युतीकृत हो गये.


हिमाचल प्रदेश में पनबिजली परियोजनाओं के लिए भारत और एशियाई विकास बैंक में सहमति

हिमाचल प्रदेश में पनबिजली परियोजनाओं के विद्युत पारेषण को उन्‍नत बनाने के लिए भारत और एशियाई विकास बैंक सहमति बनी है. इसके लिए भारत और एशियाई विकास बैंक ने 16 नवम्बर कोे 10.5 करोड डॉलर के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किये. यह हिमाचल प्रदेश में स्‍वच्‍छ ऊर्जा पारेषण निवेश कार्यक्रम के लिए 35 करोड़ डॉलर की तीसरी किस्‍त है.


विश्व बैंक बिजली प्रणाली में सुधार के लिए झारखंड को 31 करोड़ डॉलर का कर्ज देगा

केंद्र और झारखंड सरकार ने 20 नवम्बर को विश्व बैंक के साथ एक समझौता किया है. इस समझौते के मुताबिक विश्व बैंक राज्य की बिजली प्रणाली में सुधार के लिए 31 करोड़ डॉलर का कर्ज देगी. यह कर्ज मुख्यत: पारेषण अवसरंचना के लिए दिया जाएगा. यह परियोजना केंद्र सरकार के ‘बिजली सभी के लिए’ कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसे 2014 में शुरू किया गया था. इससे विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए स्वचालित उपकेंद्र, नेटवर्क विश्लेषण और योजना उपकरण जैसे आधुनिक तकनीकी समाधानों को लाने में मदद मिलेगी.


जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने राज्य विधानसभा को भंग किया

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 22 नवम्बर को राज्य की विधानसभा भंग कर दी. विपक्षी गठबंधन दलों के सरकार गठन के दावे के बाद राज्यपाल ने यह कदम उठाया है. पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के 15 और कांग्रेस के 12 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा किया था. इसके बाद पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन ने भी अपने 2 विधायकों, भारतीय जनता पार्टी के 25 और 18 से अधिक अन्य विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

87 सदस्यों की जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बहुमत के लिए 44 सदस्यों का समर्थन जरूरी है. विधानसभा को भंग करने के आदेश के बाद नई सरकार के गठन की अटकलें और प्रयास पर विराम लग गया है.


उपराष्‍ट्रपति ने पंजाब में डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब गलियारे की आधारशिला रखी

उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने 26 नवम्बर को डेरा बाबा नानक – करतारपुर साहिब गलियारे की आधारशिला रखी. आधारशिला रखने का समारोह भारत-पाकिस्‍तान सीमा के निकट पंजाब के गुरदासपुर जिले के मान गांव में हुआ. इस अवसर पर राज्‍यपाल वीपी सिंह बदनौर इस आयोजन में मुख्‍य अतिथि थे.

गुरुद्वारा करतारपुर साहिब भारत-पाकिस्‍तान सीमा से चार किलोमीटर दूर पाकिस्‍तान में रावी नदी के तट पर नारोवाल जिले में है. वहां सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरु गुरुनानक देवजी ने अपने जीवन के 18 साल बिताए थे. वर्तमान में श्रद्धालुओं को वहां जाने के लिए लम्‍बी वीजा प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. चार लेन के इस राजमार्ग गलियारे में श्रद्धालुओं के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्‍ध होंगी.


केरल के जल मंत्री थॉमस का इस्तीफा

केरल के जल संसाधन मंत्री मैथ्यू टी थॉमस ने 26 नवम्बर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. थॉमस ने जनदल दल सेक्युलर (जेडीएस) के राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले के अनुरूप इस्तीफा दिया है. पार्टी ने थॉमस के स्थान पर वरिष्ठ नेता के.कृष्णनकुट्टी को यह पदभार देने का फैसला किया है.


बिहार के राज्य राजमार्गों के लिये 20 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर

केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 26 नवम्बर को बिहार के राज्य राजमार्गों के लिये 20 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये. एडीबी साल 2008 से बिहार को राज्य के करीब 1,453 किलोमीटर लंबे राजमार्गों के उन्नयन और पटना में गंगा नदी के ऊपर पुल के निर्माण के लिये कुल 1.43 अरब डॉलर दे चुका है. इस साल अक्तूबर में एडीबी के बोर्ड ने बिहार राज्य राजमार्ग परियोजना के तीसरे चरण को मंजूरी दे दी है. परियोजना में राजमार्गों और पुलों का पुनर्निर्माण, चौड़ीकरण और मजबूत करने सहित सड़क सुरक्षा सुविधाओं के साथ राज्य के राजमार्ग का उन्नयन शामिल है.


पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गलियारे परियोजना की आधारशिला

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 28 नवम्बर को डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब गलियारे परियोजना का शिलान्यास किया. शिलान्यास समारोह लाहौर से करीब 120 किलोमीटर दूर नारोवाल में आयोजित किया गया था. इस शिलान्यास समारोह में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और हरसिमरत कौर बादल ने भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में हिस्सा लिया.

इससे पहले, उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने 26 नवम्बर को पंजाब में गुरदासपुर जि़ले के मान्‍न गांव में पाकिस्‍तान से जुड़ी अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा तक करतारपुर गलियारे की आधारशिला रखी थी. केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने अगले वर्ष गुरू नानक देव जी की 550वीं जयंती मनाने के उपलक्ष में इस गलियारे के विकास और निर्माण की मंजूरी दी थी.

गुरुद्वारा करतारपुर साहिब भारत-पाकिस्‍तान सीमा से चार किलोमीटर दूर पाकिस्‍तान में रावी नदी के तट पर नारोवाल जिले में है. वहां सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरु गुरुनानक देवजी ने अपने जीवन के 18 साल बिताए थे. माना जाता है कि करतारपुर में ही सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी ने अंतिम सांस ली थी. सिख गुरु ने 1522 में इस गुरुद्वारे की स्थापना की थी.

वर्तमान में श्रद्धालुओं को वहां जाने के लिए लम्‍बी वीजा प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इस गलियारे का निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर भारतीय श्रद्धालुओं को गुरूद्वारा करतारपुर साहिब पहुंचना आसान हो जाएगा. इस गलियारे से भारतीय सिख श्रद्धालु करतारपुर में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब तक वीजा रहित यात्रा कर सकेंगे.


महाराष्ट्र विधानसभा ने मराठा आरक्षण संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी

महाराष्ट्र विधानसभा ने मराठाओं को नौकरी और शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रस्ताव को 29 नवम्बर को सर्वसम्मति से पारित कर दिया. यह विधेयक मराठा समुदाय को लोक सेवाओं के पदों और शैक्षिक संस्थाओं में प्रवेश में आरक्षण देता है, जिन्हें सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्ग घोषित किया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (एसबीसीसी) की सिफारिशों के आधार पर इस प्रस्ताव को सदन में रखा था. इस प्रस्ताव में कहा गया था कि मराठा समुदाय को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण दिया जाना चाहिये. मराठा समुदाय की राज्य में 30 प्रतिशत आबादी है.

खेल जगत

भारत ने वेस्टइंडीज से 3-1 से जीती वनडे सीरीज

भारत ने वेस्‍टइंडीज से पांच वनडे क्रिकेट मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली. तिरूवनंतपुरम में 1 नवम्बर को खेले गये इस सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में भारत ने वेस्‍टइंडीज को नौ विकेट से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 105 रन का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने 14.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

इस मैच में शानदार बॉलिग के लिए रवींद्र जडेजा को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. पूरे सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए भारतीय कप्तान कोहली को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का ख़िताब दिया गया. इस जीत के साथ ही भारत ने 2015 से घरेलू मैदान पर अपने जीत के सिलसिले को इस सीरीज़ में बरक़रार रखा है.

इस सीरीज के चौथे मैच में भारत ने वेस्‍टइंडीज को 224 रन से हरा दिया था, जबकि तीसरे मैच में वेस्‍टइंडीज ने भारत को 43 रन से पराजित किया था. इस सीरीज का दूसरा मैच टाई रहा था. सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया था.


खेल के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और दक्षिण कोरिया के बीच समझौते

भारत और दक्षिण कोरिया ने खेल के क्षेत्र में सहयोग के समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं. खेल मंत्री कर्नल राज्‍यवर्द्धन राठौड़ और दक्षिण कोरिया के संस्‍कृति, खेल तथा पर्यटन मंत्री दो जोंग ह्वान ने 5 नवम्बर को नई दिल्‍ली में इस इस समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए. इस समझौते से दोनों देशों को एक-दूसरे की विशेषज्ञता से लाभ मिल सकेगा.


एक ओवर में बने 43 रन बनाने का वर्ल्ड रिकार्ड

न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में घरेलू द फोर्ड ट्रॉफी में खेल गए वनडे मैच के दौरान 7 नवम्बर को एक ओवर में 43 रन बन गए. यह मुकाबला सेडॉन पार्क में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के बीच खेला जा रहा था. नॉर्दर्न की ओर से खेलते हुए जो कार्टर और ब्रेट हैंपटन की जोड़ी ने यह धमाकेदार रिकॉर्ड बनाया. कार्टर और हैंपटन ने विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज विलेम लुडिक के खिलाफ एक ओवर में कुल 43 (4, 6(नो-बॉल), 6(नो-बॉल), 6,1, 6, 6, 6) बनाये.


हॉकी विश्वकप 2018 के लिए भारतीय टीम की घोषणा

हॉकी विश्वकप 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक खेला जायेगा. इसका आयोजन भारत के भुवनेश्वर में किया गया है. 28 नवंबर को इसकी शुरुआत कलिंगा स्टेडियम में होगा. पहला मैच बेल्जियम और वर्ल्ड कनाडा के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम का पहला मैच 28 नवंबर को ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जायेगा. भारतीय टीम की कप्तानी मनप्रीत सिंह को सौंपी गई है. भारतीय टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर: पीश्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक
डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह, बीरेंदर लाकड़ा, वरुण कुमार, कोथाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार, अमित रोहिदास
मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंगलसेना सिंह (उपकप्तान), निलकांता शर्मा, हार्दिक सिंह, सुमित
फॉरवर्ड: अकाशदीप सिंह, मंदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, सिमरनजीत सिंह


मुनाफ पटेल का क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा

भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. 35 वर्षीय मुनाफ ने भारत के लिए आखिरी बार 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था. उन्होंने भारत का 13 टेस्ट, 70 एकदिवसीय और तीन ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रतिनिधित्व किया और तीनों फ़ॉर्मेट में कुल 125 विकेट लिए. उन्होंने टेस्ट में 35, वनडे में 86 और ट्वंटी-20 में चार विकेट लिए. भरुच एक्सप्रेस के नाम से मशहूर मुनाफ एक समय भारत के सबसे तेज गेंदबाज माने जाते थे. मुनाफ ने मार्च 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में अपना पहला टेस्ट, अप्रैल में मडगांव में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे और जनवरी 2011 में डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला ट्वंटी-20 खेला था. मुनाफ ने भारत के लिए दो विश्व कप खेले. मुनाफ साल 2007 और 2011 के विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे.


भारत ने वेस्टइंडीज़ से टी-20 क्रिकेट सीरीज़ 2018 जीती

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैच की ‘टी-20 क्रिकेट सीरीज़ 2018’ का 11 अक्टूबर को समापन हो गया. यह सीरीज 4 नवम्बर से 11 नवम्बर के बीच भारत में आयोजित किया गया था. दोनों देशों के बीच पहली बार भारत में टी-20 सीरीज खेला गया. इस सीरीज में भारत के कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया था जबकि वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर थे.

भारत ने वेस्टइंडीज़ से यह क्रिकेट सीरीज़ 3-0 से जीत ली. चेन्नई के चेपक स्टेडिमय में खेले गये इस सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से पराजित कर दिया. इससे पूर्व दूसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 71 रन से पराजित किया था. यह मुक़ाबला लखनऊ के नवनिर्मित भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी स्‍टेडियम में खेला गया था. कोलकाता में खेले गए इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया था.

इस सीरीज के अंतिम मैच में शिखर धवन को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार प्रदान किया गया जबकि भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिला.


बजरंग पूनिया नवीनतम रैंकिंग में विश्‍व के नंबर एक खिलाड़ी बने

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया 65 किलो फ्री स्‍टाइल वर्ग की नवीनतम रैंकिंग में विश्‍व के नंबर एक खिलाड़ी हो गए हैं. 24 वर्षीय पूनिया 96 अंक के साथ शीर्ष स्‍थान पर हैं. इस सीजन में उन्‍होंने राष्‍ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्‍वर्ण तथा विश्‍व चैंपियनशिप में रजत पदक के साथ कुज पांच पदक जीते हैं. महिला रैंकिंग में पूजा ढांडा, रितु फोगाट, सरिता मोर, नवजोत कौर और किरन शीर्ष दस खिाडियों में शामिल हैं.


दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया से 2-1 जीती क्रिकेट वनडे सीरीज

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया से तीन मैच की क्रिकेट वनडे सीरीज 2-1 जीती ली. इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में 12 नवम्बर को दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 40 रन से पराजित किया. दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 320 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 280 रन ही बना सकी.


श्रीलंकाई क्रिकेटर दिलहारा लोकुहेतिगे निलंबित

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर दिलहारा लोकुहेतिगे को निलंबित कर दिया है. आइसीसी ने लोकुहेतिगे को 2017 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुई टी-10 लीग में मैच फिक्सिंग का आरोपी बनाया है. इस पूर्व क्रिकेटर को ईसीबी की आचार संहिता के लिए टी-10 लीग में भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी नियुक्त किया था.


पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ बिलियर्ड्स का खिताब जीता

भारत के बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने 150-अप प्रारूप में अपना लगातार तीसरा आईबीएसएफ बिलियर्ड्स खिताब जीता. बेंगलुरू में 15 सितम्बर को आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में आडवाणी ने म्यामांर के नाय थ्वॉय ओ को हरा कर यह ख़िताब जीता है. आडवाणी ने 2016 में बेंगलुरू और 2017 में दोहा में आयोजित इस प्रतियोगिता का भी खिताब जीता था. इस ख़िताब के साथ उनके कुल वर्ल्ड खिताबों की संख्या 20 हो गई है.


विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में लक्ष्य सेन ने कांस्य पदक जीता

भारत के लक्ष्य सेन ने विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल में कांस्य पदक जीता है. लक्ष्य इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में थाईलैंड के शीर्ष वरीय कुनलावुत वितिदसार्न हार गये थे जिस कारण उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल हैं जिन्होंने 2008 में पुणे टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब जीतकर यह उपलब्धि हासिल की थी.


एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने नोवाक जोकोविच को हराकर एटीपी टेनिस फाइनल्स 2018 का खिताब जीता

एटीपी टेनिस फाइनल्स 2018 के पुरुष एकल का खिताब जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जीत लिया है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में 19 नवम्बर को एलेक्जेंडर ने विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को 6-4, 6-3 से हराकर यह खिताब जीता.

एलेक्जेंडर इस टूर्नामेंट में पहली बार चैम्पियन बने हैं. इस जीत से ज्वेरेव को रैंकिंग में भी एक स्थान का फायदा हुआ. वे अब विश्व पुरुष रैंकिंग में पांचवें से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. ज्वेरेव ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में छह बार के चैम्पियन रोजर फेडरर को हराया था. इस तरह ज्वेरेव ने चौथे नंबर की रैंकिंग के साथ अपना सीजन पूरा किया.


भारत को जिम्नास्टिक विश्व कप में दो कांस्य

भारतीय जिम्नास्टों ने बाकू में आयोजित एफआईजी एक्रोबेटिक जिम्नास्टिक विश्व कप में पुरुष और महिला वर्ग में दो कांस्य पदक जीते. प्रिंस एरिस, सिद्धेश भोसले, ऋषिकेश मोरे और रेजिलेश सूरीबाबू दो दिवसीय टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रह कर कांस्य पदक जीता. महिला वर्ग में भारत की आयुषी घोडेश्वर, प्राची पारखी, मृणमयी वाल्डे ने कांस्य पदक जीता. रूस को स्वर्ण और बेलारूस को रजत पदक मिला.


महिला टी-20 क्रिकेट विश्वकप के मुकाबले से भारतीय टीम बहार

भारतीय टीम ‘महिला टी-20 क्रिकेट विश्वकप 2018’ के मुकाबले से बहार हो गयी है. 22 नवम्बर को खेले गये के सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड से हारकर भारतीय टीम इस प्रतियोगिता से बहार हुई है. 113 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट पर हासिल कर लिया. अब फ़ाइनल में इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा.

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम इस विश्वकप के ग्रुप मैच के सभी मैच जीतने में कामयाब रही है. भारत ने ग्रुप-बी के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को पराजित कर सेमी-फाइनल में पहुंची थी. यह प्रतियोगिता वेस्ट इंडीज में खेला जा रहा है.


महिला टी-20 विश्व कप का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2018 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार जीत लिया है. 25 नवम्बर को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर चौथी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2010, 2012, 2014 में टी-20 का विश्व खिताब अपने नाम किया था. यह प्रतियोगिता वेस्टइंडीज में खेला गया.

भारतीय टीम मुकाबले से बहार: 22 नवम्बर को खेले गये सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड से हारकर भारतीय टीम इस प्रतियोगिता से बहार हो गयी थी. इससे पहले भारतीय टीम इस विश्वकप के ग्रुप मैच के सभी मैच जीतने में कामयाब रही थी. भारतीय टीम ग्रुप-बी के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को पराजित कर सेमी-फाइनल में पहुंची थी.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 क्रिकेट सीरीज़ 1-1 से बराबर रही

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टी-20 क्रिकेट सीरीज़ 1-1 से बराबर रही. सिडनी में 25 नवम्बर को खेले गये इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भारत ने मेजवान ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से पराजित कर दिया. इस मैच में जीत के लिए मिले 165 रन का लक्ष्य भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इस सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. जबकि इस सीरीज़ के पहले मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 4 रनों से हरा दिया था. इस प्रकार दोनों देशों के बीच यह सीरीज 1-1 से बराबर रही.


दीपा कर्माकर ने आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक विश्व कप 2018 में कांस्य पदक जीता

भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक विश्व कप 2018 के वॉल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया है. 25 नवम्बर को जर्मनी के कोटबस में खेले गये इस स्पर्धा के फाइनल में त्रिपुरा की 25 वर्षीय दीपा ने 14.316 का स्कोर करके कांस्य हासिल किया. ब्राजील की रेबेका एंड्रेड को स्वर्ण और अमेरिका की जेड कारे को इस स्पर्धा के रजत पदक मिला.


आईसीसी ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट को शामिल करने के लिये आवेदन जमा किया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ष 2022 में बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी-20 क्रिकेट को शामिल करने के लिये आवेदन किया है. राष्ट्रमंडल खेल महासंघ को जमा किये गए आवेदन में आठ टीमों का टी20 टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव रखा गया है जिसमें टीमों को दो पूल में बांटा जाये और दो स्थानों पर आठ दिन के भीतर 16 मैच कराये जायें.

अभी तक राष्ट्रमंडल खेलों में सिर्फ एक बार 1998 में पुरूष क्रिकेट को जगह दी गई थी. उसमें दक्षिण अफ्रीका ने स्वर्ण पदक जीता था. महिला क्रिकेट को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में शामिल करना क्रिकेट और महिला सशक्तिकरण के लिये वैश्विक रणनीति का हिस्सा है.


सैयद मोदी अंतरराष्‍ट्रीय चैंपियनशिप में समीर वर्मा को स्वर्ण और सायना नेहवाल को रजत पदक

सैय्यद मोदी अंतरराष्‍ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के समीर वर्मा ने पुरूष एकल का खिताब जीता. समीर वर्मा ने चीनी खिलाड़ी लू गुआंगजू को हराकर खिताब बरकरार रखा. महिला एकल फाइनल मुकाबले में तीन बार की चैंपियन सायना नेहवाल चीन की हान यूए से हार गई और उन्‍हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.


मैग्नस कार्लसन ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीता

विश्‍व शतरंज चैम्पियनशिप का ख़िताब मैग्नस कार्लसन ने जीत लिया है. लंदन में 28 नवम्बर को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में कार्लसन ने फाबियानो करूआना को हराकर यह ख़िताब जीता. कार्लसन ने फाबियानो के खिलाफ तीन टाईब्रेकर जीतकर यह खिताब अपने नाम किया.

विविध घटनाक्रम

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन को उपहारस्वरूप ‘मोदी जैकेट’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष सद्भाव के तहत दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन को कुछ ‘मोदी जैकेट’ भेंट किए हैं. राष्ट्रपति मून ने जुलाई 2018 में भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा के दौरान इसके प्रति अपनी पसंद जाहिर की थी. ‘मोदी जैकेट’ बिना बांह के जैकेट है जिन्हें धानमंत्री नरेंद्र मोदी सामान्यत: पहनते हैं. राष्ट्रपति मून ने ये जैकेट भेजने पर मोदी को धन्यवाद दिया ओर जैकेट पहने तस्वीरें भी अपलोड की है.


इस्तांबुल में विश्व के सबसे बड़ा एयरपोर्ट की शुरुआत

तुर्की के इस्तांबुल में विश्व के सबसे बड़ा एयरपोर्ट (हवाई अड्डा) की 31 अक्टूबर को शुरुआत हुई. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्दोगन ने इसका उद्घाटन किया. इस एयरपोर्ट से 250 एयरलाइंस 350 से ज्यादा जगहों के लिए उड़ान भरेंगी. हालांकि इस एयरपोर्ट का एक हिस्सा अभी भी पूरा किया जाना बाकी है. एयरपोर्ट का काम पूरा होने के बाद यहां पर छह रनवे और दो टर्मिनल होंगे. यह एयरपोर्ट कई लिहाज से काफी हाइटेक बनाया गया है.


अनुपम खेर का एफटीआईआई के चेयरमैन पद से इस्तीफा

मशहूर एक्टर अनुपम खेर ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया (FTII) के चेयरमैन पद से 31 अक्टूबर को इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इंटरनेशनल शो को लेकर व्यस्तता को लेकर इस्तीफा दिया है. वरिष्ठ कलाकार अनुपम खेर को गजेंद्र चौहान के बाद एफटीआईआई का चेयरमैन बनाया गया था.


आईटीबीपी के प्रमुख के रूप में एसएस देसवाल की नियुक्ति

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसएस देसवाल को बुधवार को भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का प्रमुख नियुक्त किया गया है. हरियाणा कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी देस्वाल फिलहाल सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक हैं. कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आईटीबीपी के महानिदेशक के तौर पर देसवाल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. आईटीबीपी चीन के साथ लगी देश की सीमा की सुरक्षा करता है.


सार्वजनिक वाहनों में आपात बटन और वीएलटी लगाना अनिवार्य

सरकार ने सार्वजनिक वाहनों में आपात बटन और वीएलटी लगाना अनिवार्य करने की घोषणा की है. यह अनिवार्यता 1 जनवरी 2019 से पंजीकृत होने वाले सभी नये सार्वजनिक वाहनों के लिए होगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा को छोड़कर सभी नये सार्वजनिक वाहनों में इन उपकरणों का लगाना अनिवार्य होगा.


युद्धपोत आईएनएस विराट को तैरते संग्रहालय का रूप देने की स्‍वीकृति

महाराष्‍ट्र मंत्रिमंडल ने आईएनएस विराट को तैरते संग्रहालय का रूप देने की स्‍वीकृति प्रदान की है. इस परियोजना पर लगभग 852 करोड़ रूपए की लागत आएगी और इसे सार्वजनिक निजी भागीदारी की योजना के रूप में लागू किया जाएगा. यह फैसला स्‍कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों में नौसैनिक गतिविधियों में रूचि जाग्रत करने के उद्देश्‍य से लिया गया है. इस जहाज को कोंकण क्षेत्र में सिंधु दुर्ग की निवाती चट्टानों के पास कंकरीट की नींव पर रखा जाएगा. इसमें पर्यटक विविध समुद्री जीवों को देख सकेंगे और स्‍काई डाइविंग, नौकायन और अन्‍य रोमांचक खेल गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे.

उल्लेखनीय है कि आईएनएस विराट का देश के रक्षा इतिहास में गरिमामय स्‍थान है और इसे मार्च, 2017 में नौसेना के बेड़े से हटा लिया गया था. तभी से यह नौसैनिक डॉकयार्ड में खड़ा है.


ओजोन परत को हुई क्षति रोकने के उपायों के वांछित परिणाम

हाल ही में जारी संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार पृथ्वी को सुरक्षा प्रदान करने वाली ओजोन परत में वांछित सुधार दर्ज किया गया है. यह सुधार इस परत को हुई क्षति रोकने के वैश्वेविक उपायों के कारण संभव हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी-गोलार्द्ध पर ओजोन की परत को हुए नुकसान की भरपाई 2030 तक पूरी हो जाएगी और अंटार्टिक ओजोन छिद्र 2060 तक गायब हो जाना चाहिए. यह रिपोर्ट इक्वाडोर के क्विटो में 5 नवम्बर को हुए एक सम्मेलन में जारी किए गये हैं.

उल्लेखनीय है कि ओजोन परत 1970 के दशक के बाद से महीन होती गई थी. वैज्ञानिकों ने इस खतरे के बारे में सूचित किया था. जिसके बाद ओजोन को कमजोर करने वाले रसायनों का पूरी दुनिया में इस्तेमाल धीरे-धीरे खत्म किया गया.

क्या है ओजोन परत? ओजोन पृथ्वी के वायुमंडल की वह परत है जो हमारे ग्रह को पराबैंगनी प्रकाश (यूवी किरणों) से बचाती है. पराबैंगनी किरणें त्वचा के कैंसर, फसलों को नुकसान और अन्य समस्याओं के लिए जिम्मेदार होती है.


दीपावली पर विशेष संयुक्त राष्ट्र ने विशेष डाक टिकट जारी किया

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के डाक विभाग ने दीपावली के मौके पर विशेष डाक टिकट जारी किया है. यूएन डाक विभाग की 10 डाक टिकट की इस शीट का मूल्य 1.15 डॉलर है. इस पर प्रकाश के प्रतीक दीये का चित्र अंकित है. इसकी पृष्ठभूमि में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की जगमगाई बिल्डिंग का चित्र है, जिस पर हैप्पी दीपावली लिखा है.


विश्व की पहली महिला इंजीनियर एलिसा लियोनिडा जैम्फिरेस्क्यू की 131वीं जयंती

विश्व की पहली महिला इंजीनियर एलिसा लियोनिडा जैम्फिरेस्क्यू की 131वीं जयंती 10 नवंबर 1918 को मनाई गयी. सुश्री एलिसा का जन्म 10 नवंबर 1887 को रोमानिया के गलाटी शहर में हुआ. उन्होंने बुखारेस्ट के सेंट्रल स्कूल ऑफ गर्ल्स से स्नातक की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने बुखारेस्ट के स्कूल ऑफ हाई एंड ब्रिजेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए आवेदन किया लेकिन लड़की होने की वजह से उनका आवेदन रद्द कर दिया गया. उन्होंने हार नहीं मानी और 1909 में जर्मनी के रॉयल टेक्निकल अकादमी में दाखिले के लिए आवेदन किया. यहां उनका आवेदन स्वीकृत हो गया, लेकिन लड़की होने के कारण यहां भी उन्हें भेद-भाव का सामना करना पड़ा. यहां से डिग्री हासिल करने के वाद वह स्वदेश लौट आईं. सुश्री एलिसा एसोसिएशन ऑफ रोमेनियन इंजीनियर्स की पहली महिला सदस्य भी थी. सुश्री एलिसा ने रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ काम किया. इसके अलावा उन्होंने पिटार मोस स्कूल ऑफ गर्ल्स में भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान भी पढ़ाया. सुश्री एलिसा का 25 नवंबर 1973 में रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में निधन हो गया.


केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन

केंद्रीय संसदीय और रसायन एंव उर्वरक मंत्री अनंत कुमार का 12 नवम्बर को बैंगलोर में निधन हो गया. वह 59 वर्ष के थे और फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे थे. अनंत कुमार का जन्म 22 जुलाई 1959 को बैंगलोर में हुआ था. वह दक्षिण भारत में भाजपा के बड़े नेता थे. 1996 से वह लोकसभा से सांसद चुने गए थे. मार्च 1998 से अक्टूबर 1999 तक उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय की कमान संभाली. 27 मई 2014 को उन्होंने केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री की कमान संभाली.


12 नवम्‍बर: लोकसेवा प्रसारण दिवस

प्रत्येक वर्ष 12 नवम्‍बर को लोकसेवा प्रसारण दिवस मनाया जाता है. 1947 में 12 नवम्‍बर को राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी के आकाशवाणी दिल्‍ली स्‍टूडियो में पहली और अंतिम बार आने की स्‍मृति में प्रत्‍येक वर्ष यह दिवस मनाया जाता है. महात्‍मा गांधी ने विभाजन के बाद हरियाणा के कुरूक्षेत्र में अस्‍थाई रूप से आकर बसे विस्‍थापित लोगों को आकाशवाणी से संबोधित किया था.


मार्वल कॉमिक्स के संस्थापक स्टेन ली का निधन

मार्वल कॉमिक्स के संस्थापक स्टेन ली का 13 नवम्बर को निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे. 28 दिसंबर 1922 को न्यूयॉर्क में जन्मे ली ने 1961 में दि फैंटास्टिक फोर के साथ मार्वल कॉमिक्स की शुरुआत की थी.

उन्होंने इसमें स्पाइडर मैन, एक्स मैन, एंट-मैन, द इंक्रेडिबल हल्क, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर, थॉर, द फैन्टस्टिक फोर, डेयरडेविल, डॉक्टर स्टैंज और कैप्टन अमेरिका जैसे किरदार शामिल किए. इन किरदारों पर बाद में हॉलीवुड फिल्में भी बनीं, जिन्हें बेहद पसंद किया गया और बॉक्स ऑफिस पर भी इन फिल्मों ने जमकर कमाई की.


फ्लिपकार्ट के सीईओ बिन्नी बंसल का इस्तीफा

भारत की ई-कॉमर्स की साइट ‘फ्लिपकार्ट’ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह संस्थापक बिन्नी बंसल ने 13 नवम्बर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनके ऊपर निजी कदाचार के आरोप लगे हैं. बिन्नी बंसल और सचिन बंसल ने संयुक्त रूप से देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी. बाद में इस कंपनी का वॉलमार्ट ने अधिग्रहण कर लिया था. सचिन बंसल सौदे के तहत अपनी समूची 5.5 फीसदी हिस्सेदारी वॉलमार्ट को बेच कर इससे बाहर निकल गए थे.


14 नवम्बर: बाल दिवस

प्रत्येक वर्ष 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है. इस अवसर पर राष्ट्रपति नई दिल्ली में असाधारण उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2017, बाल कल्याण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार-2016, राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार-2017 प्रदान करते हैं.


पोर्ट ब्‍लेयर में पहली बार तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ पर सिक्‍का जारी

सरकार ने पोर्ट ब्‍लेयर में पहली बार तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 रुपये का स्‍मारक सिक्‍का जारी करने का निर्णय लिया है. 75 वर्ष पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा यहाँ पहली बार यहाँ तिरंगा फहराया गया था. इस सिक्‍के में सेल्‍यूलर जेल की पृष्‍ठभूमि में राष्‍ट्रीय ध्‍वज को सलामी देते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस का चित्र होगा.


हिमा दास यूनीसेफ इंडिया की पहली यूथ एम्बेसेडर नियुक्त

यूनीसेफ इंडिया ने धाविका हिमा दास को अपना पहला यूथ एम्बेसेडर बनाया है. यूनीसेफ इंडिया ने 14 नवम्बर को उनके साथ दो साल का करार किया जिसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. हिमा एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हैं. असम के धींग गांव की रहने वाली 18 वर्षीय हिमा ने अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.


14 नवंबर: विश्व मधुमेह दिवस

प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस (वर्ल्ड डायबिटीज डे) के रूप में मनाया जाता है. दुनियाभर में तेजी से बढ़ती मधुमेह से जूझने और जागरुकता फैलाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. विश्व मधुमेह दिवस को अंतरराष्‍ट्रीय मधुमेह संघ और विश्‍व स्वास्‍थ्‍य संगठन ने 1991 में शुरू किया गया था. यह दिन पहली बार 1991 में मनाना शुरू किया गया था.

क्या है मधुमेह? मधुमेह मेटाबोलिक बीमारियों का एक समूह है, जिसमें खून में ग्लूकोज या ब्लड शुगर का स्तर सामान्य से अधिक हो जाता है. ऐसा तब होता है, जब शरीर में इंसुलिन ठीक से न बने या शरीर की कोशिकाएं इंसुलिन के लिए ठीक से प्रतिक्रिया न दें.

मधुमेह के लक्षण: जिन मरीजों का ब्लड शुगर सामान्य से अधिक होता है वे अक्सर पॉलीयूरिया (बार-बार पेशाब आना) से परेशान रहते हैं. उन्हें प्यास (पॉलीडिप्सिया) और भूख (पॉलिफेजिया) ज्यादा लगती है.

मधुमेह पर नियन्त्रण: उचित व्यायाम, आहार और शरीर के वजन पर नियन्त्रण बनाए रखकर मधुमेह को नियन्त्रित रखा जा सकता है.

मधुमेह के दुष्प्रभाव: अगर मधुमेह पर ठीक से नियन्त्रण न रखा जाए तो मरीज में दिल, गुर्दे, आंखें, पैर एवं तंत्रिका संबंधी कई तरह की बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है.


दुबई पुलिस ने अपने बेड़े में ‘होवर बाइक’ को शामिल किया

दुबई पुलिस ने अपने बेड़े में उड़ने वाली बाइक को शामिल किया है. इसका नाम ‘होवर बाइक’ है जो जमीन से 16 फीट की ऊंचाई पर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ने में सक्षम है. इस बाइक को बेड़े में शामिल करने के बाद दुबई पुलिस दुनिया की पहली ऐसी पुलिस बन गई है जिसके पास उड़ने वाली बाइक है. होवर बाइक अधिकतम 16 फीट की ऊंचाई पर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकती है. यह बाइक 130 किग्रा वजन लेकर उड़ने में सक्षम है. बैट्री से चलने वाली इस बाइक को एक बार चाजिंग के बाद 25 मिनट तक उड़ाया जा सकता है. होवर बाइक ड्रोन का एक बड़ा आकार है. बिच्छू की तरह दिखने वाली इस बाइक को रूसी कंपनी होवर सर्फ ने बनाया है.


100 वर्षों में ग्लोबल वार्मिंग में वृद्धि जारी

साइंटिफिक रिपोर्ट्स नामक जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया है कि बीते 100 वर्षों में ग्लोबल वार्मिंग कभी नहीं रुकी. वहीं, दूसरे विश्व युद्ध के बाद इसके बदलाव की दर अधिकतम दर्ज की गई. इस अध्ययन में ग्लोबल वार्मिंग के लिए वातावरण में लगातार बढ़ रही ग्रीन-हाउस गैसों को जिम्मेदार ठहराया गया है. 1870 में औद्योगिक क्रांति के बाद से इन गैसों खासकर कार्बन डाइऑक्साइड में लगातार वृद्धि हो रही है, जो चिंता का विषय है. अध्ययन से पता चला है कि वैश्विक औसत सतह तापमान (जीएमएसटी) में ऊपरी बिंदू की प्रवृत्ति 20वीं सदी के पहले दशक के दौरान धीमी पड़ी या कहीं-कहीं रुक भी गई. यद्यपि कार्बन डाईऑक्साइड के स्तर में वृद्धि इस दौरान भी निरंतर जारी रही और वर्ष 2013 में इसका स्तर 400 पार्ट्स पर मिलियन (पीपीएम) के करीब पहुंच गया. शोधकर्ताओं ने कहा कि 2014 अल निनो दक्षिणी ऑसीलेशन (ईएनएसओ) घटना के रूप में समाप्त हुआ था, जो भूमध्य रेखा के मध्य पूर्व प्रशांत क्षेत्र में विकसित हो रहा था. इससे पृथ्वी के तापमान में तेजी से वृद्धि हुई.


दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान गज का प्रकोप

दक्षिण भारत के कई राज्यों में चक्रवाती तूफान ‘गज’ ने काफी जानमाल का नुकसान पहुचाया. इस तूफान से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु और पुडुचेरी है. गाजा तूफान की गति 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे थी.


16 नंवबर: राष्ट्रीय प्रेस दिवस

प्रत्येक वर्ष 16 नवम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है. प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एवं पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद् की कल्पना की थी. इसके तहत चार जुलाई 1966 को भारत में प्रेस परिषद् की स्थापना की गई जिसने 16 नंवबर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया. तभी से प्रतिवर्ष 16 नवंबर को भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी के प्रतीक के तौर पर राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है.

एन. राम को राजाराम मोहन राय राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर 16 नवम्बर 2018 को देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये. उन्होंने जाने-माने पत्रकार एन. राम को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए राजाराम मोहन राय राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया. पत्रकार एन. राम अंग्रेजी अखबार हिन्‍दू प्रकाशन समूह के अध्‍यक्ष हैं.


लोंगेवाला युद्ध के नायक ब्रिगेडियर चांदपुरी का निधन

लोंगेवाला युद्ध के नायक ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी का 17 नवम्बर को मोहाली में निधन हो गया. वह 78 वर्ष के थे. वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान मेजर रहे चांदपुरी ने राजस्थान के लोंगेवाला की प्रसिद्ध लड़ाई में महज 120 जवानों के साथ, पाकिस्तानी टैंकों के हमले का डटकर सामना किया था और उन्हें खदेड़ दिया था.

उन्हें महावीर चक्र (एमवीसी) से सम्मानित किया गया था. बॉलीवुड फिल्म ‘बॉर्डर’, ब्रिगेडियर चांदपुरी और सेना के जवानों की जीत पर ही बनाई गई है. 1997 में रिलीज इस फिल्म में सनी देओल ने ब्रिगेडियर चांदपुरी का किरदार निभाया था.


भारतीय विज्ञापन की दुनिया के जनक एलिक पदमसी का निधन

भारतीय विज्ञापन की दुनिया के जनक एलिक पदमसी का 17 नवम्बर को मुम्‍बई में निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. विज्ञापन उद्योग में सक्रिय रहने के दौरान उन्‍होंने कई प्रतिष्ठित और यादगार विज्ञापनों के निर्माण में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.

श्री पदमसी 1982 की ऐतिहासिक फिल्‍म ‘गांधी’ में मोहम्‍मद अली जिन्ना का किरदार निभाने के लिए भी जाने जाते है. विज्ञापन की दुनिया में योगदान के लिए उन्‍हें वर्ष 2000 में पदमश्री के लिए सम्‍मानित किया गया था और मुम्‍बई के ‘द एडवटाइजिंग क्‍लब’ ने श्री पदमसी को ‘एडवटाइजिंग मैन ऑफ द सैन्‍च्‍युरी’ का खिताब दिया था.


हाथी के ईलाज के लिए देश में पहला अस्पताल मथुरा में खुला

हाथी के ईलाज के लिए देश का पहला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल उत्तर प्रदेश में मथुरा के निकट फरह में खोला गया है. इस अस्पताल का निर्माण एक गैर-सरकारी संगठन ने केवल हाथियों के ईलाज के लिए किया है. और करीब 12 हजार वर्ग फुट में बने इस अस्पताल में आधुनिक उपकरण लगाये गये हैं जहां तीन हाथियों का एक साथ उपचार किया जा सकता है. यहां आधुनिक पद्धति से उनका उपचार किया जा रहा है. अस्पताल में चार विशेषज्ञ चिकित्सक भी उपलब्ध हैं जो जरुरत होने पर 24 घंटे अपनी सेवा दे सकते हैं.


19 नवंबर: विश्‍व शौचालय दिवस

प्रत्येक वर्ष 19 नवंबर को विश्‍व शौचालय दिवस के रूप में मनाया जाता है. संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने वर्ष 2001 में विश्‍व शौचालय दिवस मानाने शुरुआत की थी. इस दिवस को मानाने का उद्देश्य शौचालय को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना और स्‍वच्‍छता को वैश्विक विकास की प्राथमिकता बनाना है. यह दिन विश्‍व में सफाई की समस्‍याओं के प्रति कदम उठाने की दिशा में हमें प्रेरित करता है. मानव मल से जानलेवा बीमारियां फैलती हैं और इसके लिए शौचालय का प्रयोग जरूरी है. परंतु आज विश्‍व में लगभग 450 करोड़ लोगों के घरों में शौचालय नहीं है. इसे देखते हुए समावेशी विकास के लक्ष्‍यों के तहत वर्ष 2030 तक हर घर में शौचालय का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है.


वैज्ञानिकों इलेक्ट्रॉनों को वैक्यूम से भेजने की एक डिवाइस बनाई

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक श्रुति निरंतर ने क्रांतिकारी ट्रांजिस्टर प्रौद्योगिकी के तहत इलेक्ट्रॉनों को वैक्यूम (खाली जगह) से भेजने की एक डिवाइस बनाई है. इस डिवाइस की मदद से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में सेमीकंडक्टर के उपयोग की जरूरत नहीं पड़ेगी और इसके गर्म होने का खतरा कम होगा. श्रुति निरंतर ऑस्ट्रेलिया के रॉयल मेलबर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की प्रमुख शोधकर्ता हैं.


सिख विरोधी दंगों के मामले में दोषी पाए गये यशपाल सिंह को दी फांसी की सज़ा

दिल्‍ली की पटियाला हाउस अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में दोषी पाए गये यशपाल सिंह को दी फांसी की सज़ा सुनाई है. अदालत ने एक अन्‍य दोषी नरेश सेहरावत को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने 15 नवम्‍बर को, दोनों को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्‍या के बाद दिल्‍ली के महिपालपुर इलाके में दो सिख युवकों की हत्‍या का दोषी करार दिया था.


विश्व में मलेरिया के कुल मामलों पर डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट

विश्व स्वास्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनिया में सामने आए मलेरिया के कुल मामलों पर 20 नवम्बर को एक रिपोर्ट जारी किया. इस रिपोर्ट के अनुसार 2017 में पूरी दुनिया में सामने आए मलेरिया के कुल मामलों में से 80 फीसद मामले भारत और 15 उप सहारा अफ्रीकी देशों से थे. रिपोर्ट के मुताबिक भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसने 2016 के मुकाबले 2017 में मलेरिया के मामलों को घटाने में प्रगति की है.

इस रिपोर्ट में कहा गया कि विश्व भर में मलेरिया के करीब आधे मामले पांच देशों से सामने आए जिनमें नाइजीरिया (25 प्रतिशत), कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (11 प्रतिशत), मोजाम्बिक (5 प्रतिशत) और भारत एवं युगांडा से 4-4 फीसद मामले देखे गए. आगे रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत और इंडोनेशिया वर्ष 2020 तक मलेरिया के मामलों में 20 से 40 फीसद की कमी लाने की राह पर हैं. मलेरिया से हर साल, एक अनुमान के अनुसार 660,000 लोगों की जान जाती है.


आईएमडी बिजनेस स्कूल आफ स्विट्जरलैंड की वार्षिक प्रतिभा रैंकिंग में भारत 53वें स्थान पर

आईएमडी बिजनेस स्कूल आफ स्विट्जरलैंड ने अपने वार्षिक नियंत्रण प्रतिभा रैंकिंग में भारत को 53वें स्थान पर रखा है. इस सूची में स्विट्जरलैंड शीर्ष पर है. एशिया में सिंगापुर सूची में सबसे ऊपर 13वें स्थान पर है. इस सूची में प्रतिभाओं के विकास, उन्हें आकर्षित करने और अपने साथ जोड़े रखने के आधार पर 63 देशों को रैंकिंग दी गई है. चीन इस सूची में निचले 39वें स्थान पर है.

भारत इस सूची में 2017 के 51वें स्थान से फिसलकर 53वें स्थान पर आ गया है. भारत का प्रदर्शन प्रतिभा पूल की गुणवत्ता के मामले में औसत से बेहतर है. इसमें भारत 30वें स्थान पर है. स्विट्जरलैंड लगातार पांचवें साल सूची में शीर्ष पर रहा है. डेनमार्क दूसरे, नोर्वे तीसरे, आस्ट्रिया चौथे और नीदरलैंड पांचवें स्थान पर है. इसके बाद कनाडा छठे स्थान पर है. शीर्ष दस में कनाडा एकमात्र गैर यूरोपीय देश है. निचले स्थान वाले देशों में स्लोवाक गणराज्य 59वें, कोलंबिया 60वें, मेक्सिको 61वें, मंगोलिया 62वें और वेनेजुएला 63वें स्थान पर है.


वर्चुअल जलवायु परिवर्तन पर ऑनलाइन सम्‍मेलन

वर्चुअल जलवायु परिवर्तन पर हाल ही में एक ऑनलाइन सम्‍मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन का आयोजन मार्शल आईलैंड ने किया था. सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने विश्‍व के नेताओं से अपील कि वे धरती के तापमान को औद्योगिक क्रांति से पूर्व के 1.5 डिग्री सेल्यिशस तक परिसीमित करने के उपाय करें. उन्‍होंने कहा कि वैश्विक चुनौती से निपटने के लिए तत्‍काल कार्रवाई करने की जरूरत है.


विजय माल्या द्वारा कर्ज की अदायगी नहीं करने के मामले पर ब्रिटेन हाई कोर्ट में सुनवाही

ब्रिटेन हाई कोर्ट ने विजय माल्या द्वारा कर्ज की अदायगी नहीं करने के मामले पर 22 नवम्बर को सुनवाही की. कोर्ट ने स्विस बैंक (यूबीएस) की याचिका पर यह सुनवाई की. यूबीएस ने अपने कर्ज की वसूली के लिए विजय माल्या के लंदन स्थित मकान की जब्ती के लिए केस किया है. विजय माल्या का यह माकन सेंट्रल लंदन के पॉश इलाके कॉर्नवाल टेरेस स्थित है. उन्होंने इसे गिरवी रख कर यूबीएस से करीब 200 करोड़ रुपये (20.4 मिलियन पाउंड) कर्ज लिए थे. बैंक ने कर्ज की अदायगी नहीं करने पर संपत्ति को जब्त करने की मांग की है. कोर्ट ने सुनवाही में इस सम्पति को बचाने के विजय माल्या के दावे को नामंजूर कर दिया. अब मामले में अगली सुनवाई अगले साल मई में होगी.


नंदिता दास को एफआईएपीएफ 2018 सम्मान

फिल्म निर्माता नंदिता दास को ब्रिसबेन में 12वें एशिया पैसेफिक स्क्रीन अवार्डस (एपीएसए) में एफआईएपीएफ सम्मान प्रदान किया जाएगा. नंदिता को एशिया प्रशांत क्षेत्र में फिल्मों में उनकी उपलब्धियों के लिए 29 नवंबर को पुरस्कृत किया जाएगा.


चर्चित कथाकार एवं पत्रकार हिमांशु जोशी का निधन

सातवें दशक के चर्चित कथाकार एवं जाने-माने पत्रकार हिमांशु जोशी का 23 नवम्बर को नई दिल्ली में निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. श्री जोशी 1968 से 1971 तक ‘कादंबनी’ में और 1971 से 1993 तक ‘साप्ताहिक हिंदुस्तान’ में काम करते रहे. उनकी चर्चित कीर्ति ‘तुम्हारे लिये’ पर दूरदर्शन धारावाहिक और ‘सुराज’ उपन्यास पर फिल्म बनी थी. इसके अलावा ‘तर्पण’ और ‘सूरज की ओर’ पर टेलीफिल्में बनीं थीं. उन्होंने अमर शहीद अशफाकउल्लाह खां की जीवनी भी लिखी थी.

उन्हें लेखन के लिए कई पुरस्कारों से नवाजा गया, जिनमें हिंदी अकादमी का गोविंद वल्लभ पंत सम्मान, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का पुरस्कार तथा केंद्रीय हिंदी संस्थान का गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार शामिल है.

चर्चित रचनाएँ: कगार की आग, छाया मत छूना, मन, तुम्हारे लिये, महासागर, समय साक्षी है, सुराज, अरण्य, गंधर्व गाथा, जलते हुए डैने तथा मनुष्य चिह्न.


लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार समारोह मोनाको में आयोजित किया जाएगा

लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार समारोह 18 फरवरी 2019 को मोनाको में आयोजित किया जाएगा. इन पुरस्कारों के तहत कैलेंडर वर्ष में दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और टीमों का सम्मानित किया जाता है. पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर भी लॉरेस अकादमी के सदस्य हैं. पिछले साल टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी और सेरेना विलियम्स को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया था.


शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद इमरत खान का निधन

शास्त्रीय संगीत के दिग्गज उस्ताद इमरत खान का अमेरिका में 23 नवम्बर को निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. सितार और सुरबहार वादन को विश्व भर में ख्याति दिलाने में उन्होंने अहम योगदान दिया.


पूर्व रेल मंत्री सीके जाफर शरीफ का निधन

पूर्व रेल मंत्री सीके जाफर शरीफ का 25 नोवेम्बर को बेगलुरू में निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. जाफर शरीफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और कई बार सांसद सदस्य के लिए चुने गये थे.


संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर प्रदेश के नोएडा को सतत विकासशील शहर 2025 पहल के लिए चुना

संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा को अपने वैश्विक सतत विकासशील शहर 2025 पहल के लिए चुना है. भारत से सिर्फ इन दोनों शहरों को यूनिवर्सिटी सिटी वर्ग में चुना गया है.


26 नवम्बर: राष्ट्रीय दुग्ध दिवस

प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संपूर्ण देश में ‘राष्ट्रीय दुग्ध दिवस’ मनाया जाता है. यह भारत में श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन के जन्मदिन के अबसर पर मनाया जाता है. पहली बार यह दिवस इंडियन डेयरी एसोसिएशन (IDA) द्वारा 26 नवंबर, 2014 को मनाया गया था.


26 नवम्बर: संविधान दिवस

प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. 1949 में इसी दिन संविधान को मंजूरी दी गयी और 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया था. इस दिन को संविधान निर्माता डॉं. भीमराव अंबेडकर को याद किया जाता है.

भारतीय संविधान: एक दृष्टि

  • संविधान निर्माण के लिए 29 अगस्त 1947 को भारत के संविधान का मसौदा तैयार करनेवाली समिति की स्थापना की गई थी और इसके अध्यक्ष के तौर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की नियुक्ति हुई थी.
  • संविधान सभा के 284 सदस्यों ने 24 जनवरी 1950 को दस्तावेज पर हस्ताक्षप किए. दो दिन बाद इसे लागू किया गया था.
  • भारतीय संविधान को विश्व का सबसे बड़ा संविधान माना जाता है, जिसमें 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां और 94 संशोधन शामिल हैं.
  • यह हस्तलिखित संविधान है. इसे तैयार करने में 2 साल 11 महीने और 17 दिन का वक्त लगा था.

38वां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2018 संपन्न

38वां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का 27 नवम्बर को समापन हो गया. प्रत्येक वर्ष 14 से 27 नवम्बर तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में इस मेले का आयोजन होता है. इस वर्ष इस व्यापार मेले का 38वां संस्करण था. 14 नवम्बर को संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने इस मेले का उद्घाटन किया था. इस वर्ष मेले की थीम ‘भारत में ग्रामीण उद्यमी’ रखी गई थी. इस बार साझेदार देश का दर्जा अफगानिस्तान को दिया गया था जबकि फोकस देश नेपाल था.

38वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बिहार को स्वर्ण पदक से पुरस्कृत किया गया. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में बिहार को यह पुरस्कार प्रदान किया. बिहार के अलावा हिमाचल प्रदेश ने रजत और उत्तराखंड ने कांस्य पदक हासिल किया है. विदेशी मंडप श्रेणी में स्वर्ण पदक तुर्की की तिलो हेदियेलिक एस्या, रजत पदक चीन की तेंगझो युशो ग्लास टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड तथा कांस्य पदक दक्षिण कोरिया की टेक इलेक्ट्रो केमिकल्स कॉरपोरेशन को दिया गया.


प्लेबैक सिंगर मोहम्मद अजीज का निधन

फिल्म प्लेबैक गायक मोहम्मद अजीज का 27 नवम्बर को निधन हो गया. वह 64 वर्ष के थे. अजीज अमिताभ बच्चन, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती और ऋषि कपूर सहित विभिन्न कलाकारों के लिए पाश्र्वगायन कर चुके हैं.


मस्तिष्क में रक्त-स्राव और आघात के खतरे को कम करने के लिए दवाई की पहचान

ब्रिटेन के मैनचेस्टर और एडिनबर्ग विविद्यालय के शोधकर्ताओं ने मस्तिष्क में रक्त-स्राव और आघात के खतरे को कम करने के लिए एक दवाई की पहचान की है. इस दवाई को यूरिया से संबंधित विकारों के इलाज के लिए पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है. ‘कोलेजन 4’ (सी-4) नामक जीन में खामी से मस्तिष्क में रक्तस्रव होता है, जिससे मस्तिष्काघात पड़ सकता है. ‘सी-4’ जीन के क्षरण से आंख, गुर्दे और रक्तवाहिकाओं संबंधी ऐसे रोग हो सकते हैं, जिससे मस्तिष्क में रक्त वाहिकाएं प्रभावित होती हैं और मस्तिष्क में रक्त-स्राव हो सकता है. शोध के अनुसार सोडियम फेनिल ब्यूटीरीक एसिड के इस्तेमाल से मस्तिष्क में रक्तस्रव में कमी आ सकती है. हालांकि, इस उपचार से आंख या गुर्दे की अनुवांशिक बीमारियों का इलाज नहीं किया जा सकता.


अजीम प्रेमजी को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नाइट आफ द लीजियन आफ आनर’

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नाइट आफ द लीजियन आफ आनर’ से सम्मानित किया गया है. प्रेमजी को यह सम्मान भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जिगलर ने प्रदान किया. प्रेमजी को यह पुरस्कार भारत में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग को विकसित करने में अहम योगदान और फ्रांस में उनकी आर्थिक पहुंच के लिए दिया गया है.


49वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोआ में सम्‍पन्‍न

49वें भारत-अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह (इफ्फी) 2018 का 28 नवम्बर को समापन हो गया. यह महोत्सव गोवा की राजधानी पणजी में बेम्बोलिम के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 20 से 28 नवम्बर को आयोजित किया गया था. 9 दिन तक चले इस समारोह में 68 देशों की 222 फिल्‍में दिखाई गईं. इफ्फी की का आयोजन भारत सरकार के केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय प्रत्येक वर्ष करता है.

इफ्फी 2018 में रूस और युक्रेन की फिल्म डोनबास को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का स्वर्ण मयूर पुरस्कार प्रदान किया गया. जाने-माने पटकथा लेखक सलीम खां को जीवन भर की उपलब्धियों के लिए इफ्फी के विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस्राइल के जाने-माने फिल्म निर्माता डैन वॉलमेन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.

इस वर्ष इस्राइल को विशेष देश और झारखंड को विशेष राज्य के रूप में शामिल किया गया था. ऐसा पहली बार हुआ है जब इफ्फी में किसी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया हो.