यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए

अति महत्वपूर्ण

राष्ट्रपति ने 56 हस्तियों को पद्म पुरस्कार प्रदान किए

राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 16 मार्च को राष्‍ट्रपति भवन में पद्म पुरस्‍कार 2019 प्रदान किये. केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्‍कारों के लिए 112 नामों की घोषणा गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की पूर्व संध्‍या पर की थी. उनमें से 56 हस्तियों को 11 मार्च को सम्मानित किया गया था. इस बार बाकी 56 हस्तियों को सम्मानित किया गया.

‘वृक्ष माता’ सालूमरदा थीमक्का को पद्म-श्री
पद्म पुरस्कारों के वितरण समारोह में राष्‍ट्रपति ने 106 साल की सालूमरदा थीमक्का को पद्म-श्री से सम्मानित किया. थीमक्का ने बरगद के 400 पेड़ों समेत 8000 से ज्यादा पेड़ लगाएं हैं और यही वजह है कि उन्हें ‘वृक्ष माता’ की उपाधि मिली है. थीमक्का उस समय चर्चा में आ गयीं जब उन्होंने आशीर्वाद स्वरूप राष्ट्रपति के माथे को हाथ लगाया. जानिए क्या है पद्म पुरस्कार और पद्म पुरस्कार 2019 की पूरी लिस्ट

न्‍यायमूर्ति पिनाकी घोष ने देश के पहले लोकपाल अध्‍यक्ष पद की शपथ ली

उच्‍चतम न्‍यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्‍यायमूर्ति पिनाकी घोष ने 23 मार्च को देश के पहले लोकपाल अध्‍यक्ष के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. राष्ट्रपति ने उच्‍चतम न्‍यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्‍यायमूर्ति घोष को 19 मार्च को देश के पहले भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल के रूप में नियुक्त किया था. राष्ट्रपति ने लोकपाल में चार न्यायिक सदस्य और चार गैर-न्यायिक सदस्य भी नियुक्त किए थे पढ़ें पूरा आलेख…»

राष्ट्रपति ने स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2019 प्रदान किये

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 6 मार्च को वर्ष 2019 के लिए स्वच्छ-सर्वेक्षण पुरस्कार प्रदान किये. इस सर्वेक्षण के जरिए 64 लाख नागरिकों की भागीदारी के जरिए लगभग 40 करोड़ की शहरी आबादी के लिए स्वच्छता संबंधी प्रयासों के विषय में उपयोगी जानकारी इकट्ठी की गई है. ये अपने ढंग का दुनिया का सबसे बड़ा सर्वेक्षण है.

स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2019: एक दृष्टि

  1. सबसे स्वच्छ शहर: स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार तीसरे वर्ष के लिए इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार प्रदान किया गया.
  2. सबसे स्वच्छ राजधानी: सबसे स्वच्छ राजधानी के रूप में भोपाल को सम्मानित किया गया.
  3. नमामि गंगे अभियान: नमामि गंगे अभियान में सबसे स्वच्छ गंगा शहर का पुरस्कार गौचर को दिया गया.
  4. बेस्ट परफार्मिंग स्टेट: बेस्ट परफार्मिंग स्टेट में छत्तीसगढ़ पहले, झारखंड दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे पायदान पर रहा.

भारतीय रेलवे ने एक नया रेलवे जोन ‘साउथ-कोस्ट’ बनाने की घोषणा की

भारतीय रेलवे ने एक नया रेलवे जोन बनाने की 27 फरवरी को घोषणा की. आंध्र प्रदेश से तेलंगाना अलग होने के बाद ‘आंध्र प्रदेश रिकोनाइजेशन एक्ट 2014’ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह घोषणा की है. यह जोन आंध्र प्रदेश को प्रतिनिधित्व करेगा और इसका नाम ‘साउथ-कोस्ट’ (दक्षिणी तट रेलवे) रखा गया है.

‘साउथ-कोस्ट’ जोन: एक दृष्टि

  • साउथ-कोस्ट जोनल रेलवे का मुख्यालय विशाखापट्टनम होगा. अभी तक यह इलाका साउथ सेक्टर रेलवे में आता था.
  • नए जोन में तीन डिवीजन गुलटाकल, गुंटूर और विजयवाड़ा होंगे, जबकि साउथ सेक्टर रेलवे में हैदराबाद, सकिंदराबाद तथा नादेड़ डिवीजन होगा.
  • भारतीय रेलवे का संचालन अभी 17 क्षेत्रों में बंटा हुआ है और हर एक क्षेत्र के अंतर्गत कई डिविजन हैं. प्रत्येक डिविजन का एक मुख्यालय है. वर्तमान में रेलवे की कुल 73 डिवीजन है.

रेलवे जोन: एक दृष्टि

नामस्थापनामुख्यालय
1. उत्तर रेलवे (उरे)1952दिल्ली
2. पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर)1952गोरखपुर
3. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर)1958गुवाहाटी
4. पूर्व रेलवे (पूरे)1952कोलकाता
5. दक्षिण-पूर्व रेलवे (दपूरे)1955कोलकाता
6. दक्षिण-मध्य रेलवे (दमरे)1966सिकंदराबाद
7. दक्षिण रेलवे (दरे)1951चेन्नई
8. मध्य रेलवे (मरे)1951मुंबई
9. पश्चिम रेलवे (परे)1951मुंबई
10. दक्षिण-पश्चिम रेलवे (दपरे)2001हुबली
11. उत्तर-पश्चिम रेलवे (उपरे)2002जयपुर
12. पश्चिम-मध्य रेलवे (पमरे)2003जबलपुर
13. उत्तर-मध्य रेलवे (उमरे)2003इलाहाबाद
14. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे (दपूमरे)2003बिलासपुर
15. पूर्व तटीय रेलवे (पूतरे)2003भुवनेश्वर
16. पूर्व-मध्य रेलवे (पूमरे)2002हाजीपुर
17. कोल्कता मेट्रो रेलवे1984कोलकाता
18. साउथ-कोस्ट2019विशाखापट्टनम
*. कोंकण रेलवे (केआर)1998नवी मुंबई

* कोंकण रेलवे भारतीय रेल के एक अनुषांगिक इकाई के रूप में परंतु स्वायत्त रूप से परिचालित होनेवाली रेल व्यवस्था है जिसका मुख्यालय नवी मुंबई के बेलापुर में रखा गया है. यह सीधे रेलवे बोर्ड एवं केंद्रीय रेलमंत्री के निगरानी में काम करता है.


OIC के पूर्ण सत्र में पहली बार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुआ भारत

भारत ने 1 मार्च को इस्लामी सहयोग संगठन (IOC) के पूर्ण सत्र को संबोधित किया. इसका आयोजन 1-2 मार्च को अबु धाबी में किया गया है, जिसे भारत की तरफ से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हिस्सा लिया. यह पहली बार है जब भारत को सम्मानित अतिथि के रूप में इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) की बैठक में आमंत्रित किया गया है.

श्रीमती स्वराज ने OIC सम्मेलन के आरंभिक सत्र को बतौर सम्मानित अतिथि संबोधित करते हुए आतंकवादियों के संरक्षण और धन मुहैया कराने वाले देशों पर कार्यवाही की बात कही.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने इस सम्मेलन का बहिष्कार किया है. उसने संयुक्त अरब अमीरात से आग्रह किया था कि भारत को बतौर विशिष्ट अतिथि इस सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया जाए, भारत को न्यौता देने पर वह सम्मेलन का बहिष्कार करेगा.

OIC: एक दृष्टि
OIC, The Organisation of Islamic Cooperation का संक्षिप्त रूप है. यह 57 देशों का प्रभावशाली समूह है. OIC का मुख्यालय जेद्दा, (सऊदी अरब) में है.


पाकिस्तान ने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को भारत को सौंपा

पाकिस्तान ने 1 मार्च को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को भारत को सौंप दिया. अभिनंदन को भारत और पाकिस्तान के अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते होकर भारतीय अधिकारियों के सुपुर्द किया गया.

अभिनंदन ने 27 फरवरी को भारतीय सैन्य क्षेत्र का उलंघन कर रहे पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को अपने मिग-21 विमान से पीछा करते हुए मार गिराया था. इस क्रम में उनका विमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उन्होंने पैराशूट के माध्यम से वहां उतर गये थे. जिसके बाद पाकिस्तान ने उन्हें अपने हिरासत में ले लिया था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 28 फरवरी को संसद में घोषणा की थी कि अभिनंदन को शांति सद्भाव के तौर पर रिहा किया जाएगा.


भारतीय रक्षा वैज्ञानिक को अमेरिकी ‘मिसाइल सिस्टम्स अवार्ड’

सरकार द्वारा संचालित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन DRDO के अध्यक्ष जी. सतीश रेड्डी को अमेरिकी इंस्टीटय़ूट ऑफ एयरोनॉटिक्स एंड एस्ट्रोनॉटिक्स ने 2019 के मिसाइल सिस्टम्स अवार्ड से सम्मानित किया है. उन्हें यह पुरस्कार एक अन्य वैज्ञानिक के साथ संयुक्त रूप से दिया गया है. रेड्डी रक्षा सचिव और DRDO की अंतरिक्ष शाखा एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) के महानिदेशक भी हैं. मिसाइल अवार्ड के दूसरे विजेता रोनडेल जे. विल्सन अरिजोना के टकसन स्थित रेथियन मिसाइल सिस्टम्स के सेवानिवृत्त इंजीनियरिंग फेलो हैं.


रूस आधिकारिक रूप से अमरीका के साथ INF शस्त्र संधि से अलग हो गया

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमरीका के साथ मध्यम दूरी की परमाणु शक्ति संधि (INF Treaty) से 4 मार्च को औपचारिक रूप से अलग होने का फैसला किया. अमेरिका ने इससे पहले INF संधि से हटने का फैसला किया था. मध्यम दूरी के परमाणु प्रक्षेपास्त्र संधि को लेकर दोनों देशों के बीच लंबे समय से तनाव और आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी में कहा था कि अमेरिका छह महीनों के भीतर इस संधि से वापस हटने की प्रक्रिया शुरू करेगा.

INF Treaty: एक दृष्टि

  • INF Treaty, Intermediate-Range Nuclear ForcesTreaty का संक्षिप्त रूप है.
  • यह संधि अमेरिका तथा रूस की 300 से 3,400 मील दूर तक मार करने वाली, ज़मीन से छोड़े जाने वाले क्रूज मिसाइल के निर्माण को प्रतिबंधित करती है.
  • 8 दिसंबर, 1987 को अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और तत्कालीन सोवियत रूस (USSR) के राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव ने इस संधि पर हस्ताक्षर किये थे.
  • यह संधि प्रतिबंधित परमाणु हथियारों और ग़ैर-परमाणु मिसाइलों की लॉन्चिंग को रोकती है. अमेरिका की नाराज़गी रूस की एसएस-20 की यूरोप में तैनाती के कारण है. इसकी रेंज 500 से 5,500 किलोमीटर तक है.
  • दूसरे विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद (1945 से 1989 के दौरान) दोनों देशों के बीच शत्रुतापूर्ण संबंधों के कारण युद्ध की आशंका गहरा गई थी. इस संधि से अमेरिका-सोवियत संघ के संबंधों को प्रोत्साहन मिला था.

देश में पहली बार 20 रुपए के सिक्के जारी किए गए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 मार्च को 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए, 10 रुपए और 20 रुपए के नए सिक्के जारी किए. देश में पहली बार 20 रुपए के सिक्के जारी किए गए हैं. इन सिक्कों को दृष्टिहीन दिव्यांग भी आसानी से पहचान सकेंगे. इन सिक्कों को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिज़ाइन फॉर डिजाइन ने तैयार किया है और इसका मुद्रण एसपीएमसीआईएल ने किया.

20 रुपये का सिक्का: एक दृष्टि
20 रुपये के सिक्के 12 कोणीय है. यह तांबा, जस्ता और निकल से बनाया गया है. इसका व्यास 27 मिमी और वजन 8.54 ग्राम है. सामने की ओर अशोक स्तंभ चिन्ह के नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा हुआ है.


देश में पहला जन औषधि दिवस मनाया गया

7 मार्च को पूरे देश में पहला जन औषधि दिवस मनाया गया. यह पहला के अवसर पर प्रधानमंत्री ने देश भर के 5000 से ज्यादा जन औषधि केन्द्रों को संबोधित किया.

भारतीय जन औषधि योजना (PMJAY): एक दृष्टि

  • प्रधानमंत्री ‪नरेन्द्र मोदी‬ ने 1 जुलाई 2015 को ‪प्रधानमंत्री जन औषधि योजना की घोषणा की थी.
  • इस योजना में सरकार द्वारा ‘जन औषधि स्टोर’ बनाए गए हैं, जहां उच्च गुणवत्ता वाली जेनरिक दवाईयां (Generic drug) उपलब्ध करवाई जाती है.
  • इन दवाईयों के दाम बाजार मूल्य से 30-50 प्रतिशत कम होते हैं.

जेनेरिक दवा क्या होती है?
जेनेरिक दवा वह दवा है जो बिना किसी पेटेंट के बनायी और वितरित की जाती है. जेनेरिक दवा के फॉर्मुलेशन पर पेटेंट हो सकता है किन्तु उसके सक्रिय घटक (active ingradient) पर पेटेंट नहीं होता. जेनेरिक दवाओं का असर, डोज और इफेक्ट्स ब्रांडेड दवाओं की तरह ही होते हैं.

उदाहरण के तौर पर सामान्य बुखार को कम करने के लिए ‘कॉसिन’ टैब्लेट बहुत पॉपुलर है. कॉसिन टैब्लेट पेरासिटामोल नाम के घटक से बना होता है. कॉसिन की जेनेरिक दवा ‘पेरासिटामोल’ नाम से मौजूद है. लेकिन लोग कॉसिन लेना ही पसंद करते हैं क्योंकि ये बहुत पॉपुलर ब्रांड हो चुका है. इसकी खूब पब्लिसिटी इंटरनेशनल लेवल पर की गई है. वहीं जेनेरिक दवाइयों के प्रचार के लिए कंपनियां पब्लिसिटी नहीं करती.


राज्यों को शत्रु संपत्ति के सार्वजनिक इस्तेमाल की इजाजत

केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को शत्रु संपत्तियों के सार्वजनिक इस्तेमाल की इजाजत दे दी है. इसके लिए गृह मंत्रालय ने शत्रु संपत्ति आदेश, 2018 के निस्तारण के लिए दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है.

क्या है शत्रु संपत्तियां? शत्रु संपत्तियां भारत में उन लोगों द्वारा छोड़ी गईं संपत्तियां हैं जो जिन्होंने पाकिस्तान और चीन की नागरिकता ले ली. पाकिस्तानी नागरिकों की ऐसी 9,280 संपत्तियां हैं जबकि चीनी नागरिकों द्वारा 126 संपत्तियां यहां छोड़ी गई हैं.

शत्रु संपत्तियां: एक दृष्टि

  • शत्रु संपत्तियां भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद पाकिस्तान चले गए या फिर 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद चीन चले गए लोगों द्वारा छोड़ी गई संपत्तियां हैं.
  • पाकिस्तानी नागरिकता लेने वाले लोगों द्वारा छोड़ी गई संपत्तियों में से 4,991 उत्तर प्रदेश में स्थित हैं जो देश में सबसे ज्यादा हैं. पश्चिम बंगाल में ऐसी 2,735 संपत्तियां हैं जबकि दिल्ली में 487 संपत्तियां हैं.
  • चीनी नागरिकों द्वारा छोड़ी गई सबसे ज्यादा संपत्तियां मेघालय में हैं जहां ऐसी 57 संपत्तियां हैं. पश्चिम बंगाल में ऐसी 29 और असम में सात संपत्तियां हैं.
  • शत्रु संपत्तियों का अनुमानित मूल्य लगभग एक लाख करोड़ रुपए है.

पीएस नरसिम्हा BCCI से संबंधित विवादों को सुलझाने के लिए मध्यस्थ नियुक्त

सुप्रीम कोर्ट ने 14 मार्च को वरिष्ठ अधिवक्ता पीएस नरसिम्हा को BCCI में क्रिकेट प्रशासन से संबंधित तमाम विवादों को सुलझाने के लिए मध्यस्थ नियुक्त किया.

न्यायमूर्ति एसए बोबडे और न्यायमूर्ति एएम सप्रे की पीठ ने उनसे अनेक क्रिकेट संघों को धन देने के बारे में उनके द्वारा उठाये गये मुद्दों पर विचार करने और समिति को उचित सिफारिशें करने को कहा.

उल्लेखनीय है कि शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डीके जैन ने हाल ही में BCCI के लोकपाल के रूप में कामकाज संभाला है. शीर्ष अदालत ने 2017 में BCCI के कामकाज और आरएम लोढा समिति की सिफारिशें लागू करने के लिये पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय की अध्यक्षता में प्रशासकों की चार सदस्यीय समिति नियुक्त की थी. समिति के अन्य सदस्यों में भारतीय महिला क्रिकेट की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी, इतिहासकार रामचन्द्र गुहा और बैंकर विक्रम लिमये शामिल थे. लेकिन रामचन्द्र गुहा और विक्रम लिमये ने बाद में इस समिति से इस्तीफा दे दिया और इसके बाद समिति में विनोद राय और डायना एडुल्जी ही शेष रह गये हैं. इन दोनों सदस्यों के बीच भी मतभेद उत्पन्न हो गये हैं.


देश के पहले लोकपाल के रूप में जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष की नियुक्ति

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष देश के पहले लोकपाल नियुक्त किए गए. जस्टिस घोष के नियुक्ति की औपचारिक मंजूरी 19 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी. पढ़ें पूरा आलेख…»


वर्ष 2019 का एबेल पुरस्कार कनाडा के गणितज्ञ करेन उहलेनबेक को देने की घोषणा

वर्ष 2019 का एबेल पुरस्कार (Abel Prize) कनाडा के गणितज्ञ करेन उहलेनबेक (Karen Uhlenbeck) को देने की घोषणा 19 मार्च को की गयी. करेन यह पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला बन हैं. 76 वर्षीय उहलेनबेक को “विश्लेषण, ज्यामिति और गणितीय भौतिकी” के क्षेत्र में उनके प्रोजेक्ट के लिए सम्मानित किया गया है. करेन को यह पुरस्कार ओस्लो में आयोजित वितरण समारोह में नॉर्वे के राजा हेराल्ड वी द्वारा प्रदान किया जाएगा. पढ़ें पूरा आलेख…»


भारत के सामाजिक उद्यमी पद्मनाभन गोपालन को राष्ट्रमंडल पुरस्कार

भारतीय उद्यमी पद्मनाभन गोपाल को एशियाई क्षेत्र के लिए राष्ट्रमंडल युवा पुरस्कार से 13 मार्च को सम्मानित किया गया. लंदन स्थित राष्ट्रमंडल सचिवालय के एक कार्यक्रम में 3,000 पाउंड कीमत के इस पुरस्कार के लिए चुना गया.

उन्हें प्रौद्योगिकी आधारित खाद्य बचाव संगठन चलाने और भुखमरी को खत्म करने के संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य (SDG) को पाने की दिशा में काम करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.

पद्मनाभन गोपालन: एक दृष्टि
तमिलनाडु के पद्मनाभन सामाजिक कार्य करने वाले ‘नो फूड वेस्ट’ के संस्थापक हैं. उन्होंने अतिरिक्त भोजन को प्राप्त कर जरूरतमंदों के बीच बांटने के लिए एक अनोखी प्रणाली विकसित कर इस लक्ष्य को पाने में मदद की है. पद्मनाभन ने अत्याधिक भोजन प्राप्त करने के लिए तमिलनाडु में एक प्रणाली विकसित की.


भारत-म्यांमार सीमा पर आतंकी शिविर नष्ट करने के लिए ‘ऑपरेशन सनराइज’ अभियान

भारतीय सेना ने म्यांमार की सेना के साथ मिलकर चलाए गए ऑपरेशन सनराइज अभियान में म्यांमार में एक उग्रवादी समूह से संबंधित 10 शिविरों को नष्ट कर दिया. ऑपरेशन सनराइज एक बड़ा अभियान था, जिसमें चीन द्वारा समर्थित कचिन इंडिपेंडेंट आर्मी के एक उग्रवादी संगठन, अराकान आर्मी को निशाना बनाया गया. यह गहन अभियान 10 दिनों में पूरा हुआ.

ऑपरेशन सनराइज अभियान इस बात की जानकारी मिलने के बाद चलाया गया कि उग्रवादी कोलकाता को समुद्र मार्ग के जरिए म्यांमार के सितवे से जोड़ने वाली विशाल अवसंरचना परियोजना को निशाना बना रहे हैं. यह परियोजना कोलकाता से सितवे के रास्ते मिजोरम पहुंचने के लिए एक अलग मार्ग मुहैया कराने वाली है. यह परियोजना 2020 तक पूरी होने वाली है.


भारत को 7वें फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप 2020 की मेजबानी

अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (FIFA) ने वर्ष 2020 में खेले जाने वाले 7वें फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप की मेजबानी भारत को दिया है. यह फैसला FIFA की 15 मार्च को मियामी में हुयी परिषद की बैठक में लिया गया. मेजबान होने के नाते भारत की टीम को इस विश्वकप में सीधे प्रवेश (क्वालीफाई) हासिल होगा. उल्लेखनीय है कि भारत ने वर्ष 2017 के फीफा अंडर-17 पुरुष फुटबाल विश्वकप की मेजवानी की थी.

FIFA अंडर-17 महिला विश्वकप
FIFA अंडर-17 महिला विश्वकप 2008 में शुरू हुआ था और न्यूजीलैंड ने इसकी मेजबानी की थी. स्पेन मौजूदा चैम्पियन है और भारत में इसके सातवें संस्करण का आयोजन होगा.

FIFA अंडर-17 महिला विश्वकप में एशियाई टीमें इसमें सबसे सफल रही हैं. यह विश्वकप उत्तर कोरिया ने 2008 और 2016 (दो बार) में, जापान ने 2014 में और दक्षिण कोरिया ने 2010 में जीता है. गैर-शियाई देशों में फ्रांस ने 2012 और स्पेन ने 2018 में टूर्नामेंट जीता था.


गोवा के मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन

गोवा के मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का 17 मार्च को निधन हो गया। वे 64 वर्ष के थे और पैंक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित थे.

मनोहर गोपाल कृष्ण प्रभु पर्रिकर का जन्म 13 दिसंबर 1955 को गोवा के मापुसा के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। गोवा में बीजेपी और राजनीति के एक मजबूत स्तंभ रहे मनोहर पर्रिकर IIT से पढ़े थे। वे चार बार गोवा के मुख्यमंत्री और 2014 से 2017 तक देश के रक्षा मंत्री रहे। पहली बार वे सन 2000 में गोवा के मुख्यमंत्री बने थे.


वाइस एडमिरल करमबीर सिंह नौसेना के अगले प्रमुख के रूप में नियुक्त किये गए

सरकार ने वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को नौसेना के अगले प्रमुख के रूप में नियुक्त करने की 23 मार्च को घोषणा की. सिंह एडमिरल सुनील लांबा की जगह लेंगे जो मई 2019 के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. एडमिरल लांबा ने अपने 3 साल के कार्यकाल की शुरुआत मई 2016 में की थी.

वाइस एडमिरल करमबीर सिंह: एक दृष्टि
वाइस एडमिरल करमबीर सिंह भारतीय नौसेना के 24वें प्रमुख होंगे. करमबीर सिंह नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA), खड़कवासला के पूर्व छात्र रहे हैं. वह जुलाई 1980 में भारतीय नौ-सेना से जुड़े.

अपने 37 साल के लंबे करियर में उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. 2018 में उनके शानदार सेवा के लिए उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM) और परम विशिष्ट सेवा मेडल (PCSM) से नवाजा जा चूका है.


भारत लगातार पांचवीं बार सैफ महिला फुटबॉल कप का विजेता बना

भारत लगातार 5वीं बार दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF) महिला फुटबॉल कप का विजेता बना है. 22 मार्च को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने मेजबान नेपाल को 3-1 से हराकर विजेता बना. यह मैच नेपाल के बिराट नगर के शहीद रंगशाला स्टेडियम में खेला गया था.


वर्ष 2018 के व्यास सम्मान हेतु लीलाधर जगूड़ी का चयन

हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार लीलाधर जगूड़ी को वर्ष 2018 का व्यास सम्मान दिया जायेगा. यह 28वां व्यास सम्मान है. लीलाधर जगूड़ी का चयन डॉ. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय चयन समिति ने किया है.

लीलाधर जगूड़ी को यह सम्मान उनके कविता संग्रह ‘जितने लोग उतने प्रेम’ के लिए दिया गया है. यह कविता संग्रह वर्ष 2013 में प्रकाशित हुआ था. पढ़ें पूरा आलेख…»


भारतीय फिल्मों के लिए फिल्म-फेयर 2019 पुरस्कारों की घोषणा

भारतीय फिल्मों के लिए दिया जाने वाला ‘फिल्म-फेयर पुरस्कार 2019’ का वितरण समारोह 23-24 मार्च को मुंबई के बीकेसी के जिओ गार्डन में आयोजित किया गया. यह फिल्म फेयर पुरस्कारों का 64वां संस्करण था. इस संस्करण में कुल 26 कैटेगरी में पुरस्कार दिए गये. शाहरुख खान और राजकुमार राव ने पुरस्कार समारोह को होस्ट किया. पढ़ें पूरा आलेख…»


अमरीका ने गोलान पहाड़ी पर इजराइल की सम्‍प्रभुता को मान्‍यता दी

अमरीका ने गोलान पहाड़ी (Golan Heights) पर इजराइल की सम्‍प्रभुता को मान्‍यता दे दी है. राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने इससे संबंधित दस्तावेज पर 25 मार्च को हस्‍ताक्षर किये. ये हस्‍ताक्षर इजराइल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्‍याहू की अमेरिका की यात्रा के दौरान किये गये. पढ़ें पूरा आलेख…»


भारत ने उपग्रह-रोधी मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भारत ने हाल ही में स्वदेशी उपग्रह-रोधी (एंटी-सेटेलाइट) मिसाइल ‘ए-सैट’ का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत किया है. इस परीक्षण में अंतरिक्ष में 300 किमी दूर पृथ्वी की निचली कक्षा (लो अर्थ ऑर्बिट- LEO) में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है. यह लाइव सैटेलाइट एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, जिसे एंटी-सैटेलाइट द्वारा मार गिराया. यह अभियान तीन मिनट में सफलतापूर्वक पूरा किया गया. इस एंटी-सैटेलाइट में DRDO के बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस इंटरसेप्टर का उपयोग किया गया है, जो अविरत बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस प्रोग्राम का हिस्सा है. पढ़ें पूरा आलेख…»


योशुआ बेन्जियो, जेफरी हिंटन और यान ली चुन को ट्यूरिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया

वर्ष 2018 के ट्यूरिंग पुरस्कार से योशुआ बेन्जियो, जेफरी हिंटन और यान ली चुन को सम्मानित किया गया है. कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) के क्षेत्र में डीप लर्निंग (Deep Learning) में विशेष योगदान के लिये इन वैज्ञानिकों को यह पुरस्कार दिया गया है. पढ़ें पूरा आलेख…»


देश में अगली जनगणना वर्ष 2021 में कराये जाने की घोषणा

केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने देश में अगली जनगणना 2021 में करने की 28 मार्च को घोषणा की. घोषणा के अनुसार जम्मू कश्मीर राज्य और हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के हिमपात प्रभावित इलाकों को छोड़कर इस जनगणना की आधार तिथि 1 मार्च 2021 होगी.

जनगणना अधिनियम, 1948 (1948 की अधिनियम संख्या 37) की धारा 3 के तहत प्रदत्त शक्तियों के मुताबिक केंद्र सरकार ने यह फैसला किया.

राष्ट्रीय घटनाक्रम

तीन कैडेट प्रशिक्षण पोत खरीदने के सौदे को मंजूरी

सरकार ने नौसेना के कैडेटों को ट्रेनिंग देने के लिए 2700 करोड़ रुपये की लागत से तीन कैडेट प्रशिक्षण पोत खरीदने के सौदे को 27 फरवरी को मंजूरी दी. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में इस सौदे को मंजूरी दी गई. यह नौसैनिक पोत मानवीय सहायता और आपदा राहत के कार्य के साथ-साथ अस्पताल पोत की ड्यूटी करने में भी सक्षम होंगे.


‘अरुण-3’ पनबिजली परियोजना के नेपाल हिस्से में निवेश प्रस्ताव को मंजूरी

सरकार ने ‘अरुण-3’ पनबिजली परियोजना के नेपाल हिस्से में पारेषण उपकरणों के लिए 1236.13 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव को 28 फरवरी को मंजूरी दे दी. इस परियोजना का विकास सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) कर रही है.


‘फेम’ के दूसरे चरण के लिए 10,000 करोड़ रुपए के कार्यक्रम को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों को तेजी से बढ़ावा देने की योजना ‘फेम’ (faster adoption and manufacturing of hybrid and electric vehicles) के दूसरे चरण के लिए 10,000 करोड़ रुपए के कार्यक्रम ‘फेम-2’ को 28 फरवरी को मंजूरी दी. फेम-2 कार्यक्रम तीन साल की अवधि के लिए होगा. यह 1 अप्रैल 2019 से लागू होगी. योजना का मुख्य मकसद इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी के जरिए इलेक्ट्रिक तथा हाइब्रिड वाहनों को तेजी से प्रोत्साहन देना है. साथ ही इस मकसद हेतु इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये चार्जिंग संबंधी ढांचागत सुविधा को भी बढ़ावा दिया जाएगा.


असम में भारत और बांग्लादेश सीमा की इलेक्ट्रानिक निगरानी शुरू

असम में भारत-बांग्लादेश सीमा के एक जलीय क्षेत्र की 5 मार्च से इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली ‘BOLD-QIT’ (बॉर्डर इलेक्ट्रॉनिकली डॉमिनेटिड क्यूआरटी इंटरसेप्शन टेकनिक) शुरू हुई. केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने असम के धुबरी जिले में इसका शुभारंभ किया. धुबरी जिले में 61 किलोमीटर के सीमा क्षेत्र में बरसात के दौरान निगरानी कार्य काफी कठिन होती है. ब्रह्मपुत्र नदी इस क्षेत्र से बंगलादेश में प्रवेश करती है और यहां से उसकी कई शाखाएं निकलती हैं.

बंगलादेश से लगी चार हजार किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा का दायित्व सीमा सुरक्षा बल पर है. विभिन्न स्थलों पर भौगोलिक बाधाओं के कारण सीमा पर बाड़ लगाना संभव नहीं है. इस समस्या से निपटने के लिए गृह मंत्रालय ने 2017 में सीमा सुरक्षा बल की तैनाती के अलावा प्रौद्योगिकी के जरिये निगरानी का भी फैसला किया गया था.


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और आस्ट्रिया के बीच तकनीकी सहयोग के लिए समझौते को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और आस्ट्रिया के बीच सड़क आधारभूत संरचना के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए 7 मार्च को एक समझौते को मंजूरी दी. भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय तथा ऑस्ट्रिया के परिवहन, नवाचार और तकनीकी मंत्रालय के बीच यह समझौता हुआ है.

उल्लेखनीय है कि भारत और ऑस्ट्रिया के बीच 1949 में राजनयिक संबंध बने थे जो समय के साथ लगातार मजबूत हुए हैं. दोनों देश मैत्रीपूर्ण आर्थिक और राजनयिक संबंधों को साझा करते हैं. सड़क और राजमार्ग तकनीक के मामले में ऑस्ट्रिया काफी विकसित है. ऑस्ट्रिया के पास खासतौर से इलेक्ट्रॉनिक टोल प्रणाली, अत्याधुनिक परिवहन व्यवस्था, यातायात प्रबंधन प्रणाली, भूमिगत मार्ग निगरानी व्यवस्था, भू-मानचित्र तथा भूस्खलन सुरक्षा के क्षेत्र में बेहद उन्नत तकनीक मौजूद है.


अयोध्या भूमि विवाद पर मध्यस्थता के लिए समिति का गठन

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की मध्यस्थता के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 8 मार्च को सुनवाई के बाद मध्यस्थता समिति के गठन का फैसला किया. संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति एसए बोबडे, न्यायमूर्ति डीवाई चन्द्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल हैं.

मध्यस्थता समिति के अध्यक्ष और सदस्य
अध्यक्ष: सेवानिवृत्त न्यायाधीश फकीर मोहम्मद इब्राहीम कलीफुल्ला इस समिति के अध्यक्ष होंगे.
सदस्य: आध्यात्मिक गुरू श्रीश्री रविशंकर और अधिवक्ता श्रीराम पंचू.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला: एक दृष्टि

  • मध्यस्थता कार्यवाही उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में होगी और यह प्रक्रिया 1 सप्ताह के भीतर शुरू हो जानी चाहिए.
  • मध्यस्थता करने वाली यह समिति 4 सप्ताह के भीतर अपनी कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट दायर करेगी.
  • यह प्रक्रिया 8 सप्ताह के भीतर पूरी हो जानी चाहिए.
  • प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को कार्यवाही की रिपोर्टिंग पर रोक रहेगी.

सुप्रीम कोर्ट, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा है. 2010 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि अयोध्या में 2.77 एकड़ की विवादित भूमि तीनों पक्षकारों- सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और रामलला के बीच बराबर बांट दी जाए.


17वीं लोकसभा की 543 सीटों के लिए आम चुनावों की घोषणा

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने 10 मार्च को 17वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव के तारीखों की घोषणा की. इस घोषणा के अनुसार लोकसभा की सभी 543 सीटों के लिए चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में होंगे. पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मत डाले जायेंगे. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को, तीसरे चरण का 23 अप्रैल को, चौथे चरण का 29 अप्रैल को, पाँचवें चरण का 6 मई का और छठे चरण का 12 मई का होगा. सातवें और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतों की गणना 23 मई को की जायेगी.

चार राज्यों में विधानसभा चुनाव:
निर्वाचन आयोग ने लोकसभा के चुनावों के साथ ही आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश एवं सिक्किम में विधानसभा चुनावों की भी घोषणा की गयी. यहां लोकसभा के मतदान के साथ विधानसभा के लिए भी मतदान कराया जाएगा.

आम चुनाव 2019: एक दृष्टि

  • चुनावों की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है.
  • इस चुनाव में करीब 90 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
  • पिछले चुनाव की तुलना में 8.34 करोड़ नये मतदाता बने हैं जिसमें से डेढ़ करोड़ 18 से 19 वर्ष की आयु के हैं.
  • सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा.

भारत ने पिनाक गाइडेड रॉकेट प्रणाली का सफल परीक्षण किया

भारत ने 11 मार्च को पिनाक गाइडेड रॉकेट प्रणाली का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण राजस्थान में पोखरण मरु क्षेत्र से किया गया. इसके 2 परीक्षण किए गए जो पूरी तरह सफल रहे. दोनों परीक्षणों में 90 किमी दूर स्थित लक्ष्य को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की गई.

पिनाक गाइडेड रॉकेट प्रणाली: एक दृष्टि

  • पिनाक, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा स्वदेश विकसित गाइडेड रॉकेट प्रणाली (रॉकेट लांचर) है.
  • इस प्रणाली में मार्क-1 के लिए 40 किलोमीटर और मार्क-2 के लिए 65 किलोमीटर की अधिकतम सीमा है.
  • यह हथियार प्रणाली अत्याधुनिक मार्गदर्शन किट से सुसज्जित है जिसमें एक उन्नत नेविगेशन और नियंत्रण प्रणाली शामिल है.
  • पिनाक, लंबी दूरी से ही दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त करने में सक्षम है.

राष्ट्रपति ने 56 हस्तियों को पद्म पुरस्कार प्रदान किए

राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 11 मार्च को राष्‍ट्रपति भवन में पद्म पुरस्‍कार प्रदान किये. केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्‍कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की पूर्व संध्‍या पर कुल 112 नामों की घोषणा की थी. उनमें से पहले समूह में 56 हस्तियों को सम्मानित किया गया. बाकी 56 हस्तियों को 16 मार्च को पद्म पुरस्‍कार दिए जायेंगे.

जानिए क्या है पद्म पुरस्कार और पद्म पुरस्कार 2019 की पूरी लिस्ट


भारत और बांग्लादेश के बीच चार परियोजनाओं का संयुक्‍त रूप से उद्घाटन

भारत और बांग्लादेश के बीच 10 मार्च को विभिन्‍न क्षेत्रों की चार परियोजनाओं का उद्घाटन हुए. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इन परियोजनाओं का संयुक्‍त रूप से उद्घाटन किया. ये परियोजनाएं सड़क यातायात, स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा क्षेत्रों में हैं.


भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले की अमेरिका की यात्रा

भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले 11 मार्च से 13 मार्च तक अमेरिका की यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरान उन्होंने अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और वहां के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन सहित ट्रम्‍प प्रशासन के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.

विदेश सचिव गोखले और अमरीकी विदेश मंत्री माइकल पोम्पियो के बीच वाशिंगटन में हुई बैठक में दोनों पक्ष ने आतंकवाद को किसी भी रूप में समर्थन या बढ़ावा देने वालों की जवाबदेही तय करने पर सहमति बनी. श्री पोम्पियो ने सीमा पार से जारी आतंकवाद को लेकर भारत की चिंताओं पर सहमति व्‍यक्‍त की.

इस यात्रा में विदेश सचिव गोखले और अमरीका के राजनीतिक मामलों के सहायक विदेश मंत्री डेविड हाले के बीच हुई बातचीत में दोनों देशों ने महत्वपूर्ण भागीदारी के प्रति वचनबद्धता दोहराई. दोनों पक्षों ने ‘टू प्सल टू’ वार्ता के बाद आपसी संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और सहयोग बढ़ाने के तौर तरीकों पर विचार किया.

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन और भारत के विदेश सचिव विजय गोखले के बीच हुई बैठक में श्री बोल्टन ने भारत को अमेरिकी समर्थन की बात की. श्री बोल्टन ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होने की बात कही.

भारत-अमरीका रणनीतिक सुरक्षा संवाद के नौवें दौर की बैठक

भारत और अमरीका के बीच रणनीतिक सुरक्षा संवाद के नौवें दौर की बैठक 13 मार्च को वाशिंगटन में संपन्न हुई. इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश सचिव विजय गोखले ने किया. बैठक में दोनों देशों ने सुरक्षा और असैन्य परमाणु सहयोग मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है.

दोनों देशों के बीच भारत में छह अमरीकी परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाने के बारे में भी बातचीत हुई. अमरीका ने परमाणु सामग्री आपूर्तिकर्ता समूह में भारत को शीघ्र शामिल किए जाने के प्रति दृढ़ समर्थन दोहराया है.


भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर गलियारे की रूपरेखा तय करने के लिए पहली बैठक

भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर गलियारे (कॉरिडोर) की रूपरेखा तय करने के लिए 14 मार्च को अटारी वाघा सीमा पर पहली बैठक हुई. दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल ने इस बैठक में अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल भवन का निर्माण, वीजा फ्री यात्रा, रोजाना करीब 5 हजार श्रद्धालुओं को ऐक्सेस देने की मांग, आदि पर चर्चा हुई. अब कॉरिडोर से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए अगली बैठक 2 अप्रैल को होगी.


भारत और बांग्‍लादेश के बीच संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास ‘संप्रीति-2019’ का समापन

भारत और बांग्‍लादेश के बीच संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास ‘संप्रीति-2019’ का 15 मार्च को समापन हो गया. यह सैन्‍य अभ्‍यास 3 मार्च से 15 मार्च तक बांग्लादेश के तंगेल में आयोजित किया गया था. संयुक्‍त अभ्‍यास की संप्रीति श्रृंखला, 2009 में प्रारंभ हुई थी और यह 8वां अभ्‍यास था. ‘संप्रीति-VIII’ में भारतीय सेना की ओर से राजपूताना राइफल्‍स की 9वीं बटालियन तथा 36 ईस्‍ट बंगाल बटालियन बांग्‍लादेश की कंपनी ने भाग लिया.


राष्ट्रपति ने शौर्य और विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किये

सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 14 मार्च को सशस्त्र बलों के कर्मियों को कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र के साथ कई अन्य सेवा पदक प्रदान किए.

परम विशिष्ट सेवा पदक: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को परम विशिष्ट सेवा पदक (PVSM) से सम्मानित किया गया.
कीर्ति चक्र: राजपूत रेजीमेंट के सिपाही ब्रह्मपाल सिंह (मरणोपरांत), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कांस्टेबल राजेंद्र कुमार नैन (मरणोपरांत) और जाट रेजिमेंट के मेजर तुषार गौबा को कीर्ति चक्र प्रदान किए गए.
शौर्य चक्र: राष्ट्रपति ने रवींद्र धनवडे को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया.


18 देशों की सेनाओं की फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज ‘मेडेक्स-2019’ का समापन

इंडियन आर्मी सहित 18 देशों की सेनाओं की फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज (सैन्‍य चिकित्‍सा अभ्‍यास) ‘मेडेक्स-2019’ का 16 मार्च को समापन हो गया. इसका आयोजन लखनऊ में किया गया था.

इस एक्सरसाइज के समापन समारोह को थल सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने पाकिस्तान और म्यांमार में चल रहे आतंकी गतिविधियों पर कार्रवाई की बात कही.


भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव घोषणा-पत्र को आदर्श आचार संहिता का भाग बनाया

भारतीय निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों के चुनाव घोषणा-पत्र को आदर्श आचार संहिता का हिस्सा बना दिया है. इसके तहत मतदान से पहले के 48 घंटे के दौरान चुनाव घोषणा-पत्र जारी करने पर रोक लगा दी गयी है.

जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1995 की धारा 126 के अंतर्गत प्रतिबंधित अवधि के दौरान चुनाव घोषणा-पत्र जारी करने पर रोक रहेगी.


भारत और मालदीव के बीच तीन समझौतों पर हस्‍ताक्षर

भारत और मालदीव ने वीजा सुविधा, विकास कार्यों में सहयोग और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में तीन समझौतों पर 18 मार्च को हस्‍ताक्षर किये. ये समझौते विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज के दो दिवसीय मालदीव यात्रा के दौरान हुए.

विदेश मंत्री स्‍वराज ने 17-18 मार्च को मालदीव की यात्रा की थी. उनके साथ विदेश सचिव विजय गोखले समेत उच्च स्तरीय आधिकारिक शिष्टमंडल भी थे. यात्रा के समापन से पहले श्रीमती स्‍वराज ने मालदीव के राष्‍ट्रपति इब्राहीम मोहम्‍मद स्‍वालेह से मुलाकात की. उन्‍होंने मालदीव के विदेश मंत्री अब्‍दुल्‍ला शाहिद से भेंट की और एक संयुक्‍त मंत्रिस्‍तरीय बैठक में भाग लिया. श्रीमती स्‍वराज ने माले शहर में एक पट्टिका का अनावरण करते हुए नवीनीकृत आईजीएम अस्पताल को लोगों को समर्पित किया. आईजीएम अस्पताल भारत की मदद से बना मालदीव का पहला और सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है.

अपनी यात्रा के समापन के दौरान दोनों देशों ने हिंद महासागर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सहयोग पर जोर दिया. मॉलदीव सरकार ने देश में क्रिकेट स्‍टेडियम बनाने के लिए सहयोग की अपील की, जिस पर भारत ने सहानुभूति पूर्ण विचार का वायदा किया. श्रीमती स्‍वराज ने जारी साझा वक्‍तव्‍य में मॉलदीव के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई. वहीं मॉलदीव सरकार ने भारत के सुरक्षा और सामरिक हितों के प्रति अपनी वचनबद्धता जताई.


राष्ट्रपति ने अद्भुत साहस का प्रदर्शन करने वाले वीर जवानों को सम्मानित किया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 19 मार्च को दो सैनिकों को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया. आतंक के खिलाफ कार्रवाई में योगदान के लिए सेना के जवान विजय कुमार और CRPF जवान प्रदीप कुमार पांडा को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से नवाजा गया.

राष्ट्रपति ने ले. जनरल अनिल भट्ट को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सफल ऑपरेशन चलाने के लिए उत्तम युद्ध सेवा मेडल दिया गया. 14 साल की उम्र में घर में घुसे आतंकियों से लोहा लेने वाले जम्मू-कश्मीर के इरफान रमजान शेख को राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र प्रदान किया.


सोशल मीडिया और IAMAI ने आम चुनाव 2019 के लिए स्‍वैच्छिक आचार संहिता लागू की

सोशल मीडिया और भारत के इंटरनेट मोबाइल एसोसिएशन (Internet and Mobile Association of India– IAMAI) ने आम चुनाव 2019 के लिए स्‍वैच्छिक आचार संहिता लागू की है. फेसबुक, व्‍हाट्सअप, ट्वीटर और गूगल सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और IAMAI ने इसके लिए मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त सुनील अरोड़ा को आचार संहिता की प्रति सौंपी है. तुरंत प्रभाव से लागू इस आचार संहिता का उद्देश्‍य चुनावी प्रक्रिया की विश्‍वसनीयता को बनाए रखना है.

आचार संहिता के अंतर्गत चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्‍लंघन के मामलों में जल्द और कड़ी कार्रवाई के लिए एक समर्पित तंत्र की स्‍थापना की जाएगी. चुनाव पूर्व आखिरी 48 घंटों में किसी को भी राजनीतिक प्रचार के लिए सोशल मीडिया संगठनों के इस्‍तेमाल की अनुमति नहीं होगी.


चिनूक हेलीकॉप्टरों को औपचारिक रूप से वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया

अमेरिका निर्मित चार चिनूक हेलीकॉप्टरों को वायुसेना में शामिल कर लिया गया है. एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने इस हेलीकॉप्टरों को चंडीगढ़ एयरबेस में 25 मार्च को औपचारिक रूप से शामिल किया. भारतीय वायुसेना ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह में 10 फरवरी को अपना पहला CH-47F(I) चिनूक अमेरिका से प्राप्त किया था. भारत ने बोईग के साथ 22 अपाचे (AH–64E) हेलीकॉप्टर के अलावा 15 चिनूक हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया को सितम्बर 2015 में अंतिम रूप दिया था. पढ़ें पूरा आलेख…»


पाकिस्तान ने POK स्थित शारदा पीठ गलियारे की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी

पाकिस्तान ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) स्थित हिन्दू मंदिर एवं सांस्कृतिक स्थल शारदा पीठ गलियारे की स्थापना के एक प्रस्ताव को 25 मार्च को मंजूरी दी. इससे अब भारत से हिन्दू तीर्थयात्रियों को इस मंदिर में दर्शन का मौका मिल पाएगा. शारदा पीठ गलियारा के खुल जाने से करतारपुर गलियारे के बाद दूसरा धार्मिक मार्ग होगा जो दोनों पड़ोसी देशों को जोड़ने का काम करेगा. पढ़ें पूरा आलेख…»


चंद्रयान-दो नासा के लेजर उपकरण चंद्रमा तक ले जाएगा

भारत का चंद्रमा मिशन चंद्रयान-2 अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा के लेजर रिफलेक्टर उपकरणों को अपने साथ चंद्रमा तक लेकर जाएगा. इससे वैज्ञानिकों को चंद्रमा तक की दूरी का सटीक माप लेने में मदद मिलेगी. भारत का चंद्रमा मिशन चंद्रयान-2 अप्रैल 2019 में प्रक्षेपित होने वाला है.

हाल ही में अमेरिका के टेक्सास में हुए चंद्र एवं ग्रह विज्ञान सम्मेलन के दौरान नासा ने इस बात की पुष्टि की थी. चंद्रयान-दो और इस्राइली यान बेरेशीट, दोनों नासा के स्वामित्व वाले लेजर रेट्रोरिफलेक्टर अरै को साथ लेकर जाएंगे.

रेट्रोरिफलेक्टर ऐसे परिष्कृत शीशे होते हैं जो धरती से भेजे गए लेजर रोशनी संकेतों को प्रतिबिंबित करते हैं. ये सिगनल यान की मौजूदगी का सटीक तरीके से पता लगाने में मदद कर सकते हैं.


राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को क्रोएशिया के सर्वोच्‍च सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया

क्रोएशिया के राष्‍ट्रपति ने 26 मार्च को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को ‘ग्रैंड ऑर्डर ऑफ किंग टॉमिस्‍लाव एंड ग्रैंड स्टार’ से सम्‍मानित किया. यह क्रोएशिया गणतंत्र का सर्वोच्‍च सम्‍मान है. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को यह सम्मान भारत और क्रोएशिया के बीच संबंधों और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है. यह सम्मान भारतीय राष्‍ट्रपति के क्रोएशिया यात्रा के दौरान दिए गये. पढ़ें पूरा आलेख…»


लोकपाल के नवनियुक्त सदस्यों ने ली शपथ

भ्रष्टाचार निरोधी संस्था लोकपाल के नव-नियुक्त सभी आठ सदस्यों ने 27 मार्च को शपथ ली. लोकपाल अध्यक्ष न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष ने इन्हें शपथ दिलाई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में को देश के पहले लोकपाल के तौर पर न्यायमूर्ति घोष को शपथ दिलाई थी. इस शपथ ग्रहण के साथ ही लोकपाल ने औपचारिक रूप से काम करना शुरू कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय चयन समिति ने लोकपाल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष और अन्य सदस्यों की नियुक्तियों की सिफारिश की थी. इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नियुक्तियों को मंजूरी दी थी. पढ़ें पूरा आलेख…»


कर संबंधी सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए भारत और अमरीका में समझौता

भारत और अमरीका ने कर संबंधी सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए 28 मार्च को नई दिल्‍ली में अंतर-सरकारी समझौते पर हस्‍ताक्षर किए. इस समझौते से दोनों देशों के बीच बहुराष्‍ट्रीय उद्यमो की मूल कम्‍पनियों द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में दायर कर सूचनाओं का स्वत: आदान-प्रदान हो जाएगा.


भारत और बोलीविया के बीच संस्कृति, खनन, अंतरिक्ष सहित 8 समझौते

भारत और बोलीविया के बीच 29 मार्च को संस्कृति, खनन, अंतरिक्ष सहित 8 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गये. जिसमें राजनयिकों के लिए वीजा माफी व्यवस्था, राजनयिक अकादमियों के बीच आदान-प्रदान, खनन, अंतरिक्ष, पारंपरिक चिकित्सा, आईटी में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस केंद्र की स्थापना और द्वि-महासागरीय रेलवे परियोजना शामिल हैं. ये समझौते राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के बोलिविया दौरे के दौरान हुए.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को बोलीविया का सर्वोच्च सम्मान

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को उनकी बोलीविया यात्रा के दौरान बोलीविया के सर्वोच्च राज्य सम्मान, ‘कोंडोर डे लॉस एंडीज एन एल ग्रैडो डी ग्रान कॉलर’ से सम्मानित किया गया है. सांता क्रूज़ में आयोजित एक समारोह में बोलीविया के राष्ट्रपति इवो मोरालेस ने उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया.

राष्ट्रपति अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण में बोलीविया में हैं. वह 25 मार्च से 4 अप्रैल तक क्रोएशिया, बोलीविया और चिली की तीन देशों की यात्रा पर हैं.

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

राष्ट्रपति ट्रंप और किम जोंग उन के बीच हनोइ में दूसरी शिखर बैठक

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच दूसरी शिखर बैठक 28 फरवरी को संपन्न हुई. यह बैठक 27-28 फरवरी को वियतनाम की राजधानी हनोइ में आयोजित की गयी थी.

यह बैठक किसी औपचारिक समझौते पर पहुंचने में विफल रहे. वार्ता के बाद अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि उन्होंने सभी अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिबंध हटाने की उत्तर कोरिया की मांग को मानने से इंकार कर दिया है.

पहली शिखर बैठक: एक दृष्टि
श्री ट्रंप और श्री किम के बीच पहली शिखर बैठक जून 2018 में सिंगापुर में हुई थी. इस बैठक में दोनों नेताओं ने कोरियाई प्रायद्वीप से परमाणु हथियार को समाप्त करने और उत्तर कोरिया के खिलाफ लगे प्रतिबंध हटाये जाने के मुद्दे पर मुख्य रूप विचार-विमर्श किया गया था.


ब्रेक्जिट के संशोधित योजना पर ब्रिटेन के सांसदों का प्रधानमंत्री को समर्थन

ब्रिटेन के सांसदों ने प्रधानमंत्री थेरेजा मे की यूरोपीय संघ छोड़ने की नई संशोधित योजना का समर्थन किया है. सांसदों ने प्रधानमंत्री मे को दो हफ्ते की और समय-सीमा दी है. इससे ब्रेक्जिट (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ को छोड़ने) में विलम्‍ब की संभावना बढ़ गई है. संसद में सांसदों ने 20 के मुकाबले 520 मतों से मे के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी. लेबर पार्टी ने कहा है कि वो ब्रेक्ज़िट पर जनता के नए वोट का समर्थन करेगी, ताकि लोगों को अपनी राय जताने का एक और मौका मिल सके.


सऊदी अरब ने अलकायदा के हमजा बिन लादेन की नागरिकता रद्द की

सऊदी अरब ने अलकायदा के दिवंगत नेता ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन की नागरिकता रद्द करने की 1 मार्च को घोषणा की. सऊदी अरब ने यह घोषणा अमेरिकी सरकार की उस पेशकश के बाद किया है जिसमें अमेरिका ने हमजा के बारे में जानकारी मुहैया कराने पर 10 लाख अमेरिकी डॉलर देने का ऐलान किया था.अमेरिका ओसामा के बेटे हमजा को आतंकवाद के ऊभरते हुए चेहरे के रूप में देखता है.


संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हमजा बिन लादेन को अपनी प्रतिबंध सूची के तहत नामित

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हमजा बिन लादेन को अपनी प्रतिबंध सूची के तहत नामित किया है. अल-कायदा के पूर्व नेता ओसामा बिन लादेन केे बेटेे पर अब यात्राएं करने और हथियार रखने जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं. प्रतिबंध के बीद उसकी संपत्ति सील हो जाएगी. यह निर्णय अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा हमजा को इस आतंकी गिरोह के वर्तमान सरगना आइमान अल-जवाहिरी के सबसे संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखे जाने के कुछ ही दिनों बाद आया है. उसकी गिरफ्तारी में सहायक सूचना के लिए 10 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम भी घोषित किया गया था.


राष्‍ट्रपति ने आधार के स्‍वैच्छिक उपयोग से संबंधित अध्‍यादेश को मंजूरी दी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आधार के स्‍वैच्छिक उपयोग से संबंधित अध्‍यादेश को 4 मार्च को मंजूरी दे दी. इस अध्‍यादेश में पहचान प्रमाण के तौर पर आधार के स्वैच्छिक उपयोग की अनुमति दी गई है.

इस सम्बन्ध में विधेयक लोकसभा से पारित होने के बाद राज्यसभा में पारित नहीं हो पाया था. जिस कारण केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इसे अध्यादेश जारी करने को मंजूरी दी थी.


अमेरिका ने आधिकारिक रूप से यरूशलम में अपना वाणिज्य दूतावास बंद किया

अमेरिका ने यरुशलम स्थित अपने वाणिज्य दूतावास को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है. यह वर्षों से फिलिस्तीन के लोगों के लिए मुख्य दूतावास के रूप में काम कर रहा था. अमेरिका ने इस वाणिज्य दूतावास को इजरायल के अमेरिकी दूतावास में मिला दिया है. अब फिलिस्तीन से जुड़े काम इसी दूतावास की फिलिस्तीन मामलों से जुड़ी इकाई करेगी.


चीन ने अपने रक्षा बजट में 7.5 फीसद की वृद्धि किया

चीन ने 5 मार्च को 2019 के रक्षा बजट में 7.5 फीसद की वृद्धि का फैसला किया है. इस वृद्धि के बाद वहाँ का रक्षा बजट 177.61 अरब डॉलर हो गया है.

यह राशि भारत के रक्षा बजट के मुकाबले तीन गुना से भी अधिक है. भारत के रक्षा बजट को इस साल 6.87 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3.18 लाख करोड़ रुपए करने का फैसला किया गया था.


सऊदी अरब को धन-शोधन की काली सूची में जोड़ने की यूरोपीय आयोग की योजना अस्वीकार

सऊदी अरब और अन्य देशों को धन-शोधन (मनी-लॉन्ड्रिंग) की ब्लैकलिस्ट में जोड़ने के यूरोपीय आयोग के एक प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया है. ब्रसेल्स में आयोजित वार्ता बैठक में यूरोपीय संघ के 28 सदस्य देशों के दूतों द्वारा इस मामले पर वीटो किये जाने का बाद इसे अस्वीकार किया गया.
पहले ही ब्लैकलिस्ट किए गए देशों में ईरान, इराक, पाकिस्तान, इथियोपिया और उत्तर कोरिया शामिल हैं.


स्पेसएक्स के क्रू-ड्रैगन की मानवरहित ‘डेमो-1’ परीक्षण उड़ान पूरी

अमेरिकी अंतरिक्ष क्षेत्र की कंपनी स्पेसएक्स के क्रू-ड्रैगन अंतरिक्ष यान ने अपनी ऐतिहासिक मानवरहित मानवरहित डेमो-1 परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर ली है. यह यान 9 मार्च को अटलांटिक महासगर में उतर कर अपने अभियान को पूरी किया.

डेमो-1 नाम वाला यह मानवरहित परीक्षण मिशन मानव के लिए डिजाइन किए गए किसी अन्तरिक्ष प्रणाली की पहली परीक्षण उड़ान है. इसे एक अमेरिकी व्यावसायिक कंपनी ‘स्पेसएक्स’ ने एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी के जरिए निर्मित और संचालित किया है.

डेमो-2: मानवसहित मिशन
अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा और स्पेसएक्स आगे डेमो-2 की तैयारी के लिए डेमो-1 के आंकड़े का इस्तेमाल करेंगे. डेमो-2 मानवसहित मिशन होगा, जो नासा के अंतरिक्ष यात्रियों बॉब बेहंकेन और डौग हर्ली को ISS (International Space Station) लेकर जाएगा. यह मिशन जुलाई 2019 में प्रस्तावित है.


सीपरी की ने ‘अंतरराष्ट्रीय हथियार लेन-देन का रुख 2018’ रिपोर्ट जारी किया

स्टॉकहोम इंटरनैशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट (SIPRI) ने ‘अंतरराष्ट्रीय हथियार लेन-देन का रुख 2018’ रिपोर्ट 11 मार्च को जारी किया. इस रिपोर्ट के अनुसार विदेशों से हथियारों के आयत के मामले में भारत दूसरे स्थान पर आ गया है. भारत लगभग 8 वर्षों तक पहले स्थान पर था. सऊदी अरब अब दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश हो गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि हथियारों का भारत में निर्यात कम होने के पीछे मोदी सरकार की नीति भी है. सरकार घरेलू उत्पाद बढ़ाकर विदेशी हथियारों पर भारत की निर्भरता को कम करना चाहती है.

भारत को हथियार निर्यात में 24 प्रतिशत कमी
रिपोर्ट के अनुसार, 2009-13 के मुकाबले 2014-18 में देश में हथियारों का कुल आयात 24 प्रतिशत घटा है. इस दौरान रूस का भारत को हथियार निर्यात में 42 प्रतिशत कमी आई है. 2009-13 के बीच भारत के कुल हथियार आयात में रूस से आयातित हथियारों का हिस्सा 76 फीसदी था जो 2014-18 में घटकर 58 फीसदी रह गया.

SIPRI रिपोर्ट 2018: एक दृष्टि

  • वैश्विक हथियार आयात में भारत का हिस्सा साढ़े 9.5 प्रतिशत के करीब है.
  • वित्त वर्ष 2014-18 में अमेरिका, फ्रांस और इजरायल से भारत को हथियारों का निर्यात बढ़ा है.
  • वर्ष 2014-18 में अमेरिका, रूस, फ्रांस, जर्मनी और चीन दुनिया के सबसे बड़े हथियार निर्यातकों में रहे.
  • वर्ष 2014-18 में सऊदी अरब, भारत, मिस्र, ऑस्ट्रेलिया और अलजीरिया सबसे बड़े आयातकों में शामिल रहे.

पाकिस्तान OIC निकाय का उपाध्यक्ष बना

पाकिस्तान ने पार्लियामेंटरी यूनियन ऑफ द ओआईसी मेंबर स्टेट्स (PUIC) की जनरल बॉडी में उपाध्यक्ष का स्थान प्राप्त कर लिया है. पाकिस्तान को मोरक्को के रबात में आयोजित चार दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन 11 मार्च को PUIC की जनरल बॉडी का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया.
PUIC की स्थापना 17 जून, 1999 को ईरान में हुई थी, इसका मुख्यालय तेहरान में स्थित है. हाल ही में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने OIC शिखर सम्मेलन में पहली भारतीय अतिथि बनकर इतिहास रच दिया था, जब उन्होंने अबु धाबी में OIC के विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित किया था.


उत्तर कोरिया में 99.99 फीसदी मतदान

उत्तर कोरिया में 11 मार्च को चुनाव के लिए मतदान हुए. एकमात्र उम्मीदवार वाले चुनाव में 99.99 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. पिछली बार के चुनाव में 99.97 फीसदी मतदान हुआ था.

उत्तर कोरिया के लाखों लोग ‘सुप्रीम पीपुल्स असेंबली’ कही जाने वाली रबड़ स्टांप विधायिका का हर पांच साल में चुनाव करते हैं. इस साल मतदान करने वालों की संख्या 100 फीसदी से थोड़ी कम रही और मतदान नहीं करने वालों में वे लोग शामिल हैं जो देश से बाहर हैं.


नासा के लूनर रिकांससेंस आर्बिटर ने चांद के इर्द-गिर्द घूम रहे जल अणुओं का पता लगाया

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के लूनर रिकांससेंस आर्बिटर ने चांद के सतह के इर्द-गिर्द चक्कर लगा रहे जल अणुओं का पता लगाया है. इससे चांद पर पानी की पहुंच के बारे में जानने में मदद मिल सकती है. यह जानकारी जर्नल जियोफिजिकल रिसर्च लैटर्स में प्रकाशित हुई है.
गौरतलब है कि बीते एक दशक तक वैज्ञानिकों का मानना था कि चांद शुष्क है और अगर कही पानी है तो वह चांद के हमेशा रात में रहने वाले दूसरे हिस्से में ध्रुवों के निकट बने खड्डों में बर्फ के रूप में हो सकता है.


ब्रिटेन संसद में ब्रेग्ज़िट समझौते का संशोधित मसौदा को नामंजूर

ब्रिटेन की संसद ने 13 मार्च को ब्रेग्ज़िट (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने) समझौते पर प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे के संशोधित मसौदे को नामंजूर कर दिया. इस मसौदे के पक्ष में 242 और विरोध में 391 वोट पड़े. यह दूसरा मौक़ा है जब सांसदों ने टेरीज़ा मे के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के समौझौते के मसौदे को खारिज किया है.

इस मसौदे के नामंजूर हो जाने से इस देश में अब अनिश्चितता का माहौल बन गया है. अब सांसद इस बात को लेकर मतदान करेंगे कि ब्रिटेन 29 मार्च को बिना किसी समझौते के ही यूरोपीय संघ से बाहर होना चाहिए या नहीं. अगर सांसद बिना समझौते के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो ब्रेग्ज़िट को टाला जाना चाहिए या नहीं.


कई देशों ने बोइंग 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर लगाई रोक

हाल ही में हुए दुर्घटनाओं के लेकर भारत सहित दुनिया के कई देशों ने ‘बोइंग 737 मैक्स’ विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी है. इन देशों में चीन, आस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, सिंगापुर और ब्रिटेन भी शामिल है. भारत में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने देश के सभी एयरपोर्ट पर बोइंग 737 मैक्स के संचालन पर रोक लगाने की 12 मार्च को घोषणा की. दुनियाभर की करीब 27 एयरलाइंस ने अब तक बोइंग पर रोक लगा दी है.

क्या है कारण?
उल्लेखनीय है कि पिछले पांच महीने में इस विमान से दो बड़े हादस हुए हैं. अक्तूबर 2018 में लायन एयर (इंडोनेशिया) का बोइंग 737 मैक्स विमान जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिससे उसमें सवार सभी 189 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद इथोपियन एयरलाइन का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान भी 10 मार्च को अदीस अबाबा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत भी हो गई.

बोइंग: एक दृष्टि
बोइंग विमान का निर्माण अमेरिकी कंपनी बोइंग कमर्शियल एयरप्लेन्स (Boeing Commercial Airplanes) द्वारा किया जाता है. बोइंग का 737 मैक्स 8 विमान सबसे तेजी से बिकने वाला विमान है. इस विमान ने साल 2018 में ही अपनी पहली उड़ान भरी थी. इसे 100 विमानन कंपनियों से अब तक 4700 विमानों के लिए ऑर्डर मिल चुके हैं. अभी दुनियाभर में 350 से ज्यादा बोइंग 737 मैक्स विमान सेवा में हैं.

अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने घोषणा कर कहा है कि अगर बोइंग 737 मैक्स में सुरक्षा संबंधी कोई खामी पाई जाती है तो तत्काल और उचित कार्रवाई की जाएगी.


मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव पर चीन ने वीटो किया

आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JEM) के सरगना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में प्रस्ताव पर चीन ने वीटो लगा दिया है. प्रस्ताव के पक्ष में यूके, यूएस, फ्रांस और जर्मनी थे. सुरक्षा परिषद में चौथी बार चीन ने वीटो का इस्तेमाल किया है.

पुलवामा हमले के बाद भारत ने विश्व समुदाय से मसूद अज़हर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने की मांग की थी. जैश-ए-मोहम्मद ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी. भारत के अनुरोध के बाद ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस प्रस्ताव को रखा गया था.

सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर के खिलाफ प्रस्ताव फ्रांस द्वारा लाया गया था और अमेरिका तथा ब्रिटेन की ओर से इसका समर्थन किया गया था.

वीटो क्या है?
वीटो (veto) का शाब्दिक अर्थ है- ‘मैं अनुमति नहीं देता हूं’. मौजूदा समय में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों चीन, फ्रांस, रूस, यूके और अमेरिका के पास वीटो पावर है. स्थायी सदस्यों के फैसले से अगर कोई भी सदस्य सहमत नहीं है तो वह वीटो पावर का इस्तेमाल करके उस फैसले को रोक सकता है.


यमन युद्ध में अमेरिकी समर्थन समाप्त करने के लिए मतदान

अमेरिकी सीनेट ने यमन में सऊदी अरब नीत युद्ध प्रयास को दिया जाने वाला समर्थन समाप्त करने के लिए मतदान किया है. सीनेट में सांसदों ने राष्ट्रपति की युद्ध शक्तियों में ऐतिहासिक कटौती करने की 13 मार्च को मंजूरी दी. इसमें ट्रंप को निर्देश दिया गया है कि वह 30 दिनों में यमन में युद्ध कार्य में तैनात अमेरिकी सशस्त्र बलों को हटाए. अब यह प्रस्ताव डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व वाली प्रतिनिधिसभा में जाएगा.


ब्रेक्जिट की समय सीमा बढ़ाने के पक्ष में ब्रिटिश संसद में मतदान

ब्रिटेन में सांसदों ने यूरोपीय संघ से अलग होने (ब्रेक्जिट) की समय सीमा बढ़ाने के पक्ष में मतदान किया है. यह समय सीमा 29 मार्च को समाप्त हो रही है. ब्रिटेन की संसद (हाऊस ऑफ कॉमन्स) में पेश प्रस्ताव के पक्ष में 412 और विपक्ष में 202 वोट पड़े. हालांकि ब्रेक्जिट की समय सीमा बढ़ाने के लिए यूरोपीय संघ के सभी 27 देशों की सहमति की जरूरत होगी.

ब्रिटिश संसद ने ब्रेक्जिट को लेकर दूसरा जनमत संग्रह कराने संबंधी संशोधन प्रस्ताव भी नामंजूर कर दिया. प्रस्ताव के पक्ष में 85 सांसदों ने मत दिया जबकि इसके खिलाफ 334 मत आए. मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी के ज्यादातर सांसद मतदान में अनुपस्थित रहे.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले ब्रिटिश संसद ने प्रधानमंत्री टेरिजा मे के ब्रेक्जिट समझौते के प्रस्ताव को दो बार नामंजूर कर दिया है. प्रधानमंत्री टेरिजा मे इस प्रस्ताव को पारित कराने के लिए तीसरी बार प्रयास करेंगी.


मसूद अजहर की सभी संपत्तियों को फ्रीज करने की फ्रांस की घोषणा

फ्रांस ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के समर्थन में 15 मार्च को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की सभी संपत्तियों को फ्रीज करने की घोषणा की है.

फ्रांस ने यह निर्णय अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में प्रस्ताव पर चीन द्वारा वीटो लगा देने के बाद लिया है. चीन के वीटो से नाराज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने चीन को अन्य कदम उठाने की चेतावनी दी है.


न्यूजीलैंड के मध्य क्राइस्टचर्च स्थित अल नूर मस्जिद में आतंकी हमला

न्यूजीलैंड में 15 मार्च को मध्य क्राइस्टचर्च स्थित अल नूर मस्जिद में आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस हमले में कई लोगों की मौत हो गयी. यह हादसा उस समय हुआ जब लोग मस्जिद में जुमे की नमाज़ कर रहे थे.

बांग्लादेश-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच रद्द

आतंकी हमेल की वजह से बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 16 मार्च से शुरू होने वाला तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया. न्यूज़ीलैंड का दौरा कर रही बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस आतंकी हमले में सुरक्षित बचने में कामयाब रहे. जब हमला हुआ, उस समय बांग्लादेश की टीम मस्जिद में प्रवेश करने ही वाली थी.


ब्राजील की अध्‍यक्षता में पहली ब्रिक्स शेरपा बैठक संपन्न हुई

ब्राजील की अध्‍यक्षता में पहली ब्रिक्स शेरपा बैठक 16 मार्च को संपन्न हुई. यह बैठक ब्राजील में कूर्टिबा में 15 से 16 मार्च तक आयोजित की गयी थी. इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) टीएस तिरुमूर्ति ने किया.

ब्राजील ने अपनी अध्यक्षता में ब्रिक्स के लिए आतंकवाद की पहचान प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में से एक के रूप में की है. भारत ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी और नवाचार तथा स्वास्थ्य और पारंपरिक चिकित्सा में सहयोग को आगे बढ़ाने की आवश्यकता भी रेखांकित की.

ब्रिक्स (BRICS) क्या है?
ब्रिक्स दुनिया की पाँच उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है. इसके घटक राष्ट्र ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका हैं. इन्ही देशों के अंग्रेज़ी में नाम के प्रथम अक्षरों B, R, I, C व S से मिलकर इस समूह का यह नामकरण हुआ है.


अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल को रद्द करने के कांग्रेस के फैसले पर वीटो

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में राष्ट्रीय आपातकाल को रद्द करने के अमेरिकी कांग्रेस के फैसले पर वीटो लगा दिया है. ट्रंप द्वारा अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर लगाए राष्ट्रीय आपातकाल को अमेरिकी कांग्रेस ने रद्द कर दिया था. ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान पहली बार वीटो का प्रयोग किया है.

कांग्रेस को अब उनके फैसले को चुनौती देने के लिए कांग्रेस के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता होगी.


कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान ने अपने पद से इस्तीफा दिया

कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेफ ने 20 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. 78 वर्षीय नजरबायेफ 90 के दशक की शुरूआत में सोवियत संघ के विघटन के बाद से ही कजाखस्तान के राष्ट्रपति हैं.

इस्तीफे के बावजूद देश के नेता के संवैधानिक दर्जे की वजह से श्री नज़रबायेव के पास नीति निर्माण शक्तियां रहेंगी. उन्हें पिछले वर्ष देश की सुरक्षा परिषद का आजीवन प्रमुख बनाया गया था.


यूरोपीय संघ ब्रेक्जिट समझौते की समय सीमा 29 मार्च से आगे करने पर सहमत

यूरोपीय संघ के नेता ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के समझौते से संबंधित अनुच्छेद-50 की प्रक्रिया पूरी करने के लिये कुछ और समय देने पर सहमत हो गये हैं. इस सहमति के बाद ब्रेक्ज़िट यानी ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने की समय सीमा 29 मार्च से आगे बढ़ जायेगी.

सहमति के तहत अगर ब्रिटिश संसद प्रधानमंत्री टेरेज़ा मे के ब्रेक्ज़िट समझौते पर सहमत हो जाती है तो को ब्रेक्ज़िट प्रक्रिया के लिये 22 मई तक का समय दे दिया जायेगा. यदि ब्रिटिश संसद प्रधानमंत्री के समझौते को खारिज कर देती है तो यूरोपीय संघ 12 अप्रैल तक का विकल्प दे सकता है.


न्यूजीलैंड में सभी तरह के अर्ध स्वचालित हथियारों और असॉल्ट राइफलों पर प्रतिबंध

न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों में पिछले दिनों हुए हमले के बाद सरकार ने हथियार नीति में बदलाव करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने न्यूजीलैंड में सभी तरह के अर्ध स्वचालित हथियारों और असॉल्ट राइफलों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है.

उल्लेखनीय है कि क्राइस्टचर्च स्थित अल-नूर और लिनवुड मस्जिद में 15 मार्च को हुए हमले में 50 लोगों मारे गए थे. जिनमें 8 भारतीय थे. हमलावर ब्रेंटन टैरेंट ने नमाज के दौरान लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं.


पाकिस्तान ने मनाया 79वां राष्ट्रीय दिवस

पाकिस्तान ने 23 मार्च को अपना 79वां पाकिस्तान दिवस मनाया. इस दिवस पर इस्लामाबाद के शाकरपारियान पहाड़ियों के पास परेड मैदान में सैन्य परेड का अयोजन किया गया. परेड में मलयेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद सम्मानित अतिथि के तौर पर इसमें शामिल हुए.

लाहौर प्रस्ताव पारित होने की याद में मनाया जाता है

पाकिस्तान दिवस 23 मार्च 1940 को लाहौर प्रस्ताव पारित होने की याद में मनाया जाता है. इस दिन अखिल भारतीय मुस्लिम लीग ने ब्रिटेन से एक अलग मुस्लिम राष्ट्र की मांग की थी.


कार्टर सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं. कार्टर ने 94 वर्ष और 172 दिनों की उम्र के साथ पूर्व राष्ट्रपति जार्ज एच डब्ल्यू बुश के रिकार्ड को तोड़कर यह उपलब्धि हासिल की है. अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति रहे बुश का 30 नवम्बर 2018 को 94 वर्ष, 171 दिनों की उम्र में निधन हो गया था. कार्टर का जन्म एक अक्टूबर 1924 को हुआ था. कार्टर वर्ष 1977 से 1981 तक अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति रहे.


परमाणु निरस्त्रीकरण पर चर्चा के लिए क्योतो में बैठक संपन्न

परमाणु निरस्त्रीकरण पर चर्चा के लिए अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों का 2 दिवसीय बैठक जापान के क्योतो में आयोजित किया गया. जापान के विदेश मंत्रालय ने यह बैठक 2 वर्ष पहले परमाणु हथियार संपन्न तथा विहीन देशों के बीच अंतर को पाटने तथा परमाणु निरस्त्रीकरण के उपाय खोजने के लिए शुरू की थी. जापान, अमरीका, रूस तथा अन्य देशों के 13 विशेषज्ञों ने इस बैठक में भाग लिया.


ओमान ने अमरीकी सेना को अपने बंदरगाहों के उपयोग करने की अनुमति दी

ओमान ने अमरीकी सेना को अपने बंदरगाहों के उपयोग करने की अनुमति दी है. इसके लिए दोनों देशों ने 24 मर्च को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत अमरीकी जलपोत युद्धक विमान ओमान के बंदरगाहों और हवाई अड्डों का प्रयोग कर सकेंगे. इस समझौते का लक्ष्य ओमान और अमरीका के सैन्य संबंधों को बढ़ावा देना है.


इंडोनेशिया के पहले भूमिगत रेलमार्ग की शुरुआत

इंडोनेशिया के पहले भूमिगत रेलमार्ग की हाल ही में शुरुआत हुई है. 16 किलोमीटर लंबा मार्ग इंडोनेशिया की राजधानी के मध्य से होकर गुज़रता है.

इस भूमिगत रेलमार्ग का निर्माण जापान और इंडोनेशिया की एक कंपनी ने मिलकर किया है. इस योजन के लिए जापान की सरकार ने लगभग 1 अरब 10 करोड़ डॉलर के मूल्य वाला ऋण येन मुद्रा में उपलब्ध करवाया था. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो ने इस भूमिगत रेलमार्ग को देश में एक नई संस्कृति का प्रतीक बताया है.


अमरीकी राष्‍ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की रूस की साजिश का सबूत नहीं

अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बार ने हाल ही में अमरीकी कांग्रेस को रॉबर्ट मूलर की जांच रिपोर्ट सौंपी है. अमरीका के विशेष वकील रॉबर्ट मूलर की इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 में हुए अमरीकी राष्‍ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की रूस की किसी साजिश का कोई सबूत नहीं मिला है. रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प द्वारा चुनाव को प्रभावित करने या निष्‍पक्ष जांच में बाधा डालने के सबूत नहीं मिले हैं.


भारत में HIV से ग्रस्‍त लोगों में तपेदिक से मरने वालों की संख्‍या में 84 प्रतिशत की कमी

तपेदिक से मरने के मामलों में 84 प्रतिशत की कमी: संयुक्‍त राष्‍ट्र ने कहा है कि भारत में HIV से ग्रस्‍त लोगों के तपेदिक से मरने के मामलों में 2017 तक 84 प्रतिशत की कमी आई है. संयुक्‍त राष्‍ट्र एड्स कार्यक्रम के अनुसार यह 20 से ज्‍यादा देशों में सबसे बेहतर प्रदर्शन है और 2020 की समय-सीमा से तीन वर्ष पहले ही हासिल की गयी उपलब्धि है.


पांच यूरोपीय देशों ने गोलन को मान्यता देने के अमेरिका के फैसले को खारिज किया

पांच यूरोपीय देश बेल्जियम, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और पोलैंड ने गोलन पहाड़ियों को इजरायल क्षेत्र के रूप में मान्यता देने के अमेरिका के फैसले को खारिज कर दिया है. 1967 में युद्ध के दौरान इस्राइल ने सीरिया के इस क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था और 1981 में उसे इस्राइल में मिला लिया था. पढ़ें पूरा आलेख…»


पेंटागन ने सीमा दीवार के लिए एक अरब डॉलर की राशि को मंजूरी दी

अमेरिकी रक्षा कार्यालय पेंटागन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने की मांग के लिए एक अरब डॉलर देने की मंजूरी दी है.

होमलैंड सुरक्षा विभाग ने पेंटागन को 92 किलोमीटर तक 5.5 मीटर ऊंची दीवार बनाने, सड़कें सुधारने और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए कहा है.


यूरोपीय यूनियन को छोड़ने की योजना के प्रस्तावित तरीके ब्रिटेन की संसद में नामंजूर

ब्रिटिश सांसदों द्वारा प्रस्तावित आठ बेक्जिट विकल्पों पर ब्रिटेन की संसद हाउस ऑफ कॉमन्स में 28 मार्च को मतदान हुए. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के ब्रेक्जिट प्रस्ताव पर संसद का समर्थन हासिल करने में नाकाम रहने के बाद ये मतदान हुए. इन मतदान में कोई भी प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया. यूरोपीय यूनियन (EU) को छोड़ने की योजना के तरीके पर आम सहमति हासिल करने के उद्देश्यों से ये मतदान कराये गये. इनमें EU से अलग होने लेकिन कस्टम यूनियन में बने रहने का प्रस्ताव और EU को छोड़ने के समझौते पर ताजा जनमत संग्रह कराने का प्रस्ताव भी शामिल था.

ब्रिटिश सांसदों ने बिना किसी समझौते के 12 अप्रैल को EU से अलग होने के प्रस्ताव को 160 के मुकाबले 400 वोटों से खारिज कर दिया. इसके अलावा ब्रेक्जिट के बाद भी ब्रिटेन के कस्टम्स यूनियन में स्थायी तौर पर बने रहने के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया गया. सांसदों ने बेक्जिट पर ताजा जनमत संग्रह के प्रस्ताव को खारिज कर दिया.


संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति में आतंकियों की फंडिंग पर रोक के लिए प्रस्ताव

संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा समिति (UNSC) में एक प्रस्ताव लाया गया है जिसके तहत आंतकवादी संगठनों को मिलने वाले आर्थिक मदद को रोक लगाया जा सकेगा. साथ ही जो भी देश आतंकवादियों की आर्थिक मदद करते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ संयुक्त राष्ट्र की ओर से कार्रवाई भी की जा सकेगी.

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को घेरने के लिए भारत लगातार दवाब बना रहा है. भारत की पहल पर ही अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस संयुक्त राष्ट्र में उस पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव फिर से लेकर लाए हैं. पहले इस प्रस्ताव को चीन ने वीटो पावर लगाकर रोक दिया था, लेकिन ये सभी देश दोबारा प्रस्ताव लेकर आए हैं.


उत्तर कोरिया ने भारतीय कॉसमॉस बैंक से 1.35 करोड़ डॉलर के साइबर हमले को अंजाम दिया

उत्तर कोरिया पर प्रतिबंधों की निगरानी करने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की समिति ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार अगस्त 2018 में उत्तर कोरिया के एक खतरनाक समूह ने साइबर हमले को अंजाम दिया है. इस साइबर हमले में भारत के कॉसमॉस बैंक से 1.35 करोड़ डॉलर, 14,000 ऑटोमेटिक टेलर मशीन (ATM) से एक साथ 28 देशों से निकाले गए. इसके अलावा हांगकांग की एक कंपनी के खाते में अतिरिक्त ट्रांसफर किए गए. इस रिपोर्ट के अनुसार कॉसमॉस हमला बेहद उन्नत, सुनियोजित व अत्यधिक समन्वित अभियान था, जिसने इंटरनेशल क्रिमिनल पुलिस आग्रेनाइजेशन (इंटरपोल) बैंकिंग/ATM हमले की रक्षा में निहित तीन स्तरों को दरकिनार कर दिया.

आर्थिकी घटनाक्रम

नए प्रत्यक्ष कर कानून का मसौदा तैयार करने के लिए 2-3 महीने समय की मांग

नए प्रत्यक्ष कर कानून का मसौदा तैयार करने के लिए गठित टास्क फोर्स ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 2-3 महीने का और वक्त मांगा है. यह नया कानून मौजूदा आयकर अधिनियम की जगह लेगा. इस टास्क फोर्स को 28 फरवरी तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी.

वित्त मंत्रालय ने नवंबर 2018 में CBDT, सदस्य (विधि) अखिलेश रंजन की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया था. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयकर अधिनियम 1961 को दोबारा से तैयार किए जाने की जरूरत बताई थी.


चालू वित्त वर्ष के लिए GDP वृद्धि दर अनुमान को संशोधित कर 7 प्रतिशत किया गया

केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) ने 28 फरवरी को चालू वित्त वर्ष (2018-19) के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर के दूसरे अग्रिम अनुमान के आंकड़े जारी किये. इन आंकड़े के अनुसार चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसम्बर) में GDP वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रही है. इसकी वजह से 31 मार्च को समाप्त हो रहे चालू वित्त वर्ष के लिए GDP वृद्धि दर अनुमान को 7.2 प्रतिशत से कम करके 7 प्रतिशत कर दिया गया है.

चालू वित्त वर्ष में पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में विकास दर 8 प्रतिशत रही थी. दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में यह घटकर 7 प्रतिशत और तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसम्बर) में और गिरते हुये 6.6 प्रतिशत रह गयी.

आँकड़ों के अनुसार, तीसरी तिमाही में कृषि, वानिकी एवं मत्स्य पालन क्षेत्र की वृद्धि दर 2.7 प्रतिशत रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 4.6 प्रतिशत रही थी. इसी तरह से खान एवं खनन क्षेत्र की वृद्धि दर भी पिछले वर्ष के 4.5 प्रतिशत से घटकर 1.3 प्रतिशत पर आ गयी है. विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर वर्ष 8.6 प्रतिशत से घटकर 6.7 प्रतिशत रह गयी.


हवाई यात्रियों के अधिकारों की गारंटी के लिए ‘यात्री चार्टर’ लागू

नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने हवाई यात्रियों के अधिकारों की गारंटी के लिए ‘यात्री चार्टर’ पुस्तिका का 27 फरवरी को लोकार्पण किया. देश में यह पहला मौका है जब हवाई यात्रियों के लिए चार्टर लागू किया गया है. चार्टर में उड़ानों में देरी, उड़ानों के रद्द होने, बोर्डिंग से मना करने, उड़ानों के अन्या भेजे जाने, यात्री द्वारा टिकट रद्द कराने, इत्यादि की स्थिति में यात्रियों के अधिकार और हर्जाना का उल्लेख है गया है.


हसमुख अधिया को बैंक ऑफ बड़ौदा के गैर-कार्यकारी चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया

केंद्र सरकार ने 1 मार्च को पूर्व वित्त सचिव हसमुख अधिया को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) का गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया.

विजया बैंक और देना बैंक के साथ विलय के बाद BOB देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा. विलय योजना के तहत विजया बैंक के शेयर धारकों को प्रति 1,000 शेयरों के बदले BOB के 402 शेयर मिलेंगे. देना बैंक के मामले में उसके शेयर धारकों को हर 1,000 शेयर के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 110 शेयर मिलेंगे.


वर्ष 2019 और 2020 में GDP वृद्धि दर 7.3 फीसद रहने का मूडीज का अनुमान

साख निर्धारण एजेंसी मूडीज ने भारतीय अर्थव्यवस्था की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर का ताजा अग्रिम अनुमान 1 मार्च को जारी किया. इसके अनुसार वर्ष 2019 और 2020 में GDP वृद्धि दर 7.3 फीसद रहने का अनुमान है. मूडीज ने कहा कि 2019-20 के अंतरिम बजट में किसानों के लिए प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण कार्यक्रम तथा मध्यम वर्ग को कर राहत की घोषणा से जीडीपी की वृद्धि दर करीब 0.45 फीसद तेज होगी.

मूडीज आर्थिक वृद्धि के पूर्वानुमान का आकलन कैलेंडर वर्ष (जनवरी-दिसम्बर) के आधार पर करता है. हालांकि भारत आर्थिक वृद्धि की गणना वित्त वर्ष (अप्रैल-मार्च) के आधार पर करता है.


विदेशों में रुपया बाजार की समीक्षा के लिए एक कार्यबल का गठन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उसकी पूर्व डिप्टी गवर्नर ऊषा थरोट की अध्यक्षता में एक कार्यबल का गठन किया है. यह कार्यबल विदेशों में रुपया बाजार से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करेगा और नीतिगत सुझाव देगा. इसका उद्देश्य घरेलू मुद्रा के मूल्य को विदेशी बाजारों में स्थिर रखना है. इस कार्यबल में आठ सदस्य होंगे. यह कार्यबल जून 2019 तक अपनी रपट सौंप देगा.

उल्लेखनीय है कि RBI ने अक्टूबर 2016 में मुद्रा आवागमन को लेकर एक समिति (CCM) गठित की थी. इसके अध्यक्ष RBI के कार्यकारी निदेशक डीके मोहंती थे. इस समिति ने करेंसी चेस्टों में भंडारण सुविधाओं के मानकीकरण से जुड़े सुझाव दिए हैं. RBI ने इनकी समीक्षा कर बैंकों से इन्हें लागू करने के लिए कहा है.


पूर्व वित्त सचिव एएन झा बतौर सदस्य 15वें वित्त आयोग में शामिल हुए

पूर्व वित्त सचिव अजय नारायण झा 1 मार्च को बतौर सदस्य 15वें वित्त आयोग में शामिल हुए. उन्होंने शक्तिकांत दास का स्थान लिया है. दास ने रिजर्व बैंक का गवर्नर बनने के बाद यह पद छोड़ दिया था. मणिपुर कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी झा 28 फरवरी को वित्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए.


अमेरिका ने भारत के साथ GSP खत्म करने का फैसला किया

अमेरिका ने 5 मार्च को भारत के साथ GSP (सामान्य वरीय प्रणाली) खत्म करने का फैसला किया है. भारत को अपनी GSP से बाहर करने के लिए 60 दिन का नोटिस दिया गया है. अमेरिका के GSP कार्यक्रम के तहत लाभ लेने वाले विकासशील देशों के उत्पादों पर यूएस में कोई आयात शुल्क नहीं लगता.

भारत के लगभग 2 हजार प्रोडक्ट हैं, जो इसके प्रभाव में आएंगे. इनमें ऑटो पार्ट्स, इंडस्ट्रियल वॉल्व और टेक्सटाइल मैटीरियल प्रमुख हैं. GSP के तहत भारत को 5.6 अरब डॉलर (40,000 करोड़ रुपए) के एक्सपोर्ट पर छूट मिलती है. GSP से बाहर होने पर भारत को यह फायदा नहीं मिलेगा.

क्या है GSP?

  • GSP, जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंस का संक्षिप्त रूप है.
  • यह अमेरिकी व्यापार कार्यक्रम है जिसके तहत अमेरिका विकासशील देशों में आर्थिक तरक्की के लिए अपने यहां बिना टैक्स के सामानों का आयात करता है.
  • अमेरिका ने दुनिया के 129 देशों को यह सहूलियत दी है जहां से 4,800 उत्पादों का आयात होता है.
  • अमेरिका ने ट्रेड ऐक्ट 1974 के तहत एक जनवरी 1976 को GSP का गठन किया था.

प्रधानमंत्री ने गांधीनगर में ‘प्रधानमंत्री श्रम-योगी मान-धन योजना’ का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 मार्च को गुजरात के वस्त्राल में ‘प्रधानमंत्री श्रम-योगी मान-धन योजना’ का शुभारंभ किया. देश के असंगठित क्षेत्र के करीब 10 करोड़ कामगारों के इस योजना में शामिल होने का अनुमान है. भारत की GDP का करीब आधा हिस्‍सा असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों से आता है.

‘प्रधानमंत्री श्रम-योगी मान-धन योजना’: एक दृष्टि

  • अंतरिम बजट 2019 में असंगठित क्षेत्र के कार्मिकों और मजदूरों के लिए इस योजना की घोषणा की गई थी.
  • इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन सुनिश्चित की गई है.
  • पेंशन प्राप्त कर रहे कामगार की मृत्यु के बाद पेंशन की आधी धन-राशि उनके पति या पत्नी को दी जाएगी.

अहर्ता और अंशदान
अहर्ता: इस योजना में उन कामगारों को पेंशन दी जाएगी जिनकी मासिक आय 15000 रुपये या इससे कम है और जो 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग में आते हैं.
अंशदान: यह योजना स्वैच्छिक और अंशदान पेंशन योजना है. इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अपनी आयु के अनुसार 55 रुपये से 100 रुपये मासिक अंशदान करना होगा. इसमें उतनी ही धन-राशि केन्द्र सरकार द्वारा दी जाएगी.


RBI ने चार बैंकों पर 11 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चार बैंकों, कर्नाटक बैंक, यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक तथा करूर वैश्य बैंक पर 11 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. स्विफ्ट प्रणाली से जुड़े साफ्टवेयर को लेकर दिशा-निर्देशों का अनुपालन नहीं करने को लेकर यह जुर्माना लगाया गया है. स्विफ्ट संदेश भेजने वाला एक नियंत्रण सॉफ्टवेयर (मैसेजिंग सॉफ्टवेयर) है, जिसका इस्तेमाल वित्तीय संस्थाएं लेन-देन के लिए करती हैं.

उल्लेखनीय है कि इस मैसेजिंग सॉफ्टवेयर के दुरुपयोग के चलते पंजाब नेशनल बैंक में 14,000 करोड़ रुपए की भारी धोखा-धड़ी को अंजाम दिया गया. RBI ने कर्नाटक बैंक पर 4 करोड़ रुपए, यूनाइटेड बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) पर 3-3 करोड़ रुपए तथा करूर वैश्य बैंक पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है.


कृषि उत्पादों के परिवहन और विपणन को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की एक योजना

सरकार ने कृषि उत्पादों के परिवहन और विपणन को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की एक योजना शुरू की है. इस योजना का उद्देश्य यूरोप, उत्तरी अमरीका और कुछ अन्‍य देशों को कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देना है. परिवहन और विपणन सहायता (TMA) योजना के तहत सरकार माल भाड़ा दरों के एक हिस्से का भुगतान करने के साथ कृषि उत्पादों के विपणन में सहायता देगी. यह योजना 1 मार्च, 2019 से मार्च, 2020 के दौरान किये गये निर्यातों के मामले में लागू होगी.


भारतीय कृषि अर्थशास्‍त्री रमेश चंद्र संयुक्‍त राष्‍ट्र खाद्य सुरक्षा एजेंसी के महानिदेशक चयनित

संयुक्‍त राष्‍ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) ने भारतीय कृषि अर्थशास्‍त्री रमेश चंद्र को खाद्य सुरक्षा प्राप्‍त करने वाली विशेष एजेंसी का महानिदेशक के रूप में चयन किया है. उन्हें 1 अगस्त, 2019 से 31 जुलाई, 2023 की अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा. अर्थशास्त्री रमेश चंद नीति आयोग के सदस्य हैं और उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है.

इस पद के चुनाव के लिए भारत के अलावा कैमरून, चीन, फ्रांस और जॉर्जिया की सरकारों ने अपने उम्मीदवारों को नामित किये थे.

अब तक केवल एक ही भारतीय बिनय रंजन सेन ने FAO की अध्यक्षता की है, जो 1956 से 1967 तक इसके महानिदेशक रहे थे.


दुनिया में मोबाइल इंटरनेट की सबसे सस्ती दर भारत में

विश्व में इंटरनेट की कीमतों की तुलना करने वाली शोध कंपनी ‘केबल डॉट को डॉट यूके’ ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में मोबाइल इंटरनेट की सबसे सस्ती दर भारत में है. कंपनी ने यह आंकड़े 230 देशों में मोबाइल इंटरनेट की दरों का आकलन करके जारी की है.

कंपनी की अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार भारत में एक GB मोबाइल डाटा की औसत कीमत 0.26 डॉलर (18.5 रुपए) प्रति GB है जबकि दुनिया में यह औसत 8.53 डॉलर (600 रुपए) प्रति GB है. ब्रिटेन में यह औसत 6.66 डॉलर और अमेरिका में 12.37 डॉलर है. दुनिया में सबसे महंगा डेटा अफ्रीकी देश जिम्बांबे में है. यहां एक जीबी डेटा के लिए यूजर्स को औसतन 75.20 डॉलर खर्च करने पड़ते हैं.


देश के वित्त सचिव के रूप में सुभाष चंद्र गर्ग की नियुक्ति

केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सुभाष चंद्र गर्ग को वित्त सचिव नियुक्त किया है. वे जून 2017 से आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव के रूप में काम कर रहे थे. गर्ग पूर्व वित्त सचिव अजय नारायण झा का स्थान लेंगे जो 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए थे. झा को 15वें वित्त आयोग का सदस्य बनाया गया है. गर्ग राजस्थान कैडर के 1983 बैच के IAS अधिकारी हैं.


प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में सात करोड़वां कनेक्शन प्रदान किया गया

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 8 मार्च को सात करोड़वां रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किया गया. तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धम्रेन्द्र प्रधान ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में ये कनेक्शन प्रदान किए.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: एक दृष्टि

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत के गरीब परिवारों को खाना पकाने के लिए मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन देने की योजना है.
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया से की थी.
  • योजना का एक मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना है.

BARC के निदेशक के रूप में अजीत कुमार मोहंती की नियुक्ति

देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक अजीत कुमार मोहंती को 6 मार्च को भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया. मोहंती अगले 3 वर्ष तक इस पद पर रहेंगे.


भारतीय स्टेट बैंक ने डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरों में कई बदलावों की घोषणा की

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 1 मई 2019 से अपने ग्राहकों के डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरों में 11 मार्च को कई बदलावों की घोषणा की. इन बदलावों के तहत SBI ने अपने ग्राहकों के डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरों को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बेंचमार्क दर (रेपो दर) से लिंक कर दी हैं. ये बदलाव एक लाख रुपये से ज्यादा के डिपॉजिट और लोन पर किया गया है.

वर्तमान में रेपो रेट अभी 6.25 फीसदी है. RBI बैंकों को रेपो रेट पर ही कर्ज देता है. जबकि सेविंग बैंक की दरें रेपो रेट से 2.75 फीसदी कम होंगी. वहीं, एक लाख रुपये से ज्यादा के छोटी अवधि के लोन पर रेपो रेट से 2.25 फीसदी अधि‍क ब्याज रखा जाएगा.


रिजर्व बैंक मुक्‍त बाजार परिचालन के माध्यम से 12500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुक्‍त बाजार परिचालन (OMO) के माध्यम से वित्‍तीय प्रणाली में 12500 करोड़ रुपये के निवेश के फैसला किया है.

RBI नकदी की मौजूदा स्थिति और उसकी आगामी स्‍थायी जरूरतों के आधार पर वह OMO के तहत सरकारी प्रतिभूतियां खरीदेगा. बाजार में नक़दी बढ़ाने या दूर करने के लिए OMO जैसे कारगर तरीकों का उपयोग किया जाता है.


अजीम प्रेमजी ने विप्रो लिमिटेड के 52,750 करोड़ रुपये बाजार मूल्य के 34 फीसदी शेयर किए दान

विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी ने विप्रो लिमिटेड के 34 फीसदी शेयर परोपकार कार्य के लिए दान करने की घोषणा की है. इन शेयर का बाजार मूल्य 52,750 करोड़ रुपये है. यही नहीं, प्रेमजी ने विप्रो के 67 फीसदी शेयर से होने वाली आमदनी को चैरिटेबल फाउंडेशन को दान करने की प्रतिबद्धता जताई है. कंपनी में प्रेमजी के परिवार और कंपनियों की हिस्सेदारी 74.30 फीसदी है.

73 वर्षीय प्रेमजी ऐसे पहले भारतीय हैं जिन्होंने ‘द गिविंग प्लेज इनीशिएटिव’ पर हस्ताक्षर किए हैं. इस पहल की शुरुआत बिल गेट्स और वॉरेन बफेट ने की थी. जिसके तहत अपनी 50 फीसदी संपत्ति परोपकारी कार्य के लिए देने का वादा किया जाता है. अजीम प्रेमजी ने ‘अजीज प्रेमजी फाउंडेशन’ समाजसेवा के लिए बनाई है जो मुख्य रूप से शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है. फाउंडेशन का लक्ष्य पब्लिक स्कूलिंग को बेहतर करना है.

श्री प्रेमजी को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘शेवेलियर डी ला लीजन डी ऑनर’ भी मिल चुका है. उन्हें ये सम्मान समाजसेवा करने, फ्रांस में आर्थिक दखल और आईटी उद्योग विकसित करने को लेकर दिया गया. उनसे पहले ये सम्मान पाने वाले भारतीय बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान हैं.

प्रेमजी के पिता हाशिम प्रेमजी भी अपने समय के जाने माने व्यापारी थे. उन्हें बंटवारे के बाद जिन्ना ने पाकिस्तान का वित्त मंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन उन्होंने भारत में रहना ही पसंद किया.


एमआर कुमार भारतीय जीवन बीमा निगम के नये चेयरमैन नियुक्त किये गये

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के नये चेयरमैन के रूप में एमआर कुमार की नियुक्ति की गयी है. एमआर कुमार इससे पहले उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक (प्रभारी) थे. उन्हें पांच साल के लिए LIC का चेयरमैन बनाया गया है.
इनके अलावा टीसी सुशील कुमार और विपिन आनंद को पांच साल के लिये LIC का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. सुशील दक्षिण मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक (प्रभारी) और आनंद पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक (प्रभारी) पद पर कार्यरत हैं.


RBI ने IDBI बैंक को निजी क्षेत्र के बैंक की श्रेणी में रखा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने IDBI बैंक को निजी क्षेत्र के बैंक की श्रेणी में रख दिया है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा IDBI बैंक में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद यह कदम उठाया गया है. LIC ने IDBI बैंक में 51 फीसद हिस्सेदारी का अधिग्रहण प्रक्रिया जनवरी 2019 में पूरा किया था.

IDBI बैंक को RBI के तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई रूपरेखा के अंतर्गत रखा गया है. यह कंपनियों को दिये जाने वाले कर्ज तथा शाखा विस्तार, वेतन वृद्धि तथा अन्य नियमित गतिविधियों पर रोक लगाता है.


यूनिसेफ और स्वास्थ्य मंत्रालय के नये सर्वेक्षण के अनुसार कुपोषित बच्चों में कमी

यूनिसेफ और भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किये गये एक सर्वेक्षण के अनुसार देश में कुपोषण वाले बच्चों में कमी आई है. इस सर्वेक्षण के अनुसार कुपोषण से अवरुद्ध शारीरिक-विकास का अनुपात 2015-16 के 38.40 प्रतिशत से कम होकर 2017-18 में 34.70 प्रतिशत पर आ गया है. यह सालाना दो प्रतिशत की कमी है जो कि बड़ी उपलब्धि है.

वर्ष 2004-05 से 2015-16 की दस वर्ष की अवधि के दौरान छह साल के कुपोषण प्रभावित ऐसे बच्चों के अनुपात में सालाना एक प्रतिशत की दर से 10 प्रतिशत की कमी आयी थी.

सर्वेक्षण में महिलाओं में खून की कमी (एनीमिया) जैसे अन्य मुख्य स्वास्थ्य सूचकांकों पर भी सुधार देखने को मिला है. महिलाओं में खून की कमी 2015-16 के 50-60 प्रतिशत से कम होकर 2017-18 में 40 प्रतिशत पर आ गयी है.

2022 में 25 प्रतिशत का लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2018 में पोषण अभियान की शुरुआत की. इस अभियान का लक्ष्य कुपोषण को 2015-16 के 38.4 प्रतिशत से घटाकर 2022 में 25 प्रतिशत पर लाना है.

दुनिया में एक तिहाई कुपोषित बच्चे भारत में
वैश्विक पोषण रिपोर्ट 2018 के अनुसार दुनिया में कुपोषण के कारण कमजोर शरीर वाले एक तिहाई बच्चे भारत में हैं. भारत में ऐसे बच्चों की संख्या 4.66 करोड़ है. इसके बाद नाइजीरिया (13.9%) और पाकिस्तान (10.7%) का नाम आता है.


व्यापार अवसरों को बढ़ावा देने के लिये SBI का BOC के साथ सहमति

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 19 मार्च को बैंक आफ चीन (BOC) के साथ सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किये. यह समझौता व्यापार अवसरों को बढ़ावा देने के लिये किया गया है.

पूंजी आकार के मामले में बैंक आफ चाइना दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा बैंक जबकि चीन के प्रमुख बैंकों में से एक है. SBI के अनुसार इस समझौते से SBI तथा BOC दोनों को संबंधित बाजारों में सीधी पहुंच का लाभ होगा. SBI की एक शाखा शंघाई में है जबकि BOC मुंबई में अपनी शाखा खोल रही है.


व्यापक वित्तीय समावेशन पर विचार करने के लिए नीति आयोग का फिन-टेक सम्मेलन

नीति आयोग ने 25 मार्च को नई दिल्ली में एक दिन का फिन-टेक (FinTech) सम्मेलन आयोजित किया. इस सम्मेलन का उद्घाटन भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया. सम्मेलन में केंद्रीय मंत्रालयों, नियामकों, बैंकरों, स्टार्ट-अप्स, सेवा प्रदाता और उद्यम क्षेत्र के 300 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.पढ़ें पूरा आलेख…»

डिजिटल भुगतान को बेहतर बनाने के लिए नंदन निलेकणि की अध्यक्षता में समिति गठित

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फिन-टेक के माध्यम से डिजिटल भुगतान को बेहतर बनाने और वित्तीय समावेशन को गति देने के लिए एक समिति का गठन किया है. इन्फोसिस के सह-संस्थापक नंदन निलेकणि को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इस समिति को तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देनी है.


रिजर्व बैंक ने पंजाब नैशनल बैंक (PNB) पर 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के कारण पंजाब नैशनल बैंक (PNB) पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना स्विफ्ट परिचालन के संदर्भ में नियामकीय निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के कारण लगाया गया है.

इससे पहले इसी साल के दौरान केंद्रीय बैंक ने विभिन्न निर्देशों के समय-बद्ध क्रियान्वयन तथा स्विफ्ट परिचालन को मजबूत करने में विफल रहने वाले 36 सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों पर 71 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।

SWIFT क्या है?

SWIFT, सोसायटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकॉम का संक्षिप्त रूप है. यह वैश्विक संदेशवाहक सॉफ्टवेयर है. इसका इस्तेमाल वित्तीय इकाइयों द्वारा वैश्विक स्तर पर होने वाले लेन-देन के लिए किया जाता है.


सरकार द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा में 5,042 करोड़ रुपये की पूंजी डालने का फैसला

केंद्र सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में 5,042 करोड़ रुपये की पूंजी डालने का फैसला किया है. यह पूंजी बैंक ऑफ बड़ौदा के विजया बैंक और देना बैंक में विलय से पहले डाली जाएगी.

बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ देना बैंक और विजया बैंक के विलय की योजना 1 अप्रैल से अस्तित्व में आ जाएगी. सरकार ने सितंबर 2018 में बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विजया बैंक और देना बैंक के विलय की घोषणा की थी. इस विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा देश का तीसरा बड़ा बैंक बन जाएगा. इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक और ICICI बैंक आते हैं. इस विलय के बाद बनने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा के पास कुल 9401 बैंक शाखाएं और कुल 13432 एटीएम हो जाएंगे.

विलय की योजना के मुताबिक, विजया बैंक के शेयर होल्‍डर्स को प्रति 1000 शेयरों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के 402 शेयर मिलेंगे. वहीं, देना बैंक के शेयर होल्‍डर्स को 1,000 शेयरों के बदले में बैंक ऑफ बड़ौदा के 110 शेयर मिलेंगे.


कृषि क्षेत्र की जरूरतों के लिए ‘बड़ौदा किसान’ कृषि-डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित करने की घोषणा

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने कृषि क्षेत्र की सभी प्रमुख जरूरतों का समाधान प्रदान करने के लिए ‘बड़ौदा किसान’ नामक कृषि-डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित करने की हाल ही में घोषणा की है.

इस परियोजना के लिए छह कंपनियां – स्काईमेट वेदर सर्विसेज, वेदर रिस्क मैनेजमेंट सर्विसेज, बिगहाट, एग्रोस्टार इंडिया, ईएम 3 एग्री सर्विसेज और पूर्ति एग्री सर्विसेज – ने BOB के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं. IBM इंडिया की साझेदारी में BOB के आईटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (ITCOI) द्वारा एग्री-डिजिटल प्लेटफॉर्म का निष्पादन किया जाएगा.


देश में उगाई जाने वाली पांच किस्मों के कॉफी को GI टैग दिया गया

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ने देश में उगाई जाने वाली पांच किस्मों के कॉफी को GI टैग देने की घोषणा हाल ही में की है. इससे पहले ‘मानसूनी मालाबार रोबस्टा काफी’ को GI प्रमाणन दिया गया था. इस बार जिन पांच किस्मों के कॉफी को GI टैग दिया गया है वे हैं:

वायनाड रोबस्टा काफीकेरल के वायनाड जिले
कूर्ग अरेबिका काफीकर्नाटक के कोडागू जिले
चिकमगलूर अरेबिका काफीकर्नाटक के चिकमगलूर जिले
अराकू वैली अरेबिका कॉफीआंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले और ओडिशा की पहाड़ियां
बाबाबुदन गिरीज अरेबिका कॉफीकर्नाटक के चिकमगलूर जिले

पढ़ें पूरा आलेख…»

भारतीय राज्य

जम्मू और कश्मीर में आरक्षण संशोधन अध्यादेश को मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 28 फरवरी को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन अध्यादेश 2019 को मंजूरी प्रदान कर दी. इसके तहत जम्मू कश्मीर आरक्षण अधिनियम 2004 में संशोधन करने की बात कही गई है. इससे जम्मू कश्मीर के लिए 77वें संविधान संशोधन अधिनियम के जरिये संशोधित संविधान के संबंधित प्रावधानों को लागू किया जा सकेगा. इसके जरिए अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के पास रहने वाले लोगों को भी आरक्षण का लाभ वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले लोगों की तरह की प्राप्त हो सकेगा.


प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मार्च को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में लगभग 3000 करोड़ रुपए लागत की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शुभारंभ किया.

मुख्य परियोजनाएं: एक दृष्टि

  • 1477 करोड़ की लागत से बनी सड़क परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित किया और 1518 करोड़ की नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
  • मदुरई और चेन्नई एग्मोरके बीच भारत की दूसरी हाई-फाई तेजस रेलगाड़ी को झंडी दिखा कर रवाना किया. रामेश्वरम रेल परियोजना का उद्घाटन किया.
  • मदुरै और डिंडीगुल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-785 के मदुरै-चेट्टीकुलम-नाथम् खंड को चार लेन में बदले जाने से जुड़ी परियोजना की आधारशिला रखी.

ग्वालियर में दिव्यांग खेलकूद केन्द्र स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिव्यांग खेलकूद केन्द्र स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस केन्द्र पर 269 करोड़ रुपये की लागत आएगी और यह पांच वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा. इस केन्द्र में खेलकूद की बेहतर बुनियादी सुविधाएं होंगी और इसमें दिव्यांग व्यक्तियों की खेल गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित होगी.


प्रधानमंत्री ने अमेठी में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3 मार्च को उत्तरप्रदेश के अमेठी में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. ये परियोजनाएं, विद्युत उत्पादन, शिक्षा, स्वास्थ्य और विनिर्माण क्षेत्रों से संबंधित हैं.

इंडो-रशिया राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड राष्ट्र को समर्पित

  • प्रधानमंत्री ने अमेठी के कोरवा में अत्याधुनिक AK-203 क्लाशनिकोव राइफ़ल निर्माण की नई यूनिट का शुभारंभ किया.
  • रूस साथ हुए करार में साझे उपक्रम में अत्याधुनिक राइफल का निर्माण का फैसला किया गया था.
  • कोरवा आयुध फैक्ट्री में 7 लाख से ज्यादा अत्याधुनिक राइफल का निर्माण मेक-इन-इंडिया कार्यक्रम के तहत किया जायेगा.

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में कुंभ-2019 धार्मिक समागम संपन्न हुआ

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज कुंभ-2019 मेले का 4 मार्च को महाशिवरात्रि के पवित्र स्नान के साथ समापन हो गया. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मेले का अनौपचारिक समापन किया जाएगा. इस मेले का आयोजन प्रयागराज (इलाहबाद) में 15 जनवरी से 4 मार्च तक किया गया. 49 दिनों तक चले इस कुंभ मेले में दुनिया भर के लगभग 24 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया.

प्रयागराज कुंभ मेला गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल
एक स्थान पर सबसे ज्यादा भीड़ एकत्र करने, सबसे बड़े स्वच्छता अभियान और सार्वजनिक स्थल पर सबसे बड़े चित्रकला कार्यक्रम के आयोजन के साथ प्रयागराज कुंभ मेला 2019 ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करा लिया है. इसके लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की तीन सदस्यीय टीम ने 28 फरवरी से तीन मार्च तक इस कुंभ मेले का दौरा किया था.

कुम्भ मेला: एक दृष्टि

  • कुंभ मेला हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु कुंभ स्थल हरिद्वार, प्रयाग, उज्जैन और नासिक में स्नान करते हैं.
  • इनमें से प्रत्येक स्थान पर प्रति बारहवें वर्ष और प्रयाग में दो कुंभ पर्वों के बीच छह वर्ष के अंतराल में अर्ध-कुंभ भी होता है.
  • यह मेला मकर संक्रांति के दिन प्रारम्भ होता है, जब सूर्य और चन्द्रमा, वृश्चिक राशि में और वृहस्पति, मेष राशि में प्रवेश करते हैं.

मिजोरम के राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन का अपने पद से इस्तीफा

मिजोरम के राज्यपाल के राजशेखरन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. श्री राजशेखरन का इस्तीफा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 8 मार्च को स्वीकार कर लिया है. श्री राजशेखरन ने मई 2018 में मिजोरम के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी.

जगदीश मुखी को मिजोरम का अतिरिक्त प्रभार
के राजशेखरन के इस्तीफा के बाद असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को मिजोरम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. स्थायी प्रबंध होने तक मुखी मिजोरम के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाएंगे.


केरल के पूर्व मंत्री वीजे थंकप्पन का निधन

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मंत्री वीजे थंकप्पन का 9 मार्च को निधन हो गया. वह 84 साल के थे. चार बार विधायक रहे थंकप्पन 1987-91 में ईके नयनार के कैबिनेट में स्थानीय प्रशासन मंत्री थे.


मिजोरम मंत्रिमंडल ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी विधेयक को मंजूरी दी

मिजोरम मंत्रिमंडल ने राज्य में प्रस्तावित ‘मिजोरम मद्य निषेध विधेयक- 2019’ को 9 मार्च को मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री जोरामथांगा की अध्यक्षता में राजधानी आइजोल में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस विधेयक को मंजूरी दी गई. 20 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र के दौरान इस विधेयक को विधानसभा में पेश किया जाएगा. सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) पार्टी ने नवंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आती है तो वह पूर्ण शराबबंदी लागू करेगी.


सूरत मेट्रो परियोजना के दो कॉरिडोर को मंज़ूरी

केन्‍द्र सरकार ने सूरत मेट्रो परियोजना के दो कॉरिडोर को मंज़ूरी दी है. लगभग बारह हज़ार करोड़ रुपये की लागत वाली 40 किलोमीटर लंबा इस कॉरिडोर को पांच वर्ष की अवधि में पूरा किया जाएगा. इसका जिम्मा गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को दिया गया है. इसमें केंद्र और राज्य सरकार का हिस्सा 50-50 प्रतिशत रहेगा.


जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने से पहले स्थिति का जायजा लेने के लिए समिति का गठन

निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने से पहले स्थिति का जायजा लेने के लिए तीन सदस्यों की समिति का गठन किया है. इस समिति में भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो सेवानिवृत्त अधिकारी श्री नूर मोहम्मद और विनोद जुत्शी तथा भारतीय पुलिस सेवा के एक सेवानिवृत्‍त अधिकारी एएस गिल शामिल हैं.


38वें जीबी मुक्केबाजी टूर्नामेंट का समापन

38वें जीबी मुक्केबाजी टूर्नामेंट का 10 मार्च को समापन हो गया. यह टूर्नामेंट फिनलैंड के हेलसिंकी में आयोजित किया गया था. इस टूर्नामेंट में भारतीय मुक्‍केबाजों ने 1 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य पदक जीते हैं. 56 किलोग्राम भार वर्ग में कविंदर सिंह बिष्ट ने स्वर्ण पदक देश के नाम किया. फाइनल में कविंदर सिंह बिष्ट ने अपने ही देश के हुसमुद्दीन को हराया.

तीन बार के एशियाई पदक विजेता शिवा थापा युवा गोविंद साहनी, राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदकधारी मोहम्मद हसमुद्दीन और दिनेश डागर ने रजत पदक अपने नाम किये.


प्रमोद सावंत ने गोवा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

प्रमोद सावंत ने 19 मार्च को गोवा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने सावंत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उन्होंने श्री मनोहर पर्रिकर का स्थान लिया जिनका लंबी बीमारी के बाद 17 मार्च को निधन हो गया था. राज्यपाल ने पूर्व-मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों सहित 11 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई.

गोवा फॉर्वड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक सुदीन धावलीकर नई सरकार में दो उप-मुख्यमंत्री होंगे.

46 वर्षीय प्रमोद सावंत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक हैं. मुख्यमंत्री की शपथ से पहले वह गोआ विधानसभा अध्यक्ष पद का दायित्व संभाल रहे थे.
भाजपा को महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ-साथ तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्‍त है.


मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा विधानसभा में विश्‍वास मत हासिल किया

गोवा में नवनियुक्त मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 20 मार्च को विधानसभा में विश्‍वास मत हासिल कर लिया. मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने प्रमोद सावंत को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई थी. विधानसभा में 20 विधायकों ने उनके पक्ष में वोट दिए जबकि उनके खिलाफ 15 विधायकों ने वोट दिए.

40 सदस्‍यीय गोवा विधानसभा में वर्तमान में 36 सदस्य हैं. विश्‍वास मत में भाजपा गठबंधन सरकार को 20 विधायकों का समर्थन मिला जिसमें भाजपा के 11, महाराष्‍ट्रवादी गोमांतक पार्टी और गोआ फॉरवर्ड पार्टी के 3-3 और 3 निर्दलीय विधायकों का मत शामिल है.


सोशल ऐक्टिविस्ट गौरी सावंत बनीं देश की पहली ट्रांसजेंडर चुनाव राजदूत

महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने सोशल ऐक्टिविस्ट गौरी सावंत को चुनाव राजदूत (इलेक्शन ऐंबैस्डर) नियुक्त किया है. वह आयोग द्वारा महाराष्ट्र में नियुक्त किये गये 12 चुनावी राजदूतों में से एक और देश की पहली ट्रांसजेंडर चुनाव राजदूत हैं. चुनाव राजदूत की नियुक्ति मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक करने का लिए किया गया है.


गोवा में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी का बीजेपी में विलय

गोवा में 27 मार्च को महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) का भारतीय जनता पार्टी (BJP) में विलय हो गया. विलय के तहत कुल तीन विधायकों वाली इस पार्टी के दो विधायकों ने अपने हस्ताक्षर का पत्र भी विधान-सभा स्पीकर माइकल लोबो को सौंपा. एकमात्र जिस विधायक का हस्ताक्षर इसमें नहीं रहा, वह गोवा सरकार में सहयोगी दल के कोटे से उप-मुख्यमंत्री सुदिन धवलीकर हैं.

नियमों के मुताबिक अगर किसी पार्टी के दो-तिहाई विधायक अलग होकर दल बनाते हैं तो उन पर दल-बदल कानून लागू नहीं होता और जिससे उनकी सदस्यता रद्द नहीं होती.


अवैध संसाधनों का इस्‍तेमाल रोकने के प्रयोजन से छह राज्‍यों के लिए विशेष व्‍यय प्रेक्षक

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव में अवैध संसाधनों का इस्‍तेमाल रोकने के प्रयोजन से छह राज्‍यों के लिए विशेष व्‍यय प्रेक्षक नियुक्‍त किए हैं. इन प्रेक्षकों की नियुक्ति आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, नगालैंड और तेलंगाना के लिए की गई है.

ये विशेष पर्यवेक्षक चुनाव अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की निगरानी करेंगे. इसके अलावा इनके द्वारा सी विजिल एप और मतदाता हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर प्रभावी कदम उठाया जाएगा.

खेल जगत

आस्ट्रेलिया ने भारत से टी-20 क्रिकेट सीरीज 2-0 से जीती

आस्ट्रेलिया ने भारत से 2 मैच की टी-20 क्रिकेट सीरीज 2-0 से जीत ली है. बेंगलुरू में 27 फरवरी को खेले गये इस सीरीज के दूसरे और अंतिम मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 190 रन बनाये थे, जिसके जवाब में आस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में 3 विकेट पर 194 रन बनाकर मैच अपने नाम कर दिया.

इस पराजय के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली का घरेलू सरजमीं पर सभी प्रारूपों की सीरीज में अजेय रहने के रिकॉर्ड पर विराम लग गया. कोहली की कप्तानी में भारत ने सभी प्रारूपों में पिछली 15 सीरीज में से 14 में जीत दर्ज की थी जबकि एक ड्रा रही थी.


भारत ने इंग्लैंड से महिला क्रिकेट वनडे सीरीज 2-1 से जीती

भारत ने इंग्लैंड से 3 मैच की महिला क्रिकेट वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है. मुंबई में 28 फरवरी को खेले गये इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में इंग्लैंड ने भारत को 2-1 से हरा दिया. इस मैच में भारत के आठ विकेट पर 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 48.5 ओवर में आठ विकेट पर 208 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस प्रकार मेहमान टीम इंग्लैंड ने दो विकेट की सांत्वना भरी जीत दर्ज की. इस सीरीज के पहले दोनों मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी.


रोजर फेडरर ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप जीतकर अपने करियर का 100वां खिताब पूरा किया

स्विस टेनिस खिलाडी रोजर फेडरर ने 3 मार्च को दुबई टेनिस चैंपियनशिप जीतकर अपने करियर का 100वां खिताब पूरा किया. इस प्रतियोगिता के पुरुष एकल के फाइनल मुकावले में फेडरर ने ग्रीस के स्टीफेनोस सिटसिपास को हराकर यह खिताब अपने नाम किया.

मुख्य तथ्य: एक दृष्टि

  • फेडरर टेनिस इतिहास में अमेरिका के जिमी कोनर्स के बाद 100 एकल खिताब जीतने वाले दूसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. कोनर्स ने 109 खिताब जीते थे.
  • रोजर फेडरर ने जो 100 खिताब जीते हैं उनमें 20 ग्रैंड स्लैम खिताब, 6 एटीपी फाइनल्स, 27 एटीपी मास्टर्स 1000, 24 एटीपी 500 और 23 एटीपी 250 खिताब शामिल हैं.
  • अमेरिका की मार्टिना नवरातिलोवा के नाम पर सर्वाधिक खिताब जीतने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने करियर में महिला एकल में 167 खिताब जीते थे.
  • जिमी कोनर्स और रोजर फेडरर के बाद अमेरिका-चेकोस्लोवाकिया के इवान लेंडल ने 94 और स्पेन के राफेल नडाल ने 80 खिताब जीते हैं.

बजरंग पूनिया ने डान कोलोव-निकोला पेत्रोव टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता

भारत के पहलवान बजरंग पूनिया ने बुल्गारिया में डान कोलोव-निकोला पेत्रोव टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. पूनिया ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल में अमेरिका के जोर्डन ओलिवर को 12-3 से पराजित कर यह पदक जीता. विनेश फोगाट को यूनाईटेड विश्व कुश्ती रैंकिंग सीरीज में पदार्पण के दौरान 53 किग्रा के फाइनल में चीन की कियानयु पांग से 2-9 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. यह विनेश का 50 किग्रा से 53 किग्रावजन वर्ग में आने के बाद पहला टूर्नामेंट है.


इंग्‍लैण्‍ड ने भारत से तीन T-20 मैच की महिला क्रिकेट सीरीज 3-0 से जीती

इंग्‍लैण्‍ड ने भारत से तीन T-20 मैच की महिला क्रिकेट सीरीज 3-0 से जीत ली है. गुवाहाटी में 9 मार्च को खेले गये इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में इंग्‍लैण्‍ड की महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 1 रन से हरा कर यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की. जीत के लिए 120 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने छह विकेट पर 118 रन ही बना सकी. इस मैच में भारतीय कप्‍तान स्‍मृति मंधाना ने T-20 मैचों में अपना 9वां अर्द्ध-शतक बनाया.


आस्ट्रेलिया ने भारत से वनडे क्रिकेट सीरीज 3-2 से जीती

आस्ट्रेलिया ने भारत से 5 मैचों की क्रिकेट वनडे सीरीज 3-2 से जीत ली है. दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर 13 मार्च को खेले गये इस सीरीज 5वें और आखरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 35 रनों से हरा दिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 272 रन बनाये थे. जवाब में भारतीय टीम 50 ओवरों सभी विकेट खोकर 237 रन ही बना सकी.

इससे पहले इस सीरीज के चौथे और तीसरे मैच में भी आस्ट्रेलिया ने भारत को पराजित किया था, जबकि पहले दो मैच भारतीय टीम जीतने में सफल हुई थी.

यह भारतीय टीम की अपने घर में 2015 के बाद से पहली वनडे सीरीज हार है. विराट की कप्तानी में घरेलू मैदान पर पहली वनडे सीरीज हार है. ऑस्ट्रेलिया की भारत में यह 10 वर्ष बाद पहली वनडे सीरीज जीत है. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2009 में भारतीय सरजमीं पर 6 मैचों की सीरीज 4-2 से जीती थी.

रोहित शर्मा ने वनडे करियर के 8000 रन पूरे: इस सीरीज के अंतिम मैच में रोहित शर्मा ने वनडे करियर के 8000 रन पूरे किए. वह विराट कोहली, एबीडि विलियर्स के बाद सौरभ गांगुली के साथ संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 8000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.


ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन

ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का 11 मार्च को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित किया गया था.

इस प्रतोयोगिता में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने महिला एकल, किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा ने पुरुष एकल में हिस्सा लिया था. अन्य भारतीयों में बी साई प्रणीत और एचएस प्रणय, महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने भी हिस्सा लिया था. साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत की क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्म हो गई थी.

इस प्रतोयोगिता के पुरुष एकल का विजेता जापान के केंटो मोमोटा हैं, जबकि महिला एकल का खिताब चीन की चेन यूफेई ने जीतने में सफलता पाई.


सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाया

सुप्रीम कोर्ट ने 15 मार्च को भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा दिया है. कोर्ट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से उनकी सजा पर पुनर्विचार करने के लिए कहा. श्रीसंत को अजीत चंदीला और अंकीत चव्हाण के साथ 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने हालांकि श्रीसंत को अभी भी मैच फिक्सिंग का दोषी माना है.


दक्षिण अफ्रीकी ओपन गोल्फ खिताब दीक्षा डागर ने जीता

भारत की गोल्फर दीक्षा डागर ने 16 मार्च को दक्षिण अफ्रीकी ओपन गोल्फ खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. वह लेडीज़ यूरोपीय टूर में खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला गोल्फर बन गई. 18 वर्षीय दीक्षा ने अपने से काफी अनुभवी ली एने पेस को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है.

अदिति अशोक यूरोपीय टूर जीतने वाली पहली भारतीय महिला गोल्फर
दीक्षा से पहले साल 2016 में अदिति अशोक लेडीज यूरोपीय टूर खिताब जीतने वाली पहली महिला गोल्फर बनी थीं. अदिति दो और यूरोपीय टूर ट्राफी हासिल कर चुकी हैं और अब एलपीजीए में खेलती हैं.


विश्व की स्पोर्ट्स टीमों के सबसे अमीर मालिकों की सूची में मुकेश अंबानी शीर्ष पर

फोर्ब्स ने दुनियाभर की स्पोर्ट्स टीमों के सबसे अमीर मालिकों की सूची 18 मार्च को जारी की है. इस सूची में भारतीय व्यवसायी मुकेश अंबानी शीर्ष पर हैं. मुकेश अंबानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ‘मुंबई इंडियंस’ टीम के मालिक हैं. 3.6 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति वाले अंबानी ने 2008 में मुंबई इंडियंस टीम खरीदी थी.

लिस्ट में एनबीए टीम लॉस एंजिलिस क्लिपर्स के मालिक स्टीव बालमर दूसरे और ऑटो रेसिंग टीम रेड बुल के मालिक डिएट्रिच माटेशिट्ज तीसरे स्थान पर हैं.


एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 का समापन

एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 का 17 मार्च को समापन हो गया. यह चैंपियनशिप हांगकांग में आयोजित किया गया था. इस चैंपियनशिप में भारत ने 8 स्वर्ण, 9 रजत और 9 कांस्य सहित कुल 26 पदक जीते. वह पदक तालिका में चीन के बाद दूसरा स्थान हासिल किया. चीन 12 स्वर्ण, 11 रजत और 8 कांस्य सहित 31 पदक जीतकर तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा.


केटी इरफ़ान टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

राष्ट्रीय रिकॉर्ड-धारी केटी इरफ़ान 2020 के टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं. इरफ़ान जापान के नोमी में एशियाई पैदल चाल चैंपियनशिप की 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया. इरफ़ान ने इसके साथ ही IAAF विश्व चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.


इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस का खिताब ऑस्ट्रिया के डोमेनिक थियेम ने जीता

ऑस्ट्रिया के डोमेनिक थियेम ने इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस 2019 का खिताब जीत लिया है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में डोमेनिक थियेम ने स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को हराकर यह खिताब अपने नाम किया. डोमेनिक थियेम इस प्रतियोगिता में तीसरी बार फाइनल में पहुंचे थे. थिएम ATP मास्टर्स-1000 क्लब में पहुंचने वाले ऑस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.


फिनलैंड के वाल्टेरी बोटास ने सीजन की पहली फॉर्मूला-1 रेस जीता

मर्सडीज रेसर फिनलैंड के वाल्टेरी बोटास ने 18 मार्च को सीजन की पहली फॉर्मूला-1 रेस ऑस्ट्रेलियाई ग्रांड प्री का खिताब जीत ली है. बोटास ने 5 बार के वर्ल्ड चैम्पियन और टीम साथी लुईस हैमिल्टन को हराया. बोटास करियर में चौथी बार चैम्पियन बने हैं.


भारतीय खिलाड़ी बी साई प्रणीत स्विस ओपन चैम्पियनशिप 2019 के उप-विजेता बने

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत स्विस ओपन के पुरुष एकल के उप-विजेता बन गये हैं. इस प्रतियोगिता के फाइनल में प्रणीत को विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चीन के शी यूकी ने हराकर इस खिताब के विजेता बने.


पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI को 16 लाख अमरीकी डॉलर का जुर्माना अदा किया

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की विवाद समाधान समिति में दायर मामला हारने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को 16 लाख अमरीकी डॉलर का जुर्माना अदा कर दिया है.

PCB ने वर्ष 2018 मर BCCI के खिलाफ ICC की विवाद समाधान समिति के समक्ष 7 करोड़ अमेरिकी डॉलर के मुआवजे का दावा करते हुए मामला दायर किया था. PCB की शिकायत थी कि उसने BCCI के साथ 2015 से 2023 के बीच दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के मैच खेले जाने का समझौता किया था जिसका BCCI ने पालन नहीं किया. BCCI ने ICC की विवाद समाधान समिति को बताया कि भारत सरकार से अनुमति नहीं मिलने के कारण पाकिस्‍तान के साथ मैच नहीं करवाये जा सके. भारत ने पाकिस्तान के उस दावे को भी खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने समझौता ज्ञापन को कानूनी रूप से बाध्यकारी बताया था. BCCI ने कहा है कि ये महज एक प्रस्ताव था.


विशेष ओलम्पिक खेल-2019 का अबू-धाबी में समापन

विशेष (स्पेशल) ओलम्पिक खेल-2019 का 21 मार्च को समापन हो गया. इन खेलों का आयोजन 14 मार्च से 21 मार्च तक संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू-धाबी में किया गया था. पश्चिम एशिया के किसी देशों में इन खेलों का पहली बार आयोजन किया गया. इस आयोजन में करीब 200 देशों के एथलीट ने हिस्सा लिया था.

इस खेलों का समापन समारोह ज़ायद स्पोर्ट्स सिटी में आयोजित किया गया. समारोह में स्पेशल ओलिंपिक 2019 के आधिकारिक गीत ‘Right Where I’m Supposed to be’ के म्यूज़िक वीडियो का विश्व प्रीमियर भी हुआ.

विशेष ओलम्पिक खेल-2019 में भारत

विशेष ओलम्पिक खेल-2019 में 378 सदस्यीय भारतीय दल ने 14 खेलों में भाग लिया. भारत ने इन खेलों में 368 पदक जीतकर इतिहास रच दिया. इनमें 85 स्वर्ण, 154 रजत और 129 कांस्य पदक शामिल हैं. भारत का इस विशेष ओलंपिक्स में अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है.

भारतीय पावरलिफ्टरों ने 20 स्वर्ण, 33 रजत और 43 कांस्य जीते. रोलर स्केटिंग में भारत को 13 स्वर्ण, 20 रजत और 16 कांस्य समेत 49 पदक मिले. साइकिलिंग में भारत ने 11 स्वर्ण समेत 45 पदक जीते. वहीं ट्रैक और फील्ड में भारत को पांच स्वर्ण, 24 रजत, 10 कांस्य पदक मिले.

विशेष ओलम्पिक खेल: एक दृष्टि

  • विशेष ओलंपिक खेल बौद्धिक और शारीरिक अक्षमताओं वाले बच्चों और वयस्कों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा खेल आयोजन है.
  • अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति की तरह, विशेष ओलंपिक संगठन को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा मान्यता प्राप्त है.
  • विशेष या स्पेशल ओलंपिक का आयोजन हर 2 साल में किया जाता है. अगले विशेष ओलम्पिक 2021 में स्‍वीडन में और उसके बाद 2023 में बर्लिन में होंगे.

टोक्यो 2020 ओलंपिक के मशाल रिले का अनावरण

टोक्यो 2020 ओलंपिक के आयोजकों ने 20 मार्च को खेलों के लिए एक मशाल रिले का अनावरण किया. मसाल की यात्रा 26 मार्च 2020 को जापान के फुकुशिमा से शुरू होगी. व‍िभिन्‍न स्‍थानों की यात्रा पूरी करने के बाद मसाल 10 जुलाई को जापान की राजधानी वापस लौटेगी.

ओलंपिक के मशाल रिले का ऊपरी हिस्सा पारंपरिक प्रतीक सकुरा या चेरी-ब्लॉसम के आकार का है जिसमें जापान की बुलेट ट्रेन की अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है. चमकदार गुलाब-सोने की मशाल, जो 71सेंटीमीटर (28 इंच) लंबी है और इसका वजन 1.2 किलोग्राम (2 पाउंड 10 औंस) है, जिसके निर्माण में 2011 के भूकंप और सुनामी के शिकार लोगों के लिए बनाए गए अस्थायी आवास से अपशिष्ट एल्यूमीनियम का उपयोग किया गया है.


फ्रेंच ओपन टेनिस की इनामी राशि में बढ़ोतरी की गयी

फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम की कुल इनामी राशि बढ़कर 4.26 करोड़ यूरो हो गई है.

बढ़ोतरी के बाद इस टूर्नामेंट के एकल वर्ग का खिताब जीतने वाले पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों को 23 लाख यूरो जबकि फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को 11.8 लाख यूरो दिया जाएगा.


BCCI के लोकपाल डीके जैन को अस्थायी एथिक्स ऑफिसर नियुक्त किया गया

भारतीय क्रिकेट का संचालन करने वाले प्रशासकों की समिति (COA) ने BCCI के नवनियुक्त लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डीके जैन को अस्थायी एथिक्स ऑफिसर नियुक्त किया है. BCCI के लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डीके जैन, लोकपाल अधिकारी के रूप में अपनी सेवाओं के अलावा अस्थायी एथिक्स ऑफिसर की भूमिका का भी निर्वहन करेंगे. वह इस पद पर नये एथिक्स ऑफिसर के नियुक्त होने तक बने रहेंगे.

COA ने 28 अक्टूबर 2018 को दायर अपनी 10वीं स्थिति रिपोर्ट में उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया था कि वह हितों के टकराव के मामलों को देखने के लिए लोकपाल के अलावा एक एथिक्स ऑफिसर की भी नियुक्ति करे.


दिल्ली खेल पत्रकार संघ के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया

दिल्ली खेल पत्रकार संघ (DSJA) के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 28 मार्च को आयोजित किया गया. समारोह में युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और निशानेबाज मनु भाकर को महिला वर्ग में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया जबकि सिडनी ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कुश्ती कोच राज सिंह को जीवन पर्यत उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

विविध घटनाक्रम

उच्च शिक्षा से जुड़े छात्रों को कौशल प्रशिक्षण के लिए श्रेयस योजना की शुरुआत

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 27 फरवरी को ‘स्कीम फार हायर एजुकेशन यूथ इन अप्रेंटिसशिप एंड स्किल’ (श्रेयस) योजना की शुरुआत की. यह योजना उच्च शिक्षा से जुड़े छात्रों को अपरेंटिस तथा कौशल प्रशिक्षण के अवसर उपलबध कराएगी. इस योजना का उद्देश्य भारतीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है ताकि वे जॉब वर्क एक्सपोजर और स्टाइपेंड की कमाई कर सकें.


28 फरवरी: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है. फरवरी 1928 में प्रोफेसर सीवी रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज के उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का विषय है ‘Science for people and people for science’.

पहला राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी 1987 को मनाया गया था. भारतीय वैज्ञानिक सर चन्द्रशेखर वेंकटारमन ने फोटॉन कणों के लचीले वितरण के अद्वीतीय घटना की खोज की थी जिसे बाद में रमन प्रभाव के नाम से जाना गया. इस खोज के दो वर्ष बाद ही 1930 में सी वी रमन को उनकी इस बेहतरीन खोज के लिए नोबल पुरस्कार दिया गया. विज्ञान के क्षेत्र में किसी भारतीय को दिया जाने वाला ये पहला नोबल पुरस्कार था.


प्रधानमंत्री ने ‘शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार’ प्रदान किये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में वर्ष 2016, 2017 और 2018 के शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्रदान किए. प्रधानमंत्री ने इस मौके ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान’ से नए भारत के निर्माण की बात कही.

वर्ष 2018 के लिये विभिन्न श्रेणियों में इस वर्ष के विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

जीव विज्ञान: डॉ. गणेश नागाराजू (भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलूरू) और डॉ. थॉमस पुकाडिल (भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान– IISER पुणे).

रसायन विज्ञान: डॉ. राहुल बनर्जी तथा डॉ. स्वाधीन कुमार मंडल (IISER कोलकाता).
पृथ्वी, वातावरण, सामुद्रिक एवं ग्रहीय विज्ञान: डॉ. मेदिनेनी वेंकट रत्न (राष्ट्रीय वातावरण अनुसंधान प्रयोगशाला, तिरूपति) और डॉ. पार्थसारथी चक्रवर्ती (CSIR-राष्ट्रीय सामुद्रिक संस्थान).
अभियांत्रिकी विज्ञान: डॉ. अमित अग्रवाल और डॉ. अश्विन अनिल गुमास्ते (IIT बॉम्बे).
गणितीय विज्ञान: डॉ. अमित कुमार (IIT दिल्ली) और डॉ. नितिन सक्सेना (IIT कानपुर).
चिकित्सा विज्ञान: डॉ. गणेशन वेंकट सुब्रमण्यम (राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बंगलूरू).
भौतिक विज्ञान: डॉ. अदिति सेन डे (हरीशचंद्र अनुसंधान संस्थान, इलाहाबाद) और डॉ. अंबरीश घोष (भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलूरू).

शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार: एक दृष्टि

ये पुरस्कार विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिए जाते हैं. इस पुरस्कार की स्थापना साल 1957 में वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific and Industrial Research- CSIR) के संस्थापक निदेशक शांति स्वरूप भटनागर की स्मृति में की गई थी. हर साल 45 वर्ष से कम आयु के कई वैज्ञानिकों को देश भर के विभिन्न संस्थानों से चुना जाता है और पिछले पाँच वर्षों में उनके उत्कृष्ट वैज्ञानिक कार्य के लिये सम्मानित किया जाता है.

CSIR, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विविध क्षेत्रों में अपने अग्रणी अनुसंधान एवं विकास ज्ञानाधार के लिये ज्ञात एक समसामयिक अनुसंधान एवं विकास संगठन है. CSIR की स्थापना वर्ष 1942 में की गई थी. यह एक स्वायत्त संस्था है तथा भारत का प्रधानमंत्री इसका अध्यक्ष होता है.


नोबेल भौतिक-शास्त्री अल्फेरोव का निधन

भौतिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार विजेता जोरेस इवानोविच अल्फेरोव का 2 मार्च को सेंट पीटर्सबर्ग में निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे. उन्हें वर्ष 2000 में नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था. वह रूस के प्रमुख और सबसे लंबे समय तक सांसद के पद रहने वालों में से एक थे.


देश की पहली राजधानी एक्सप्रेस की स्वर्ण जयंती

देश की पहली राजधानी एक्सप्रेस ने 3 मार्च को 50 साल पूरे कर अपनी स्वर्ण जयंती मनाई. कोलकाता-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 3 मार्च 1969 को हावड़ा से पहली यात्रा पर रवाना हुई थी. यह देश की पहली पूरी तरह एयर कंडीशंड, तेज़ रफ्तार की ट्रेन थी जिसने 17 घंटे और 20 मिनट में 1,450 किलोमीटर की दूरी तय की.


जाने-माने संगीतकार आंद्रे प्रेविन निधन

विश्व के जाने-माने संगीतकार आंद्रे प्रेविन का 1 मार्च को निधन हो गया. वह 89 साल के थे. प्रेविन ने 4 बार ऑस्कर और 10 बार के ग्रैमी अवार्ड विजेता रह चुके हैं. उन्होंने ‘जिजी’, ‘पॉर्गी एंड बेस’, ‘इर्मा ला डूस’ और ‘माई फेयर लेडी’ के लिए ऑस्कर जीता है. उन्हें 1964 की ‘माई फेयर लेडी’ और 1996 की ‘द फॉर्च्यून कुकी’ जैसी अविस्मरणीय उत्कृष्ट के लिए जाना जाता है.


नेपाल के पूर्व उप-प्रधानमंत्री भारत मोहन का निधन

नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता भारत मोहन अधिकारी का 3 मार्च को निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. अधिकारी गठबंधन सरकार में उप-प्रधानमंत्री थे, जिन्हें 2005 में तत्कालीन राजा ज्ञानेंद्र शाह ने तख्तापलट के जरिए सत्ता से बाहर कर दिया था.


इसरो ने स्‍कूली बच्‍चों के लिए युवा विज्ञानी कार्यक्रम शुरू किया

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने स्‍कूली बच्‍चों के लिए ‘युवा विज्ञानी’ कार्यक्रम शुरू किया है. बच्‍चों को अंतरिक्ष की गतिविधियों के बारे में रुचि पैदा करने के लिए इसरो के वैज्ञानिक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों के बारे में उन्‍हें बुनियादी बातों से अवगत करायेंगे.


3 मार्च: विश्व वन्यजीव दिवस

विश्व में प्रत्येक वर्ष 3 मार्च को ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ (World Wildlife Day) मनाया जाता है. वर्ष 2019 में इस दिवस का विषय (Theme) है- Life below water: for people and planet है.

यह दिवस वैश्विक स्तर पर विलुप्त संकटापन्न वन्य-जीवों तथा वनस्पतियों के संरक्षण की दिशा में जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है. 20 दिसंबर, 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने अपनी 68वीं महासभा में इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी.


काइली जेनर दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति बनीं

फोर्ब्स पत्रिका की हाल ही में जारी सूची में काइली जेनर दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति बन गईं हैं. काइली 21 साल की उम्र में कॉस्मेटिक कंपनी की मालकिन है. उनकी कंपनी ‘काइली कॉस्मेटिक्स’ 360 मिलियन डॉलर की बिक्री करने में कामयाब रही है. काइली ने साल 2016 में इस कंपनी की शुरुआत की थी. इस कंपनी की वेल्यू 90 करोड़ डॉलर आंकी गई है.

काइली से पहले ये खिताब फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के पास था. मार्क 23 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए थे.

फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची जारी की

फोर्ब्स ने मंगलवार को 2153 लोगों की सूची जारी की. इस सूची के अनुसार अमेजन के CEO जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर हैं. उनकी कुल संपत्ति 131 अरब डॉलर है. अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी ने 6 पायदान ऊपर आते हुए 13वें स्थान पर जगह बनाई है.


स्टेम सेल प्रतिरोपण से एड्स विषाणु से छुटकारा मिलने मामला प्रकाश में आया

लंदन में एक व्यक्ति के स्टेम सेल प्रत्यारोपण के बाद HIV संक्रमण (एड्स) से मुक्त होने का मामला सामने आया है. स्टेम सेल प्रत्यारोपण के बाद एड्स विषाणु से मुक्त होने का यह दूसरा मामला है. इससे पहले बर्लिन में भी एक मरीज इस विषाणु से छुटकारा पा चुका है. HIV संक्रमित रहे ये दोनों मरीज रक्त कैंसर से पीड़ित थे और उनका अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण किया गया था. उन्हें एक ऐसे दुर्लभ आनुवंशिक उत्परिवर्तन वाले लोगों के स्टेम सेल प्रतिरोपित किए गए जो HIV के प्रतिरोध में सक्षम है. स्टेम सेल प्रतिरोपण से एड्स विषाणु से छुटकारा मिलने का दूसरा मामला सामने आने के बाद वैज्ञानिकों को इसका उपचार खोजने में काफी मदद मिल सकती है.


ग्रामीण भारत में 96.5 प्रतिशत घरों में शौचालय की सुविधा उपलब्‍ध

राष्ट्रीय वार्षिक ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण 2018-19 के अनुसार ग्रामीण भारत में 96.5 प्रतिशत घरों में शौचालय की सुविधा उपलब्‍ध है. विश्व बैंक की एक परियोजना के तहत स्वतंत्र सत्यापन एजेंसी ने यह सर्वेक्षण किया था. सर्वेक्षण में इस बात की भी पुष्टि की गई है कि 90 प्रतिशत से अधिक गाँव खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं.


आज़ादी के भूले बिसरे दीवानों की स्मृति में संग्रहालय

केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने 4 मार्च को दिल्ली के लाल किले में आज़ादी के भूले बिसरे दीवानों की स्मृति में एक संग्रहालय का उदघाटन किया गया. इस संग्रहालय का उद्देश्य देश की युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भवना जगाना है.

लाल किला परिसर में यह पांचवा संग्रहालय है. क्रांति के मंदिर श्रृंखला में अब तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस और INA, जलियांवाला बाग, स्वाधीनता संग्राम के प्रथम युद्ध और दृश्यकला संग्रहालय स्थापित किये गए हैं.


नासा ने पहले बाहरी ग्रह ‘केपलर-1658-B’ के मौजूद होने की पुष्टि की

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सौरमंडल के बाहर स्थित ग्रह ‘केपलर-1658-B’ ग्रह के मौजूद होने की पुष्टि की है. नासा ने इसकी खोज ‘केपलर’ अंतरिक्ष टेलीस्कोप के माध्यम से किया है. इस टेलीस्कोप को 2009 में लॉन्च किया गया था.

‘केपलर-1658-B’ के तौर पर पहचाना जाने वाला यह बाहरी ग्रह विशाल गर्म बृहस्पति ग्रह के समान है जो हर 3.85 दिन में अपने ग्रह के ईर्द-गिर्द घूमता है. सतह से यह ग्रह सूरज के व्यास से 60 गुना ज्यादा बड़ा मालूम होता है.


कुंभ सफाई कर्मियों के लिए प्रधानमंत्री ने अपनी निजी बचत से 21 लाख रुपये दान दिए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुंभ मेंले में काम कर रहे सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए अपनी व्यक्तिगत बचत से 21 लाख रुपये कॉर्पस फंड में दान दिये हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री ने प्रयाग राज में सफाई कर्मचारियों के पैर धोकर उन्हें सम्मानित किया था.

प्रधानमंत्री ने दक्षिण कोरिया में मिले सियोल शांति पुरस्कार की 1.3 करोड़ की राशि को भी स्वच्छ गंगा कोष में दान कर दिया था. इससे पहले भी प्रधानमंत्री को 2015 तक मिले उपहारों की सूरत में निलामी की गई थी. जिससे प्राप्त 8.33 करोड़ रुपये की राशि को नमामि गंगे अभियान को समर्पित किया था. इतना ही नहीं अभी हाल ही में प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान मिले स्मृति चिन्हों की भी निलामी की थी जिससे प्राप्त 3.40 करोड़ रुपये राशि को भी नमामि गंगे मिशन मे दान किया गया था.


भारतीय अमेरिकी पद्मा लक्ष्मी संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की नई ‘गुडविल ऐंबैसडर’ नियुक्त

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने भारतीय अमेरिकी पद्मा लक्ष्मी को अपना नया ‘गुडविल ऐंबैसडर’ नियुक्त किया है. UNDP प्रशासक अचिम स्टीनर ने 7 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर लक्ष्मी को नियुक्त किए जाने की घोषणा की.

पद्मा लक्ष्मी प्रसिद्ध टेलिविजन हस्ती और फूड एक्सपर्ट हैं. UNDP एक गुडविल ऐंबैसडर के रूप में वह असमानता और भेदभाव के खिलाफ लड़ाई और वंचितों को सशक्त बनाने की ओर ध्यान केंद्रित करने का काम करेंगी.


8 मार्च: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. 28 फरवरी 1909 में सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका ने न्यूयॉर्क में महिला दिवस का ऐलान किया था. इसके बाद आठ मार्च को रूसी क्रांति में महिला दिवस की गूंज गूंजी और 1965 में इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश का ऐलान किया गया. संयुक्त राष्ट्र ने 1977 में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मंजूरी दी और तब से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है.

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2019 की थीम:

  1. अभियान (campaign) थीम: ‘बैलेंस फॉर बेटर’ (Balance for Better)
  2. थीम: Think Equal, Build Smart, Innovate for Change

नारी शक्ति पुरस्कार, 2018
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 44 महिलाओं और संस्थाओं को नारी शक्ति पुरस्कार, 2018 प्रदान किये. यह भारत में महिलाओं के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.

व्यक्तिगत श्रेणी: माधुरी बड़वाल, मंजू मणिकुट्टन, ललिता वकील, कल्पना सरोज, कग्गनापल्ली राधा देवी, इति त्यागी, इप्सिता विस्वास, हैकानी जखालू, गौरी कामाक्षी, डेलिया नारायण कॉन्ट्रेक्टर, दर्शना गुप्ता, चेतना गाला सिन्हा,अनुराधा एन. नाइक, अन्नु मल्होत्रा, ए. सीमा, पामेला चटर्जी, प्रियंवदा सिंह, स्मृति मोरारका, स्नेहलता नाथ, रहिबाई सोमा पोपेरे, सिस्टर शिवानी, सीमा कौशिक मेहता, रिया मजूमदार सिंघल, रेश्मा नीलोफर नाहा, रजनी रजक, रुमा देवी, सीमा राव, उर्मी बासू, टिवंकल कालिया, सुनीता देवी, सुजाता मोहन, सेनिया जब्बार,देवकी अम्मा जी, नीलम शर्मा, मीनाक्षी पाहुजा, मिनी वासुदेवन, मुनूस्वामी शांति, नोमीतो कामदार, प्रज्ञा प्रसून और पुष्पा एनएम.

संस्थागत श्रेणी: लखनऊ के वन स्टॉप सेंटर आपकी सखी आशा ज्योति केंद्र, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए सामाजिक कल्याण एवं पौष्टिक आहार विभाग, तमिलनाडु और कसाब-कच्छ क्राफ्टवीमेन प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड.

वन स्टॉप सेंटर: सरकार द्वारा वन स्टॉप सेंटर हिंसा की शिकार महिलाओं को एकीकृत सहयोग और समर्थन उपलब्ध कराने के लिए खोला जा रहा है, जहां पीड़ित महिलाओं को FIR करने में मदद, कानूनी और स्वास्थ्य सहायता मुहैया कराई जाती है.


WHO ने भारत के प्रसिद्ध चिकित्सा शोधकर्ता सौम्या स्वामीनाथन को मुख्य वैज्ञानिक नियुक्त किया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत की प्रसिद्ध चिकित्सा शोधकर्ता सौम्या स्वामीनाथन को अपने एक नये विभाग का मुख्य वैज्ञानिक नियुक्त किया है. इससे पहले WHO ने 2017 में स्वामीनाथन को डिप्टी जनरल के तौर पर नियुक्त किया था. वो पहली भारतीय हैं जिनको विश्व स्वास्थ्य संगठन के डिप्टी जनरल के तौर पर नियुक्त किया गया था.

सौम्या, एमएस स्वामीनाथन की बेटी हैं. एमएस स्वामीनाथन को भारत की हरित क्रांति का जनक माना जाता है. सौम्या तपेदिक और HIV पर एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त शोधकर्ता हैं.


जापानी महिला काने तनाका को सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति का खिताब

‘गिनीज र्वल्ड रिकॉर्डस’ ने 116 साल की जापानी महिला काने तनाका को 9 मार्च को विश्व के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति के खिताब से नवाजा. तनाका का जन्म 2 जनवरी, 1903 में हुआ था.

इससे पहले सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति का खिताब जापान की ही एक अन्य महिला चियो मियाको के नाम था जिनका 117 की उम्र में जुलाई 2018 में निधन हो गया था. जापान के लोगों की उम्र अमूमन लंबी होती है और सबसे बुजुर्ग व्यक्तियों की सूची में उनका वर्चस्व रहता है.

गिनीज विश्व रिकॉर्ड के अनुसार अब तक का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का रिकॉर्ड फ्रांस की महिला जियाने लुई कालमें के नाम है जो 122 साल की थी.


औद्योगिक सुरक्षा बल का 50वां स्थापना दिवस

औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 10 मार्च को अपना 50वां स्थापना दिवस मनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर गाजियाबाद में आयोजित CISF के समारोह में हिस्सा लिया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 5वीं बटालियन शिविर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलों की परेड का निरीक्षण किया. वहां उन्होंने विशिष्ट और मेधावी सेवाओं के लिए पुलिस और अग्निशमन सेवा पदक भी प्रदान किया.


डॉ. एके मोहंती ने BARC के निदेशक का पदभार सँभाला

जाने-माने वैज्ञानिक डॉ. एके मोहंती ने 12 मार्च को भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) के निदेशक का पदभार सँभाल लिया. डॉ. मोहंती ने परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष केएन व्यास का स्थान लिया है जो अब तक BARC निदेशक भी थे. मोहंती BARC प्रशिक्षण विद्यालय के 26वें बैच के स्नातक हैं. उनहोंने वर्ष 1983 में BARC के नाभिकीय भौतिकी विभाग में काम शुरू किया. नयी जिम्मेदारी सँभालने से पहले वह BARC के भौतिकी समूह के निदेशक थे.


तीन कृषि वैज्ञानिक को मोजेक पुरस्कार

कृषि पोषकों के क्षेत्र में विशेष शोध करने वाले तीन वैज्ञानिकों को 13 मार्च को मोजेक कंपनी फाउंडेशन पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा गयी की है. यह पुरस्कार सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर ड्राइलैंड एग्रीकल्चर (CRIDA) के वैज्ञानिक डॉ सुमंत कुंडू, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिक डॉ सीएम परिहार और भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ संजीब कुमार बेहरा को दिया जायेगा.

यह पुरस्कार 2015 से दिया जा रहा है. कृषि उत्पादकता बढ़ाने और किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने की दिशा में काम कर रहे कृषि वैज्ञानिकों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.


पर्यावरणीय सुरक्षा बढ़ाने को लेकर संयुक्त राष्ट्र की छठी ग्लोबल इनवायरमेंट आउटलुक रिपोर्ट

संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरणीय सुरक्षा बढ़ाने को लेकर 13 मार्च को ‘छठी ग्लोबल इनवायरमेंट आउटलुक रिपोर्ट’ प्रकाशित की है. इस रिपोर्ट में दुनिया को बड़े पैमाने पर पर्यावरणीय सुरक्षा बढ़ाने की चेतावनी दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार यदि ऐसा नहीं किया गया तो एशियाई शहरों व क्षेत्रों, मध्य पूर्व व अफ्रीका में सदी के मध्य तक लाखों लोगों की असमय मौत हो सकती है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं गई तो लोगों के स्वास्य को खतरा बढ़ जाएगा.

यह रिपोर्ट 70 से ज्यादा देशों के 250 वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों द्वारा यह रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है. छठी ग्लोबल इनवायरमेंट आउटलुक रिपोर्ट खास है, क्योंकि यह सभी पर्यावरण मुद्दों के साथ-साथ स्वास्य परिणामों व पर्यावरण समस्याओं से जुड़ी हुई है.


अमेरिकी न्यायाधीश पद के लिए भारतीय अमेरिकी नेओमी राव के नाम को मंजूरी

अमेरिकी सीनेट ने 13 मार्च को ‘डीसी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स’ के न्यायाधीश पद के लिए भारतीय अमेरिकी नेओमी राव के नाम को मंजूरी दी. डीसी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स देश की सर्वाधिक शक्तिशाली पीठों में से एक है. 45 वर्षीय नेओमी, ब्रेड कावनाह की जगह लेंगी. अमेरिकी सीनेट ने नेओमी के नाम को 46 के मुकाबले 53 मतों से मंजूरी दी.


मार्च माह का दूसरा बृहस्पतिवार: विश्व किडनी दिवस

प्रत्येक वर्ष मार्च माह के दूसरे बृहस्पतिवार को ‘विश्व किडनी दिवस’ (WKD) मनाया जाता है. इस वर्ष (2019 में) 14 मार्च यह दिवस मनाया गया. यह वैश्विक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता अभियान है.

इस वर्ष विश्व किडनी दिवस का विषय हर जगह हर किसी के लिए किडनी स्वास्थ्य (Kidney Health for Everyone Everywhere) है.


15 मार्च: विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day)

प्रत्येक वर्ष 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य उभोक्ताओं या ग्राहकों को उनके हितों के लिए बनाए गए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम और उसके अंतर्गत आने वाले कानूनों की जानकारी देना है. 15 मार्च, 1983 को पहली बार यह दिवस मनाया गया था. विश्व उपभोक्ता दिवस 2019 का विषय ‘विश्वसनीय स्मार्ट उत्पाद’ (Trusted Smart Products) है.

उपभोक्ता अधिकार दिवस का इतिहास: पहली बार अमेरिका में रल्प नाडेर द्वारा उपभोक्ता आंदोलन की शुरुआत की गई, जिसके फलस्वरूप 15 मार्च 1962 को अमेरिकी कांग्रेस में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी द्वारा उपभोक्ता संरक्षण पर पेश किए गए विधेयक पर अनुमोदन दिया.

भारत में उपभोक्ता आंदोलन: भारत में उपभोक्ता आंदोलन की शुरुआत 1966 में मुंबई से हुई थी. 1974 में पुणे में ग्राहक पंचायत की स्थापना के बाद अनेक राज्यों में उपभोक्ता कल्याण हेतु संस्थाओं का गठन किया गया और यह आंदोलन बढ़ता गया. 9 दिसंबर 1986 को उपभोक्ता संरक्षण विधेयक पारित किया गया और 24 दिसंबर 1986 को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह देश भर में लागू हुआ.

राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस: उल्लेखनीय है कि हर साल 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस भी मनाया जाता है. इसी दिन (24 दिसंबर) वर्ष 1986 में ‘उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम’ अधिनियमित हुआ था. भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पहली बार 24 दिसंबर 2000 को मनाया गया.


भारत के हिमालयी राज्यों के लिये एक जलवायु भेद्यता सूचकांक जारी

भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Science and Technology-DST) ने देश के 12 हिमालयी राज्यों में जलवायु जोखिमों का आकलन करने के लिये एक अध्ययन शुरू किया है. इसके अंतर्गत इन राज्यों में जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहे ग्लोबल वार्मिंग जोखिमों का मूल्यांकन किया गया है. इस मूल्यांकन के आधार पर वैज्ञानिकों ने इनमें से प्रत्येक राज्य का ‘जलवायु भेद्यता (Vulnerability) सूचकांक’ तैयार किया.

वैज्ञानिकों ने आठ प्रमुख मापदंडों के आधार पर 0-1 अंक तक का जलवायु भेद्यता सूचकांक बनाया है. इसमें 1 भेद्यता के उच्चतम संभावित स्तर को दर्शाता है. इस सूचकांक में असम को 0.72 अंक के साथ शीर्ष पर एवं 0.71 अंक के साथ मिज़ोरम दूसरे स्थान पर है. सिक्किम, 0.42 के सूचकांक स्कोर के साथ अपेक्षाकृत कम असुरक्षित है.


कई अफ्रीकी देशों में चक्रवाती तूफान ‘इडाई’ का प्रकोप

अफ्रीका के कई देशों में हाल के दिनों में चक्रवाती तूफान ‘इडाई’ का प्रकोप रहा है. इस तूफान से सर्वाधिक प्रभावित देशों में मोज़ाम्बिक, ज़िम्बाब्वे और मलावी रहा है. तूफान ‘इडाई’ से काफी जान-माल का नुकसान हुआ है. पन्द्रह लाख से अधिक लोग तूफान से प्रभावित हुए हैं.


रितु बेरी भारत में उज्बेकिस्तान की सांस्कृतिक व पर्यटन एंबेसडर के रूप में नियुक्त

भारतीय फैशन डिजाइनर रितु बेरी को उज्बेकिस्तान के पर्यटन मंत्रालय द्वारा भारत में उज्बेकिस्तान के सांस्कृतिक व पर्यटन एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है. यह उनके द्वारा अपनी फैशन लाइन में दोनों देशों की संस्कृतियों का संयोजन करने में योगदान देने के सम्मान के तौर पर है. वह इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली भारतीय हैं.


भारत एवं थाईलैंड के बीच ‘नमस्ते थाईलैंड’ उत्सव

भारत एवं थाईलैंड के बीच ‘नमस्ते थाईलैंड’ उत्सव के तीसरे संस्करण का आयोजन दिल्ली के सेलेक्ट सिटीवॉक में 15-17 मार्च को किया गया. इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ाना है.


20 मार्च: अन्तर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस

प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस (International Happiness Day) मनाया जाता है. इस वर्ष (2019) का विषय (theme) ‘हैपीयर टुगेदर’ (happier together) है.

संयुक्त राष्ट्र ने 12 जुलाई 2012 को यह दिवस मनाने की घोषणा की थी. इस दिवस को मनाने का प्रस्ताव समाज सेवी, कार्यकर्ता और संयुक्त राष्ट्र के विशेष सलाहकार रहे जेमी इलियन की कोशिशों का परिणाम था. पहला अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस 20 मार्च 2013 को मनाया गया था.


दृष्टिबाधित मतदाताओं को ब्रेल लिपि वाले फोटोयुक्त मतदाता पहचानपत्र

चुनाव आयोग ने देश में सभी दृष्टिबाधित मतदाताओं को लोकसभा चुनाव 2019 मतदान से पहले ब्रेल लिपि वाले फोटोयुक्त मतदाता पहचानपत्र (EPIC) देने का फैसला किया है. देश में इस समय दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 45.63 लाख है. चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देश में 17वीं लोकसभा और चार राज्यों, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम के विधानसभा चुनाव से पहले सभी दृष्टिबाधित मतदाताओं को ब्रेल युक्त EPIC जारी करने को कहा है.

ब्रेलयुक्त EPIC के लिये निर्धारित प्रारुप में एक तरफ ब्रेल लिपि में EPIC नंबर, मतदाता का नाम, जन्मतिथि और आयु दर्ज होगी. जबकि दूसरी तरफ मतदान केन्द्र संख्या विधानसभा क्षेत्र का नाम और संख्या दर्ज होगी.


23 मार्च: शहीदी दिवस

प्रत्येक वर्ष 23 मार्च को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. 23 मार्च 1931 को ही भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को लाहौर जेल में फांसी दी गई थी.

13 अप्रैल साल 1919 जलियावाला बाग में हुए भीषण नरसंहार ने भगतसिंह के अंदर चिंगारी को भड़का दिया. लाहौर के नेशनल कॉलेज़ छोड़ भगत सिंह हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन ऐसोसिएशन नाम के एक क्रांतिकारी संगठन से नाता जोड़ लिया.

क्रांति के पथ पर भगत सिंह को महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का साथ मिला. साइमन कमीशन के विरोध करने के दौरान लाला लाजपत राय की बेरहमी से हत्या कर दी गई इसका बदला लेने के लिए सांडर्स की हत्या की योजना बनाई गई. लाला लाजपतराय की हत्या का बदला लेने के लिए हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन ने भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव, आज़ाद और जयगोपाल को यह काम दिया गया.

क्रांतिकारियों ने 17 दिसंबर 1928 को साण्डर्स को मारकर लालाजी की मौत का बदला लिया. 8 अप्रैल 1929 को भगत सिंह ने बटुकेश्वर दत्त के साथ सेंट्रल असेंबली में बम फेंका. धमाके के बाद वो कहीं भागे नहीं बल्कि अपनी गिरफ्तारी दी.


22 मार्च: विश्व जल दिवस

प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है. विश्व जल दिवस की वर्ष 2019 की थीम – ‘Leaving no one behind,’ है.

विश्व जल संरक्षण दिवस मनाने की शुरुआत 1993 में संयुक्त राष्ट्र की सामान्य सभा द्वारा हुई, जब सभा में इस दिन को वार्षिक कार्यक्रम के रुप में मनाए जाने की घोषणा की गई. इसका प्रमुख उद्देश्य समाज में जल की आवश्यकता, उसके महत्व और संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा करना है.


22 मार्च: बिहार दिवस

प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है. 22 मार्च 1912 को बिहार को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर राज्य बनाया गया था. इस वर्ष यानि 2019 में बिहार के 107वां स्थापना दिवस है.


21 मार्च: अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस

प्रत्येक वर्ष 21 मार्च को विश्व भर में ‘अंतरराष्ट्रीय वन दिवस’ (International Day of Forests) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य वन संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.

21 दिसंबर, 2012 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रतिवर्ष 21 मार्च को यह दिवस मनाने की घोषणा की थी. इस वर्ष यानि 2019 में इस दिवस का विषय (Theme) ‘वन और शिक्षा’ (Forest and Education) है.


जगमीत सिंह किसी राजनीतिक दल के प्रमुख के रूप में कनाडा के पहले अश्वेत नेता बने

भारतीय मूल के सिख नेता जगमीत सिंह कनाडा के किसी राजनीतिक दल के प्रमुख के रूप में पहले अश्वेत नेता हो गये हैं. उन्होंने 20 मार्च को एक बड़ी राजनीतिक दल न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के प्रमुख के रूप में ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ (कनाडा के संसद) के बहस में हिस्सा लिया.

40 वर्षीय जगमीत सिंह 25 फरवरी 2019 को उपचुनाव में ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के बर्नाबी साउथ सीट से चुने गए हैं. वह कनाडा के तीसरे सबसे बड़े राजनीतिक दल न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के प्रमुख हैं.

उन्होंने सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के टोरी शिन को हराकर संसद में अपनी जगह बनाई है. इस जीत के बाद संसद के पटल पर अब उनका सीधा मुकाबला लिबरल पार्टी से कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो और मुख्य विपक्षी दल कंजरवेटिव पार्टी के प्रमुख एंड्र्यू शीयर से होगा. गौरतलब है कि कनाडा में अगला संसदीय चुनाव अक्टूबर 2019 में होने वाला है.


पर्यावरण पर नवाचारी नजरिया विकसित करने के लिए चार भारत-वंशी को सम्मान

पर्यावरण पर नवाचारी नजरिया विकसित करने के लिए अमेरिका ने चार भारत-वंशी अमेरिकी किशोरियों को पुरस्कृत किया है. ये सम्मान पर्यावरण के मसलों का समाधान करने के लिए नवाचारी नजरिया विकसित करने के लिए दिया गया है. सम्मानस्वरुप उनमें से प्रत्येक को 25,000 डॉलर की राशि प्रदान की गयी है. पुरस्कार विजेताओं में अंजली चड्ढा, प्रीति सांई कृष्णामणि, नवामी जैन और मामिदाला शामिल हैं.


सरकार ने जम्‍मू कश्‍मीर लिब्रेशन फ्रंट को गैर-कानूनी संगठन घोषित किया

केंद्र सरकार ने यासीन मलिक के नेतृत्‍व वाले जम्‍मू कश्‍मीर लिब्रेशन फ्रंट (JKLF) को गैर-कानूनी संगठन घोषित कर दिया है. 22 मार्च को नई दिल्‍ली में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. आतंकवाद को बढावा देने के लिए अवैध तरीके से धन मुहैया कराने के मामले में इस संगठन को प्रतिवंधित किया गया है.


24 मार्च: विश्‍व तपेदिक दिवस (World Tuberculosis Day)

प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को पूरे विश्व में तपेदिक (TB) दिवस मनाया जाता है. विश्व टीबी दिवस 2019 का विषय (Theme)- ‘यही समय है’ (It’s TIME) है.

तपेदिक को लेकर यह दिन खास है क्योंकि 1882 में आज ही के दिन डॉक्टर रॉबर्ट कोच ने तपेदिक यानी टीबी का कारण बनने वाले जीवाणु की खोज की थी.

विश्‍व तपेदिक दिवस के दिन टीबी रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है. यह एक संक्रामक बीमारी है. इस बीमारी का इलाज़ है, बशर्ते लोग नियमित रूप से दवा लें. भारत सरकार कि नई स्वास्थ्य नीति में 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है.


किफायती एवं पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा सूचकांक में भारत 76वें स्थान पर

विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने किफायती एवं पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा माध्यमों की उपलब्धता पर आधारित वार्षिक सूचकांक (index of eco friendly energy security) 25 मार्च को जारी किया. इस सूचकांक में भारत को 115 देशों के बीच 76वां स्थान मिला है. पिछले सूचकांक की तुलना में इस वर्ष भारत ने 2 स्थान का सुधार किया है. सूचकांक में स्वीडन इस साल भी शीर्ष पर बना हुआ है. स्वीडन के बाद सूचकांक में दूसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड और तीसरे स्थान पर नार्वे है. पढ़ें पूरा आलेख…»


भारत की सामाजिक उद्यमी नेहा उपाध्याय येल विश्वविद्यालय की वर्ल्ड फेलो के रूप में चयनित

भारत की सामाजिक उद्यमी नेहा उपाध्याय येल विश्वविद्यालय की 2019 वर्ल्ड फेलो के रूप में चयनित 16 लोगों में शामिल है. नेहा ने 2014 में गुण ऑर्गेनिक्स की स्थापना की जो ग्रामीण भारतीय महिला किसानों द्वारा उगाए शुद्ध ऑर्गेनिक खाद्य उत्पाद मुहैया कराती है. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपाध्याय के प्रोफाइल के अनुसार, गुण का उद्देश्य ऑर्गेनिक खेती और सौर तकनीक के जरिए महिला किसानों को सशक्त बनाना है.

वर्ष 2002 में जब से वर्ल्ड फेलो कार्यक्रम शुरू हुआ है तब से नंदिता दास और अर्थशास्त्री एवं कार्यकर्ता चेतना सिन्हा समेत कुल 21 भारतीयों को इसके लिए चुना जा चुका है.


सिंगापुर का चांगी हवाई अड्डा को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ उड्डयन हब चुना गया

स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड 2019 की सूची हाल ही में जारी की गयी है. इस सूची के अनुसार, सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ उड्डयन हब चुना गया है. चांगी हवाई अड्डे को लगातार 7वीं बार यह खिताब मिला है. ये पुरस्कार लंदन में 27 मार्च को ‘पैसेंजर टर्मिनल एक्सपो-2019’ में दिए गए. पढ़ें पूरा आलेख…»


5G और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्रों में सहयोग के लिए विप्रो और IIT खड़गपुर के बीच साझेदारी

प्रमुख आईटी सेवा कंपनी विप्रो ने 5G और कृत्रिम बुद्धिमत्ता और उद्योग केंद्रित शोध के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के फलस्वरूप जो भी शोध नतीजे होंगे उन्हें विप्रो अपने ग्राहकों के लिए समाधान विकसित करने में उपयोग करेगा. दूसरी ओर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT, खड़गपुर को संयुक्त अनुसंधान से प्राप्त साझा शोध के व्यवसायीकरण और विप्रो की उद्योग विशेषज्ञता का लाभ होगा.


अमर्त्य सेन को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय का बोडले मैडल से सम्मानित किया गया

नोबल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से जुड़े प्रतिष्ठित बोडले मैडल ने सम्मानित किया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति लार्ड पैटन ऑफ बर्न्स और बोडले के लाइब्रेरियन रिचर्ड ओवनडेन ने उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया.

इससे पहले यह सम्मान भौतिकशास्त्री स्टीफन हॉकिंग, वर्ल्ड वाइड वेब के जनक टिम बर्न्स ली जैसे ख्यातिलब्ध लोगों को मिल चुका है.


डॉ. राजेंद्र कुमार जोशी को प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान किया गया

डॉ. राजेंद्र कुमार जोशी को 29 मार्च को प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान किया गया. भारत के राष्ट्रपति की ओर से स्विट्जरलैंड में स्थित भारतीय दूतावास में राजदूत सिबी जाॅर्ज ने डॉ. जोशी को प्रशस्ति पत्र और पदक सौंपा. यह पुरस्कार उन्हें विज्ञान, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया.

डॉ जोशी स्विट्जरलैंड में बसे भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक हैं. वह आरयूजे ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष हैं. जयपुर में उन्होंने भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी (BSDU) की स्थापना की है.


आतंकी गतिविधियों के वित्तीय मदद के खिलाफ कार्रवाई के लिए कार्य समूह का गठन

गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर में आतंक के खिलाफ समन्वित कार्रवाई के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के CID विभाग के ADGP समिति के अध्यक्ष होंगे. समिति आतंकी फंडिंग रोकने और आतंकी वारदातों को शह देने वाले लोगों की पहचान और कार्रवाई को भी सुनिश्चित करेगी.


विकलांगों के लिए रोजगार पर ‘एक्सेस फॉर ऑल’ हैंडबुक जारी

विकलांगों को रोजगार उपलब्ध कराने से जुड़े मामलों पर आधारित ‘एक्सेस फॉर ऑल’ हैंडबुक जारी किया गया है. अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (AIF) और नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिस्एबल्ड पीपुल (NCPEDP) द्वारा आयोजित एक परिचर्चा के दौरान इस हैंडबुक को जारी किया. इसमें रोजगार उपलब्धता के विविध तत्वों पर प्रकाश डाला गया है.