सलकोम मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019

मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019 का 7 अप्रैल को समापन हो गया. यह टूर्नामेंट 2 से 7 अप्रैल तक मलेशिया के एक्सिटा एरीना में आयोजित किया गया था. मलेशिया ओपन 2019 का आधिकारिक तौर पर नाम ‘सलकोम एक्सिटा मलेशिया ओपन 2019’ (CELCOM AXIATA Malaysia Open 2019) दिया गया था.

इस टूर्नामेंट के विजेताओं और उप-विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

स्पर्धाविजेताउप-विजेता
पुरुष सिंगललिन डैन (चीन)चेन लोंग (चीन)
महिला सिंगलताई त्ज़ु-यिंग (चीनी ताइपे)अकाने यामागुची (जापान)
पुरुष डबल्सली जुनहुई और लियू युचेन (चीन)ताकेशी कामुरा और कीगो सोनोदा (जापान)
महिला डबल्सचेन किंगचेन और जिया यिफान (चीन)डू यू और ली यिनहुई (चीन)
मिक्स्ड डबल्सजेंग सिवेई और हुआंग यिकिओनग (चीन)वांग यिलु और हुआंग डोंगपिंग (चीन)

मलयेशिया ओपन 2019 में भारत

भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक पहुँचने में सफल रहे. इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक चैंपियन चीन के चेन लोंग ने श्रीकांत को पजजित किया था.

मलेशिया ओपन: एक दृष्टि

मलेशिया ओपन एक बैडमिंटन टूर्नामेंट है जिसका आयोजन प्रत्येक वर्ष मलेशिया के एक्सिटा एरीना में किया जाता है.
इनाम राशि (Prize money)
इस टूर्नामेंट की कुल ईनामी राशि 700,000 US$ होती है, जिसका बटवारा इस प्रकार होता है:

स्पर्धाविजेताउप-विजेतासेमीफाइनलक्वार्टरफाइनलअंतिम 16अंतिम 32
सिंगल्स$49,000$23,800$9,800$3,850$2,100$700
डबल्स$51,800$24,500$9,800$4,375$2,275$700