लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक़्स में ‘अमर्त्य सेन चेयर’

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक़्स एण्ड पॉलिटिकल साइंस (LSE) ने असमानता का अध्ययन करने के लिए ‘अमर्त्य सेन चेयर’ स्थापित करने की घोषणा की है. LSE ने भारत के अर्थशास्त्री नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन के सम्मान में इस चेयर यानी अध्ययन पीठ की स्थापना की है. बाबा साहब अम्बेडकर ने LSE से अर्थशास्त्र में एमएससी और डीएससी की डिग्री हासिल की थी.

अमर्त्य सेन के अलावा डॉ. जगदीश भगवती ऐसे दूसरे भारतीय मूल के प्रोफ़ेसर हैं, जिनके नाम से पश्चिमी देश के किसी विश्वविद्यालय में चेयर है. अमेरिका के कोलम्बिया विश्वविद्यालय ने 2004 में भगवती के सम्मान में इंडियन इकोनॉमी पर एक चेयर स्थापित किया था.