आईबीपीएस रिक्रूटमेंट 2016 – सीडब्ल्यूई क्लर्क VI

IBPS Recruitment 2016 – CWE Clerk VI Notification in Hindi

सरकारी बैंक में क्लर्क के लिए 19243 वैकेंसी

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) देशभर के 19 सरकारी बैंक में कुल 19,243 पदों के भर्ती के लिए आवेदन पत्र आंमत्रित कर रहा है। ये भर्तियां क्लर्क के पदों पर की जाएंगी। सभी भर्तियां देश के 29 राज्य और सात केंद्र प्रशासित राज्यों में होंगी।
इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आईबीपीएस कॉमन रिटेन टेस्ट (सीडब्ल्यूई VI) क्लर्क 2016 भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा ऑनलाइन (प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा) होगी। ये भर्तियां 19 बैंकों के लिए हैं।

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त की हो या समकक्ष योग्यता हो। यह डिग्री 12 सितंबर 2016 या उससे पहले का होना चाहिए। कंप्यूटर पर काम की जानकारी का होना अनिवार्य है। उम्मीदवार के पास कंप्यूटर ऑपरेशन्स में सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा/ डिग्री प्राप्त हो। हाईस्कूल या उससे ऊपरी कक्षाओं में कंप्यूटर/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में से कोई एक विषय के रूप में पढ़ा हो।

आयु सीमा

1 अगस्त 2016 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष। उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1988 से पहले और 1 अगस्त 1996 (दोनों तिथियां शामिल होंगी) के बाद का नहीं होना चाहिए।
अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट प्राप्त होगी।

चयन की प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आईबीपीएस ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगी। ऑनलाइन परीक्षा दो चरणों में संपन्न होगी। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा और दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) में नेगेटिव मार्किंग भी है। प्रत्येक गलत उत्तर कोे लिए 0.25 अंकों की कटौती की जाएगी।
इंग्लिश लैंग्वेज के प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होंगी।
अंतिम चयन सूची मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तय की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन22.08.2016 से 12.09.2016
आवेदन शुल्क भुगतान (ऑनलाइन)22.08.2016 से 12.09.2016
परीक्षा-पूर्व प्रशिक्षण के लिए कॉल लेटर डाउनलोड25.10.2016 से 07.11.2016
परीक्षा-पूर्व प्रशिक्षण07.11.2016 से 12.11.2016
प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड18.11.2016 से
ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा26 से 27 नवंबर और 3 से 4 दिसंबर 2016
ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्टदिसंबर 2016
मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोडदिसंबर 2016
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा31.12.2016 और 01.01.2017

सीडब्ल्यूई ऑनलाइन परीक्षा

a. ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा

परीक्षा का नामप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
अंग्रेगी भाषा3030
संख्यात्मक योग्यता3535
रीजनिंग एबिलिटी3535
कुल100100

समग्र समय: 1 घंटा

b. ऑनलाइन मुख्य परीक्षा

परीक्षा का नामप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय अवधि
रीजनिंग एबिलिटी405030 मिनट
अंग्रेगी भाषा404030 मिनट
संख्यात्मक योग्यता405030 मिनट
सामान्य जानकारी (बैंकिंग के संदर्भ में)404025 मिनट
कंप्यूटर जानकारी200200135 मिनट