निजी क्षेत्र की एयरलाइन ‘जेट एयरवेज’ ने 17 अप्रैल से अपने विमान सेवा परिचालन को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया. बैंकों के समूह द्वारा 400 करोड़ रुपए की त्वरित ऋण सहायता उपलब्ध कराने से इनकार कर दिए जाने के बाद एयरलाइन ने यह घोषणा की है. जेट एयरवेज पर बैंकों का 8500 करोड़ रपए से अधिक का बकाया है जिसके चलते वह कर्ज संकट में फंसती चली गई. इस एयरलाइन ने 17 अप्रैल के मध्यरात्रि को अमृतसर से नई दिल्ली के लिए उसकी आखिरी उड़ान भारी.

नरेश गोयल द्वारा शुरू की गई जेट एयरवेज ने ढाई दशक तक लाखों यात्रियों को विमान सेवाएं उपलब्ध कराई लेकिन 2010 के संकट के बाद एयरलाइन का कर्ज संकट गहराने लगा. इस दौरान कंपनी को लगातार चार तिमाहियों में घाटा उठाना पड़ा. इसके बाद वह कर्ज के भुगतान में असफल होने लगी. हाल ही में ऋणदाता बैंकों के समूह की ओर से SBI कैप ने जेट एयरवेज की 32.1 से लेकर 75 फीसद तक हिस्सेदारी की बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं.