IMD की विश्व प्रतिस्पर्धात्मक रैंकिंग 2019

इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (IMD) द्वारा हाल ही जारी वर्ष 2019 की विश्व प्रतिस्पर्धात्मक रैंकिंग में भारत 43वें स्थान पर पहुंच गया है. वर्ष 2018 में भारत को 44वाँ स्थान मिला था. वर्ष 2019 में सिंगापुर पहले स्थान पर है, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: हांगकांग और अमेरिका है. अमेरिका ने वर्ष 2018 में पहले स्थान की रैंक हासिल की थी, जबकि सिंगापुर तीसरे स्थान पर था.

IMD विश्व प्रतिस्पर्धात्मक रैंकिंग: एक दृष्टि
IMD विश्व प्रतिस्पर्धात्मक रैंकिंग की स्थापना 1989 में हुई थी. तब से 63 देशों की रैंकिंग का विश्लेषण कर रहे हैं. जिसमें 235 इंडिकेटर शामिल किए गए हैं. जिसमें ये देखा जाता है कि कौन से देश कितना रोजगार सृजन कर रहे हैं, वहां के उद्यमी कितना विकास कर सकते हैं, साथ ही वे देश अपने नागरिकों का किस तरह से खयाल रख सकते हैं.