ICC टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब भारतीय टीम को

भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार तीसरे साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) टेस्ट चैम्पियशिप का ख़िताब अपने नाम किया है. ICC के मुताबिक भारतीय टीम 1 अप्रैल की कटऑफ तारीख को टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रही है जबकि न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर रहा. इसके साथ ही ICC टेस्ट चैम्पियन को दी जाने वाली मेस (गदा) और ईनाम के तौर पर 10 लाख डालर भारतीय टीम को दिये जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट श्रृंखला में जीतने के कारण भारतीय टीम ने यह सफलता पाई है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने लगातार तीसरे साल ICC टेस्ट चैम्पियन गदा अपने पास बरकरार रखने में सफल रही.

न्यूजीलैड दूसरे और दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर

न्यूजीलैड की टीम ICC टेस्ट रैंकिंग में 108 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही जिसके लिए उसे 5 लाख डालर का इनाम दिया गया. टीम के कप्तान केन विलियमसन को ICC स्प्रिट ऑफ क्रिकेट 2018 का खिताब भी दिया गया. दक्षिण अफ्रीका की टीम 105 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही और उन्हें 2 लाख डालर की पुरस्कार राशि मिला. ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को पछाड़ कर चौथे स्थान पर रहा जिसे 1 लाख डालर का इनाम मिला.

आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा क्या है?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) प्रत्येक वर्ष शीर्ष रैंकिंग पर रहने वाली टीम को एक ट्राफी, आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा, और 10 लाख डालर का पुरस्कार देती है. रैंकिंग का आकलन प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल के आधार पर होता है.