गिलर्मो केनो विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2019

UNESCO का ‘गिलर्मो केनो विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2019’ म्यांमार के पत्रकार क्याव सो ओ, और वा लोन (Kyaw Soe Oo & Wa Lone) को दिया जायेगा. क्याव सो ओ, और वा लोन ने म्यांमार के राखाइन राज्य में सेना द्वारा रोहिंग्या मुसलमानों की हत्याएं और उत्पीड़न की जानकारी थी. वे इसके लिए म्यांमार में 7 वर्ष की जेल की सजा काट रहे हैं.

गिलर्मो केनो विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार: एक दृष्टि

  • गिलर्मो केनो विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार (Guillermo Cano World Press Freedom Prize) की सुरुआत 1997 में हुई थी.
  • यह पुरस्कार ऐसे व्यक्ति, संगठन या संसथान को दिया जाता है जो खतरों की प्रवाह किये बगैर पत्रकारिता करते हैं.
  • प्रत्येक वर्ष 3 मई को मनाये जाने वाले विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) के दिन यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है.
  • पुरस्कार स्वरुप 45,000 अमेरिकी डॉलर प्रदान किये जाते हैं.
  • इस पुरस्कार का नाम कोलंबिया के समाचार-पत्र एल एस्प्कात्दोर (El Espectador) के एडिटर गिलर्मो केनो इसज़ा (Guillermo Cano Isaza) पर रखा गया है.