गोल्फ मास्टर्स टूर्नामेंट 2019

दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स ने 15 अप्रैल को अपने करियर 5वां मास्टर्स खिताब जीता. वुड्स ने आखिरी बार वर्ष 2008 में यूएस ओपन के रूप में कोई मेजर खिताब जीता था. उन्हें 20 लाख डॉलर इनाम और ‘ग्रीन जैकेट’ पहनने का गौरव हासिल हुआ.

वुड्स कई साल से पीठ की चोट से जूझ रहे थे. उनके करियर का यह 15वां मेजर खिताब है. उन्होंने अगुस्टा नैशनल कोर्स में 11 साल बाद कोई मेजर खिताब जीता है, जोकि उनके करियर का 15वां मेजर खिताब है.

वुड्स ने 43 की उम्र में यह खिताब जीता है और वह मास्टर खिताब जीतने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज प्लेयर बने हैं. 1986 में जैक निकलस ने 46 की उम्र में मेजर खिताब जीतने का कारनामा किया था. मेजर खिताब के मामले में भी सिर्फ निकलस ही उनसे आगे हैं.