इसरो के पूर्व अध्यक्ष एएस किरण कुमार को फ्रांस का लीजेंड ऑनर

भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व अध्यक्ष एएस किरण कुमार को भारत-फ्रांस के अंतरिक्ष सहयोग में योगदान के लिए ‘शेवेलियर डी एल ऑर्डर नेशनल डी ला लीजेंड ऑनर’ से सम्मानित किया गया है. फ्रांस के राष्ट्रपति की ओर से भारत में फ्रांस के राजदूत एलेग्जेंडर जीगलर ने कुमार को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया. उन्हें यह सम्मान भारत-फ्रांस अंतरिक्ष सहयोग के विकास में एएस किरण कुमार के अमूल्य योगदान के लिए दिया गया है.

एएस किरण कुमार साल 2015 से साल 2018 तक इसरो के चेयरमैन रहे थे. उन्होंने ‘चंद्रयान-1’ और ‘मंगलयान’ मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्हें 2014 में पद्म-श्री से सम्मानित किया गया था.

लीजेंड ऑनर: एक दृष्टि

  • ‘शेवेलियर डी एल ऑर्डर नेशनल डी ला लीजेंड ऑनर’ फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. इस सम्मान को 1802 में नेपोलियन बोनापार्ट ने शुरू किया था.
  • यह उन लोगों को दिया जाता है जो देश के लिए विशिष्ट कार्य करते हैं. इस सम्मान को अन्य देशों के नागरिकों को भी दिया जाता है.
  • शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन, अमर्त्य सेना, रवि शंकर, जुबिन मेहता, लता मंगेशकर, जेआरडी टाटा तथा रतन टाटा जैसे भारतीय नागरिकों को इस सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है.