प्रतिभा पाटिल को मेक्सिको का ऑर्डर ऑफ एज्टेक ईगल

भारत की पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को 2 मई को मेक्सिको के नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डेन मेक्सिकाना डेल एग्वेला एज्टेका’ (ऑर्डर ऑफ एज्टेक ईगल) से सम्मानित किया गया. यह विदेशियों को दिया जाने वाला मेक्सिको का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. भारत में मेक्सिको की राजदूत मेल्बा प्रिआ ने पुणे के MCCIA भवन में आयोजित समारोह में पाटिल को सम्मानित किया. प्रतिभा पाटिल 2007 से 2012 तक राष्ट्रपति के पद पर आसीन रही हैं. वह भारत की पहली महिला राष्ट्रपति थीं.

ऑर्डर ऑफ एज्टेक ईगल: एक दृष्टि
1993 में इस पुरस्कार की शुरुआत तत्कालीन राष्ट्रपति अल्ब्रेडो एल. रॉड्रिग्ज ने की थी. यह पुरस्कार प्रमुख देशों के राष्ट्राध्यक्षों और मेक्सिको में राजदूत रहे लोगों को प्रदान किया जाता है. पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन सहित 13 भारतीय नागरिकों को विभिन्न श्रेणियों में यह पुरस्कार मिल चुका है. यह पहला मौका है जब एज्टेक ईगल से किसी महिला को सम्मानित किया गया है.