विश्‍व अस्थमा दिवस

प्रत्येक वर्ष मई माह के पहले मंगलवार को पूरे ‘विश्‍व अस्थमा दिवस’ (World Asthma Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2019 में यह दिवस 7 मई को मनाया गया. अस्थमा के प्रति जागरूकता एवं शिक्षा हेतु यह दिवस संपूर्ण विश्व में मनाया जाता है. इस दिवस का आयोजन प्रत्येक वर्ष ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर अस्थमा (GINA) द्वारा किया जाता है. पहली बार विश्व अस्थमा दिवस वर्ष 1998 में बार्सिलोना, स्पेन सहित 35 देशों में मनाया गया था.

विश्व अस्थमा दिवस 2019 का विषय

विश्व अस्थमा दिवस 2019 का विषय (थीम) है- ‘स्टॉप फॉर एस्थमा’ (STOP for asthma).
यहाँ ‘STOP’ के प्रत्येक अक्षर का अर्थ है:
S- Symptom evaluation (लक्षणों का मूल्यांकन),
T- Test Response (परीक्षण पर प्रतिक्रिया),
O- Observe and Assess (निगरानी और मूल्यांकन).
P- Proceed to Adjust Treatment (इलाज के तौर-तरीके समायोजित करना).

अस्थमा फेफड़ों के वायुमार्ग में सूजन-संबंधी एक लंबे समय तक रहने वाला रोग है. अस्थमा के मरीज को सांस लेने में परेशानी होती है, बहुत ही जल्द सांस फूल जाता है. अस्थमा के सामान्य लक्षणों में घरघराहट, खांसी, सीने में जकड़न और सांस की तकलीफ शामिल हैं.