नीति आयोग संचालन परिषद की पांचवीं बैठक

नीति आयोग संचालन परिषद की पांचवीं बैठक 15 जून को दिल्ली में आयोजित की गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को छोड़कर सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उप-राज्यपाल और सभी वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री ने हिस्सा लिया.

नीति आयोग संचालन परिषद की 5वीं बैठक: मुख्य बिंदु

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि क्षेत्र में ढांचागत सुधार के लिए एक उच्चस्तरीय कार्यदल के गठन की घोषणा की है.
  • नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि कृषि क्षेत्र में ढांचागत सुधार के लिए गठित कार्यदल अगले दो-तीन महीने में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा.
  • बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को 2024 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन निश्चित रूप से राज्यों के संयुक्त प्रयास से इसे हासिल किया जा सकता है.
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य सरकारें निर्यात संवर्द्धन पर ध्यान दें क्योंकि लोगों की आय और रोजगार के अवसर बढ़ाने में निर्यात क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है.
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि नवगठित जल शक्ति मंत्रालय जल प्रबंधन के विषय में एक समन्वित दृष्टिकोण अपनाने में मदद करेगा. राज्यों को भी जल संरक्षण और प्रबंधन के क्षेत्र में अपने विभिन्न प्रयासों को समन्वित करना चाहिए.