डेविड मालपास: विश्व-बैंक के 13वें अध्यक्ष

डेविड मालपास 5 अप्रैल को विश्व-बैंक के 13वें अध्यक्ष चुने गये. विश्व-बैंक के कार्यकारी बोर्ड ने आम सहमति से 63 वर्ष के मालपास का विश्व-बैंक के 13वें अध्यक्ष के रूप में चयन किया. मालपास ने पूर्व विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम के जनवरी 2019 में इस्तीफा देने के बाद उनका स्थान लिया है. विश्‍व-बैंक की मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्‍टेलिना जार्जिवा 1 फरवरी 2019 से बैंक के अंतरिम अध्‍यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल रहीं थीं. मालपास फिलहाल वित्त विभाग में अंतरराष्ट्रीय मामलों के उप मंत्री है. उनका कार्यकाल 9 अप्रैल 2019 से पांच साल के लिये होगा.

विश्वबैंक: एक दृष्टि
  • विश्व बैंक संयुक्त राष्ट्र की विशिष्ट संस्था है. इसका मुख्य उद्देश्य सदस्य राष्ट्रों को पुनर्निमाण और विकास के कार्यों में आर्थिक सहायता देना है.
  • विश्व बैंक समूह पांच अन्तर राष्ट्रीय संगठनों का एक ऐसा समूह है जो सदस्य देशों को वित्त और वित्तीय सलाह देता है. इसका मुख्यालय वॉशिंगटन डीसी में है.
  • विश्व-बैंक का अध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (IBRD) तथा अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA) के निदेशक मंडल के अध्यक्ष होते हैं.
  • विश्व-बैंक के सबसे बड़ा हिस्‍सेदार देश होने के नाते अब तक के सभी 13 अध्यक्ष अमेरिकी हैं. मालपास डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अधिकारी रह चुके है.