विश्व की पहली महिला इंजीनियर एलिसा लियोनिडा जैम्फिरेस्क्यू की 131वीं जयंती

विश्व की पहली महिला इंजीनियर एलिसा लियोनिडा जैम्फिरेस्क्यू की 131वीं जयंती 10 नवंबर 1918 को मनाई गयी. सुश्री एलिसा का जन्म 10 नवंबर 1887 को रोमानिया के गलाटी शहर में हुआ. उन्होंने बुखारेस्ट के सेंट्रल स्कूल ऑफ गर्ल्स से स्नातक की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने बुखारेस्ट के स्कूल ऑफ हाई एंड ब्रिजेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए आवेदन किया लेकिन लड़की होने की वजह से उनका आवेदन रद्द कर दिया गया. उन्होंने हार नहीं मानी और 1909 में जर्मनी के रॉयल टेक्निकल अकादमी में दाखिले के लिए आवेदन किया. यहां उनका आवेदन स्वीकृत हो गया, लेकिन लड़की होने के कारण यहां भी उन्हें भेद-भाव का सामना करना पड़ा. यहां से डिग्री हासिल करने के वाद वह स्वदेश लौट आईं. सुश्री एलिसा एसोसिएशन ऑफ रोमेनियन इंजीनियर्स की पहली महिला सदस्य भी थी. सुश्री एलिसा ने रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ काम किया. इसके अलावा उन्होंने पिटार मोस स्कूल ऑफ गर्ल्स में भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान भी पढ़ाया. सुश्री एलिसा का 25 नवंबर 1973 में रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में निधन हो गया.

मुनाफ पटेल का क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा

भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. 35 वर्षीय मुनाफ ने भारत के लिए आखिरी बार 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था. उन्होंने भारत का 13 टेस्ट, 70 एकदिवसीय और तीन ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रतिनिधित्व किया और तीनों फ़ॉर्मेट में कुल 125 विकेट लिए. उन्होंने टेस्ट में 35, वनडे में 86 और ट्वंटी-20 में चार विकेट लिए. भरुच एक्सप्रेस के नाम से मशहूर मुनाफ एक समय भारत के सबसे तेज गेंदबाज माने जाते थे. मुनाफ ने मार्च 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में अपना पहला टेस्ट, अप्रैल में मडगांव में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे और जनवरी 2011 में डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला ट्वंटी-20 खेला था. मुनाफ ने भारत के लिए दो विश्व कप खेले. मुनाफ साल 2007 और 2011 के विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे.

त्रिपुरा में दिव्यांगों को चार प्रतिशत आरक्षण

त्रिपुरा सरकार ने राज्य के सभी क्षेत्र के सरकारी नौकरियों में दिव्यांगों के लिए निर्धारित आरक्षण को तीन प्रतिशत से बढ़ाकर चार प्रतिशत करने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार ने यह निर्णय केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश पर किया है. राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार दिव्यांगों की सभी 28 श्रेणियों को बराबर अवसर सुनिश्चित कराने के लिए उन्हें चार समूहों-दृष्टिहीन एवं कम दृष्टि वाले, बधिर एवं कम सुनने वाले, हड्डियों का विकार एवं लकवा के शिकार और मंदबुद्धि एवं मानसिक रूप से बीमार में बांटा है.


कर्णाटक में टीपू जयंती समारोह

कर्णाटक में 10 नवम्बर को टीपू जयंती समारोह की शुरुआत हुई. कई हिंदुवादी संगठनों ने इस जयंती समारोह का विरोध किया है. टीपू जयंती समारोह वर्ष 2015 से हर साल 10 नवंबर को मनाई जा रही है. हिंदुवादी संगठनों ने टीपू को एक धर्मांध शासक बताते हुए राज्य सरकार से टीपू जयंती मनाने का अपना फैसला बदलने का अनुरोध किया था.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

बांग्लादेश संसदीय चुनाव: बांग्लादेश चुनाव आयोग ने देश में 23 दिसंबर को आम चुनाव कराये जाने की घोषणा की है. नव निर्मित नैशनल यूनिटी फ्रंट (एनयूएफ) चुनाव की दिनांक को टालने की मांग कर रहा है जबकि सत्ताधारी अवामी लीग ने आयोग से अनुरोध किया था कि वह अपनी योजना पर कायम रहे.

उपराष्ट्रपति फ्रांस की तीन दिन की यात्रा पर: फ्रांस के दौरे पर गए उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने फ्रांस के विलर्स गुस्लां टाउन में इंडियन आर्म्ड फोर्स मेमोरियल का अनावरण किया. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू तीन दिन के फ्रांस के दौरे पर हैं. उपराष्ट्रपति वहां प्रथम विश्व युद्ध के समापन के शताब्दी समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस शताब्दी समारोह में 50 से अधिक देशों के प्रमुख, सरकारों के मुखिया और उनके प्रतिनिधि भाग लेंगे. श्री नायडू फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों की अध्यक्षता में ‘आर्क डि ट्रॉएंफ’ में आयोजित समारोह में भाग लेंगे.

सुरक्षा परिषद में सुधार पर भारत का ज़ोर: भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जल्द से जल्द सुधार की मांग की है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई सदस्य सैयद अकबरुद्दीन ने कहा है कि सुधार नहीं हुए तो विश्व शांति को गंभीर ख़तरा हो सकता है. सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम नवीनीकरण, पुनर्जीवन और सुधार के जरिए बहुपक्षवाद को परिषद की एक व्यवस्था बनाएं, वरना विश्व शांति के लिए आगे बढ़ने के बजाय विश्व टुकड़ों में विभाजित हो जाएगा.

श्रीलंका राजनैतिक गतिरोध: श्रीलंका में सत्‍ता से हटाए गए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के नेतृत्‍व वाली पार्टी – यूनाइटेड नेशनल फ्रंट (यूएनएफ) ने संसद को भंग करने के राष्‍ट्रपति के फैसले को सर्वोच्‍च न्‍यायालय में चुनौती देने का फैसला किया है. श्रीलंका में 27 अक्टूबर 2018 को उस समय राजनीतिक संकट गहरा गया था जब राष्ट्रपति सिरिसेना ने प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे को बर्खास्त कर महिंदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया था. फिर बाद में 9 नवम्बर को देश की संसद को भंग कर दिया.

सिंगापुर-भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास: सिंगापुर-भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (सिम्बैक्स) 10 नवम्बर से अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में शुरू हुआ. दोनों देशों की नौसेनाओं का यह अभ्यास 21 नवम्बर तक चलेगा. भारत और सिंगापुर के बीच 1994 से शुरू हुए संयुक्‍त नौसेनिक अभ्‍यास का इस बार का संस्‍करण सबसे बड़ा होगा. इस दौरान समुद्र में विध्‍वंसक पोत मिसाइल दागने के अलावा अन्‍य हथियारों का जीवंत प्रदर्शन किया जायेगा.

चेरिल पियर्स साइप्रस में शांति सेना के कमांडर: मेजर जनरल चेरिल पियर्स को साइप्रस में संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना का कमांडर नियुक्त किया गया है. पियर्स बांग्लादेश के मोहम्मद हुमायूं कबीर का स्थान लेंगे.