के-9 वज्र और एम-777 तोपे सेना में शामिल

भारतीय सेना ने ‘के-9 वज्र’ और ‘एम-777 होवित्‍जर’ तोपों सहित नई बंदूकें और उपकरण को 9 नवम्बर को सेना में शामिल कर लिया. महाराष्‍ट्र में नासिक जिले के देवलाली आर्टिलरी सेन्‍टर में आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन और सेनाध्‍यक्ष जनरल बिपिन रावत की उपस्थिति में इन अस्‍त्र-शस्‍त्रों को शामिल या गया. ‘एम-777 होवित्‍जर’ तोप अमेरिका से तथा ‘के-9 वज्र’ तोप दक्षिण कोरिया से खरीदी गई हैं. शुरुआती खेप के बाद इन दोनों तोपों को ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत विदेशी कंपनियों की भारतीय भागीदार कंपनियां देश में ही विकसित करेंगी.

‘के-9 वज्र’ को 4,366 करोड़ रुपये की लागत से शामिल किया जा रहा है. नवंबर 2020 तक कुल 100 ‘के-9 वज्र’ तोपों को सेना शामिल किया जायेगा. कुल 100 तोपों में 10 तोपें प्रथम खेप के तहत इस महीने आपूर्ति की जाएगी. अगली 40 तोपें नवंबर 2019 में और फिर 50 तोपों की आपूर्ति नवंबर 2020 में की जाएगी.

भारत ने नवंबर 2016 में 5070 करोड़ रुपये में 145 एम-777 अमरीका से ख़रीदा था. थल सेना इन 145 ‘एम 777 होवित्जर’ की सात रेजीमेंट भी बनाने जा रही है. सेना को इन तोपों की आपूर्ति अगस्त 2019 से शुरू हो जाएगी और यह पूरी प्रक्रिया 24 महीने में पूरी होगी.

के-9 वज्र और एम-777 तोप: एक दृष्टि

  • के-9 वज्र’ को दक्षिण कोरिया से ख़रीदा गया है और भारतीय निजी क्षेत्र की कंपनी ‘लार्सन एंड टुब्रो’ के द्रारा असेंबल किया गया है.
  • ‘इस तोप की अधिकतम रेंज 28-38 किमी है. यह 30 सेकेंड में तीन गोले दागने में सक्षम है और यह तीन मिनट में 15 गोले दाग सकती है
  • के-9 वज्र एक सेल्‍फ प्रोपेल्‍ड (स्व-प्रणोदित) तोप है.
  • ‘एम-777’, 155 mm एम-777 A2 अल्ट्रा लाइट होवित्जर आधुनिक गन सिस्टम्स है.
  • ‘एम-777’ तोप की रेंज 30 किमी तक है. इसे हेलीकॉप्टर या विमान के जरिए वांछित स्थान तक ले जाया जा सकता है.
  • ‘एम777’ मीडियम तोपों को हेलीकॉप्टरों द्वारा आसानी से ऊंचाई वाले दुर्गम पहाड़ी इलाकों में भी तैनात किया जा सकता है.

सरकार ने हथियारों की खरीद प्रक्रिया में सेना के उप प्रमुखों के वित्‍तीय अधिकार बढ़ाये

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने सेना के तीनों अंगों के उप-प्रमुख के वित्‍तीय अधिकार बढ़ाने का निर्णय किया है. यह निर्णय सशस्‍त्र बलों के लिए आवश्‍यक साजो-सामान की खरीददारी की प्रकिया में तेजी से फैसले करने के उद्देश्‍य से किया गया है. लिए गये निर्णय के अनुसार अब सेना के उप-प्रमुखों को 500 करोड़ रुपये तक के आवश्‍यक साजो-सामान की खरीददारी के वित्‍तीय अधिकार दिए गए हैं.

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने देश के संसद को भंग किया

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने 9 नवम्बर को देश की संसद को भंग कर दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री रानिल रानिल विक्रमसिंघे को बर्खास्त करने के बाद उत्पन्न राजनीतिक और संवैधानिक संकट को समाप्त करने के लिए समय से पहले संसद को भंग किया है. संसद भंग होने के बाद वहां 5 जनवरी को आम चुनाव कराए जाने की घोषणा की गयी है.


अफगानिस्तान को लेकर दूसरी मास्को अंतरराष्ट्रीय बैठक

अफगानिस्तान को लेकर 9 नवम्बर को रूस की राजधानी मास्को में एक अंतरराष्ट्रीय बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में 12 देशों के अलावा तालिबान को भी आमंत्रित किया गया था. भारत के अलावा ईरान, चीन, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के प्रतिनिधि ने इस बैठक में हिस्सा लिया. यह बैठक रूस के अनुरोध पर आयोजित किया गया था. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य तालिबान के साथ सीधी शांति वार्ता शुरू करने के लिए अनुकूल स्थितियां बनाना था. इस बैठक में अफगानिस्तान में भारत के पूर्व राजदूत अमर सिन्हा और पाकिस्तान में पूर्व भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने भारत की ओर से गैर-आधिकारिक स्तर पर हिस्सा लिया.


बिहार में स्नातक छात्रा को 25000 रुपये की आर्थिक मदद देने के प्रस्ताव को मंजूरी

बिहार सरकार ने स्नातक करने वाली प्रत्येक छात्रा को 25000 रुपये की आर्थिक मदद दिये जाने के एक प्रस्ताव को 9 नवम्बर को मंजूरी दी है. यह आर्थिक मदद 25 अप्रैल 2018 और इसके बाद राज्य के महाविद्यालयों से स्नातक करने वाली बिहार की प्रत्येक छात्रा को दिया जायेगा.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

उपराष्ट्रपति फ्रांस की तीन दिन की यात्रा पर: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू 9 नवम्बर को फ्रांस की तीन दिन की यात्रा पर रवाना हुए. वे प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित ‘पेरिस शांति फोरम’ में भाग लेंगे और इंडियन आर्म्ड फोर्स मेमोरियल का अनावरण भी करेंगे. शताब्दी कार्यक्रमों में 50 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्ष और उनके प्रतिनिधियों के शामिल होने का अनुमान है. श्री नायडू फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों की अध्यक्षता में ‘आर्क डि ट्रॉएंफ’ में आयोजित समारोह में भाग लेंगे.

महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप: आईसीसी महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप 9 नवम्बर से 25 नवंबर तक वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है. इस प्रतियोगिता का पहला मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच गयाना में खेला गया. इस मैंच में भारत ने न्यूजीलैंड को 34 रन से पराजित कर दिया. पहले खेलते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के समक्ष जीत के लिए 195 रन का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 160 रन ही बना सकी. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 51 गेंदों में 103 रन बनाए. इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत सिंह हैं.

पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन: 14 और 15 नवंबर को सिंगापुर में 13वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे साथ ही सिंगापुर फिंटेक समिट में मुख्य वक्ता भी होंगें. प्रधानमंत्री 17 नवंबर को मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भी भाग लेंगे. मालदीव में सितंबर 2018 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमपीडी) के नेता इब्राहिम मोहम्मद सालेह को प्रतिद्वंदी अब्‍दुल्‍ला यामीन के मुकाबले में जीत मिली थी.

कांगो में इबोला से निपटने के लिये कारगर उपाय: संयुक्त राष्ट्र के शांति स्थापना संचालन विभाग और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कहा है कि अफ्रीका के लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो (डीआरसी) में इबोला ‌वायरस के प्रकोप की चुनौतियों से निपटने के लिए नये उपायों का सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. गौरतलब है कि अगस्त में इबोला वायरस फैलने के बाद से अब तक 308 मामले सामने आये हैं और इसमें 191 लोगों की मौत हो गयी है.

चीन को कच्‍ची चीनी निर्यात: भारत वर्ष 2019 की शुरूआत से चीन को कच्‍ची चीनी निर्यात करेगा. भारतीय चीनी मिल संघ और चीन की सरकारी कंपनी कॉफको के बीच 15 हजार टन कच्‍ची चीनी के निर्यात को लेकर अनुबंध हुआ है. गैर बासमती चावल के बाद चीनी दूसरी ऐसी वस्‍तु है जिसे चीन, भारत से आयात करेगा. मंत्रालय ने बताया है कि चीन के साथ भारत का 60 अरब डॉलर का व्यापार घाटा कम करने के उद्देश्य के यह कदम उठाया गया है.