हॉकी विश्वकप 2018 के लिए भारतीय टीम की घोषणा

हॉकी विश्वकप 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक खेला जायेगा. इसका आयोजन भारत के भुवनेश्वर में किया गया है. 28 नवंबर को इसकी शुरुआत कलिंगा स्टेडियम में होगा. पहला मैच बेल्जियम और वर्ल्ड कनाडा के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम का पहला मैच 28 नवंबर को ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जायेगा. भारतीय टीम की कप्तानी मनप्रीत सिंह को सौंपी गई है. भारतीय टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर: पीश्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक
डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह, बीरेंदर लाकड़ा, वरुण कुमार, कोथाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार, अमित रोहिदास
मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंगलसेना सिंह (उपकप्तान), निलकांता शर्मा, हार्दिक सिंह, सुमित
फॉरवर्ड: अकाशदीप सिंह, मंदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, सिमरनजीत सिंह

भूटान में नये मंत्रिमंडल का गठन

भूटान में नव निर्वाचित प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने 7 नवम्बर को मंत्रिमंडल का गठन किया. भूटान की राजधानी थिंपु में आयोजित समारोह में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामज्ञाल वांगचुक ने शेरिंग को प्रतीकात्मक स्कार्फ से सम्मानित किया. शेरिंग की ड्रुक न्यामरुप त्सोग्पा पार्टी उन दो पार्टियों में से एक है, जिसने पिछले महीने के शुरू में तत्कालीन प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबगे की सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को हराकर राष्ट्रीय असेंबली चुनाव में की दौड़ में शामिल हुई थी. नवगठित मंत्रिमंडल में सभी 10 मंत्रियों, विपक्षी दल के नेता ड्रुक फुएनसम त्शोग्पा, राष्ट्रीय असेंबली के अध्यक्ष को भी स्कार्फ से सम्मानति किया गया.

उल्लेखनीय है कि भूटान में वर्ष 2008 में पूर्ण राजशाही से संवैधानिक राजतंत्र में परिवर्तन हुआ था. इस परिवर्तन के बाद वहां यह तीसरा संसदीय चुनाव था.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लिए कई अहम फैसले

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 8 अक्टूबर को कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. मंत्रिमंडल ने देश के कई एयरपोर्ट पर सुविधाएं और बढ़ाने के मकसद से देश के 6 एयरपोर्ट सार्वजनिक निजी भागीदारी के माध्यम से लीज पर देने के लिए अपनी मंजूरी दी है. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने शत्रु संपत्ति के शेयरों की बिक्री के लिए तय प्रक्रिया को भी मंजूरी दी. इसके जरिए करीब 3000 करोड़ रुपए सरकार को मिलेंगे.


अमरीका के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन्स का इस्तीफा

अमरीका के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन्स ने 7 नवम्बर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के कहने पर इस्तीफा दिया है. राष्ट्रपति ट्रम्प श्री सेशन्स की कार्य प्रणाली से नाराज थे. राष्ट्रपति ट्रम्प ने श्री सेशन्स की जगह चीफ ऑफ स्टॉफ मैथ्यू जी व्हाइटेकर को कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

बांगलादेश में 11वां आम चुनाव: बांगलादेश में 11वां आम चुनाव 23 दिसंबर को होगा. देश में पहली बार सीमित स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा. बांग्लादेश में तकरीबन 5.16 करोड़ महिलाओं समेत 10.42 करोड़ लोग मतदाता के तौर पर पंजीकृत हैं.

चीन में वर्चुअल न्यूज रीडर: चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने दर्शकों के सामने एक वर्चुअल न्यूज रीडर (समाचार-वाचक) पेश किया. समाचार पढ़ने वाला ये न्यूज रीडर ठीक उसी तरह समाचार पढ़ सकते हैं जिस प्रकार से पेशेवर न्यूज रीडर खबरें पढ़ते हैं.

कैलिफोर्निया में कंट्री म्युजिक बार में गोलीबारी: अमेरिका के कैलिफोर्निया में कॉलेज छात्रों से भरे कंट्री म्युजिक बार में एक बंदूकधारी की गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी समेत 12 लोगों की मौत हो गयी. यह बार लॉस एंजिलिस के बाहरी इलाके में स्थित है. अमेरिका में दो सप्ताह से भी कम समय के अंदर भीषण गोलीबारी की यह दूसरी घटना है.

इमरान खान को पेशावर हाई कोर्ट का नोटिस: पाकिस्तान में पेशावर हाई कोर्ट ने प्रधानमंत्री इमरान खान को एक अमरीकी नागरिक सीटा व्हाइट के साथ कथित संबंध के लिये तेरह दिसम्बर से पहले न्यायालय में पेश होने का नोटिस जारी किया है. न्यायालय की एक पीठ ने इस साल जुलाई में हुए चुनावों में श्री खान के प्रतिद्वंद्वी द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई के बाद यह नोटिस जारी किया.