स्वदेश निर्मित धनुष तोप को सेना में शामिल किया गया

स्वदेश निर्मित धनुष तोप को सेना में शामिल कर लिया गया है. जबलपुर में 8 अप्रैल को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ऑर्डनंस फैक्ट्री बोर्ड ने 6 धनुष तोपें सेना को सौंपीं. धनुष भारत में निर्मित होने वाली लंबी रेंज की पहली तोप है. पढ़ें पूरा आलेख…»

सलकोम मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019 का समापन

मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019 का 7 अप्रैल को समापन हो गया. यह टूर्नामेंट 2 से 7 अप्रैल तक मलेशिया के एक्सिटा एरीना में आयोजित किया गया था. इस टूर्नामेंट के विजेताओं और उप-विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

स्पर्धाविजेताउप-विजेता
पुरुष सिंगललिन डैन (चीन)चेन लोंग (चीन)
पढ़ें पूरा आलेख…»

सिंगापुर में फेक न्यूज पर नियंत्रण के लिए कड़े कानून का प्रस्ताव

सिंगापुर की सरकार ने फेक न्यूज पर नियंत्रण के लिए कड़े कानून का प्रस्ताव रखा है. इसके तहत फेक न्यूज पोस्ट करने वाले के लिए दस साल तक की जेल और संबंधित सोशल मीडिया कंपनी पर 740000 डॉलर (करीब 5.12 करोड़ रुपये) तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है.


मोरक्को और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अफ्रीकन लायन 2019’

मोरक्को और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अफ्रीकन लायन 2019’ हाल ही में संपन्न हुआ है. यह सैन्य अभ्यास मोरक्को के अगदिर क्षेत्र में 16 मार्च से 7 अप्रैल तक आयोजित किया गया था. इस अभ्यास में कमांड पोस्ट, शांति रक्षा, संचालन और हवाई ईंधन भरने सहित कई प्रकार के प्रशिक्षण को शामिल किया गया था.


NTPC ने केनरा बैंक के साथ मियादी-रिण समझौता किया

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी NTPC ने 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिये केनरा बैंक के साथ मियादी-रिण समझौता किया है. इस राशि का उपयोग पूंजी खर्च के वित्त पोषण में किया जाएगा. यह कर्ज तीन महीने की कोष की सीमांत लागत (MCLR) आधारित ब्याज दर पर 15 वर्ष के लिए दिया गया है.


टाटा स्टील को ग्लोबल स्लैग कंपनी ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड दिया गया

टाटा स्टील को ‘ग्लोबल स्लैग कंपनी ऑफ द ईयर’ का अवार्ड दिया गया है. जर्मनी में आयोजित 14वें ग्लोबल स्लैग सम्मेलन और प्रदर्शनी 2019 के दौरान कंपनी को यह पुरस्कार दिया गया. टाटा स्टील को नए अनुप्रयोगों के विकास में अभिनव प्रयास के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है.


हॉकी इंडिया ने ग्राहम रीड को भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया

हॉकी इंडिया ने 54 वर्षीय ग्राहम रीड को भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. वह ओडिशा में वर्ल्ड सीरीज फाइनल से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे. पढ़ें पूरा आलेख…»


उप-राष्ट्रपति ने डॉ. शिवशंकर महर्षि को बादरायण व्यास सम्मान से सम्मानित किया

उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने डॉ. शिवशंकर मिश्र को महर्षि बादरायण व्यास सम्मान से 4 अप्रैल को सम्मानित किया. डॉ. शिवशंकर मिश्र को यह सम्मान राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में उप-राष्ट्रपति ने प्रदान किया. यह सम्मान हर वर्ष संस्कृत के युवा विद्वानों को दिया जाता है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

लीबिया में संघर्ष: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि भारत ने लीबिया में अचानक स्थिति बिगड़ने के बाद त्रिपोली से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 15 जवानों को वापस बुला लिया है. इनकी तैनाती त्रिपोली में शांति सेना के रूप में की गई थी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लिबिया में फंसे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को निकालने में ट्यूनिशिया के भारतीय दूतावास की भूमिका की सराहना की है.

नोबेल विजेता सिडनी ब्रेनर का निधन: दक्षिण अफ्रीका के जीवविज्ञानी सिडनी ब्रेनर का 5 अप्रैल को निधन हो गया. वह 92 वर्ष के थे. उन्हें वर्ष 2002 में “अंग विकास के आनुवंशिक विनियमन और क्रमादेशित कोशिका मृत्यु से संबंधित खोजों” के लिए संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार सिया गया था.

पाकिस्तान द्वारा मांगे गए बेलआउट पैकेज का विरोध: अमरीका के तीन वरिष्ठ सांसदों ने ट्रम्प प्रशासन से अनुरोध किया है कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से पाकिस्तान द्वारा मांगे गए अरबों डॉलर के प्रस्तावित बेलआउट पैकेज का विरोध किया जाए.

इस्राइल में संसदीय चुनाव: इस्राइल में 120 सदस्‍यों वाली संसद के लिए 9 अप्रैल को मतदान होगा. इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू ने कहा है कि वे दोबारा चुने जाने पर पश्चिमी तट पर अपने नियंत्रण वाली यहूदी बस्तियों का इस्राइल में विलय करेंगे. श्री नेतन्‍याहू को प्रधानमंत्री की दौड़ में बने रहने के लिए कड़ी टक्‍कर मिल रही है और वे राष्‍ट्रवाद के अपने मुख्‍य एजेंडे पर मैदान में हैं.

ब्रिटेन ब्रेग्जिट संकट: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिजा मे ने संसद में प्रतिद्वंद्वी गुटों को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके पास यूरोपीय संघ से अलग होने (ब्रेग्जिट) या फिर ब्रेग्जिट के प्रस्ताव को खतरे में डालने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है. सुश्री मे ने संसद में गतिरोध खत्म करने के लिए विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बाइन के साथ बातचीत की है.