अमरीकी मध्यावधि चुनाव में चार भारतीय-अमेरिकी निर्वाचित

अमरीका में 6 नवम्बर को कराए गए मध्‍यावधि चुनाव में चार भारतीय-अमेरिकी लगातार निर्वाचित हुए हैं. चारों डेमोक्रेटिक पार्टी के हैं. जिन भारतीय-अमेरिकी ने जीत दर्ज की है, उनमें इलिनॉय से राजा कृष्णमूर्ति, डॉक्टर एमी बेरा ने कैलिफोर्निया से, रो खन्ना ने कैलिफोर्निया के सिलिकॉन घाटी से जीत दर्ज की है. हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में एकमात्र भारतीय-अमरीकी महिला कांग्रेसी सांसद प्रमिला जयपाल ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी क्रेग केलर को 66 प्रतिशत मतों से हराकर रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की.

विदेश से ऋण लेने संबंधी नियमों में भारतीय रिज़र्व बैंक के संशोधन किया

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने बुनियादी ढांचा निर्माण के लिए विदेश से ऋण लेने संबंधी नियमों संशोधन करने की घोषणा की है. आरबीआई की ही में जारी अधिसूचना के अनुसार बुनियादी ढांचा क्षेत्र में बाहरी वाणिज्यिक ऋण संबंधी न्यूनतम औसत परिपक्वता अवधि पांच वर्ष से घटाकर तीन वर्ष कर दी गई है. इसके अतिरिक्‍त हेजिंग के लिए अनिवार्य अवधि दस वर्ष से घटाकर पांच वर्ष कर दी गई है. गैर बैंकिंग संस्थाओं से कर्ज़ लेने में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.

एक ओवर में बने 43 रन बनाने का वर्ल्ड रिकार्ड

न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में घरेलू द फोर्ड ट्रॉफी में खेल गए वनडे मैच के दौरान 7 नवम्बर को एक ओवर में 43 रन बन गए. यह मुकाबला सेडॉन पार्क में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के बीच खेला जा रहा था. नॉर्दर्न की ओर से खेलते हुए जो कार्टर और ब्रेट हैंपटन की जोड़ी ने यह धमाकेदार रिकॉर्ड बनाया. कार्टर और हैंपटन ने विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज विलेम लुडिक के खिलाफ एक ओवर में कुल 43 (4, 6(नो-बॉल), 6(नो-बॉल), 6,1, 6, 6, 6) बनाये.


दीपावली पर विशेष संयुक्त राष्ट्र ने विशेष डाक टिकट जारी किया

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के डाक विभाग ने दीपावली के मौके पर विशेष डाक टिकट जारी किया है. यूएन डाक विभाग की 10 डाक टिकट की इस शीट का मूल्य 1.15 डॉलर है. इस पर प्रकाश के प्रतीक दीये का चित्र अंकित है. इसकी पृष्ठभूमि में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की जगमगाई बिल्डिंग का चित्र है, जिस पर हैप्पी दीपावली लिखा है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

श्रीलंका राजनीतिक संकट: श्रीलंका में नई सरकार के तीन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. हालांकि संसद में बहुमत साबित करने की तारीख को लेकर अभी अनिश्चिय बना हुआ है. श्रीलंका में संसद अध्‍यक्ष कारू जयसूर्या ने कहा है कि जब तक नई सरकार सदन में बहुमत सिद्ध नहीं करती वे उसे मान्‍यता नहीं देंगे. श्रीलंका में 27 अक्टूबर 2018 को उस समय राजनीतिक संकट गहरा गया था जब राष्ट्रपति सिरिसेना ने औचक फैसले में प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे को बर्खास्त कर दिया. उन्होंने महिंदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है.

एशियाई शॉटगन निशानेबाजी प्रतियोगिता: कुवैत में चल रहे एशियाई शॉटगन निशानेबाजी प्रतियोगिता में अंगद वीर सिंह बाजवा ने स्कीट स्पर्धा में विश्व रिकार्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता है. अंगद महाद्वीपीय या विश्व स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय स्कीट निशानेबाज बन गये हैं. वहीं दस मीटर राइफल मिक्स्ड स्पर्धा में इलावेनिल और ह्रदय हजारिका ने स्वर्ण और मेहुली घोष तथा अर्जुन बाबुता ने कांस्य पदक जीता. भारत ने अब तक दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य सहित कुल सात पदक जीते हैं.

ईरान पर अमेरिकी प्रतिवंध: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने चेतावनी दी है कि जब तक ईरान एक सामान्य देश की तरह बर्ताव नहीं करता है, तब तक अमेरिका उस पर निरंतर दबाव बनाए रखेगा. श्री पोम्पिओ का यह बयान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के शासन काल में ईरान पर से हटाई गई प्रतिवंधों के 5 नवम्बर को फिर से प्रभावी होने के बाद आया है.

अमेरिका-रूस संबंध: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नवंबर में अर्जेंटीना में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मिलेंगे. श्री पुतिन और श्री ट्रम्प के बीच पेरिस में 11 नवंबर को एक छोटी सी मुलाकात होगी, लेकिन दोनों नेताओं के बीच विस्तृत बैठक अर्जेंटीना में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान होगी.

अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध: चीन के उप-राष्ट्रपति वांग किशान ने कहा है कि अमेरिका के साथ जारी विवाद दोनों पक्षों के लिये नुकसानदायक है और चीन इसके निपटारे के लिये अमेरिका के साथ बातचीत करने के लिये तैयार है.

प्रधानमंत्री ने आईटीपीबी के जवानों के साथ मनाई दिवाली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के हर्शिल में भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ दीवाली मनाई. प्रधानमंत्री ने जवानों को मिठाई बांटी. प्रधानमंत्री ने कहा कि वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब से जवानों के साथ दिवाली मनाते आ रहे हैं.

पाकिस्तान को एक सहायता पैकेज: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में चीन की यात्रा पूरी की. इस यात्रा में चीन ने पाकिस्तान को एक वित्तीय सहायता पैकेज देने का आश्वासन दिया है.