भूटान के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने 5 और 6 जुलाई को भारत की यात्रा की. इस यात्रा में उन्होंने 6 जुलाई को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाक़ात की. इससे पहले 5 जुलाई को तोबगे ने विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से मुलाकात की थी. दोनों देशों एक प्रधानमंत्री ने राजनयिक संबंधों की स्‍थापना के स्‍वर्ण जयंती वर्ष में आपसी संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के बारे में विचार-विमर्श किया.
राष्‍ट्रपति कोविंद ने कहा है कि भारत अपने सामाजिक-आर्थिक विकास में भूटान को साझेदार बनाने और भूटान की प्राथमिकताओं के आधार पर उसकी 12वीं पंचवर्षीय योजनामें मदद के लिए वचनबद्ध है. श्री कोविन्‍द ने कहा कि उन्‍हें इस बात की बड़ी प्रसन्‍नता है कि भूटान में हाल में पूरी हुई 11वीं पंचवर्षीय योजना की ज्‍यादातर परियोजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी की गईं.
उल्लेखनीय है कि भारत और भूटान के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्‍वर्ण जयंती मनायी जा रही है और इस सिलसिले में पचास स्‍मारक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है.

जापान ने सरीन गैस हमले के दोषी नेता समेत 7 को मौत की सजा

जापान की राजधानी तोक्यो के सबवे में जानलेवा सरीन गैस हमले के दोषी डूम्सडे पंथ के नेता शोको असहारा और उसके छह समर्थकों को 6 जुलाई को फांसी दे दिया गया. शोको अमु शिनरीक्यिो संप्रदाय से था और 1995 में उसने इस घटना को अंजाम दिया था जिसमें 13 लोग मारे गए थे और हजारों की संख्या में लोग इससे प्रभावित हुए थे. उसे मौत की सजा सुनाई गई थी.

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के खिलाफ लाया गया अविास प्रस्ताव अस्वीकार

छत्तीसगढ़ की चौथी विधानसभा के अंतिम सत्र में 7 जुलाई को राज्य सरकार के खिलाफ लाया गया अविास प्रस्ताव ध्वनिमत से गिर गया. विधानसभा में राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर र्चचा हुई. र्चचा के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं ने एक-दूसरे पर अश्लील सीडी मामला, भ्रष्टाचार, किसान आत्महत्या समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर जमकर निशाना साधा.

प्रधानमंत्री ने जयपुर में विभिन्‍न महत्‍वाकांक्षी परियोजनाओं की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 7 जुलाई को जयपुर में केन्‍द्र और राजस्‍थान सरकार की विभिन्‍न महत्‍वाकांक्षी परियोजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया. प्रधानमंत्री को उज्‍जवला योजना, मुद्रा योजना और मुख्‍यमंत्री जल स्‍वावलम्‍बन अभियान सहित विभिन्‍न महत्‍वाकांक्षी योजनाओं के लाभार्थियों के अनुभवों पर आधारित एक श्रव्‍य-दृश्‍य प्रस्‍तुति दिखाई गयी. प्रधानमंत्री ने 2100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की तेरह शहरी बुनियादी ढ़ांचागत परियोजनाओं का शिलान्‍यास किया. इनमें अजमेर के लिए एलीवेटिड सड़क परियोजना, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, सीकर और माउंट आबू के लिए जल आपूर्ति और सीवरेज परियोजनाएं तथा बूंदी, बीकानेर और अजमेर जिलों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विभिन्ऩ परियोजनाएं शामिल हैं.

शिक्षा के क्षेत्र में कई सुधार करने का फैसला

सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई सुधार करने का फैसला किया है. इन सुधारों के तहत अब जेईई (मेन्स) और नीट की परीक्षा हर साल दो बार होगी. प्रवेश के लिए उच्चतम प्राप्तांक पर विचार किया जाएगा. नीट, जेईई मेन्स, यूजीसी नेट, प्रबंधन से जुड़ी सीमैट और फार्मेसी से जुड़ी जीपैट परिक्षाओं का आयोजन अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कराएगी. अभी तक इन परीक्षाओं का आयोजन सीबीएसई के जरिए कराया जाता था. मानव सांसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि एनटीए अब यूजीसी नेट की परीक्षा दिसम्बर में आयोजित करेगी. नीट की परीक्षा का आयोजन हर साल फरवरी और मई में कराया जाएगा. इसी तरह से जेईई (मेन्स) की परीक्षा हर साल जनवरी और अप्रैल में कराई जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छात्र दोनों बार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. प्रवेश के लिए दोनों में से उच्च प्राप्तांक पर विचार किया जाएगा.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

डोनाल्ड ट्रंप ब्रिटेन दौरे पर: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्रिटेन दौरे के दौरान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रधानमंत्री थेरेसा मे से अलग-अलग मुलाकात करेंगे. ट्रंप 12 जुलाई को नाटो सम्मेलन से सीधे ब्रिटेन पहुंचेंगे. ट्रंप और थेरेसा मे 13 जुलाई को ब्रिटेन की सैन्य क्षमताओं और ब्रिटेन-अमेरिका सैन्य प्रशिक्षण देखने के लिए एक डिफेंस साइट का दौरा करेंगे.

भारत और नेपाल के बीच पर्यटन क्षेत्र में सहयोग पर बैठक: काठमांडू में भारत और नेपाल के बीच पर्यटन क्षेत्र में सहयोग पर संयुक्‍त कार्यकारी समूह की दूसरी बैठक 6 जुलाई को सम्‍पन्‍न की. दोनों देश बौद्ध और रामायण सर्किट तथा साहसिक पर्यटन को संयुक्‍त रूप से बढ़ावा देने पर सहमत हुए. भारतीय शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व पर्यटन मंत्रालय की संयुक्‍त सचिव सुमन विल्ला ने और नेपाल की तरफ से पर्यटन विभाग के संयुक्‍त सचिव घनश्‍याम उपाध्‍याय ने किया.

इंग्‍लैंड ने ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच में भारत को हराया: इंग्‍लैंड ने दूसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में भारत को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला एक-एक की बराबरी पर ला दी है. श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच 9 जुलाई को ब्रिस्‍टल में खेला जाएगा. ट्वेंटी-ट्वेंटी श्रृंखला के बाद तीन एक दिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय और पांच टैस्‍ट मैच भी खेले जाएंगे.

राष्‍ट्रपति गोवा विश्‍वविद्यालय के 30वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में: राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 7 जुलाई को गोवा विश्‍वविद्यालय के तीसवें वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. समारोह का आयोजन पणजी के पास बाम्‍बोलिम में श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी स्‍टेडियम में किया गया.

पाकिस्‍तान में पहली बार एक हिन्‍दू महिला चुनाव लड़ेगी: पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत में पहली बार अल्‍पसंख्‍यक समुदाय की एक हिन्‍दू महिला प्रांतीय विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. 25 जुलाई को होने वाले चुनाव में 31 वर्षीय सुनीता परमार थारपरकार जिले से सिंध विधानसभा के लिए निर्दलीय उम्‍मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगीं.