7 अप्रैल: विश्व स्वास्थ्य दिवस

प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जानकारी और जागरूकता का प्रसार करना है. इस वर्ष यानी 2019 में विश्व स्वास्थ्य दिवस का विषय (थीम) है- Health Coverage: Everyone Everywhere (हेल्थ कवरेज: एवरीवन, एवरीवेयर) यानी हर किसी को हर जगह बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले. पढ़ें पूरा आलेख…»

चीनी नौसेना की 70वीं वर्षगांठ समारोह में भारतीय नौसेना के दो जहाज हिस्सा लेंगे

भारतीय नौसेना के दो जहाज चीनी ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ (PLA) नौसेना की 70वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेंगे. यह वर्षगांठ समारोह चीनी बंदरगाह चिंगदाओ पर 21 से 26 अप्रैल के बीच आयोजित किया जायेगा. इस समारोह के ‘इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू’ में भारतीय नौसेना के जहाज ‘INS कोलकाता’ और ‘INS शक्ति’ हिस्सा लेंगे.

‘INS कोलकाता’ भारतीय नौसेना की कोलकाता-श्रेणी के स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक का प्रमुख जहाज है. वहीं ‘INS शक्ति’ एक टैंकर और मालवाहक जहाज है.

अमेरिका ने ईरान के IRGC को आतंकी संगठन बताया

अमेरिका ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गॉर्ड कॉर्प्स (IRGC) को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया है. अमेरिका द्वारा ईरान के खिलाफ आक्रामक रणनीतिक कदम बढ़ाने के हिस्से के तहत प्रतिबंध का निर्णय लिया गया है. IRGC का गठन अप्रैल 1979 में ईरानी क्रांति के बाद हुई थी. IRGC को सऊदी अरब और बहरीन पहले ही आतंकवादी संगठन घोषित कर चुके हैं. यह पहली बार है कि अमेरिका ने किसी देश की सैन्य इकाई को एक आतंकवादी संगठन घोषित किया है.


मालदीव के संसदीय चुनाव में मालदीव्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी को बहुमत

मालदीव के संसदीय चुनाव में मालदीव्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) को भारी बहुमत मिला है. राष्‍ट्रपति इब्राहिम मोहम्‍मद सोलेह और पूर्व राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद नशीद के नेतृत्‍व वाली MDP ने 87 सदस्यीय सदन में दो-तिहाई बहुमत हासिल किया है. 2008 में प्रजातंत्र की बहाली के बाद यह पहला अवसर है जब किसी एक राजनीतिक दल को संसद में बहुमत मिला है. नतीजों से MDP नेता और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नसीब की भी पुरजोर वापसी हुई है.


अमेरिका ने H-1B वीजा की संख्या 65 हजार सीमित की

अमेरिका ने वित्त वर्ष 2020 के लिए भारतीयों, पेशेवरों समेत विदेशी नागरिकों को लोकप्रिय H-1B वीजा दिए जाने की संख्या 65,000 तक सीमित कर दी है. एच-1 बी वीजा गैर-प्रवासी वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को खासतौर से तकनीकी विशेषज्ञता वाले पेशों में नौकरी देने की अनुमति देता है. तकनीकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए इस वीजा पर निर्भर रहती हैं.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

पाक ने भारतीय उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र खोला: पाकिस्तान ने अपने 11 हवाई मार्ग में से एक को भारत से पश्चिम की तरफ जाने वाली उड़ानों के लिए खोल दिया है. भारतीय वायु सेना की तरफ से बालाकोट में आतंकवादी शिविर पर 26 फरवरी को किए गए हवाई हमले के बाद पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह बंद कर दिया था.

ब्लैक होल की तस्वीर देख पाएंगे: दुनिया को ब्लैक होल की पहली तस्वीर का जल्द ही दीदार होने की उम्मीद है. दुनियाभर के खगोलविद् 10 अप्रैल को एक साथ छह बड़े संवाददाता सम्मेलन करेंगे. इस दौरन इवेंट हॉरिजन टेलीस्कोप (ईएचटी) के पहले परिणाम की घोषणा करेंगे जिसे मुख्य रूप से तस्वीर लेने के लिए ही बनाया गया है.

बोइंग घटाएगा 737 मैक्स का उत्पादन: हालिया विमान दुर्घटनाओं के बाद संकट का सामना कर रही विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने 737 मैक्स का उत्पादन इस महीने से कम करने का निर्णय लिया है.