डेविड मालपास विश्व-बैंक के 13वें अध्यक्ष चुने गये

डेविड मालपास 5 अप्रैल को विश्व-बैंक के 13वें अध्यक्ष चुने गये. विश्व-बैंक के कार्यकारी बोर्ड ने आम सहमति से 63 वर्ष के मालपास का विश्व-बैंक के 13वें अध्यक्ष के रूप में चयन किया. मालपास ने पूर्व विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम के जनवरी 2019 में इस्तीफा देने के बाद उनका स्थान लिया है. पढ़ें पूरा आलेख…»

लक्ष्मी विलास बैंक का इंडियाबुल्स हाउजिंग फाइनैंस के साथ विलय की घोषणा

लक्ष्मी विलास बैंक (LBB) ने 5 अप्रैल को इंडियाबुल्स हाउजिंग फाइनैंस (IBH) के साथ विलय की घोषणा की. इसका उद्देश्य अधिक पूंजी आधार और व्यापक भौगोलिक पहुंच वाला उद्यम बनाना है. पढ़ें पूरा आलेख…»

विक्रम किलरेस्कर ने CII के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला

किलरेस्कर सिस्ट्म लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विक्रम किलरेस्कर ने 5 अप्रैल को देश के प्रमुख उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने वर्ष 2019-20 के लिए अध्यक्ष का पदभार संभाला है. कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक उदय कोटक संगठन के अगले अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं. किलरेस्कर ने संगठन के अध्यक्ष एवं भारती इंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष राकेश भारती मित्तल का स्थान लिया है.


प्रफुल्ल पटेल फीफा कार्यकारी समिति के सदस्य चुने गये

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (AIFF) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल फीफा कार्यकारी परिषद के सदस्य चुने गये हैं. पटेल इस परिषद में चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गये हैं. उनका चुनाव 6 अप्रैल को कुआलालंपुर में एशियाई फुटबाल परिसंघ (AFC) के 29वीं कांग्रेस के दौरान हुए मतदान में हुआ. पटेल के पक्ष में 46 में से 38 मत पड़े.

AFC की ओर से पांच सदस्यों को फीफा परिषद के लिए चुना गया है जिसमें AFC के अध्यक्ष और एक महिला सदस्य भी शामिल हैं. सदस्यों का चयन 2019 से 2023 तक के चार साल के कार्यकाल के लिए हुआ है.


5 अप्रैल: 56वां राष्ट्रीय समुद्री दिवस मनाया गया

प्रत्येक वर्ष 5 अप्रैल को देशभर में ‘राष्ट्रीय समुद्री दिवस’ (National Maritime Day) मनाया जाता है. इस वर्ष (5 अप्रैल 2019 को) राष्ट्रीय समुद्री दिवस का 56वां संस्करण मनाया गया. पढ़ें पूरा आलेख…»

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका और चीन अगले चार हफ्तों में एक ऐतिहासिक व्यापार समझौता करने के करीब हैं. राष्ट्रपति ट्रम्प यह ऐसे समय पर आयी है जब शीर्ष चीनी और अमेरिकी अधिकारी वाशिंगटन में एक समझौते पर पहुंचने के लिए बैठक कर रहे हैं.

मॉलदीव में नई संसद के लिए चुनाव: मॉलदीव में 6 अप्रैल को नई संसद के लिए चुनाव हो रहा है. यहां मुख्‍य मुकाबला पूर्व राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद नशीद की मॉलदीव्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी और पूर्व राष्‍ट्रपति अब्‍दुल्‍ला यामीन के विपक्षी गठबंधन के बीच है.

नासा और इसरो के बीच सहयोग: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के चेयरमैन जेम्स ब्रिडेनस्टाइन ने कहा है कि नासा और इसरो के बीच सहयोग बरकरार रहेगा. गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले ब्रिडेनस्टाइन ने अंतरिक्ष में मलबा पैदा करने को लेकर भारत के उपग्रह भेदी मिसाइल परीक्षण की आलोचना की थी.

कनिष्क कटारिया बने UPSC की परीक्षा के टॉपर: मुंबई के भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (IIT) के छात्र कनिष्क कटारिया ने वर्ष 2018 के संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि श्रृष्टि देशमुख महिला वर्ग में शीर्ष पर हैं.