भारत ने आईएनएस अरिहंत की पहली निवारण गश्त सफलता पूर्वक तय किया

भारत की परमाणु पनडुब्बी ‘आईएनएस अरिहंत’ ने अपना पहला गश्ती अभियान को सफलतापूर्वक पूरा कर हाल ही में लौट आया है. इस गश्ती अभियान के दौरान अरिहंत की टीम ने एक महीने तक इसकी मारक क्षमता का सफल अभ्यास किया. अरिहंत की इस वापसी से भारत का परमाणु त्रिभुज पूरा हो गया है. आईएनएस अरिहंत की इस सफलता के बाद अब जमीन और हवा से परमाणु हमला करने में सक्षम होने के बाद भारत अब समुद्र से भी परमाणु हमला करने में सक्षम देश बन गया है. इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने वाला भारत दुनिया का छठां देश है. अमेरिका, रुस, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस के बाद भारत ऩाभिकीय त्रिकोण पूरा करने वाली छठी महाशक्ति बन गया है.

आईएनएस अरिहंत: एक दृष्टि

  • यह देश की पूरी तरह स्‍वदेश निर्मित पहली परमाणु पनडुब्‍बी है.
  • इसका निर्माण डीआरडीओ के साथ ही कुछ संस्थाओं ने मिलकर किया है.
  • समुद्र के अंदर से ही लंबी दूर तक परमाणु मिसाइल दागने में सक्षम है.
  • इसका वजन करीब 6000 टन और लंबाई 111 मीटर है. यह 83 मेगावाट के परमाणु रिएक्टर से चलती है.
  • यह 350 मीटर की गहराई तक जा सकती है और पानी के भीतर 44 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है.
  • यह 3500 किलोमीटर तक लक्ष्य को पानी के भीतर से भेद सकती है.

उप-राष्ट्रपति की तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा

उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने तीन अफ्रीकी देशों- जिम्बाब्वे, बोत्सवाना और मलावी की सात दिन की यात्रा पूरी कर 5 नवम्बर को स्वदेश वापस आ गए. उन्होंने अपनी इस यात्रा की शुरुआत 31 अक्टूबर को बोत्सवाना से की थी. बोत्स्वाना यात्रा के प्रथम दिन श्री नायडु ने 13वीं वार्षिक वैश्विक प्रदर्शनी बोत्स्वाना- 2018 का उद्घाटन किया.

उप-राष्ट्रपति नायडू 2 से 4 नवम्बर तक जिम्बाब्वे और 4 से 5 नवम्बर तक मलावी की यात्रा पर थे. इस यात्रा के क्रम में उप-राष्ट्रपति ने जिम्बाब्वे में अपने समकक्ष किम्बो मोहादी से के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इस वार्ता के दौरान भारत और जिम्बाब्वे के बीच 6 समझौते हुए. ये समझौते खनन, प्रसारण, आईसीटी और पारंपरिक औषधियां के क्षेत्र में हुए. उन्होंने जिम्बाब्वे के हरारे में स्थित भारतीय दूतावास में नये चांसरी परिसर के लिए नींव रखी. यह परिसर हरारे में एक प्रतिष्ठित संरचना होगी. पिछले 21 वर्षों में भारत के किसी बड़े नेता की यह पहली जिम्बाब्वे यात्रा थी. इससे पहले 1996 में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौडा जिम्बाब्वे की यात्रा पर गये थे.

इस यात्रा के अंतिम चरण में उप-राष्ट्रपति ने मलावी की यात्रा की. मलावी यात्रा के दौरान भारत और मलावी ने प्रत्यर्पण संधि, शांतिपूर्ण कार्यों के लिए परमाणु क्षेत्र में सहयोग और राजनयिक तथा आधिकारिक पासपोर्ट के लिए वीज़ा में छूट के बारे में तीन समझौतो पर हस्ताक्षर किए. उप-राष्ट्रपति ने कल मलावी के राष्ट्रपति पीटर आर्थर मुथारिका से लिलोंग्वे में मुलाकात की. उपराष्ट्रपति ने मलावी के लिलोंग्वे में ‘जयपुर फुट’ शिविर का उद्घाटन किया और कई लाभार्थियों को भारत द्वारा निर्मित कृत्रिम अंग वितरित किए.

ईरान के खिलाफ तेल और वित्‍तीय क्षेत्रों पर अमरीकी प्रतिबंध 5 नवम्बर से लागू

ईरान के तेल और वित्‍तीय क्षेत्रों पर लगाया अमरीकी प्रतिबंध 5 नवम्बर 2018 से लागू हो गया है. ये ईरान पर लगे ये अब तक के सबसे बड़े प्रतिबंध हैं. ईरान द्वारा अपने बैलेस्टिक और परमाणु कार्यक्रमों को जारी रखने के आरोप पर अमेरिका द्वारा ये प्रतिवंध लगाये गये हैं. अमेरिकी सरकार ने कहा है कि वह साइबर हमले, बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण, पश्चिम एशिया में आतंकी समूहों का समर्थन जैसी ईरान की घातक गतिविधियों को रोकना चाहता है.

इस बीच अमेरिका ने ईरान से तेल आयात करने पर प्रतिबंधों से 8 देशों को तात्कालिक तौर पर छूट दी है. अमेरिका ने जिन देशों को छूट दी है, उनमें भारत, चीन, ग्रीस, इटली, तुर्की, दक्षिण कोरिया, ताइवान और जापान शामिल हैं. अमेरिका इससे पहले चाहता था कि भारत सहित सभी देश ईरान से पूरी तरह से तेल आयात बंद करें लेकिन यदि ऐसा होता तो कच्चे तेल के बाजार में भारी उठापटक होने का खतरा बढ़ जाता. भारत दुनिया में कच्चे तेल का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है और अपनी कुल जरूरत का 80 फीसदी आयात के जरिए पूरा करता है. इराक और सउदी अरब के बाद ईरान भारत का तीसरा बड़ा आपूर्तिकर्ता देश है.


भारत से आयातित फ्लोरोपॉलीमर पर डंपिंग रोधी शुल्क नहीं लगाने का अमेरिका का फैसला

अमरीकी अंतरराष्ट्रीय व्यापार आयोग ने भारत और चीन से आयातित सिंथेटिक फ्लोरोपॉलीमर पर डंपिंग रोधी शुल्क नहीं लगाने का फैसला किया है. फ्लोरोपॉलीमर नॉन स्टिक बर्तनों पर परत चढ़ाने में काम आता है. आयोग ने माना है कि भारत और चीन से आने वाले पॉलीटेट्राफ्लोराएथिलीन या पीटीएफई रेसिन अमरीका में उचित मूल्य से कम दाम पर बेचे गए थे.


जम्‍मू कश्‍मीर की शीतकालीन राजधानी जम्‍मू से सचिवालय का कार्य शुरू

जम्‍मू कश्‍मीर में 5 नवम्बर से राज्‍य सरकार के सचिवालय ने शीतकालीन राजधानी जम्‍मू से काम करना शुरू कर दिया. जम्‍मू-कश्‍मीर में अर्द्धवार्षिक दरबार मूव व्‍यवस्‍था के तहत राज्‍य सरकार का कामकाज गर्मियों में छह महीने श्रीनगर से और सर्दियों में छह महीने जम्‍मू से होता है.


खेल के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और दक्षिण कोरिया के बीच समझौते

भारत और दक्षिण कोरिया ने खेल के क्षेत्र में सहयोग के समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं. खेल मंत्री कर्नल राज्‍यवर्द्धन राठौड़ और दक्षिण कोरिया के संस्‍कृति, खेल तथा पर्यटन मंत्री दो जोंग ह्वान ने 5 नवम्बर को नई दिल्‍ली में इस इस समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए. इस समझौते से दोनों देशों को एक-दूसरे की विशेषज्ञता से लाभ मिल सकेगा.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला भारत यात्रा पर: भारत की यात्रा पर आयी दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति की पत्‍नी और प्रथम महिला श्रीमती किम जंग-सुक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की. किम प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर भारत आयी हैं. किम जोंग सुक अयोध्या में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित दीपोत्सव में और महारानी सूरीरत्न के नए स्मारक की आधारशिला स्थापना समारोह में भाग लेंगी. माना जाता है कि करीब 2000 वर्ष पहले राजकुमारी सूरीरत्न अयोध्या से थी और उन्होंने कोरिया की यात्रा की तथा वहां के नरेश किम सूरो से विवाह किया. उसके बाद उन्हें हिव ह्वांग ओक के नाम से जाना जाता है.

श्रीलंका राजनीतिक संकट: श्रीलंका में संसद अध्‍यक्ष कारू जयसूर्या ने कहा है कि जब तक नई सरकार सदन में बहुमत सिद्ध नहीं करती वे उसे मान्‍यता नहीं देंगे. उन्‍होंने ये बयान इस महीने की चौदह तारीख को संसद का अधिवेशन बुलाने के राष्‍ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के आदेश के बाद दिया है. श्रीलंका में 27 अक्टूबर 2018 को उस समय राजनीतिक संकट गहरा गया था जब राष्ट्रपति सिरिसेना ने औचक फैसले में प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे को बर्खास्त कर दिया. उन्होंने महिंदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है.

यमन संकट के समाधान के लिए ब्रिटेन साथ: ब्रिटेन ने यमन में मानवीय संकट के समाधान के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अन्य सदस्यों से मिलकर काम करने की घोषणा की है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतरेश ने भी यमन में हिंसा रोकने का आह्वान किया है. यूनीसेफ के अनुसार यमन में पांच साल से कम उम्र के लगभग 20 लाख बच्चे भयंकर कुपोषण का शिकार हैं और करीब चार लाख बच्चों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है.

पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट: रूस के कैरियन खुचोनोफ ने पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2018 का सिंगल्स खिताब जीत लिया है. उऩ्होंने इस प्रतियोगिता के फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 7-5, 6-4 से हराया. इस जीत के साथ ही खुचोनोफ मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले दूसरे रूसी खिलाड़ी बन गये हैं. 2009 में रूस के निकोले डेविडेन्को ने यह खिताब जीता था.

जारलोरलुक्स ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप: भारत के शुभंकर डे ने जर्मनी के सार्ब्रुकन में जारलोरलुक्स ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीत ली है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में शुभंकर ने ब्रिटेन के राजीव औसफ को सीधे सेटों में 21-11, 21-14 से हराया. यह दोनों खिलाड़ियों का पहला मुकाबला था. 2018 में शुभंकर की यह पहली खिताबी जीत है. मार्च में वे चैकगणराज्य में हुए कबाल इंटरनेशनल टूर्नामेंट में उपविजेता रहे थे.

रक्षा मंत्री जवानों संग दिवाली मनाएंगी: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी दिबांग घाटी जिले में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगी. जवानों के परिवारों के साथ दिवाली का जश्न मनाने की परंपरा जारी रखते हुए निर्मला सीतारमण इस साल दिनजन (असम), एंड्रा ला-ओमकर और अनिनी (अरुणाचल प्रदेश) में दिवाली का जश्न मनाएगी.

अमेरिकी प्रतिबंधों ने भारतीय कंपनियों को क्यूबा दवा भेजने से रोका: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि क्यूबा पर अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण भारतीय कंपनियां कैरिबियाई राष्ट्र को दवाएं और विकास संबंधित उपकरण नहीं भेज पा रहीं हैं. महासभा ने एक नवंबर को दो के मुकाबले 189 के भारी बहुमत से प्रतिबंधों की आलोचना वाला प्रस्ताव पारित कर अमेरिका से प्रतिबंधों को हटाने को कहा था. क्यूबा पर अमेरिकी प्रतिबंधों को लेकर महासभा में अपनी वार्षिक रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और कम से कम चार अन्य बैंकों ने लेन-देन करने से इनकार कर दिया, जो क्यूबा को जरूरी चीजों का निर्यात करने के लिए जरूरी था.

द कोरिया-अमेरिका नौसैनिक अभ्यास: दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच बटालियन स्तरीय नौसैनिक अभ्यास पांच नवंबर से शुरू हुआ. दोनों देशों के नौसैनिक संयुक्त रूप से दो हफ्ते तक चलने वाले प्रशिक्षण का शुभारंभ दक्षिणपूर्वोत्तर बंदरगाह शहर पोहांग में किया. इसमें दक्षिण कोरिया के 500 नौसैनिक और अमेरिका के ओकिनावा में तैनात 3-मैरीन एक्सपेडिशनरी फोर्स के जवान शामिल होंगे.

इजरायल वायुसेना का सैन्याभ्यास: इजरायल की वायुसेना ने पांच नवंबर को बड़े पैमाने पर दो सैन्याभ्यास शुरू किए. इस सैन्याभ्यास का नाम ‘स्काइ एंजेल्स’ और ‘ब्लू एंड व्हाइट फ्लैग’ नाम दिया गया है, जो 15 नवंबर को समाप्त होंगे. इन सैन्याभ्यासों में अमेरिका, इटली, क्रोएशिया, चेक गणराज्य, कनाडा और नीदरलैंड्स भी हिस्सा ले रहे हैं.