भारत ने 2022 में होने वाले हॉकी विश्व कप की मेजबानी का दावा पेश किया

भारत ने 2022 में होने वाले पुरुष और महिला हॉकी विश्व कप की मेजबानी का दावा पेश किया है. भारत के साथ ही आस्ट्रेलिया, जर्मनी, मलेशिया, न्यूजीलैंड और स्पेन ने भी चार इस विश्व कप की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश की है. गौरतलब है कि भारत ने बीते साल 2018 में ही पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी की थी. इस विश्व कप के सभी मैच भुवनेश्वर में आयोजित किए गए थे.

भारत और जर्मनी ने पुरुष और महिला दोनों विश्व कप की मेजबानी करने की इच्छा जाहिर की है जबकि मलेशिया और स्पेन ने सिर्फ पुरुष विश्व कप के लिए दावा किया है. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) अब इन सभी की दावेदारियों की समीक्षा करेगा.

वेनेजुएला राजनीतिक संकट: कई देशों ने जुआन गुआदो को देश के अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता दी

फ्रांस, जर्मनी और स्पेन समेत यूरोपीय संघ के करीब 16 देशों ने वेनेजुएला के विपक्षी नेता जुआन गुआदो को देश के अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर आधिकारिक मान्यता दे दी है. ये देश वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर इस्तीफा देने और देश में आम चुनाव कराने को लेकर अतंरराष्ट्रीय दबाव बना रहे हैं. इससे पहले वेनेजुएला में विपक्षी नेता हुआन गुआदो के आग्रह पर अमेरिका ने वेनेजुएला में मदद भेजने की भी घोषणा की थी.
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने गुआदो पर तख्तापलट की कोशिश का आरोप लगाया है. अमेरिकी मदद को सैन्य हस्तक्षेप बताते हुए उन्होंने अमेरिका का मदद के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.

हुआन गुआदो ने स्वयं को देश का कार्यवाहक राष्‍ट्रपति घोषित किया था
वेनेजुएला में उस समय राजनितिक संकट गहरा गया जब विपक्ष के नेता और संसद के अध्यक्ष हैं हुआन गुआदो ने 23 जनवरी को स्वयं को देश का कार्यवाहक राष्‍ट्रपति घोषित कर दिया था. इस प्रकार देश में निकोलस मादुरो और हुआन गुआदो दोनों राष्ट्रपति होने का दावा कर रहे हैं.

क्या है मामला?
अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने हुआन गुआदो को वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दे चुके हैं. अमेरिका ने निकोलस मादुरो पर अवैध तरीके से चुनाव में जीत कर सत्ता हथियाने का आरोप लगाया हैं. दरअसल, पश्चिमी देश सोशलिस्ट नेता निकोलस मादुरो पर इस्तीफा देने के लिए दबाव बना रहे हैं. अमेरिका वेनेजुएला के विपक्षी नेता और स्वयंभू अंतरिम राष्ट्रपति जुआन गुइदो के समर्थन में है और उन्हें सत्ता सौंपना चाहता है.

दरअसल वेनेज़ुएला पिछले कुछ समय से भयानक आर्थिक तंगी के दौर से गुज़र रहा है. यहां दवाओं और खाने जैसी ज़रूरी चीज़ों की कमी हो गई है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक 2014 से अब तक 30 लाख लोग देश छोड़कर जा चुके हैं. वेनेज़ुएला के लोग इन्हीं मुद्दों को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं.

पश्चिम बंगाल में संवैधानिक संकट की स्थिति

पश्चिम बंगाल में हाल ही में उत्पन्न संवैधानिक संकट के एक मामले में CBI द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 5 फरवरी को सुनवाई की. मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन-सदस्यीय पीठ ने इस पर अपना फैसला सुनाते हुए कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को भ्रष्टाचार के एक मामले केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के समक्ष शिलांग में पेश होने का आदेश दिया.

क्या है मामला?
पश्चिम बंगाल में 3 फरवरी को उस समय संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी जब CBI की एक टीम को राज्य पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. CBI की यह टीम एक चिट फंड घोटालों से जुड़े मामलों की जांच के सिलसिले में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के आवास पर गयी थी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना को देश के संघीय ढांचे पर आक्रमण आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गईं हैं.


ISRO ने मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र का उद्घाटन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने मानवीय अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ के लिए हाल ही में ‘मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र’ (HSFC) का अनावरण किया है. इस केंद्र का उद्घाटन इसरो के पूर्व अध्यक्ष के कस्तूरीरंगन द्वारा किया गया था. यह केंद्र बेंगलुरु में ISRO मुख्यालय परिसर में है.

उल्लेखनीय है कि ‘गगनयान’ भारत का पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन है. इस योजना का पहला मानव रहित मिशन दिसंबर 2020 और दूसरा जुलाई 2021 तक है. मानवयुक्त मिशन दिसंबर 2021 में तय किया गया है.


कॉरपोरेशन बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पीवी भारती की नियुक्ति

कॉरपोरेशन बैंक ने पीवी भारती को प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया है. वह बैंक में यह पद संभालने वाली पहली महिला है. भारती 15 सितंबर, 2016 से केनरा बैंक की कार्यकारी निदेशक पद पर कार्यरत थीं.


केरल ने दवा कीमत निगरानी इकाई का गठन किया

केरल ने आवश्यक दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की कीमतों के उल्लंघन की जाँच करने के लिये हाल ही में एक मूल्य निगरानी और अनुसंधान इकाई (Price Monitoring and Research Units- PMRU) स्थापित किया है. राज्य में दवाओं की मूल्य निगरानी ‘राज्य ड्रग्स प्राइस कंट्रोल ऑर्डर’ (Drugs Price Control Order- DPCO) के तहत किया जायेगा. देश में PMRU स्थापित करने वाला केरल पहला राज्य बन गया है.


काला घोड़ा महोत्सव 2019 की मुंबई में शुरुआत

प्रत्येक वर्ष फरवरी माह में मुंबई में काला घोड़ा महोत्सव मनाया जाता है. यह महोत्सव फरवरी के पहले शनिवार को शुरू होता है और 9 दिनों तक चलता है. इस बार (2019 में) यह फेस्टिवल 2 फरवरी से 10 फरवरी तक मनाया जा रहा है.

इस महोत्सव की शुरुआत 1999 में हुई थी. इसे देश के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सवों में से एक माना जाता है. इस फेस्टिवल में कला से लेकर क्राफ्ट, डांस और थिअटर और लिटरेचर संबंधी ऐक्टिविटीज़ कराई जाती हैं.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारतीय क्रिकेट टीम ICC रैंकिंग में दूसरे स्थान पर: भारतीय क्रिकेट टीम ICC एकदिवसीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई जबकि कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह क्रमश: बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं. आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला जीतने के बाद भारतीय टीम के 122 अंक हो गए हैं और टीम इंग्लैंड (126) के बाद दूसरे स्थान पर चल रही है.

इसरो का 40वां संचार उपग्रह जीसैट-31 का प्रक्षेपण: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) फ्रेंच गुएना के कुरू अंतरिक्ष केन्द्र से अपने 40वें संचार उपग्रह जीसैट-31 को 6 फरवरी को प्रक्षेपित करेगा. इस उपग्रह का जीवनकाल 15 साल का है. 2,535 किलोग्राम वजनी इस उपग्रह को को एरिएन-5 (वीए247) के माध्यम से प्रक्षेपित किया जाएगा.

अमेरिका-चीन के व्यापारिक युद्ध: संयुक्त राष्ट्र ने अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापारिक युद्ध पर चेतावनी देते हुए कहा कि वैश्विक व्यापार और अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर डाल सकता है. अमेरिका ने 2018 में लगभग 250 बिलियन अमरीकी डॉलर के चीनी उत्पादों पर 10 से 25 प्रतिशत अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगाया था. अमेरिका ने चीन को चेतावनी दी थी कि व्यापार समझौते में 1 मार्च, 2019 तक महत्वपूर्ण प्रगति नहीं होने दिशा में 10 प्रतिशत लगा सीमाशुल्क 25 प्रतिशत हो जाएगा.

संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 फरवरी को देश के जाने माने 42 कलाकारों को वर्ष 2017 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान करेंगे. इन कलाकारों को पुरस्कार में एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान किया जाएगा.

ब्रिटेन ने जुआन गोइडो को वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दी: ब्रिटेन ने वेनेजुएला में विपक्ष के प्रमुख जुआन गोइडो को देश के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दी है. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने ताजा चुनाव कराने की कई यूरोपीय देशों की मांग को खारिज कर दिया है जिसके बाद ब्रिटेन ने यह घोषणा की.