वैश्विक नियंत्रण रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत को ‘BBB–’ रेटिंग दी

वैश्विक नियंत्रण रेटिंग एजेंसी फिच ने 4 अप्रैल को भारत को ‘BBB–’ (स्थिर वित्तीय परिदृश्य) रेटिंग दी है. यह लगातार 13वां साल है जब फिच ने भारत की रेटिंग को ‘BBB–’ पर बरकरार रखा है. इससे पहले एक अगस्त 2006 को फिच ने भारत के लिए साख ‘BBA’ से बढ़ाकर स्थिर परिदृश्य के साथ ‘‘बीबीबी-’ किया था. पढ़ें पूरा आलेख…»

UN-ESCAP ने चालू वित्त वर्ष में भारत की GDP वृद्धि 7.5 फीसद का अनुमान लगाया

संयुक्त राष्ट्र के एशिया-प्रशांत आर्थिक एवं सामाजिक आयोग (United Nations Economic and Social Commission for Asia and the Pacific UN-ESCAP) ने चालू वित्त वर्ष (2019-20) में भारत की विकास दर बढ़कर 7.5 फीसद पर पहुंच जाने का अनुमान व्यक्त किया है. पढ़ें पूरा आलेख…»

दोषसिद्ध कैदियों को स्वदेश वापस भेजने के लिए भारत और ब्राजील में समझौता

भारत और ब्राजील ने दोषसिद्ध कैदियों को स्वदेश वापस भेजने के लिए एक समझौता किया है. इसके तहत कैदी अपनी बची हुई जेल की सजा को अपने देश में पूरा कर सकते हैं. इस समझौते के लिए दोनों देशों ने 24 जनवरी 2019 को ‘इंस्ट्रूमेंट्स ऑफ रेटिफिकेशन’ का आदान-प्रदान किया. इस समझौते के तहत सजायाफ्ता कैदी को इसी शर्त पर उसके देश को सौंपा जाएगा कि वह उस देश का नागरिक हो और उसे मौत की सजा नहीं दी गई हो.


अमरीकी संसद ने यमन में अमरीकी सेना हटाए जाने के पक्ष में मतदान किया

अमरीका में हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव्स ने यमन में अमरीकी सेना हटाए जाने के पक्ष में मतदान किया है. प्रतिनिधि सभा ने यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व वाले अभियान को राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के समर्थन को नामंजूर का दिया. प्रतिनिधि सभा ने 30 दिन के अंदर अमरीकी सेना हटाए जाने को भी मंज़ूरी दी. अमेरिकी सीनेट ने यह प्रस्ताव पहले ही पारित कर चुकी है. अब इसे अनुमोदन के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प के पास भेजा जाएगा.


मानकीकरण मूल्यांकन में सहयोग करने के लिए BIS और IIT दिल्ली में समझौता

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने मानकीकरण मूल्यांकन के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए 4 अप्रैल को IIT दिल्ली के साथ एक समझौता किया है. इस समझौते के अनुसार IIT दिल्ली मानकीकरण, परीक्षण और अनुरूपता मूल्यांकन के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास परियोजनाओं के लिए बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा. वहीं BIS इन परियोजनाओं के लिए IIT दिल्ली को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा.

BIS क्या है?
BIS, भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) का संक्षिप्त रूप है. BIS भारत में राष्ट्रीय मानक निर्धारित करने वाली संस्था है. BIS 23 दिसम्बर 1986 को संसद के एक अधिनियम के माध्यम से अस्तित्व में आया था. यह उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन कार्य करती है. पहले यह ‘भारतीय मानक संस्थान’ (Indian Standards Institution- ISI) के नाम से जाना जाता था जिसकी स्थापना 1947 में हुई थी.


IL & FS ने सीएस राजन को अपना प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (IL & FS) ने सीएस राजन को अपना प्रबंध निदेशक (MD) और विनीत नैयर को कार्यकारी उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. IL & FS के वर्तमान चेयरमैन उदय कोटक हैं.

उल्लेखनीय है कि पूर्व उपाध्यक्ष और MD हरि शंकरन को धोखाधड़ी के चलते गिरफ्तार किये जाने के बाद ये नियुक्ति हुई है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) IL & FS पर 2364 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग आरोप की जांच कर रहा है.


RBI ने तरलता कवरेज अनुपात के नियमों में बदलाव किया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने तरलता कवरेज अनुपात (Liquidity Coverage Ratio- LCR) नियमों में बदलाव किया है. इस बदलाव के तहत बैंकों को इसमें 2 फीसदी अतिरिक्त LCR की अनुमति दी गयी है. इसका उद्देश्य बैंकों में नकदी की स्थिति में और सुधार लाना है. इस पहल से जहां एक तरफ बैंकों की तरलता संबंधी जरूरत पूरी होगी वहीं दूसरी तरफ बैंकों को कर्ज पर देने के लिए अतिरिक्त नकदी जारी होगी.


5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम की जयंती

प्रत्येक वर्ष 5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें याद किया जाता है. इस वर्ष (2019) उनकी 112वीं जयंती है. जगजीवन राम को आम तौर पर बाबूजी के नाम से जाना जाता है. उनका जन्म शोभी राम और वसंती देवी के यहां 5 अप्रैल, 1908 को बिहार के भोजपुर के चंदवा गांव में हुआ था. बाबू जगजीवन राम ने स्वतंत्रता संग्राम में अत्यंत सक्रिय और महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारत-इटली 7वां विदेश कार्यालय परामर्श बैठक: भारत और इटली के बीच 7वां विदेश कार्यालय परामर्श बैठक 4 अप्रैल को नई दिल्ली में आयोजित हुआ. बैठक में जहां भारत का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के सचिव ए गीतेश सरमा ने किया, वहीं इटली का नेतृत्व इतालवी विदेश मंत्रालय के वैश्विक मामलों के महानिदेशक लुका सब्बाटुची ने किया.

अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता बहुत अच्छी तरह आगे बढ़ रही है और अगले चार हफ्तों में चीन के साथ व्यापार समझौता हो सकता है.

बिना किसी समझौते के ब्रेक्जिट को रोकने का प्रयास: जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा है कि उनका देश यूरोपीय संघ (ईयू) के अन्य सदस्य देशों के साथ खड़ा रहेगा और बिना किसी समझौते के ब्रेक्जिट को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. मर्केल ने आयरिश प्रधानमंत्री लियो वारड्कर के साथ बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की.