भारत और नेपाल के बीच पहली रेल यात्री रेल सेवा की शुरुआत

भारत और नेपाल के बीच 4 नवम्बर को यात्री रेल सेवा की शुरुआत हुई. यह रेल सेवा बिहार में बथनाहा से नेपाल के मोरांग जिले में कटहरी स्टेशन तक शुरू की गयी है. इस लाइन पर गाड़ियों को चलाने का अभी परीक्षण चल रहा है. भारतीय रेल नेटवर्क को नेपाल से जोड़ने वाला यह मार्ग 18.1 किलोमीटर का है. इस रेलमार्ग का 13.1 किलोमीटर हिस्सा नेपाल में पड़ता है. इस रेलमार्ग की अनुमानित लागत 4.48 अरब डालर है. भारत ने यह धन भारत अपनी आर्थिक सहयोग नीति के तहत खर्च कर रहा है.

तेल विपणन कंपनियों और जन-सेवा केन्‍द्रों के बीच समझौता

लोगों को रसोई गैस की सेवाएं उपलब्‍ध कराने के लिए 3 नवम्बर को तेल विपणन कम्‍पनियों और जन-सेवा केन्‍द्रों ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किया. इस समझौता के बाद जन सेवा केन्‍द्रों पर रसोई गैस सिलेन्‍डर, रीफि‍लिंग, नए कनेक्‍शनों के लिए बुकिंग और सिलेन्‍डरों के वितरण जैसी सेवाएं उपलब्‍ध हो सकेंगी. यह समझौता दूरदराज के इलाक़ों में रहने वालों को रसोई गैस संबंधी सेवाएं देने में एक ऐतिहासिक क़दम है.

ओडिशा में 25 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी

ओडिशा सरकार ने 25,845 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को 3 नवम्बर को मंजूरी दी. इनमें नाल्को, हिंडाल्को, वेदांता और चिरिपाल पॉली फिल्म्स लिमिटेड के छह मेगा प्लांट भी शामिल हैं. इन निवेश प्रस्तावों से कुल 13,700 रोजगार पैदा होने की संभावना है. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय अथॉरिटी ने इन बड़े निवेश प्रस्तावों को अनुमति दी. कुल 25,845 करोड़ के निवेश प्रस्तावों में वेदांता लिमिटेड 14,223 करोड़ का निवेश करेगी. इस एल्युमीनियम निर्माता कंपनी ने कालाहांडी जिले में अपनी रिफाइनरी इकाई की क्षमता बढ़ाने की योजना बनाई है.


झारखंड में किसानों को मोबाइल फोन उपलब्ध कराने की घोषणा

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के 28 लाख किसानों को मोबाइल फोन उपलब्ध कराने की घोषणा की है. यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने के लिए किया गया है. भ्रष्टाचार से मुक्ति और सरकारी काम में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार आगामी बजट में किसानों को ये फोन उपलब्ध कराएगी.


वायु प्रदूषण को कम करने के लिए स्मॉग टावर का निर्माण

दिल्ली की एक स्टार्टअप कंपनी ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ‘सिटी क्लिनर’ नाम से एक प्यूरीफायर (स्मॉग टावर) का निर्माण किया है. यह प्यूरीफाय जो तीन किलोमीटर के दायरे में रह रहे 75,000 लोगों को स्वच्छ हवा दे सकता है. सिटी क्लिनर की लंबाई 40 फुट है. इसमें प्रति दिन 3.2 करोड़ क्यूबिक मीटर की हवा को स्वच्छ करने की क्षमता है. यह प्यूरीफायर अपने चारों ओर की हवा खींचेगा और यह प्रत्येक घंटे 1,300,000 क्यूबिक मीटर हवा साफ करेगा. प्यूरीफायर की अनुमानित कीमत प्रति टावर 1.75 करोड़ से दो करोड़ के बीच हो सकती है.

विश्व स्वास्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, दुनिया के दस सबसे प्रदूषित शहरों में से छह शहर भारत के हैं जिसमें दिल्ली इस सूची में सबसे ऊपर है. ग्रीन पीस की पिछले साल प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में वायु प्रदूषण के कारण हर साल 12 लाख लोगों की मौत होती है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारत-वेस्टइंडीज़ टी-20 क्रिकेट सीरीज़: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच टी-20 मैचों की क्रिकेट सीरीज़ के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से पराजित कर दिया. वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 109 रन ही बना पाई. दिए गए 110 रनों के लक्ष्य को भारत ने 17.5 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. ये मुक़ाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. दोनों देश पहली बार भारत में टी-20 सीरीज खेल रहे हैं. रोहित शर्मा इस सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं.

उप-राष्ट्रपति तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा पर: उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 3 देशों की अपनी यात्रा के तीसरे चरण में मलावी में हैं. जहां उन्होंने लिलोंग्वे में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. उपराष्ट्रपति ने मलावी के विकास में भारतीय समुदाय को लोगों के योगदान की सराहना की और उन्हें भारतीय प्रवासी दिवस 2019 में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया. उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू तीन अफ्रीकी देशों जिम्बाब्वे, बोत्सवाना और मलावी की सात दिन की यात्रा पर हैं.

हरिद्वार में ज्ञान कुंभ का आयोजन: राष्‍ट्र‍पति रामनाथ कोविंद ने उत्‍तराखंड के ऋषिकेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित किया. उत्‍तराखंड की यात्रा के क्रम में इससे पूर्व उन्होंने हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में दो दिन के ज्ञान कुंभ का भी उद्घाटन किया था.

अफगानिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय वार्ता: रूस, 9 नवंबर को दोहा में अफगानिस्तान के मामले पर अंतरराष्ट्रीय वार्ता आयोजित करेगा. इस वार्ता में अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के प्रतिनिधि भाग लेंगे. यह पहला मौका है जब अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और तालिबान दोनों ही इस सम्मेलन में अपने प्रतिनिधिमंडल को भेजने पर सहमत हुए हैं. रूस की तरफ से अमेरिका, भारत, ईरान, चीन, पाकिस्तान और पांच मध्य एशिया के पूर्व सोवियत रिपब्लिक देशों के प्रतिनिधिमंडल को भेजने का न्यौता दिया था.

उद्यमशीलता और कारोबार पर राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी: उद्यमशीलता और कारोबार विकास पर दो दिन की राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी का आयोजन नई दिल्ली में किया गया. आयुष मंत्री श्रीपद यसो नाइक ने इस संगोष्‍ठी का उदघाटन किया. उन्होंने देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्‍तेमाल पर बल दिया.