चालू वित्त वर्ष 2019-20 की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक मुंबई में हुई. पढ़ें पूरा आलेख…»

वर्तमान दरें: एक दृष्टि
नीति रिपो दर6.00%
प्रत्‍यावर्तनीय रिपो दर5.75%
सीमांत स्‍थायी सुविधा दर6.25%
बैंक दर6.25%
CRR4%
SLR19.25%

UAE ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘दि ऑर्डर ऑफ ज़ायेद’ से अलंकृत करने का निर्णय लिया

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘दि ऑर्डर ऑफ ज़ायेद’ से अलंकृत करने का निर्णय लिया है. यह UAE का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. पढ़ें पूरा आलेख…»

शिकागो में लोरी लाइटफुट पहली अश्वेत महिला महापौर चुनी गई

शिकागो में लोरी लाइटफुट को 3 अप्रैल को महापौर चुना गया. लोरी पहली अफ्रीकी अमरीकी अश्वेत महिला है जिनको महापौर चुना गया है. 56 वर्षीया वकील लॉरी लाइटफुट एक सक्रिय वकील तथा संघीय अभियोक्ता है. इससे पहले वे किसी भी पद पर निर्वाचित नहीं रही और उन्होंने भारी मतों के अंतर से ये चुनावी जीता है.


ब्रेक्जिट प्रक्रिया का समय बढ़ाने के लिए ब्रिटेन की संसद में विधेयक पारित

ब्रिटेन की संसद ने 4 अप्रैल को बहुमत से एक विधेयक पारित किया है. इस विधेयक के बाद अब प्रधानमंत्री टेरेजा मे को यूरोपीय यूनियन से अलग होने (ब्रेक्जिट) की प्रक्रिया पूरी करने का समय बढ़ाना पड़ेगा. इस विधेयक को कानून बनाने के लिए ऊपरी सदन हाउस ऑफ लार्ड्स का अनुमोदन भी चाहिए. समय बढ़ाया जायेगा या नहीं इसका फैसला अब भी यूरोपीय संघ ही करेगा.


वायु प्रदूषण के कारण भारत में समय से पहले 12 लाख मौतें

बास्टन स्थित हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टीट्यूट द्वारा कराए गए एक अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण के कारण भारत में समय से पहले 12 लाख मौतें हो रही है. रिपोर्ट के अनुसार आज जन्मे उन बच्चों के जीवन काल में औसतन 20 माह की कमी हो जाएगी जो उच्च प्रदूषण से ग्रस्त क्षेत्रों में जी रहे हैं. सबसे खराब स्थिति दक्षिण एशिया में है जहां प्रदूषण जीवनकाल में ढाई वर्ष की कमी कर रहा है. संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार 2017 में भारत और चीन दोनों में वायु प्रदूषण के कारण 12—12 लाख लोगों की जानें गई.


4 अप्रैल: अंतरराष्ट्रीय खदान जागरुकता दिवस 2019

प्रत्येक वर्ष 4 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस (IMAD) मनाया जाता है. यह दिवस लैंडमाइंस की वजह से पैदा हुए खतरे से सुरक्षा प्रदान करने, स्वास्थ्य और जीवन से सम्बंधित परेशानियों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. पढ़ें पूरा आलेख…»

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

अंतर्राष्‍ट्रीय ग्रिडटेक सम्‍मेलन का उद्घाटन: नई दिल्‍ली में 4 अप्रैल को अंतर्राष्‍ट्रीय ग्रिडटेक सम्‍मेलन का आयोजित किया गया. उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने इस सम्‍मेलन का उद्घाटन करते कहा है कि भारत ने कार्बन मुक्‍त ऊर्जा का उत्‍पादन करने का संकल्‍प लिया है. उन्‍होंने कहा कि देश में 2022 तक 175 गीगा वॉट बिजली का उत्‍पादन गैर-परंपरागत स्रोतों से करने का लक्ष्‍य रखा गया है. सम्‍मेलन का आयोजन पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने किया है.

पाकिस्तान को FATF की ओर से प्रतिबंधित किया जा सकता: पाकिस्तान को FATF की ओर से प्रतिबंधित किया जा सकता है. प्रतिबंधित आतंकी गुटों को धन संबंधी व अन्य मदद न रोकने को दोषी होने की स्थिति में उसे ये प्रतिबंध झेलना होगा. पिछले साल जून में वित्तीय कार्रवाई कार्य बल की ओर से उसे ऐसे संदिग्ध देशों की ग्रे सूची में डाला गया था जो आतंकवादियों के विरुध ठोस कदम उठाने में नाकाम रहे हैं.

पाकिस्तान की GDP वृद्धि दर 3.9 प्रतिशत: एशियाई विकास बैंक (ADB) ने कहा है कि पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि दर वर्ष 2018 की 5.2 प्रतिशत से और गिरकर वित्त वर्ष 2019 में 3.9 प्रतिशत हो सकती है. ADB की रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में नकदी संकट के कारण व्यापक आर्थिक चुनौतियां सामने आई हैं.