भारत और जिम्बाब्वे के बीच 6 समझौते

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 नवम्बर को 6 समझौते पर हस्ताक्षर हुए. ये समझौते जिम्बाब्वे की यात्रा पर गये उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और जिम्बाब्वे में अपने समकक्ष किम्बो मोहादी से के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान हुए. दोनों देशों के बीच जिन क्षेत्रों में हस्ताक्षर हुए उसमें खनन, प्रसारण, आईसीटी और पारंपरिक औषधियां शामिल हैं. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने वहां के राष्ट्रपति एमर्सन मनंगाग्वा से भी मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी सार्थक बातचीत हुई. इससे पूर्व उन्होंने हरारे में स्थित भारतीय दूतावास में आज नये चांसरी परिसर के लिए नींव रखी. यह परिसर हरारे में एक प्रतिष्ठित संरचना होगी.

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 31 अक्टूबर 2018 से तीन अफ्रीकी देशों जिम्बाब्वे, बोत्सवाना और मलावी की सात दिन की यात्रा पर हैं.

कंपनी संशोधन अध्यादेश-2018 लागू

सरकार ने ‘कंपनी संशोधन अध्यादेश-2018’ को 2 नवम्बर 2018 से लागू कर दिया. इससे कंपनी नियमों के बेहतर अनुपालन के जरिए कारोबार आसान बनाने में मदद मिलेगी. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अध्यादेश लागू करने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले को मंजूरी दी थी. अधिनियम के तहत मुख्य संशोधनों में 16 प्रकार के कंपनी अपराधों का निपटारा विशेष अदालतों के बदले स्थानीय तौर पर करना शामिल है.

यह अध्यादेश व्यापार संबंधी अपराधों के कंपनी अधिनियम 2013 की समीक्षा के लिए सरकार द्वारा नियुक्त समिति की सिफारिशों पर आधारित है. इसका उद्देश्य न्यायालयों पर कंपनी संबंधी हल्के मामलों का बोझ कम करना है. समिति ने एक सीमा से अधिक संख्या में कंपनियों का निदेशक बनने पर व्यक्ति को इसके लिए अपात्र घोषित करने और स्वतंत्र निदेशक के वेतन की अधिकतम सीमा तय करने का सुझाव दिया था.

नासा का अंतरिक्ष यान ‘डॉन’ सेवा से मुक्त

अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी (नासा) क्षुद्रग्रहों का अध्ययन करने के लिए भेजे गये अंतरिक्ष यान ‘डॉन’ को सेवा मुक्त कर दिया है. इस अंतरिक्ष यान को क्षुद्रग्रहों की पट्टी में दो सबसे बड़े क्षुद्रग्रहों का अध्ययन करने के लिए 11 साल पहले भेजा गया था.

डॉन का ईंधन खत्म होने के कारण उसे सेवा से मुक्त किया गया है. यह अंतरिक्ष यान ईंधन हाइड्रोजन इंधन से चल रहा था. यह ईंधन डॉन के एंटीना को धरती की तरफ बनाए रखने और उसके सौर पैनलों को रीचार्ज के लिए सूरज की ओर घुमाने में मदद करता था.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

श्रीलंका राजनीतिक संकट: श्रीलंका में अपदस्‍थ प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के नेतृत्‍व वाले सांसदों के समूह ने नवनियुक्‍त प्रधानमंत्री महिन्‍दा राजपक्षे के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाया है. इस प्रस्‍ताव को 225 सदस्‍यों वाली संसद में 119 सांसदों का समर्थन प्राप्‍त होने की बात कही गयी है. श्रीलंका में 27 अक्टूबर 2018 को उस समय राजनीतिक संकट गहरा गया था जब राष्ट्रपति सिरिसेना ने औचक फैसले में प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे को बर्खास्त कर दिया. उन्होंने महिंदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है.

अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध: अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रम्‍प ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है कि चीन के साथ उनके देश का न्‍यायोचित व्‍यापारिक समझौता हो जायेगा. उन्‍होंने व्‍हाइट हाउस में बताया कि प्रस्‍तावित समझौता दोनों ही पक्षों के लिए फायदेमंद होगा लेकिन अमरीका के लिए यह और भी अच्‍छा होगा.

अमेरिका-उत्तर कोरिया संबंध: उत्‍तर कोरिया ने कहा है कि अगर अमरीका उनके देश के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध नहीं हटाता तो वह अपनी परमाणु क्षमता बढ़ाने की नीति को फिर से शुरू कर सकता है. उत्‍तर कोरिया के इस वक्‍तव्‍य को अमरीका के साथ जारी परमाणु वार्ता से हटने की धमकी के रूप में देखा जा रहा है.

ईरान के खिलाफ अमरीकी प्रतिबंध: अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनॉल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि वे ईरान के साथ नया व्‍यापक समझौता करने को तैयार हैं. परन्‍तु जब तक ऐसा समझौता नहीं किया जाता है तब तक उसके खिलाफ लगाए गए कठोर प्रतिबंध जारी रहेंगे. अमरीकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि ईरान को परमाणु शस्‍त्र बनाने का मार्ग हमेशा के लिए छोड़ना होगा. ईरान के खिलाफ अमरीकी प्रतिबंध 5 नवम्बर से लागू हो गया है.

सैफ अंडर 15 फुटबाल में भारत को कांस्य पदक: सैफ अंडर 15 फुटबाल चैम्पियनशिप में भारत ने तीसरे स्थान के लिए मुकाबले में नेपाल को 1-0 से हराकर कांस्य पदक जीता. स्‍वर्ण पदक के लिए पाकिस्‍तान और बंगलादेश के बीच दोपहर बाद मुकाबला होगा.

पत्रकार जमाल खाशाकजी हत्‍या मामला: तुर्की के राष्ट्रपति रेसप तैयप अर्दोआन ने कहा है कि सउदी अरब के पत्रकार जमाल खाशाकजी की हत्या का आदेश सउदी सरकार के सर्वोच्च स्तर से आया था. उन्होंने कहा कि इसकी साजिश करने वालों को सामने लाना अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारी है

भारत 2019 में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि भारत 2019 में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. भारत 2017 में फ्रांस को पीछे छोड़कर सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के मामले में छठे पायदान पर पहुंच गया था. विश्व बैंक द्वारा संकलित आकंड़ों के विश्लेषण के मुताबिक भारत अगले साल ब्रिटेन को पीछे छोड़ सकता है.

तालिबान के मौलाना समीउल हक की हत्या: तालिबान के गॉडफादर माने जाने वाले प्रमुख पाकिस्तानी धर्म गुरू मौलाना समीउल हक की रावलपिंडी में गोली मारकर कर हत्या कर दी गई. 82 वर्षीय हक खैबर पख्तूनख्वा के अकोरा खट्टक शहर में इस्लामी मदरसे दारुल उलूम हक्कानिया के प्रमुख और कट्टरपंथी राजनीतिक पार्टी जमियत उलेमा-ए-इस्लाम-सामी (जेयूआई-एस) के अध्यक्ष थे.

भारत-वेस्टइंडीज़ टी-20 क्रिकेट सीरीज़: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच टी-20 मैचों की क्रिकेट सीरीज़ का पहला मैच 4 नवम्बर को खेला जाएगा. रोहित शर्मा इस टी-20 सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं. ये मुक़ाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.