देश के उच्च शिक्षण संस्थानों की ‘इंडिया रैंकिंग 2018’ जारी

भारत के मानव संसाधन मंत्रालय ने 3 मार्च को देश के उच्च शिक्षण संस्थानों की ‘इंडिया रैंकिंग 2018’ जारी की. इंडिया रैंकिंग की शुरुआत 2016 में हुई थी. केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले देश के शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग का यह तीसरा संस्करण है. इस बार रैंकिंग में तीन श्रेणियों, मेडिकल, लॉ और आर्किटेक्चर के संस्थानों को पहली बार शामिल किया गया.

ओवरऑल कैटेगरी: इस रैंकिंग के ओवरऑल कैटेगरी में बेंग्लुरू का आईआईएससी पहले स्थान पर, जेएनयू को दूसरा और बनारस हिंदु विश्वविद्यालय को तीसरा स्थान मिला है.

सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षण संस्थान: उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग में बेंगलुरू का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस पिछले साल की तरह इस साल भी शीर्ष पर रहा है. आईआईटी मद्रास दूसरे नंबर पर, आईआईटी बॉम्बे तीसरे नंबर पर, आईआईटी दिल्ली चौथे नंबर पर और आईआईटी खड़गपुर पांचवे नंबर पर है.

सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय: देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की सूची में भी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सांइस पहले नंबर है, जबकि दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दूसरे, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय तीसरे, चेन्नई स्थित अन्ना यूनिवर्सिटी चौथे और यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद पांचवें नंबर पर है.

सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कालेज: देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कालेजों में आईआईटी मद्रास पहले नंबर पर जबकि आईआईटी बॉम्बे दूसरे, आईआईटी दिल्ली तीसरे, आईआईटी खड़गपुर चौथे और आईआईटी कानपुर पांचवे नंबर पर है.

सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट कॉलेज: सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट कॉलेजों में आईआईएम अहमदाबाद पहले, आईआईएम बेंगलुरू दूसरे, आईआईएम कोलकाता तीसरे, आईआईएम लखनऊ चौथे नंबर पर जबकि आईआईटी बॉम्बे पांचवे नंबर पर है.

सर्वश्रेष्ठ कॉलेज: देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में पिछले साल की तरह इस साल भी दिल्ली का मिरांडा हाउस पहले नंबर पर है. जबकि दिल्ली का ही सेंट स्टीफंस कॉलेज दूसरे, तिरुचिरापल्ली का बिशप हेबर कॉलेज तीसरे, दिल्ली का हिंदू कॉलेज चौथे और चेन्नई का प्रेसिडेंसी कॉलेज पांचवे नंबर पर है.

सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज: मेडिकल कॉलेजों में दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को पहला स्थान हासिल हुआ, जबकि चंडीगढ़ स्थित PGIMER को दूसरा और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर को तीसरा स्थान हासिल हुआ.

नासा बनाएगा सुपरसोनिक यात्री विमान ‘एक्‍स प्‍लेन’

अमेरिका के अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सुपरसोनिक यात्री विमान ‘एक्‍स प्‍लेन’ का निर्माण शुरू किया है. यह विमान आवाज से अधिक तेज गति से चलेगी. इस ‘एक्‍स प्‍लेन’ की रफ्तार 1500 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक होगी और यह 16,700 मीटर से अधिक ऊंचाई तक जा सकेगा. इसमें इयरड्रम को नुकसान पहुंचाने वाली सोनिक बूम जैसी आवाज नहीं पैदा होगी. यात्री विमानों के सोनिक बूम जैसी आवाज पैदा करने पर दुनिया में प्रतिबंध है.

नए विमान के निर्माण और डिजाइन के लिए अमेरिकी एयरोस्‍पेस एंड डिफेंस ग्रुप के साथ 247.5 मिलियन डॉलर की योजनाओं की घोषणा की है. प्रस्‍तावित एयरक्राफ्ट 28.65 मीटर लंबा होगा जिसके पंख की चौड़ाई 9 मीटर होगी. इस एयरक्राफ्ट का वजन 14,650 किग्रा होगा. जेट में सिंगल जनरल इलेक्‍ट्रिक एफ 414 इंजन होगा. वर्ष 2021 तक ‘एक्‍स विमान’ के बनकर तैयार होने का लक्ष्य रखा गया है.

अमेरिका ने हाफिज सईद के ‘एमएमएल’ को आतंकवादी संगठन घोषित किया

अमेरिका ने 3 अप्रैल को पाकिस्तान के ‘मिल्ली मुस्लिम लीग’ (एमएमएल) को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है. एमएमएल हाफिज सईद के नेतृत्व वाले आतंकवादी संगठन जमात-उल दावा का राजनीतिक मोर्चा है. अमेरिका ने इसके साथ ही एमएमएल के सात सदस्यों को विदेशी आतंकवादी भी घोषित किया है. अमेरिका ने तहरीक-ए-आजादी-ए-कश्मीर (टीएजेके) को भी आतंकवादी समूहों की सूची में शामिल किया है. टीएजेके को लश्कर-ए-तैयबा का एक मोर्चा बताया जाता है, जो कि ट्रंप प्रशासन के अनुसार पाकिस्तान में बिना किसी रोक-टोक के अपनी गतिविधियों का अंजाम दे रहा है. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पाकिस्तान चुनाव आयोग ने एमएमएल को राजनीतिक पार्टी के तौर पर पंजीकरण के लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी प्रमाणपत्र लाने को कहा था. इसके एक दिन बाद यह कदम उठाया गया है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

राष्‍ट्रमण्‍डल खेल 2018 का शुभारंभ: 21वें राष्‍ट्रमण्‍डल खेल 2018 का ऑस्‍ट्रेलिया के गोल्‍ड कोस्‍ट में उद्घाटन हो गया. बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु 21वें राष्‍ट्रमण्‍डल खेल में भारत की ध्वजवाहक हैं.

अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पर मॉस्को सम्मेलन: भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारामन अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पर मॉस्को सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिन की रूस यात्रा पर हैं. रक्षामंत्री ने म़ॉस्को में रूस के रक्षामंत्री जनरल सर्गेई सोइगू से भेंट की और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग पर चर्चा की. इस चर्चा में सैन्य तकनीकी सहयोग पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया.

अजरबैजान में गुटनिरपेक्ष आंदोलन की मंत्रिस्‍तरीय बैठक: विदेशमंत्री सुषमा स्‍वराज गुटनिरपेक्ष आंदोलन की मंत्रिस्‍तरीय मध्‍यावधि बैठक में भाग लेने के लिए अजरबैजान की तीन दिन की यात्रा पर हैं. श्रीमती स्‍वराज बाकू में मंत्रिस्‍तरीय बैठक में भाग लेंगी.

दो सीटों से चुनाव लड़ने संबंधी प्रावधानों के खिलाफ याचिका: निर्वाचन आयोग ने एक उम्मीदवार के दो सीटों से चुनाव लड़ने की अनुमति संबंधी प्रावधानों के खिलाफ याचिका का उच्चतम न्यायालय में समर्थन किया, वहीं शीर्ष अदालत ने इस मामले में केंद्र सरकार के सर्वोच्च विधि अधिकारी ‘एटर्नी जनरल’ से इस बाबत अपनी राय देने को कहा है.

पाकिस्तान के 139 आतंकियों की सूची जारी: संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने 4 अप्रैल को पाकिस्तान के 139 आतंकियों की सूची जारी की है जो सूची जारी की है. इस सूची में हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम समेत 139 पाक आतंकी शामिल हैं. सूची में पहला नाम अयमान अल-जवाहिरी का है, जिसे अल-कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन का उत्तराधिकारी माना जाता है.

एससी और एसटी अत्‍याचार निवारण फैसले पर रोक लगाने से इंकार: उच्चतम न्यायालय ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्‍याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत तुरंत गिरफ्तारी तथा मुकदमे के पंजीकरण पर प्रतिबंध से संबंधित अपने 20 मार्च के फैसले पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है.

श्री गाकु नाकानिशी बने होंडा मोटर के अध्यक्ष: श्री गाकु नाकानिशी ने यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया है. श्री नाकानिशी पिछले 30 वर्षों से होंडा मोटर कंपनी से जुड़े हुये हैं और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.