अमरीका ने भारत को 24 मल्टी रोल MH-60 रोमियो सीहॉक हेलीकॉप्टरों की बिक्री की मंजूरी दी

अमरीका ने भारत को 24 मल्टी रोल MH-60 रोमियो सीहॉक हेलीकॉप्टरों की बिक्री की मंजूरी दी है. यह सौदा 240 करोड़ अमरीकी डॉलर का है.

ये हेलीकॉप्टर दुनिया का अत्याधुनिक समुद्री हेलीकॉप्टर समझा जाता है. ये हेलीकॉप्टर पनडुब्बियों और पोतों पर अचूक निशाना साधने में सक्षम हैं. ये हेलीकॉप्टर समुद्र में तलाश एवं बचाव कार्यों में भी उपयोगी हैं. रक्षा सेनाओं को ये हेलिकॉप्टर मिलने से स्थल और जल दोनों तरह की रक्षा कार्रवाइयों की भारत की क्षमता में बढ़ोतरी होगी.

ओडिशा के कंधमाल हल्दी को भौगोलिक संकेतक दिया गया

ओडिशा के कंधमाल जिले में आदिवासी किसानों द्वारा उगाई जाने वाली कंधमाल हल्दी को 1 अप्रैल को भौगोलिक संकेतक (GI) पहचान मिली है. यह हल्दी औषधीय विशेषताओं को लेकर प्रसिद्ध है. इसका रंग सुनहरा पीला होता है और यह अन्य किस्मों से भिन्न है. पढ़ें पूरा आलेख…»

मलावी में कृषि और ग्रामीण विकास संस्‍थान की स्‍थापना के लिए समझौते पर हस्‍ताक्षर

भारत ने मलावी में भारत-अफ्रीका कृषि और ग्रामीण विकास संस्‍थान की स्‍थापना के लिए 2 अप्रैल को विकास बैंक के साथ एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए. भारत ने संस्‍थान की स्‍थापना के लिए राष्‍ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास सलाहकार सेवा बैंक-नैबकान्‍स के साथ एक सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए. भारत अफ्रीकी देशों में कृषि से जुड़े वित्‍तीय और उद्यमशीलता विकास के क्षेत्रों में क्षमता को प्रोत्‍साहित करने की कोशिशों के एक हिस्‍से के रूप में यह समझौता हुआ है.


अल्जीरिया के राष्ट्रपति अबदलाजीज़ बाउटेफ्लिका ने अपने पद से इस्तीफा दिया

अल्जीरिया के राष्ट्रपति अबदलाजीज़ बाउटेफ्लिका ने 3 अप्रैल को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अल्जीरिया में चल रहे व्यापक विरोध प्रदर्शनों के कारण उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है. 82-वर्षीय बाउटेफ्लिका लगभग 20 वर्षों से राष्ट्रपति पद पर थे. उन पर लम्बे समय से सत्ता से चिपके रहने का आरोप है. वे काफी बीमार हैं और सार्वजनिक रूप से बहुत कम नजर आते है. अपने पांचवे कार्यकाल के फैसले के बाद उनपर इस्तीफा देने का दबाव पड़ने लगा.


बाढ़ के खतरे को रोकाने के लिए चीन के हिलोंगजियांग नदी की सतह पर विस्फोट किया गया

चीन के हुमा शहर में हिलोंगजियांग नदी की सतह पर 2 अप्रैल को विस्फोट किया गया है. इस विस्फोट का उद्देश्य आने वाले वक्त में मौसम में बाढ़ के खतरे को रोकना था. यह विस्फोट नदी में 2.7 किलोमीटर के दायरे में किया गया और विस्फोटक बर्फ के नीचे रखे गये थे.

विस्फोट क्षेत्र को 9 भागों में बांटा गया था जिसकी कुल लम्बाई 2.7 किलोमीटर थी. इस विस्फोट से बर्फीली बाढ़ की सम्भावना काफी कम हो जाएगी और नदी के किनारे रहने वाले लोगों को और उनकी सम्पत्ति को नुकसान से रोका जा सकेगा.


चालू वित्त वर्ष में भारतीय GDP की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने 3 अप्रैल को ‘एशियाई विकास परिदृश्य 2019’ रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष चालू वित्त वर्ष (2018-19) में भारतीय अर्थव्यवस्था (GDP) की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है. इस रिपोर्ट के अनुसार, ‘कृषि उत्पादन में कमी, कच्चा तेल की अधिक कीमतों के कारण उपभोग में नरमी तथा कम सरकारी खर्च के कारण भारत की आर्थिक वृद्धि दर में कमी आई है. रिपोर्ट में कहा गया कि देश की आर्थिक वृद्धि दर 2019-20 में 7.30 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी.


सौरव घोषाल विश्व में शीर्ष-10 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बने

प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन (PSA) ने 1 अप्रैल को विश्व के स्क्वैश खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की. इस रैंकिंग में भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही वे शीर्ष-10 पुरुष खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी भी बन गए हैं. घोषाल से पहले महिला खिलाड़ियों में दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा टॉप-10 में शामिल हो चुकीं हैं.


मंगल ग्रह पर भूगर्भ जल प्रणाली की मौजूदगी का पता लगया गया

अमरीक के सदर्न कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने मंगल ग्रह के भूगर्भ में जल प्रणाली मौजूद होने का पता लगाया है. शोधकर्ताओं के अनुसार मंगल में यह भूजल प्रणाली सतह से करीब 750 मीटर नीचे है. बीते साल, अनुसंधानकर्ताओं ने मंगल ग्रह के बर्फ से ढके दक्षिण ध्रुवीय शिखरों पर एक गहरी जल झील की मौजूदगी का पता लगाया था.


भारतीय सेना ने सिंधु नदी पर सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज ‘मैत्री ब्रिज’ बनाया

भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के लेह में सिंधु नदी पर सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज बनाया है. इस ब्रिज का नाम ‘मैत्री ब्रिज’ इया गया है. 260 फीट लंबा इस ब्रिज का निर्माण महज 40 दिन में किया गया है. 1 अप्रैल 2019 को यह मैत्री ब्रिज आम लोगों के लिए खोल दिया गया. 89 साल के सेवानिवृत सैनिक नायक फुंचोक आंगदस और 1947 से लेकर कारगिल युद्ध में हिस्सा ले चुके पूर्व सैनिकों ने इस पुल का उद्घाटन किया.

सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर के कॉम्‍बेट इंजीनियर्स ने यह पुल लेह के छोग्‍लाम्‍सार गांव में बनाया है. यह पुल लेह-लद्दाख क्षेत्र में सेना और आम जनता के बीच संबंधों का प्रतीक है. इसलिए इसे मैत्री पुल नाम दिया गया है. इस पुल को बनाने में करीब 500 टन उपकरण और निर्माण सामग्री यहां लाई गई.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

ब्रेक्जिट के लिए समय सीमा बढ़ाने की कोशिश: ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा है कि उनका देश यूरोपीय यूनियन से अपने देश के अलग होने (ब्रेक्जिट) के लिए अगली समय सीमा बढ़ाने की कोशिश करेगा. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि वे विपक्षी नेता के साथ बातचीत का प्रस्‍ताव कर रही हैं जिस पर दोनों पक्ष सहमत हो सकें और जिससे सुनिश्चित हो सके कि वे यूरोपीय यूनियन को छोड़ते हैं या वे समझौते पर कायम रहते हैं. ब्रिटेन के सामने बिना समझौते के 12 अप्रैल तक यूरोपीय यूनियन से हटने का समय है.

UAE ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी को भारत को सौंपा: संयुक्त अरब अमारात (UAE) ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी निसार अहमद तांत्रे को भारत को सौंप दिया है. तांत्रे पर 2017 में पुलवामा में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के लेथपोरा शिविर पर हमले की साजिश का आरोप है. UAE ने भारत के अनुरोध पर निसार तांत्रे को हिरासत में लिया और भारत के सुपुर्द कर दिया.

JKLF प्रतिबंध की समीक्षा के लिए न्यायाधिकरण: केंद्र सरकार ने जमात-ए-इस्लामी जम्मू और कश्मीर और जम्मू-कश्मीर लिबरल फ्रंट-यासीन मलिक गुट पर प्रतिबंध लगाने की समीक्षा के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति चंदर शेखर की अध्यक्षता में एक न्यायाधिकरण का गठन किया है.